झारखंड के प्राचीनकालीन इतिहास का प्रश्न-उत्तर
झारखंड के प्राचीनकालीन इतिहास का प्रश्न-उत्तर
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. झारखंड में निवास करने वाली अधिकांश जनजातियाँ निम्न में से किस प्रजाति की हैं?
(a) निग्रॉयड
(b) मंगोलॉयड
(c) कॉकेसॉयड
(d) प्रोटो-आस्ट्रेलॉयड
उत्तर–(d)
प्रश्न 2. झारखंड के किस जिले में इस्को गुफाएँ स्थित हैं?
(a) पलामू
(b) गिरिडीह
(c) गढ़वा
(d) हजारीबाग
उत्तर–(d)
प्रश्न 3. 'देहोंगी' पुरापाषाणकालीन स्थल किस जिले में स्थित है?
(a) रामगढ़
(b) हजारीबाग
(c) पलामू
(d) गढ़वा
उत्तर–(b)
प्रश्न 4. निम्न में से किस पुरापाषाणकालीन स्थल से चित्रकारी का नमूना मिला है?
(a) इस्को
(b) सरैया
(c) रहम
(d) गुमला
उत्तर–(a)
प्रश्न 5. निम्न में से कौन-सा पुरापाषाणकालीन स्थल रामगढ़ जिले में है?
(a) कुसुमगढ़
(b) शाहपुर
(c) सरैया
(d) रहम
उत्तर–(a)
प्रश्न 6. पुरापाषाणकालीन स्थल एवं जिले से संबंधित निम्न में से कौन-सा युग्म सही है?
(a) बजना – पलामू
(b) गढ़वा – करसो
(c) रामगढ़ – झाबर
(d) हजारीबाग – मांडू
उत्तर–(a)
प्रश्न 7. निम्न में से किस स्थल से प्रागैतिहासिक कालीन शैलचित्र एवं अनेक प्राकृतिक गुफाओं के प्रमाण मिले हैं?
(a) झाबर
(b) मांडू
(c) भवनाथपुर
(d) करसो
उत्तर–(c)
प्रश्न 8. प्रागैतिहासिक कालीन शैलचित्रों पर निम्न में से किस पशु का चित्रण किया गया है?
(a) भैंसा
(b) शेर
(c) गाय
(d) घोड़ा
उत्तर–(a)
प्रश्न 9. निम्न में से किस स्थल से उत्खनन करने पर 8वीं सदी के लेख प्राप्त हुए हैं?
(a) नीमडीह
(b) दूधपानी
(c) बेबो
(d) उसाडीह
उत्तर–(b)
(a) हजारीबाग
(b) पलामू
(c) गढ़वा
(d) पूर्वी सिंहभूम
उत्तर–(a)
प्रश्न 11. निम्न में से किस पुरापाषाणकालीन स्थल से पालकालीन मूर्तियों के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(a) डुमडुमा
(b) इस्को
(c) सरैया
(d) रहम
उत्तर–(a)
प्रश्न 12. मुगलकालीन कुंपा का किला कहाँ स्थित है?
(a) पलामू
(b) चतरा
(c) साहेबगंज
(d) राँची
उत्तर–(b)
प्रश्न 13. किस नवपाषाणकालीन स्थल से पत्थर निर्मित चाकू मिले हैं?
(a) बुरहादी
(b) बारूडीह
(c) रारू नदी तट
(d) सरेंगा
उत्तर–(c)
प्रश्न 14. चतरा जिला के................प्रखंड से मेगालिथ संस्कृति के प्रमाण प्राप्त हुए हैं।
(a) गिद्धौर
(b) करूआ
(c) बुद्धपुर
(d) डाल्मी
उत्तर–(a)
प्रश्न 15. निम्न में से किस स्थल से बौद्ध स्मारक के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?
(a) बुरूहातु
(b) नीमडीह
(c) बोनगरा
(d) डाल्मी
उत्तर–(d)
प्रश्न 16. बुद्धपुर नवपाषाणकालीन स्थल वर्तमान में किस जिले में स्थित है?
(a) पलामू
(b) धनबाद
(c) गढ़वा
(d) हजारीबाग
उत्तर–(b)
प्रश्न 17. झारखण्ड के पठारी क्षेत्रों में आदिमानव के निवास के सबसे पुराने अवशेष किस काल से संबंधित हैं ?
