JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

दारोगा (मुख्य) परीक्षा (paper-3) हल प्रश्न पत्र- 1

दारोगा (मुख्य) परीक्षा (paper-3) हल प्रश्न पत्र- 1

                   बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. रैम एक...........प्रकार का है।
(a) गतिशील

(b) अपरिवर्तनशील

(c) परिवर्तनशील

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 2. ................एक डिब्बे में समाहित एक या एक से अधिक चुंबकीय डिस्क शामिल होती हैं।
(a) लाइट पैन

(b) वीडीयू

(c) प्रिंटर

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 3. उपकरणों की विफलता का परीक्षण करने के लिए............नैदानिक रूटीन्स का उपयोग किया जाता है।
(a) फॉर्मेटिंग

(b) मैनेजिंग फाइल्स

(c) बूटिंग

(d) मैनेजिंग टास्क

प्रश्न 4. दो या दो से अधिक प्रोसेसरों पर एक या एक से अधिक उपयोगकर्ताओं के एक जुट होने को............के रूप में जाना जाता है।
(a) मल्टी टास्किंग

(b) मल्टी प्रोसेसिंग

(c) मल्टी- प्रोग्रामिंग

(d) समय-साक्षा

प्रश्न 5. ...........उपयोगकर्ताओं को स्क्रीन के विभिन्न भागों पर बिंदुकरने की अनुमति देना है।
(a) डायलॉग बॉक्स

(b) मेन्यू

(c) आइकॉन

(d) पॉइंटिंग उपकरण

प्रश्न 6. कम्प्यूटर सिस्टम का सरल उपयोग...........है।
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम का उद्देश्य

(b) ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता

(c) ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 7. .............हार्डवेयर संसाधनों के नियंत्रण और उपयोग को संभालता है।
(a) बूटिंग

(b) स्पूलिंग

(c) ऑपरेटिंग सिस्टम

(d) शिंग

प्रश्न 8. ......ऑनस्क्रीन क्षेत्र है जहाँ सभी आइकन, विंडो और डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होते हैं।
(a) स्क्रीन

(b) माय कंप्यूटर

(c) ड्राइव्स 

(d) डेस्कटॉप

प्रश्न 9. .......डेस्कटॉप पर पृष्ठभूमि, ध्वनि, चिह्न और अन्यतत्वों का एक पूर्वनिर्धारित समूह है।
(a) थीम

(b) डेस्कटॉप

(c) कण्ट्रोल पैनल

(d) स्कैनर

प्रश्न 10. वर्ड फाइल में..........सुविधा आप को एक शब्द के लिए समानार्थक शब्द खोजने में मदद करती है।
(a) स्पेलिंग चेकर

(b) फाइंड एंड रिप्लेस

(c) थिसॉरस

(d) ग्रामर चेकर

प्रश्न 11. ........कमांड, पिछली कमांड के .......………....प्रभाव को उलट देती है।
(a) री-डू

(b) अन-डू

(c) पेस्ट

(d) कट

प्रश्न 12. वर्तनी और व्याकरण............टैब का एक हिस्सा है। 
(a) पेजले-आउट

(b) रेफेरेंस

(c) रिव्यू

(d) व्यू

प्रश्न 13. संपूर्ण दस्ताबेज का चयन करने के लिए.............. शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है।
(a) Ctrl + A

(b) Ctrl + C

(c) Ctrl + B 

(d) Ctrl + Shift

प्रश्न 14. ........स्कैनर, एक रोलिंग ड्रम के साथ मध्यम स्कैनर होते हैं।
(a) ड्रम

(b) फ्लैटबेड

(c) हैंडहेल्ड

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 15. .........ने कंप्यूटर माउस का आविष्कार किया था।
(a) डगलस एंजेलबार्ट

(b) अल्बर्ट एंजेलबार्ट

(c) चार्ल्स कीथ

(d) ऐंजेलियो जियो

प्रश्न 16. जब आप बाएं माउस कुंजी को दबाए रखे और उसे स्लाइड के चारों ओर माउस को ले जाएं तो इसे क्या कहा जाता है ?
(a) खींचना

(b) हाइलाइट

(c) मूविंग

(d) सेलेक्टिंग 

प्रश्न 17. ............बटन का उपयोग करके, आप वर्कशीट को चारों ओर घुमा सकते हैं।
(a) स्क्रॉल फॉर्मेटिंग

(b) स्क्रॉल

(c) स्टार्ट

(d) सभी विकल्प

प्रश्न 18. स्पैल चेक............मेंन्यू के अंतर्गत होता है।
(a) टूल

(b) फाइल

(c) इन्सर्ट

(d) रिव्यू

प्रश्न 19. व्याकरण संबंधी त्रुटियाँ.......... में दिखाई देती हैं।
(a) लाल

(b) नीले

(c) हरे

(d) पीले

प्रश्न 20. माइक्रोसॉफ्ट ने एक कार्यालय एकीकरण उपकरण शुरू किया है, जिसे............के रूप में जाना जाता है।
(a) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

(b) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

(c) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट

(d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सल

प्रश्न 21. केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा से किस कारण जुड़ा हुआ है?
(a) हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए

(b) बिजलीघर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए

(c) आरटिसिअन बढ़ावा देने के लिए 

(d) उत्पादन बढ़ाने के लिए

प्रश्न 22. निम्नलिखित देशों में से कौन सी ब्रिक्स का सदस्य नहीं है?
(a) चीन

(b) ब्राजील

(c) दक्षिण कोरिया

(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न 23. निम्न में से कौन-सी तरंग वेक्यूम में प्रचार कर सकते हैं?
(a) रेडियो किरने

(b) अल्ट्रासोनिक किरने

(c) दोनों रेडियो और अल्ट्रासोनिक किरने

(d) इनमें से कोई भी नहीं

प्रश्न 24. द्रोणाचार्य पुरस्कार.........के साथ जुड़ा हुआ है। 
(a) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल में भारतीय कोच द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धि

(b) खेल में भारतीयों द्वारा उत्कृष्ट जीवनकाल उपलब्धि

(c) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय खेल व्यक्तियों द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धि

(d) इनमें से कोई भी नहीं

प्रश्न 25. हिन्दी के बाद भारत में उच्चतम बोलने वाली भाषा है–
(a) तमिल

(b) बंगाली

(c) मराठी

(d) पंजाबी

प्रश्न 26. प्रसिद्ध किताब 'गोदन' के लेखक कौन है ?
(a) मुंशी प्रेमचंद

(b) महादेवी वर्मा

(c) फणीश्वर नाथ

(d) जय शंकर प्रसाद

प्रश्न 27. भूटान की राजधानी–
(a) थिम्पू

(b) गंगटोक

(c) नय्प्यिदाव

(d) चपचा

प्रश्न 28. मॉरीशस की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है?
(a) मॉरीशियन पाउंड

(b) मॉरीशियन रिंगिट

(c) मॉरीशियन फ्रैंक

(d) मॉरीशियन रुपया

प्रश्न 29. अंतर राज्य आपूर्ति पर लगाए गए कर क्या हैं?
(a) सीजीएसटी और एसजीएसटी

(b) सीजीएसटी

(c) आईजीएसटी

(d) आईजीएसटी और एसजीएसटी

प्रश्न 30. किस देश में अगले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी है?
(a) चीन

(b) फ्रांस

(c) इंग्लैंड

(d) जापान

प्रश्न 31. काकोरी षड़यंत्र केस के साथ कौन-कौन संबंधित है?
(a) राम प्रसाद बिस्मिल

(b) अशफाकुला खान और राजेन्द्र लाहिरी

(c) चंद्रशेखर आजाद

(d) सभी विकल्प

प्रश्न 32. भक्ति संत कबीर किस राज्य से संबंधित थे?
(a) मध्य प्रदेश

(b) बिहार

(c) उत्तर प्रदेश

(d) राजस्थान

प्रश्न 33. निम्नलिखित में से नदी के तट पर स्थित भारतीय शहर सूरत स्थित है ?
(a) ताप्ती

(b) गंगा

(c) सरस्वती

(d) गोदावरी

प्रश्न 34. कार्बनडाईक्साइड का वातावरण 0.03%.......से होता है।
(a) भार

(b) वॉल्यूम

(c) सामूहिक

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 35. टेक महिन्द्रा द्वारा लॉन्च किए गए इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट का नाम क्या है ?
(a) मोबो मनी

(b) स्मार्ट मनी

(c) मोबिक्कि

(d) कीवी वॉलेट

प्रश्न 36. किस आंदोलन के साथ वल्लभ भाई पटेल को सरदार का खिताब मिला?
(a) खिलाफत आन्दोलन

(b) सिविल डिसऑबिडेंस आन्दोलन

(c) भारत छोड़ो आन्दोलन

(d) बारडोली सत्याग्रह

प्रश्न 37. निम्नलिखित में से कौन-सी एक खरीफ फसल है ?
(a) मूंगफली

(b) गेंहू

(c) जौ

(d) सरसों

प्रश्न 38. निम्नलिखित में से कौन-सी जल संरक्षण की कोई विधि है?
(a) बारिश के पानी का छत पर संग्रहण

(b) बारिश के पानी का संग्रहण

(c) सिंचाई दक्षता में सुधार विकल्प

(d) सभी

प्रश्न 39. डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा निम्नलिखित अधिकारों में से कौन-सा वर्णन किया गया था, संविधान के दिल और आत्मा के रूप में?
(a) संवैधानिक उपचार का अधिकार

(b) आजादी का अधिकार

(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(d) सभी विकल्प

प्रश्न 40. गवर्नर.......... द्वारा नियुक्त किया गया है।
(a) प्रधानमंत्री

(b) राष्ट्रपति

(c) राज्य के मुख्यमंत्री

(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश

प्रश्न 41. निम्नलिखित में से किसका सबसे छोटा कार्यकाल भारतीय राष्ट्रपति के रूप में था?
(a) जाकिर हुसैन

(b) लाल बहादुर शास्त्री

(c) ज्ञानी जेल सिंह

(d) शंकर दयाल शर्मा

प्रश्न 42. वह वायसराय जो भारत में स्थानीय स्वराज्य के पिता के रूप में जाना जाता है?
(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड मेयो

(c) लॉर्ड लिटन

(d) लॉर्ड रिपन

प्रश्न 43. कौन से मिशन का लक्ष्य 2 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को, साथ ही साथ सभी गर्भवती महिलाओं को सात वैक्सीन से बचाव करने योग्य रोगों के खिलाफ प्रतिरक्षित करना है?
(a) मिशन इन्द्रधनुष

(b) मिशन परिवार कल्याण

(c) जनानी सहियोगी योजना

(d) राष्ट्रीय आयोग्य निधि

प्रश्न 44. 2017 मैन बुकर पुरस्कार किसने जीता है?
(a) जॉर्ज सौंडर्स

(b) जेडी स्मिथ

(c) सेबेस्टियन बैरी

(d) कोलिन ठुब्रों

प्रश्न 45. प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा सदस्यों की कुल संख्या से ............% से अधिक नहीं हो सकती।
(a) 12

(b) 15

(c) 10

(d) कोई सीमा नहीं

प्रश्न 46. महिलाओं के लिए राष्ट्रीय आयोग.........में स्थापित किया गया था।
(a) 1992

(c) 1993

(b) 1991

(d) 1994

प्रश्न 47. किसके द्वारा विश्व प्रसिद्ध हीरा "कोहिनूर" राजा रंजीत सिंह द्वारा प्राप्त किया गया था?
(a) अहमद शाह अब्दाली

(b) नादिर शाह

(c) शाह शुजा

(d) शहांची खान

प्रश्न 48. जल्लीकटूट.............तमिलनाडु में खेला जाने वाला एक खेल। 
(a) बुल टेमिंग

(b) घुड़सवारी

(c) मुर्गा लड़ाई

(d) नौका दौड़

प्रश्न 49. सीजीएसटी के तहत लगाए जाने वाले कर की दर को कौन सूचित करेगा?
(a) जीएसटी परिषद की सिफारिशों के अनुसार केन्द्र सरकार

(b) केन्द्र सरकार

(c) राज्य सरकार

(d) भारत की सर्वोच्च न्यायालय

प्रश्न 50. गांधी ने "सत्याग्रह" वाक्यांश को.............. में/के दौरान बनाया।
(a) नमक सत्याग्रह

(b) बारडोली सत्याग्रह

(c) भारत छोड़ो आंदोलन

(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न 51. कमरे के तापमान पर तरल अवस्था मौजूद धातु हैं –
(a) मरकरी

(b) सीसा

(c) सोडियम 

(d) लोहा

प्रश्न 52. कौन सा सोडियम कंपाउंड है जो हार्ड पानी नरम करने के लिए उपयोग किया जाता है।
(a) निम्बू सोडा

(b) बेकिंग सोडा

(c) वाशिंग सोडा

(d) सोडियम क्लोराइड

प्रश्न 53. Ethane, आणविक सूत्र  C₆ H₆ .......... रखता है।
(a) 7 कोवलेंट बांड

(b) 8 कोवलेंट बांड

(c) 3 कोवलेंट बांड

(d) 2 कोवलेंट वांड

प्रश्न 54. परमाण संख्या 19 के साथ तत्व का इलेक्ट्रॉनिक कॉन्फिगरेशन क्या है ?
(a) 2, 5, 7, 5

(b) 2, 8, 7

(c) 2, 9, 8

(d) 2, 8, 8, 1

प्रश्न 55. मनुष्यों में गुर्दे........... प्रणाली का एक हिस्सा है।
(a) मलत्याग

(b) पाचन

(c) परिवहन

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 56. क्रोमोसोम सम्बंधित है–
(a) पोषण

(b) श्वसन

(c) वंशानुगत चरित्र का ट्रांसमिशन

(d) परिपाक

प्रश्न 57. इलेक्ट्रोलिसिस के नियम किसने दिए ?
(a) फैराडे

(b) बोर

(c) मैक्सवेल

(d) आइंस्टीन

प्रश्न 58. वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का प्रतिशत है–
(a) 0.33%

(b) 0.34%

(c) 0.14%

(d) 0.04%

प्रश्न 59. निम्नलिखित में से कौन पारिस्थितिकी तंत्र का प्रेरक बल मान आ जाता है?
(a) सूर्य ऊर्जा

(b) बायोमास

(c) क्रमांगत उन्नति

(d) पौधे

प्रश्न 60. विटामिन डी क्या है?
(a) विटामिन डी एक वसा घुलनशील विटामिन है

(b) विटामिन डी एक पानी घुलनशील विटामिन है

(c) विटामिन डी एक मैक्रो खनिज है

(d) विटामिन डी एक अकार्बनिक यौगिक है

प्रश्न 61. निम्न में से किसका घनत्व सबसे अधिक है?
(a) केरोसिन

(b) पानी

(c) लोहा

(d) लकड़ी

प्रश्न 62. प्राणि विज्ञान के पिता है?
(a) डेल्टन

(b) जॉन रे

(c) कविएर

(d) अरिस्तो

प्रश्न 63. क्रोमोसोम...........का बना होता है।
(a) डीएनए और प्रोटीन

(b) डीएनए

(c) आरएनए

(d) डीएनए और आरएनए

प्रश्न 64. जीश शब्द किसने बनाया?
(a) जोहनसें

(b) मेंडेल

(c) वाल्देयेर

(d) मैक क्लिंटॉक

प्रश्न 65. एड्स प्रभावित करता है -
(a) प्रतिरक्षा प्रणाली

(b) तंत्रिका तंत्र

(c) शवसन प्रणाली

(d) आँखें

प्रश्न 66. अदरक एक.......... है।
(a) बल्ब

(b) राइजोम

(c) ट्यूबर

(d) संशोधित जड़

प्रश्न 67. प्लाज्मा में पानी का प्रतिशत (लगभग) है –
(a) 90

(b) 80

(c) 70

(d) 60

प्रश्न 68. सोना आभूषण बनाने में प्रयोग किया जाता है क्यूंकि यह है -
(a) अनरिएक्टिव, चमकीला और मेलिएबल

(b) अनरिएक्टिव

(c) चमकीला

(d) मेलिएबल

प्रश्न 69. रेशम बनाया जाता है–
(a) व्यस्क किट

(b) लावें

(c) ककून

(d) सभी विकल्प

प्रश्न 70. इको...........की वजह से होता है
(a) ध्वनि के प्रतिबिम्ब

(b) ध्वनि के अपवर्तन

(c) गूंज

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 71. बोकारो स्टील प्लांट एशिया में............ है।
(a) दूसरा सबसे बड़ा

(b) सबसे बड़ा

(c) तीसरा सबसे बड़ा

(d) चौथा सबसे बड़ा

प्रश्न 72. गर्म पानी का तालाब कावा...........में स्थित है -
(a) हजारीबाग

(b) धनबाद

(c) पलामू

(d) राँची

प्रश्न 73. छोटा नागपुर क्षेत्र के पहले क्रांतिकारी कौन थे, जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए थे ?
(a) बुड्ढ़ा भगत

(b) जत्रा भगत

(c) ताना भगत

(d) कँवर सिंह

प्रश्न 74. पारसनाथ पहाड़ी के लिए तीर्थयात्रा केन्द्र है।
(a) हिन्दुओं

(b) जैनियों

(c) मुस्लिमों

(d) सिखों

प्रश्न 75. भारत के कुल संसाधनों में से लगभग.......... हिस्सा झारखण्ड से है।
(a) 55%

(b) 60%

(c) 30%

(d) 40%

प्रश्न 76. 1965 में धोरी कोलियरी में आयी आपदा का कारण था..........
(a) मीथेन गैस

(b) विस्फोटक से आग लगना

(c) खान में पानी भरने के वजह से

(d) खान खोदने की वजह से

प्रश्न 77. सोना........में पाया जाता है।
(a) झरिया खान

(b) जादुगुडा खान

(c) रक्खा खान

(d) किरीबुरू खान

प्रश्न 78. झारखण्ड एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसमें ......... है।
(a) कोकिंग कोयला

(b) लौह अयस्क

(c) बॉक्साइट

(d) माइका

प्रश्न 79. 'झारखण्ड में भारत के लौह अयस्क का..............% हिस्सा है" 
(a) 21.2

(b) 17

(c) 25.7

(d) 35.4

प्रश्न 80. मानसून लौटते समय, के महीने में झारखण्ड में वर्षा करता है?
(a) सितम्बर-नवम्बर

(b) दिसम्बर-जनवरी

(c) अगस्त-सितम्बर

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 81. श्री ललिता प्रसाद विद्यार्थी के वर्गीकरण के अनुसार, निम्न में से कौन-सी जनजातियाँ शिकार संग्रहकर्ता के प्रकार की थीं?
(a) बिरहोर, कोरवा, खरिआ पहाड़

(b) मुंडा, संथाल

(c) ओरांव, खरिआ

(d) असुर, बंजारा बेड़िया

प्रश्न 82. 2001 के जनगणना अनुसार कौन-सी प्रजाति में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है?
(a) असुर, बंजारा बेड़िया

(b) मुंडा संथाल

(c) ओरांव, खरिआ

(d) खरिआ हो

प्रश्न 83. महाली और कम्पट किस प्रजाति की शाखा है?
(a) संथाल

(b) मुंडा विद्रोह

(c) हो

(d) ओरांव

प्रश्न 84. 2010 के कॉमनवेल्थ गेम में किसने स्वर्ण पदक जीता था ?
(a) दीपिका कुमारी

(b) असुंता लकर

(c) दिवाकर प्रसाद

(d) लक्ष्मी पंड्या

प्रश्न 85. झारखण्ड, का उत्पादन करने वाला भारत का एकमात्र राज्य है
(a) माइका

(b) लौह अयस्क

(c) स्फटिकमृदा

(d) पाइराइट

प्रश्न 86. "महाश्रेता देवी की ऐतिहासिक कथा "अरण्येर अधिकार" "............. पर आधारित है"
(a) मुंडा विद्रोह

(b) झारखण्ड संस्कृति

(c) जनजातियों के अधिकार

(d) असुर विद्रोह

प्रश्न 87. कर्म देवता की पूजा कर्म त्यौहार पर होती है जो की........ देवता है।
(a) विनाश

(b) संपत्ति

(c) भलाई और बुराई

(d) शक्ति, यौवन और जवानी

प्रश्न 88. "गोनोंग" किस जनजाति में वधु मूल्य प्रथा के नाम से जानी जाती है?
(a) गॉड

(b) हो

(c) भूमिज

(d) जो

प्रश्न 89. अनुसूचित जनजातियों के सामाजिक अधिकार का वर्णन किस अनुच्छेद में पाया गया है ?
(a) 23-24

(b) 370-371

(c) 14-15

(d) 40-45

प्रश्न 90. झारखण्ड में किस लोक नृत्य को जन्मोत्सव आदि अवसरों पर पुरुषों के द्वारा किया जाता है ?
(a) पंडीडिया नृत्य

(b) जोग्गा नृत्य

(c) झरनी नृत्य

(d) करमा नृत्य

प्रश्न 91. झारखण्ड के किस जिले में गर्म पानी का तालाब स्थित है?
(a) हजारीबाग

(b) रांची

(c) धनबाद

(d) गिरिडीह

प्रश्न 92. उत्तर कोकिला सिंचाई परियोजना किस राज्य / राज्यों से संबंधित है?
(a) झारखण्ड, पश्चिम बंगाल

(b) झारखण्ड, बिहार

(c) झारखण्ड

(d) झारखण्ड, उड़ीसा

प्रश्न 93. भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद संस्थान, स्थित है -
(a) नरवा पहाड़

(b) नामकौम

(c) राजरप्पा

(d) चतरा

प्रश्न 94. झारखण्ड के स्मार्ट ग्राम योजना में कौन-सी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गयी है?
(a) औद्योगिकीकरण में सहायता

(b) सीखने के केन्द्रों को स्मार्ट बना दिया जाए

(c) कागज रहित पंचायत कार्य

(d) प्रगतिशील तकनीक द्वारा कृषि

प्रश्न 95. एशिया का मीथेन गैस का पहला कुआं.......... में है।
(a) छोटा नागपुर

(b) गोमिआ

(c) नेत्राहाट

(d) परबतपुर

प्रश्न 96. पहाड़िया विद्रोह में किस रानी ने सहयोग दिया था?
(a) महेशपुर की रानी

(b) पंचमा की रानी

(c) रंका की रानी

(d) रामगढ़ की रानी

प्रश्न 97. रणधीर प्रसाद वर्मा को से सम्मानित किया गया
(a) परम वीर चक्र

(b) वीर चक्र

(c) अशोक चक्र

(d) कीर्ति चक्र

प्रश्न 98. राज्य के उजाला स्कीम के तहत.......  वितरित किया जाएगा। है
(a) एलईडी ट्यूब लाइट्स और ऊर्जा कुशल पंखा

(b) एलईडी ट्यूब लाइट्स

(c) ऊर्जा कुशल पंखा

(d) इनमें से कोई भी नहीं

प्रश्न 99. निम्नलिखित प्रजातियों में से सच्चाई और सच्चाई के लिए बलिदान के लिए कौन-सी प्रजाति जानी जाती है?
(a) संथाल

(b) सौरी आ

(c) मुंडा

(d) खरबर

प्रश्न 100. एंटी कन्वर्सन लॉ पास करने वाला झारखण्ड..........राज्य है।
(a) 7वाँ

(b) 9वाँ

(c) 14वाँ

(d) 10वाँ

प्रश्न 101. झारखण्ड में मंत्रिपरिषद् में शहरी विकास, आवास पंजीकरण और आपदा प्रबंधन मंत्री कौन हैं?
(a) चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह

(b) चंद्र प्रकाश चौधरी

(c) अमर कुमार बौरी

(d) रणधीर कुमार सिंह

प्रश्न 102. रांची में पहली स्थायी लोक अदालत.........में शुरू हुई थी । 
(a) 2005

(b) 2003

(c) 2004

(d) 2002

प्रश्न 103. 2017-18 के बजट के अनुमान के मुताबिक, झारखण्ड को लगभग........करोड़ रुपये का राजस्व घाटा होगा।
(a) 9000

(b) 7700

(c) 5600

(d) 6500

प्रश्न 104. झारखण्ड के वित्तीय वर्ष 2017-18 के ............के रूप में मनाया जा रहा है।
(a) गरीब कल्याण वर्ष

(b) कन्या कल्याण वर्ष

(c) वन कल्याण वष

(d) वृद्ध कल्याण वर्ष

प्रश्न 105. "2017 के स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुसार झाखण्ड के..............शहर भारत के 100 स्वच्छ शहरों में शामिल थे।"
(a) 6

(b) 5

(c) 4

(d) 8

प्रश्न 106. रघुबर दास के नेतृत्व में भाजपा सरकार के........... दिन पूरे होने पर शहीद ग्राम विकास योजना बनायीं गयी।
(a) 1000

(b) 750

(c) 1100

(d) 500

प्रश्न 107. निम्न में से कौन-सी जनजाति बहादुर जनजाति है?
(a) खरबर

(b) पहाड़ी खरिआ

(c) कोरबा

(d) सौरीअ

प्रश्न 108. झारखण्ड के छोटा नागपुर इलाके में कई झरने हैं। इनमें से कौन से इलाके में सबसे अधिक संख्या में झरने हैं?
(a) पाकुर

(b) साहिबगंज

(c) सिंहभूम

(d) रांची

प्रश्न 109.1757 में प्लासी की लड़ाई के बाद, सिराजुद्दौला द्वारा इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया गया था।
(a) राजमहल

(b) राजगीर

(c) पलामू

(d) हजारीबाग

प्रश्न 110. इन में से झारखण्ड के कला रूप कौन-से है?
(a) मधुबनी

(b) ढोकरा

(c) तंजौर

(d) काँगड़ा

प्रश्न 111. छः पुस्तकें; Larry Potter Vol 1, Vol 2 और Vol 3; Cindrella's World Vol 1 और Vol 2 और Jungle Book को एक के ऊपर रखकर एक ढेर में सजाना है निम्नलिखित नियमों के तहत -
(i) किसी उच्चतर Vol संख्या वाली पुस्तक के नीचे उसी पुस्तक की निम्रतर Vol को नहीं रखा जा सकता, उदाहरण के लिए 'Larry Potter 2' को 'Larry Potter 1' के नीचे नहीं रखा जा सकता।
(ii) 'Jungle Book' किसी भी Larry Potter पुस्तक को छूनी नहीं चाहिए। अगर किताबों के ढेर में सबसे ऊपर 'Jungle Book' रखी हुई है तो उसके ठीक नीचे इनमें से कौन सी पुस्तक होगी?
(a) Larry Potter Vol 3

(b) Cindrella's World Vol 2

(c) Cindrella's World Vol 1

(d) तय नहीं कर सकते

प्रश्न 112. उल्हन्पुरी शहर में केवल तीन प्रकार के लोग मोजूद हैं। 'Truthers' जो हमेशा सच बोलते हैं, 'Liars' जो हमेशा झूठ बोलते हैं और "Alternators" जो एक बार सच और एक बार झूठ बोलते हैं। जब एक पर्यटक ने एक लड़के से पूछा, तो उसने जवाब दिया "मैं Liar हूँ।" लड़का........ है।
(a) Liar

(b) Truther

(c) Alternator

(d) अपर्याप्त जानकारी

प्रश्न 113. F, A का भाई है; C,A की बेटी है; K, F की बहन है और GC का भाई है, 'G' का चाचा कौन है?
(a) C

(b) A

(c) K

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 114.4:00 बजे और 5:00 बजे के बीच किस वक्त, घंटे और मिनट के सुई का मिलान होता है ?
(a) 4:08PM

(b) 4:12PM

(c) 4:18PM

(d) 4:21PM

प्रश्न 115. "0, 9, 26, 65, 124, 217,..........." श्रृंखला का अगला पद क्या होगा?
(a) 342

(b) 369

(c) 441

(d) 467

प्रश्न 116. सिक्का : धातु :: ............. : दूध
(a) गाय

(b) सफेद

(c) दही

(d) बोतल


प्रश्न 117. इनमें से कौन सा अक्षर समूह क्षैतिज समरूपता (horizontal symmetry) के गुण प्रदर्शित करता है?
(a) T, G P

(b) K, V, U

(c) L, Y, R

(d) C, D, E

प्रश्न 118. एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के लिए एक नया प्रोजेक्ट मैनेजर चुनने के लिए मानदंड निम्नलिखित हैं–
(i) यदि उन्होंने आईटी प्रबंधन में MBA किया है तो उम्मीदवार का चयन करें। यदि उनके पास किसी भी अन्य धारा में एमबीए है और 26 साल से कम उम्र के हैं, तो उसका मामला CTO को विचारार्थ भेजें।
(ii) यदि उम्मीदवार एमबीए नहीं है, लेकिन 12वीं और स्नातक में 90% या अधिक अर्जित किया है, तो उसे आगे विचारार्थ बने रहने के लिए एक परीक्षा लेनी होगी।
(iii) यदि कोई उम्मीदवार परियोजना प्रबंध न 5 या अधिक वर्षों का अनुभव रखता है, तो उसे चयनित कर लिया जाएगा। यदि अनुभव 3 साल से अधि क है लेकिन 5 साल से कम है, तो उम्मीदवार को आगे विचारार्थ होने के लिए एक परीक्षा देनी होगी।
(iv) अगर किसी उम्मीदवार ने 12वीं में 60% से कम अंक अर्जित किए हैं तो उन्हें कभी भी चयनित नहीं करना चाहिए।
रुपाली ने मार्केटिंग में MBA किया है और उन्हें छः वर्षों का अनुभव है। इस परिस्थिति में उचित कदम क्या होगा?
(a) उसे चुन लें

(b) उसे परीक्षा लेने को कहें

(c) उसका केस CTO के पास भेजें

(d) अपर्याप्त जानकारी

प्रश्न 119. अदनान एक सीधे कतार में 18वें स्थान पर खड़े हैं। वह अब 6 स्थान आगे जाकर खड़े हो जाते हैं और फिर सभी लोग लाइन में पीछे मुड़ जाते हैं। यदि अदनान अब खुद को 18वें स्थान पर पाता है तो कतार में कुल कितने लोग खड़े हैं?
(a) 24

(b) 28

(c) 29

(d) 33

प्रश्न 120. विषम विकल्प चुनें–
(a) पुस्तकालय

(b) सर्कस

(c) सिनेमा

(d) चिड़ियाघर

प्रश्न 121. जुबिन और उसके सहपाठी एक कतार में खड़े है। अगर सामने की ओर से गिने जाने पर वह 12वें स्थान पर हैं और उसका दोस्त जग्गी उससे उससे 4 स्थान पीछे है, अंत से गिरे जाने पर जग्गी 13वां स्थान पर है। कतार में कितने छात्र हैं?
(a) 24

(b) 26

(c) 28

(d) 29

प्रश्न 122. अगर 5 अप्रैल को शनिवार था, तो उसी वर्ष, मई का तीसरा रविवार किस तारीख को पड़ेगा?
(a) 17 मई

(b) 18 मई

(c) 20 मई

(d) 22 मई

प्रश्न 123. केवल 'COMBUSTIBLE' शब्द में मिलने वाले अक्षरों से इनमें से कौन सा शब्द समूह बनाया जा सकता है?
(a) TIMBELS, SUBTLE, TABLE

(b) MOBILE, MOLEST, MILES

(c) BIBLE, BUSTED, BULLET

(d) LOBES, LISTED, LOST

प्रश्न 124. किसी कोड भाषा में 'We Are Tall' को 'Moj Sop Tol' कोड किया जाता है; ‘Tall Red Pole' को 'Tep Kut Sop" कोड किया जाता है; Pole Are Costly का 1197 "Kut Moj Hul” कोड किया जाता है, 'Costly' के लिए उपयुक्त कोड क्या है?
(a) Tol

(b) Moj

(c) Hul

(d) Sop

प्रश्न 125. GH, J, M...........V' श्रृंखला में कौन सी वर्णमाला गायब है?
(a) Q

(b) T

(c) O

(d) R

प्रश्न 126. पांच व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं, दोनों छोर पर खड़े दो व्यक्तियों में से एक प्रोफेसर और दूसरा व्यापारी है। वकील छात्र के दायीं ओर खड़ा है। लेखक व्यवसायी की बाईं ओर है तथा छात्र प्रोफेसर और वकील के बीच खड़ा है। बीच वाले स्थान पर कौन है ?
(a) छात्र

(b) लेखक

(c) वकील

(d) तय नहीं कर सकते

प्रश्न 127. एक स्टॉप पर बसें हर 47 मिनट बाद रूकती हैं। अभी वक्त 8:23PM है तथा आखरी बस 16 मिनट पहले रुकी थी। अगली बस कितने बजे रुकेगी?
(a) 8:43PM

(b) 8:47PM

(c) 8:49PM

(d) 8:54PM

प्रश्न 128. श्रृंखला की अगली तस्वीर चुनें-


प्रश्न 129. यदि हर सतह को बंद कर दिया जाए तो इनमें से कौन सा घनक्षेत्र बनेगा?


प्रश्न 130. श्रृंखला की अगली तस्वीर चुनें–


प्रश्न 131. दो निरंतर विषम संख्याओं के वर्गों का योग 290 है। उनमें से छोटी संख् है।
(a) 21

(b) 13

(c) 15

(d) 11

प्रश्न 132. 3x² – 5x + 2 = 0 का एक मूल......... है।
(a) 2/3

(b) 3/2 

(c) 1/3

(d) 5/2

प्रश्न 133. दो पूरक कोणों में से बड़ा कोण अन्य से 22 डिग्री अधिक है। बड़े कोण का मान........... डिग्री है।
(a) 62

(b) 74

(c) 56

(d) 34

प्रश्न 134. किसी भिन्न के अंश में 3 जोड़ने पर वह 5/4 हो जाता है एवं हर में 6 जोड़ने पर 1/2 हो जाता है। वह भिन्न संख्या..........है।
(a) 7/8

(b) 6/7

(c) 2/5

(d) 5/7

प्रश्न 135.5² × 25³ × 125⁴ = (n)¹⁰ में n का मान ज्ञात करें।
(a) 5

(b) 25

(c) 25√5

(d) 5√5

प्रश्न 136. निम्नलिखित में से क्या एक प्राकृत संख्या का वर्ग नहीं है?
(a) 14643

(b) 15129

(c) 15625

(d) 16129

प्रश्न 137. cot135° का मान...........होता है।
(a) –√3

(b) 1

(c) 1/√3

(d) –1

प्रश्न 138. यदि सूर्य के द्वारा बनाई गयी किसी व्यक्ति की परछाई उस व्यक्ति की ऊंचाई के बराबर है। सूर्य की किरणों का अवनमन कोण............होना चाहिए। 
(a) 45⁰

(b) 60°

(c) 90°

(d) 0

प्रश्न 139. एक ताम्बे की छड़ का व्यास 1 सेमी एवं उसकी लम्बाई 8 सेमी है। उसे एकसमान मोटाई की तार में ढाला गया है जिसकी लम्बाई 18 सेमी है। तार की मोटाई लगभग होगी।
(a) 0.59mm

(b) 1.09mm

(c) 0.89mm

(d) 0.67mm

प्रश्न 140. यदि किसी लम्ब वृत्तीय शंकु की तिर्यक ऊँचाई 10 सेमी एवं आधार त्रिज्या 7 सेमी है, तो उसका वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल होगा।
(a) 220 सेमी²

(b) 110 सेमी²

(c) 77 सेमी²

(d) 170 सेमी²

प्रश्न 141. 3 से विभाज्य होने वाली दो अंकीय संख्या की कुल संख्या.......... है।
(a) 30

(b) 29

(c) 28 

(d) 31

प्रश्न 142. किसी समान्तर श्रेणी के प्रथम 12 पदों का योग 780 है एवं इसका पहला पद 10 है। इस श्रेणी का 20वां पद......... होगा।
(a) 120

(b) 80

(c) 180

(d) 200

प्रश्न 143. दो सिक्कों को एक साथ उछाला गया है। एकसाथ दो हेड ना आने की संभावना ...........होगी।
(a) 3/4

(b) 14

(c) 1/2

(d) 1/3

प्रश्न 144. एक डिब्बे में 3 हरे, 3 सफेद एवं 4 काल गेंद हैं। यदि किसी गेंद को डिब्बे से याच्छिक रूप से निकाला जाता है, तो उसके काले ना होने की संभावना ......है।
(a) 2/5

(b) 3/10

(c) 7/10

(d) 3/5

प्रश्न 145. किसी संख्या को √0.64 से विभाजित किया जाये की परिणाम 64 प्राप्त हो ?
(a) 51.2

(b) 5.12.2

(c) 0.512

(d) 512

प्रश्न 146. 2000 रुपयों की एक राशि पर 2 वर्ष के लिए 10% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज लगाता है। यदि समान राशि पर अर्धवार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज (समान मानों के सेट हेतु) लगाया जाता है, तो दोनों ब्याजों के मध्य का अंतर लगभग............ होगा। 
(a) 81 रु.

(b) 129 रु.

(c) 11 रु.

(d) 26रु.

प्रश्न 147. यदि दो कार A एवं B की गति क्रमश: 60 किमी. प्रति घंटा एवं 45 किमी प्रति घंटा है, तो सामान दूरी तय करने हेतु दोनों के : द्वारा लगने वाले समय का अनुपात................होगा।
(a) 3:4

(b) 6:24

(c) 2:4

(d) 1:3

प्रश्न 148. एक व्यक्ति किसी निश्चित दूरी को 5 किमी. प्रति घंटे की गति से पूर्व करता है 1 एवं समान दूरी 3 किमी. प्रति घंटे की गति से पूर्ण करता है। पूर्ण यात्रा में उसकी में औसत गति (किमी. प्रति घंटे में )...........होगी।
(a) 4.1

(b) 3

(c) 4

(d) 3.75

प्रश्न 149. 0.000343 का घनमूल............ है।
(a) 0.07

(b) 0.7

(c) 0.007

(d) 0.0007

प्रश्न 150. निम्नलिखित में से क्या एक अभाज्य संख्या नहीं है?
(a) 151

(b) 161

(c) 181

(d) 191

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

और नया पुराने