JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड के आधुनिक कालीन इतिहास का प्रश्न-उत्तर

झारखंड के आधुनिक कालीन इतिहास का प्रश्न-उत्तर

            बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. निम्न में से किस शासक ने मुगलों को कर देना बंद कर दिया था?
(a) ऐनी शाह

(b) राम शाह

(c) यदुनाथ शाह

(d) जगन्नाथ शाह
उत्तर–(c) 

प्रश्न 2. 1734 ई. में अलीवर्दी खाँ ने कहाँ आक्रमण किया था ?
(a) चतरा

(b) पलामू

(c) गढ़वा

(d) रामगढ़
उत्तर–(a) 

प्रश्न 3. किस नागवंशी शासक के शासनकाल में मराठों का प्रथम आक्रमण झारखंड पर हुआ था ?
(a) यदुनाथ शाह

(b) उदय शाह

(c) श्यामसुन्दरनाथ शाह 

(d) ऐनी शाह
उत्तर–(b) 

प्रश्न 4. किस नागवंशी शासक के शासनकाल में अंग्रेजों का झारखंड में पहली बार प्रवेश हुआ था?
(a) दर्पनाथ शाह 

(b) गोपाल शाह 

(c) अनंत शाह 

(d) जगन्नाथ शाह
उत्तर–(a) 

प्रश्न 5. हिदायत अली खाँ ने किस शहर को अपनी राजधानी बनाया था ?
(a) हंटरगंज 

(b) हुसैनाबाद 

(c) हैदरनगर 

(d) पालनपुर
उत्तर–(b) 

प्रश्न 6. 1748-1750 ई. में मराठों ने राजमहल क्षेत्र ट-पाट की थी, उसका नेतृत्व कौन कर में लूट-प रहा था?
(a) रघुनाथ राव

(b) बालाजी राव

(c) मीर हबीब 

(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर–(c) 

प्रश्न 7. किस नागवंशी शासक ने मराठों के आतंक से मुक्ति के लिए अंग्रेजों से सहयोग लिया था?
(a) विष्णु शाह 

(b) दीपनाथ शाह 

(c) उदय शाह 

(d) विक्रमनाथ शाह 
उत्तर–(b) 

प्रश्न 8. बंगाल के नायब नवाब ने राजमहल की किलेबंदी कब करवाई थी ? 
(a) 1710 ई. 

(b) 1711 ई.

(c) 1712 ई.

(d) 1715 ई.
उत्तर–(c) 

प्रश्न 9. छै राज्य की राजधानी कहाँ थी? 
(a) बीघा 

(b) दीघा 

(c) कामरूप 

(d) तमाड़ 
उत्तर–(a) 

प्रश्न 10. 1620 ई. में किसने स्वतंत्र सरायकेला राज्य की स्थापना की थी? 
(a) हेमंत सिंह 

(b) विक्रम सिंह 

(c) चंद्र देव सिंह 

(d) ठाकुर ऐनीशाह
उत्तर–(b) 

झारखंड : ईस्ट इंडिया कम्पनी का आगमन

प्रश्न 11. झारखंड में ईस्ट इंडिया कम्पनी का पदार्पण सन्............ में हुआ था।
(a) 1757 ई. 

(b) 1760 

(c) 1767 ई. 

(d) 1768 ई. 
उत्तर–(c) 

प्रश्न 12. कम्पनी ने किसके नेतृत्व में सेना को सिंहभूम पर आक्रमण के लिए भेजा था ? 
(a) फर्ग्युसन 

(b) मेजर एडम्स 

(c) ली ग्रांड 

(d) कैप्टन हॉकिंस
उत्तर–(a) 

प्रश्न 13. कम्पनी ने जगन्नाथ ढाल को अपदस्थ कर किसे शासक नियुक्त किया था ? 
(a) जतरा ढाल 

(b) नीमू ढाल 

(c) सुखदेव ढाल

(d) शिवनाथ ढाल 
उत्तर–(b) 

प्रश्न 14. अंग्रेज अधिकारी फोरबिस एवं पोड़हाट के राजा के मध्य संधि कब हुई थी ? 
(a) 1767 ई. 

(b) 1770 ई. 

(c) 1772 ई. 

(d) 1773 ई.
उत्तर–(d) 

प्रश्न 15. 1773 ई. में कम्पनी ने छोटानागपुर खास, पलामू तथा रामगढ़ को एकीकृत करके जिला बनाकर उसकी व्यवस्था का भार किसे सौंपा ? 
(a) जैकब 

(b) डाल्टन 

(c) कैमक 

(d) इवेंस
उत्तर–(a) 

प्रश्न 16. कम्पनी ने कब सरायकेला को राजस्व राज्य घोषित कर दिया?
(a) 1875 ई.

(b) 1880 ई.

(c) 1890 ई. 

(d) 1899 ई. 
उत्तर–(d) 

प्रश्न 17. किसने 1763 ई. में मीर कासिम को पराजित कर अंतिम रूप से राजमहल क्षेत्र पर अंग्रेजों का अधिकार स्थापित करा दिया? 
(a) मेजर एडम्स 

(b) डाल्टन 

(c) कैप्टन कैमक 

(d) इवेंस
उत्तर–(a) 

प्रश्न 18. मुगल बादशाह शाहआलम ने .......लाख
वार्षिक में अंग्रेजों को बिहार, बंगाल एवं ओडिसा की दीवानी दे दी थी।
(a) 14

(b) 20 

(c) 22

(d) 26
उत्तर–(d) 

झारखंड के प्रमुख विद्रोह एवं आंदोलन 

                 तमाड़ विद्रोह

प्रश्न 19. तमाड़ विद्रोह किस जनजाति से सम्बंधित था?
(a) मुंडा 

(b) हो

(c) उराँव

(d) खड़िया
उत्तर–(c) 

प्रश्न 20. तमाड़ विद्रोह कब शुरू हुआ था?
(a) 1780 ई.

(b) 1785 ई.

(c) 1787 ई.

(d) 1789 ई.
उत्तर–(d) 

चेरो विद्रोह

प्रश्न 21. सन 1800 ई. में चेरो विद्रोह किसके विरुद्ध शुरू हुआ था ?
(a) राजा

(b) अंग्रेज

(c) दीकू

(d) जमींदार
उत्तर–(a) 

प्रश्न 22. कम्पनी ने किसे अपदस्थ करके गोपाल रॉय को राजा बनाया था ?
(a) चूड़ामन

(b) यदुनाथ सिंह

(c) जयनाथ सिंह

(d) जयपाल सिंह
उत्तर–(c) 

प्रश्न 23. निम्न में से किसके नेतृत्व में चेरो विद्रोह शुरू हुआ था?
(a) गोपाल रॉय

(b) जयनाथ सिंह 

(c) उदय सिंह

(d) भूषण सिंह
उत्तर–(d) 

हो विद्रोह

प्रश्न 24. सन 1821-22 में ..........क्षेत्र के 'हो' लोगों ने सिंहभूम के राजा के विरुद्ध विद्रोह किया था।
(a) मानभूम 

(b) सरायकेला 

(c) छोटानागपुर 

(d) पलामू
उत्तर–(c) 

प्रश्न 25. हो विद्रोह के समय कंपनी सेना की कमान किसके पास थी ? 
(a) कनिंघम

(b) मेजर एडम्स 

(c) कैप्टन ली ग्रांड

(d) रफसेज
उत्तर–(d) 

कोल विद्रोह

प्रश्न 26. कोल विद्रोह किसके विरुद्ध प्रारंभ हुआ था?
(a) दीकू 

(b) जमींदार

(c) अंग्रेज

(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर–(d) 

प्रश्न 27. कोल विद्रोह 'कोल एवं .............जनजाति का संयुक्त विद्रोह था।
(a) मुंडा

(b) उराँव

(c) पहाड़िया

(d) खड़िया
उत्तर–(a) 

प्रश्न 28. कोल विद्रोह का नेतृत्व निम्न में से कौन नहीं कर रहा था? 
(a) बुद्ध भगत 

(b) जतरा भगत 

(c) सिंग रॉय 

(d) सूर्य मुंडा
उत्तर–(b) 

प्रश्न 29. कोल विद्रोह को दबाने के लिए किसके नेतृत्व में सेना गयी थी?
(a) मेजर रफसेज 

(b) कैप्टन विल्किंसन 

(c) मेजर बारो 

(d) जॉन डाल्टन
उत्तर–(b) 

प्रश्न 30. कोल विद्रोह के परिणाम स्वरूप कम्पनी ने निम्न में से कौन-सा कानून बनाया था ?
(a) रेगुलेशन - XV

(b) रेगुलेशन XII

(c) रेगुलेशन - X 

(d) रेगुलेशन - XIII 
उत्तर–(d) 

प्रश्न 31. कोल विद्रोह के बाद उस क्षेत्र को एक नया प्रशासनिक क्षेत्र घोषित किया गया, उसका प्रथम गवर्नर किसे नियुक्त किया गया था ? 
(a) मेजर बारो 

(b) विल्किंसन 

(c) ली ग्रांड

(d) कनिंघम 
उत्तर–(b) 

प्रश्न 32. कोल विद्रोह कब हुआ था ?
(a) 1821-22 ई. 

(b) 1831-32 ई. 

(c) 1834-35 ई. 

(d) 1841-42 ई.
उत्तर–(b) 

भूमिज विद्रोह

प्रश्न 33. भूमिज विद्रोह को अंग्रेजों ने क्या कहा था?
(a) रामनारायण का हंगामा

(b) गंगानारायण का हंगामा

(c) जगत नारायण का हंगामा

(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b) 

प्रश्न 34. भूमिज विद्रोह का नेतृत्व कहाँ के राजा ने किया था ?
(a) मानभूम

(b) सिंहभूम

(c) सरायकेला

(d) बड़ाभूम
उत्तर–(d) 

प्रश्न 35. भूमिज विद्रोह किसका संयुक्त विद्रोह था ?
(a) जनजातीय जमींदारों 

(b) जनजातीय लोगों 

(c) दीकुओं 

(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर–(d) 

प्रश्न 36. कम्पनी ने किसे भूमिज विद्रोह को दबाने के लिए भेजा था ?
(a) टिमर

(b) मेजर एडम्स

(c) मेजर बारो

(d) ली ग्रांड
उत्तर–(a) 

प्रश्न 37. भूमिज विद्रोह में कहाँ के राजा ने अंग्रेजों की सहायता की थी?
(a) मानभूम

(b) पंचेत

(c) खरसावां

(d) रामगढ़
उत्तर–(c) 

प्रश्न 38. भूमिज विद्रोह के परिणाम स्वरूप किस नए जिले का गठन हुआ था?
(a) हजारीबाग

(b) गुमला 

(c) मानभूम

(d) सिंहभूम
उत्तर–(c) 

संथाल विद्रोह

प्रश्न 39. झारखंड के किस क्षेत्र को 'दामिन-ए-कोह' कहा गया था?
(a) संथाल परगना 

(b) छोटानागपुर 

(c) सरायकेला 

(d) हजारीबाग
उत्तर–(a) 

प्रश्न 40. संथाल समुदाय बँधुआ मजदूर को क्या कहते हैं?
(a) पुनिया 

(b) बंधिया

(c) कमियाँ

(d) अक्षवा
उत्तर–(c) 

प्रश्न 41. सिद्धू-कान्हू के नेतृत्व में कौन-सा विद्रोह प्रारंभ हुआ था ?
(a) कोल

(b) संथाल

(c) भूमिज

(d) खरवार
उत्तर–(b) 

प्रश्न 42. निम्न में से किस विद्रोह का नारा था 'करो या मरो, अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो' ?
(a) मुंडा

(b) भूमिज

(c) संथाल

(d) खरवार
उत्तर–(c) 

प्रश्न 43. सिद्धू एवं कान्हू को कहाँ फाँसी दी गई? 
(a) बरहेट 

(b) सिल्ली 

(c) तमाड़ 

(d) वीरभूम
उत्तर–(a) 

प्रश्न 44. संथाल विद्रोह के परिणाम स्वरूप कब विधिवत संथाल परगना जिले की स्थापना हुई? 
(a) 30 नवम्बर, 1855 

(b) 30 नवम्बर, 1856 

(c) 30 मार्च, 1856 

(d) 1 जनवरी, 1856
उत्तर–(b) 

प्रश्न 45. संथाल परगना का प्रथम जिलाधीश किसे नियुक्त किया गया था?
(a) जेम्स एडम 

(b) डेविड कूपर 

(c) एशली एडेन 

(d) विलियम केविन
उत्तर–(c) 

प्रश्न 46. प्रतिवर्ष 'हूल अथवा संथाल विप्लव दिवस' कब मनाया जाता है ?
(a) 1 जनवरी

(b) 28 मार्च

(c) 18 जून

(d) 30 जून
उत्तर–(d) 

सरदारी आंदोलन

प्रश्न 47. झारखंड क्षेत्र में सन 1859 से 1881 ई. के मध्य चला आंदोलन किस नाम से जाना जाता है ?
(a) हूल

(b) भूमिज

(c) सरदारी

(d) खरवार
उत्तर–(c) 

प्रश्न 48. किसने अपनी पुस्तक 'द मुंडाज' में सरदारी आंदोलन का उल्लेख किया है?
(a) डेविड कूपर

(b) जेम्स केविन

(c) एस.सी. रॉय

(d) डी. एन. मजूमदार
उत्तर–(c) 

प्रश्न 49. निम्न में से क्या सरदारी आंदोलन का उद्देश्य नहीं था ?
(a) जाति प्रथा की समाप्ति 

(b) बेगारी प्रथा की समाप्ति 

(c) जमींदारों को भगाना 

(d) भूमि प्रतिबंध को समाप्त करना
उत्तर–(a) 

खरवार आंदोलन

प्रश्न 50. खरवार आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था? 
(a) गंगानारायण सिंह 

(b) भागीरथ माँझी 

(c) जतरा मुंडा

(d) जगन्नाथ माँझी 
उत्तर–(b) 

प्रश्न 51. निम्न में से किस आंदोलन में 'मदिरा' का विरोध हुआ था ?
(a) भूमिज

(b) खरवार

(c) सरदारी

(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(b) 

प्रश्न 52. खरवार आंदोलन का दूसरा नाम क्या था? 
(a) सफा होर 

(b) जतरा

(c) उलगुलान

(d) हूल
उत्तर–(a) 

प्रश्न 53. खरवार आंदोलन किस जनजाति से सम्बंधित था?
(a) हो

(b) मुंडा

(c) संथाल

(d) खड़िया
उत्तर–(c) 

प्रश्न 54. खरवार आंदोलन से उदासीन लोगों को क्या कहा गया था ?
(a) वाउज

(b) बाबजीया 

(c) सखुड़ी

(d) नामांझी
उत्तर–(b) 

बिरसा मुंडा आंदोलन

प्रश्न 55. बिरसा मुंडा आंदोलन कब शुरू हुआ था?
(a) 1890 ई. 

(b) 1891 ई.

(c) 1892 ई.

(d) 1895 ई.
उत्तर–(d) 

प्रश्न 56. निम्न में से किस आंदोलन के नेतृत्वकर्ता को भगवान के अवतार के रूप में मान्यता मिली है?
(a) बिरसा मुंडा

(b) खरवार

(c) भूमिज

(d) संथाल
उत्तर–(a) 

प्रश्न 57. बिरसा मुंडा आंदोलन किसके विरुद्ध किया गया था?
(a) साहूकारों

(b) जमींदारों

(c) दीकुओं

(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर–(d) 

प्रश्न 58. निम्न में से क्या बिरसा मुंडा आंदोलन का उद्देश्य नहीं था ?
(a) स्वतंत्र मुंडा

(b) दीकुओं को भगाना

(c) राज्य की स्थापना 

(d) लगान नहीं देना
उत्तर–(d) 

प्रश्न 59. बिरसा मुंडा को कम्पनी सेना ने कहाँ से गिरफ्तार किया था?
(a) खूँटी

(b) राँची

(c) धनबाद

(d) तमाड़
उत्तर–(b) 

प्रश्न 60. बिरसा मुंडा आंदोलन के दौरान अंग्रेजों पर दूसरी बार कब हमला हुआ था?
(a) 1 जनवरी, 1897 

(b) 8 मार्च, 1897

(c) 15 अगस्त, 1897

(d) 25 दिसम्बर, 1897
उत्तर–(d) 

प्रश्न 61. बिरसा मुंडा आंदोलन के परिणाम स्वरूप 1908 ई. में किसे अनुमंडल बनाया गया? 
(a) गुमला

(b) लोहरदगा 

(c) कोडरमा

(d) चतरा
उत्तर–(a) 

प्रश्न 62. निम्न में से किस आंदोलन के परिणाम स्वरूप पहली बार भूमि सम्बंधी व्यवस्था 'मुंडारी खूँटकारी व्यवस्था' को लागू किया गया? 
(a) किसान 

(b) भूमिज

(c) बिरसा मुंडा

(d) संथाल
उत्तर–(c) 

टाना भगत आंदोलन

प्रश्न 63. निम्न में से किस आंदोलन के सम्बंध में कहा जाता है कि वह बिरसा मुंडा आंदोलन से जन्मा था?
(a) टाना भगत

(b) तमाड़

(c) खरवार

(d) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर–(a) 

प्रश्न 64. टाना भगत आंदोलन कब शुरू हुआ था?
(a) 1904 ई.

(b) 1908 ई.

(c) 1911 ई.

(d) 1914 ई.
उत्तर–(d) 

प्रश्न 65. टाना भगत किस जनजाति की एक शाखा थी? 
(a) खड़िया

(b) उराँव

(c) हो

(d) गोंड
उत्तर–(b) 

प्रश्न 66. जतरा भगत किस आंदोलन के नेतृत्वकर्ता थे?
(a) भूमिज

(b) खरवार

(c) टाना भगत

(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c) 

प्रश्न 67. निम्न में से किन आंदोलनकारियों ने महात्मा गाँधी को राष्ट्रीय आंदोलन में अपना सहयोग दिया था?
(a) खरवार

(b) संथाल

(c) टाना भगत

(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c) 

सन् 1857 का विद्रोह

प्रश्न 68. 1857 का विद्रोह झारखंड के देवघर क्षेत्र के ...........गाँव से प्रारंभ हुआ था।  
(a) रोहनपुर 

(b) रोहिणी 

(c) हंटरगंज 

(d) संथालपुर 
उत्तर–(b) 

प्रश्न 69. 1857 के विद्रोह के क्रम में सर्वप्रथम किस मेजर की हत्या की गयी थी? 
(a) मेजर ली ग्रांड 

(b) मेजर लेस्ली 

(c) मेजर कूपर 

(d) मेजर केविन 
उत्तर–(b) 

प्रश्न 70. रामगढ़ बटालियन का मुख्यालय कहाँ था?
(a) राँची 

(b) धनबाद 

(c) बोकारो 

(d) खूँटी 
उत्तर–(a) 

प्रश्न 71. 1857 के विद्रोह के दौरान सुरेन्द्र शाही ने कहाँ से नेतृत्व किया था ? 
(a) हजारीबाग

(b) राँची 

(c) चतरा

(d) सिंहभूम
उत्तर–(a) 

प्रश्न 72. 1857 में राँची का कमिश्नर कौन था ? 
(a) कनिंघम 

(b) जेम्स वॉटसन 

(c) लेफ्टिनेंट डॉट

(d) डाल्टन 
उत्तर–(d) 

प्रश्न 73. पलामू में किसने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया था?
(a) गणपत राय 

(b) नादिर अली 

(c) नीलांबर-पीतांबर 

(d) माधव सिंह
उत्तर–(c) 

प्रश्न 74. 1857 के विद्रोह के दौरान अर्जुन सिंह ने कहाँ के विद्रोह का नेतृत्व किया था? 
(a) पलामू 

(b) चतरा 

(c) राँची 

(d) सिंहभूम
उत्तर–(d) 

प्रश्न 75. झारखंड में मार्शल लॉ कब लागू किया गया था?
(a) 12 जून, 1857 

(b) 26 जून, 1857 

(c) 7 जुलाई, 1857 

(d) 10 अगस्त, 1857
उत्तर–(d) 

प्रश्न 76. राँची के निकट टैगोर हिल पर निम्न में से किन्हें फांसी दी गई थी? 
(a) उमराव सिंह - शेख भिखारी 

(b) पांडे गणपत राय विश्वनाथ शाहदेव 

(c) नीलांबर पीतांबर 

(d) नादिर अली कुरबान अली 
उत्तर–(a) 

प्रश्न 77. 1857 विद्रोह के दौरान अंग्रेजों ने किस मंदिर की सम्पत्ति जब्त कर ली थी? 
(a) पहाड़ी मंदिर 

(b) देवड़ी मंदिर 

(c) चुटिया मंदिर 

(d) जगन्नलपुर मंदिर 
उत्तर–(d) 

प्रश्न 78. पूरे सिंहभूम क्षेत्र में 1857 ई. के क्रांतिकारियों के सर्वमान्य नेता कौन थे? 
(a) सुर्जन सिंह 

(b) श्याम कर्ण 

(c) जग्गू दीवान 

(d) अर्जुन सिंह
उत्तर–(d) 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने