JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 31

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 31

                          दारोगा नियुकि

                         सामान्य अध्ययन

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. निम्न में से किस राज्य ने 1632 में स्वतंत्र रूप से व्यापार करने के लिए अंग्रेजी को "गोल्डन फार्मान" प्रदान किया था ?
(a) गोलकुंडा

(b) पुणे

(c) मुंबई

(d) लखनऊ

नोट्स– यहाँ दक्षिण भारत में हैदराबाद नगर से 5 मील पश्चिम स्थित दुर्ग है।

प्रश्न 2. 17 मई, 1782 को सलबाई की संधि पर हस्ताक्षर किए गए, इनमें से कौन से युद्ध निम्नलिखित से जुड़ा हुआ है?
(a) पहला एंग्लो-मराठा युद्ध

(b) दूसरा एंग्लो-मराठा युद्ध

(c) दूसरा एंग्लो-मैसूर युद्ध

(d) पहला एंग्लो-मैसूर युद्ध

नोट्स– प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध (1775-1782 ई.) मराठा (रघुनाथ राव ) और ब्रिटिश सरकार (वारेन हेस्टिंग) के बीच हुआ।

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से किसे भारतीय शिक्षा के मैग्रा कार्टा के नाम से भी जाना जाता है?
(a) सैडलर कमीशन

(b) भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम

(c) रैले आयोग

(d) वुड्स डिस्पैच

नोट्स– यह सर चार्ल्स वूड द्वारा बनाया गया : 100 अनुच्छेदों का लम्बा पत्र था जो 1854 में आया था।

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन-से प्रभावशाली मंत्री और मराठा साम्राज्य के राज्यपाल थे. जो पेशवा प्रशासन के दौरान मराठा मचीविल्ली के नाम से भी जाने जाते थे?
(a) नाना फडणवीस

(b) देवेन्द्र फडणवीस

(c) नाना पाटेकर

(d) उमराव

नोट्स– प्रभावशाली मराठा मंत्री थे। पानीपत के तृतीय युद्ध के समय पेशवा की सेवा में: नियुक्त थे।

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से किस वायसराय ने : प्रसिद्ध भारतीय सिक्का और पेपर मुद्रा अधिनियम (1899) पास किया?
(a) लॉर्ड मिंटो

(b) लार्ड हार्डिंग

(c) लॉर्ड कर्जन

(d) लॉर्ड डफ़रिन

नोट्स– पूर्व भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय थे। इनके कार्यकाल में 1905 में बंगाल विभाजन हुआ था।

प्रश्न 6. लॉर्ड रिपन ने 3 फरवरी, 1882 को हंटर कमीशन.............के लिए नियुक्त किया।
(a) आतंकवाद का मुकाबला करने और राष्ट्रीय विरोधी गतिविधियों का मुकाबला करना

(b) भारत में शैक्षिक सुधार

(c) उच्च न्यायपालिका में भारतीय न्यायाधीशों की नियुक्ति

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 7. "भारत में एकमात्र वायसरॉय कौन थे जिसकी कार्यालय में हत्या कर दी थी?
(a) लॉर्ड मायो

(b) लॉर्ड ऑकलैंड

(c) लॉर्ड लॉरेंस

(d) लॉर्ड नॉर्थब्रुक

प्रश्न 8. निम्न में से किस वाइसराय ने वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट और 1878 के शस्त्र अधिनियम को पारित किया है?
(a) लॉर्ड मेयो

(b) लॉर्ड ऑकलैंड

(c) लॉर्ड लॉरेंस

(d) लॉर्ड लिटन

नोट्स– लॉर्ड कर्जन (1876-80) भारत का वायसराय था तथा उसे ब्रिटिश भारत का : सबसे अधिक प्रतिक्रियावादी गर्वनर जनरल माना गया है।

प्रश्न 9. केन्द्र सरकार ने हाल ही में "जियो पारसी प्रधान चरण - 2 " योजना शुरू की है जो निम्नलिखित में से एक राज्य है?
(a) उत्तर प्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c) पंजाब

(d) गुजरात

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से किसे इन्शुरन्स रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीए) के बोर्ड के अंशकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) रवि मित्तल

(b) सुनील मित्तल

(c) राज मित्तल

(d) हसन मित्तल

प्रश्न 11. 2017 स्कूल शतरंज चैंपियनशिप (एएससीसी) में किस भारतीय खिलाड़ी ने अंडर - 7 रैपिड चैम्पियनशिप में कांस्य जीता था ?
(a) राजेन्द्र पाटिल

(b) राजीव पाटिल

(c) संजीव पाटिल

(d) आदित्य पाटिल

प्रश्न 12. निम्नलिखित भारतीय राज्य में से कौन सा भूटान के साथ सबसे लंबी भूमि सीमा साझा करता है ?
(a) असम

(b) सिक्किम

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) पश्चिम बंगाल

प्रश्न 13. 60 देशों के बीच 2017 डिजिटल इवोल्यूशन इंडेक्स (डीईआई) में भारत की रैंक क्या है?
(a) 54वें

(b) 53वें

(c) 29वें

(d) 35वें

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए "अपनी गद्दी अपना रोजगार" योजना शुरू की है?
(a) उत्तर प्रदेश

(b) पंजाब

(c) सिक्किम

(d) गुजरात

प्रश्न 15. 2017 फॉर्मूला वन हंगेरियन ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट किसने जीता है?
(a) वाल्टेरी बाटसा

(b) लुईस हैमिल्टन

(c) सेबस्टियन वेट्टेल

(d) किमि राइकोनेन

नोट्स– जर्मनी के सुविख्यात फॉर्मूला वन ड्राइवर है।

प्रश्न 16. निम्नलिखित आईआईटी संस्थान में से किसने एक काम लागत वाले गंदगी डिटेक्टर का आविष्कार किया है, जब किसी जगह सफाई की आवश्यकता होती है तो अधि कारियों को चेनावनी देते हैं?
(a) आईआईटी बॉम्बे

(b) आईआईटी मद्रास

(c) आईआईटी इंदौर

(d) आईआईटी खड़गपुर

नोट्स– इसकी स्थापना 1951 में की गई जो भारत के बंगाल राज्य में है।

प्रश्न 17. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा शहर चुना गया है?
(a) पेरिस

(b) नई दिल्ली

(c) लंडन

(d) बीजिंग

नोट्स– फ्रांस का सबसे बड़ा नगर एवं उसकी राजधानी है। यह 105 वर्ग किमी. में फैला है।

प्रश्न 18. सैम शेपार्ड, पुलित्जर विजेता नाटकका कौन से देश के थे? 
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) फ्रांस

(c) जर्मनी

(d) इटली

नोट्स– पुलित्जर पुरस्कार पत्रकारिता तथा साहित्य के क्षेत्र में दिया जाता है।

प्रश्न 19. पाकिस्तान के नए प्रधान मंत्री कौन है?
(a) शाहबाज शरीफ

(b) नवीन कमर

(c) खाकान अब्बासी

(d) शाहिद खाकान अब्बासी

नोट्स– इन्होंने नवाज शरीफ का स्थान लिया।  

प्रश्न 20. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान (जीएनपी) किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश

(b) उत्तराखंड

(c) असम

(d) बिहार

नोट्स– यह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है।

प्रश्न 21. मितव्ययी इंजीनियरिंग को निम्न में से एक की प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया गया है–
(a) श्रम और पूंजीगत लागत को कम करके एक फर्म का लाभ उठाना

(b) एक अच्छी और इसके उत्पादन की जटिलता और लागत को कम करना

(c) विज्ञान-आधारित नवाचारों को अपनाने से फर्म का लाभ बढ़ाना

(d) ग्राहक को छूट देकर ग्राहक आधार बढ़ाना

प्रश्न 22. स्तम्भेश्वर महादेव मंदिर निम्न राज्य में से कहाँ स्थित है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) ओडिशा

(c) असम

(d) गुजरात

नोट्स– यह गुजरात के कावी में स्थित है।

प्रश्न 23. भीमबेटका रॉक आश्रय पौराणिक काल के पुरातात्विक स्थल हैं, यह निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश

(b) ओडिशा

(c) असम

(d) गुजरात

प्रश्न 24. अगस्त 2017 में भारत की पहली निजी क्षेत्र की मिसाइल उप-सिस्टम विनिर्माण सुविधा किस शहर में स्थापित की गई थी? 
(a) आगरा

(b) लखनऊ

(c) हैदराबाद

(d) रांची

नोट्स– वर्तमान समय में हैदराबाद, तेलंगाना की राजधानी है।

प्रश्न 25. किस देश ने बिम्सटेक देशों के विदेश मंत्रियों की 15वीं बैठक की मेजबानी की थी?
(a) नेपाल

(b) इंडिया

(c) चीन

(d) इंडोनेशिया

नोट्स– नेपाल की राजधानी काठमांडू है तथा SAARC का मुख्यालय काठमांडू में ही स्थित है।

प्रश्न 26. निम्नलिखित में से किस एक समिति ने. हाल ही में भारत में मध्यस्थता तंत्र के संस्थागतकरण पर रिपोर्ट जमा की है?
(a) सीएन श्रीकृष्ण समिति

(b) बीएन श्रीकृष्ण समिति

(c) आरएल श्रीकृष्ण समिति

(d) केजी श्रीकृष्ण समिति

प्रश्न 27. निम्नलिखित में से कौन कजाखस्तान गणराज्य के लिए भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) प्रभात कुमार

(b) सुभोद कुमार

(c) राजेन्द्र कुमार

(d) रेमश कुमार

नोट्स– कजाखिस्तान की राजधानी असताना तथा मुद्रा टेंगे है।

प्रश्न 28. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस एक को अपने एआई-आधारित खनन मंच का उपयोग करने के लिए बच्चों को आँख की समस्याओं के लिए उपयोग करने के लिए करार दिया है ?
(a) उत्तर प्रदेश

(b) असम

(c) तेलंगाना 

(d) पंजाब 

नोट्स– तेलांगना का 29वां राज्य है जिसका गठन 2 जून 2014 ई. को हुआ।

प्रश्न 29. चिममिनी वन्यजीव अभ्यारण्य (सीडब्ल्यूएस) किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) केरल

(b) असम

(c) तेलंगाना

(d) पंजाब

प्रश्न 30. अंकुर मित्तल निम्नलिखित खेलों में से किससे संबंधित है?
(a) शूटिंग

(b) क्रिकेट

(c) फुटबॉल

(d) बास्केटबाल

नोट्स– विश्व शॉटगन चैंपियनशिप में अंकुर मित्तल ने पुरुषों की डबल ट्रैप स्वर्धा में रजत पदक अपने नाम किया है।

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. आहार नली का वह भाग जो यकृत से पित्त रस लेता है और पित्ताशय में जमा करता है वह है–
(a) पेट

(b) घेघा

(c) छोटी आंत

(d) यकृत

नोट्स– आहारनली का वह भाग जो यकृत से पित्त रस लेता है और पित्ताशय में जमा करता है वह है-छोटी आंत (Small intestine) छोटी आंत में पाचन की क्रिया पूर्ण होती है एवं पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है।

प्रश्न 32. रतौंधी तब हो जाती है जब...........
(a) बिटामिन B कॉम्पलेक्स की कमी

(b) आयरन की कम

(c) बिटामिन K की कमी

(d) बिटामिन A की कमी

नोट्स– विटामिन A जिसका रासायनिक नाम रेटिनॉल है की कमी से रतौंधी (Night Blindness) होता है।

प्रश्न 33. इनमें से कौन विसंवाहक (Insulator) नहीं हैं?
(a) रबड़

(b) लड़की

(c) ग्रेफाइट

(d) बैकलाइट

नोट्स– ग्रेफाइट कार्बन का अपरूप है जो विद्युत का सुचालक होता है। कागज पर रगड़ने पर यह उस पर काला निशान बना देता है इसलिए इसको काला शीशा कहा जाता है।

प्रश्न 34. इनमें से कौन एक पेट्रोलियम उत्पाद नहीं है?
(a) मिट्टी का तेल

(b) पॉलिएस्टर

(c) रेयॉन

(d) पैराफीन वैक्स

नोट्स– दिए गए विकल्प में रेयॉन को छोड़कर अन्य सभी (मिट्टी का तेल, पॉलिएस्टर, पैराफीन वैक्स) पेट्रोलियम उत्पाद का उदाहरण है।
सेल्युलोज से बने कृत्रिम रेशे को रेयॉन कहते हैं ।

प्रश्न 35. इनमें से असंगत की पहचान करें।
(a) कार्बन डायऑक्साइड

(b) मीथेन

(c) सल्फर डाइऑक्साइड

(d) ओजोन

नोट्स– सल्फर डाइऑक्साईड अम्ल वर्षा का मुख्य घटक है। जबकि अन्य तीन CO₂, CH₄, Ozone green house gases है।

प्रश्न 36. इनमें से कौन से पौधे अधिकतर तने काटने से बढ़ते हैं ?
(a) पालक, करी पत्ता, गाजर

(b) गुलाब, गन्ना, आलू

(c) धनिया, बैगन, तुलसी

(d) पेटुनीया, फ्लोक्स, सलगन

नोट्स– कायिक जनन-इसमें पौधे के तने को मिट्टी में लगाने से नये पौध का जन्म हो जाता है। इसके उदाहरण है- गुलाब, गन्ना, आलू आदि।

प्रश्न 37. SI प्रणाली में PE की इकाई है
(a) ERG

(b) डायन-CM

(c) J 

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स– SI प्रणाली में पीई (potential Energy) की इकाई है। J.(Jule) है।

प्रश्न 38. दो असमान मास समान KE दर्शाते हैं तो अधिक भार वाले मास में यह हैं–
(a) ग्रेटर संवेग

(b) कम संवेग

(c) कम द्रव्यमान पर समान गति

(d) अधिक गति

प्रश्न 39. एक मोटर कार की गति छः गुणा अधिक होती है, तो गतिज ऊर्जा इतनी होगी–
(a) 6 बार

(b) 36 बार

(c) 12 बार

(d) 24 बार

नोट्स– माना कि प्रारंभ में कार की गति = 1m/S तो प्रारंभ में गतिज ऊर्जा = 1/2 mv² (M = 2 kg.) 

= 1/2×2×1 

अब V = 6

तो गतिज ऊर्जा = 2×2×(6)² = 36

अतः मोटर कार की गति जब 6 गुणा बढ़ा दी जाएगी तो उसका गतिज ऊर्जा 36 गुणा बढ़ जाएगा।

प्रश्न 40. एक ट्रक और एक कार समतल सड़क पर ऐसे जा रही है उनके साथ जुड़ा कई वहीं है। इन दोनों में बारी-बारी से ब्रेक लगाए जा रहे हैं। इसके रूकने से पहले कौन अधिक दूरी तय करेगी।
(a) कार

(b) ट्रक

(c) दोनों एक ही दूरी तक जाएंगे

(d) कुछ भी निर्णय नहीं लिया जा सका

प्रश्न 41. कहा जाता है कि जब कोई वस्तु बल की दिशा के साथ............ के कोण पर चलती है, तब कोई काम नहीं किया जाता है।
(a) 0°

(b) 90°

(c) 180°

(d) 90° और 180° के बीच

नोट्स– कहा जाता है कि जब कोई वस्तु बल की दिशा के साथ 90° के कोण पर चलती। है, तो कोई काम नहीं किया जाता। क्योंकि यदि बल F तथा विस्थापन S के मध्य 8 कोण बनता है, तो

W = F × S cosθ होता है।

W = F × S × cos90° 

W = F × S × 0

W = 0

[.. cos 90° = 0 होता है]

अर्थात् Work done = 0

प्रश्न 42. एक आवृत्ति के दो स्फेयर एक ही धातु बने हैं परंतु एक खोखला है और दूसरा ठोस। उन्हें एक समान तापमान में गरम किया जाता है तो,
(a) खोखले क्षेत्र में अधिक विस्तार होगा

(b) ठोस क्षेत्र में अधिक विस्तार होगा

(c) दोनों क्षेत्र लगभग बराबर मात्रा में बढ़ेंगे

(d) केवल ठोस क्षेत्र ही बढ़ेगा

प्रश्न 43. पानी वातावरणीय प्रभाव में वाष्प बनाता है। तापमान को बदले बिना इसी पानी को आंशिक शून्य स्थान में रखा जाता वाष्पीकरण की दर होगी–
(a) बढ़त

(b) शून्य पर गिरकर पहुंचेगा

(c) घटत

(d) किसी

प्रश्न 44. भी प्रभाव से मुक्त एक पारे के थर्मामीटर को बिजली की आग के सामने बल्ब के पीछे कान्केव रिफ्लेक्टर सहित रखा जाता है। इनमें से कौन-सा कॉम्बिनेशन थर्मामीटर पर सबसे छोटी रीडिंग देगा?
(a) काला परावर्तक काला बल्ब

(b) काला परावर्तक चमकदार बल्ब

(c) चमकदार परवर्तक, चमकदार बल्ब

(d) किसी भी मेल में तापमान समान रहेगी

प्रश्न 45. चिकित्सीय समस्याओं की जांच के लिए प्रयोग किया जाने वाला अल्ट्रासाउंड उपकरण किस फ्रिक्वेंसी पर कार्य करता है?
(a) 20 हर्ट्स से कम

(b) 20 एवं 20000 हर्ट्स के बीच

(c) 2000 हर्ट्स एवं 20000 हर्ट्स के बीच

(d) 20000 हर्ट्स से ऊपर

नोट्स– चिकित्सीय समस्याओं की जाँच के लिए प्रयोग किया जाने वाला अल्ट्रासाउंड उपकरण 20000 हर्ट्ज से ऊपर की आवृत्ति पर कार्य करता है।

प्रश्न 46. पौधों की जड़ों में जड़ बाल
A. मृदा से जल को अधिक सोखने के लिए सतह क्षेत्र को बढ़ाने में मदद करना
B. पानी की खोज में मृदा में गहरे जाना
C. आहार जमा करना
D. मृदा कणों को मजबूत करना और मृदा में पौधे को बढ़ता से खड़े रहने में मदद करना
(a) A और B

(b) A और D

(c) A, B और C

(d) A, C और D

नोट्स– पौधों की जड़ों में जड़ बाल मृदा से जल को अधिक सोखने के लिए सतह क्षेत्र को - बढ़ाने में मदद करता है और मृदा कणों को मजबूत करता है एवं मृदा में पौधे को दृढ़ता से खड़े रहने में मदद करता है ।

प्रश्न 47. किसी भी समय काम में लगने वाले समय की अवस्था में आई कमी............ देती है।
(a) ऊर्जा

(b) तीव्रता

(c) शक्ति

(d) आवेग

नोट्स– किसी भी समय काम में लगने वाले : समय की अवस्था में आई कमी शक्ति (Power) देती है। क्योंकि,
शक्ति = कार्य/समय होता है। यहाँ शक्ति समय एवं समय के बीच व्युत्क्रम का संबंध है। अर्थात् समय में कमी से शक्ति में वृद्धि होगी। 

प्रश्न 48. बर्फ का 0°C का एक टुकड़ा 0°C के तापमान वाले बर्तन में डाला जात जाता है, तो–
(a) सारी की सारी बर्फ पिघल जाएगी

(b) थोड़ी सी बर्फ पिघल जाएगी

(c) कुछ भी बर्फ नहीं पिघलेगी

(d) तापमान और गिरेगा

नोट्स– बर्फ का 0 डिग्री से. का एक टुकड़ा 0 डिग्री से. के तापमान वाले वर्तन में डाला जाता है, तो कुछ भी बर्फ नहीं पिघलेगी क्योंकि दोनों का तापक्रम समान है। ऐसी स्थिति में Heat Transfer नहीं होगा।

प्रश्न 49. जी. के द्रव्यमान पर कार्य करने वाली शक्ति, पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण के कारण 1 जीडल्ल्यूटी कही जाती है। 1 जीडब्ल्यूटी..............के बराबर है
(a) IN

(b) 9.8N

(c) 980 dyne

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स– 1g के द्रव्यमान पर कार्य करने वाली शक्ति, पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण के कारण 1 gwt कही जाती है। 
1gvt = 980 dyne होगा। क्योंकि बल CGS पद्धति में मात्रक dyne होता है ।

  


प्रश्न 50. एक ट्रक 103 किलोग्राम लौह के साथ लोड किया जाता है और दूसरा समान ट्रक 103 किलोग्राम कपास के साथ भरी हुई है। यदि दोनों ट्रकों को उसी गति से उसी तरह की सड़क पर जाना है, तो इसके उलट की संभावना है।
(a) दोनों ट्रक समान हैं

(b) लोहा ट्रक अधिक हैं

(c) कपास के ट्रक अधिक हैं

(d) कुछ भी तय नहीं किया जा सकता है

नोट्स– एक ट्रक 103 kg लौह के साथ लोड किया जाता है और दूसरा समान ट्रक 103 kg कपास के साथ भरी हुई है। यदि दोनों ट्रकों को उसी तरह की सड़क पर जाना है, तो कपास के ट्रक के उलटने की संभावना ज्यादा है। क्योंकि कपास का सतह का क्षेत्रफल अधिक होता है। अतः वह हवा का प्रतिरोध लोहा वाले ट्रक से ज्यादा करेगा। परिणाम स्वरूप कपास का ट्रक उलट जायेगा। .

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. झारखण्ड राज्य के पहले आधिकारिक मुख्य न्यायाधीश............ थे।
(a) पार्थ खन्ना

(b) विनोद कुमार गुप्ता

(c) वीरेन्द्र सिंह

(d) ज्ञान सुधा मिश्रा

प्रश्न 52. झारखण्ड में गांवों की संख्या........... है।
(a) 30620

(b) 31520

(c) 32620

(d) 33520

नोट्स– वर्तमान समय में झारखण्ड में गांवों की संख्या 32615 है।

प्रश्न 53. 2016 में झारखण्ड के सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार किसने प्राप्त किया?
(a) माधव लाल सिंह

(b) प्रदीप यादव

(c) रघुवर दास

(d) स्टीफन मरांडी

प्रश्न 54. किस वर्ष लातेहार जिले को पलामू से अलग किया गया?
(a) 2001

(b) 2002

(c) 2003

(d) 2004

नोट्स– वर्तमान समय में लातेहर, पलामू प्रमंडल के तीन जिलों में एक है।

प्रश्न 55. निम्नलिखित में से किस वर्ष में बेतला राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अधिसूचित किया गया था ?
(a) 1991

(b) 1983

(c) 1985

(d) 1986

नोट्स– यह झारखंड के लातेहार जिले में स्थित: है। तथा राज्य का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है। 

प्रश्न 56. झारखण्ड से किस महिला तीरंदाज को 2012 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था ?
(a) लक्ष्मी पड़िया

(b) असुंता लकड़ा

(c) दीपिका कुमारी

(d) डोला बैनर्जी

नोट्स– यह तीरंदाजी से संबंधित है तथा रातू (रांची) की रहने वाली है।

प्रश्न 57. पालकोट वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?
(a) गोड्डा

(b) गुमला

(c) देवघर

(d) कोडरमा

नोट्स– इसकी स्थापना 1990 में हुई थी।

प्रश्न 58. स्वतंत्रता से पहले पूर्वी सिंहभूम जिले का सम्पूर्ण क्षेत्र पुराने...........जिले का भाग था।
(a) मानभूम्

(b) बोकारो

(c) हजारीबाग

(d) राँची

प्रश्न 59. तिलका मांझी ग्रामीण पम्प योजना वर्ष.........में शुरू हुई थी ।
(a) 2013

(b) 2016

(c) 2015

(d) 2017

नोट्स– इसके तहत किसानों को सिचाई के लिए पम्प उपलब्ध कराने की योजना है। 

प्रश्न 60. झारखण्ड विधानमंडल के संबंध में, दिनेश है। उरांव..........है।
(a) संसदीय कार्य मंत्री

(b) विधानसभा अध्यक्ष

(c) विपक्ष के नेता

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स– ये सिसई विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सदस्य हैं।

प्रश्न 61. दामोदर नदी............से होकर नहीं गुजरती है।
(a) हजारीबाग

(b) धनबाद

(c) गिरिडीह

(d) पश्चिमी सिंहभूम

नोट्स– दामोदर नदी को "देवनद" तथा "बंगाल का शोक " भी कहा जाता है।

प्रश्न 62. हजारीबाग जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(a) 3702 वर्ग किमी

(b) 3302 वर्ग किमी

(c) 4302 वर्ग किमी

(d) 4702 वर्ग किमी

प्रश्न 63. कोडरमा जिले के परिधि के संबंध निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प गलत है?
(a) पश्चिम : गया जिला (बिहार)

(b) दक्षिण : हजारीबाग जिला (झारखण्ड)

(c) पूर्व : गिरिडीह जिला (झारखण्ड)

(d) उत्तर : खगड़िया जिला (बिहार)

नोट्स– कोडरमा जिले की स्थापना 10 अप्रैल 1994 को हुई।

प्रश्न 64. निम्न में से कौन सा जिला पलामू जिले की दक्षिणी सीमा का निर्माण करता है?
(a) लातेहार

(b) गढ़वा

(c) चतरा

(d) हजारीबाग

प्रश्न 65. रांची जिले में निम्न में से कौन सी प्रमुख जनजाति पायी जाती है?
(a) गोंड

(b) संथाल

(c) ऊराँव

(d) कोल

नोट्स– यह झारखण्ड की दूसरी सबसे बड़ी जनजाती है।

प्रश्न 66. निम्नलिखित में से कौन सी खदान देश में हेमेटाइट (लौह-अयस्क) की सबसे बड़ी खदान है?
(a) रानीगंज

(b) झरिया

(c) चिरिया

(d) बरोरा

प्रश्न 67. विकल्पों में दिए गये निम्न संयोजनों में से कौन सा गलत है ?
(a) सदीन- शंख

(b) हुंडरू जलप्रपात - सुबर्णरेखा नदी

(c) दशम जलप्रपात - कांच नदी

(d) फेरुआघाघ- उत्तर कोयल

नोट्स– फेरुआधाध जलप्रपात का संबंध दक्षिणी कोयल से है।

प्रश्न 68. झारखण्ड राज्य को कितने कृषि-पारिस्थितिक क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
(a) 5

(b) 7

(c) 6

(d) 8

प्रश्न 69. प्रसिद्ध फिल्मकार और कथाकार जीशान कादरी का जन्म.........में हुआ था।
(a) वासेपुर

(b) गिरिडीह

(c) धनबाद 

(d) जमशेदपुर

नोट्स–  यह झारखंड राज्य के धनबाद शहर के पास स्थित है।

प्रश्न 70. धनबाद जिले का गठन............में किया गया था। 
(a) 2003

(b) 2001

(c) 1977

(d) 1956

नोट्स– धनबाद को "कोयला नगरी " भी कहा जाता है।

प्रश्न 71. भारतीय खनिज विद्यापीठ वर्ष............में अस्तित्व में आया था।
(a) 1956

(b) 1947

(c) 1950

(d) 1926

प्रश्न 72. 1837 में कोल्हाण की ब्रिटिश विजय के बाद, सिंहभूम का गठन हुआ और.............को मुख्यालय बनाया गया।
(a) चाईबासा 

(b) सरायकेला

(d) मयूरभंज

(c) बोकारो

नोट्स– यह झारखंड राज्य के पं. सिंहभूम जिले का मुख्यालय है।

प्रश्न 73. झारखण्ड में आयोजित मछुआ महोत्सव में सामान्यतः.............नृत्य प्रदर्शित किया जाता है।
(a) बांग्ला झूमर

(b) भादुरिया

(c) फगुआ

(d) नटुवा

नोट्स– यह राजपूत कुल का नाम है। इसका नाम ग्वालियर के ग्राम भदावर पर पड़ा।

प्रश्न 74. मुकुंद नायक किस नृत्य शैली के लिए लोकप्रिय है?
(a) कली

(b) अंगनाई

(c) मर्दानी झूमर

(d) नटुवा नाच

प्रश्न 75. नटुवा नाव में प्रयुक्त पगड़ी को पंच परगना क्षेत्र में सामान्यतः................कहा जाता है।
(a) टोपी

(b) पग

(c) पगड़ी

(d) कालगा

प्रश्न 76.  करते हैं। झारखण्ड आधारित लेखक डा. द्वारिका प्रसाद मुख्यतः............में लेखन कार्य करते हैं।
(a) हिन्दी

(b) हो

(c) संथाली 

(d) नागपुरिया

प्रश्न 77. बुरु पर्व सामान्यतः.............माह में मनाया जाता है।
(a) सितम्बर

(b) जुलाई

(c) दिसम्बर

(d) अप्रैल

प्रश्न 78. झारखण्ड राज्य में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए जेण्डर (लिंग) बजट के लिए आवंटित राशि क्या है?
(a) 6340 करोड़ रु०

(b) 5084 करोड़ रु०

(c) 6758 करोड़ रु०

(d) 7685 करोड़ रु०

प्रश्न 79. वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए झारखण्ड राज्य के बजट में निम्नाकित में से कौन से शहर में एम्स की स्थापना को मंजूरी दी गई है
(a) रांची

(b) देवघर

(c) जमशेदपुर

(d) रामगढ़

प्रश्न 80. NRDWP का पूर्ण क्या है ?
(a) राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम

(b) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्य कार्यक्रम

(c) राष्ट्रीय रैपिड डेवलपमेंट वर्क प्रोग्राम

(d) राष्ट्रीय क्षेत्र पयेजल कार्यक्रम

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. 11 से 50 तक कितनी संख्याएँ हैं जो कि 7 से बराबर विभाज्य है परंतु 3 से विभाज्य नहीं हैं? 
(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 6

प्रश्न 82. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए वीना ने कहा, "वह मेरी पोती का बेटा है।'' उस लड़के का वीना से क्या रिश्ता है?
(a) अंकल

(b) भाई

(c) चचेरा भाई

(d) आँकड़े अनुपयुक्त है

प्रश्न 83. CAPABILITY शब्द में अक्षरों का क्रम बदले बिना और प्रत्येक शब्द का केवल एक बार प्रयोग करके पृथक शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

प्रश्न 84. यदि परसों शनिवार था तो परसों कौन-सा दिना होगा?
(a) शुक्रवार

(b) शनिवार

(c) रविवार

(d) मंगलवार

प्रश्न 85. राम को याद है कि उसके भाई का जन्मदिन 15 के बाद लेकिन 18 फरवरी के पहले पड़ता है जबकि उसकी बहन अमिता को याद है कि उसके भाई का जन्मदिन 16 के बाद पर 19 फरवरी के पहले पड़ता है। फरवरी के किस दिन राम के भाई का जन्मदिन है?
(a) 16वां

(b) 17वां

(c) 18वां

(d) 19वां

प्रश्न 86. सुनीता ने कक्षा में ऊपर से 11वां और नीचे से 27वां स्थान प्राप्त किया। कक्षा में कितने छात्र हैं।
(a) 38 

(b) 28

(c) 40

(d) 37

प्रश्न 87. यदि 5, 4, 6, 3, 8 अंकों में प्रत्येक विषम अंक में 1 की कमी होती है और प्रत्येक सम संख्या में 1 बढ़ जाता है तो न संख्या के अंकों का योग क्या होगा?
(a) 26

(b) 28

(c) 29

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

प्रश्न 88. एक दिन में कितनी बार घड़ी की दोन सुइयां मिलती हैं?
(a) 11

(b) 12

(c) 22

(d) 24

प्रश्न 89. गायों और मुर्गियों के एक समूह की संख्या सिर की संख्या से 14 अधिक है। गायों की संख्या क्या होगी–
(a) 5

(b) 7

(c) 10

(d) 12

प्रश्न 90. एक विद्यार्थी के जीतने जवाब सही मिले उससे दुगने गलत मिले। यदि उसने कुल मिलाकर 48 प्रश्न किए हो, तो इसमें से सही उत्तर कितने थे?
(a) 12

(b) 16

(c) 24

(d) 18

प्रश्न 91. एक चरवाहे के पास 17 भेड़ें थीं। उनमें से नौ को छोड़ कर सब मर गईं। उसके पास कितनी भेड़ें बची होंगी?
(a) 0

(b) 8

(c) 9

(d) 17

प्रश्न 92. मैं अपने घर से निकलकर 2 किमी सीधा गया। फिर मैं अपनी दाईं ओर मुड़ा और 1 किमी चला। मैं फिर से अपने दाईं ओर मुड़ा और 1 किमी चला। यदि मैं अपने घर से उत्तर-पश्चिम दिशा में हूँ, तो शुरूआत में मैं किस दिशा में गया था?
(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) पूर्व

(d) पश्चिम

प्रश्न 93. एक दिन सुबह-सूर्योदय के बाद रीता और कविता ब्रॉड स्क्रेयर पर एक दूसरे के सामने मुँह किए बातें कर रही थी । यदि कविता की परछाई रीता की बिलकुल दाई ओर थी तो कविता का मुँह किस दिशा में होगा?
(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) पूर्व

(d) जानकारी अपर्याप्त है

प्रश्न 94. यदि '+' का अर्थ 'x'; '–' का अर्थ '+', '×' का अर्थ '+' और '÷' का अर्थ '–' हैं तो सही विकल्प का चयन करें
(a) 15+4 - 8 ×5 = 15

(b) 10+5-5÷5×15=10

(c) 20+7-7÷7×5=18

(d) 10 +8 - 8 ÷8 × 8 = 25

प्रश्न 95. किन गणितीय संक्रियाओं को दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखने पर समीकरण सही हो जाएगा?
28 ? 14 ? 6 ? 8 ? 10 ? 40
(a) –, +, ÷, +, =

(b) ×, ÷, –,+, =

(c) +,– , ×, =, ×

(d) ÷, +, ×,–,=

प्रश्न 96. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

(a) 10 सीधी रेखा और 34 त्रिभुज

(b) 9 सीधी रेखा और 34 त्रिभुज

(c) 9 सीधी रेखा और 36 त्रिभुज

(d) 10 सीधी रेखा और 36 त्रिभुज

प्रश्न 97. नीचे दिए गए प्रश्न में एक पद लुप्त है। दिए गए शब्दों/अक्षरों के संबंधों के आधार पर दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद ज्ञात कीजिए।
PNLJ : IGEC ::USQO:?
(a) HJLN

(b) LNJHE

(c) NLJH

(d) JHNL

प्रश्न 98. ‘?' के चिन्ह की जगह पर क्या आयेगा?
4    9  1  86
2    5  3  30
11  3  7  54
10  8  6   ?
(a) 72

(b) 48

(c) 91

(d) 80

प्रश्न 99. पाँच घंटियाँ एक साथ बजती हैं और क्रमशः 6, 5, 7, 10 और 12 सेकंड के अंतराल से बजती हैं। शुरूआती ध्वनि को छोड़कर एक घंटे में वह एक साथ कितनी बार बजेंगी?
(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 10

प्रश्न 100. वरूण का जन्म उसके पिता की शादी के दो साल बाद हुआ था। उसकी माता उसके पिता से पाँच साल छोटी है लेकिन वरूण से 20 साल बड़ी है। वरूण की उम्र 10 साल है। शादी के समय पिता की उम्र क्या होगी?
(a) 23 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 33 वर्ष

(d) 34 वर्ष

सामान्य गणित

प्रश्न 101. शिवांगी ने घड़ी 800रु. में खरीदी और 15% लाभ अर्जित कर शालू को बेच दी। 5% लाभ के लिये शालू ने उसे नंदिनी को बेच दिया। नंदिनी ने उसका 2 वर्ष उपयोग किया और 25% हानि पर प्रीती को बेच दिया। नंदिनी ने घड़ी, प्रीती को कितने में बेचा?
(a) 724.5 रु.

(b) 1207.5 रु.

(c) 1449 रु.

(d) 362.25 रु.

प्रश्न 102. 150 मी. × 130 मी. के एक आयताकार हॉल पर टाइल बिछाने के लिए न्यूनतम कितनी वर्गाकार टाइलों की आवश्यकता होगी?
(a) 150

(b) 100

(c) 200

(d) 195

प्रश्न 103. उन संख्याओं का मान ज्ञात करें जिनके बीच का अंतर 35 एवं परस्पर मान का अनुपात 2/7 है?
(a) 14:49

(b) 7:35

(c) 07:42

(d) 14:56

प्रश्न 104. यदि साधारण ब्याज की वार्षिक दर 10% से बढ़कर 12% हो जाती है तो एक आदमी की वार्षिक आय 1,000 रुपये बढ़ : जाती है। उसका मूलधन (रुपये में).........होगा।
(a) 5000

(b) 500000

(c) 50000

(d) 60000

प्रश्न 105. यदि 25% (x -y)=15%(x+y) तो ‘y', 'x' का कितना प्रतिशत है?
(a) 25

(b) 400

(c) 100

(d) 50

प्रश्न 106. 6.2345 × 41.20 + 33.20 का मान ज्ञात करे?
(a) 280.05

(b) 290.06

(c) 292.07

(d) 290.6 men

प्रश्न 107. ऋतू एक कार्य को 10 दिन में पूर्ण कर सकती है। मेघा, ऋतू से 25% ज्यादा क्षमता से कार्य कर सकती है तो मेघा को उसी कार्य को पूर्ण करने में कितने दिन का समय लगेगा?
(a) 4 दिन

(b) 7 दिन

(c) 6 दिन

(d) 8 दिन

प्रश्न 108. एक नाव एक निश्चित दूरी उर्ध्वप्रवाह में डेढ़ घंटे में और समान दूरी अनुप्रवाह में एक घंटे में तय करती है। यदि धारा की चाल 3 किमी / घंटा है, तो शांत जल में नाव की गति (किमी/घंटा) में होगी ?
(a) 16

(b) 17

(c) 12

(d) 15

प्रश्न 109. इन में, भिन्न तत्वों के बीच में संबंध कथनों के द्वारा दर्शाया गया है। कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं।
A. सिर्फ निष्कर्ष (i) सत्य है।
B. सिर्फ निष्कर्ष (ii) सत्य हैं।
C. न निष्कर्ष (i) और न ही निष्कर्ष (ii) सत्य है
D. निष्कर्ष (i) और (ii) दोनों सत्य है
कथन :
T < P = < U; L > U = <K; P = > R

निष्कर्ष :
(i) K = > R
(ii) L > R
(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

प्रश्न 110. यदि किसी समबहुभुज का एक अन्तः कोण किसी समषट्भुज के अन्तःकोण के 6/5 गुना है, तो समबहुभुज की भुजाओं की संख्या क्या है?
(a) 10

(b) 15

(c) 20

(d) 5

प्रश्न 111. यदि दो समरूप त्रिभुजो की दो संगत भुजाओं में अनुपात 16:9 है, तो उनके क्षेत्रफलों में अनुपात क्या है?
(a) 16:9

(b) 81:256

(c) 256:81

(d) 9:16

प्रश्न 112. यदि दो समान्तर रेखाएँ एक तिर्यक् छेदी रेखा द्वारा प्रतिच्छेदित हों, तब अन्तः कोणों के द्विभाजक निम्नलिखित में से कौन-सा एक बनाते हैं?
(a) आयत

(b) वर्ग

(c) समचतुर्भुज

(d) समान्तर चतुर्भुज

प्रश्न 113. निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(a) tan x > 1;45° < x < 90°

(b) sin x > 1/2;60° < x < 90°

(c) cos x > 1/2; 60° < x < 90°>

(d) cot x = 1; x = 90°

प्रश्न 114. यदि sin(x +y) =1 एवं cos(x -y)=1 है, तो x एवं y के संभावित मान क्रमशः............होंगे, जब (0° ≤ x, y ≤ 90°) है।
(a) 90°, 0°

(b) 45°, 45°

(c) 60°, 30°

(d) 45°, 30°

प्रश्न 115. यदि sn 2A = cos (A – 60 ) है, तो A का मान होगा?
(a) 50°

(b) 60°

(c) 70°

(d) 80°

प्रश्न 116. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात करें जिसका एक विकर्ण 18 सेमी. एवं अन्य विकर्ण 20 सेमी. है?
(a) 180 सेमी

(b) 360 सेमी

(c) 760 सेमी

(d) 190 सेमी

प्रश्न 117. किसी सामग्री का क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य के 80% के बराबर है। विक्रय मूल्य, क्रय मूल्य का कितने प्रतिशत है?
(a) 80

(b) 100

(c) 125

(d) 150

प्रश्न 118. तीन संख्याओं का अनुपात 3:2:5 है एवं: उनके वर्गों का योग 1862 है तो सबसे बड़ी संख्या....... है।
(a) 35

(b) 21

(c) 49

(d) 14

प्रश्न 119. एक मशीन का मूल्य प्रति वर्ष 10% की दर से अवमूल्यन होता है। यदि वर्तमान मूल्य 65,610 रुपये है तो 4 वर्ष पहले मशीन का मूल्य (रुपये में) क्या था?
(a) 120000

(b) 110000

(c) 140000

(d) 100000

प्रश्न 120. (68.237)² – (31.763)² का मान.........हैं।
(a) 3647.4

(b) 364.74

(c) 36.447

(d) 365.74

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने