JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड के विभिन्न शासन व्यवस्थाएँ पर प्रश्न-उत्तर

झारखंड के विभिन्न शासन व्यवस्थाएँ पर प्रश्न-उत्तर


                 मुंडा शासन व्यवस्था

              बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. एक मान्यता के अनुसार, मुंडा जनजाति का झारखंड में प्रवेश के क्रम में किस जनजाति के साथ संघर्ष हुआ था?
(a) असुर 

(b) बिरहोर 

(c) हो 

(d) चीक बड़ाइक
उत्तर–(a) 

प्रश्न 2. मुंडा जनजाति के लोग अपने समाधि स्थल को क्या कहते हैं?
(a) साकरी

(b) सासन

(c) मानकी

(d) मड़वा
उत्तर–(b) 

प्रश्न 3. मुंडा जनजाति में 'खूँट' का तात्पर्य क्या होता है?
(a) परिवार 

(b) पहाड़ 

(c) खेत 

(d) पूजा स्थल
उत्तर–(a) 

प्रश्न 4. मुंडा समुदाय में गाँवों के समूह को क्या कहा जाता है ?
(a) जतरा

(b) पड़हा

(c) अखड़ा

(d) सरना
उत्तर–(b) 

प्रश्न 5. निम्न में से कौन मुंडा शासन व्यवस्था में प्रशाससिक अधिकारी नहीं होता?
(a) पांडे

(b) महतो

(c) कर्ता

(d) लाल
उत्तर–(b) 

प्रश्न 6. मानकी किस जनजातीय समुदाय की प्रशासनिक व्यवस्था का अंग है?
(a) संथाल

(b) हो

(c) मुंडा

(d) उराँव
उत्तर–(c) 

नागवंशी शासन व्यवस्था

प्रश्न 7. प्रथम शताब्दी ( 64 ई.) में मुंडाओं की राजव्यवस्था किसे हस्तांतरित हुई?
(a) चेरों को

(b) नागवंशियों को

(c) ढोकलो सोहोर को

(d) उराँवों को
उत्तर–(b) 

प्रश्न 8. नागवंशी राजाओं ने किसे कर वसूलने का आदेश दिया था ?
(a) खूंटकट्टीदार 

(b) जमींदार 

(c) भुईहर 

(d) मनसबदार
उत्तर–(c) 

प्रश्न 9. 1616 ई. में कर न दे पाने के कारण किस राजा को ग्वालियर किले में कैद कर दिया गया था?
(a) दुर्जनशाल 

(b) मणिमुकुट रॉय

(c) फणिमुकुट रॉय 

(d) हेमंत रॉय 
उत्तर–(a) 

प्रश्न 10. किस शासक द्वारा सर्वप्रथम नागवंशी राजाओं से नजराना माँगा गया था?
(a) मुगल

(b) मराठा

(c) अंग्रेज

(d) पाल
उत्तर–(a) 

माँझी शासन व्यवस्था

प्रश्न 11. माँझी शासन व्यवस्था किस जनजाति से सम्बंधित है ?
(a) खड़िया 

(b) बिरहोर

(c) बिरजिया

(d) संथाल
उत्तर–(d) 

प्रश्न 12. संथालों ने माँझी शासन व्यवस्था किस जनजाति से प्राप्त की है?
(a) सौरिया पहाड़िया 

(b) असुर 

(c) बिरहोर 

(d) बिरजिया
उत्तर–(a) 

प्रश्न 13. माँझी शासन व्यवस्था में कौन माँझी की सहायता नहीं करता है?
(a) गिरी

(b) लाल

(c) कोतवार

(d) भंडारी
उत्तर–(b) 

प्रश्न 14. माँझी शासन व्यवस्था में ग्राम पंचायत द्वारा निम्न में से किस विषय पर निर्णय नहीं लिए जाते?
(a) यौन अपराध

(b) चोरी

(c) तलाक

(d) हत्या
उत्तर–(d) 

प्रश्न 15. माँझी शासन व्यवस्था में 70 से 80 गाँवों के प्रधान को क्या कहा जाता है?
(a) नायके

(b) सरदार

(c) भंडारी

(d) गोड़ैत
उत्तर–(b) 

प्रश्न 16. संथाल समुदाय में श्रम एवं विवाह के अवसर पर किसकी सलाह को महत्त्वपूर्ण माना जाता है?
(a) जोगमांझी

(b) नायके

(c) कोतवाल

(d) भंडारी
उत्तर–(a) 

प्रश्न 17. माँझी शासन व्यवस्था में माँझी की अनुपस्थिति में उसके कार्य किसके द्वारा सम्पन्न किए जाते हैं?
(a) जोगमाँझी

(b) प्राणिक

(c) चौधरी

(d) गिरी
उत्तर–(b) 

प्रश्न 18. संथाल समुदाय में 'भग्दो प्रजा' शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है ?
(a) पुजारी

(b) वरिष्ठ सज्जन

(c) दूसरे गाँव से आये लोग

(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b) 

प्रश्न 19. कितने गाँवों को मिलाकर एक परगना बनता है?
(a) 5-10

(b) 8-13

(c) 10-15

(d) 15-20
उत्तर–(d) 

प्रश्न 20. 'बिटलाहा' किस जनजातीय समाज का सबसे कठोर दण्ड है?
(a) मुंडा

(b) खड़िया

(c) संथाल

(d) गोंड
उत्तर–(c) 

ढोकलो सोहोर शासन व्यवस्था

प्रश्न 21. ढोकलो सोहोर किस समुदाय से सम्बंधित शासन व्यवस्था है?
(a) खड़िया

(b) सौरिया पहाड़िया

(c) बिरहोर

(d) उराँव
उत्तर–(a) 

प्रश्न 22. निम्न में से कौन ढोकलो सोहोर शासन व्यवस्था का संचालक है?
(a) गिरी 

(b) चौधरी

(c) करटाहा

(d) लाल
उत्तर–(c) 

प्रश्न 23. खड़िया समुदाय में जो व्यक्ति गाँव के पर्व-त्योहार में पूजा-पाठ कराता है, उसे कहते हैं।
(a) करटाहा 

(b) नायके 

(c) नेगी 

(d) पाहन
उत्तर–(d) 

प्रश्न 24. ढोकलो सोहोर का कार्यकाल कितने वर्षों के लिए होता है?
(a) 3

(b) 5

(c) 7

(d) 9
उत्तर–(a) 

प्रश्न 25. निम्न में से कौन खड़िया राजा का सलाहकार होता है ?
(a) देवान

(b) लिखाकड़

(c) नेगी

(d) समहारक
उत्तर–(a) 

प्रश्न 26. खड़िया राजा के खजांची को क्या कहा जाता है ?
(a) लिखाकड़

(b) तिंजौकड़

(c) देवान

(d) पड़हाकर
उत्तर–(b) 

उराँव जनजाति की शासन व्यवस्था

प्रश्न 27. झारखंड में जनसंख्या के दृष्टि से दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?
(a) संथाल

(b) मुंडा

(c) हो

(d) उराँव
उत्तर–(d) 

प्रश्न 28. जंगल साफ कर खेत बनाने वाले को क्या कहा जाता है ?
(a) भुईहर

(b) भुइयां

(c) भग्दो प्रजा

(d) भारमूनी
उत्तर–(a) 

प्रश्न 29. उराँव समुदाय में धार्मिक कृत्यों के सम्पादन कौन कराता है ? 
(a) कर्ता 

(b) माँझी 

(c) नायके

(d) पाहन
उत्तर–(d) 

प्रश्न 30. निम्न में से कौन उराँव समुदाय में ग्राम का मुखिया होता है?
(a) महतो 

(b) करटाहा 

(c) चौधरी

(d) उराँव राजा
उत्तर–(a) 

प्रश्न 31. किस समुदाय की यह प्रमुख उक्ति है, “पाहन गाँव को बनाता है, महतो गाँव को चलाता है ?
(a) संथाल

(b) हो

(c) गोड़ाइत

(d) उराँव
उत्तर–(d) 

प्रश्न 32. 'दूध-भैया' गाँव प्रथा का प्रचलन किस समुदाय में है? 
(a) उराँव 

(b) मुंडा 

(c) हो 

(d) बिरहोर
उत्तर–(a) 

हो जनजाति की शासन व्यवस्था

प्रश्न 33. मानकी मुंडा शासन व्यवस्था किस जनजाति से सम्बंधित है?
(a) हो

(b) खड़िया

(c) असुर

(d) बथुड़ी
उत्तर–(a) 

प्रश्न 34. निम्न में से किस जनजाति में डायन प्रथा पाई जाती है? 
(a) खड़िया

(b) सौरिया पहाड़िया 

(c) हो

(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c) 

प्रश्न 35. हो जनजाति का ग्राम प्रमुख किस नाम से जाना जाता है ?
(a) मानकी

(b) माँझी

(c) महतो

(d) मुंडा
उत्तर–(d) 

प्रश्न 36. हो जनजाति शासन व्यवस्था में ग्राम प्रधान के सहायक को क्या कहा जाता है?
(a) डाकुआ 

(b) नायके

(c) जोगमाँझी

(d) नेगी
उत्तर–(a) 

प्रश्न 37. निम्न में से किसके द्वारा कोल्हान की मानकी मुंडा व्यवस्था को मान्यता दी गयी? 
(a) लॉर्ड रिपन 

(b) थॉमस विल्किंसन

(c) लॉर्ड डलहौजी 

(d) लॉर्ड लिटन 
उत्तर–(b) 

असुर जनजाति की शासन व्यवस्था

प्रश्न 38. निम्न में से कौन असुर पंचायत के अधिकारी नहीं होते ?
(a) बैगा

(b) पुजार 

(c) गोड़ाइत

(d) कोतवाल
उत्तर–(d) 

प्रश्न 39. असुर जनजाति व्यवस्था में 'संदेशवाहक' का कार्य कौन करता है?
(a) बैगा 

(b) गोड़ाइत 

(c) लाली

(d) नेगी
उत्तर–(b)

विविध

प्रश्न 50. असुर सामुदायिक परिषद का संचालक कौन होता है ?
(a) कोतवाल

(b) नायक

(c) बैगा

(d) पाहन
उत्तर–(b) 

प्रश्न 51. बथुड़ी जनजाति अपने ग्राम प्रधान को क्या कहते हैं?
(a) महतो

(b) पाहन

(c) देहरी

(d) प्रधान
उत्तर–(d) 

प्रश्न 52. किस जनजाति के जातीय संगठन के प्रमुख को 'देहरी' कहा जाता है? 
(a) असुर 

(b) बैगा 

(c) बिरहोर 

(d) बथुड़ी
उत्तर–(d) 

प्रश्न 53. किस जनजाति के लोग अपने ग्राम प्रधान को 'ओहदार' भी कहते हैं? 
(a) बथुड़ी 

(b) बेदिया 

(c) असुर 

(d) कोल
उत्तर–(b) 

प्रश्न 54. 'मादी एवं गाद्दी' किस जनजाति के ग्राम प्रधान होते हैं?
(a) असुर

(b) बिरहोर

(c) बथुड़ी

(d) बिंझिया
उत्तर–(d) 

प्रश्न 55. बेसरा एवं धावक जनजाति से संबंधित पंचायत अधिकारी है?
(a) बिंझिया

(b) बिरजिया

(c) बैगा

(d) बिरहोर
उत्तर–(b) 

प्रश्न 56. 'नाये' किस जनजाति का मुखिया होता है ? 
(a) असुर 

(b) बैगा 

(c) बिरजिया 

(d) बिरहोर
उत्तर–(d) 

प्रश्न 57. निम्न में से कौन बिरहोर जनजाति के ग्राम प्रधान का सहायक होता है? 
(a) बैगा 

(b) प्राणीक 

(c) जोगमाँझी 

(d) दिगुआर
उत्तर–(d) 

प्रश्न 58. बैगा जनजाति का ग्राम प्रधान कौन होता है? 
(a) महतो 

(b) मुकद्दम 

(c) पाहन

(d) नायके 
उत्तर–(b) 

प्रश्न 59. सयाना एवं सिखे किस जनजाति के ग्राम प्रधान के सहायक हैं?
(a) बैगा

(b) बिरहोर

(c) चेरो

(d) असुर
उत्तर–(a) 

प्रश्न 60. निम्न में से कौन बैगा समुदाय में संदेशवाहक का कार्य करता है?
(a) सिखे 

(b) नायके

(c) चारिदार

(d) गोड़ाइत
उत्तर–(c) 

प्रश्न 61. 'चुहाड़' किस जनजाति का उपनाम था ?
(a) बिरहोर 

(b) भूमिज

(c) सौरिया पहाड़िया 

(d) असुर
उत्तर–(b) 

प्रश्न 62. किस जनजाति के जिला प्रधान को 'सभापति' कहा जाता है?
(a) भूमिज 

(b) चीक बड़ाइक

(c) चेरो

(d) असुर
उत्तर–(c) 

प्रश्न 63. 'पानरे' किस जनजाति की प्रशासनिक व्यवस्था का अंग है?
(a) बैगा 

(b) चीक बड़ाइक

(c) असुर

(d) बिरजिया
उत्तर–(b) 

प्रश्न 64. गोंड जनजाति के ग्राम प्रधान को क्या कहा जाता है ?
(a) सयाना

(b) महतो

(c) माँझी

(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर–(a) 

प्रश्न 65. 'मालिक' किस जनजाति के ग्राम प्रमुख को कहा जाता है? 
(a) गोंड 

(b) गोड़ाइत

(c) करमाली

(d) बैगा
उत्तर–(c) 

प्रश्न 66. किस जनजाति में जटिल समस्याओं को सुलझाने के लिए परगना स्तर पर 'सत गँवइया' पंचायत बैठती है?
(a) असुर 

(b) करमाली 

(c) गोंड 

(d) बैगा
उत्तर–(b) 

प्रश्न 67. कंवर जनजाति के ग्राम पंचायत का संचालन कौन करता है ?
(a) मालिक

(b) राजा

(c) पटेल

(d) पानरे
उत्तर–(c) 

प्रश्न 68. किस जनजाति में यह प्रथा है कि गाँव का वरिष्ठ एवं योग्य व्यक्ति गाँव मुखिया होता है?
(a) कँवर

(b) खरवार

(c) खोंड

(d) गोंड
उत्तर–(b) 

प्रश्न 69. किस जनजाति के पंचायत को चट्टी-पट्टी, पचौरा या सतौरा कहते हैं?
(a) खरवार

(b) खोंड

(c) कँवर

(d) करमाली
उत्तर–(a) 

प्रश्न 70. 'गौटिया' किस जनजाति का ग्राम प्रमुख होता है?
(a) खड़िया

(b) गोंड

(c) खरवार

(d) खोंड 
उत्तर–(d) 

प्रश्न 71. 2003 ई. में झारखंड की 32वीं जनजाति के रूप में किसे मान्यता मिली थी ? 
(a) कोरा 

(b) कोल

(c) करमाली

(d) कँवर
उत्तर–(b) 

प्रश्न 72. किस जनजाति में 'बी' रक्त समूह की अधिकता पाई जाती है?
(a) खोंड

(b) गोंड

(c) खड़िया

(d) कोल
उत्तर–(d) 

प्रश्न 73. 'बड़ा मुखिया' किस जनजाति का ग्राम प्रमुख होता है ?
(a) कोरबा

(b) असुर

(c) बैगा

(d) बिरहोर
उत्तर–(a) 

प्रश्न 74. गोड़ाइत एवं दीवान किस जनजाति के ग्राम प्रधान के सहायक होते हैं?
(a) महली

(b) कोरा

(c) माल पहाड़िया

(d) बैगा
उत्तर–(c) 

प्रश्न 75. भैयारी एवं जातिगोठ किस समुदाय के जाति पंचायत हैं? 
(a) सौरिया पहाड़िया 

(b) गोंड

(c) खरवार

(d) परहिया
उत्तर–(d) 

प्रश्न 76. निम्न में से कौन परहीया जनजाति का ग्राम प्रधान है? 
(a) माँझी

(b) प्राणीक 

(c) महतो

(d) नायके
उत्तर–(c) 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने