दारोगा (मुख्य) परीक्षा (paper-3) हल प्रश्न पत्र- 5
दारोगा (मुख्य) परीक्षा (paper-3) हल प्रश्न पत्र- 5
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. ऑपरेटिंग सिस्टम प्रबंधन करता है
(a) फाइलोंका
(b) फोल्डरोंका
(c) इनपुट/आउटपुट उपकरण
(d) सभी विकल्प
प्रश्न 2. टैग हैडर और फुटर के भीतर रखा जा सकता है।
(a) सैंप
(b) अनुभाग
(c) चयन
(d) लिपि
प्रश्न 3. पर्सनल कंप्यूटर में किस मेमोरी के नेचर में अस्थिरता है?
(a) रैम
(b) रोम
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
प्रश्न 4. एक पंक्ति में अगले सेल की शार्टकट कुंजी है
(a) TAB
(b) F7
(c) CTRL+N
(d) CTRL+1
प्रश्न 5. पंक्तियों और स्तंभों से बनी होती है।
(a) तालिका
(b) उपकरण
(c) प्रारूप
(d) सम्पादन
प्रश्न 6. एक ही पंक्ति में दो या दो से अधिक सेलों को एक ही सेल में जोड़ना जाना जाता है–
(a) फॉर्मेटिंग
(b) सम्पादन
(c) विलय
(d) तालिका
प्रश्न 7. शीर्ष मार्जिन में प्रत्येक पृष्ठ के शीर्ष पर दिखाई देता है।
(a) हैडर
(b) फूटर
(c) फील्ड
(d) हैडिंग
प्रश्न 8. एक एकल ...........कई वर्कशीटों को रख सकता है।
(a) वर्कबुक
(b) वर्कशीट
(c) वर्कस्पेस
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9. शीर्ष सीमा को हटाने के लिए शॉर्टकट कुंजी है–
(a) ALT+R
(b) ALT+T
(c) ALT+B
(d) ALT+L
प्रश्न 10. .......... बार, एमएस एक्सेल में स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित होता है।
(a) मेन्यू
(b) टाइटल
(c) स्क्रॉल
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 11. ..........और........अपडेटेड डेटा और और सूत्र साझा करने के लिए जोड़े जा सकते हैं।
(a) वर्कशीट और वर्कस्पेस
(b) वर्कबुक और वर्कस्पेस
(c) वर्कशीट और वर्कबुक
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 12. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाईल खोलते समय, वर्कशीट का डिफॉल्ट फ्रॉन्ट क्या होता है?
(a) टाइम्स न्यू रोमन
(b) केलिब्री
(c) एरिअल
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13. कंटेंट को एक कोशिका में कई पंक्तियों में दिखाता है।
(a) मर्ज एंड सेंटर
(b) बोल्ड
(c) रैप टेक्स्ट
(d) सुपरस्क्रिप्ट
प्रश्न 14. ..............प्रणाली की गतिविधियों का समन्वय करने के लिए कमांडसेंट्रल के रूप में कार्य करता है।
(a) सीपीयू
(b) मदरबोर्ड
(c) मेमोरी
(d) की-बोर्ड
प्रश्न 15. एक प्रोसेसर पर एकाधिक उपयोगकर्ताओं का होना ......के रूप में जाना जाता है।
(a) मल्टी टास्किंग
(b) मल्टी प्रोसेसिंग
(c) मल्टी प्रोग्रामिंग
(d) समय-साझा
प्रश्न 16. कंप्यूटर एक्सेस .......... और पासवर्ड के द्वारा नियंत्रित होते है।
(a) मोबाइल नंबर
(b) उपयोगकर्ता की पहचान
(c) उपयोगकर्ता का नाम
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 17. ..........विभिन्न इंटरफेसों के माध्यम से कंप्यूटर सिस्टम से जुड़ा हुआ है।
(a) सीपीयू
(b) वीडीयू
(c) मॉनिटर
(d) कीबोर्ड
प्रश्न 18. ............कर्नेल, इन सभी प्रकार की फाइलों को सॉफ्टवेयर की एक परत के पीछे छिपाकर, आभासी फाइल सिस्टम के द्वारा संभालता है।
(a) लाइनक्स
(b) विन्डोज एक्सपी
(c) विन्डोज 2000
(d) यूनिक्स
प्रश्न 19. ...........पाठ के आकार को बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(a) फॉण्ट रंग
(b) बार्डर और शेडिंग
(c) फॉण्ट शैली
(d) फॉण्ट आकार( Ctrl+] Ctrl+Shift+>)
प्रश्न 20. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस एक............कार्यक्रम है।
(a) डेटा आधारित कार्यक्रम
(b) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(c) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट
(d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सल
प्रश्न 21. कौन से तीन राज्यों ने संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर
(c) राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान
प्रश्न 22. वह भौगोलिक विशेषताएं है जो श्रीलंका से भारत को अलग करता है:
(a) खम्बत की खाड़ी
(b) कच्छ की खाड़ी
(c) मन्नार की खाड़ी
(d) केंबे की खाड़ी
प्रश्न 23. भारतीय संविधान की 8 वीं अनुसूची में परिभाषित कुल भाषाएं हैं?
