JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

दारोगा (मुख्य) परीक्षा (paper-3) हल प्रश्न पत्र- 2

दारोगा (मुख्य) परीक्षा (paper-3) हल प्रश्न पत्र- 2

                         बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. ..............उपकरण है जो स्टिक को नियंत्रित करने वाले उपकरण या एप्लिकेशन को छड़ी की दिशा या कोण के बारे में: जानकारी भेजता है।
(a) जॉयस्टिक

(b) स्कैनर 

(c) माउस

(d) वीडीयू

प्रश्न 2. सीपीयू के द्वारा प्रोसेसिंग के परिणामस्वरूप उत्पादित डेटा को............ के रूप में जाना जाता है।
(a) आउटपुट

(b) अनपुट

(c) स्कैनिंग

(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 3.  ............एक टोनर आधारित प्रिंटर है, जो उच्च गुणवत्ता के आउटपुट का उत्पादन करता है।
(a) इंकजेट प्रिंटर 

(b) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

(c) थ्रीडी प्रिंटर

(d) लेजर प्रिंटर

प्रश्न 4. BIOS का पूर्ण रूप है–
(a) बोर्ड इनपुट आउटपुट सिस्टम 

(b) बेसिक इनपुट आउटपुट सॉफ्टवेयर 

(c) बिल्ड इनपुट आउटपुट सॉफ्टवेयर 

(d) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम 

प्रश्न 5. कोल्ड बूटिंग को ........... के नाम से भी जाना जाता है। 
(a) सॉफ्ट बूटिंग

(b) वॉर्म बूटिंग

(c) हार्ड बूटिंग 

(d) सभी विकल्प

प्रश्न 6. CLI का पूर्ण रूप है–
(a) कमांड लाइन इंटरफेस 

(b) कमांड लाइन इंटरस्पेस

(c) कॉमन लाइन इंटरफेस 

(d) कॉमन लाइन इंटरस्पेस

प्रश्न 7. एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में ........बहुत महत्वपूर्ण विशेषताएं होती हैं।
(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

प्रश्न 8. डिस्क की सतह पर पथों को उदृश्य खंडों में विभाजित किया जाता है जिन्हें ......... कहा जाता है।
(a) खंड 

(b) अनुभाग 

(c) सतह 

(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 9. मॉड्यूलों का एक संग्रह है, जो जब भी आवश्यकता हो मेमोरी में स्वचालित रूप से लोड और अनलोड किये जा सकते हैं।
(a) लाइनक्स 

(b) विन्डोज 

(c) विन्डोज एक्सपी 

(d) यूनिक्स 

प्रश्न 10.  .............का अर्थ किसी दस्तावेज में पाठ ‘की उपस्थिति बदलना है। 
(a) पाठ संपादन 

(b) पाठ का स्थान बदलना

(c) पाठ ढूंढना

(d) पाठ का प्रारूप

प्रश्न 11.  ............. का आशय पाठ के आकार और प्रदर्शन से है।
(a) फॉन्ट प्रकार 

(b) फॉन्ट शैली

(c) फॉन्ट आकार 

(d) फॉन्ट का रंग 

प्रश्न 12.  ...........का अर्थ है एक पृष्ठ पर पाठ की स्थिति।
(a) पाठ का सम्पादन

(b) पाठ का स्थान बदलना

(c) पाठ का संरेखण 

(d) पाठ का प्रारूप

प्रश्न 13.  ..............एमएस वर्ड का फीचर एक सूची बनाने में सहायता करता है। 
(a) बुलेट्स

(b) नंबरिंग

(c) बुलेट्स और नबरिंग

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 14. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में स्पैल चेक .......मेन्यू के अंतर्गत होता है।
(a) टूल

(b) फाइल

(c) इन्सर्ट

(d) रिव्यू

प्रश्न 15.  ........आपको टूलबार से एप्लिकेशन प्रारम्भ करने की अनुमति देता है। 
(a) रिबन 

(b) क्विक लांच टूलबार 

(c) स्टेटस बार 

(d) टूलबार 

प्रश्न 16. एमएस वर्ड का ......... एप्लीकेशन है।
(a) विंडो आधारित 

(b) एंड्राइड आधारित 

(c) यूनिक्स आधारित 

(d) लाइनक्स आधारित

प्रश्न 17. ............यूटिलिटी, विभिन्न नेटवर्क संबंधी विषयों से सम्बंधित है। 
(a) रजिस्ट्री क्लीनर 

(b) सिस्टम मॉनिटर

(c) हेक्स एडिटर

(d) मेमोरी टेस्टर

प्रश्न 18. शीर्षक बार ............ का एक भाग है।
(a) टास्कबार

(b) विंडो डायलॉग बॉक्स

(c) डेस्कटॉप

(d) स्टेटस बार

प्रश्न 19. बारकोड..........उपकरण का एक उदाहरण है।
(a) इनपुट 

(b) आउटपुट 

(c) पॉइंटिंग

(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 20. .......जहाँ आप अपनी सभी फाइलें रखते हैं।
(a) लोकस डिस्क (सी)

(b) लोकल डिस्क (डी)

(c) माय डाक्यूमेंट्स 

(d) माय फोल्डर

प्रश्न 21. किस भारतीय राज्य ने अपने हवाई अड्डे को आधार सक्षम प्रवेश और बायोमेट्रिक बोर्डिंग सिस्टम बनाने की योजना बनाई है? 
(a) बैंगलोर 

(b) हैदराबाद

(c) थिरुवंधापुरम 

(d) चेन्नई

प्रश्न 22. निम्नलिखित देशों में से कौन जी-20 का सदस्य नहीं है? 
(a) फ्रांस

(b) न्यूजीलैण्ड 

(c) इंडोनेशिया

(d) कोरिया गणराज्य

प्रश्न 23. वातावरण में पाए जाने वाले ऑक्सीजन के दो रूप ............. हैं। 
(a) ओजोन और ऑक्सीजन 

(b) पानी और ओजोन 

(c) पानी और ऑक्सीजन 

(d) पानी और कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न 24. निम्नलिखित में से कौन भारत रत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता नहीं है? 
(a) महात्मा गांधी 

(b) सी. वि. रमन 

(c) के. कामराज 

(d) अरुणा अस्फ अली

प्रश्न 25. मानव भाषा का अध्ययन है–
(a) पड़ना 

(b) सीखना 

(c) भाषा विज्ञान 

(d) लंगुअगिने

प्रश्न 26. "चिदंबरा" पुस्तक का लेखक कौन है? 
(a) सुमित्रा नंदन पंत 

(b) महादेवी वर्मा

(c) जय शंकर प्रसाद

(d) रामधारी सिंह दिनकर

प्रश्न 27. गुजरात की राजधानी–
(a) गांधीनगर 

(b) अहमदाबाद 

(c) वड़ोदरा 

(d) राजकोट

प्रश्न 28. कतर की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ? 
(a) कतरी शेकेल 

(b) कतरी दीनार 

(c) कतरी दिरहम 

(d) कतरी रियल

प्रश्न 29. किस भारतीय राज्य में पोलो का खेल उत्पन्न हुआ? 
(a) मणिपुर 

(b) राजस्थान 

(c) मेघालय 

(d) महाराष्ट्र

प्रश्न 30. माल और सेवाओं की आपूर्ति का मूल्य होगा–
(a) बाजार मूल्य 

(b) एमआरपी 

(c) लेनदेन मूल्य 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 31. "आदिवासी" शब्द का उपयोग पहली बार आदिवासी लोगों को करने के लिए किसने किया गया था?
(a) ठकर बाप्पा 

(b) बिरसा मुंडा 

(c) लक्ष्मण नायक 

(d) कोमाराम भीम

प्रश्न 32. सिख खालसा स्थापित किया था–
(a) गुरु गोविन्द सिंह 

(b) गुरु तेग बहादुर 

(c) गुरु नानक 

(d) गुरु हरगोबिन्द

प्रश्न 33. लुधियाना शहर निम्न में से किस नदी के किनारे पर स्थित है?
(a) सतलज

(b) गंगा 

(c) चिनाब

(d) झेलम

प्रश्न 34. किस दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ...............। 
(a) 5 जून 

(b) 5 जुलाई 

(c) 5 अगस्त 

(d) 5 सितम्बर

प्रश्न 35. डेंगू बुखार के खिलाफ वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए दुनिया का पहला देश कौन-सा देश है?
(a) लीबिया

(b) ब्राजील

(c) चीन

(d) मक्सिको

प्रश्न 36. ...........मिट्टी चावल की खेती के लिए आदर्श है।
(a) डेल्टा के क्लेय लोम्स

(b) रेत

(c) प्रचुर रेगुर

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 37. भारत में कॉफी का अधिकतम उत्पादन राज्य है–
(a) केरल

(b) कर्नाटक

(c) महाराष्ट्र

(d) तमिलनाडु

प्रश्न 38. वर्षा जल संचयन की विधि, जिसे व्यक्तिगत घर मालिकों द्वारा अपनाया जा सकता है,.......... है। 
(a) छत का वर्षा जल संचयन 

(b) पुनर्भरण की खाई की निर्माण 

(c) पानी के चैनल भंडारण पर

(d) भूजल कटाई

प्रश्न 39. भारत को उपराष्ट्रपति को हटाने का संकल्प............में स्थानांतरित किया जा सकता है।
(a) संसद की संयुक्त बैठक

(b) लोक सभा

(c) राज्य सभा 

(d) इनमें से कोई भी नहीं

प्रश्न 40. धन विधेयक को राज्य विधानसभा में .................की पूर्व सहमति के साथ पेश किया जा सकता है।
(a) राज्य का राज्यपाल

(b) प्रधानमंत्री 

(c) राष्ट्रपति 

(d) विधान सभा के अध्यक्ष

प्रश्न 41.राज्य सभा के सदस्यों को .......... द्वारा निर्वाचित किया जाता है।  
(a) विधायी विधानसभा के निर्वाचित सदस्य 

(b) विधायी परिषद के निर्वाचित सदस्य 

(c) लोक सभा

(d) इनमें से कोई भी नहीं

प्रश्न 42. 1959 में पंचायती राज व्यवस्था को अपनाने वाला पहला राज्य भारत का कौन सा राज्य था?
(a) महाराष्ट्र 

(b) आंध्र प्रदेश 

(c) राजस्थान 

(d) ओड़िसा 

प्रश्न 43. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक...........है।
(a) सांविधिक निकाय 

(b) संवैधानिक निकाय 

(c) अतिरिक्त संश्लेषण शरीर 

(d) कैबिनेट संकल्प के परिणाम 

प्रश्न 44. बिरसा मुंडा आदिवासी विश्वविद्यालय का उद्घाटन गुजरात के किस जिले में हुआ है?
(a) नर्मदा

(b) खेडा

(c) दांग 

(d) कच्छ

प्रश्न 45. एक आदिवासी युवाओं द्वारा स्थापित पहला उद्योग का एलजी मुखी ने कहाँ उद्घाटन किया था? 
(a) कवरत्ती आइलैंड

(b) ग्रेट निकोबार आइलैंड 

(c) अगत्ती आइलैंड 

(d) कार निकोबार आइलैंड

प्रश्न 46. ग्रीन चैनल काउंटर.......द्वारा शुरू किया गया है। 
(a) एसबीआई 

(b) यूटीआई 

(c) आरबीआई 

(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 47. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा हाल ही में विश्व कृषि क्षेत्र (एसएजेड) स्थापित करने के लिए एक नीति शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
(a) हरियाणा 

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) गुजरात 

(d) उत्तराखंड 

प्रश्न 48. डेफिसिट फाइनेंसिंग का मतलब है कि सरकार ने..........से पैसा उधार लिया है।
(a) आरबीआई 

(b) वित्त मंत्री 

(c) आईएमएफ 

(d) डब्लूटीओ 

प्रश्न 49. 2016 ग्रीष्मकालीन पैरायालिंपिक में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
(a) 2

(b) 3

(c) 0

(d) 1

प्रश्न 50. राज्यसभा के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) भारत के उप राष्ट्रपति 

(b) विपक्ष के नेता 

(c) सदस्यों द्वारा चुने गए

(d) भारत का राष्ट्रपति

प्रश्न 51. धातु जिसे एक चाकू से आसानी से काट लिया जा सकता है।
(a) सोडियम

(b) सीसा

(c) पारा

(d) लोहा

प्रश्न 52. अमरूद में निम्न में से कौन सा एसिड मौजूद है?
(a) टारटरिक एसिड

(b) एसिटिक एसिड 

(c) ओक्सालिक एसिड 

(d) लैक्टिक एसिड

प्रश्न 53. धुंध.............. का एक संयोजन है।
(a) धुआ और धुंध 

(b) आग और पानी

(c) पानी और धुआं

(d) वायु और पानी

प्रश्न 54. एक तत्व में इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 4 हैं यह किस रूप में वर्गीकृत किया जाएगा? 
(a) मेटलॉइड 

(b) धातु 

(c) अधातु 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 55. निम्न में से कौन सा मानव शरीर में एक अवशिस्ट अंग है? 
(a) अपेन्डिक्स 

