JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

दारोगा (मुख्य) परीक्षा (paper-3) हल प्रश्न पत्र- 4

दारोगा (मुख्य) परीक्षा (paper-3) हल प्रश्न पत्र- 4

                       बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.  ............का अर्थ है, पंक्तियों को जोड़ना या अवांछित पंक्तियों या स्तंभों को हुआ कर तालिका में परिवर्तन करना ।
(a) संशोधित करना

(b) सम्मिलित करना

(c) हटा देना

(d) प्रतिलिपि बनाना

प्रश्न 2.  .......... अलग-अलग सेल से डेटा को एक ही सेल में संयोजित करने का एक तरीका है.
(a) मिटाना

(b) पूर्ववत करना 

(c) परिवर्तित करना

(d) विलय करना

प्रश्न 3. चार्ट बनाने के लिए आप कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे...... कहा जाता है.
(a) पाइवट तालिका

(b) पाइवट लेखाचित्र

(c) डेटा मेन्यू 

(d) चार्ट विजर्ड

प्रश्न 4. एक फॉर्मूला में, सेल एड्रेस बी $6 का अर्थ है कि यह है
(a) संबंधित सेल संदर्भ

(b) निरपेक्ष सेल संदर्भ

(c) मिश्रित सेल संदर्भ

(d) सभी विकल्प

प्रश्न 5. आप........ का उपयोग करके टैब सेट कर सकते हैं.
(a) रूलर

(b) स्केल

(c) फुटर

(d) B और C दोनों

प्रश्न 6. आउटपुट का उत्पादन करने के लिए तरल स्याही का उपयोग करता है.
(a) इंकजेट प्रिंटर

(b) लेजर प्रिंटर

(c) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 

(d) थ्री डी प्रिंटर

प्रश्न 7.  ...........विशेष रूप से बड़े ग्राफिक्स का उत्पादन करने के लिए उपयोग किया जाता है.
(a) प्लॉटर

(b) प्रिंटर

(c) कुंजीपटल

(d) माउस

प्रश्न 8. कंप्यूटर ऑपरेशन का.........उपकरण कीबोर्ड के उपयोग के साथ वितरण करता है. 
(a) जॉय स्टिक 

(b) लाइट पैन 

(c) माउस 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 9. .........कंप्यूटर के लिए डिजिटल इनपुट डिवाइस हो सकता है. 
(a) डिजिटल कैमकॉर्डर

(b) माइक्रोफोन 

(c) स्कैनर

(d) सभी विकल्प

प्रश्न 10. विंडोज में एक दस्तावेज को प्रिंट करने के लिए शॉर्टकट उपाय है -
(a) Ctrl + P

(b) Shift + P

(c) Alt + P

(d) ALT + SHIFT 

प्रश्न 11. ........ आकस्मिक हानि से डेटा बचाने के लिए इसे संग्रहित करता है.
(a) बैक-अप

(b) डिस्क क्लीन अप

(c) सिक्योरिटी सेंटर

(d) सिस्टम रेस्टोर

प्रश्न 12. मुद्रित प्रति को..............कहा जाता है।
(a) सॉफ्ट कॉपी 

(b) हार्ड कॉपी

(c) हार्डवेयर प्रति 

(d) सॉफ्टवेयर प्रति

प्रश्न 13. प्लॉटर दो प्रकार के होते हैं, ड्रम प्लॉटर और ...... प्लॉटर।
(a) फ्लैट

(b) लेजर

(c) फ्लैटबेड

(d) इंकजेट

प्रश्न 14. सीडी का फुल फॉर्म क्या होता है।
(a) कॉम्पैक्ट डिवाइस

(b) कम्फर्ट डिस्क 

(c) कॉम्पैक्ट डिस्क 

(d) कॉपी डिस्क

प्रश्न 15.  ..........में कई तरह की जानकारी, जैसे कि पाठ, चित्र, चार्ट आदि हो सकती है. 
(a) प्लेसहोल्डर्स 

(b) व्यू

(c) स्लाइड

(d) डिजाइन

प्रश्न 16.  ....... आपकी स्लाइड में जानकारी की व्यवस्था निर्धारित करता है।  
(a) सन्दर्भ

(b) इन्सर्ट

(c) डिजाइन

(d) ले-आउट

प्रश्न 17. जब एक फार्मूला सेल का पता रखता है, तो इसे एक ..........कहा जाता है.
(a) सेल सन्दर्भ 

(b) सीमा

(c) पंक्ति

(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 18. ऑपरेटिंग सिस्टम को.........के नाम से भी जाना जाता है
(a) सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन

(b) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम

(c) सॉफ्टवेयर प्रोसेसर 

(d) सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म

प्रश्न 19.  ...............एक ही प्रोग्राम के लिए अलग या समान कार्य करने के लिए कंप्यूटर स्क्रीन प्रदर्शित करता है
(a) आइकॉन

(b) मेन्यू

(c) डेस्कटॉप

(d) विन्डोज

प्रश्न 20. एक्सेल में फॉर्मूले हमेशा,............ के साथ शुरू होते हैं।
(a) ऋण चिह्न

(b) धन चिह्न

(c) बराबर का चिह्न

(d) अंक

प्रश्न 21. 100% वीवीपीएटी (मतदाता-सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रेल) कवरेज के साथ दो भारतीय राज्यों के नाम दें।
(a) हिमाचल प्रदेश और गोवा 

(b) गोवा और अरुणांचल प्रदेश 

(c) हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु 

(d) केरल और गोवा

प्रश्न 22. मित्र शक्ति 2017, भारत और कौन से पड़ोसी देश के बीच सैन्य सहयोग और अंतर-संचालन के लिए एक संयुक्त अभ्यास है?
(a) श्रीलंका 

(b) भूटान 

(c) नेपाल 

(d) म्यांमार

प्रश्न 23. निम्न में से कौन सा अंग कोलेस्ट्रॉल उत्पन्न करने के लिए वसा को तोड़ता है? 
(a) यकृत 

(b) आंत 

(c) किडनी

(d) इनमें से कोई भी नहीं

प्रश्न 24. दुनिया के सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार कौन सा है?
(a) मैगसेसे पुरस्कार 

(b) नोबेल पुरस्कार

(c) बुकर पुरस्कार

(d) इनमें से कोई भी नहीं

प्रश्न 25. संस्कृत भाषा ..........की आधिकारिक भाषा है। 
(a) उत्तराखंड 

(b) कर्नाटक 

(c) मध्य प्रदेश 

(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 26. भोजन को पचाने के लिए मानव शरीर में निम्न में से कौन सा आवश्यक है–
(a) खनिज 

(b) वायु 

(c) पानी 

(d) एंजाइम 

प्रश्न 27. भोजन को पचाने के लिए मानव शरीर में निम्न में से कौन सा आवश्यक है ? 
(a) एंजाइम 

(b) वायु 

(c) पानी 

(d) खनिज

प्रश्न 28. बांग्लादेश की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है? 
(a) बांग्लादेशी ताका 

(b) बांग्लादेशी रुपया 

(c) बंग्लादेशी रेनमिन 

(d) बंग्लादेशी डॉलर

प्रश्न 29. कबड्डी में प्रत्येक टीम में कितने सदस्य होते हैं?
(a) 8

(b) 6 2 

(c) 11

(d) 7  

प्रश्न 30. 2022 में कौन से शहर राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा? 
(a) डरबन 

(b) जोहानसबर्ग 

(c) केप टाउन

(d) प्रिटोरिया 

प्रश्न 31. नोबेल पुरस्कार की याद में दिया गया है।
(a) अल्फ्रेड नोबेल 

(b) शमूएल नोबेल 

(c) अल्लन नोबेल 

(d) सैम नोबेल

प्रश्न 32. इनमें से कौन सा एक जमींदल देश है? 
(a) म्यांमार 

(b) कम्बोडिया

(c) वियतनाम 

(d) लाओस

प्रश्न 33. मानस टाइगर रिजर्व............. में स्थित है।
(a) असम

(b) उड़ीसा

(c) मध्य प्रदेश 

(d) राजस्थान

प्रश्न 34. छिलछिला वन्यजीव अभ्यारण्य (सीडब्ल्यूएस) किस राज्य में स्थित है? 
(a) मिजोरम 

(b) सिक्किम 

(c) नागालैंड 

(d) हरियाणा

प्रश्न 35. भारत का पेट्रोल, डीजल पर वैट को कम करने वाला पहला कौन सा राज्य है? 
(a) गुजरात 

(b) दिल्ली 

(c) मध्य प्रदेश 

(d) महाराष्ट्र

प्रश्न 36. खिलाफत आंदोलन किसने शुरू किया था?
(a) लाला लाजपत राय

(b) महात्मा गाँधी

(c) शौकत और मुहम्मद अली 

(d) भगत सिंह

प्रश्न 37. उन भारतीय उत्पादों को पारिस्थितिकी चिह्न दिया जाता है जो कि. हैं।
(a) पर्यावरण मित्र 

(b) शुद्ध और निष्पक्ष 

(c) प्रोटीन से भरपूर 

(d) इनमें से कोई नहीं

38. पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन के अपूर्ण दहन देता है -
(a) सल्फर डाइऑक्साड

(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(c) कार्बन मोनोऑक्साइड

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न 39. भारत के संविधान द्वारा लोक सभा की अधिकतम ताकत है
(a) 552 

(b) 542 

(c) 546 

(d) 560

प्रश्न 40. एक राज्य के मुख्य मंत्री.......... के लिए सदस्य जिम्मेदार हैं। 
(a) संसद 

(b) विधान सभा 

(c) प्रधानमंत्री 

(d) राज्य सभा

प्रश्न 41. इनमें से कौन सा कार्नेटिक संगीत का एक रूप नहीं है?
(a) कृति 

(b) टप्पा 

(c) स्लोकम 

(d) फिल्लौरी

प्रश्न 42. पंचायती राज प्रणाली में सर्वोच्च संस्था कौन सा है?
(a) जिला पंचायत 

(b) ग्राम पंचायत

(c) ब्लॉक पंचायत 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 43. किस योजना के दौरान कृषि उत्पादन में नकारात्मक वृद्धि हुई थी? 
(a) पांचवी योजना 

(b) चौथी योजना 

(c) दूसरी योजना 

(d) तीसरा योजना

प्रश्न 44. भारत में असंगठित क्षेत्रों में लोगों के पेंशन प्रदान करने के लिए निम्नलिखित योजनाओं में से कौन सा शुरू किया गया है? 
(a) स्वावलंबन 

(b) जीवन धारा

(c) जीवन कल्याण 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 45. संसद और विधानसभा के लिए मतदाता सूची तैयार करने का नियंत्रण...... के साथ होता है।
(a) नीति आयोग 

(b) चुनाव आयोग 

(c) प्रधानमंत्री 

(d) राष्ट्रपति

प्रश्न 46. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर कौन है ?
(a) भारत का राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) रक्षा मंत्री

(d) सेना के प्रमुख

प्रश्न 47. भारत का राष्ट्रपति अपना इस्तीफा पत्र ...........को संबोधित करता है।
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(b) प्रधानमंत्री

(c) भारत के उप राष्ट्रपति 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 48. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद पंचायती राज से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 243 

(b) अनुच्छेद 324 

(c) अनुच्छेद 124 

(d) अनुच्छेद 78

प्रश्न 49. राजघाट में महात्मा गाँधी की प्रतिमा पहली बार उनकी. ..........वीं सालगिरह के अवसर पर अधिग्रहण की गयी। 
(a) 150 

(b) 145 

(c) 146 

(d) 148

प्रश्न 50. निम्नलिखित में से कौन सी फिल्म सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित नहीं थी?
(a) सलाम बॉम्बे 

(b) पाथेर पां 

(c) अपराजिता 

(d) जलसाघर 

प्रश्न 51. जो धातुएं ऊष्मा के खराब कंडक्टर हैं–
(a) सीसा और सोडियम 

(b) मरकरी और सीसा 

(c) सोडियम और मरकरी 

(d) सोना और चांदी

प्रश्न 52. पानी धाराएँ है–
(a) दोनों देशांतरीय और ट्रान्सवर्स 

(b) देशांतरीय

(c) ट्रान्सवर्स

(d) न तो देशांतरीय और न ही ट्रान्सवर्स 

प्रश्न 53. कम्पाउंड CaOCl₂ का आम नाम क्या है?
(a) सोडा राख 

(b) कार्बन

(c) ब्लीचिंग पाउडर 

(d) सोडियम क्लोराइड

प्रश्न 54. वह तत्व जिसके बाहरी सतह में दो इलेक्ट्रान पाया जाता है–
(a) मैग्रीशियम

(b) लिथियम

(c) सोडियम

(d) नीयन

प्रश्न 55. एचईवी एक.......... है–
(a) राइनो वायरस 

(b) रेट्रो वायरस 

(c) टोगा वायरस 

(d) रो वायरस

प्रश्न 56. मनुष्यों के जीवन चक्र में दो बार विकसित होने वाले दांतों की संख्या है - 
(a) 20 

(b) 28 

(c) 32 

(d) 24

प्रश्न 57. एक विदुयत चुंबक बनाने के लिए, सबसे अच्छी सामग्री ............है
(a) स्टेनलेस स्टील 

(b) चांदी

(c) निक्किल

(d) सॉफ्ट आयरन

प्रश्न 58. पीलिया एक बीमारी है जो प्रभावित करती है–
(a) जिगर 

(b) पेट 

(c) अग्राशय 

(d) फेफड़े को

प्रश्न 59. इन्द्रधनुष किसके कारण होता है–
(a) दोनों अपवर्तन और आंतरिक प्रतिबिम्ब 

(b) अपवर्तन 

(c) प्रतिबिम्ब 

(d) स्कैटरिंग

प्रश्न 60. त्वचा में कौन सा वर्णक एक प्राकृतिक सनस्क्रीन है?
(a) कैरोटीन 

(b) मेलेनिन 

(c) हीमोग्लोबिन 

(d) टाईरोसिन

प्रश्न 61. जब हम गुब्बारे में हवा उड़ाते हैं, तो फूल जाता है क्योंकि–
(a) वायु कण गुब्बारे की दीवारों के सतह पर टकराते है और उनपे दबाव बनाते है।

