JPSC Jharkhand Previous Papers General Studies GS Paper-6
JPSC Jharkhand Previous Papers General Studies GS Paper-6
प्रश्न 1. गांधार शैली की मूर्तिकला में बुद्ध के सारनाथ में हुए प्रथम धर्मोपदेश से सम्बन्ध में प्रवचन मुद्रा का नाम है-
(a) अभय
(b) ध्यान
(c) धर्मचक्र
(d) भूमि स्पर्श
उत्तर–(c)
प्रश्न 2. एलोरा में गुफाएँ और शैलकृत मन्दिर हैं
(a) बौद्धों के
(b) बौद्धों और जैनों के
(c) हिन्दुओं के
(d) हिन्दुओं, जैनों और बौद्धों के
उत्तर–(d)
प्रश्न 3. बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान सम्प्रदायों में मौलिक अन्तर है
(a) अहिंसा पर बल
(b) जाति रहित समाज
(c) मूर्ति पूजा
(d) स्तूप पूजा
उत्तर–(c)
प्रश्न 4. शक् सम्वत् कब से माना जाता है?
(a) 57 बी.सी.
(b) 78 ए.डी.
(c) 248 बी.सी.
(d) 319 ए.डी.
उत्तर–(b)
प्रश्न 5. स्तूप से सम्बन्धित सही है
(a) महापरिनिर्वाण
(b) धर्मचक्र
(c) सांड
(d) महाभिनिष्क्रमण
उत्तर–(a)
प्रश्न 6. जातक के सम्बन्धित वर्णन सही है
(a) बुद्ध के निर्वाण
(b) बुद्ध के जन्म
(c) बुद्ध के पूर्व जन्म की कथा
(d) धर्मचक्रप्रवर्तन
उत्तर–(c)
प्रश्न 7. किस सल्तनत शासक ने सीमा विवाद की नीति नहीं अपनाई ?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलवन
(c) गयासुद्दीन
(d) फिरोज शाह तुगलक
उत्तर–(b)
प्रश्न 8. दशमलव प्रणाली के आधार पर सेना का गठन किया था ?
(a) मोहम्मद बिन तुगलक ने
(b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) अकबर ने
(d) बलवन ने
उत्तर–(b)
प्रश्न 9. सर्वप्रथम भारत से व्यापारिक सम्बन्ध रखने वाला यूरोपीय था
(a) डच
(b) पुर्तगाली
(c) फ्रांसीसी
(d) अंग्रेज
उत्तर–(b)
प्रश्न 10. गाँधी जी ने दाण्डी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन किया था
(a) 6 मार्च, 1930 को
(b) 6 अप्रैल, 1930 को
(c) 12 मार्च, 1930 को
(d) 12 अप्रैल, 1930 को
उत्तर–(b)
प्रश्न 11. कौन-सी वस्तु का उत्पादन अंग्रेजी काल में नहीं होता था ?
(a) चाय
(b) अफीम
(c) कॉफी
(d) शोरा
उत्तर–(b)
प्रश्न 12. कांग्रेस की स्थापना की थी
(a) ए.ओ. ह्यूम ने
(b) डब्ल्यू.सी. बनर्जी ने
(c) एल. एन. बनर्जी ने
(d) फिरोजशाह मेहता ने
उत्तर–(a)
प्रश्न 13. हिमालय की श्रेणी में कौन प्राचीनतम है?
(a) वृहत् हिमालय श्रेणी
(b) निम्न हिमालय
(c) धौलाधर श्रेणी
(d) शिवालिक श्रेणी
उत्तर–(a)
प्रश्न 14. भारत में कौन-सा मृदा प्रारूप लोहे के अतिरेक होने के कारण बंजर होता जा रहा है?
(a) मरुस्थलीय बालू
(b) जलोढ़
(c) राख (पॉडजोल)
(d) लैटेराइटिक
उत्तर–(d)
प्रश्न 15. करेरा अभयारण्य है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) राजस्थान में
(d) महाराष्ट्र में
उत्तर–(b)
प्रश्न 16. मासिनराम जो सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है, किस राज्य में अवस्थित है?
(a) मेघालय
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) सिक्किम
उत्तर–(a)
प्रश्न 17. भारत में आप्लावी वन (Diluvial Forest ) कहाँ पाए जाते हैं?
(a) अण्डमान
(b) हिमालय के दक्षिणी ढाल
(c) सुन्दरवन
(d) अरावली
उत्तर–(c)
प्रश्न 18. कौन-सी नदी 'बंगाल का दुःख' कहलाती है ?
(a) दामोदर
(b) गण्डक
(c) कोसी
(d) सोन
उत्तर–(a)
प्रश्न 19. पृथ्वी तल की आयु लगभग कितनी पुरानी मानी जाती है?
(a) 300 बिलियन वर्ष
(b) 4.6 बिलियन वर्ष
(c) 150 बिलियन वर्ष
(d) 100 बिलियन वर्ष
उत्तर–(b)
प्रश्न 20. पर्थ से लन्दन तक का लघुतम वायुमार्ग है
(a) पर्थ, मुम्बई, रोम, लन्दन
(b) पर्थ, अंकारा, पेरिस, लन्दन
(c) पर्थ, अदन, पेरिस, लन्दन
(d) पर्थ, मोम्बासा, रोम, लन्दन
उत्तर–(b)
प्रश्न 21. हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है (मिलियन वर्ष में)
(a) 25
(b) 100
(c) 150
(d) 500
उत्तर–(c)
प्रश्न 22. चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ हैं
(a) 100 सेमी से ऊपर वर्षा और 250°C से ऊपर ताप
(b) फसल की पूरी अवधि के लिए ठण्डी और नम जलवायु
(c) 100 सेमी से कम वर्षा और 250°C से कम ताप
(d) फसल की पूरी अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु
उत्तर–(a)
प्रश्न 23. तिब्बत के पठार की समुद्र तल से ऊँचाई है–
(a) 2 किमी.
(b) 3 किमी.
(c) 4 किमी.
(d) 5 किमी.
उत्तर–(d)
प्रश्न 24. एक विमान 30° उत्तरी अक्षांश, 50° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है और पृथ्वी पर विपरीत सिरे से नीचे उतरता है। वह कहाँ उतरेगा?
(a) 30° उत्तरी अक्षांश, 50° पश्चिमी देशान्तर
(b) 30° दक्षिणी अक्षांश, 50° पूर्वी देशान्तर
(c) 30° उत्तरी अक्षांश, 50° पश्चिमी देशान्तर
(d) 30° दक्षिणी अक्षांश, 500 पश्चिमी देशान्तर
उत्तर–(b)
प्रश्न 25. किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव पृथ्वी वे समतुल्य होता है?
(a) यूरेनस
(b) नेपच्यून
(c) शनि
(d) मंगल
उत्तर–(d)
प्रश्न 26. सूर्यग्रहण में होता है–
(a) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा
(b) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य
(c) तीनों समकोण बनाते हैं
(d) तीनों सीधी रेखा में होते हैं।
उत्तर–(a)
प्रश्न 27. विली - विली है
(a) मानसूनी हवा
(b) ऑस्ट्रेलिया में चलने वाला उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात
(c) जनजाति
(d) ठण्डी धारा
उत्तर–(b)
प्रश्न 28. बेगई क्या है?
(a) पश्चिम एशिया की जनजाति
(b) मध्य एशिया में बहने वाला तूफान
(c) अमेरिका में चलने वाला चक्रवात
(d) व्यापारिक पवन
उत्तर–(a)
प्रश्न 29. अपनति और अवनति सम्बन्धित हैं
(a) मोड
(b) भ्रंश
(c) परिघटन
(d) मेगापोलियन कास्ट
उत्तर–(a)
प्रश्न 30. भारत में समाचार पत्रों (प्रेस) की स्वतन्त्र–
(a) संविधान के अनुच्छेद 16 (1) में (a) उपबन्धित
(b) संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a) में विशेष रूप से प्रत्याभूत अभिव्यक्ति के व्यापक स्वातन्त्र्य में निहित है
(c) संविधान के अनुच्छेद 361 (क) के द्वारा प्रत्याभूत
(d) विधि के शासन द्वारा
उत्तर–(a)
प्रश्न 31. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?
1. वित्त आयोग का अध्यक्ष
2. योजना आयोग का उपाध्यक्ष
3. संघ राज्यक्षेत्र का मुख्यमन्त्री
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3
उत्तर–(a)
प्रश्न 32. लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक को राज्यसभा को प्राप्त होने के बाद कितने दिनों के भीतर वापस लोकसभा को लौटाना पड़ता है?
(a) 5 दिन
(b) 11 दिन
(c) 14 दिन
(d) 30 दिन
उत्तर–(c)
प्रश्न 33. केन्द्र राज्य सम्बन्ध में राज्यों की स्थिति नगरपालिका की तरह होती है
(a) एकल नागरिकता
(b) केन्द्र एवं राज्यों की शाक्तियों का विवरण
(c) स्वतन्त्र न्यायपालिका
(d) वित्तीय रूप से राज्य की केन्द्र पर निर्भरता
उत्तर–(d)
प्रश्न 34. भारत एक संघीय राज्य है, कैसे?
(a) स्वतन्त्र न्यायपालिका
(b) शक्ति का केन्द्र और राज्यों में वितरण
(c) केन्द्र की अवशिष्ट शक्ति
(d) वित्त आयोग का गठन
उत्तर–(b)
प्रश्न 35. डाक द्वारा मतदान को कहते हैं
(a) बहु मतदान
(b) गुप्त मतदान
(c) भारित मतदान
(d) परोक्ष मतदान
उत्तर–(d)
प्रश्न 36. किसी वाणिज्यिक बैंक और अबैंकीय वित्तीय संस्था के (NBFI) बीच के अन्तर यह हैं कि
(a) बैंक अपने ग्राहकों के साथ सीधा व्यवहार करता है, जबकि NBFI बैंकों और सरकार के साथ आदान-प्रदान करती है।
(b) बैंक अपने ग्राहकों की पूरी श्रृंखला के साथ वित्त सम्बन्धी अनेक क्रिया-कलापों में संलग्न रहता है, जबकि NBFI का मुख्यत: बड़े उद्यमों की आवधिक Long Term ऋण की पूर्ति करता है
(c) बैंक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय दोनों ही प्रकार के ग्राहकों से लेन-देन करता है. जबकि NBFI का सम्बन्ध मुख्यतः विदेशी कम्पनियों के वित्त से होता है
(d) बैंक का मुख्य सूची केवल व्यापारिक लेन-देन और बचत / निवेश तक सीमित होता है, जबकि NBFI की मुख्य सूची मुद्रा के स्थिरीकरण में होती है
उत्तर–(b)
प्रश्न 37. निम्नलिखित में से किस कर का आरोपण केन्द्र करता है, किन्तु संग्रह और विनियोजित राज्य करता है?
(a) स्टाम्प शुल्क
(b) यात्री और माल पर
(c) सम्पदा शुल्क
(d) समाचार पत्रों पर कर
उत्तर–(a)
प्रश्न 38. किस कम्पनी के साथ टेक्नोलॉजी जुड़ा हुआ है?
(a) सत्यम और विप्रो
(b) विप्रो और इन्फोसिस
(c) इन्फोसिस और ब्लू स्टार
(d) सत्यम और ब्लू स्टार
उत्तर–(b)
प्रश्न 39. किस फसल का इन्टरनेशनल ट्रेड कम होता है ?
(a) चावल
(b) चाय
(c) कॉफी
(d) गेहूँ
उत्तर–(a)
प्रश्न 40. वर्ष 2008-09 के बजट में राष्ट्रीय आय में करों का जी.डी.पी. योगदान है
(a) 9 प्रतिशत
(b) 11 प्रतिशत
(c) 13 प्रतिशत
(d) 12 प्रतिशत
उत्तर–(c)
प्रश्न 41. बैंक दर होती है
(a) ब्याज की वह दर जो सावतधि जमा पर मिलती है।
(b) जिसे व्यापारिक बैंक निर्धारित करती है।
(c) वह दर जिस पर केन्द्रीय बैंक प्रतिभूतियों की पुर्नकटौती करता है।
(d) ब्याज की बाजार दर होती है।
उत्तर–(c)
प्रश्न 42. ATM (Automatinc Teller Machine ) जारी करने वाला पहला बैंक है
(a) अमेरिकन बैंक
(b) सिटी बैंक
(c) बार्कलेज बैंक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 43. उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का कारण है
(a) उसमें अति उच्च पारदर्शिता होती है
(b) उसका अति उच्च अपवर्तनांक सूचकांक होता है
(c) वह बहुत कठोर होता है
(d) उसके सुनिश्चित विदलन तल होते हैं
उत्तर–(b)
प्रश्न 44. प्रकाश की गति किसके बीच जाते हुए न्यूनतम होगी?
(a) काँच
(b) निर्वात्
(c) जल
(d) वायु
उत्तर–(a)
प्रश्न 45. सामान्यतः स्त्रियों की आवाज का तारत्व (Pitch) -
(a) पुरुष की तुलना में अधिक होता है
(b) पुरुष की तुलना में मामूली होता है
(c) पुरुषों की तुलना में बहुत कम होता है
(d) उतना ही होता है जितना पुरुषों की आवाज का
उत्तर–(a)
प्रश्न 46. किसी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी के समतुल्य पुर्जा होता है
(a) ट्रांजिस्टर
(b) क्रिस्टलीय दोलित्र
(c) डायोड
(d) सन्तोल चक्र
उत्तर–(b)
प्रश्न 47. तारे का रंग सूचक है
(a) सूर्य से दूरी का
(b) ज्योति का
(c) पृथ्वी से दूरी का
(d) उसके ताप का
उत्तर–(d)
प्रश्न 48. बादल और वायुमण्डल का तैरना किस कारण होता है?
(a) ताप
(b) दाब
(c) समुद्र से दूरी
(d) श्यानता
उत्तर–(d)
प्रश्न 49. पानी में भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी, क्योंकि
(a) जमने पर बोतल सिकुड़ती है
(b) जमने पर बोतल का आयतन घट जाता
(c) जमने पर पानी का आयतन बढ़ जाता है।
(d) काँच ऊष्मा का कुचालक है
उत्तर–(c)
प्रश्न 50. किसी रेडियो सक्रिय पदार्थ रेडियम की अर्ध-आयु सोलह सौ वर्ष है, कितने वर्ष रेडियोएक्टिव पदार्थ का 25% अंश बच जाएगा?
(a) 3200 वर्ष
(b) 1/4 वर्ष
(c) 1/8 वर्ष
(d) 1/16 वर्ष
उत्तर–(a)
प्रश्न 51. मोती के मुख्य अवयव हैं
(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) एरागोनाइट और कांचियोलिन
(c) अमोनियम सल्फेट और सोडियम कार्बोनेट
(d) कैल्शियम ऑक्साइड और अमोनियम क्लोराइड
उत्तर–(a)
प्रश्न 52. मोनोजाइट किसका अयस्क है?
(a) जर्कोनियम
(b) थोरियम
(c) टाइटेनियम
(d) लौह
उत्तर–(b)
प्रश्न 53. लोहे में जंग को रोकने के लिए उपयोग किया जाता है
(a) जिंक
(b) मैगनीशियम
(c) क्लोरीन
(d) ताँबा
उत्तर–(a)
प्रश्न 54. विश्व में उपयोग में लाई जाने वाली प्रथम धातु थी
(a) ताँबा
(b) सोना
(c) चाँदी
(d) लोहा
उत्तर–(a)
प्रश्न 55. बोतल का दूध पीने वाले बच्चे की तुलना में माँ का दूध पीने वाले बच्चे में निम्नलिखित में से कौन-से विशिष्ट लक्षण होते हैं?
1. वह दीर्घकाय नहीं होगा
2. उसमें रोगों की प्रतिरोधक क्षमता अधिक होगी
3. उसे विटामिन और प्रोटीन अधिक मिलते हैं
4. उसकी लम्बाई में असामान्य वृद्ध होगी
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4
उत्तर–(a)
प्रश्न 56. निम्नलिखित प्राणियों में से कौन-सा अपने शरीर में जल का संग्रह कर लेता है ?
(a) मोलॉक
(b) ऊँट
(c) जेबरा
(d) यूरोमैष्टिम्स
उत्तर–(b)
प्रश्न 57. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?
(a) आलू
(b) सूरजमुखी
(c) सोरघम
(d) मटर
उत्तर–(d)
प्रश्न 58. यदि खाद्यान्नों को सुरक्षित संग्रह सुनिश्चित करना हो तो कटाई के समय उसका आर्द्रता अंश कितने प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए?
(a ) 12%
(b) 16%
(c) 18%
(d) 20%
उत्तर–(a)
प्रश्न 59. दूध को पचाने के लिए आवश्यक एन्जाइम रेनिन और लैक्टेस मानव शरीर में कितने वर्ष की आयु में लुप्त हो जाते हैं?
(a) दो वर्ष
(b) तीन वर्ष
(c) पाँच वर्ष
(d) आठ वर्ष
उत्तर–(d)
प्रश्न 60. किस प्राणी के प्लाज्मा में हीमोग्लोबिन का विलय हो जाता है?
(a) मेंढक
(b) मत्स्य
(c) मानक
(d) केंचुआ
उत्तर–(d)
प्रश्न 61. किस विटामिन को हॉर्मोन माना जाता है?
(a) ए
(b) बी
(c) सी
(d) डी
उत्तर–(d)
प्रश्न 62. मनुष्य को प्रतिदिन कितनी मात्रा में आयोडीन मिलनी चाहिए?
(a) 25 ग्राम
(b) 50 ग्राम
(c) 100 ग्राम
(d) 150 ग्राम
उत्तर–(b)
प्रश्न 63. सर्वाधिक दूध देने वाली बकरी है
(a) थारपारकर
(b) मोरीनो
(c) मजनापारी
(d) पश्मीना
उत्तर–(c)
प्रश्न 64. किस प्राणी के प्लाज्मा में ब्लड ससपेन्डेड होता अथवा बनता है?
(a) मानव
(b) मेंढक
(c) इनसेक्ट
(d) स्यूडोमोनास
उत्तर–(b)
प्रश्न 65. पक्षी उड़ने के समय इधर-उधर करने के समय गिरने लगता है जिसे रोकता है
(a) पंखों को सिकुड़ाकर
(b) पंखों को फैलाकर
(c) पंखों को ऊपर-नीचे कर
(d) हवा के साथ उड़कर
उत्तर–(b)
प्रश्न 66. मनुष्य के शरीर में रक्त का कौन-सा भाग रोगों का प्रतिरोधक करता है।
(a) आर.बी.सी.
(b) डब्ल्यू.बी.सी.
(c) सी. प्लाज्मा
(d) वसा
उत्तर–(b)
प्रश्न 67. श्वसनांग से सम्बन्धित बीमारी सही है -
(a) बेरी-बेरी
(b) कोलाइन
(c) अर्थराइटिस
(d) इन्फ्लुएंजा
उत्तर–(d)
प्रश्न 68. थुम्बा में विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र की स्थापना के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारण निम्नलिखित में से कौन था?
(a) उस स्थान से पूर्व, पश्चिम और दक्षिण समुद्र निकट है
(b) वह भारत के ऐसे नगर के निकट है जो भौगोलिक विषुवत् रेखा के निकटतम है
(c) वह भू-चुम्बकीय विषुवत् रेखा पर स्थित है
(d) थुम्बा के निकट वाम अन्तरिक्ष विचित्र वायुमण्डलीय परिघटना प्रस्तुत करना
उत्तर–(c)
प्रश्न 69. यदि जल का प्रदूषण वर्तमान गति से होता है, तो अन्तत:
(a) जल चक्र बन्द हो जाएगा
(b) वर्षण घट जाएगा
(c) जलपादपों के लिए ऑक्सीजन के अणु अप्राप्त हो जाएँगे
(d) जलपादपों के लिए नाइट्रेट अप्राप्य हो जाएगी
उत्तर–(c)
प्रश्न 70. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीन हाउस गैस के रूप में नहीं मानी जाती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) मीथेन
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
उत्तर–(a)
प्रश्न 71. SLV-3 है
(a) उपग्रह
(b) यान
(c) उपग्रह प्रक्षेपण यान
(d) रिएक्टर
उत्तर–(c)
प्रश्न 72. CC क्या है?
(a) कम्प्यूटर की भाषा
(b) व्यापारिक भाषा
(c) कृषि का कोड
(d) एक से अधिक व्यक्ति को ई-मेल की कॉपी भेजना
उत्तर–(d)
प्रश्न 73. परखनली शिशु के बारे में कौन कथन सत्य है?
(a) परखनली में डिम्ब निषेचित होता है
(b) परखनली में बच्चे का जन्म होता है
(c) परखनली में बच्चे की वृद्धि होती है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 74. क्रमश: L, M, N, O, P, Q, R, S, T अक्षरों के स्थानापन्न 1 से 9 तक के पूर्णांक हैं, परन्तु उसी क्रम में नहीं । P के लिए 4 निर्धारित है, P और T का अन्तर 5, N और T का अन्तर 3 है, N के लिए निर्धारित पूर्णांक क्या है?
(a) 7
(b) 5
(c) 6
(d) 4
उत्तर–(c)
प्रश्न 75. 462, 420, 380, X, 306 में X का मूल्य–
(a) 352
(b) 342
(c) 332
(d) 322
उत्तर–(b)
प्रश्न 76. कौन म्यूजिशियन, वादकों और वायोलिनिस्ट के सम्बन्ध को सही रूप में व्यक्त करता है ?
उत्तर–(a)
प्रश्न 77. राम और श्याम किसी कार्य को 60 प्रतिशत करने के लिए 4 दिन लेते हैं। तब राम चला जाता है और श्याम शेष काम को पूरा करने में 8 दिन लगाता है। यदि राम अकेला सारा काम करता है तो उसे कितना समय लगेगा?
(a) 6 दिन
(b) 8 दिन
(c) 10 दिन
(d) 11 दिन
उत्तर–(c)
प्रश्न 78. एक मनुष्य स्थिर नाव से 5 मी./से. की चाल से कूदा और नाव 0.5 मी प्रति सेकण्ड की चाल से खिसकी। बताएँ कि नाव का द्रव्यमान का कितना गुणा है?
(a) 5.5
(b) 4.5 गुना
(c) 2.5 गुना
(d) 10 गुना
उत्तर–(d)
प्रश्न 79. निम्नलिखित में किस आकृति को उसके किसी एक सीधे किनारे पर घुमाया जाए तो वह एक शंकु बन जाएगी?
(a) समबाहु त्रिभुज
(b) वृत्त का त्रिज्यखण्ड
(c) वृत्त का खण्ड
(d) समकोण त्रिभुज
उत्तर–(d)
प्रश्न 80. एक व्यक्ति के पास एक सीधी सड़क AC पर बने D बिन्दू से B बिन्दू तक जाने के लिए 4 विकल्प हैं। B बिन्दू AC के D बिन्दू पर लम्ब बनाता है
(a) D से A और A से B
(b) D से E और E से B
(c) D से C और C से B
(d) D से F और F से B
उत्तर–(d)
प्रश्न 81. किसी घन के पृष्ठ का क्षेत्रफल 216 वर्ग मी. है तो उसका आयतन क्या होगा?
(a) 100 घन मी.
(b) 216 घन मी.
(c) 480 घन मी.
(d) 512 घन मी.
उत्तर–(b)
प्रश्न 82. दो-दो दराजों वाली तीन मेजें हैं। एक मेज के दोनों दराजों में एक-एक चाँदी का सिक्का है। दूसरी मेज की दोनों दराजों में एक-एक सोने का सिक्का और तीसरी मेज के एक दराज में सोने और दूसरी दराज से चाँदी का सिक्का है। अगर उसमें से चाँदी के तीन सिक्के निकाल दिये जाएँ तो दराज में से एक सोने के सिक्के होने की सम्भाव्यता कितनी है?
(a) 0.1
(b) 0.5
(c) 0.25
(d) 0.75
उत्तर–(b)
प्रश्न 83. नीचे दिए हुए चित्रों पर ध्यान दीजिए
एक परीक्षा में 500 विद्यार्थी बैठे, जिसमें अंग्रेजी, हिन्दी और गणित का परीक्षण हुआ । चित्र में यह व्यक्त है कि विविध परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत कितना था ?
(a) 7.8%
(b) 0.78%
(c) 6.8%
(d) 6%
उत्तर–(a)
प्रश्न 84. झारखण्ड में कुल भूमि का कितना भाग वनों से आच्छादित है?
(a) 22.4%
(b) 29.74%
(c) 35.2%
(d) 46.4%
उत्तर–(b)
प्रश्न 85. झारखण्ड राज्य में साक्षरता दर है ( प्रतिशत में ) -
(a) 55.55
(b) 53.56
(c) 55.56
(d) 60.13
उत्तर–(b)
प्रश्न 86. झारखण्ड राज्य में कितने प्रखण्ड हैं?
(a) 211
(b) 212
(c) 235
(d) 248
उत्तर–(a)
प्रश्न 87. झारखण्ड भारत का कौन-सा राज्य है?
(a) 23वाँ
(b) 27वाँ
(c) 28वाँ
(d) 29वाँ
उत्तर–(c)
प्रश्न 88. झारखण्ड की स्थापना के बाद कितने जिले जोड़े गए हैं?
(a) 1
(b) 4
(c) 6
(d) 8
उत्तर–(c)
प्रश्न 89. ऑस्कर पुरस्कार 2006 दिया गया है
(a) वन विलियन बेवी
(b) द डिपार्टेड
(c) कैस
(d) रिटर्न ऑफ द किंग
उत्तर–(b)
प्रश्न 90. विश्व कप कबड्डी का विजेता है
(a) भारत
(b) ईरान
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
उत्तर–(a)
प्रश्न 91. साउथ एशियन कैरम चैम्पियनशिप जीती
(a) भारत ने
(b) श्रीलंका ने
(c) बांग्लादेश ने
(d) पाकिस्तान ने
उत्तर–(b)
प्रश्न 92. तेन्दुलकर का 2007 में कौन-सा वर्ल्ड कप था?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
उत्तर–(c)
प्रश्न 93. मैग्सेसे पुरस्कार 2007 किस भारतीय को मिला है?
(a) पी. साईनाथ
(b) राजेन्द्र सिंह
(c) शान्ता देवी
(d) महाश्वेता देवी
उत्तर–(a)
प्रश्न 94. तैंतीसवें राष्ट्रीय खेल असोम का शुभंकर क्या था?
(a) ड्रैगन
(b) चीता
(c) रोंगमोन
(d) कबूतर
उत्तर–(c)
प्रश्न 95. Salt Peter और अफीम के लिए प्रसिद्ध है–
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर–(c)
प्रश्न 96. IAEA (International Atmic Energy Agency) का मुख्यालय
(a) न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c) जेनेवा
(d) वियना
उत्तर–(d)
प्रश्न 97. स्कलेरी है
(a) ऑपरेशन थियेटर
(b) कब्रगाह
(c) मछलियों का निवास
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(d)
प्रश्न 98. हैरी पॉटर के सहयोगी पात्र का नाम
(a) विलियम गॉड
(b) ई- प्रिन्ट
(c) ग्रान्ट- प्रिन्ट
(d) विल्सन
उत्तर–(d)
प्रश्न 99. वर्ल्ड बैंक द्वारा चलाया गया शिक्षा का वह अभियान, जो काफी साफ रहा
(a) सर्व शिक्षा अभियान
(b) बालिका शिक्षा योजना
(c) गोकुल शिक्षा योजना
(d) सर्वधारा शिक्षा योजना
उत्तर–(a)
प्रश्न 100. नफीसा अली प्रसिद्ध हैं
(a) बाल फिल्म सोसाइटी की अध्यक्ष
(b) सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष
(c) सी.आर.वाई. की अध्यक्ष
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर–(a)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here