(a) पूर्व पाषाण काल
(b) नव पाषाण काल
(c) ताम्र पाषाण काल
(d) ऐतिहासिक काल
उत्तर–(a)
साहित्यिक स्रोत
प्रश्न 18. वैदिक साहित्य में छोटानागपुर क्षेत्र के लिए किस शब्द का प्रयोग किया गया है?
(a) किक्कट
(b) खुखरा
(c) पुण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 19. महाभारत के......... पर्व में छोटानागपुर क्षेत्र के लिए पुडरिक शब्द का वर्णन हुआ है।
(a) राजविजय
(b) कर्णविजय
(c) दिग्विजय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 20. महाभारत में झारखंड क्षेत्र को क्या कहा गया है ?
(a) पशु भूमि
(b) पहाड़ भूमि
(c) नदी भूमि
(d) जनजातीय भूमि
उत्तर–(a)
प्रश्न 21. निम्न में से किसने तारीख-ए-फिरोजशाही की रचना की?
(a) अबुल फजल
(b) शम्स-ए-शिराज अफीक
(c) मलिक मोहमद जायसी
(d) अब्दुल हमीद लाहौरी
उत्तर–(b)
प्रश्न 22. निम्न में से किसकी रचनाओं में झारखंड शब्द का उल्लेख एक पद में आया है ?
(a) कबीरदास
(b) सूरदास
(c) रैदास
(d) गुरु नानक
उत्तर–(a)
प्रश्न 23. 'द निरयोलिथिक पैटर्न इन द प्री हिस्ट्री ऑफ इंडिया' किसकी पुस्तक है?
(a) बोरमैन
(b) डी. एन. मजूमदार
(c) एस. सी. राय
(d) जेम्स डाल्टन
उत्तर–(a)
प्रश्न 24. निम्न में से किसकी पुस्तक से चेरो, खरवार एवं भूमिज आदि जनजातियों के बारे में उनके झारखंड आगमन तथा संस्कृति सम्बंधी जानकारी प्राप्त होती है?
(a) डाल्टन
(b) एस. सी. रॉय
(c) बोरमैन
(d) डी. एन. मजूमदार
उत्तर–(d)
प्रश्न 25. 'द कॉल ऑफ छोटानागपुर' के लेखक कौन हैं?
(a) अमरनाथ दास
(b) गायत्री मुर्मू
(c) डाल्टन
(d) बोरमैन
उत्तर–(c)
प्रश्न 26. 'नाट्स ऑन ए टूर इन मानभूम' के रचनाकार कौन हैं?
(a) एल. टिकेल
(b) गोपाल रॉय
(c) जेम्स डाल्टन
(d) फादर कामिल बुल्के
उत्तर–(a)
प्रागैतिहासिक काल
प्रश्न 27. हजारीबाग जिले के पुरापाषाणकालीन स्थल में उत्खनन कब कराया गया?
(a) 1960
(b) 1980
(c) 1985
(d) 1991
उत्तर–(d)
प्रश्न 28. किस पुरापाषाणकालीन स्थल से भूलभुलैया की आकृति, अंतरिक्ष, जहाज, नक्षत्र आदि के चित्र पाए गए हैं?
(a) सरैया
(b) रहम
(c) इस्को
(d) देहांगी
उत्तर–(c)
प्रश्न 29. निम्न में से कौन-सा पुरापाषाणकालीन स्थल चाईबासा में है?
(a) दरगाम
(b) बूढ़ाडीह
(c) बालूगारा
(d) झरवार
उत्तर–(a)
प्रश्न 30. 'पत्थर के स्लेट' नवपाषाणकालीन स्थल से मिले हैं
(a) चाकगढ़
(b) रहम
(c) बसिया
(d) बुरजू
उत्तर–(d)
प्रश्न 31. दरगामा गाँव.......... कालीन स्थान है।
(a) पुरापाषाण
(b) मध्यपाषाण
(c) नवपाषाण
(d) ताम्रपाषाण
उत्तर–(d)
प्रश्न 32. किस ताम्रपाषाणकालीन स्थल से लोहे की आरी' मिली है?
(a) बसिया
(b) इस्को
(c) बुरजू
(d) बुरहादी
उत्तर–(a)
प्राचीन इतिहास
प्रश्न 33. निम्न में से किस जनजाति को झारखंड की प्राचीन जनजाति माना जाता है?