(b) हवाई कण गुब्बारे में फैलता है

(c) रबर प्रकृति में लचीला है

(d) गुब्बारे में हवा का तापमान बढ़ता

प्रश्न 62. स्कैटरिंग प्रक्रिया के कारण आसमान....... दिखाई देता है।
(a) नीला 

(b) लाल

(c) मैजंटा

(d) इनमें से कोई नही

प्रश्न 63. एक अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष से आकांश  ..............दिखाई देता है।
(a) लाल

(b) नीला

(c) सफेद

(d) काला

प्रश्न 64. सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट किसके द्वारा उपयोग किया गया था–
(a) हर्बर्ट स्पेंसर 

(b) चार्ल्स डार्विन 

(c) गान लैमार्क 

(d) हूयगो दे वृएस

प्रश्न 65. सूर्य की चारो ओर 88 दिनों में कौन सा ग्रह एक परिक्रमा को पूरा करता है? 
(a) शुक्र 

(b) बुध 

(c) मंगल 

(d) शनि

प्रश्न 66. बैरोमीटर में पढ़ने के अचानक पतन का संकेत है कि मौसम होगा–
(a) तूफानी 

(b) स्थाई और शांत 

(c) बरसात

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 67. इनमें से कोन सा फल नहीं है? 
(a) काजू 

(b) आम 

(c) सुपारी 

(d) सेब

प्रश्न 68. गरम होने पर अधिकतम विस्तार किसका होता है ?
(a) कांच

(b) एल्कोहल 

(c) पानी

(d) वायु

प्रश्न 69. एक अंधेरे कमरे में रखा गया एक हरा पत्ता एक लाल बत्ती से प्रकाशित होता है। पत्ता ............ दिखाई देगा।
(a) हरा

(b) काला

(c) लाल

(d) पीला

प्रश्न 70. एम्पीयर नियम का उपयोग निम्नलिखित में से क्या खोजने के लिए किया जाता है? 
(a) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा 

(b) धारा की दिशा

(c) धारा की विशालता 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 71. झारखण्ड में किस जनजाति का युवा गृह, गतिओरा के नाम से जाना जाता है?
(a) भुमईया 

(b) करईया 

(c) गोंडा 

(d) मुण्डा 

प्रश्न 72. बैद्यनाथ मंदिर भारत में.......शक्तिपीठों में से एक है?
(a) 51 

(b) 21 

(c) 12 

(d) 4

प्रश्न 73. कर्क रेखा झारखण्ड में कहाँ से गुजरती है? 
(a) पलामू 

(b) रामगढ़ 

(c) हजारीबाग 

(d) रांची

प्रश्न 74. झारखण्ड में किस नदी पर तिलैया जल विद्युत परियोजना स्थापित है?
(a) कोनार

(b) बराकर

(c) स्वर्ण रेखा

(d) दामोदर

प्रश्न 75. झारखंड में वर्तमान कितने नगर हैं? 
(a) 155 

(b) 140 

(c) 142 

(d) 152

प्रश्न 76. हिमालय क्षेत्र के पशु निम्न में से कहां पाए जाते हैं?
(a) पारसनाथ पहाड़ 

(b) पोरहाट पहाड़ी 

(c) राजमहल पहाड़ी 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 77. झारखंड का राजकीय फूल है:-
(a) सूरजमुखी

(b) पलाश

(c) कमल

(d) गेंदे का फूल

प्रश्न 78. लांस नायक अल्बर्ट एक्का को ...........से सम्मानित किया गया था? 
(a) परमवीर चक्र से

(b) वीर चक्र से

(c) अशोक चक्र से 

(d) कीर्ति चक्र से

प्रश्न 79. .......... का उत्पादन करने वाला झारखंड भारत का एकमात्र राज्य है?
(a) यूरेनियम, कोकिंग कोल

(b) लौह अयस्क, एल्यूमिना

(c) बॉक्साइट, संगमरमर 

(d) अभ्रक, कोयला

प्रश्न 80. अमानत नदी निकलती है?
(a) तिरकुट पहाड़ी से 

(b) पारसनाथ पहाड़ी से 

(c) सिमलीपाल से

(d) हजारीबाग पठार से

प्रश्न 81. झारखंड की खेल राजधानी कौन है?
(a) रांची 

(b) जमशेदपुर

(c) बोकारो 

(d) धनबाद

प्रश्न 82. ललिता प्रसाद विद्यार्थी द्वारा दिए गए वर्गीकरण के अनुसार कौन-सी जनजाति सामान्य कारीगर प्रकार के है? 
(a) असुर, बंजारा, बेड़िया 

(b) मुंडा, संथाल 

(c) ओरांव, खड़िया 

(d) महली, लोहरा, करमाली

प्रश्न 83. ओरांव जनजातियां खुद को "कुडुख" कहते है। जिसका मतलब है: 
(a) भक्त 

(b) योद्धा

(c) बहादुर

(d) मानव

प्रश्न 84. निम्नलिखित में से कौन तीरंदाज नहीं है?
(a) झनु हंसदा 

(b) अरुणा मिश्रा 

(c) दीपिका कुमारी 

(d) पूर्णिमा महतो

प्रश्न 85. जैनियों के 23वीं तीर्थंकर पारसनाथ ने..... .... जिले में शिखरजी पर मोक्ष प्राप्त किया।
(a) धनबाद 

(b) कोडरमा 

(c) गिरिडीह 

(d) हजारीबाग

प्रश्न 86. जावा त्यौहार इसकी उम्मीद में मनाया जाता है :–
(a) अच्छी उर्वरता और बेहतर गृहस्थी 

(b) धन 

(c) शक्ति

(d) अच्छा पति

प्रश्न 87. झारखण्ड राज्य में रजरप्पा किस नदी पर स्थित है?
(a) अजय 

(b) जोन्हो एवं रारू 

(c) कारो 

(d) दामोदर एवं भेड़ 

प्रश्न 88. ..............का उत्पादन करने वाला झारखंड भारत का एकमात्र राज्य है।
(a) अभ्रक 

(b) कच्चा लोहा 

(c) बॉक्साइट 

(d) यूरेनियम

प्रश्न 89. झारखण्ड से होकर कितने राष्ट्रीय राजमान गुजरते हैं?
(a) 12 

(b) 13

(c) 11

(d) 14

प्रश्न 90. झारखण्ड में आदिवासियों की समस्या के निराकरण के लिए राज्य में किस संस्था क गठन किया गया था?
(a) पंचायत 

(b) आदिवासी संघ 

(c) कुकुटलाड 

(d) ग्राम संघ

प्रश्न 91. राज्य के किस जिले में शताब्दी स्टेडियम स्थित है?
(a) धनबाद 

(b) जमशेदपुर

(c) रांची

(d) इनमें से कोई भी नहीं

प्रश्न 92. भारत के किस राज्य में "मुख्यमंत्री जन वन योजना" (वृक्षारोपण) शुरू की गई है? जिसके तहत किसानों को पौधों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है?
(a) बिहार 

(b) झारखंड 

(c) राजस्थान 

(d) पश्चिम बंगाल 

प्रश्न 93. झारखण्ड राज्य में झूमर गीत किस अवसर पर गाया जाता है? 
(a) पर्व-त्योहार के अवसर पर 

(b) पूजा के अवसर पर 

(c) विवाह के अवसर पर 

(d) संतानोत्पति के अवसर पर

प्रश्न 94. झारखंड में “ धुबिया" किसको कहा जाता है?
(a) विवाह

(b) चित्रकारी 

(c) गीत

(d) नृत्य

प्रश्न 95. कौन से स्वतंत्र उम्मीदवार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं–
(a) अर्जुन मुंडा 

(b) मधु कोड़ा 

(c) शिबू सोरेन 

(d) हेमंत सोरेन

प्रश्न 96. रांची में जगन्नाथ मंदिर कब बनाया गया?
(a) 1725 

(b) 1691 

(c) 1746 

(d) 1842

प्रश्न 97. पीटीजी डाकिया योजना का मकसद प्रदान करना है :
(a) पीटीजी को मुफ्त उर्रवक 

(b) पीटीजी को मुफ्त दवाएं

(c) पीटीजी को मुफ्त बीज

(d) पीटीजी को मुफ्त चावल

प्रश्न 98. बाल्को की स्थापना हुई थी:
(a) 1913 

(b) 1948 

(c) 1923 

(d) 1909

प्रश्न 99. छोटानागपुर पठार में कौन-सी मिट्टी प्रमुख है? 
(a) लाल मिट्टी 

(b) खारी मिट्टी 

(c) काली मिट्टी 

(d) जलोढ़ मिट्टी

प्रश्न 100. त्योहारों के निम्नलिखित समूह में से कौन सा आदिवासी समूहों के बीच मनाया जाता है? 
(a) सरहुल, कन्ना, धागु और मोध 

(b) कर्मा, खलती, लोहरी और वाहा 

(c) सोरहई, चतुर्थी, पोंगल, सरहू 

(d) माघे, पोंगल, होली, सरहू

प्रश्न 101. राजमहल पहाड़ियों में निम्न में से कौन-सी मिट्टी अधिकतम मात्रा में पाई जाती है? 
(a) लाल मिट्टी 

(b) लेटेराइट मिट्टी 

(c) जलोढ़ मिट्टी 

(d) काली मिट्टी 

प्रश्न 102. आदिवासी गांव में हॉकर का काम क्या है–
(a) सूचना के प्रचार के लिए 

(b) जानवर को चराने के लिए 

(c) बंधुआ मजदूर 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 103. प्रकाश तातिया झारखंड उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश हैं?
(a) 9वें

(b) 8वें

(c) 10वें

(d) 5वें

प्रश्न 104. झारखंड के पूर्व में कौन-सा राज्य है? 
(a) पश्चिम बंगाल 

(b) उड़ीसा 

(c) बिहार 

(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 105. निम्न में से कौनसी भाषा झारखंड में बोली जाती है?
(a) गढ़वाली

(b) उड़िया

(c) असमी

(d) बंगाली

प्रश्न 106. खरकई नदी............. में गिरती है ?
(a) सोन नदी

(b) स्वर्ण रेखा नदी

(c) मयूराक्षी नदी

(d) उत्तरी कोयल नदी

प्रश्न 107. निम्न में से कौन-सा झारखंड के कला के रूप में से है?
(a) कांगड़ा

(b) मधुबनी

(c) तंजौर

(d) सोहराय

प्रश्न 108. वेदों के पद्यों में, असुर जनजाति का उल्लेख उनकी ..........के लिए किया गया है? 
(a) वीरता और करतब

(b) नृत्य

(c) कृषि

(d) शिल्पकारी कौशल

प्रश्न 109. जनगणना 2001 के अनुसार निम्न में से कौन-सी जनजातियों का कुल मिलाकर लिंग अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है? 
(a) कोल, चेरो 

(b) असुर, बंजारा 

(c) बेड़िया, हो

(d) मुंडा/ संथाल 

प्रश्न 110. झारखंड राज्य खेल संवर्धन सोसाइटी एक संयुक्त पहल है:
(a) सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड और राज्य सरकार की

(b) बोकारो स्टील और राज्य सरकार की 

(c) टाटा स्टील और राज्य सरकार की 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 111. जगत को एक धातु मिश्रण तैयार करने के लिए चार धातुओं के संयोजन का उपयोग करना पड़ता है। उपलब्ध धातुएं कैल्शियम, लोहा, जस्ता, सोना, जिप्सम, चांदी, तांबा और निकल हैं। दवा बनाने के दौरान निम्नलिखित नियमों का पालन किया जाना चाहिए–
(i) यदि कैल्शियम या लोहे में से एक को चुना जाता है, तो दूसरे को भी चुना जाना चाहिए।
(ii) जस्ता और सोने को एक साथ चुना नहीं जा सकता ।
(iii) या तो जस्ता या कैल्शियम या दोनों को चुना ही जाना चाहिए।
(iv) कॉपर निकल या लोहे के बिना चुनाव नहीं हो सकता।
यदि जस्ते और निकल को चुना जाए तो कुल कितने तरीकों में संयोजन तैयार किया जा सकता है?
(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

प्रश्न 112. एक ही आकार के 9 लाल और 6 नीले बाँलों को एक अंधेरे कमरे में रखा जाता है जहाँ किसी भी गेंद के रंग का पता करना असंभव है। कितने न्यूनतम गेंदों को दिए गए 15 गेदों से चुनना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उठाने वाले ने निश्चित रूप से 2 लाल और 3 नीले रंग की गेंदों को चुना है? 
(a) 6 

(b) 8

(c) 12

(d) 10

प्रश्न 113. रमेश ने एक तस्वरी की ओर इशारा करते हुए कहा, "वह मेरे दादा की एकलौती बेटी का सबसे छोटा बेटा है। " फोटो में दिख रहा व्यक्ति रमेश से कैसे संबंधित है?
(a) पुत्र

(b) पिता 

(c) चाचा 

(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 114. एक Stop पर बसें हर 35 मिनट बाद रूकती हैं। अभी वक्त 10:42 PM है तथा आखरी बस 8 मिनट पहले रूकी थी। अगली बस कितने बजे रूकेगी? 
(a) 10:57PM 

(b) 10:52PM

(c) 11:02PM 

(d) 11:09PM 

प्रश्न 115. अगर दीवार घड़ी द्वारा दिखाया गया समय 12:40AM/PM है, तो उसके दर्पण छवि के अनुसार दिखाया गया समय क्या होगा? 
(a) 11:40AM/PM 

(b) 11:20 AM/PM 

(c) 12:20AM/PM 

(d) 12:40AM/PM

प्रश्न 116. मनोज को एक 123 दिन की जेल की सजा सुनाई गई थी, जो बुधवार को शुरू हुई थी। सप्ताह के किस दिन वह जेल से रिहा हुआ था? 
(a) मंगलवार 

(b) शनिवार 

(c) रविवार 

(d) वृहस्पतिवार 

प्रश्न 117. केवल "PHILADELPHIA" शब्द में मिलने वाले अक्षरों से इनमें से कौन सा शब्द समूह नहीं बनाया जा सकता है ? 
(a) APPLIED, APPEAL 

(b) HELIPAD, PALLID 

(c) ALLIED, HAILED 

(d) ILLIAD, PUPIL

प्रश्न 118. एक मशीन शब्दों को अंदर लेकर निम्नलिखित रूप से प्रशस्कृत करती है  Fx(GRAVITY) = YVTRGAI;
Fx(PEOPLE) = PPLEEO; 
Fx(MOUNTAIN) = TNNMAIOU, Fx(GORGEOUS)=? 
(a) UOOEGGRS 

(b) SRGGEOOU 

(c) SRSGEGOU 

(d) SERGGORU

प्रश्न 119. एक निश्चित कोड में, “BOMBAY” को “CPNYAB” के रूप में कोडित किया गया है; 'STUPID' को “TUVDIP” के रूप में कोडित किया गया है; तो ‘VELVET’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) WVMETF 

(b) WFMVET 

(c) TEVWFM 

(d) WFMTEV 

प्रश्न 120. श्रृंखला AB, DEF, HIJK, STUVWX का गायब पद खोजें । 
(a) MNOPQ 

(b) LMNOP 

(c) LMNO 

(d) QRUVW

प्रश्न 121. विषम विकल्प चुनें।
(a) गेहूँ

(b) निम्बू

(c) चावल 

(d) मक्का 

प्रश्न 122.90 प्रशिक्षु हैं, जिनमें से 55 कंपनी की बैंगलोर शाखा में शामिल होना चाहते हैं और शेष उसी कंपनी की चंडीगढ़ शाखा में शामिल होना चाहते हैं। केवल 44 प्रशिक्षुओं को बेंगलुरु में स्थानांतरित किया जा सकता है और शेष को चंडीगढ़ भेजा जाना है। यदि कंपनी हस्तांतरण अलॉटमेंट्स को बेतरतीब ढंग से अंजाम देती है तो कम से कम (सबसे खराब स्थिति में) हस्तांतरित करती है तो कितने कर्मचारियों को वह स्थान मिलकर रहेगा जहाँ वे चाहते थे?
(a) 63

(b) 65

(c) 71

(d) 79

प्रश्न 123. श्वेता करण की माँ है, जो स्वर्णलता का पोता है, स्वर्णलता का पुत्र देव श्वेता का क्या लगता है?
(a) पति

(b) देव

(c) पुत्र

(d) तय नहीं कर सकते 

प्रश्न 124. इस श्रृंखला का गायब पद ज्ञात करें–
"10, 20,.......?....., 240, 1200, 7200,......"
(a) 30

(b) 60

(c) 120

(d) 180

प्रश्न 125. विषम विकल्प चुनें–
(a) कार

(b) ट्रेन

(c) मोटरसाइकिल 

(d) स्कूटर

प्रश्न 126. श्रृंखला के गायब पद का पता लगाएं–
"1.1, 2.04, 3.009, ......, 5.00025,......"
(a) 4.0016

(b) 4.0016

(c) 4.016 

(d) 4.004 

प्रश्न 127. अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को 26 से 1 के क्रम में कोड किया जाता है। A के लिए 26, B के लिए 25 इत्यादि। इनमें से किसका संख्यात्मक कोड एक सम संख्या -होगी?
(a) X

(b) J

(c) F

(d) K

प्रश्न 128. रमन और चमन एक दूसरे की ओर देखकर बात कर रहे हैं। बामन रमन की बाईं तरफ है और उसकी ओर मुंह करके अगर सुबह का वक्त हो ओर रमन की है। छाया उसके पीछे पड़ रही हो तो रमण किस दिशा का सामना कर रहा है? 
(a) पश्चिम 

(b) उत्तर 

(c) दक्षिण पूर्व 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 129. दर्पण प्रतिबिम्ब चुनें–
SHARE 

उत्तर–(a) 

प्रश्न 130. दर्पण प्रतिबिम्ब चुनें-
54316

उत्तर–(d) 

प्रश्न 131. तीन संख्याओं का औसत 12 है, और प्रथम दो संख्याओं का औसत 4 है। तीसरी संख्या क्या है?
(a) 24 

(b) 26 

(c) 36 

(d) 28

प्रश्न 132. एक धनराशि 12% साधारण ब्याज की वार्षिक दर से 3 वर्षों में 6120 रुपये हो जाती है। मूलधन करें 
(a) 4500 

(b) 4400.75 

(c) 4429 

(d) 4600.89

प्रश्न 133. यदि x = 7, तो 5x √(x³ - x² ) का मान कितना है?
(a) 145√6

(b) 245√7

(c) 245√6

(d) 245√3

प्रश्न 134. √(55–√(40–√(18–√4))) का मान ज्ञात करे।
(a) 7 

(b) 6 

(c) 9 

(d) 4

प्रश्न 135. एक त्रिभुज का क्षेत्रफल ....... वर्ग सेंटीमीटर है, जिसकी भुजाये 19 सेंटीमीटर, 20 सेंटीमीटर और 21 सेंटीमीटर है। 
(a) 30√34

(b) 30√33

(c) 33√3 

(d) 10√3 

प्रश्न 136. एक पासा निष्पक्ष उछाला जाता है, तीन का गुणांक प्राप्त करने की संभावना क्या है? 
(a) 2/5

(b) 1/4 

(c) 1/3

(d) 2/3

प्रश्न 137.52 कार्डों की गड्डी से एक कार्ड निकाला जाता है। चिड़ी की रानी या लाल पान का एक्का आने की संभावना क्या है?
(a) (1/26)

(b) (1/52) 

(c) (4/13) 

(d) (9/52) 

प्रश्न 138. यदि 4.48/0.02 = 6.72/x, तो x का मान .......... है।
(a) 0,003 

(b) 0.03 

(c) 0.3 

(d) 3

प्रश्न 139. निम्न में से कौन सी संख्या के सबसे अधिक विभाजक है?
(a) 276 

(b) 103 

(c) 282 

(d) 199 

प्रश्न 140. निम्नलिखित की माध्यिका ज्ञात कीजिए–
1, 3, 0.5, 0.6, 2, 2.5, 3.1, 2.9 
(a) 2.3 

(b) 2.5 

(c) 2 

(d) 2.25

प्रश्न 141. निम्न में से किस भिन्न का मूल्य पच्चीस प्रतिशत से कम है? 
(a) 2/11 

(b) 2/5

(c) 1/4 

(d) 5/6

प्रश्न 142. 16000 रुपये पर 3 वर्ष 3 महीने के लिए 15% प्रतिवर्ष की दर से वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करे।
(a) 9246.5

(b) 8246.5

(c) 9446.5

(d) 8446.5

प्रश्न 143. चक्रवृद्धि ब्याज की किस वार्षिक दर से 2700 रुपये की धनराशि 3 वर्षों में 6400 रुपये हो जाएगी?
(a) 35.3 

(b) 33.3 

(c) 28

(d) 15

प्रश्न 144.1.76 घन मीटर के धातु से, प्रत्येक 7 मीटर लम्बे और 2 सेंटीमीटर व्यास के कितने रॉड बनाये जा सकते हैं?
(a) 400

(b) 800

(c) 200

(d) 1000

प्रश्न 145. एक बाक्स में 4 लाल, 5 गुलाबी और 6 काली गेंदें हैं। यदि याच्छिक रूप से एक गेंद निकाली जाए तो न ही लाल और न ही काली गेंद के आने की संभावना क्या है? 
(a) 1/3 

(b) 6/15

(c) 3/5

(d) 2/3

प्रश्न 146. दो संख्याये ज्ञात करे जिनका समान्तर माध्य 9.125 और गुणोत्तर माध्य 6 है।
(a) 14, 4.25 

(b) 15, 3.25

(c) 16, 2.25 

(d) 13, 5.25

प्रश्न 147. निम्न में से कौन सा xy = 81 दर्शाता है?
(a) 27:x=y:3 

(b) 9:x=9:y 

(c) 27:x=3:y 

(d) x:3=27:y

प्रश्न 148. यदि 0.003, 0.03 को a% है, तो a का मान है–
(a) 25 

(b) 3 

(c) 30 

(d) 10 

प्रश्न 149. इस समीकरण को हल करें।
sin θ/(1+cosθ) = ? 
(a) (1–cos θ)/sin θ 

(b) sinθ/(1–cosθ)

(c) tanθ 

(d) cotθ 

प्रश्न 150. एक बाक्स में 8 लाल, 7 गुलाबी और 6 काली गेंदें हैं। यदि याच्छिक रूप से एक गेंद निकाली जाए तो लाल अथवा काली गेंद के आने की संभावना क्या है?
(a) 15/21

(b) 6/21

(c) 2/3

(d) 1/3

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने