झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 33
झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 33
दारोगा नियुक्ति
सामान्य अध्ययन
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. आगरा शहर की स्थापना किसने की थी ?
(a) बहलोल लोदी
(b) सिकंदर लोदी
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ
नोट्स– सिंकदर लोदी ने 1504 ई. में आगरा शहर की स्थापना की।
प्रश्न 2. निम्नलिखित में से कौन से वर्ष ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी (EIC) भारत में स्थापित हुई थी?
(a) 1598
(b) 1599
(c) 1600
(d) 1602
प्रश्न 3. महोदयपुरम के चेरा साम्राज्य को स्थापित किया गया था
(a) छठी शताब्दी
(b) सातवीं शताब्दी
(c) आठवीं शताब्दी
(d) नौवीं शताब्दी
प्रश्न 4. 2017 में नागालैंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली थी ?
(a) सरबानंद सोनोवाल
(b) शुहोजेली लीजेत्सू
(c) पूमा खांडू
(d) मुकुल संगमा
प्रश्न 5. ग्रेट बैकवर्ड बर्ड काउंटी (GBBC ) 2017 रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की पक्षी प्रजातियों का सबसे अधिक प्रतिशत राज्य किस राज्य में है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) असम
(d) राजस्थान
नोट्स–
प्रश्न 6. भारत के निम्न जैव- रिजर्व में से कौन सा बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क में शामिल नहीं है?
(a) मानस
(b) मन्नार की खाड़ी
(c) नीलगिरि
(d) नंदा देवी
नोट्स– मानस राष्ट्रीय उद्यान असम में स्थित है।
प्रश्न 7. EBCDIC का पूरा नाम क्या है?
(a) Extended Binary Coded Decimal Interchange Code
(b) Extended Bit code Decimal Intercharge Code
(c) Extended Bit Case Decimal Interchange Code
(d) Extended Binary Case Decimal Interchange Code
प्रश्न 8. निम्नलिखित देशों में से किसका राष्ट्रीय पशु बाघ नहीं है?
(a) मलेशिया
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) दक्षिण कोरिया
नोट्स– पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु मारखोर है जो बकरे की एक प्रजाति है।
प्रश्न 9. भारत पर शासन करने वाली पहली मुस्लिम महिला कौन थी ?
(a) जीनत-उननिशान
(b) रजिया सुल्तान
(c) रानी लक्ष्मी बाई
(d) मुमताज महल
नोट्स– रजिया सुल्तान :
जन्म:- 1205, बदायूँ
मृत्यु:- 14 अक्टूबर 1240
पूरा नाम : Raziya Ul Din: इन्होंने दिल्ली सल्तनत पर 1236-1240 तक शासन किया।
पिता का नाम - इल्तुतमिश
प्रश्न 10. भारत में पीली क्रांति इससे संबंधित है
(a) केसर की खेती
(b) तिलहन उत्पादन
(c) विज्ञापन उद्योग
(d) आम उत्पादन
प्रश्न 11. संस्कृत किस राज्य की आधिकारिक भाषा है –
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
नोट्स– उत्तराखंड की अधिकारिक भाषा संस्कृत के साथ-साथ गढ़वाली एवं कुमाऊँनी है।
प्रश्न 12. एक भारतीय लड़की की किताब के लेखक कौन है?
(a) चेतन भगत
(b) मार्क तुली
(c) अमिश त्रिपाठी
(d) वेद मेहता
नोट्स–
प्रश्न 13. 2017-18 के लिए प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के लिए कौनसे प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए गये है ?
(a) 2.5 लाख करोड़ रु.
(b) 1.5 लाख करोड़ रु.
(c) 2 लाख करोड़ रु.
(d) 2.44 लाख करोड़ रु.
नोट्स–
प्रश्न 14. 2017 में नदी का त्यौहार ' नमामी ब्रह्मपुत्र' की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) असम
नोट्स– नमामि ब्रह्मपुत्र त्योहार 31 March 2017 को मनाया गया, जिसमें 21 जिलों ने भार लिया। इसके मुख्य अतिथि प्रणव मुखर्जी रहे।
प्रश्न 15. निम्नलिखित में से कौन सा दिन भारत में : राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 18 मई
(b) 16 मई
(c) 23 मई
(d) 14 मई
नोट्स– यह एडिस मच्छर के काटने से होता है।
प्रश्न 16. निम्नलिखित में से किसने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) को स्थापित किया है?
(a) आर्थिक और सामाजिक काउंसिल
(b) ट्रस्टीशिप काउंसिल
(c) सामान्य सम्मेलन
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
प्रश्न 17. कनाडा, ब्रिटेन और फ्रांस के अलावा, जी-7 देशों में शामिल हैं
(a) जर्मनी, मलेशिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) जर्मनी, इटली, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) जर्मनी, इटली, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) जर्मनी, इटली, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका
नोट्स– G-7 विकसित देशों का एक समूह है जिसकी स्थापना 1775 में हुई। G-7 43वां सम्मेलन 26-27 मई 2011 को इटली में हुआ।
प्रश्न 18. DIPAM निम्नलिखित में से किस के लिए है?
(a) निवेश विभाग और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंध
(b) इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक एसेट मैनेजमेंट का विकास
(c) निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंध न के जिला
(d) बुनियादी ढांचा और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंध विभाग
प्रश्न 19. भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) डेटा की गणना के द्वारा की जाती है
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) विाणिज्य मंत्रालय
(d) केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय
प्रश्न 20. 12वीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य नारा क्या है?
(a) सबका साथ सबका विकास
(b) तेज और समावेशी विकास
(c) तेज़ और टिकाऊ विकास
(d) तेज, टिकाऊ और अधिक समावेशी विकास
प्रश्न 21. इनमें के कौन हरित क्रांति की रणनीति का हिस्सा नहीं था?
(a) उच्च उपज देने वाले किस्म के बीज
(b) रासायनिक उर्वरक
(c) कीटनाशकों का उपयोग
(d) जैविक खेती
नोट्स– हरित क्रांति की शुरूआत भारत 1966-67 में हुई, जिसके जन्मदाता प्रोफेस नॉर्मल बोरलॉग हैं।
प्रश्न 22. मार्च 2017 में गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली थी?
(a) लक्ष्मीकांत पार्सेकर
(b) चंद्रकांत कवलेकर
(c) मृदुला सिन्हा
(d) मनोहर पर्रिकर
प्रश्न 23. ICC महिला विश्व कप 2017 के लिए UNICEF के राजदूत कौन नियुक्त था?
(a) कुमार संगकारा
(b) एडम गिलक्रिस्ट
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) वीरेन्द्र सहवाग
प्रश्न 24. 2017-18 के केन्द्रीय बजट में राजमार्गों के लिए आवंटित राशि कितनी है?
(a) 50,000 करोड़ रुपये
(b) 60,000 करोड़ रुपये
(c) 55,000 करोड़ रुपये
(d) 64,000 करोड़ रुपये
प्रश्न 25. 2017-18 के केन्द्रीय बजट के अनुसार, देश भर में स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत कितने भारत अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र स्थापित किए जाएंगे?
(a) 1000
(b) 500
(c) 50
(d) 100
प्रश्न 26. मार्च 2017 में, किस देश की नदी को एक व्यक्ति की कानूनी स्थिति मिली?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) अमेरिका
नोट्स– वांगनुई नदी को मार्च 2017 में मानव का दर्जा दिया गया, जो न्यूजीलैंड में स्थित है।
प्रश्न 27. जनवरी 2017 में, रक्षा मंत्रालय ने किस: राज्य में एक नई रक्षा इकाई की स्थापना की घोषणा की?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखण्ड
प्रश्न 28. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन है?
(a) अध्यक्ष
(b) उपाध्यक्ष
(c) प्रधान मंत्री
(d) वित्त मंत्री
नोट्स– NITI-National Institute for Trans forming India.
नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष राजीव कुमार है।
NITI आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को हुआ।
प्रश्न 29. QWERTY कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया?
(a) कार्ल शॉल्स
(b) थॉमस एडिसन
(c) क्रिस्टोफर शॉल्स
(d) स्टीफन क्रॅडल
प्रश्न 30. निम्नलिखित देशों में से किसकी आधि कारिक मुद्रा-पेसो नहीं है?
(a) अर्जेंटीना
(b) मेक्सिको
(c) फिलीपींस
(d) ब्राजिल
नोट्स– ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया तथ मुद्रा रियाल है।
सामान्य विज्ञान
प्रश्न 31. गैर-बायोडिग्रेडेबल अपशिष्टों से छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छा उपाय है.............।
(a) दफन
(b) रीसाइक्लिंग
(c) डंपिंग
(d) जलना
नोट्स– गैर-बायोडिग्रेडेबल अवशिष्ट निम्नलिखित है।
(i) Electronic waste
(ii) Plastic waste
(iii) Nuclear waste आदि।
ये मिट्टी में दबाने से नहीं सड़ते हैं। जलाने से बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैलाते हैं। अतः इन सभी को निपटान का सर्वोत्तम तरीका इनका Recycling करना है।
प्रश्न 32. पत्ता गिरावट..............द्वारा प्रेरित किया जा सकता है।
(a) फ्लोरिगें
(b) औक्सिस
(c) क्यतोकिनिंस
(d) अब्स्सिसिक एसिड
नोट्स– Abscisic Acid एक plant हामोन है यह वृद्धिरोधक हार्मोन है। यह पत्तियों विलगन (Falling) में मुख्य भूमिका निभाता है।
प्रश्न 33. एओसिं किस प्रकार का सूचक है?
(a) प्राकृतिक
(b) सिंथेटिक
(c) यूनिवर्सल
(d) ओल्फक्टोरी
प्रश्न 34. लाल चीटी को ग्रीक में क्या कहा जाता है?
(a) क्रोमा
(b) फोरम
(c) तोरा
(d) तेर्मिते
नोट्स– लाल चींटी को ग्रीक में Forma (फोरम कहा जाता है। इसके डंक से Forms Acid बाहर निकलता है।
प्रश्न 35. अगर एक 220V के प.डी. को 44 Ω प्रतिरोधक इलेक्ट्रिक हीटर लगाया जाए तो इसमें से कितना करंट जाएगा?
(a) 0.2A
(b) 0.5A
(c) 2A
(d) 5A
नोट्स– यहाँ, v = 220v R = 44 Ω तथा I =?
I = v/r से
I = 5A
प्रश्न 36. जब किसी तार से 0.5A करंट जाता है और वह 2002 का प्रतिरोधक है, तब उस तार में कितना p.D. होगा?
(a) 400V
(b) 200V
(c) 100V
(d) 50V
नोट्स– यहाँ दिया गया है कि, I = 0.5A, R = 200Ω तथा PD = ?
.: PD = IR से
Or P.D = 0.5/10 × 200
or, P.d = 100 Volt.
अत: Potential Difference (P.D.) = 100v
प्रश्न 37. निम्नलिखित श्रृंखला संयोजन में से कौन सा पर्याय स्थाई है?
(a) करंट
(b) वोल्टेज
(c) करंट और वोल्टेज दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स– श्रृंखला संयोजन में विद्युत धारा विद्युत धारा नियत रहता है।
प्रश्न 38. रक्त के द्रव मैट्रिक्स को ............. कहते हैं।
(a) रक्त वाहिकांए
(b) आरबीसी
(c) प्रोटीन
(d) प्लाज्मा
नोट्स– रक्त के द्रव मैट्रिक्स को Plasma (प्लाज्मा) कहते हैं। रक्त का लगभग 60% भाग प्लाज्मा होता है। प्लाज्मा के द्वारा पचे हुए भोजन एवं हार्मोन का संवहन होता है।
प्रश्न 39. उत्सर्जन की प्रक्रिया से जुड़े अंगो को............ कहा जाता है।
(a) निकास अंग
(b) ऑस्मोरेगुलशन
(c) होमेओस्तासिस
(d) लिम्फ
नोट्स– उत्सर्जन की प्रक्रिया से जुड़े अंगों को निकास अंग (Excretory Organs) कहा जाता है।
प्रमुख उत्सर्जी अंग हैं- आँत, त्वचा, किडनी, फेफड़ा, यकृत आदि।
प्रश्न 40. लिम्फ वाहिकाओं को.............. कहा जाता है।
(a) टॉन्सिल
(b) वाल्व
(c) लिम्फैटिक्स
(d) लक्टेअल्स
नोट्स– लिम्फ वाहिकाओं को Lymphatics कहा जाता है।
प्रश्न 41. प्रकाश संश्लेषण के डार्क रिएक्शन को इसलिए कहा जाता है क्योंकि–
(a) इसमें प्रकाश ऊर्जा की आवश्यकता नहीं होती है
(b) यह रात में तेजी से अधिक होता है
(c) यह अंधेरे में भी हो सकता है
(d) दिन के दौरान ऐसा नहीं हो सकता
नोट्स– प्रकाश संश्लेषण में डार्क रिएक्शन को डार्क इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें प्रकाशिय ऊर्जा की आवश्यकता नहीं होती है। यह क्रिया क्लोरोफिल के स्ट्रोमा में होती है। इस क्रिया में CO₂ का अपचयन होकर शर्करा, स्टार्च बनता है।
प्रश्न 42. जब एक p.d. 24V का एक कंडक्टर पर लागू होता है, वर्तमान के माध्यम से यह 0.24A है। कंडक्टर का प्रतिरोध............ है।
(a) 100 ओम
(b) 10 ओम
(c) 5.76 ओम
(d) 1000 ओम
नोट्स– यहाँ, P.D. = 24V,
I = 0.24A
R = ?
R = V/I से,
V
R = 24/0.24/100
R = 24 × 100/24
R = 100Ω
प्रश्न 43. एक सामान्य मानवीय आंख के लिए, विशिष्ट दृष्टि की दूरी लगभग है -
(a) 15 सेमी.
(b) 25 सेमी.
(c) 35 सेमी.
(d) 5 सेमी.
नोट्स– एक सामान्य मानवीय आँख के लिए, विशिष्ट दृष्टि की दूरी लगभग 25 cm है।
प्रश्न 44. एक धातु जमा करने की प्रक्रिया, आम तौर पर चांदी, क्रोमियम या निकल जैसे एक बेहतर धातु को एक अन्य धातु पर कहा जाता है -
(a) तिन्निंग
(b) गल्वानिसिंग
(c) विद्युतलेपन
(d) मिश्रधातु
प्रश्न 45. रेडॉक्स यह एक प्रतिक्रिया है जिसमें–
(a) ऑक्सीजन हो जाता है
(b) कटौती होती है
(c) न तो ऑक्सीकरण और न ही कमी होती है
(d) ऑक्सीकरण और कटौती एक साथ होते हैं
नोट्स– रेडॉक्स अभिक्रिया में ऑक्सीकरण और अवकरण (reduction) की अभिक्रिया दोनों एक साथ होते हैं।
प्रश्न 46. ज्वेलरी में इस्तेमाल कार्बन का एलोरोटर कौन से है?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) हीरा
(d) सोसा
नोट्स– कार्बन के अपरूप (Allotrope) हीरा (Dimond) का इस्तेमाल ज्वेलरी के रूप में होता है। यह काफी मँहगा होता है।
प्रश्न 47. छोटे बाल द्रव्य में कम्पन की वजह से हट जाते हैं
(a) सतह
(b) कर्णपटह
(c) हथौड़ा
(d) कर्णावर्त
प्रश्न 48. भोजन नलिका के अनावश्यक तरंगों जैसी गति को कहते हैं–
(a) क्रमांकुचन
(b) प्रति कमाकुंचन
(c) धड़ी की सुई की दिशा में
(d) ढकेलना
प्रश्न 49. विशेष प्रकार के जल में जीवित रह सकने वाले जलीय जानवरों की प्रकृति इसका विश्लेषण करके निर्धारित की जाती है–
(a) पी.एच.
(b) तापमान
(c) आयतन
(d) मैलापन
नोट्स– विशेष प्रकार के जल में जीवित रह सकने वाले जलीय जानवरों की प्रकृति का विश्लेषण PH द्वारा किया जाता है।
प्रश्न 50. एक ही प्रजाति के सूक्ष्म जीव जो कि सजीव है और एक ही काल खंड में पुनः प्रजनन करते हैं, उन्हें यह कहते हैं–
(a) विविधता
(b) जैव विविधता
(c) पर्यावास
(d) प्रोप्यूलेशन
झारखण्ड संबंधित ज्ञान
प्रश्न 51. झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री.........निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य हैं।
(a) धनबाद
(b) जमशेदपुर पश्चिम
(c) रांची
(d) जमशेदपुर पूर्व
नोट्स– झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास है।
यह झारखंड के प्रथम गैर आदिवासी मुख्यमंत्री
ये 5 बार विधायक रह चुके हैं।
प्रश्न 52. झारखण्ड में जिलों की संख्या.................. हैं।
(a) 26
(b) 22
(c) 24
(d) 28
नोट्स– झारखंड निर्माण के समय जिलों की संख्या 18 थी। राज्य निर्माण के बाद 6 जिले गठित किये गये - लातेहार (2001), जामताड़ा (2001), सिमडेगा (2001), सरायकेला (2001), खूंटी (2007), रामगढ़ (2007)
प्रश्न 53. पाकुर जिला निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) हस्तशिल्प और आदिवासी नृत्य
(b) पत्थर और बीड़ी
(c) इस्पात कारखाना और चमड़े का काम
(d) ग्लास का काम और हस्तशिल्प
प्रश्न 54. मैथन विदुयत परियोजना निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में स्थित है?
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) देवघर
नोट्स– मैथन विद्युत परियोजना बराकर नदी पर धनबाद जिले में स्थित है।
प्रश्न 55. पारसनाथ पाहड़ियों की लगभग ऊंचाई (फुट में) कितनी है?
(a) 3431
(b) 4150
(c) 4431
(d) 3150
नोट्स– पारसनाथ पहाड़ी गिरीडीह जिले में स्थित है। ऊँचाई - 1365 मीटर अथवा 4480 फुट है।
प्रश्न 56. गिरिडीह जिले का गठन किस वर्ष में किया गया था?
(a) 1972
(b) 1974
(c) 1973
(d) 1975
नोट्स– गिरिडीह जिला उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में स्थित है।
प्रश्न 57. झारखण्ड के......... जिले में अनुसूचित जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या पायी गयी है।
(a) सरायकेला
(b) सिमडेगा
(c) देवघर
(d) गुमला
नोट्स– अनुसूचित जनजातियों की सर्वाधिक जनसंख्या गुमला प्रतिशतता की दृष्टि से रवूटी जिले में पायी जाती है ।
प्रश्न 58. लोहरदगा जिले का निर्माण............विभाजन से हुआ था।
(a) बोकारो
(b) रांची
(c) हजारीबाग
(d) गुमला
नोट्स– लोहरदगा जिले का निर्माण राँची के विभाजन से 1983 में हुआ।
प्रश्न 59. MGNREGA का पूर्ण रूप क्या है?
(a) महात्मा गांधी राष्ट्रीय क्षेत्रीय सशक्तिकरण गारंटी
(b) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा गारंटी अधिनियम
(c) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार : गारंटी अधिनियम
(d) महात्मा गांधी रिमोट रोजगार गारंटी : अधिनियम
नोट्स– MGNREGA की शुरूआत 2Feb. 2006 को गई।
इस योजना का शुभारंभ NREGA Act 2005 के तहत तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले से किया था।
2 Oct. 2009 ई. को NREGA का नाम बदलकर MGNREGA कर दिया गया।
प्रश्न 60. झारखण्ड राज्य में इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि (रु. में) कितनी है?
(a) 7000
(b) 5000
(c) 4000
(d) 6000
नोट्स– इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना की शुरूआत 1 Jan. 2017 को हुई, जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को 6000 रु. की राशि प्रदान की जाती है। यह लाभ दो संतानों तक ही दिया जाता है।
प्रश्न 61. छऊ नृत्य झारखण्ड के कौनसे जिले से संबंधित है?
(a) देवघर
(b) गोड्डा
(c) चतरा
(d) सरायकेला-खरसावां
नोट्स– छउ नृत्य का सर्वप्रथम विदेश में प्रदर्शन सुधेन्दु नारायण सिंह साहू ने किया। आगे चलकर इन्हें पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
प्रश्न 62. जनजातियों में होने वाली "कर्मा पूजा" हिन्दू धर्म के.............पर्व के सामान है।
(a) रक्षाबंधन
(b) दीपावली
(c) होली
(d) दशहरा
नोट्स– इस पर्व को मुख्यतः उराँव जनजाति के लोग मनाते हैं।
यह त्योहार भादो शुक्ल पक्ष के एकादशी को मनाया जाता है।
इस त्योहार में करम डाल की पूजा की जाती है।
प्रश्न 63. देवकीनंदन ने............पुस्तक का लेखन किया है।
(a) कुरमाली भाषा तत्व
(b) निधरे आंखी जलान्सी पाते
(c) करम गीत
(d) नेथा पला
प्रश्न 64. संथाली साहित्य का प्रथम नाट्य "विदु चांदन"..............द्वारा लिखा गया है।
(a) ननकू सोरेन
(b) डोमन साहू समीर
(c) रघुनाथ मूर्मु
(d) रूपनारायण श्याम
नोट्स– संथाली भाषा की लिपी ओलचिकी है। ओलचिकी लिपी का विकास पंडित रघुनाथ मूर्मु ने किया है।
प्रश्न 65. घाघरी जलप्रताप.............में स्थित हैं।
(a) सारंडा
(b) लोहरदगा
(c) गढ़वा
(d) नेतरहाट
नोट्स– यह जलप्रपात घघरी नदी पर स्थित है। इसकी ऊंचाई 140 फीट है।
प्रश्न 66. बैगा प्रजाति..............को पवित्र जानवर मानते हैं।
(a) गैंडा के
(b) गाय
(c) बाघ
(d) बैल
नोट्स– बैगा जनजाति का केन्द्र पलामू क्षेत्र है तथा ये बाघ को पवित्र पशु मानते हैं। इनका मुख्य देवता बड़ा देव है। ये प्रत्येक 9 वर्ष पर 'रसनावा पर्व' मनाते हैं।
प्रश्न 67. "Eedi-mi", .............जनजाति के विवाह का तरीका है।
(a) गोंड
(b) बंजारा
(c) असुर
(d) संथाल
नोट्स– असुर जनजाति झारखण्ड की सबसे प्राचीन जनजाति है।
प्रश्न 68. पलामू किले का निर्माण किस वर्ष में प्रारंभ हुआ?
(a) 1517A.D.
(b) 1718A.D.
(c) 1314A.D.
(d) 1619A.D.
नोट्स– पलामू किले का निर्माण राजा मेदिनीराय ने 1619 में करवाया।
प्रश्न 69. नगर उंटारी में स्थित बाबा वंशीधर मंदिर में सोने से बनी भगवान कृष्ण की मूर्ती का वजन........... हैं।
(a) 1400 किलोग्राम
(b) 1100 किलोग्राम
(c) 1560 किलोग्राम
(d) 1280 किलोग्राम
नोट्स– वंशीधर मंदिर गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी में स्थित है। नगर ऊंटारी का नाम 2017 ई. में परिवर्तित कर वंशीधर नगर रखा गया है।
प्रश्न 70. बांसुरी का अन्य प्रकार............. हैं।
(a) मुरली
(b) शहनाई
(c) केन्द्री
(d) मदनभेदी
प्रश्न 71. दोसमी नृत्य में.............प्रकार के संगीत का प्रयोग किया जाता है।
(a) सोइराई
(b) लंगड़े
(c) कर्मा
(d) बिहा
नोट्स– लांगड़े झारखण्ड की जनजातियों का एक प्रमुख लोक संगीत है।
प्रश्न 72. सोहराई नृत्य में महिला............गाती हैं।
(a) जमाव
(b) लंगड़े
(c) चुमवाड़ी
(d) सकरात
नोट्स– सोहराई नाम का पर्व झारखण्डमें पशुध न के लिए मनाया जाता है।
प्रश्न 73. जनजातीय आंदोलन का मुख्य कारण क्या था?
(a) दमन किये लोगों का शोषण
(b) गैरकानूनी कोयला खनन
(c) दमन किये लोगों का शोषण
(d) निवासियों के बीच भेदभाव
प्रश्न 74. 1913 में गिरिडीह में खम्भे पर "आवर स्वाधीन भारत" शीर्षक के पर्व किसने चिपकाये थे?
(a) रघुनाथ मुरमू
(b) शरत चंद्र राय
(c) शीतल बनर्जी
(d) निर्मल चन्द्र बनर्जी
नोट्स– 1913 ई. में गिरिडीह में निर्मल चन्द्र बनर्जी ने खंभों पर हमारा स्वाधीन भारत' शीर्षक के पर्चे चिपकाये। ये पर्चे 24 परगना के इन्द्रभूषण राय के पुत्र जीवन क्रिस्टों राय द्वारा गिरिडीह लाये गये थे।
75. 1616 में कर नहीं देने के कारण किस महाराज को जहांगीर ने ग्वालियर के किले में कैद कर दिया था?
(a) सुन्दर सिंह
(b) रघुनाथ शाह
(c) पदुनाथ साह
(d) दुर्जन साल
नोट्स– हो विद्रोह की शुरूआत सिंहभूम क्षेत्र में
यह विद्रोह अंग्रेजों एवं जमींदारों के शोषण के खिलाफ था।
हो विद्रोह का मुख्य कारण राजा जगन्नाथ सिंह द्वारा शोषण तथा उसका अंग्रेजों का पिछलग्गूपन था।
प्रश्न 76. 1820-21 में मेजर रफसेज तथा 1837 में कैप्टन विल्किसन के नेतृत्व में किस विद्रोह को दबा दिया गया था?
(a) तमार विद्रोह
(b) कोल विद्रोह
(c) हो विद्रोह
(d) मुंडा विद्रोह
प्रश्न 77. निम्नलिखित में से रामगढ़ का कौन सा राजा शुरू से अन्त तक अंग्रेजों का विरोध करता रहा?
(a) विश्वनाथ सिंह
(b) हेमंत सिंह
(c) भूषण सिंह
(d) मुकुंद सिंह
प्रश्न 78. झारखण्ड में पहला वृत्तचित्र किस वर्ष में बनाया गया था?
(a) 1954
(b) 1964
(c) 1957
(d) 1960
प्रश्न 79. संथाल परगना में किसके नेतृत्व में वहाँ की महिलाओं ने नमक कानून को चुनौती दी थी ?
(a) सिस्टर निर्मला
(b) रानी सर्वेश्वरी
(c) शैलबाला राय
(d) सावित्री पूर्ती
प्रश्न 80. किसने घोषणा की "अबाऊ राज एटेजना, महारानी राज टुडू" ( अर्थात् अब मुंडा राज शुरू हो गया है और रानी विक्टोरिया राज समाप्त हो गया है ?
(a) तिलक मांझी
(b) ताना भगत
(c) जतरा भगत
(d) बिरसा मुंडा
मानसिक क्षमता जाँच
प्रश्न 81. कपिल की ओर इशारा करते हुए शिल्पा ने कहा, "उसकी माँ का भाई मेरे बेटे आशीष का पिता है" कपिल का शिल्पा से क्या रिश्ता है?
(a) भाभी
(b) भतीजा
(c) भतीजी
(d) आंटी
नोट्स– कपिल के माँ का भाई अर्थात कपिल का मामा
कपिल का मामा आशीष का पिता है।
शिल्पा कपिल की मामी हुई अर्थात् कपिल भतीजा हुआ शिल्पा की।
प्रश्न 82. दिए गए शब्दों को अकारादि क्रम से लगाए और जो शब्द दूसरे स्थान पर आता हो उस पर निशान लगाएं।
(a) संगीत
(b) पुदीना
(c) एक प्रकार का ऊदबिलाव
(d) हत्या
प्रश्न 83. सतीश को याद है कि उसके भाई का जन्मदिन 15 के बाद पर 18 फरवरी के पहले है जबकि उसकी बहन काजल को याद है कि उसके भाई का जन्मदिन 16 के बाद परंतु 19 फरवरी के पहले है। फरवरी के किस दिन सतीश के भाई का जन्मदिन हैं?
(a) 16वां
(b) 17वां
(c) 18वां
(d) 19वां
नोट्स– सतीश के अनुसार = 16, 17
काजल के अनुसार = 17, 18
सतीश के भाई का जन्मदिन = 17 फरवरी
प्रश्न 84. निम्नलिखित सीरीज में उलटे क्रम में लिखा गया है कौन-सी संख्या बाएं से सातवीं संख्या के दाहिनी ओर से चौथी संख्या होगी?
7, 3, 9, 7, 0, 3, 8, 4, 2, 1, 0, 5, 11, 13
(a) 0
(b) 5
(c) 9
(d) 11
प्रश्न 85. 1 से 100 तक कितनी संख्या 12 से विभाजित होती है पर 36 से नहीं?
(a) आठ
(b) सात
(c) पाँच
(d) छ:
नोट्स–
प्रश्न 86. एक घड़ी में 4 घंटियाँ बजने के लिए 6 सेकंड का समय लगात है। 12 घण्टियों के लिए कितना समय लगेगा?
(a) 18 सेकंड
(b) 20 सेकंड
(c) 22 सेकंड
(d) 24 सेकंड
नोट्स–
प्रश्न 87. एक महिला कहती है, "यदि आपने मेरी उम्र का उल्टा किया तो वह संख्या मेरे पति की उम्र को दर्शाती है। वह मुझसे बड़े हैं और हम दोनों की उम्र का अंतर उनके योग के 1/11 है।" महिला कि उम्र है
(a) 23 वर्ष
(b) 34 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स–
प्रश्न 88. कुछ दोस्तों ने पिकनिक जाने का निश्चय किया और भोजन पर 960 रु. खर्च करने की योजना बनाई। लेकिन उनमें से चार दोस्त पिकनिक नहीं गए। जिसके कारण, जो दोस्त पिकनिक गए थे, उनको प्रत्येक को 40रु. अधिक देने पड़े। पिकनिक पर गए दोस्तों की संख्या थी
(a) 8
(b) 12
(c) 16
(d) 24
नोट्स–
प्रश्न 89. घड़ी में 3 बजे हैं। यदि मिनट की सुई का सिरा उत्तर-पूर्व की ओर है, तो घंटे की सुई का सिरा किस दिशा में होगा?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
नोट्स–
प्रश्न 90. एक कार चालक दिल्ली से अमृतसर जाने के चार अलग-अलग रास्तों की जानकारी रखता है। अमृतसर से पठानकोट के तीन अलग-अलग रास्ते वह जानता है और पठानकोट से जम्मू के दो अलग जानता है। दिल्ली से जम्मू के कितने वह जानता है?
(a) 4
(b) 8
(c) 12
(d) 24
नोट्स–
प्रश्न 91. एक पिता की उम्र उनके बेटे से तीन गुन है। पाँच साल पहले उनकी अपने बेटे चार गुना थी। उनके बेटे की उम्र ढूंदें।
(a) 12 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 20 वर्ष
नोट्स–
प्रश्न 92. एक बूढ़े आदमी की ओर इशारा करते हुए सोहन ने कहा, “उसका बेटा मेरे बेटे क अंकल है" बूढ़े आदमी का सोहन से क्या रिश्ता है ?
(a) भाई
(b) अंकल
(c) पिता
(d) दादा
नोट्स–
प्रश्न 93. यदि परसों बृहस्पतिवार था तो रविवार कब होगा?
(a) आज
(b) आज से दो दिन बाद
(c) कल
(d) परसों
नोट्स–
प्रश्न 94. दिए गए दो गणितीय संक्रियाओं तथा अंक को आपस में परस्पर बदलने पर कौन समीकरण सही हो जाएगा?
+ तथा +; 3 तथा 6
(a) 3+6÷ 6 = 12
(b) 6+3÷4 = 3.25
(c) 6÷3+3 = 8
(d) 3+6÷2 = 4
प्रश्न 95. किन गणितीय संक्रियाओं को दिए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान रखने पर समीकरण सही हो जाएगा?
120 ? 24 ? 8 ? 5 ? 8
(a) +, =, ×,—
(b) -, =, ×, +
(c) =, ×, +, –
(d) ÷, ×, =, ×
प्रश्न 96. यदि ‘n’ का अर्थ ‘÷', 'g' का अर्थ '×', 'i' का अर्थ '+' तथा 'f' का अर्थ '–' हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है?
(a) 16 n2 f 2 i 2 g 2 =1/2
(b) 12 f 2 n 6 i 4 g 3 = 70/3
(c) 30 f 10 n 12 i 10 = 465/12
(d) 46 n 2 i 12 f 14 g 3 = –7
प्रश्न 97. घड़ी में 9:00 बज रहे हैं मुझे पता चला है कि घंटे की सुई का सिरा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर है। उस समय मिनट की सुई का सिरा किस दिशा में होगा?
(a) पूर्व
(b) उत्तर
(c) दक्षिण
(d) दक्षिण पश्चिम
प्रश्न 98 निम्नलिखित विकल्पों में वर्णों के कुछ समूह दिए गए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर, बाकि सभी में समानता हैं। बेमेल वर्ण की पहचान कीजिए।
(a) A
(b) E
(c) M
(d) O
प्रश्न 99. राकेश एक तैराक है। एक दिन नदी के पास से गुजरते हुए उसे एक डूबते हुए बच्चे की चीख सुनाई देती है। इस स्थिति में उस बच्चे को बचाने के लिए उसे क्या करना चाहिए?
(a) नदी में छलांग लगाकर उस बच्चे को बचाना चाहिए
(b) पेशेवर तैराक को फोन कर उसका इंतजार करना चाहिए
(c) किसी अन्य व्यक्ति के आने और सहायकता के लिए प्रतीक्षा करनी चाहिए
(d) बच्चे के माता-पिता को सांत्वना देनी चाहिए
प्रश्न 100. जब किसी घड़ी में 7 बजकर 20 मिनट का समय होता है, तब घड़ी की दो सुइयों के बीच का कोण होता है
(a) 100°
(b) 90°
(c) 80°
(d) 95°
सामान्य गणित
प्रश्न 101. एक आदमी किसी रेडियो को 5% हानि पर बेचता है। यदि उसने इसे 510 रु. में बेचा होता, तो उसे 15% का लाभ होता। 30% के लाभ अर्जन हेतु इसे कितने में बेचा जाना चाहिए?
(a) 6630 रु.
(b) 1785 रु.
(c) 3315 रु.
(d) 1190 रु.
प्रश्न 102. यदि x/3 = y/5 तो (x + 3) / (y +5) का मान............... होगा।
(a) 3 : 5
(b) 1 : 1
(c) 5 : 3
(d) 3 : 8
प्रश्न 103. 5,000 रुपये की राशि 4 वर्षों में साधारण ब्याज की निश्चित दर पर 6,000 रुपये हो जाती है। यदि ब्याज की दर 2% से बढ़ा दी जाये तो नये मिश्रधन (रु. में) की गणना करें?
(a) 6200
(b) 6800
(c) 6600
(d) 6400
प्रश्न 104. 8/7 को दर प्रतिशत के रूप में दर्शायें?
(a) 114.28
(b) 154.28
(c) 124.28
(d) 104.28
प्रश्न 105. निम्नलिखित में से कौनसी संख्या 4/5 एवं 7/13 के बीच में नहीं है?
(a) 2/3
(b) 1/2
(c) 3/4
(d) 5/7
प्रश्न 106. सुरभि अकेले एक कार्य को 16 दिन में पूर्ण कर सकती है और स्रिग्धा अकेले उसी कार्य को 12 दिन में पूर्ण कर सकती है। यदि सुरभि पहले कार्य करना आरम्भ करती है और वे दोनों एक दिन छोड़ एक दिन कार्य करती हैं तो कार्य को पूर्ण होने में कितने दिन का समय लगेगा?
(a) 96/7
(b) 55/4
(c) 29/2
(d) 27/2
प्रश्न 107. एक आदमी शांत जल में 5 किमी / घंटा की गति से नाव चलाता है। धारा की चाल .1 किमी / घंटा है। यदि उसे एक निश्चित स्थान तक जाकर वापस लौटकर आने में एक घंटा का समय लगता है, तो वह स्थान की दूरी शुरूआती बिंदु से कितने किमी है ?
(a) 2.4
(b) 2
(c) 3
(d) 3.6
प्रश्न 108. y = –4x + 2 के लम्बवत्त रेखा की ढाल क्या होगी?
(a) 4
(b) –1/4 7
(c) 1/2
(d) 1/4
प्रश्न 109. त्रिभुज XYZ के कोण Y और कोण Z के बाह्य द्विभाजक O बिंदु पर मिलते है। तद्नुसार, यदि कोण YXZ = 70° हो, तो कोण YOZ कितना होगा?
(a) 55⁰
(b) 110⁰
(c) 145°
(d) 450°
प्रश्न 110. एक समकोण त्रिभुज XYZ में, कोण Z समकोण है और Z से XY पर डाले गये लम्ब की लम्बाई h है यदि xyz क्रमश: त्रिभुज की भुजाएँ हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) h² = x² + y²
(b) x² + y² = x²y²h²
(c) (x² + y²) h² = x²y²
(d) h² = x² – y²
प्रश्न 111. यदि एक चक्रीय चतुर्भुज का बाह्य कोण 60° हो, तो उसका आंतरिक सम्मुख कोण कितना होगा?
(a) 60°
(b) 30°
(c) 120
(d) 300°
प्रश्न 112. किसी चतुर्भुज की सभी भुजाएँ एक वृत्त को स्पर्श करती है। यदि इसके तीन क्रमागत भुजाओं की लंबाई क्रमश: 7 सेमी., 8 सेमी. तथा 6 सेमी. है तो चौथे भुजा की लंबाई क्या होगी?
(a) 10 सेमी.
(b) 9 सेमी.
(c) 7 सेमी.
(d) 5 सेमी.
प्रश्न 113. सारणी I (त्रिकोणमितीय अनुपात का कोण) का मिलान सारणी II (मान से कीजिये।)
सारणी I सारणी II
(A) sin 45° (p) 2/√3
(B) cos 0° (q) 0
(C) cot 90° (r) 1/√2
(D) sec 30° (s) 1
(a) (A) sin45°–(r) 1/√2;(B) cos0° – (s) 1 (C) cot90° – (q) 0; (D) sec 30° – (p) 2/√3
(b) (A) sin45° – (s) 1; (B) cos0°– (r) 1/√2; (C) cot90° – (9)0, (D) sec 30° – (p) 2/√3
(c) (A) sin45° – (r) 1/√2; (B) cos0° – (q) 0; (C) cot90° – (s) 1; (D) sec 30° – (p) 2/√3
(d) (A) sin45 ° – (p) √3; (B) cos0° – (s) 1; (C) cot90° – (q) 0; (D) sec30° –(r) 1/√2
प्रश्न 114. यदि sinx + cos 2x = 1 है, तो sin 2x + cos x का मान क्या होगा जब 0°<x< 90°?
(a) 2/√3
(b) √3
(c) 1/2
(d) √2
प्रश्न 115. निम्नलिखित में से........... कथन गलत हैं।
(a) ( 1 + cos A ) / (sinA) = (sinA)/(1+ cosA)
(b) (1 + secA) / (secA) = (sin²A) / (1 – cosA)
(c) (1 – cos²A) cosec²A) = 1
(d) tan²A–sin²A = tan²A sin²A
प्रश्न 116. एक वृत्त और आयत की परिधि समान हैं। आयत की भुजाएँ 8 सेमी. और 14 सेमी. हैं। वृत्त का क्षेत्रफल ज्ञात करें?
(a) 77 सेमी.²
(b) 22 सेमी.²
(c) 154 सेमी.²
(d) 308 सेमी.²
प्रश्न 117. त्रिभुज XYZ में भुजा XY तथा XZ पर दो बिन्दु M तथा N इस प्रकार से है की YZ के समान्तर MN है। यदि MN: YZ = 4:9 हो तो त्रिभुज XMN तथा समलंब MYZN के क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा?
(a) 16:65
(b) 65:16
(c) 9:4
(d) 16:81
प्रश्न 118. दो संकेन्द्री वृत्तो की त्रिज्याएँ 5 सेमी. और 13 सेमी. है। यदि बड़े वृत्त की जीवा छोटे वृत्त को स्पर्श करती है, तो उस जीवा की लम्बाई............होगी।
(a) (a) 24 सेमी.
(b) 12 सेमी.
(c) 18 सेमी.
(d) 8 सेमी.
प्रश्न 119. यदि cotθ = 7/8 है, तो ( 1–sin²θ/1 – cos²θ) का मान क्या होगा?
(a) √113/49
(b) 49/√113
(c) 49/64
(d) 64/49
प्रश्न 120. (secA + cosA + tanA) का मान ज्ञात करें?
(a) cosA + sinA
(b) 2cosA + tanA ( 1 + sinA)
(c) tanA (1 + sinA)
(d) cosA + cotA
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here