(a) बिरहोर
(b) बिरजिया
(c) बथुड़ी
(d) गोंड
उत्तर–(a)
प्रश्न 34. झारखंड की किस जनजाति के सम्बंध में माना गया कि वे भवन निर्माण कला में निपुण थे?
(a) खड़िया
(b) बिरहोर
(c) असुर
(d) भूमिज
उत्तर–(c)
प्रश्न 35. खड़िया जनजाति की प्रथम बस्ती का प्रमाण किस नदी तट से मिलता है?
(a) दामोदर
(b) स्वर्णरेखा
(c) निरंजना
(d) दक्षिणी कोयल
उत्तर–(d)
प्रश्न 36. झारखंड की किस जनजाति के सम्बंध में माना जाता है कि ये लोग तिब्बत से आए थे?
(a) मुंडा
(b) उराँव
(c) संथाल
(d) हो
उत्तर–(a)
प्रश्न 37. मदरा मुंडा ने किसे मुंडा जनजाति का नेता नियुक्त किया था ?
(a) बिरसा मुंडा
(b) सुतिया पाहन
(c) अमरनाथ पाहन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 38. दक्षिण भारत से आकर झारखंड में निवास करने वाली जनजाति है
(a) उराँव
(b) चीक बड़ाइक
(c) गोंड
(d) पहाड़िया
उत्तर–(a)
प्रश्न 39. किस झारखंडी भाषा की समानता कन्नड़ से पाई जाती है?
(a) कुडुख
(b) माल्तो
(c) मुंडारी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 40. किस काल में संथालों को संथाल परगना क्षेत्र में बसाया गया था ?
(a) मुगल काल
(b) ब्रिटिश काल
(c) स्वातंत्र्योत्तर काल
(d) पाल काल
उत्तर–(b)
प्रश्न 41. उराँव जनश्रुतियों के अनुसार, किस जनजाति ने इन्हें माँस खाने के लिए प्रेरित किया था ?
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) हो
(d) सौरिया पहाड़िया
उत्तर–(b)
झारखंड - वैदिक युग
प्रश्न 42. अमरनाथ दास की पुस्तक 'अमरकोश' में चाईबासा शहर के लिए किस नाम का प्रयोग किया गया है?
(a) श्रीवास
(b) श्रीनगर
(c) चास
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 43. ऐतरेय ब्राह्मण के अनुसार, वैदिक काल में मगध क्षेत्र में इनमें से कौन-सी जनजाति निवास करती थी ?
(a) संथाल
(b) सबर
(c) खड़िया
(d) बिरजिया
उत्तर–(b)
झारखंड - बौद्ध धर्म
प्रश्न 44. निम्न में से किसने अपनी पुस्तक में गौतम बुद्ध की जन्मभूमि झारखंड बतायी है?
(a) डॉ. वीरोत्तम
(b) बिरमैन
(c) एस. सी. रॉय
(d) डी. एन. मजूमदार
उत्तर–(a)
प्रश्न 45. 'झारखंड इतिहास एवं संस्कृति' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) प्यारे केरकेट्टा
(b) रघुनाथ मुर्मू
(c) सुखदेव महतो
(d) डॉ. वीरोत्तम
उत्तर–(d)
प्रश्न 46. निम्न में से किसने 'पाकबीरा' में बौद्ध खंडहर की खोज की थी?
(a) बेंगलर
(b) आर. सी. बोकन
(c) डॉ. वीरोत्तम
(d) डाल्टन
उत्तर–(b)
प्रश्न 47. खूँटी जिले के............ ग्राम से बौद्ध विहार का अवशेष प्राप्त हुआ है।
(a) लोथरी
(b) लाथोनटोंगरी
(c) बेलवादाग
(d) ईचागढ़
उत्तर–(c)
प्रश्न 48. राजमहल क्षेत्र स्थित कांकजोल से बुद्ध की मूर्तियों की खोज किसने की थी ?
(a) बोलनगोरी
(b) कनिंघम
(c) डाल्टन
(d) आर. सी. बोकन
उत्तर–(b)
प्रश्न 49. निम्न में से किस राजवंश के सिक्के राँची के आस-पास के क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं?
(a) सातवाहन
(b) कुषाण
(c) पहलव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 50. किस सदी की बुद्ध की मूर्तियाँ भद्रकाली मंदिर परिसर से प्राप्त हुई हैं?
(a) 7वीं
(b) 8वीं
(d) 11वीं
(c) 9वीं
उत्तर–(a)
झारखंड - जैन धर्म
प्रश्न 51. कंसाई और दामोदर नदी घाटी क्षेत्र से किस धर्म के प्रसार के साक्ष्य मिलते हैं?
(a) बौद्ध
(b) इस्लाम
(c) जैन
(d) सिख
उत्तर–(c)
प्रश्न 52. निम्न में से कौन-सा एक प्रसिद्ध जैन स्थल है?
(a) पवनपुर
(b) रामपुर
(c) लक्ष्मणपुर
(d) हनुमानपुर
उत्तर–(a)
प्रश्न 53. निम्न में से किस साहित्य से झारखंड में जैन धर्म के प्रभाव का विवरण मिलता है?
(a) पद्मावत
(b) आइन-ए-अकबरी
(c) आचारांगसूत्र
(d) रेहला
उत्तर–(c)
प्रश्न 54. जैन साहित्य के अनुसार कितने तीर्थंकरों को मोक्ष की प्राप्ति पारसनाथ पहाड़ी पर हुई थी ?
(a) 18
(b) 20
(c) 21
(d) 17
उत्तर–(b)
प्रश्न 55. किस जैन तीर्थंकर का महाप्रयाण पारसनाथ पहाड़ी पर हुआ था?
(a) ऋषभदेव
(b) महावीर
(c) पार्श्वनाथ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 56. सम्मेद शिखरजी पहाड़ी किस जिले में स्थित है?
(a) गिरिडीह
(b) कोडरमा
(c) गुमला
(d) गढ़वा
उत्तर–(a)
(a) सी. वेगनर
(b) कनिंघम
(c) डाल्टन
(d) वी. बॉल
उत्तर–(d)
झारखंड मगध साम्राज्य
प्रश्न 58. मगध महाजनपद के लिए किस शब्द का प्रयोग किया गया है?
(a) कीकट
(b) कुक्कट
(c) पुण्डरिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 59. झारखंड का पहाड़ी, पठारी तथा जंगल क्षेत्र किस महाजनपद के हिस्से थे?
(a) अंग
(b) मगध
(c) कोसल
(d) लिच्छवी
उत्तर–(b)
प्रश्न 60. मगध का विस्तार गंगा और....... नदी के बीच था।
(a) यमुना
(b) सरयू
(c) सोन
(d) स्वर्णरेखा
उत्तर–(c)
झारखंड - मौर्य साम्राज्य
प्रश्न 61. किस इतिहासकार के अनुसार, झारखंड क्षेत्र चन्द्रगुप्त मौर्य के साम्राज्य में शामिल था?
(a) रामशंकर महतो
(b) आर. रामशास्त्री
(c) डी. एन. मजूमदार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 62. अशोक के किस शिलालेख में झारखंड क्षेत्र का उल्लेख है ?
(a) 10वें
(b) 11वें
(c) 13वें
(d) 8वें
उत्तर–(c)
प्रश्न 63. अशोक के शिलालेख में किस जनजाति का उल्लेख मिलता है?
(a) आटव
(b) जाटव
(c) असुर
(d) बिरहोर
उत्तर–(a)
प्रश्न 64. निम्न में से किस साहित्य में झारखंड क्षेत्र के लिए 'कुकुरदेश' शब्द का प्रयोग किया गया है?
(a) उपनिषद्
(b) ऋग्वेद
(c) अर्थशास्त्र
(d) सामवेद
उत्तर–(c)
प्रश्न 65. अर्थशास्त्र के अनुसार, वनवासियों को नियंत्रित करने के लिए किस अधिकारी की नियुक्ति की गयी थी?
(a) अटवारी
(b) आटविका
(c) गोपम
(d) सेंगर
उत्तर–(b)
प्रश्न 66. अर्थशास्त्र में किस नदी से हीरा प्राप्त होने की चर्चा है?
(a) इंद्रवाहक
(b) दामोदर
(c) स्वर्णरेखा
(d) कोनार
उत्तर–(a)
प्रश्न 67. मौर्यकाल में ताम्रलिप्ति एक प्रसिद्ध.......था।
(a) रोड़मार्ग
(b) अधिकारी
(c) राज्य
(d) बंदरगाह
उत्तर–(d)
प्रश्न 68. निम्न में से कौन-सा मौर्यकालीन मार्ग झारखंड से होकर गुजरता था?
(a) उत्तरापथ
(b) दक्षिणापथ
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b)
झारखंड - उत्तर मौर्यकाल
प्रश्न 69. निम्न में से किस क्षेत्र से इंडोसिथियन सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(a) राँची
(b) पलामू
(c) चाईबासा
(d) गढ़वा
उत्तर–(c)
प्रश्न 70. किस गुप्त शासक ने झारखंड क्षेत्र में अपना विजय अभियान चलाया था?
(a) चन्द्रगुप्त II
(b) कुमारगुप्त
(c) समुद्रगुप्त
(d) स्कंदगुप्त
उत्तर–(c)
प्रश्न 71. निम्न में से किसने प्रयाग प्रशस्ति में छोटानागपुर क्षेत्र के लिए 'मुरूण्ड देश' शब्द का प्रयोग किया था ?
(a) हरिषेण
(b) समुद्रगुप्त
(c) शिशुनाग
(d) शशांक
उत्तर–(a)
प्रश्न 72. ह्वेनसांग के अनुसार, किसने पूरे झारखंड प्रदेश पर अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया था?
(a) कुमारगुप्त
(b) शशांक
(c) अशोक
(d) देवपाल
उत्तर–(b)
प्रश्न 73. शशांक किस धर्म का अनुयायी था?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) शैव
(d) वैष्णव
उत्तर–(c)
प्रश्न 74. निम्न में से किस राजवंश ने झारखंड क्षेत्र पर आक्रमण नहीं किया था?
(a) गुर्जर-प्रतिहार
(b) राष्ट्रकूट
(c) पाल
(d) सातवाहन
उत्तर–(d)
झारखंड - स्थानीय राजवंशों का उदय
प्रश्न 75. रक्सैल राजवंश की स्थापना किस जिले में हुई थी?
(a) रामगढ़
(b) पलामू
(c) हजारीबाग
(d) गढ़वा
उत्तर–(b)
प्रश्न 76. क्योंझर राजवंश किस क्षेत्र से संबंधित था?
(a) छोटानागपुर खास
(b) पलामू
(c) सिंहभूम
(d) चतरा
उत्तर–(c)
प्रश्न 77. किस राजवंश की स्थापना छोटानागपुर खास क्षेत्र में हुई थी ?
(a) नागवंश
(b) मुंडा
(c) पंचेत
(d) कांकजोल
उत्तर–(a)
प्रश्न 78. सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में मुंडा राज्य की स्थापना हुई ?
(a) रीता मुंडा
(b) सुतिया पाहन
(c) बिरसा मुंडा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 79. सुतिया नागखंड राज्य कितने गढ़ों में विभक्त था?
(a) 8
(b) 6
(c) 7
(d) 9
उत्तर–(c)
प्रश्न 80. निम्न में से कौन सुतिया नागखंड का एक गढ़ नहीं था ?
(a) हजारीबाग
(b) पालूनगढ़
(c) मानगढ़
(d) पलामूगढ़
उत्तर–(d)
प्रश्न 81. निम्न में से कौन सुतिया नागखंड का एक गढ़ था?
(a) सुरगुगगढ़
(b) सूरजगढ़
(c) सोनारगढ़
(d) रामगढ़
उत्तर–(a)
प्रश्न 82. सुतिया पाहन ने अपने 7 गढ़ों को कितने परगनों में विभाजित किया था?
(a) 18
(b) 20
(c) 21
(d) 22
उत्तर–(c)
प्रश्न 83. निम्न में से कौन सुतिया नागखंड का एक परगना नहीं था ?
(a) खुखरा
(b) बिरना
(c) लचरा
(d) बुद्धपुर
उत्तर–(d)
नागवंश
प्रश्न 84. फणिमुकुट रॉय ने किस राजवंश की स्थापना की थी ?
(a) नागवंश
(b) चेरो
(c) सिंहवंश
(d) पंचेत
उत्तर–(a)
प्रश्न 85. निम्न में से किस क्षेत्र पर नागवंशी शासक का आधिपत्य नहीं था?
(a) रामगढ़
(b) गोला
(c) पलानी
(d) गढ़वा
उत्तर–(d)
प्रश्न 86. दर्पनाथ शाह ने किस गवर्नर जनरल को नागवंश की स्थापना की सूचना दी थी?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड रिपन
उत्तर–(a)
87. नागवंशी शासक फणिमुकुट रॉय की राजधानी कहाँ थी?
(a) चास
(b) सुतिया खंड
(c) सुतियाम्बे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 88. नागवंशी शासकों ने अपने राज्य को कितने परगनों में विभाजित किया था?
(a) 50
(b) 66
(c) 70
(d) 75
उत्तर–(b)
प्रश्न 89. निम्न में से किसने नागवंशावली तैयार की थी?
(a) बेनीराम मेहता
(b) आर. रामशास्त्री
(c) डॉल्टन
(d) फादर गोस्नर
उत्तर–(a)
प्रश्न 90. कौन नागवंशी शासक सुतियाम्बे से राजधानी बदलकर चुटिया (स्वर्णरेखा नदी तट ) ले गया था?
(a) प्रताप रॉय
(b) भीम रॉय
(c) गोपाल रॉय
(d) गंधर्व रॉय
उत्तर–(a)
प्रश्न 91. नागवंशी शासकों ने निम्न में से कौन-सी उपाधि धारण की थी?
(a) कर्ण
(b) सूर्यवंशी
(c) महाराजाधिराज
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 92. तुर्क शासक बख्तियार खिलजी के आक्रमण के भय से किसने राजधानी परिवर्तित की थी?
(a) भीम कर्ण
(b) गंधर्व रॉय
(c) गोपाल रॉय
(d) मेदिनी रॉय
उत्तर–(a)
रक्सैल वंश
प्रश्न 93. निम्न में से कौन-सा वंश राजपूत वंश था?
(a) रक्सैल वंश
(b) चेरो वंश
(c) मान वंश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 94. पलामू क्षेत्र में पहुँचने पर रक्सैल वंश कितनी शाखाओं में विभाजित हो गया?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2
उत्तर–(d)
प्रश्न 95. कुंडेलवा में किस वंश का शासन था ?
(a) सिंह वंश
(b) चेरो वंश
(c) रक्सैल वंश
(d) मान वंश
उत्तर–(c)
चेरो खरवार वंश
प्रश्न 96. पलामू के जपला क्षेत्र में किस वंश ने अपना शासन स्थापित किया था ?
(a) चेरो खरवार वंश
(b) ढ़ाल वंश
(c) मान वंश
(d) सिंह वंश
उत्तर–(a)
प्रश्न 97. चेरो खरवार जनजाति का सबसे प्रतापी शासक कौन था?
(a) भीम धवल खरवार
(b) प्रताप धवल खरवार
(c) सुरेश धवल प्रताप
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b)
प्रश्न 98. तिलैथ, ताराचंडी एवं फुलवारी शिलालेख किस वंश से सम्बंधित हैं?
(a) रक्सैल वंश
(b) मान वंश
(c) चेरो खरवार वंश
(d) पंचेत वंश
उत्तर–(c)
प्रश्न 99. दक्षिण भारत से पलामू क्षेत्र में उराँव जनजाति के साथ किस जनजाति ने प्रवेश किया था?
(a) बिरजिया
(b) माह
(c) गोंड
(d) खोंड
उत्तर–(b)
मान वंश
प्रश्न 100. हजारीबाग और सिंहभूम क्षेत्र पर किस वंश द्वारा शासन किया गया था?
(a) रक्सैल वंश
(b) चेरो खरवार वंश
(c) नाग वंश
(d) मान वंश
उत्तर–(d)
प्रश्न 101. मान वंश की जानकारी का स्रोत गोविंदपुर (धनबाद) का शिलालेख था, जो कवि द्वारा लिखित था।
(a) गोविंदाचार्य
(b) माधवाचार्य
(c) गंगाधर
(d) रघुवीर सहाय
उत्तर–(c)
प्रश्न 102. किस जनजाति ने मान वंश राजाओं के अत्याचार से पंचेत क्षेत्र में पलायन किया था?
(a) सबर
(b) बिरहोर
(c) बथुड़ी
(d) असुर
उत्तर–(a)
प्रश्न 103. बाघदेव सिंह ने किस राज्य की स्थापना की थी?
(a) पंचेत
(b) सिंहभूम
(c) पलामू
(d) रामगढ़
उत्तर–(d)
प्रश्न 104. किस राज्य के शासक के सम्बंध में कहा जाता है कि वे पहले नागवंशी राजाओं के सामंत थे?
(a) रामगढ़
(b) सिंहभूम
(c) हजारीबाग
(d) रोहतासगढ़
उत्तर–(a)
प्रश्न 105. रामगढ़ राज्य की राजधानी कहाँ थी?
(a) पंचेत
(b) रहम
(c) इस्को
(d) सिसिया
उत्तर–(d)
खड़गडीहा राज्य
प्रश्न 106. हजारीबाग और गया के बीच पन्द्रहवीं सदी में किस राज्य की स्थापना हुई थी ?
(a) खड़गडीहा
(b) पंचेत
(c) सिंहभूम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 107. खड़गडीहा राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है ?
(a) नृपेन्द्र सिंह
(b) हंसराज देव
(c) चंदन देव
(d) कुणाल प्रताप सिंह
उत्तर–(b)
पंचेत राज्य
प्रश्न 108. पंचेत राज्य किस क्षेत्र में स्थापित था?
(a) ढ़ालभूम
(b) मानभूम
(c) सिंहभूम
(d) गढ़वा
उत्तर–(b)
प्रश्न 109. निम्न में से किस राजा का संबंध पंचेत राज्य से था?
(a) अमित लाल
(b) अनित लाल
(c) सुनित लाल
(d) मोहित लाल
उत्तर–(b)
प्रश्न 110. पंचेत राज्य का राज्य चिह्न इनमें से क्या था?
(a) कपिला गाय की पूंछ
(b) शेर
(c) बाघ
(d) घोड़ा
उत्तर–(a)
सिंह वंश
प्रश्न 111. निम्न में से किस स्थान पर सिंह वंश का प्रभुत्व था?
(a) पंचेत
(b) सिंहभूम
(c) रामगढ़
(d) हजारीबाग
उत्तर–(b)
प्रश्न 112. निम्न में से किसने सिंहभूम को पोड़हाट के सिंह राजाओं की भूमि कहा था?
(a) जॉन डाल्टन
(b) डब्ल्यू डब्ल्यू. हंटर
(c) कनिंघम
(d) डी. एन. मजूमदार
उत्तर–(b)
प्रश्न 113. 'सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां थ्रू द एजेज' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) टिकैत उमराव सिंह
(b) टिकैत नृपेन्द्र नारायण सिंह
(c) टिकैत जगन्नाथ सिंह
(d) टिकैत कुणाल प्रताप सिंह
उत्तर–(b)
प्रश्न 114. पोड़हाट राज्य के संस्थापक कौन थे?
(a) काशीनाथ सिंह
(b) टिकैत कुणाल प्रताप सिंह
(c) दर्पनारायण सिंह
(d) अर्जुन सिंह
उत्तर–(a)
प्रश्न 115. किस सिंह वंशीय शासक ने 'पौरा देवी' को अपने राज्य की अधिष्ठात्री देवी के रूप में स्थापित किया था?
(a) काशीनाथ सिंह
(b) काशी राम सिंह
(c) अच्युत सिंह
(d) दर्पनारायण सिंह
उत्तर–(c)
प्रश्न 116. किस सिंह वंशीय शासक के अत्याचार के फलस्वरूप भुइया विद्रोह शुरू हुआ था ?
(a) अर्जुन सिंह
(b) अच्युत सिंह
(c) अजीत सिंह
(d) जगन्नाथ सिंह
उत्तर–(d)
प्रश्न 117. निम्न में से किस राजवंश को नरबलि प्रथा का समर्थक माना जाता था ?
(a) सिंह वंश
(b) ढाल वंश
(c) रक्सैल वंश
(d) मान वंश
उत्तर–(b)
प्रश्न 118. किसके अनुसार, ढाल वंश स्थापना ब्राह्मण कन्या से उत्पन्न बालक द्वारा की गई थी?
(a) बेंगलर
(b) हंटर
(c) एस. सी. रॉय
(d) बोरमैन
उत्तर–(a)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here