(a) 22
(b) 20
(c) 24
(d) 21
प्रश्न 24. महादेवी वर्मा ने निम्नलिखित पुस्तकें में से कौन सी पुस्तकें लिखी ?
(a) कामायनी
(b) देवदास
(c) यम
(d) मधुशाला
प्रश्न 25. कोहिमा की राजधानी:–
(a) नागालैंड
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
प्रश्न 26. पुर्तगाल की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है?
(a) लेकी
(b) यूरो
(c) पेसो
(d) पेसेटा
प्रश्न 27. 2017 में तीरंदाजी में अर्जुन पुरस्कार किसने जीता?
(a) ज्योति सुरेखा वेनम
(b) संदीप
(c) अभिषेक वर्मा
(d) दीपिका कुमारी
प्रश्न 28. निम्नलिखित में से कौन सा कर सामाज या सेवाएं या दोनों की अंतराल आपूर्ति पर लगाया जाएगा?
(a) एसजीसीटी और सीजीएसटी
(b) सीजीएसटी
(c) संघीय क्षेत्र कर.
(d) आईजीएसटी
प्रश्न 29. निम्नलिखित में से कौन देशबंधु के नाम से जाना जाता है?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) अरबिंदो घोष
(c) चित्तरंजन दास
(d) ज्योतिभा फुले से
प्रश्न 30. हरि प्रसाद चौरसिया किस संगीत यंत्र जुड़े हैं?
(a) बांसुरी
(b) सितार
(c) वीणा
(d) वाइब्राफोन
प्रश्न 31. ट्रोपिक ऑफ कैंसर निम्नलिखित देशों में से कौन से देश से नहीं गुजरता है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) चीन
(d) बांग्लादेश
प्रश्न 32. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 विभिन्न वर्गों के संरक्षित क्षेत्रों पर लागू होता है। इसमें शामिल है..........।
(a) राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभ्यारण्य, और बाघ रिजर्व
(b) राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभ्यारण्य, और बायोस्फीयर रिजर्व
(c) राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व और बायोस्फीयर रिजर्व
(d) राष्ट्रीय उद्यान, और वन्यजीव अभ्यारण्य
प्रश्न 33. किस भारतीय राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (एस सी एच आई एस) लागू की है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरला
(d) कर्नाटक
प्रश्न 34. भारतीय वायु सेना के पहले पांच सितारा पद के अधिकारी कौन थे?
(a) सुब्रोतो मुखर्जी
(b) अर्जन सिंह
(c) अरूप रहा
(d) बिरेंद्र सिंह धनोअ
प्रश्न 35. शब्द "हरी क्रांति ......... द्वारा दिया गया था
(a) डॉ. विलियम गेंद
(b) डॉ. नार्मन बोलोंग
(c) डॉ. एम्. एस. स्वामी नाथन
(d) डॉ. मनमोहर सिंह
प्रश्न 36. तुंगभद्रा और भीम किस नदी की उपनदियां हैं?
(a) महानदी
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) नर्मदा
प्रश्न 37. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत के राष्ट्रपति का अभिप्राय हो सकता है ?
(a) अनुच्छेद 61
(b) अनुच्छेद 75
(c) अनुच्छेद 76
(d) अनुच्छेद 356
प्रश्न 38. स्वतंत्र भारत में राज्य की पहली महिला राज्यपाल .............थी।
(a) इंदिरा गाँधी
(b) सुचिता कृपलानी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 39. कीमती धातु के लेखों की पहचान को किस अधिनियम के तहत अनिवार्य कर दिया गया है?
(a) भारतीय मानक ब्यूरो (वीआईएस) अधि नियम
(b) गोल्ड नियंत्रण अधिनियम
(c) दुकानें और प्रतिष्ठान अधिनियम
(d) स्वच्छ डायमंड ट्रेड एक्ट
प्रश्न 40. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पंचायती राज व्यवस्था नहीं है?
(a) मेघालय
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
प्रश्न 41. भूमिहीन श्रमिकों के लिए अमीर भू-जमींदारों द्वारा भूमि को एक तोहफे के रूप में देने की, भूदान योजना ......... द्वारा शुरू की गई थी।
(a) आचार्य विनोबा भावे
(b) मेधा पाटेकर
(c) राज नारायण
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 42. प्रदूषण एसपीएम के अध्ययन में ....... को संदर्भित करता है।
(a) सल्फर फास्फोरस मैटर
(b) निलंबित पार्टिकुलेट मैटर
(c) सल्फर पार्टिकुलेट मैटर
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 43. भारत में किस राज्य में सबसे ज्यादा आबादी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
प्रश्न 44. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के चयन के लिए.......... परीक्षा अनिवार्य मानदंड बनायी है।
(a) योग्यता
(b) आई क्यू
(c) फिटनेस परीक्षण
(d) यो-यो
प्रश्न 45. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किस गवर्नर-जनरल के कार्यकाल के दौरान पारित किया गया था–
(a) डलहौजी
(b) बेन्तिन्क्क
(c) लॉरेंस
(d) कर्जन
प्रश्न 46. अरावली पर्वत श्रृंखला निम्नलिखित में से किन राज्यों से नहीं गुजरती है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) दिल्ली
प्रश्न 47. मानपव शरीर में सबसे लंबी हड्डी कौन सी है ?
(a) मेरूदंड
(b) जांघ
(c) पंजर
(d) उपरी बाजु
प्रश्न 48. 'जूही की कली' का लेखक कौन है?
(a) सूर्य कान्त त्रिपाठी
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) जय शंकर प्रसाद
(d) हरिवंशराय वच्चन
प्रश्न 49. सीजीएसटी के तहत निर्धारित अधिकतम दर (प्रतिशत) क्या है?
(a) 20
(b) 28
(c) 18
(d) 31
प्रश्न 50. निम्नलिखित में से दादा साहेब फाल्के पुरस्कार कौन नहीं है?
(a) मृणाल सेन
(b) श्याम बेनेगल
(c) अदूर गोपालकृष्णन
(d) जे पी दत्ता
प्रश्न 51. स्टोरेज बैटरी में इस्तेमाल धातु है?
(a) लीड
(b) ताम्बा
(c) सोडियम
(d) लोहा
प्रश्न 52. बैक्टीरिया में क्या शामिल नहीं है:
(a) माइटोकॉड्रिया
(b) सेलवाल
(c) सेल मेम्ब्रेन
(d) साइटोप्लास्ट
प्रश्न 53. इनमें से कौन सा वायरल रोग है ?
(a) टयूबरक्लोसिस
(b) स्माल पॉक्स
(c) मलेरिया
(d) कॉलरा
प्रश्न 54. किस तत्व का बाहरी गोला भरा हुआ होता है?
(a) नीयन
(b) मैगनीशियम
(c) लिथियम
(d) सोडियम
प्रश्न 55. औसत मानव के संचलन प्रणाली में कितना रक्त होता है ?
(a) 10 लीटर
(b) 5 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 20 लीटर
प्रश्न 56. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर कितने दिनों में घुमती है?
(a) 365.25 दिन
(b) 365 दिन
(c) 24 घंटे
(d) 366 दिन
प्रश्न 57. वर्तमान चलती कुंडली एक....... के रूप में बर्ताव करती है।
(a) मोटर
(b) चुम्बक
(c) विद्युत द्विध्रुवीय
(d) डायनेमो
प्रश्न 58. कोलस्ट्रोल निम्नलिखित से संबंधित है?
(a) मोटापा
(b) प्रोटिन्स
(c) कार्बोहायड्रेट
(d) विटामिन डी
प्रश्न 59. अधिकांश नाइट्रोजन ऑक्साइड को...........द्वारा जारी किया जाता है।
(a) ज्वालामुखी
(b) गैसोलीन का जलना
(c) कोयले का जलना
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 60. कौन सा भोजन प्राकृतिक विटामिन डी की उच्चतम मात्र रखता है?
(a) सालमन
(b) संतरा जूस
(c) टूना मछली
(d) अंडे की जर्दी
प्रश्न 61. श्वसन किस तरह की प्रतिक्रिया है?
(a) संयोजन प्रतिक्रिया
(b) इंडोथर्मिक
(c) कमी प्रतिक्रिया
(d) एक्जोथिर्मिक
प्रश्न 62. सापेक्षता का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया था?
(a) आइंस्टीन
(b) न्यूटन
(c) पास्कल
(d) जौल
प्रश्न 63. ध्वनी किसमें ज्यादा गति से जाती है:–
(a) पानी
(b) स्टील
(c) वायु
(d) केरोसिन तेल
प्रश्न 64. निम्न में से किस मीडिया में, ध्वनि सबसे तेज यात्रा करेगी :–
(a) कठोर
(b) दोनों कठोर और तरल
(c) तरल
(d) गैस
प्रश्न 65. हाली कॉमेट सूर्य के चारो ओर चक्कर कितने समय में पूरा करता है:
(a) 60 साल
(b) 76 साल
(c) 46 साल
(d) 82 साल
प्रश्न 66. दांत क्षय का कारण होता है:–
(a) बैक्टीरिया संक्रमण
(b) विषाणुजनित संक्रमण
(c) पानी दूषित
(d) आनुवांशिक कारण
प्रश्न 67. फोटो संश्लेषण में क्लोरोफिल की भूमिका है–
(a) कार्बन डाईऑक्साइड को सोख लेना
(b) पानी को सोख लेना
(c) सूर्य रौशनी को सोखना
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 68. गर्म रक्धारी जानवर कौन है?
(a) व्हेल
(b) शार्क
(c) मेंढक
(d) छिपकली
प्रश्न 69. दबाव का कानून किसके द्वारा दिया गया था?
(a) जौल
(b) पास्कल
(c) स्नेल
(d) नुकमें
प्रश्न 70. इनमें से कौन सी शर्तों को पर्याप्त विटामिन डी के साथ राहत या सुधार किया जा सकता है?
(a) मधुमेह रिस्क, क्रोनिक दर्द और रक्त चाप
(b) मधुमेह रिस्क
(c) क्रोनिक दर्द
(d) उच्च रक्त चाप
प्रश्न 71. भाजपा, झारखंड की सरकार में किस दल के साथ गठबंधन में है?
(a) एलजेपी
(b) एजेएसयू
(c) निर्दलीय
(d) जेडीयू
प्रश्न 72. झारखंड में राजमहल पहाड़ियों में कौन सी प्रमुख जनजाति वास करती है?
(a) सोरिया पहाड़िया
(b) असुर
(c) भूमिज
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 73. बिहार पुनर्गठन बिल को पारित किया गया था:-
(a) 15 नवंबर 2001
(b) 15 नवंबर 2000
(c) 2 अगस्त 2001
(d) 2 और 11 अगस्त 2000
प्रश्न 74. मुंडा दुरद कब प्रकाशित हुई थी?
(a) 1942
(b) 1947
(c) 1857
(d) 1948
प्रश्न 75. कोडरमा बिहार के किस जिले को स्पर्श करता है ?
(a) जहानाबाद
(b) नवादा
(c) गया
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 76. बंदना उत्सव, मुख्य रूप से किस लिए मनाया जाता है ?
(a) पशु
(b) अविवाहित कन्याएं
(c) लड़के
(d) महिलाएं
प्रश्न 77. झारखंड में एलीफैंट रिजर्व कहाँ है?
(a) हजारीबाग
(b) पलामू
(c) दलमा
(d) सिंहभूम पूर्व
प्रश्न 78. झारखण्ड में लागू की गयी 'मुख्यमंत्री जन-वन योजना का उद्येश्य क्या है?
(a) जनसंख्या और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए
(b) औद्यौगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए
(c) त्योहारों और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 79. खारकाई नदी......से निकलती है।
(a) सिमलीपाल
(b) त्रिकूट पहाड़ी
(c) पारसनाथ पहाड़ी
(d) झरिया
प्रश्न 80. झारखण्ड राज्य खेल संवर्धन सोसाइटी का मिशन है:-
(a) पहले देश
(b) सभी जीतें
(c) ओलिम्पिक स्वर्ण
(d) सभी के लिए खेल
प्रश्न 81. लावालौंग मेला का आयोजन झारखण्ड के किस जिले में किया जाता है?
(a) कोडरमा
(b) चतरा
(c) गुमला
(d) हजारीबाग
प्रश्न 82. जनगणना 2001 के अनुसार, झारखंड में गांवों की संख्या क्या है?
(a) 35158
(b) 31545
(c) 32620
(d) 42510
प्रश्न 83. झारखण्ड में आदिवासी के सरहुल उत्सव के दौरान.......पूजा की जाती है।
(a) साल वृक्ष
(b) भगवान शिव
(c) रुद्र
(d) चन्दन वृक्ष
प्रश्न 84. 34 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन और समापन समारोह..... पर आयोजित किया गया।
(a) बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम
(b) ठंटरनैशलन स्टेडियम काम्प्लेक्स
(c) मोहन कुमार स्टेडियम
(d) जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
प्रश्न 85. पहाड़ी, दूध और ढेलका, किस जनजाति की शाखाएं हैं?
(a) कँवर
(b) मुंडा
(c) हो
(d) खड़िया
प्रश्न 86. भगत पर्व..........में मनाया जाता है।
(a) सरना मंदिर
(b) बैद्यनाथ मंदिर
(c) वन
(d) पारसनाथ मंदिर
प्रश्न 87. झारखण्ड के किस क्षेत्र में नलकूप के द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है?
(a) गोड्डा
(b) रांची
(c) पलामू
(d) लोहरदगा
प्रश्न 88. किन चट्टानों को धात्विक खनिज का भण्डार कहा जाता है?
(a) धारवाड़ युगीन
(b) कुडप्पा युगीन
(c) विनध्यन युगीन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 89. समुद्री स्तर से बोकारो जिले की औसत ऊंचाई क्या है?
(a) 410 मीटर
(b) 310 मीटर
(c) 210 मीटर
(d) 110 मीटर
प्रश्न 90. ग्राम न्यायालय में कितने सरपंच और न्यायपालिका है?
(a) 8
(b) 9
(c) 5
(d) 6
प्रश्न 91. भारत ने ओलंपिक्स में अपना पहला स्वर्ण पदक किस वर्ष जीता ?
(a) 1928
(b) 1932
(c) 1936
(d) 1944
प्रश्न 92. मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, किनके लिए है?
(a) ग्रामीण कन्याओं
(b) अ.ज.जा. कन्याओं
(c) बीपीएल कन्याओं
(d) सभी कन्याओं
प्रश्न 93. छिन्नमस्तिका मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) राजरप्पा
(b) चतरा
(c) सीमारिया
(d) कुण्डी
प्रश्न 94. झारखण्ड में प्रथम टोम्बा विगलन केंद्र कहाँ है?
(a) घाटशिला
(b) गिरडीह
(c) हजारीबाग
(d) राँची
प्रश्न 95. कौन सा कबीला, संयुक्त परिवार की 'बंद टोली कहलाता है ?
(a) हो
(b) मुंडा
(c) संथाल
(d) गोंड
प्रश्न 96. झारखण्ड में एल्यूमीनियम उद्योग कब स्थापित किया गया था?
(a) 1937
(b) 1908
(c) 1913
(d) 1948
प्रश्न 97. निम्न में से किसने भारत के पहले सवतंत्रता संग्राम 1857, जिसे सिपाही विद्रोह भी कहा गया है, में भाग लिया था ?
(a) शेख भिखारी
(b) शहिद शाहिद लाल
(c) विश्वनाथ शाहदेव
(d) सभी विकल्प
प्रश्न 98. निम्न में से कौन सा बोकारो में स्थित नहीं है?
(a) पंचेत हाइड्रो पॉवर स्टेशन
(b) चंद्रपुरा थर्मल स्टेशन
(c) भारतीय विस्फोटक लिमिटेड
(d) तेनुघाट थर्मल हाइड्रो पॉवर स्टेशन
प्रश्न 99. केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान, स्थित है–
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) रांची
(d) जमशेदपुर
प्रश्न 100. झारखण्ड विधान सभा के स्पीकर कौन हैं?
(a) हेमंत सोरेन
(b) दिनेश ओरायन
(c) राजेंद्र प्रसाद सिंह
(d) सुशील कुमार सिंह
प्रश्न 101. छोटा नागपुर क्षेत्र के पहले क्रांतिकारी कौन थे, जो अंग्रेजों से संघर्ष करने दौरान शहीद हुए थे ?
(a) राम नारायण सिंह
(b) कुंवर सिंह
(c) बुढ्ढा भगत
(d) बिरसा मुंडा
प्रश्न 102. मुंडा का कौन सा उत्सव 'सरहुल' कहलाता है?
(a) बा - पर्व
(b) करम
(c) देसाई
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 103. झारखण्ड के किस शहर में यूरेनियम प्रसंस्करण कारखाना शुरू किया गया है?
(a) साहिबगंज
(b) रांची
(c) गढ़वा
(d) घाटशिला
प्रश्न 104. छोटा नागपुर की आदिवासी क्रांति कब हुई थी?
(a) 1858-1859
(b) 1889
(c) 1820
(d) 1913-1914
प्रश्न 105. सरायकेला की मिट्टी, किसकी लय के साथ जीवंत है ?
(a) छाऊ
(b) इकतारा
(c) पैकिया
(d) संथाली
प्रश्न 106. जावा ऊत्सव किनके द्वारा मनाया जाता है?
(a) अविवाहित लड़के
(b) विवाहित पुरुष
(c) अविवाहित कन्याएं
(d) विवाहित महिलाएं
प्रश्न 107. किस खदान से, टिस्को को लौह अयस्क की आपूर्ति की जाती है?
(a) नोआमुंडी
(b) बेला-ढेला
(c) बाबा बुदन
(d) क्योंझर
प्रश्न 108. बाल गरीब समृद्धि योजना, किनके लिए है?
(a) सभी बच्चे
(b) बीपीएल बच्चे
(c) माता और नवजात
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 109. निम्न में से किस रूप में मोंडा की प्रसिद्ध कहानी 'सोसो बगगा' है?
(a) गाथागीत के रूप में
(b) गीत के रूप में
(c) कविता के रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 110. छोटा नागपुर अधिग्रहण अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1908
(b) 1902
(c) 1857
(d) 1923
प्रश्न 111. एक शहर में केवल तीन प्रकार के लोग मौजूद हैं। 'Truthers' जो हमेशा सच बोलते हैं, 'Liars' जो हमेशा झूठ बोलते हैं और "Alternators" जो एक बार सच और एक बार झूठ बोलते हैं। एक पर्यटक द्वारा पूछे जाने पर तीन नागरिकों ने यह जवाब दिए:
"अमरः मैं lair नहीं हूं। चंदन lair है । विमल: मैं lair हूं। अमर truther है। चंदन : मैं Alternator हूं विमल lair " इनमें से कौन truther है?
(a) चंदन
(b) बिमल
(c) अमर
(d) तय नहीं कर सकते
प्रश्न 112. एक अनूठी घड़ी जो मिनट या घंटे की सुई के '6' के निशान की तरफ इशारा करते ही अलार्म बजा देती है, वह 6:45 AM और 8:45 AM के बीच कुल कितनी बार अलार्म बजायेगी?
(a) 67.50
(b) 2
(c) 4
(d) 6
प्रश्न 113. श्रृंखला के गौण पद का पता लगाएं,
"800, 400, 1200,..?.., 1800, 900, 2700, 1350,.........."
(a) 1500
(b) 480
(c) 750
(d) 600
प्रश्न 114. विषम विकल्प चुनें:–
(a) शतरंज
(b) रॉक क्लाइम्बिंग
(c) गोल्फ
(d) तैराकी
प्रश्न 115. ताजमहल: संगमरमरः: पुस्तकः ....?...
(a) लेखक
(b) पेपर
(c) पुस्तकालय
(d) कहानियाँ
प्रश्न 116. एक बड़ा घनाभ (cuboid) जिसके आयाम 8 सेमी × 6 सेमी × 5 सेमी हैं, तीन सटे सतहों पर पीला और बाकी तीनों पर हरे रंग रंगने के बाद, 1 सेमी × 1 सेमी × 1 सेमी आकार के छोटे घनों में कट जाता है, तो इन छोटे धनों में से कितनों पर दोनों रंग लगा होगा?
(a) 28
(b) 30
(c) 32
(d) 36
प्रश्न 117. यदि एक दर्पण इन शब्दों में से प्रत्येक के नीचे रखा जाए, तो किस शब्द की दर्पण छवि शब्द के समान ही होगी?
(a) POWM
(b) LOMI
(c) HELO
(d) BOID
प्रश्न 118. पांच व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं, दोनों छोर पर खड़े दो व्यक्तियों में से एक प्रोफेसर और दूसरा व्यापारी है, वकील, छात्र के दायीं ओर खड़ा है, लेखक, व्यवसायी की बाई ओर है तथा छात्र, प्रोफेसर और वकील के बीच खड़ा है, दायें तरफ से गिनने पर लेखक किस स्थान पर है?
(a) दूसरे
(b) तीसरे
(c) पांचवें
(d) अपर्याप्त जानकारी
प्रश्न 119. यदि Fx ( 4 #3) = 13; Fx (6 # 8) = 28; Fx(7 # 4) = 45; तो Fx(5#2) =?
(a) 19
(b) 23
(c) 25
(d) 27
प्रश्न 120. यदि Fx (4#3) = 13; Fx(6 # 8) =28; Fx(7 #4) = 45; तो Fx(9 #3) = ?
(a) 69
(b) 78
(c) 76
(d) 80
प्रश्न 121. शिक्षक : छात्र :: कोच : ...?....
(a) इंजन
(b) खिलाड़ी
(c) अस्पताल
(d) स्कूल
प्रश्न 122. नटराज सर्कस ने टूनपुर में 44 दिनों के लिए डेरा डाला यदि सर्कस का अंतिम दिन शुक्रवार था, तो सप्ताह का कौन सा दिन सर्कस का पहला दिन था?
(a) बुधवार
(b) शनिवार
(c) रविवार
(d) वृहस्पतिवार
प्रश्न 123. एक स्टॉप पर बसें हर 39 मिनट बाद रूकती हैं, अभी वक्त 6:13 PM है तथा आखरी बस 19 मिनट पहले रूकी थी अगली बस कितने बजे रूकेगी?
(a) 6:19 PM
(b) 6:23 PM
(c) 6:28 PM
(d) 6:33 PM
प्रश्न 124. दिए गये विकल्पों में से इस श्रृंखला के अगले दो पद ज्ञात करें "3, -2, 6, 4, 9,-6,-12,8,....."
(a) (10,-15)
(b) (-15,-10)
(c) (15,-10)
(d) (15, 10)
प्रश्न 125. इस श्रृंखला को ध्यान से देखें और प्रश्न का उत्तर दें.
"1 A V F 4 S 7 G 9 3 E C 8 2 5 U 9 4 5 A 7 W 8 D 3".
कितने विषम संख्याओं के ठीक बाद अंग्रेजी वर्णमाला के स्वर अंकित हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 6
(d) 4
प्रश्न 126. दी गयी तस्वीर में गौण पद क्या होगा?
(a) 13
(b) 15
(c) 5
(d) 10
प्रश्न 127. दी गयी तस्वीर में गौण पद क्या होगा?
(a) 5
(b) 7
(c) 12
(d) 15
प्रश्न 128. दिए गये पैटर्न के मुताबिक अगली तस्वीर क्या होगी?
उत्तर–(b)
प्रश्न 129. गौण पद ढूंढे–
उत्तर–(d)
प्रश्न 130. अगर A+B का मतलब A, B की मां है; A-B का मतलब A, B का भाई है. A%B का मतलब A, B का पिता है और A × B का मतलब A, B की बहन है, निम्न में से कौन से विकल्प का मतलब 'Aका B की दादी होना' हो सकता है?
(a) A+B×C
(b) A+C+B
(c) A–C×B
(d) B–C+A
प्रश्न 131. 50 संख्याओं के औसत शुन्य है, तब उनमें से ज्यादा से ज्यादा कितनी संख्या शुन्य से बड़ी हो सकती है?
(a) 1
(b) 40
(c) 49
(d) 0
प्रश्न 132. 30 छात्रों की कक्षा की औसत आयु 14 वर्ष है। यदि शिक्षक की आयु भी शामिल करते हैं, तो औसत में एक वर्ष की वृद्धि होती है। शिक्षक की उम्र का पता लगाएं।
(a) 45
(b) 55
(c) 65
(d) 35
प्रश्न 133. एक चुनाव में उम्मीदवार A कुल मतों का 75 प्रतिशत प्राप्त करता है। यदि कुल मतों के 15 प्रतिशत अवैध घोषित किये जाते और कुल मतों की संख्या 50000 है। उम्मीदवार A के पक्ष में आये कुल वैध मतों की संख्या ज्ञात करे ।
(a) 31875
(b) 42500
(c) 7500
(d) 32800
प्रश्न 134. दिए गये समीकरण में (?) का मान ज्ञात करे।
√13689 = 585/√ (?)
(a) 81
(b) 36
(c) 47
(d) 25
प्रश्न 135. यदि एक वर्ग की हर भुजा को 25% बढ़ा दिया जाता है। तो क्षेत्रफल में प्रतिशत में परिवर्तन ज्ञात करे।
(a) 56.25%
(b) 25.56%
(c) 56.15%
(d) 25.15%
प्रश्न 136. 35 वस्तुओं का विक्रय मूल्य 30 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर होती है। हानि का प्रतिशत क्या है?
(a) 12.28%
(b) 13.28%
(c) 15.28%
(d) 14.28%
प्रश्न 137. यदि 0.0007/ β = 0.01, तो β का मान........ है।
(a) 0.07
(b) 0.007
(c) 0.7
(d) 7
प्रश्न 138. यदि एक श्रेणी समान्तर माध्य 36 है तथा हरात्मक माध्य 9 है, तो श्रेणी का गुणात्मक माध्य है:–
(a) 12
(b) 18
(c) 27
(d) 9
प्रश्न 139. यदि 7 के पहले धनात्मक पूर्णांक गुणकों का माध्यA है और समान संख्याओं के लिए माध्यिका B है, तो A-B का क्या मान है?
(a) 42
(b) -7
(c) 0
(d) 7
प्रश्न 140. नौ संख्याओं का औसत 30 है। पहले चार अंकों का औसत 20 है, और अंतिम चार अंकों की औसत 25 है। मध्य की संख्या क्या होगा?
(a) 80
(b) 45
(c) 90
(d) 180
प्रश्न 141. यदि 6789 +12.34–N= 6800.106, तो N= ________होगा।
(a) 1.456
(b) 1.346
(c) 1.234
(d) 1.024
प्रश्न 142. 52 कार्डों की गड्डी से याच्छिक एक कार्ड निकाला जाता है। फेस कार्ड आने की संभावना क्या है ?
(a) 2/13
(b) 1/52
(c) 4/13
(d) 3/13
प्रश्न 143. u/v, w/x, y/z का HCF______है।
(a) HCF of u,w,y/LCM of v,x,z
(b) LCM of u,w,y/HCF of v,x,z
(c) HCF of u,w,y/HCF of v,x,z
(d) uwy/vxz
प्रश्न 144. यदि 2Atan45° sin60° = cos60°/sin30°, तो A = ?
(a) 1/√3
(b) √3
(c) √3/2
(d) 2/√3
प्रश्न 145. एक वस्तु को क्रमश: 10% और 8% की छूट के बाद 828 रूपये में बेचता है। वस्तु का वास्तविक मूल्य क्या था?
(a) Rs.928/-
(b) Rs.1000/-
(c) Rs.1120/-
(d) Rs.972/-
प्रश्न 146. यदि X, Y का 60% है, तो 5Y, 4X का कितना प्रतिशत है?
(a) (25/12)%
(b) (625/3)%
(c) 148%
(d) 240%
प्रश्न 147, 73.00 72.06 का अनुपात बराबर है:
(a) (7:1)
(b) (1:7)
(c) (3:2)
(d) (76:51)
प्रश्न 148. 2097 में से कौन सी संख्या घटायी जाये की शेष बची संख्या 17 से पूर्ण विभाजित हो जाये ?
(a) 11
(b) 7
(c) 6
(d) 19
प्रश्न 149. एक बेलनाकार टैंक की क्षमता 3850 घन मीटर है, और उसके आधार का व्यास 14 मीटर है, तो टैंक की गहराई ज्ञात करे।
(a) 25 मीटर
(b) 15 मीटर
(c) 27 मीटर
(d) 24 मीटर
प्रश्न 150. इस समीकरण को हल करें।
sin²35° + sin²55° = ?
(a) 1
(b) 0
(c) 2sin²55°
(d) 2cos²55°
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here