(b) पलके 

(c) बरौनी 

(d) गॉलब्लेडर

प्रश्न 56. निम्न में से कौन सा एक गैर- चमकदार निकाय है?
(a) तारे

(b) आग

(c) सूर्य

(d) पृथ्वी

प्रश्न 57. एक स्विच हमेशा ..........से जुड़ा होता है। 
(a) लाइव तार 

(b) न्यूट्रल तार 

(c) अर्थ तार 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 58. न्यूक्लिक एसिड पॉलिमर हैं–
(a) न्यूक्लियोटाइड 

(b) प्रोटीन्स 

(c) न्यूक्लीओसाइड 

(d) अमीनो एसिड्स

प्रश्न 59. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का प्रमुख वन प्रकार है?
(a) तापीय नमी

(b) उप-उष्णकटिबंधीय पर्णपाती

(c) तापीय पर्णपाती

(d) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती

प्रश्न 60. विटामिन डी के कुछ स्रोत क्या है? 
(a) सूर्य और खाना

(b) सूर्य 

(c) पानी 

(d) खाना

प्रश्न 61. निम्न अंगों में से कौन सी कोलेस्ट्रॉल का उत्पादन करने के लिए वसा ब्रेक करता है? 
(a) किडनी 

(b) जिगर

(c) फेफड़े 

(d) आंत

प्रश्न 62. जूट कृषि अनुसंधान.......... में स्थित है।
(a) पश्चिम बंगाल 

(b) ओडिशा 

(c) केरला

(d) तमिलनाडु 

प्रश्न 63. कार्यात्मक गतिविधियों को नियंत्रित किया जाता है -
(a) नुक्लयूस

(b) नुक्लेओलुस

(c) सेल्यूलोस

(d) साइटोंप्लाज्म

प्रश्न 64. जीवाश्म का सबसे प्रचुर स्रोत है–
(a) बेसाल्ट 

(b) ग्रेनाइट

(c) लावा

(d) तलछटी पत्थर

प्रश्न 65. चाँद की सतह पर, एक घड़ी होगी–
(a) धीरे भागे

(b) तेज भागे

(c) स्थिर रहे

(d) कुछ नहीं कहा जा सकता

प्रश्न 66. हरपीज प्रभावित करते है -
(a) पेट

(b) फेफड़े

(c) गला

(d) त्वचा

प्रश्न 67. प्याज का एक संशोधित रूप है–
(a) तना

(b) जड़

(c) पत्ता

(d) पुष्प

प्रश्न 68. कौन से सूक्ष्म जीव हेपेटाइटिस बी का कारण बनाता है ?
(a) प्रोटोजोआ

(b) जीवाणु

(c) वायरस

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 69. सीढ़ीदार खेत बनाना..........में मिट्टी संरक्षण का एक प्रभावी तरीका है। 
(a) पहाड़ी क्षेत्र 

(b) रेगिस्तान क्षेत्र 

(c) प्लेन क्षेत्र

(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 70. कौन से खनिज अवशोषण के लिए विटामिन डी आवश्यक है ?
(a) पोटैशियम 

(b) कैल्शियम  

(c) मैग्रीशियम

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 71. संथालों के जनक कौन हैं? 
(a) बिरसा मुंडा 

(b) लुगु बुरु

(c) ताना भगत 

(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 72. बैद्यनाथ मंदिर ......... शिव ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
(a) 12

(b) 4

(c) 5

(d) 8

प्रश्न 73. जात्रा भगत, छोटा नागपुर के किस आंदोलन के संस्थापक थे?
(a) ताना भगत आंदोलन 

(b) चिपको आंदोलन 

(c) खिलाफत आंदोलन

(d) भारत छोड़ों आंदोलन 

प्रश्न 74. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र, जो एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में से एक है वह..........में स्थित है।
(a) कोनार

(b) सरायकेला

(c) जमशेदपुर 

(d) बोकारो 

प्रश्न 75. झारखण्ड कास्टलवर ग्रेव्स के लेखक कौन हैं?
(a) विक्टर दास

(b) शिबू सोरेन

(c) शैलेन्द्र महतो

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 76. झारखण्ड राष्ट्र में खनिज के उत्पादन ...........का प्रदान करता है। 
(a) 32% 

(b) 28% 

(c) 40% 

(d) 18%

प्रश्न 77. इनमें से कौन-सा झारखण्ड का कला रूप है
(a) तंजौर

(b) मधुबनी

(c) जाडोपटिया

(d) कांगड़ा

प्रश्न 78. निम्नलिखित में से कौन-सा झारखण्ड में वन्यजीव अभ्यारण्य नहीं है?
(a) पारसनाथ

(b) डालमा

(c) गौतम बुद्ध

(d) हजारीबाग

प्रश्न 79. झारखण्ड, भारत में, का उत्पादन करने वौंला एकमात्र राज्य है–
(a) कोकिंग कोयला, पाइराइट, यूरेनियम 

(b) लौह अयस्क, कोयला

(c) बॉक्साइट, संगमरमर, स्फटिकमृदा

(d) अभ्रक

प्रश्न 80. मयूराक्षी नदी, ...........से प्रवाहित होती है–
(a) पारसनाथ हिल

(b) हजारीबाग

(c) त्रिकूट पहाड़ियां 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 81. निम्नलिखित में से कौन-सी कला झारखण्ड की है? 
(a) तंजौर 

(b) मधुबनी 

(c) कुर्मी और मुंडा 

(d) कांगड़ा

प्रश्न 82. ललिता प्रसाद विद्यार्थी के वर्गीकरण के अनुसार, कौन-सी जनजाति स्थानांतरण कृषि प्रकार है
(a) सोरिया पहाड़िया 

(b) मुंडा, संथाल 

(c) ओरांव, खरिया 

(d) असुर, बंजारा

प्रश्न 83. जनगणना 2001 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति का लिंग अनुपात राष्ट्रीय औसत से नीचे है? 
(a) हो, संथाल 

(b) मुंडा, खरिआ 

(c) असुर, बंजारा 

(d) लोहरा, खारवार

प्रश्न 84. हंसदा, सोरेन, मुर्मू, बसरा, निम्नलिखित में से किस जनजातियों से सम्बंधित हैं? 
(a) खरिया 

(b) संथाल 

(c) असुर 

(d) खारवार

प्रश्न 85. दीपिका कुमारी को वर्ष में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? 
(a) 2014 

(b) 2013 

(c) 2012 

(d) 2011

प्रश्न 86. शैलेश कुमार बंदोपाध्याय को किस क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था ? 
(a) चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य 

(b) खेल

(c) कला और संस्कृति

(d) साहित्य

प्रश्न 87. सिधु मुर्म और कानू मुर्म ..............के नेता थे–
(a) ओरांव विद्रोह 

(b) मुंडा विद्रोह 

(c) संथाल विद्रोह 

(d) असुर विद्रोह

प्रश्न 88. निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार अविवाहित आदिवासी लड़कियों द्वारा मनाया जाता है ?
(a) करम

(b) सरहुल

(c) तुसु मकर 

(d) जावा

प्रश्न 89. झारखण्ड राज्य जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने वाला भारत का कौन-से नंबर का राज्य है?
(a) दूसरे

(b) पहले

(c) तीसरे

(d) चौथे

प्रश्न 90. कितने पंचों का चुनाव ग्रामसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है? 
(a) 8 

(b) 6 

(c) 7 

(d) 5

प्रश्न 91. झारखण्ड में किस जनजाति में श्राद्ध संस्कार को "कमावत" कहा जाता है? 
(a) भूमिज 

(b) बेदिया 

(c) बेगा 

(d) चिकबड़ाईक

प्रश्न 92. किस जनजाति ने बाँस को ही अपना मूल केन्द्र मानकर अर्थव्यवस्था का आधार चुन लिया है?
(a) भूमिज

(b) गोण्ड 

(c) महली

(d) बंजारा

प्रश्न 93. अनुसूचित जनजातियों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णन किया गया है ?
(a) 370

(b) 275

(c) 276

(d) 375

प्रश्न 94. झारखण्ड के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) मधु कोड़ा

(b) बाबू लाल मरांडी

(c) शिबू सोरेन 

(d) अर्जुन मुंडा 

प्रश्न 95. झारखण्ड से राज्यसभा में कितनी सीटें हैं ?
(a) 6 

(b) 7 

(c) 9 

(d) 5

प्रश्न 96. झारखण्ड ज्ञानोदय योजना का उद्देश्य क्या उपलब्ध करवाना है?
(a) स्कूल शिक्षकों के लिए मुफ्त टेबलेट 

(b) बच्चों के लिए मुफ्त लैपटॉप

(c) मुफ्त शिक्षा

(d) मुफ्त पुस्तकें

प्रश्न 97. भारत का सबसे बड़ा विस्फोटक कारखाना है.............. 
(a) सिन्दरी 

(b) संथाल परगना

(c) छोटा नागपुर 

(d) गोमिया 

प्रश्न 98. झारखण्ड की पहली महिला कैबिनेट मंत्री कौन थीं?
(a) सावित्री पुराती 

(b) जोबा माँझी 

(c) अशित्र लाकड़ा 

(d) सुधा मिश्रा

प्रश्न 99. तिलका मांझी ने आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व किया और ब्रिटिश सेना प्रमुख को घायल करने में कामयाब रहा। वर्ष 1785 में, तिलका मांझी को किस शहर में फांसी पर लटका दिया गया था?
(a) भागलपुर

(b) रांची

(c) राजमहल

(d) हजारीबाग

प्रश्न 100. हिरणी झरना ............ में है 
(a) पालम 

(b) गुमला 

(c) पूर्व सिंहभूम 

(d) रांची

प्रश्न 101. झारखण्ड की उप-राजधानी क्या है?
(a) धनबाद

(b) जमशेदपुर

(c) दुमका

(d) देवघर

प्रश्न 102. क्षेत्र के अनुसार झारखण्ड का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है? 
(a) पश्चिमी सिंहभूम 

(b) पलामू 

(c) रांची

(d) गिरिडीह 

प्रश्न 103.2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में साक्षरता दर क्या है? 
(a) 66.41% 

(b) 62.38% 

(c) 72.11% 

(d) 58.85%

प्रश्न 104. झारखण्ड में मान्यता प्राप्त जनजातियों की कुल संख्या...........है। 
(a) 26

(b) 22

(c) 32

(d) 14

प्रश्न 105. आदिवासी क्षेत्र में खेती मुख्य रूप से ........ है 
(a) शुष्क भूमि की खेती 

(b) नहर सिंचाई 

(c) वर्षा जल सिंचाई

(d) इनमें से कोई भी नहीं

प्रश्न 106. स्वर्णरेखा नदी का उदग्मस्थान........... है
(a) पारसनाथ पहाड़ी

(b) हजारीबाग पठार

(c) ट्राटुट हिल्स

(d) छोटा नागपुर पठार

प्रश्न 107. "सर्दियों के दौरान मास के अंतिम दिन पर टुसु नाम का त्यौहार फसल काटने के बाद मनाया जाता है, " 
(a) पौष महीने 

(b) अग्रहायण 

(c) माघ 

(d) फाल्गुन

प्रश्न 108. झारखण्ड राज्य का सबसे ठंडा स्थान कहाँ है
(a) जमशेदपुर में 

(b) पारसनाथ में 

(c) नेतरहाट में 

(d) हजारीबाग में 

प्रश्न 109. झारखण्ड में कुल कितने प्रखण्ड हैं?
(a) 259

(b) 324 

(c) 356

(d) 256

प्रश्न 110. ग्रामसभा के गठन के लिए लगभग कितनी जनसंख्या होना आवश्यक हैं?
(a) 450

(b) 500

(c) 350

(d) 250

प्रश्न 111. पांच व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं। दोनों छोर पर खड़े दो व्यक्तियों में से एक प्रोफेसर और दूसरा व्यापारी है। वकील छात्र के दायीं ओर खड़ा है। लेखक व्यवसायी की बाईं ओर है तथा छात्र प्रोफेसर और वकील के बीच खड़ा है। बाएं ओर से गिनने पर वकील किस स्थान पर है?
(a) पांचवें 

(b) तीसरे 

(c) पहले 

(d) चौथे

प्रश्न 112. अगर 23 अप्रैल को शनिवार था, तो उसी वर्ष 23 जून को सप्ताह का कौन सा दिन था?
(a) मंगलवार 

(b) शनिवार

(c) रविवार 

(d) वृहस्पतिवार

प्रश्न 113. A, B, C, D, E, F और G एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिसमें चार व्यस्क और तीन बच्चे, जिसमें से दो F एवं G बालिकाएं हैं। A और D भाई हैं तथा A एक डॉक्टर है। E जोकि एक इंजिनियर है की शादी इन दोनों में से एक भाई से हुई है और उसके दो बच्चे है। B की शादी D से हुई है और उनको G नाम का बच्चा है | C कौन है ? 
(a) A का पुत्र 

(b) F का पिता 

(c) G का भाई 

(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 114. एक अनूठी घड़ी जो मिनट या घंटे की सुई के ‘9' के निशान की तरफ इशारा करते ही अलार्म बजा देती है, वह 7:35 AM और 10:20 AM के बीच कुल कितनी बार अलार्म बजायेगी?
(a) 3

(b) 4

(c) 6

(d) 9

प्रश्न 115. इस श्रृंखला में गायब वर्णमाला का पता लगाए - 100, 102, 106, 114, .......,162, 226 
(a) 128

(b) 136

(c) 130

(d) 126

प्रश्न 116. विषम विकल्प का पता लगाए–
(a) पहाड़

(b) बागीचा

(c) नदी 

(d) मरुथल 

प्रश्न 117. नर्से : डॉक्टर :: अभिनेता : ........ 
(a) सिनेमा 

(b) निर्देशक 

(c) अभिनेत्री 

(d) अभिनय 

प्रश्न 118. बिद्या चलना शुरू करती है ओर 20 मीटर बाद वह बाएं मुड़ जाती है। वह अब 20 मीटर और चलने के बाद दायें मुड़ जाती है तथा 20 मीटर और चलने के पश्चात बाएं मुड़ जाती है। अगर अब वह दक्षिण पश्चिम की ओर मुखातिब है तो शुरूआत में वह किस दिशा की ओर उन्मुख थी? 
(a) उत्तर पश्चिम 

(b) उत्तर 

(c) दक्षिण पश्चिम 

(d) दक्षिण

प्रश्न 119. इनमें से कौन सी अक्षरे ऊर्ध्वाधर समरूपता (Vertical Symmetry) की गुण प्रदर्शित करते हैं?
(a) EP.X 

(b) I, M, O 

(c) N,H, L 

(d) W, T, G 

प्रश्न 120. अगर 25 अप्रैल शनिवार था, तो उसी वर्ष जून का दूसरा मंगलवार किस तारीख को था?
(a) 8 जून

(b) 9 जून

(c) 10 जून 

(d) 11 जून 

प्रश्न 121. किसी कोड भाषा में 'We Are Tall' को “Moj Sop Tol” कोड किया जाता है; ‘Tall Red Pole’ को ‘Tep Kut Sop' कोड किया जाता है; 'Pole Are Costly' को “Kut Moj Hul” कोड किया जाता है। ‘We' के लिए उपयुक्त कोड क्या है ?
(a) Tol 

(b) Moj

(c) Hul 

(d) Sop

प्रश्न 122. 60 छात्रों को उनके रोल नंबर के अनुसार कतार में खड़ा किया जाता है, जिससे रोल नंबर 1 वाला छात्र स्थान तथा रोल नंबर 60 अंतिम स्थान पर खड़ा किया जाता है। यदि प्रत्येक छात्र जिसका रोल नंबर एक अभाज्य संख्या है, को लाइन से बाहर निकलने के लिए कहा जाता है, तो आखिर में, किस रोल नंबर वाले छात्र को 25 वें स्थान पर खड़ा पाया जाता है ? 
(a) 36 

(b) 38 

(c) 42 

(d) 47

प्रश्न 123. इस श्रृंखला का अगला शब्द ढूंढें–
“ATTRIBUTION, TTRIBUTIO, RIBUTIO, IBUTI,.. .......".
(a) IBU

(b) UT

(c) UTI

(d) TUB

प्रश्न 124. विषम विकल्प का सही चुनाव करें–
(a) 125

(b) 81

(c) 100 

(d) 144 

प्रश्न 125. चार दोस्तों ललित, जुबेर, संकेत और राहिल चार अलग-अलग शहर पटना, शिमला, चेन्नई और श्रीनगर से हैं, पर जरूरी नहीं कि दिए गए क्रम में। सेंटीमीटर में उनकी ऊंचाई 158, 163, 161, 160 है, जरूरी नहीं कि दिए गए क्रम में ललित न तो सबसे छोटा है ना सबसे बड़ा संकेत चेन्नई से नहीं है और ललित से 3 सेंटीमीटर लंबा है। जुबेर पटना से हैं और समूह में सबसे छोटा नहीं हैं। शिमला का निवासी लंबाई से सबसे छोटा है। सेंटीमीटर में राहिल की लम्बाई कितनी है?
(a) 158

(b) 160

(c) 161

(d) 163

प्रश्न 126. एक निश्चित कोड में “BOMBAY” को “CPNYAB” के रूप में कोडित किया गया है; 'STUPID' को “TUVDIP” के रूप में कोडित किया गया है; तो 'CANADA' के लिए कोड क्या होगा? 
(a) ADADBE 

(b) DBOADA 

(c) DBEADA 

(d) DCOADA 

प्रश्न 127. श्रृंखला की अगली तस्वीर चुनें?


उत्तर- (d)

प्रश्न 128. अगली तस्वीर कौन सी होगी?


उत्तर- (b)

प्रश्न 129. मुख्य तस्वीर का जल चित्र चुनें–


उत्तर- (a)

प्रश्न 130. अगली तस्वीर कौन सी होगी?


उत्तर- (a)

प्रश्न 131. दो निरंतर सम संख्याओं के वर्गों का योग 340 है। उनमें से बड़ी संख्या .......है।
(a) 14 

(b) 12 

(c) 15 

(d) 16

प्रश्न 132. 3x² – 2x + (1/3) = 0 का एक मूल........ है। 
(a) 3/4

(b) 3/2

(c) 2/3

(d) 1/3

प्रश्न 133. दो संपूरक कोणों में से छोटा कोण अन्य से 44 डिग्री कम है। छोटे कोण का मान ........डिग्री है।
(a) 68

(b) 74

(c) 112

(d) 72

प्रश्न 134. 8² × 64³ × 512⁴ = (n)¹⁰ में n का मान ज्ञात करें।
(a) 64

(b) 8 

(c) 64√8

(d) 8√8

प्रश्न 135. निम्नलिखित में से क्या एक प्राकृत संख्या का वर्ग नहीं है?
(a) 14641

(b) 14163

(c) 17689

(d) 20736

प्रश्न 136. tan135° का मान.......... होता है?
(a) – 1

(b) 1

(c) 1/√3

(d) – √3

प्रश्न 137. 7 सेमी. की ऊँचाई वाले एक लम्ब वृत्ताकार बेलन की वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल 132 वर्ग सेमी. है। बेलन के आधार तल के व्यास को ज्ञात करें।
(a) 6 सेमी.

(b) 3 सेमी.

(c) 1 सेमी.

(d) 1.2 सेमी.

प्रश्न 138. 3 से विभाज्य होने वाली तीन अंकीय संख्या की कुल संख्या............ है।
(a) 289

(b) 299

(c) 300

(d) 311

प्रश्न 139. दो सिक्कों को एक साथ उछाला गया है। एक साथ दो टेल ना आने की संभावना...........है।
(a) 1/3

(b) 1/4

(c) 1/2 

(d) 3/4

प्रश्न 140. एक डिब्बे में 3 हरे, 3 सफेद एवं 4 काले गेंद हैं। यदि किसी गेंद को डिब्बे से यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है, तो उसके हरे ना होने की संभावना......है। 
(a) 7/10 

(b) 3/10 

(c) 3/5 

(d) 2/5 

प्रश्न 141. साधारण ब्याज के अंतर्गत एक निश्चित राशि 4 वर्ष में दुगुनी हो जाती है। ब्याज दर ...........होगी।
(a) 10%

(b) 25%

(c) 100% 

(d) 30%

प्रश्न 142. यदि दो व्यक्ति A एवं B की गति क्रमश: 6 किमी प्रति घंटा एवं 4.5 किमी प्रति घंटा है, तो सामान दूरी तय करने हेतु दोनों के द्वारा लगने वाले समय का अनुपात .............होगा। 
(a) 3:4 

(b) 4:3

(c) 2:4 

(d) 1:3

प्रश्न 143.0.000512 का घनमूल.............. है। 
(a) 0.08 

(b) 0.64 

(c) 0.008 

(d) 0.00016 

प्रश्न 144. निम्नलिखित में से क्या एक अभाज्य संख्या नहीं है?
(a) 171

(b) 173

(c) 193

(d) 191

प्रश्न 145. क्रिकेट के मुकाबले के पहले 40 ओवर में, रन बनाने की दर 6.8 थी। 310 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए शेष 10 ओवरों में रन की दर क्या होनी चाहिए?
(a) 3.08

(b) 6.4

(c) 3.2

(d) 3.8

प्रश्न 146. एक आदमी कार द्वारा स्थान A के स्थान B तक 62 किमी प्रति घंटे की औसत चाल से यात्रा करता है, और 52 किमी प्रति घंटे की चाल से वापस आता है। पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल कितनी है?
(a) 57

(b) 56

(c) 58

(d) 60

प्रश्न 147. % की वार्षिक दर से दो वर्ष के बाद 9200 रुपये पर कितना चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त होगा?
(a) 943

(b) 743

(c) 843

(d) 945

प्रश्न 148. यदि (39304)⅓ + (103823)⅓ = y, तो √y = ?
(a) 81

(b) 9

(c) 49

(d) 64

प्रश्न 149. बिन्दुओं (3, 1) (9, 1) (3, 5) तथा (9, 7) को मिलाने से बने चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(a) 30 वर्ग इकाई 

(b) 6 वर्ग इकाई 

(c) 28 वर्ग इकाई 

(d) 32 वर्ग इकाई

प्रश्न 150. निम्नलिखित संख्याओं में से कौन सी 3 से पूर्ण विभाजित है?
(a) 757354 

(b) 237913

(c) 246823

(d) 844254

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने