JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 30

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 30

                          दारोगा नियुक्ति

                         सामान्य अध्ययन
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. CEAT टायर्स और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी जन्सार टेक्नोलॉजीस लिमिटेड का स्वामित्व निम्न में से किस समूह के पास है ?
(a) आरपीजी समूह

(b) टाटा समूह

(c) महिंद्रा समूह

(d) किर्लोस्कर समूह

प्रश्न 2. निम्नलिखित में से, वायुपुत्रों का वंशज, इक्षवकू के वंशज और सीता मिथिला के योद्धा उपन्यासों, का लेखक कौन है ?
(a) अमिश त्रिपाठी

(b) विक्रम भट्ट

(c) चेतन भगत

(d) अरुंधति राय

नोट्स– यह भारतीय लेखक है। इन्होंने ही वायुपुत्रों का वंशज इक्षवकू और सीता-मिथिला के योद्धा उपन्यासों को लिखा है।

प्रश्न 3. अगस्त 2017 के मध्य में कौन-सी मेट्रो भारत का पहला मोबाइल टिकट सिस्टम लॉन्च करेगा?
(a) कोलकाता मेट्रो

(b) मुंबई मेट्रो

(c) चेन्नई मेट्रो

(d) लखनऊ मेट्रो

नोट्स– इस व्यवस्था को ONGO नाम दिया गया है।

प्रश्न 4. इनमें से कौन-से भारतीय बैंक ने स्रैपडील के स्वामित्व वाले मोबाइल वॉलेट फ्री चार्ज का अधिग्रहण कर लिया है?
(a) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

(b) इंडियन बैंक

(c) ऐक्सिस बैंक

(d) एचडीएफसी बैंक

नोट्स– इसका अधिग्रहण 385 करोड़ में किया गया। वर्तमाना समय में फ्रीचार्ज के सीईओ जेसन कोठारी हैं।

प्रश्न 5. किसने एशियाई युवा और जुनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता, 77 किलोग्राम पुरुषों की जूनियर श्रेणी से जुड़ा है ?
(a) अजय सिंह

(b) विजय सिंह

(c) विजय दुबे

(d) अजय दुबे

नोट्स– यह चैम्पियनशिप काठमांडू में सम्पन्न हुई।

प्रश्न 6. एस निरुपमा देवी जिन्होंने एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है, वह इनमें से कौन-सी श्रेणी की है?
(a) 69 वर्ग श्रेणी

(b) 44 वर्ग श्रेणी

(c) 55 वर्ग श्रेणी

(d) 77 वर्ग श्रेणी

प्रश्न 7. 44 किलो वजन वर्ग में एशियाई युवा और जुनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में किसने स्वर्ण पदक जीता ?
(a) विजय सिंह

(b) विजय दुबे

(c) अजय दुबे

(d) कोन्सम ओरमिला देवी

प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीकी दिग्गज कंपनी ने भारतीय संगठनों को सशक्त करने के लिए कैजाला- एक उत्पादकता ऐप लॉन्च करी है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट

(b) टाटा

(c) विप्रो

(d) सिस्को

नोट्स– यह विश्व को बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो मुख्यत: संगणक अभियांत्रिकी के क्षेत्र का काम करती है।

प्रश्न 9. लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय कहां है जिसने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की मदद के लिए एक पूर्ण व्यापारिक बैकिंग परिचालन शुरू किया है?
(a) आगरा

(b) पुणे

(c) लखनऊ

(d) जयपुर

प्रश्न 10. इनमें से कौन-सा 2017 विश्व हेपेटाइटिस दिवस (WHD) का विषय था ?
(a) हेपेटाइटिस : सोचने के लिए इलाज

(b) हेपेटाइटिस को हटा दें

(c) हेपेटाइटिस: अपने आप को जागरुक करें

(d) निकाल देना

नोट्स– प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को संपूर्ण विश्व में हेपाटाइटिस दिवस मनाया जाता है।

प्रश्न 11. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) ने भूकंप के मापदंडों के प्रसार के लिए निम्नलिखित मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है?
(a) इंडिया क्यूएक

(b) भारत क्वेक

(c) क्यूएफ शैल

(d) सागर पानी

प्रश्न 12. भारत में पहली बार यूरोपीय नगरी का निर्माण किस स्थान पर हुआ था?
(a) नई दिल्ली

(b) कोच्चि

(c) पुणे

(d) रांची

नोट्स– यह केरल में स्थित देश के सर्वप्रमुख बंदरगाहों में से एक है।

प्रश्न 13. OECD-FAO कृषि आउटलुक 2017. 2026 रिपोर्ट के अनुसार, निम्न में से कौन-सा देश बीफ का सबसे बड़े निर्यातव देश है?
(a) चीन

(b) ब्रिटेन

(c) ब्राजील

(d) इंडिया

नोट्स– भारत इस सूची में तीसरे स्थान पर है।

प्रश्न 14. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में निम्न मानवरहित टैंक में से एक को विकसित किया है?
(a) मन्त्रा

(b) भीष्म

(c) अर्जुन

(d) भीम

नोट्स– यह DRDO द्वारा निर्मित मानव रहित टैंक है|

प्रश्न 15. KE Mammen विख्यात गांधीवादी और स्वतंत्रता सेनानी का निधन हो गया है, वह निम्न में से किस राज्य से आते है?
(a) उत्तर प्रदेश

(b) गुजरात

(c) केरल

(d) तमिलनाडु

प्रश्न 16. किस भारतीय राज्य सरकार ने हाल ही में पेय पदार्थ और खाद्य पदार्थों में तरल नाइट्रोजन का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया है?
(a) हरियाणा

(b) गुजरात

(c) केरल

(d) तमिलनाडु

प्रश्न 17. गौरव बिधुरी निम्नलिखित खेलों में से एक से जुड़े हैं?
(a) शतरंज

(b) मुक्केबाजी

(c) तैराकी

(d) क्रिकेट

नोट्स– इन्होंने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2017 में कांस्य पदक प्राप्त किया है।

प्रश्न 18. 30 जुलाई 2017 को विश्व दिवस में व्यक्तियों के तस्करी का क्या विषय था?
(a) मानव तस्करी के शिकार लोगों के अधिकारों को सुरक्षित रखें।

(b) मानव तस्करी को खत्म करना

(c) मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए एकजुट हों।

(d) तस्करी का शिकार हुए व्यक्तियों की रक्षा और सहायता करने के लिए अधिनियम

प्रश्न 19. मंगल वायुमंडल और वाष्पशील विकास मिशन (MAVEN) मंगल ग्रह के वातावरण का अध्ययन करने के लिए एक अंतरिक्ष जांच है जिसे निम्नलिखित अंतरिक्ष संगठन में से किसने विकसित किया है?
(a) नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA)

(b) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)

(c) चीन नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन *(CNSA)

(d) रूसी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी (RFSA) 

नोट्स– इसका पूर्ण रूप- Mars Atmosphear and Volatiler Evolution है।

प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौन-सा पहला ग्रह था, जिसकी गति का ईसा पूर्व दूसरी सहस्त्रादी के दौरान आकाश में संकलन किया था ?
(a) मंगल ग्रह

(b) शुक्र

(c) वृहस्पति

(d) शनि ग्रह

प्रश्न 21. भारत में कितने देशों के साथ 15,106.7 किमी. की भूमि सीमाएं हैं ?
(a) 2

(b) 7

(c) 6

(d) 5

नोट्स– ये देश है- पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमर ।

प्रश्न 22. हसन रोहानी को आधिकारिक तौर पर 7 वें राष्ट्रपति के रूप में निम्नलिखित देश में से किस देश के लिए शपथ दिलाई गई है?
(a) ईरान

(b) इराक

(c) अफगानिस्तान

(d) USA

नोट्स– ईरान की राजधानी तेहरान है। पूर्व में ईरान को पर्शिया कहा जाता था।

प्रश्न 23. विश्व स्तनपान सप्ताह (WBW) हर वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। 2017 विश्व स्तनपान सप्ताह का विषय क्या है ?
(a) माँ का पूर्ण स्नेह

(b) स्तनपानः सतत विकास के लिए एक महत्वपूर्ण

(c) स्तनपान : SDG 2022 लक्ष्य

(d) एक साथ स्तनपान रखना

प्रश्न 24. नवीनतम ब्लूमबर्ग अरबपतियों सूचकांक: (BBI) के अनुसार कौन-सा भारतीय एशिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी बन गया है?
(a) मुकेश अंबानी

(b) अनिल अंबानी

(c) टाटा रतन

(d) अजीम प्रेमजी

प्रश्न 25. निम्नलिखित अंतर्राष्ट्रीय संगठन मे से किसने हाल ही में 2017 ICT तथ्यों और आंकड़े रिपोर्ट जारी की हैं?
(a) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)

(b) अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU)

(c) अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA)

(d) माइग्रेशन के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन (IOM)

प्रश्न 26. पुष्पागिरि वन्यजीव अभ्यारण्य (PWS) किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक

(b) उत्तर प्रदेश

(c) असम

(d) पंजाब

नोट्स– यह कर्नाटक के कोडगू जिले में स्थित है|

प्रश्न 27. राउत नाचा लोक नृत्य मुख्य रूप से आदिवासी समुदायों द्वारा किस भारतीय राज्य में से एक है?
(a) पंजाब

(b) असम

(c) छत्तीसगढ़

(d) उत्तर प्रदेश

नोट्स– छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवम्बर2000 ई. को हुई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है।

प्रश्न 28. बॉबबिली वीणा, जिसे सरस्वती वीणा या एकांद वीणा के रूप में भी जाना जाता है, कर्नाटक शास्त्रीय संगीत में प्रयोग किया जाता है। निम्न में से किस पेड़ से बनाया जाता है ?
(a) चंदन

(b) जैक लकड़ी

(c) बांस

(d) शीशम

प्रश्न 29. घुमुरा एक प्राचीन लोकनृत्य है जो निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से उत्पन्न हुआ था?
(a) झारखण्ड

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) ओडिशा

(d) असम

नोट्स– घुमरा, घोड़ा, भारत लीला | इत्यादि ओडिशा के प्रमुख नृत्य है।

प्रश्न 30. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की यूनेस्को की सूची में मौजूद नहीं है?
(a) कालबेलिया

(b) योग

(c) मार्च

(d) रामलीला

नोट्स– यह मालवा का प्रमुख लोक नाट्यरूप है।

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. स्टील इनका एक मिश्रण हैं–
(a) टिन

(b) तांबा 

(c) लोहा

(d) जस्ता

नोट्स– स्टील मुख्यतः लोहा का एक मिश्रण है। इसके अलावे इसमें कार्बन, क्रोमियम आदि भी रहता है।

प्रश्न 32. इनमें से कौन-सी प्रक्रिया वायु में कार्बन डायऑक्साइड का संकेंद्रण कम करती है?
(a) श्वसन

(b) संश्लेषण

(c) दहन

(d) मृत पौधों एवं जानवरों का सड़ना

नोट्स– प्रकाश संश्लेषण के द्वारा वायु में कार्बन डाइऑक्साइड का संकेन्द्रण कम किया जाता है। क्योंकि प्रकाश संश्लेषण के प्रक्रिया : के दौरान पौधे CO₂ ग्रहण कर O₂ करते है। प्रदान करते है|

प्रश्न 33. सेक्स संबंधी पुनरूत्थान होता है जब–
(a) नर एवं मादा सूक्ष्मजीव सम्मिलित करते है

(b) नर एवं मादा युग्मक उत्पन्न होते हैं

(c) एक नया सूक्ष्मजीव का पैदा होगा

(d) युग्मनज (जायगोट) बनाने के लिए

नोट्स– सेक्स संबंधी पुनरूत्थान होता है जब युग्मनज (जायगोट) बनाने के लिए नर एवं मादा एक रूप युग्मक बनाते हैं।

प्रश्न 34. नर एवं मादा एकरुप युग्मक बनाते हैं एक कोश जिसकी एक सेल वाल होती है, एक न्यूक्लियर्स (नाभिक) रिबोसोम्स और मिटोकॉड्रिया होते हैं, वह इसके होते है?
(a) एक केंचुआ

(b) एक काक्रोच

(c) एक कैक्ट्स

(d) मछली

नोट्स– एक कोश जिसकी एक सेल वाला (कोशिका भित्ति) एक नाभिक, राइबोसोम और माइटोकॉण्ड्रिया होते हैं, वह एक कैक्ट्स (नागफनी) का पौधा है। क्योंकि cellwall और Plastid सिर्फ पौधों के कोश के पास होते हैं।

प्रश्न 35. केवल जानवरों के सेल में इसमें से कौन मौजूद रहता है ?
(a) साइटोप्लाज्म

(b) इंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम

(c) माइटोकोन्ड्रिया

(d) सेन्ट्रोसम

नोट्स– केवल जानवरों के सेल में centrosome मौजूद होता है। अन्य दिए गए विकल्प दोनों plant और Animal के cell में उपस्थित होते है।

प्रश्न 36. इनमें से कौन रक्त का एक कार्य नहीं है?
(a) ऑक्सीजन, कार्बन डायऑक्साइड, हारमोन, मेटाबोलिक अपशिष्ट आदि का वहन

(b) शरीर के तापमान को नियंत्रित करता

(c) बाहरी कीटाणुओं के आक्रमण से शरीर को सुरक्षा प्रदान करता है

(d) अतिरिक्त ऑक्सीजन का भंडारण 

नोट्स– रक्त एक तरल संयोजी उत्तक है। रक्त के निम्न कार्य है

(i) शरीर के तापमान को नियंत्रित करना (ii) ऑक्सीजन, CO₂ हारमोन, मेटाबोलिक अपशिष्ट आदि का वहन

(iii) बाहरी कीटाणुओं के आक्रमण से शरीर को सुरक्षा प्रदान करना।

(iv) घावों आदि को भरना।

(v) अतिरिक्त ऑक्सीजन का भंडारण करना रक्त का कार्य नहीं है।

 प्रश्न 37. इसमें से कौन-से बीजों का समूह वसा का एक प्रचुर स्रोत है?
(a) सरसो, तिल, चना, धनिया

(b) मूंगफली, सरसों, जैतू, तिल

(c) तिल, मूंगफली, गेहूँ मूंग

(d) सरसों, तिल, सोयाबीन, धनिया

नोट्स– वसा (fast) - वसा ग्लिसरॉल एवं वसीय अम्ल का एक एस्टर है। दिए गए बीजों का समूह मूंगफली, सरसों, जैतून, तिल वसा का एक प्रचुर स्रोत है।

प्रश्न 38. विल्ली का कार्य आंतों में यह करना है?
(a) स्टार्च को सामान्य शर्करा में बदलने में मदद करता है

(b) छोटी आंत से बड़ी आंत में बना पचाए और अवशोषित भोजन को ले जाने में मदद करता है

(c) पचाए न गए भोजन से जल एवं कुछ लवण अवशोषित करता है

(d) पचाए गए भोजन के अवशोषण के लिए सतह क्षेत्र बढ़ाता है

नोट्स– पचे हुए भोजन का अवशोषण छोटी आंत की रचना उद्धर्घ (Villi) के द्वारा होती है। पचाए गए भोजन के अवशोषण के लिए Villi सतह क्षेत्र को बढ़ाता है।

प्रश्न 39. पोषण का एक अर्थ है–
(a) अच्छा आहार चुनना पकाना और इसे खाना

(b) आहार लेना, इसका अवशोषण एवं शरीर में इसका उपयोग

(c) यह सुनिश्चित करना कि सभी आहार घटक खुराक में शामिल है

(d) भोजन के पकाने की प्रक्रिया मदद करते है।

नोट्स– पोषण का एक अर्थ आहार लेना, इसका अवशोषण एवं शरीर में इसका उपयोग करना है। यह सभी सजीवों के लिए आवश्यक है।

प्रश्न 40. एक ध्रुवीय भालू ध्रुवीय क्षेत्र की सर्वाधिक शीत जलवायु को कैसे सहन कर लेता है?
(a) इसके पैडल वाले पैर होते है जो कि इसे ठंडे पानी में उतरने में इसकी

(b) अत्यधिक ठंडी परिस्थितियों में प्रयोग के लिए यह आहार जमा करता है

(c) इसकी त्वचा के नीचे वसा की एक मोटी परत होती है

(d) इसके लंबे और मजबूत पंजे होते है : जिससे बर्फ की मोटी परत में ढके हुए भोजन को खोज सके।

नोट्स– एक ध्रुवीय भालू क्षेत्र की सर्वाधिक : शीत जलवायु को सहन कर लेता है क्योंकि इसकी त्वचा के नीचे वसा की एक मोटी परत होती हैं। यह एक शीतनिष्क्रीय पशु है|

प्रश्न 41. इनमें से कौन कॉन्केव दर्पण नहीं प्रयोग करता ?
(a) सोलर ह

(b) फ्लैश लाइट

(c) कार में रियर व्यू मिरर

(d) डेन्टिस्ट

नोट्स– कार में रियर न्यू (View) मिरर के रूप : में उत्तल दर्पण ( Convax Mirror) का उपयोग होता है।

प्रश्न 42. इनमें से कौन-सी धातु गैर- चुम्बकीय है?
(a) निकेल

(b) तांबा

(c) कोबाल्ट

(d) लोहा

नोट्स– प्रति चुम्बकीय पदार्थ (Dia-Magnetic) वे पदार्थ जो चुबंक के प्रति आकर्षित नहीं होते हैं। उसे गैर चुम्बकीय पदार्थ कहते हैं। जैसे-ताँबा, जस्ता, सोना, चाँदी, बिस्मथ, 2010 आदि।

प्रश्न 43. 5 ग्राम वजन का एक पंख और 10 ग्राम की एक कील की समान गतिज ऊर्जा होती है। दो इकाइयों के लिए गति के बारे में इन दोनों में से कौन-सा विवरण सही है?
(a) हल्के शरीर में उच्च गति होगी

(b) भारी शरीर में भारी गति होगी

(c) दोनों में समान गति होगी

(d) दो वस्तुओं की गति की तुलना करना : संभव नहीं है

प्रश्न 44. वायु में ऑक्सीजन और कार्बन डायऑक्साइड की मात्रा है–
(a) 23%,3%

(b) 21%, 4%

(c) 21%, 0.04%

(d) 23%, 0.4%

नोट्स– वायु में विभिन्न गैसों का मिश्रण है। इसमें नाइट्रोजन लगभग 78%, ऑक्सीजन लगभग 21%, और कार्बन डाइऑक्साइड 0.04% (वर्तमान समय में पहले 0.03% था )

प्रश्न 45. इनमें से कौन-सी प्रक्रिया एक बार चुम्बक: के चुम्बकीय गुण नष्ट कर देती है?
A. दो टुकड़ों में काटना
B. गरम करना
C. कूटना
D. सील बंदी
(a) A और D

(b) केवल A

(c) B और C

(d) A, B और C

नोट्स– चुम्बक के चुम्बकीय गुण को उसे गर्म करके और कूट या चूर करके नष्ट किया : जा सकता है। चुंबक लोहे को अपनी ओर आकर्षित करता है, इस गुण को चुम्बकत्व कहते है। चुम्बक के दोनों सिरों के समीप चुम्बकत्व सबसे अधिक होता हो। चुम्बक के ठीक मध्य में चुम्बक नहीं होता है।

प्रश्न 46. जब हम एल्युमीनियम फॉयल को ताजे तैयार किए गए सोडियम हाइड्रोऑक्साइड के घोल में डालते हैं, तो एक गैस उत्पन्न होती है। इस गैस की विशेषताओं को इनमें से कौन स्पष्ट रूप से वर्णित करता है?
(a) रंग एवं गन्ध रहित गैस जोकि एक जलती हुई माचिस की तीली को बुझा देती है

(b) रंग एवं गन्ध रहित गैस जो मोमबत्ती को जलने में मदद करती है

(c) भूरे रंग की तीखी महकने वाली गैस

(d) रंग गंध रहित गैस जो एक 'पाप' की आवाज करती है जब इसके पास एक माचिस लाई जाती है

प्रश्न 47. मांसपेशियों के उचित कार्य संचालन के लिए उचित मात्रा में अपेक्षित खनिज ये हैं–
(a) आयरन और कैल्सियम

(b) सोडियम और पोटैशियम

(c) आयोडीन और फ्लूओराइन

(d) आयरन और आयोडीन

नोट्स– मांसपेशियों के उचित कार्य संचालन के लिए उचित मात्रा में सोडियम और पोटैशियम खनिज की आवश्यकता है।

प्रश्न 48. लिचेन इनके बीच एक सहजीवी संबंध का उदाहरण है–
(a) साथ रहने वाले एक एलगी और कवक

(b) साथ रहने वाले बैक्टीरिया Www एक कवक और

(c) साथ रहने वाले एक एलगी और बैक्टीरिया

(d) साथ रहने वाले कवक और फर्न

नोट्स– लिचेन (लाइकेन-Lichen) साथ वाले एल्गी (शैवाल) और कवक के बीच एक सहजीवी संबंध का उदाहरण है। झा शैवाल भोजन का प्रबंध करता है और कवक आश्रय का।

 प्रश्न 49. सभी यूकेरियोट जीवों में यह होता है–
(a) एक कोशिका भित्ति

(b) अपनी कोशिका में एक सुपरिभाषित नाभिक

(c) एक दुव्यवस्थित नाभिकीय सामग्री

(d) केवल एकल गोलाकार क्रोमोसोम

नोट्स– सभी यूकेरियोट जीव (पादप, प्राणी) Protozoa) में अपनी कोशिका में सुपरिभाषित नाभिक होता है।

प्रश्न 50. पोलियो इसके कारण होता है–
(a) प्रोटोजोआ

(b) वायरस

(c) बैक्टीरिया

(d) फंगी 

नोट्स– पोलियो एक भीषण संक्रामक विषाणु जनित रोग है। इसके हेतु पोलियो वैक्सीन का आविष्कार जॉन इ. साल्क ने किया था। 

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. झारखण्ड के साहिबगंज जिले में कितने समुदाय विकास ब्लॉक शामिल हैं?
(a) 5

(b) 9

(c) 7

(d) 8

नोट्स– साहेबगंज जिले की स्थापना 17 मई 1983 ई. को हुई। 

प्रश्न 52. निम्नलिखित बयानों पर विचार करें भाष और साहित्य में उत्कृष्ट काम करने के लिए–
1. भाषा और साहित्य में उत्कृष्ट काम करने के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाता है।
2. संथाली भाषा में लिखा गया असाधारण कार्य भी इस पुरस्कार के लिए पात्र है।
3. रबियातल टुडू को अपनी नाटक 'पासी खारित' के लिए 2015 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
(a) I और II

(b) I और III 

(c) ऊपर के सभी

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स– सन् 2003 ई. में 92वें संविधान संशोध न द्वारा संथाली को आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया।

प्रश्न 53. ओल चिकी लिपी का आविष्कार............ ने किया था।
(a) बिरसा मुंडा

(b) रघुनाथ मुर्मू

(c) रघुनाथ महतो

(d) सखाराम गणेश देवस्कर

नोट्स– संथाली भाषा ओलचिकी लिपी में लिखी जाती है जिसका आविष्कार पंडित रघुनाथ मूर्मु ने 1941 ई. में किया था।

प्रश्न 54. NABARD का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) राष्ट्रीय कृषि और क्षेत्रीय विकास बोड

(b) कृषि और क्षेत्रीय विकास के लिए नेशनल बैंक

(c) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बोर्ड

(d) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक

नोट्स– NABARD का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

प्रश्न 55. झाखण्ड राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लागू करने के लिए निम्न निकायों में से कौन- -सा नामित किया गया है?
(a) ग्राम और ग्राम पंचायत सड़क विकास प्राधिकरण

(b) झारखंड राज्य सड़क और पुल विकास प्राधिकरण

(c) झारखंड राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण

(d) झारखंड राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण

प्रश्न 56. झारखण्ड............में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है।
(a) एलपीजी अनुवृत्ति हस्तांतरण

(b) मिट्टी के तेल की अनुवृति

(c) किसानों को डीजल की अनुवृत्ति

(d) किसानों को यूरिया की अनुवृत्ति

नोट्स– DBI का पूर्ण रूप Direct Benifit Transfer होता है।

प्रश्न 57. झारखण्ड के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?
(a) प्रभात कुमार

(b) रामनाथ कोविंद

(c) द्रौपदी मुर्मू

(d) डॉ. सैयद अहमद

नोट्स– यह झारखण्ड की नवीं राज्यपाल है तथा पूर्व में ओड़िसा के रायरंगपुर क्षेत्र से जनप्रतिनिधी रह चुकी है।

 प्रश्न 58. खूंटी जिले के बारे में क्या सत्य नहीं है?
(a) खूंटी झारखण्ड का दूसरा सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है

(b) बिरसा मुंडा खूंटी जिले से संबंधित है।

(c) खूंटी जिले की जनसंख्या 5.31 लाख

(d) कान्हा राष्ट्रीय रिजर्व खूंटी जिले में स्थित है

नोट्स– कान्हा राष्ट्रीय अभ्यारण्य मध्य प्रदेश में स्थित है।

प्रश्न 59. झारखण्ड में वन्यजीव अभ्यारण्यों की संख्या कितनी है?
(a) 10

(b) 11

(c) 9

(d) 8

नोट्स– झारखण्ड में 11 अभ्यारण्य हैं। झारखण्ड का एकमात्र राष्ट्रीय पार्क "बेतला नेशनल पार्क" है जो लातेहार जिले में स्थित है।

प्रश्न 60. झारखण्ड में............ पुरस्कार आजीवन उपलब्धि हेतु प्रदान किया जाता है।
(a) जयपाल सिंह

(b) अब्दुल हमीद

(c) अल्बर्ट एक्का

(d) अनमोल ऐंड

नोट्स– यह परवीरचक्र से सम्मानित है। तथा यह झारखण्ड के गुमला जिला के डुमरी ब्लॉक के जरी गाँव से है। 

प्रश्न 61. सम्मान पेंशन योजना............से संबंधित लोगों हेतु है।
(a) नमक सत्याग्रह

(b) बिरसा मुंडा विद्रोह

(c) जे. पी. आंदोलन

(d) कारगिल युद्ध

नोट्स– बिहार के बाद जे.पी. आंदोलनकारियों को पेंशन देनेवाले झारखण्ड देश का दूसरा राज्य है।

प्रश्न 62. भीमराव अम्बेडकर आवास योजना..........के लिए है।
(a) विकलांगों

(b) विधवाओं

(c) शहीदों के परिवार

(d) ग्रीन कार्ड धारक

नोट्स– इसके तहत विधवा महिलाओं के आवास निर्माण हेतु समतल मैदानों में रू. 70000 तथा पहाड़ी क्षेत्रों में रु.75000 दिए जाते है|

प्रश्न 63. CNT एक्ट के.............अध्याय में काश्तकार समाज पर चर्चा की गई हैं 
(a) 4nd

(b) 21th

(c) 2th

(d) 14th

नोट्स– झारखंड में 11 नवम्बर 1908 ई. को CNT एक्ट लागू किया गया। वर्तमान में यह राज्य के 18 जिलों में लागू है।

प्रश्न 64. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्लाक गुमला उप संभाग के अंतर्गत नहीं आता है?
(a) रायडीह

(b) चैनपुर

(c) डुमरी

(d) बसिया

नोट्स– डुमरी प्रखंड गिरीडीह जिले का एक भाग है।

प्रश्न 65. झारखंड विधानसभा में.......... सत्र नहीं होता है
(a) ग्रीष्मकालीन

(b) मानसून

(c) शीतकालीन

(d) बजट

नोट्स– वर्तमान समय में दिनेश ऊराव झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष है। इसके प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी थे।

प्रश्न 66. झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श कर नियुक्त किया जाता है। यह संविधान...........के अनुसार है।
(a) अनुच्छेद 218

(b) अनुच्छेद 217

(c) अनुच्छेद 215

(d) अनुच्छेद 226

प्रश्न 67. झारखण्ड राज्य के महाधिवक्ता की योग्यता..........के समान है।
(a) राज्य के मुख्यमंत्री

(b) राज्य के सचिव

(c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

(d) राज्य के उपमुख्यमंत्री

प्रश्न 68. इससे पहले बिहार के उच्च न्यायालय की सीट अब झारखण्ड के उच्च न्यायालय की है। सीट............. की है।
(a) दुमका

(b) देवघर

(c) हजारीबाग

(d) राँची

नोट्स– रांची उच्च न्यायालय भारत का 21वां उच्च न्यायालय है।

प्रश्न 69. 'ओल चिकी" पाण्डुलिपि का अविष्कार........... द्वारा किया गया था।
(a) रघुनाथ मुर्मू

(b) बिरसा मुंडा

(c) गणेश देवस्कर

(d) रघुनाथ महतो

नोट्स– इन्होंने 1941 में ओलचिकी का आविष्कार किया। संथाली भाषा इसी लिपी में लिखी जाती है।

प्रश्न 70. वर्ष 2015 में शिक्षा के लिए झारखण्ड सेवा रत्न पुरस्कार किसने जीता?
(a) डॉ. नंदना रॉय

(b) वीरेन्द्र नारायण तिवारी

(c) निशा चौधरी

(d) डॉ. लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता

नोट्स– राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को झारखण्ड सेवा रत्न से पुरस्कार दिए जाते हैं।

प्रश्न 71. झारखण्ड के निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन पद्म श्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता नहीं है?
(a) रामदयाल मुंडा

(b) अशोक भगत

(c) मनीष कुमार

(d) परशुराम मिश्रा 

नोट्स– 2017 के पद्मश्री पुरस्कारों में झारखण्ड के मुकुंद नायक तथा बलबीर दत्त को यह सम्मान प्राप्त हुआ।

प्रश्न 72. बैगा जनजातियाँ सामान्यतः.............के क्षेत्रों में नहीं पाई जाती है।
(a) हजारीबाग

(b) रांची

(c) सिंहभूम

(d) लातेहार

प्रश्न 73. क्रोमाइट अभ्रक, झारखण्ड के.........जिले में नहीं पाई जाती है।
(a) धनबाद

(b) हजारीबाग

(c) पश्चिमी सिंहभूम

(d) पलामू

नोट्स– झारखण्ड में अभ्रक का मुख्य भंडार कोडरमा जिले में है।

प्रश्न 74. दुमका जिले में कितने ब्लॉक आते हैं?
(a) 10

(b) 7

(c) 9

(d) 5

नोट्स– यह झारखण्ड की उपराजधानी हैं|

प्रश्न 75. पश्चिमी सिंहभूम जिले का जिला मुख्यालय निम्न में से कौन-सा है?
(a) जमशेदपुर

(b) चाईबासा

(c) खुंटपानी 

(d) झींकपानी

नोट्स– यह कोल्हान प्रमंडल का एक भाग है।

प्रश्न 76. चतरा जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल (वर्ग किमी. में) कितना है? 
(a) 3306

(b) 4706

(c) 3706

(d) 4306

नोट्स– झारखण्ड राज्य में वनों की सर्वाधिक प्रतिशतता चतरा जिले में है।

प्रश्न 77. पलामू जिले का प्रशासनिक मुख्यालय..........में स्थित है।
(a) पलामू

(b) लातेहार

(c) गढ़वा

(d) डाल्टनगंज

नोट्स– डाल्टनगंज को अब मेदिनीनगर नाम से जाना जाता है। मेदिनीनगर नगर निगम राज्य का सातवां नगर निगम क्षेत्र है।

प्रश्न 78. निम्नलिखित में से कौन-से जिले के नाम का शाब्दिक अर्थ 'लोह खनन का केंद्र' है?
(a) बोकारो

(b) लोहरदगा

(c) हजारीबाग

(d) रांची

नोट्स– लोहरदगा जिले की स्थापना 1983 में अब हुई यह किसी अन्य राज्य की सीमा को स्पर्श नहीं करता है।

प्रश्न 79. 1843 में झारखंड के वर्तमान गुमला जिला को बिशनपुर प्रांत के अधीन लाया गया था जिसे आगे चलकर....... नाम प्रदान किया गया था।
(a) बोकारो

(b) रांची

(c) गिरिडीह

(d) धनबाद

प्रश्न 80. पारसनाथ पहाड़...........जिले में स्थित है और यह झारखंड की सबसे ऊंची चोटी है।
(a) देवघर

(b) दुमका

(c) गिरिडीह

(d) सिंहभूम

नोट्स– यह जैन धर्मावलंबियों का तीर्थ स्थल है, जिसकी सबसे ऊँची चोटी शम्मेद शिखर की ऊँचाई 1365 मी० (4480 फीट) है।

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. बेमेल अंक युग्म अथवा समूह की पहचान करें?
(a) 25-125

(b) 36-144

(c) 49-343

(d) 64-512

प्रश्न 82. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें।
A, CD, GHI, ?, UVWXY
(a) LMNO

(b) MNO

(c) MNOP

(d) NOPQ

प्रश्न 83. दिए गए चार विकल्पों में से एक बेमेल है, जिसकी पहचान आपको करनी है।
(a) ज्यामिति

(b) बीजगणित

(c) गणित

(d) अंकगणित

प्रश्न 84. यदि % का अर्थ–& का अर्थ +, ^ का अर्थ ÷, और ! का अर्थ × तो 12 & 6! 8 %65 ^ का मान बताएं।
(a) 27

(b) 37

(c) 47

(d) 57

प्रश्न 85. रवि स्कूल जाना चाहता है। वह अपने घर से निकलता है, जो पूर्व में है और क्रॉसिंग पर आता है। बाईं ओर जाने वाला रास्ता थिएटर की ओर जाता है, सामने सीधा जाने वाला रास्ता अस्पताल पहुंचता है। स्कूल किस दिशा में है?
(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) पूर्व

(d) पश्चिम

प्रश्न 86. एक प्रिन्टर किसी पुस्तक के पृष्ठों पर पृष्ठ क्रमांक देता है और । से शुरू कर, कुल मिलाकर 3189 अंक इस्तेमाल करता है। पुस्तक में कितने पृष्ठ होगे ?
(a) 1000

(b) 1074

(c) 1075

(d) 1080

प्रश्न 87. पिता की उम्र उनके बड़े बेटे से दुगुनी है। दस साल के बाद पिता की उम्र उनके छोटे बेटे से तीन गुना हो जाएगी। यदि दोनों बेटों की उम्र में 15 साल का अंतर है, तो पिता की उम्र है
(a) 50

(b) 55

(c) 60

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स–

प्रश्न 88. 20 दोस्त अपने एक और समान दोस्त की शादी के रिसेप्शन में मिले। अभी 20 दोस्तों ने एक दूसरे से एक एक बार हाथ मिलाया। कुल कितनी बार हाथ मिलाया गया होगा ?
(a) 400

(b) 380

(c) 40

(d) 190

प्रश्न 89. एक दिन में कितनी बार घड़ी की दो सुइयां 90° में होती है?
(a) 4

(b) 12

(c) 22

(d) 44

प्रश्न 90. एक कक्षा में छात्र एक पंक्ति में उत्तर की ओर बैठे हैं, पंक्ति में A बाई तरफ से सोलहवां है, और कि A के दाहिनी तरफ से चौथा है और C के बाई तरफ से पांचवां है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 39

(b) 40

(c) 41

(d) 42

प्रश्न 91. यदि महीने का सातवां दिन शुक्रवार से तीन दिन पहले आता है तो महीने के उन्नीसवें दिन यह कौन-सा दिन होगा?
(a) रविवार

(b) सोमवार

(c) बुधवार

(d) शुक्रवार

प्रश्न 92. सूरज नौ दिन पहले सिनेमा देखने गया। वह केवल वृहस्पतिवार को सिनेमा देखने जाता है तो आज सप्ताह का कौन-सा दिन है?
(a) वृहस्पतिवार

(b) शनिवार

(c) रविवार

(d) मंगलवार

प्रश्न 93. दिए गए शब्दों को अकारादि क्रम से लगाएं और जो शब्द पहले आता हो उस पर निशान लगाएं।
(a) प्रकृति

(b) देशी

(c) कथा

(d) मादक

प्रश्न 94. DECISION शब्द को किसी भी प्रकार से: पहले चार अक्षर पुन: व्यवस्थित करें। देखें कि सभी चार शब्दों का प्रयोग करके कितने शब्द बनाए जा सकते है।
(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

प्रश्न 95. सोहन मोहन का परिचय अपने पिता की पत्नी के इकलौते भाई के बेटे के रुप में देता है। मोहन का सोहन से क्या रिश्ता है?
(a) चचेरा भाई

(b) बेटा

(c) अंकल

(d) दामाद

प्रश्न 96. पांच लड़कों ने दौड़ में भाग दिया। राज ने मोहित से पहले दौड़ पूरी की परंतु गौरव से पीदे रहा। आशीष संचित से पहले दौड़ा परंतु मोहित से पीछे रहा। दौड़ में कौन जीता?
(a) राज

(b) गौरव

(c) मोहित

(d) आशीष

प्रश्न 97. दिए गए विकल्पों में से संबंधित आकृति को चुनिए ।


उत्तर- (b)

प्रश्न 98. निम्नलिखित नम्बर सीरीज में कितने 7 के अंक है जो कि 9 से पहले आते हैं और उनके बाद 6 भी आता है?
7 8 9 7 6 5 3 4 2 8 9 7 2 4 5 9 2 9 7 6 4 7
(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पांच

प्रश्न 99. इसमें ऐसी कितनी जोड़ियाँ है, जिसमें चिह्न के बाद व्यंजन आता है और चिह्न से पहले अंक आता है?
(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) एक भी नहीं

प्रश्न 100. पास के पार्क में आप अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं। खेल के दौरान आपकी फुटबॉल से एक घर की खिड़की का फलक टूट जाता है। इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए?
(a) घर के स्वामी से अपनी फुटबॉल वापिस मांगनी चाहिए

(b) चुपचाप और चोरी से अपनी गेंद को वापस ले आना चाहिए।

(c) अपनी गलती से इनकार करना चाहिए

(d) घर के मालिक से माफी मांगे और नुकसान की भरपाई करें

सामान्य गणित

प्रश्न 101. एक भिन्न के अंश और हर का अनुपात 4 : 5 है, यदि 8 को अंश में से घटाय जाता है, तो परिणाम एक भिन्न है जिसका मान मूल भिन्न का 4/5 है। मूल भिन्न के अंश का मान........... हैं।
(a) 40

(b) 50

(c) 32

(d) 80

प्रश्न 102. एक आदमी ने 275 मेजें बेचीं और उसे 25 मेजों के विक्रय मूल्य बराबर लाभ हुआ। उसका लाभ प्रतिशत है।
(a) 20%

(b) 25%

(c) 10%

(d) 5%

प्रश्न 103. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवत्य 225 है और उनका महत्तरम समापतर्वक 5 हैं यदि इन दोनों में से एक संख्या 45 है तो दूसरी संख्या..........होगी।
(a) 25

(b) 55

(c) 35

(d) 15

प्रश्न 104. एक त्रिभुज की भुजाएं 1/3, 1/4 और 1/5 के अनुपात में हैं। त्रिभुज की परिधि 94 सेंटीमीटर है तो सबसे छोटी भुजा की लंबाई (सेमी में) ज्ञात करें?
(a) 12

(b) 30

(c) 40

(d) 24

प्रश्न 105. रमेश चार हिस्सों में 1,00,000 रुपये उधार देता है। उसे 20,000 रुपये पर 8%, 40,000 रुपये पर 7.5% और 14,000 रुपये पर 8.5% ब्याज प्राप्त होता है। उसे बाकी के रमक पर कितने % ब्याज मिलता है, यदि उसका औसत वार्षिक ब्याज दर 8.13% हैं?
(a) 9

(b) 9.25

(c) 9.50

(d) 10

प्रश्न 106. शहर की जनसंख्या में पहले वर्ष में 20% की वृद्धि होती है लेकिन दूसरे वर्ष में 20% की कमी आती है। यदि दो साल के अंत कुल जनसंख्या 4,800 है, तो पहले साल की शुरुआत में कुल जनसंख्या कितनी थी?
(a) 5000

(b) 4500

(c) 4800

(d) 5200

प्रश्न 107. यदि 55.08/X = 3.672 है, तो X का मान ज्ञात करें?
(a) 14

(b) 145

(c) 15

(d) 13

प्रश्न 108. विधि एक जोड़ी मोज़े 3 दिन में बुन सकती है, नीति उसी कार्य को 6 दिन में पूर्ण करती हैं यदि दोनों साथ में बुनाई करें तो दो जोड़े मोज़े कितने दिन में बुने जायेंगे ?
(a) 2 दिन

(b) 4 दिन

(c) 6 दिन

(d) 3 दिन

प्रश्न 109. A किसी कार्य को 19 दिन में पूर्ण कर सकता हैं और B उसी कार्य को 57 दिन में पूर्ण कर सकता है तो दोनों साथ में मिलकर उसी कार्य को कितने दिन में पूर्ण करेंगे ?
(a) 57/4

(b) 29/2

(c) 49/3

(d) 43/3

प्रश्न 110. एक नाव 3 घंटे में 9 किमी. उर्ध्वप्रवाह में चलती है और अनुप्रवाह में दस मिनट में 1 किमी चलती है। यदि नाव शांत जल में चलती है, तो 5 घंटे में कितनी दूरी: (किमी में) तय करेगी?
(a) 25

(b) 45

(c) 7.5

(d) 22.5

प्रश्न 111. निम्न श्रेणी में से गलत संख्या ज्ञात करें?
445, 221, 109, 46, 25, 11, 4
(a) 46

(b) 221

(c) 4

(d) 25

प्रश्न 112. सरल रेखा AB पर O एक बिंदु है । रेखा OC खींची गयी है जो OA अथवा OB के सम्पाती नहीं है। यदि कोण BOC, कोण AOC का एक-चौथाई है, तो कोण BOC किसके बराबर हैं?
(a) 36°

(b) 30°

(c) 60°

(d) 72°

प्रश्न 113. त्रिभुज XYZ की भुजाओं XY और XZ : पर क्रमशः बिंदु M और N इस प्रकार है। कि YZ के समान्तर MN है। यदि XM = 4 सेमी., MY = 3 सेमी., XN = 6 सेमी. है तो NZ की लंबाई क्या होगी?
(a) 2cm

(b) 1.5cm

(c) 4.5cm

(d) 3cm

प्रश्न 114. चतुर्भुज MNOP की MN, NO, OP और PM भुजाओं के मध्य बिन्दुओं को मिलाने से निर्मित चतुर्भुज कैसा है?
(a) एक चतुर्भुज किन्तु समलम्ब चतुर्भुज नहीं।

(b) एक समान्तर चतुर्भुज

(c) एक समलम्ब चतुर्भुज किन्तु समान्तर चतुर्भुज नहीं

(d) एक समचतुर्भुज

प्रश्न 115. प्रत्येक चक्रीय समचतुर्भुज एक......... होता है।
(a) वर्ग

(b) आयत

(c) समचतुर्भुज

(d) समलम्ब चतुर्भुज

प्रश्न 116. (sec1°/cosec89°) + (cosec1°/sec89°) का मान क्या होगा?
(a) 0

(b) 1

(c) 2

(d) tan 90°

प्रश्न 117. यदि (sin x + cos x = m एवं ( secx + cosec x) = n है, तो (m²n) का मान ज्ञात करें?
(a) 2m

(b) 2m+n

(c) 2n

(d) 2n+m

प्रश्न 118. दो चिमनी की ऊँचाई क्रमशः 20 मीटर और 14 मीटर है और उनके सिरे एक मजबूत बिना सिलवट वाली तार से जुड़े हैं। यदि तार क्षैतिज के साथ 30 डिग्री का : एक कोण बनाती है, तो तार की लंबाई कितनी है?
(a) 12 मीटर

(b) 4 मीटर

(c) 6 मीटर

(d) 10 मीटर

प्रश्न 119. एक त्रिभुजकार खेत का आधार, अपने ऊंचाई से 4 गुना है। यदि खेत जोतने की कीमत 1152 रुपये, 36 रुपये/ हेक्टेयर की दर है तो उसका आधार और ऊँचाई ज्ञात करें?
(a) ऊँचाई = 400 मीटर, आधार = 1600 मीटर

(b) ऊँचाई = 200 मीटर, आधार मीटर = 800

(c) ऊँचाई = 1600 मीटर, आधार = 400 मीटर

(d) ऊँचाई = 800 मीटर, आधार = 200 मीटर

प्रश्न 120. सुमित एक कार्य का 4/5 वां हिस्सा 20 दिन में पूर्ण करता है। उसके बाद, रोहन सुमित के साथ मिलकर बचा हुआ कार्य 3 दिन में पूर्ण करता हैं रोहन को अकेले उसी कार्य को पूरा करने में कितने दिन का समय लगेगा?
(a) 75/2

(b) 151/4

(c) 37

(d) 223/6

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने