झारखंड के मध्यकालीन इतिहास का प्रश्न-उत्तर
झारखंड के मध्यकालीन इतिहास का प्रश्न-उत्तर
दिल्ली सल्तनत
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. इल्तुतमिश एवं बलबन के शासन काल में छोटानागपुर खास क्षेत्र का शासक कौन था?
(a) लक्ष्मण कर्ण
(b) हेमंत कर्ण
(c) हरि कर्ण
(d) प्रताप कर्ण
उत्तर–(c)
प्रश्न 2. अलाउद्दीन खिलजी के सेनापति ............ने 1310 ई. में छोटानागपुर पर आक्रमण कर, कर वसूली की थी।
(a) मालिक काफूर
(b) छज्जू मलिक
(c) मलिक बयां
(d) मलिक अहसन
उत्तर–(b)
प्रश्न 3. किस वंश ने संथाल सरदारों को हराकर बीघा के किले पर अधिकार किया था ?
(a) गुलाम
(b) खिलजी
(c) सैयद
(d) तुगलक
उत्तर–(d)
प्रश्न 4. निम्न में से किसने सतगाँव को राजधानी बनाया था ?
(a) बलबन
(b) फिरोज शाह तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर–(b)
प्रश्न 5. सूर्यवंश की स्थापना गंगवंश के मंत्री. ........ने की थी।
(a) महेन्द्र
(b) सुरेन्द्र
(c) कपिलेन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 6. कोरांबे में किन दो राजवंशों के बीच भीषण युद्ध हुआ था?
(a) सिंह वंश – रक्सैल वंश
(b) रक्सैल वंश – नाग वंश
(c) सिंह वंश – नाग वंश
(d) सिंह वंश – मान वंश
उत्तर–(b)
प्रश्न 7. निम्न में से किसे झारखंड का हल्दीघाटी कहा जाता है ?
(a) कोरांबे
(b) खुखरागढ़
(c) रोहतासगढ़
(d) तमाड़
उत्तर–(a)
प्रश्न 8. 'चैतन्य चरितामृत' के रचनाकार कौन थे?
(a) रविदास
(b) कबीरदास
(c) कृष्णदास
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 9. किसका उल्लेख 'चैतन्य चरितामृत' में मिलता है ?
(a) कोरांबे
(b) तेलियागढ़ दुर्ग
(c) तमाड़
(d) छोटानागपुर खास
उत्तर–(a)
झारखंड - मुगल वंश
प्रश्न 10. मुगलवंश के समय पलामू में किसका शासन था ?
(a) नाग वंश
(b) सिंह वंश
(c) रक्सैल वंश
(d) मान वंश
उत्तर–(c)
प्रश्न 11. 'द नागवंशी एंड द चेरोज' किसकी पुस्तक है?
(a) फादर हाफमैन
(b) बी. वीरोत्तम
(c) कामिल बुल्के
(d) कनिंघम
उत्तर–(b)
प्रश्न 12. बी. वीरोत्तम ने चेरो वंश का संस्थापक किसे माना है?
(a) भगवत रॉय
(b) मेदिनी रॉय
(c) प्रताप रॉय
(d) कुणाल रॉय
उत्तर–(a)
प्रश्न 13. शेरशाह ने किसे पराजित कर राजमहल क्षेत्र पर अधिकार किया था?
(a) भीमकर्ण
(b) मेदिनी रॉय
(c) हुमायूँ
(d) इब्राहिम शाह
उत्तर–(c)
प्रश्न 14. चेरो वंश का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था?
(a) मेदिनी रॉय
(b) गोपाल रॉय
(c) भगवत रॉय
(d) अनंत रॉय
उत्तर–(a)
प्रश्न 15. टकोराई की लड़ाई किसके बीच हुई थी ?
(a) शेरशाह - हुमायूँ
(b) महारथ चेरो-शेर खाँ
(c) शेरशाह- मेदिनी रॉय
(d) अब्दुर्रहीम खान-ए-खाना- जुनैद कर्रानी
उत्तर–(d)
प्रश्न 16. मुगल आक्रमण के समय नागवंश का शासक कौन था ?
(a) मधुकर शाह
(b) करम शाह
(c) भगवत रॉय
(d) अनंत रॉय
उत्तर–(a)
प्रश्न 17. कौन मुगल अधीनता स्वीकार कर मान सिंह के अंगरक्षक दल में शामिल हो गया था?
(a) कामेश्वर सिंह
(b) रणजीत सिंह
(c) नरपत सिंह - I
(d) लक्ष्मी नारायण सिंह
उत्तर–(b)
प्रश्न 18. चेरो राज्य पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए अकबर ने किसके नेतृत्व में सेना भेजी थी?
(a) शाहबाज खाँ
(b) शाइस्ता खाँ
(c) मान सिंह
(d) जुनैद खाँ
उत्तर–(c)
प्रश्न 19. मान सिंह ने कहाँ एक किले का निर्माण करवाया था?
(a) रोहतासगढ़
(b) रामगढ़
(c) पलामू
(d) धनबाद (मानभूम)
उत्तर–(a)
प्रश्न 20. अकबर ने किसके नेतृत्व में तेलियागढ पर अधिकार किया था?
(a) मान सिंह
(b) टोडरमल
(c) शाहबाज खाँ
(d) शाइस्ता खाँ
उत्तर–(b)
प्रश्न 21. शंख नदी में पाए जाने वाले हीरे ने किस राजवंश का ध्यान झारखंड की ओर खींचा था?
(a) गुलाम वंश
(b) खिलजी वंश
(c) तुगलक वंश
(d) मुगल वंश
उत्तर–(d)
प्रश्न 22. अकबर की मृत्यु के बाद किसने मुगलों की अधीनता को मानने से इंकार कर दिया था ?
(a) दुर्जनशाल
(b) अर्जुन सिंह
(d) मेदिनी रॉय
(c) प्रताप रॉय
उत्तर–(a)
प्रश्न 23. शंख नदी में पाए जाने वाले हीरों का विवरण किस मुगल शासक की आत्मकथा में किया गया है?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) जहाँगीर
उत्तर–(d)
प्रश्न 24. किस मुगल शासक ने दुर्जनशाल को शाह की उपाधि दी थी?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) हुमायूँ
(d) औरंगजेब
उत्तर–(b)
प्रश्न 25. दुर्जनशाल ने कितना वार्षिक कर देना स्वीकार किया था?
(a) 6,000
(b) 8,000
(c) 9,000
(d) 10,000
उत्तर–(a)
प्रश्न 26. किस चेरो राजा ने सड़क-ए-आजम पर मुगल काफिलों को लूटा था?
(a) अनंत रॉय
(b) सहबल रॉय
(c) भगवत रॉय
(d) हमीर रॉय
उत्तर–(b)
प्रश्न 27. शाहजहाँ ने विद्रोह कर कब राजमहल क्षेत्र पर अधिकार किया था?
(a) 1620 ई.
(b) 1622
(c) 1625 ई.
(d) 1628 ई.
उत्तर–(b)
प्रश्न 28. शाहजहाँ ने किस चेरो राजा को एक हजारी मनसब प्रदान किया था?
(a) सहबल रॉय
(b) दुर्जनशाल
(c) प्रताप रॉय
(d) अनंत रॉय
उत्तर–(c)
प्रश्न 29. औरंगजेब ने किसे नियुक्त किया था ?
(a) दाऊद खाँ
(b) महावत खाँ
(c) इब्राहिम खाँ पलामू का फौजदार
(d) मनकली खाँ
उत्तर–(d)
प्रश्न 30. किस चेरो शासक का शासनकाल 'कृषि के लिए' स्वर्णयुग था ?
(a) प्रताप रॉय
(b) मेदिनी रॉय
(c) भगवत रॉय
(d) अनंत रॉय
उत्तर–(b)
प्रश्न 31. मेदिनी रॉय के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना था ?
(a) दुर्जनशाल
(b) रघुनाथ शाह
(c) रूद्र रॉय
(d) प्रताप रॉय
उत्तर–(c)
प्रश्न 32. किस शासक ने चुटिया का राम मंदिर बनवाया था?
(a) मेदिनी रॉय
(b) ठाकुर शाहदेव
(c) रघुनाथ शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 33. किस किले में प्रसिद्ध 'नागपुरी दरवाजा' स्थित है?
(a) पलामू किला
(b) नवरतनगढ़ किला
(c) दोइसागढ़ किला
(d) रामगढ़ किला
उत्तर–(a)
प्रश्न 34. मुगलों ने कहाँ एक शाही टकसाल स्थापित की थी ?
(a) पलामू
(b) राजमहल
(c) मानभूम
(d) सिंहभूम
उत्तर–(b)
प्रश्न 35. कुंडा राज्य की स्थापना किसने की थी?
(a) जयपाल सिंह
(b) राम सिंह
(c) विनोद सिंह
(d) दलेल सिंह
उत्तर–(b)
प्रश्न 36. किस शासक ने रामगढ़ राज्य की राजधानी बादाम से रामगढ़ स्थानांतरित कर दी थी?
(a) राम सिंह
(b) दलेल सिंह
(c) रघुनाथ सिंह
(d) यदुनाथ सिंह
उत्तर–(b)
प्रश्न 37. किस मुगल सेनापति द्वारा 1641 ई. में पलामू पर आक्रमण किया गया था?
(a) शाइस्ता खाँ
(b) जफर खाँ
(c) दाऊद खाँ
(d) मान सिंह
उत्तर–(a)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here