JPSC Jharkhand Previous Papers General Studies GS Paper-7
JPSC Jharkhand Previous Papers General Studies GS Paper-7
प्रश्न 1. LPG गैस में विशेष गंध के लिए क्या मिलाया जाता है ?
(a) सल्फर
(b) नाइट्रोजन
(c) ब्रोमीन
(d) क्लोरीन
उत्तर–(a)
प्रश्न 2. हड्डी में क्या नहीं पाया जाता है ?
(a) कार्बन
(b) कैल्शियम
(c) ऑक्सीजन
(d) फास्फोरस
उत्तर–(c)
प्रश्न 3. कौन-सी नस्ल ज्यादा दूध देने वाली एवं गर्मी बरदाश्त करने वाली है?
(a) कांकरी
(b) हरियाणवी
(c) थरवाइड
(d) थरपाकर
उत्तर–(d)
प्रश्न 4. उत्तल लेंस की फोकस की प्रकृति क्या है ?
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 5. पूरक वर्ण का निर्माण कैसे होता है।
(a) समान तरंगदैर्ध्य वाले दो रंगों को मिलाकर
(b) असमान तरगदैर्ध्य वाले रंगों को मिलाकर
(c) प्राथमिक रंग के मिलाने से
(d) काला एवं सफेद
उत्तर–(c)
प्रश्न 6. 84 210?
(a) 8
(b) 4
(c) 64
(d) 2
उत्तर–(b)
प्रश्न 7. लिग्नाइट तमिलनाडु के अलावा कहां पाया जाता है ?
(a) नागालैंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) गुजरात
उत्तर–(d)
प्रश्न 8. कौन सही सुमेलित है?
उसी प्रकार चॉक-ब्लैक बोर्ड से संबंधित है-
(a) स्याही पेज
(b) पेन ब्रुश
(c) किताब - विद्यार्थी
(d) छुरी चाकू
उत्तर–(a)
प्रश्न 9. कोबाल्ट किसमें पाया जाता है?
(a) विटामिन B₆
(b) विटामिन B₁₂
(c) विटामिन E
(d) विटामिन D
उत्तर–(b)
प्रश्न 10. ग्रहों की घूर्णन गति किस कारण होती है?
(a) डाप्लर प्रभाव
(b) जिमेन प्रभाव
(c) पास्कल
(d) स्ट्रार्क प्रभाव
उत्तर–(b)
प्रश्न 11. तारा मृत अवस्था में किस सीमा के बाद कहलाते हैं?
(a) चन्द्रशेखर सीमा
(b) न्यूकॉनिक सीमा
(c) दोनों स्थिति में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 12. कौन-से संत नृत्य को भक्ति रूप में देखते हैं?
(a) कबीर
(b) चैतन्य
(c) नानक
(d) रामदास
उत्तर–(b)
प्रश्न 13. मृग मरीचिका का कारण है
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) अपवर्तन तथा परावर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 14. इनमें से कौन बृहस्पति का उपग्रह नहीं है
(a) टाइटन
(b) यूरोपा
(c) आयो
(d) कैलिस्टो
उत्तर–(a)
प्रश्न 15. शहतूत शाल किससे प्राप्त होता है?
(a) भेड़
(b) खरगोश
(c) बकरी
(d) हिरण
उत्तर–(b)
प्रश्न 16. यदि एक आयत की लम्बाई 20% बढ़ाई जाती है तथा उसकी चौड़ाई 20% घटाई जाती है, तो क्षेत्रफल -
(a) 4% बढ़ेगा
(b) 4% घटेगा
(c) 20% घटेगा
(d) 20% बढ़ेगा
उत्तर–(b)
प्रश्न 17. एक लड़कीx बिन्दू से पूरब की ओर जाती है फिर 1 किमी. उत्तर की ओर जाती है। अगर फिर 1 किमी. पूरब की ओर जाती है फिर 1 किमी. उत्तर बिंदु पर पहुंचती है। वह अपने निर्धारित बिंदु से न्यूनतम दूरी कितना होगा?
(a) 7 किमी.
(b) 5 किमी.
(c) 6 किमी.
(d) कोई नहीं
उत्तर–(d)
प्रश्न 18. मथुरा कला में किस चट्टान का प्रयोग किया जाता है?
(a) चूना पत्थर
(b) लाल बलुआ पत्थर
(c) लाल चूना पत्थर
(d) ग्रेनाइट
उत्तर–(b)
प्रश्न 19. आकृति PRS का परिमाप बताएं?
(a) √3/2
(b) 6
(c) 3√2
(d) 2√2
उत्तर–(c)
प्रश्न 20. छः खिलाड़ी दो टीमों में खेलते हैं जो दूसरे से एक ही बार खेलते हैं तो मैचों की संख्या कितनी होगी?
(a) 12
(b) 15
(c) 18
(d) 21
उत्तर–(b)
प्रश्न 21. कौन लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य नहीं होने के बावजूद संसद में भाग ले सकता है ?
(a) महान्यायवादी
(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) राष्ट्रपति
(d) उप-राष्ट्रपति
उत्तर–(a)
प्रश्न 22. लड़ो और उड़ो हार्मोन किसको कहा जाता है?
(a) एस्ट्रॉजन
(b) प्रोजोस्ट्रान
(c) एड्रेनलिन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 23. 'लक्ष्य' क्या है?
(a) चालक रहित विमान
(b) प्रक्षेपास्त्र
(c) हल्का लड़ाकू विमान
(d) रॉकेट
उत्तर–(a)
प्रश्न 24. सीमेंट उद्योग लगाने के लिए कौन-सी चीजों की आवश्यकता है
1. विद्युत
2. परिवहन
3. कच्चा माल
4. कोयला
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 3, 4
(d) 1, 2, 4
उत्तर–(b)
प्रश्न 25. न्यूफाउंडलैण्ड की विशेषता यह है कि यहां काफी मात्रा में मछली पायी जाती हैं
(a) गर्म एवं ठंडी जलधारा के मिलने से
(b) ठंडी जलधारा
(c) गर्म जलधारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 26. मानव के रूप में पूजित पहली मूर्ति कौन-सी है?
(a) विष्णु
(b) शिव
(c) बुद्ध
(d) राम
उत्तर–(c)
प्रश्न 27. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग नहीं लेते परंतु उपराष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेते है-
(a) लोकसभा सदस्य
(b) राज्यसभा सदस्य
(c) लोकसभा एवं राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(d) मनोनीत सदस्य
उत्तर–(d)
प्रश्न 28. पोटेशियम की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(a) मांसपेशियों में कमजोरी
(b) हड्डी एवं हड्डी जोड़
(c) हृदय रोग
(d) रक्त अल्पता
उत्तर–(a)
प्रश्न 29. बैलून एंजियोग्राफी का उपयोग किस रोग के निवारण में किया जाता है?
(a) हृदय
(b) पक्षाघात
(c) चेचक
(d) टी.बी.
उत्तर–(a)
प्रश्न 30. भारत में कितने द्वीप-समूह हैं?
(a) 271
(b) 247
(c) 250
(d) 470
उत्तर–(b)
प्रश्न 31. किन दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विधानसभा भी है?
(a) दिल्ली, पांडिचेरी
(b) दिल्ली, गोवा
(c) दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 32. धर्म के आधार पर किस राज्य में आरक्षण दिया गया है?
(a) नागालैंड
(b) गोवा
(c) मिजोरम
(d) कोई नहीं
उत्तर–(d)
प्रश्न 33. स्कैटिंग करने पर बर्फ के गलनांक में क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) गलनांक बढ़ जाता है
(b) गलनांक घट जाता है
(c) शून्य हो जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 34. रेलवे पटरी के बीच में पत्थर क्यों दिया जाता है ?
(a) दबाव को कम करने लिए
(b) पानी निकालने के लिए
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 35. इलायची की खेती कहां नहीं होती है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) कर्नाटक
उत्तर–(c)
प्रश्न 36. अंकुरित बीज में क्या होता है?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन
(c) उच्च आर्द्रता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 37. उल्लू रात में कैसे देखता है?
(a) बड़े नेत्र गोलक के कारण
(b) पराबैंगनी के कारण
(c) ध्वनि प्रति ध्वनि के कारण
(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर–(d)
प्रश्न 38. हवाई जहाज रनवे की ओर क्यों दौड़ता है ?
(a) गति बढ़ाने के लिए
(b) अपने पंखे को नियंत्रित करने के लिए
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 39. द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध किसके काल में हुआ ?
(a) लार्ड वेलेजली
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) लार्ड डलहौजी
(d) अन्य
उत्तर–(a)
प्रश्न 40. 'आर्थिक न्याय' किसमें उल्लेखित है?
(a) प्रस्तावना - मूल अधिकार
(b) मूल अधिकार व नीति-निर्देशक तत्व
(c) प्रस्तावना-नीति-निर्देशक तत्व
(d) प्रस्तावना, मूल अधिकार एवं नीति निर्देशक तत्व
उत्तर–(c)
प्रश्न 41. I.S.D. सेवा भारत में कहां से शुरू हुई?
(a) दिल्ली - अमेरिका
(b) बम्बई - लंदन
(c) दिल्ली - लंदन
(d) बम्बई - न्यूयार्क
उत्तर–(b)
प्रश्न 42. इनको क्षमता के आधार पर अवरोही क्रम में सजाएं - डीजल, स्टीम, पेट्रोल |
(a) डीजल, स्टीम, पेट्रोल
(b) पेट्रोल, डीजल, स्टीम
(c) पेट्रोल, स्टीम, डीजल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 43. टेलीविजन के सामने पेंसिल को घुमाया जाता है तो अनेक पेंसिल की छाया प्रति नजर आती है
(a) विद्युत प्रकाश प्रभाव
(b) प्रकाश चुम्बकीय प्रभाव
(c) इलेक्ट्रॉनिक प्रकाश का प्रभाव
(d) फोटो वोल्टिक प्रभाव
उत्तर–(d)
प्रश्न 44. कोरल क्या हैं
(a) घुघरा कवच वाले जन्तु
(b) घोंघा
(c) सूक्ष्म जीव
(d) सूक्ष्म जीव के अवशेष
उत्तर–(d)
प्रश्न 45. कोरबा, अलवाई, कोयना क्यों प्रसिद्ध है
(a) ताप वैद्युत केन्द्र
(b) जलविद्युत
(c) सूक्ष्म जीव
(d) सूक्ष्म जीव के अवशेष
उत्तर–(c)
प्रश्न 46. गुरी, करीबा...क्या है?
(a) मानव निर्मित झील
(b) प्राकृतिक झील
(c) जलप्रपात
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 47. ट्यूब लाइट में ज्यादा प्रकाश क्यों होता है ?
(a) प्रकाश ऊर्जा का तापीय ऊर्जा में परिवर्तन कम होता है।
(b) फिलामेंट नहीं होता है
(c) पारा का वाष्पीय प्रभाव
(d) अन्य कारणों से
उत्तर–(c)
प्रश्न 48. चन्द्रमा पर किसी बैलून में हाइड्रोजन गैस भरकर 2 मीटर की ऊंचाई पर छोड़ दिया जाता है -
(a) ऊपर जाएगा
(b) नीचे जाएगा
(c) ऊपर जाकर नीचे जाएगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा
उत्तर–(c)
प्रश्न 49. निर्वाचित निकाय, सांसद एवं विधायक को कौन-सी आकृति से दिखलाई जा सकती है
उत्तर–(b)
प्रश्न 50. समुद्र का पानी नमकीन क्यों होता है?
(a) समुद्र के नीचे नमक की खान होती है
(b) नदी का जल अवसाद के साथ समुद्र में मिलता है
(c) जलीय जीव नमक पैदा करते हैं
(d) नमकीन वातावरण होता है
उत्तर–(b)
प्रश्न 51. सिर पर चोट लगने से तारा क्यों नजर आता है?
(a) रेटीना पर उद्दीपन होता है।
(b) आंख के सामने अंधेरा छा जाता है।
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 52. लोकसभा में सदस्यों की संख्या किस वर्ष के आधार पर निश्चित की गई है
(a) 1971
(b) 1985
(c) 1968
(d) 1970
उत्तर–(a)
प्रसँ 53. यदि पृथ्वी पर जीव नहीं होते तो ऑक्सीजन की मात्रा पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) बढ़ जाएगा
(b) घट जाएगा
(c) शून्य हीन
(d) अपरिवर्तित
उत्तर–(d)
प्रश्न 54. बादल काला क्यों दिखता है?
(a) प्रकाश की किरणों से बादल अवशोषित हो जाता है
(b) जल कण से प्रकाश की किरणें परावर्तित हो जाती हैं
(c) धूलकण के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 55. वृक्षायुर्वेद के रचयिता कौन हैं?
(a) चरक
(b) धन्वन्तरी
(c) नार्गाजुन
(d) वात्स्यान
उत्तर–(b)
प्रश्न 56. सिंगापुर एवं मॉरीशस में मानव स्थानांतर का दर अधिक है क्यों
(a) स्थानीय स्थानान्तरण
(b) भ्रमिका स्थानान्तरण
(c) ऐच्छिक स्थानान्तरण
(d) दबाव में स्थानान्तरण
उत्तर–(d)
प्रश्न 57. सही जोड़े पर निशान लगाएं
(a) फिनलैंड-हजार झीलों का देश
(b) डेनमार्क-उगते सूरज का देश
(c) तिब्बत थंडरवोल्ट
(d) जापान-मध्य रात्रि का देश
उत्तर–(a)
प्रश्न 58. किस में अम्ल एवं क्षार दोनों के गुण पाए जाते हैं?
(a) उभयधर्मी
(b) आइसोटॉप
(c) आइसोबार
(d) कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 59. रिंगवर्म बीमारी किस के कारण से होती है?
(a) कवक
(b) अमीबा
(c) हाइड्रो
(d) जीवाणु
उत्तर–(a)
प्रश्न 60. निकोटीन, कैफीन क्या है?
(a) स्टोराइड
(b) एल्केलाइड
(c) यौगिक
(d) कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 61. हीरा का आकार कैसा होता है
(a) चतुर्फलकीय
(b) अष्टफलकीय
(c) षष्ठफलकीय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 62. खाना खाने के बाद नींद क्यों आती है
(a) खाना खाने के बाद मस्तिष्क से खून का संचरण भोजन पाचन के लिए होता है।
(b) उपापचय क्रिया की गति घट जाती है।
(c) क्रियाएं व्यस्त हो जाती है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 63. मूल संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं?
(a) 8
(b) 6
(c) 7
(d) 12
उत्तर–(a)
प्रश्न 64. पूंजी बाजार का तात्पर्य क्या है?
(a) दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराना
(b) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खरीद-ब्रिकी
(c) विदेशी विनिमय बाजार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 65. IMF एवं विश्व बैंक के अनुसार गरीब कौन है ?
(a) 1 डॉलर से कम कमाने वाला
(b) 2 डॉलर से कम कमाने वाला
(c) 200 कैलोरी से कम प्राप्त करने वाला
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 66. रेशम पैदा होता है
(a) कीड़ा
(b) लार्वा
(c) अण्डा
(d) प्यूमा
उत्तर–(d)
प्रश्न 67. पेट्रोलियम शुद्धिकरण से क्या प्राप्त होता है?
(a) पैराफीन
(b) अलकतरा
(c) लाह
(d) अन्य
उत्तर–(a)
प्रश्न 68. सिन्धु घाटी सभ्यता के दक्षिणी स्थल किसके किनारे पाया गया है?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) ताप्ती
(d) अन्य
उत्तर–(a)
प्रश्न 69. पंजाब, हरियाणा के मृदा में लवणीयता के क्या कारण हैं?
(a) अत्यधिक सिंचाई का उपयोग
(b) भूमि की कटाई
(c) जंगलों की कटाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 70. अस्थाई स्थानांतरण को क्या कहते हैं?
(a) खानाबदोश
(b) स्थानांतरण
(c) ऋतु प्रवास
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 71. लिंगानुपात क्या हैं?
(a) 1000 पुरुषों में स्त्रियों की संख्या
(b) 1000 स्त्रियों में पुरुषों की संख्या
(c) 100 पुरुषों में स्त्रियों की संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 72. आत्म सम्मान आन्दोलन के संस्थापक कौन थे
(a) नायर
(b) रानाडे
(c) टी. प्रकाशम
(d) के. टी. आयंगर
उत्तर–(a)
प्रश्न 73. अम्लीय वर्षा होने का क्या कारण है?
(a) CO₂
(b) CO + N O
(c) SO₂+ NO₂
(d) CO
उत्तर–(c)
प्रश्न 74. यांत्रिक मशीन के प्रयोग से कृषि में क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) जल का क्वथनांक कम है
(b) जल का क्वथनांक अधिक है।
(c) विशिष्ट ऊष्मा के कारण
(d) तेल का क्वथनांक जल से अधिक है
उत्तर–(d)
प्रश्न 75. यांत्रिक मशीन के प्रयोग से कृषि में क्या प्रभाव पड़ता है?
1. उत्पादन बढ़ना
2. उत्पादन घटना
3. बेरोजगारी बढ़ना
4. संसाधनों का कुशलतम प्रयोग
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 3, 4
(d) 1 और 3
उत्तर–(c)
प्रश्न 76. कौन-से ग्रह का उपग्रह नहीं है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) शनि
(d) प्लूटो
उत्तर–(a)
प्रश्न 77. सुमात्रा द्वीप किस महासागर में अवस्थित है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) मोजाम्बिक चैनल
उत्तर–(c)
प्रश्न 78. डायमंड रिंग कब बनता है?
(a) पूर्ण सूर्यग्रहण
(b) पूर्ण एवं आंशिक सूर्यग्रहण
(c) ऊर्जा सूर्यग्रहण
(d) कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 79. वायुमंडल के नहीं रहने पर 'आकाश' का रंग होगा-
(a) सफेद
(b) नीला
(c) धुधंला
(d) काला
उत्तर–(d)
प्रश्न 80. कैलोरी के आधार पर अवरोही क्रम में सजाएं-
चीनी, चीज, आलू, सेब, गाजर
(a) चीनी, आलू, सेब, गाजर, चीज
(b) चीनी, चीज, सेब, आलू, गाजर
(c) आलू, सेब, गाजर, चीनी, चीज
(d) चीनी, चीज, सेब, गाजर, आलू
उत्तर–(b)
प्रश्न 81. एक दुकानदार पूर्वाह्न में कुल सामान से 40% सामान देता है, पूर्वार्द्ध में बचे सामान का 60% बेच देता है, तो वह कुल कितना सामान बेचता है
(a) 76%
(b) 86%
(c) 84%
(d) 62%
उत्तर–(a)
प्रश्न 82. रमेश, सतीश को हरा देता है। जया, रमेश से हार जाती है लेकिन सतीश से जीत जाती है, तो सबसे कमजोर खिलाड़ी है?
(a) रमेश
(b) सतीश
(c) जया
(d) कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 83. 'गिनीवार्म' बीमारी किसके कारण होती ह
(a) मांस खाने से
(b) दूषित पानी पीने से
(c) वाइरस
(d) विषाणु
उत्तर–(a)
प्रश्न 84. संविधान संशोधन 86वां के द्वारा 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को शिक्षा मूल अधिकार में जोड़ा गया है। इससे पूर्व यह संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेखित था?
(a) 21
(b) 45
(c) 51
(d) 76
उत्तर–(b)
प्रश्न 85. मिट्टी की उर्वरता किस तत्व पर निर्भर करती है
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) लोहा
उत्तर–(a)
प्रश्न 86. अंतरिक्ष में जब कोई ज्यादा भार वाला व्यक्ति कम भार वाले व्यक्ति को धक्का मारता है तो क्या होता है
(a) ज्यादा भार वाले व्यक्ति द्वारा लगाए गए बल के बराबर कम भार वाले व्यक्ति के द्वारा बल लगाया जाता है
(b) कम भार वाले व्यक्ति ज्यादा भार वाला व्यक्ति से अधिक बल लगाता है
(c) कम भार वाला व्यक्ति ज्यादा भार वाला व्यक्ति से कम बल लगाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 87. मुगल काल में निर्मित किला किस प्रकार होता है ?
(a) गुम्बद
(b) मेहराब
(c) छत
(d) कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 88. कावेरी पतनम किसकी राजधानी थी?
(a) पाण्डेम्
(b) चोल
(c) चंदेल
(d) चालुक्य
उत्तर–(b)
प्रश्न 89. अकबर के 'दीन-ए-इलाही' धर्म का उद्देश्य क्या था?
(a) मुस्लिम धर्म को श्रेष्ठता प्रदान करना
(b) हिंदुओं एवं मुस्लिम दोनों धर्मों में सामंजस्य स्थापित करना
(c) सभी धर्मों में एकजुटता स्थापित करना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 90. 'कुतलोत्तम निर्वाचन पद्धति' किसने अपनाया था ?
(a) कुमार विजयातुंग
(b) राजेन्द्र चोल
(c) विजयालय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 91. यहूदी भारत में पहले किस स्थान पर आए-
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर–(b)
प्रश्न 92. गीष्म ऋतु में पर्वतीय क्षेत्र में निम्न से उच्च भाग की ओर जाता हैं इसे कहा जाता है।
(a) स्थानान्तरण
(b) खानाबदोश
(c) ऋतुप्रवास
(d) देशान्तरण
उत्तर–(c)
प्रश्न 93. 'पश्चिम संस्कृति' किसकी देन है ?
(a) पश्चिमी सभ्यता
(b) यूरोप
(c) एशियाटिक सोसायटी
(d) एंग्लो इण्डियन
उत्तर–(c)
प्रश्न 94. सार्वजनिक वस्तु किसे कहते हैं?
(a) निजी व्यक्ति द्वारा उत्पादित वस्तु
(b) वितरण प्रणाली द्वारा दी गई वस्तु
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 95. विद्युत बल्व में कौन-सी गैस भरी जाती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) ऑर्गन
(c) नाइट्रोजन
(d) (b) और (c) दोनों
उत्तर–(d)
प्रश्न 96. 'चिपको आन्दोलन' है
(a) छुआछूत रोकने के लिए आन्दोलन
(b) वृक्षों को बचाने के लिए आन्दोलन
(c) दुग्ध उत्पादन के लिए एक संघ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 97. भारत का सबसे बड़ा ट्रेड यूनियन कौन है
(a) PNTUC
(b) AITUC
(c) CITU
(d) BMS
उत्तर–(b)
प्रश्न 98. 'भारत प्रतिरक्षा अध्यादेश' कब जारी किया गया।
(a) 14 नवंबर 1962
(b) 8 नवंबर 1962
(c) 26 अक्टूबर 1962
(d) 13 दिसंबर 1971
उत्तर–(c)
प्रश्न 99. किस गवर्नर जनरल ने अपने आपको 'बंगाल का शेर' कहा था।
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड कर्जन
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) लार्ड वेलेजली
उत्तर–(d)
प्रश्न 100. 1990 का 'दादा साहेब फाल्के' पुरस्कार दिया गया
(a) राजकपूर
(b) सत्यजीत रे
(c) अशोक कुमार
(d) ए नागेश्वर राव
उत्तर–(d)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here