JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 29

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 29

                             दारोगा नियुक्ति 

सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. बाह्य निषेचन इनमें पाया जाता है
(a) मेढ़क

(b) मुर्गी

(c) भेड़

(d) चूहा

प्रश्न 2. पहाड़ी इलाकों में हवाई ट्रांसपोर्ट करना क्यों बेहतर है?
(a) रेलवे हमेशा देर करते हैं

(b) रोडवेज बहुत संकरे होते हैं

(c) पहाड़ी क्षेत्रों में उबड़-खाबड़ भूमि होती है

(d) कोई जलमार्ग उपलब्ध नहीं

प्रश्न 3. अनाज की फसल की खेती करने के बाद दलहन फसल को उगाने से मिट्टी में ये बढ़ जाता है
(a) नाइट्रेट

(b) कैल्शियम

(c) पोटाशियम

(d) मैग्नीशियम

प्रश्न 4. खाने के डिब्बों की आंतरिक सतह पर टिन से परत चढ़ाई जाती है और जस्ते से नहीं क्योंकि–
(a) जस्ता टिन से महंगा है।

(b) जस्ता टिन से अधिक प्रतिक्रिया करता

(c) जस्ता टिन से उच्च घुलन बिंदु है

(d) जस्ता टिन से कम प्रतिक्रिया करता है

प्रश्न 5. यदि किसी द्रव्य में दबाव बढ़ता है तो इसका बॉयलिंग प्वाइंट है–
(a) कम होता है

(b) बढ़ता है

(c) बदलता नहीं

(d) पहले कम होता है और तब बढ़ता है

प्रश्न 6. जब एक धातु चालक द्वारा बिजली का करेंट गुजरता है तो चालक में पैदा की गई गर्मी की मात्रा इन पर निर्भर करती है
(a) केवल सामग्री और लंबाई

(b) केवल लंबाई और मोटाई

(c) केवल सामग्री और मोटाई

(d) सामग्री, लंबाई और मोटाई

प्रश्न 7. ताहिर स्क्वायर स्थित है–
(a) लंदन

(b) मास्को

(c) आलू धाबी

(d) काहिरा

प्रश्न 8. U.N. सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्यों के लिए चुने जाते हैं–
(a) 1 वर्ष

(b) 2 वर्ष

(c) 3 वर्ष

(d) 4

नोट्स– यू.एन.ओ. का गठन 24 अक्टूबर 1945 : ई. को हुआ था। 

प्रश्न 9. वर्ष निम्नलिखित में से कौन महारत्न दर्जा प्रदान करने के लिए एक मानदंड नहीं है?
(a) रुपये 15,000 करोड़ का नेट वर्थ

(b) तीन सतत वर्षों में रुपये 5000 करोड़ का औसत वार्षिक शुद्ध लाभ।

(c) कुल कारोबार का 25% एफडीआई आकर्षित करें

(d) कुल कारोबार रुपये 25,000 करोड़ से अधिक

प्रश्न 10. किस टीम ने 2017 की प्रीमियर बैडमिंटन लीग जीती ?
(a) चेन्नई स्मैशर्स

(b) मुंबई रॉकेट्स

(c) अवध वैरियर्स

(d) हैदराबाद हंटर्स

नोट्स– इस मुकाबले की उपविजेता टीम मुबंई रॉकेट्स रही।

प्रश्न 11. गर्भस्थ शिशु है एक–
(a) निषेचित अंडे

(b) भ्रूण

(c) नवजात शिशु

(d) भ्रूण जिसमें सभी शरीर के अंगों की पहचान हो सकती है।

प्रश्न 12. इनमें से कौन-सी सरकार स्कीम वित्तीय समावेश स्कीम है?
(a) मेक इन इंडिया

(b) प्रधानमंत्री जन धन योजना

(c) प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना

(d) आधार कार्ड

नोट्स– PMJDY का लक्ष्य सभी वर्गों का वित्तीय समावेशन है।

प्रश्न 13. कंप्यूटर सिस्टम का कौन-सा भाग गणना और तुलना करने के कार्य के लिए जिम्मेदार है?
(a) नियंत्रण इकाई

(b) ALU

(c) डिस्क इकाई

(d) मोडम

नोट्स– एएलयू का पूर्ण रूप Airthmetic Logical Unit होता है।

प्रश्न 14. फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में आई थी–
(a) 1602

(b) 1616

(c) 1664

(d) 1651

प्रश्न 15. इनमें से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सबसे अधिक है?
(a) अफ्रीका

(b) एशिया)

(c) दक्षिण अमेरिका

(d) उत्तर अमेरिका

नोट्स– अफ्रीका को अंध महाद्वीप भी कहा जाता है।

प्रश्न 16. इलेक्ट्रॉनिक बेल में किस प्रकार का मैग्नेट प्रयोग किया जाता है ?
(a) बारा मैग्नेट

(b) सिलिड़िक मैग्नेट

(c) इलेक्ट्रोमैग्नेट

(d) बटन मैग्नेट

नोट्स– यह विद्युत चुम्बकीय प्रभाव के सिद्धांत पर कार्य करता है।

प्रश्न 17. सबसे अधिक प्रतिक्रियात्मक गैर-धातु कौन-सी है?
(a) सल्फर

(b) फास्फोरस

(c) कार्बन

(d) आयोडीन

नोट्स– माचिस की तिल्लियों में फास्फोरस का प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न 18. निम्न में से कौन-सा डिवाइस DVD. RAM जैसा है, लेकिन अधिक भंडारण क्षमता है?
(a) Blu-ray Disk

(b) CD-RW

(c) Solid State Drive

(d) CD-R

नोट्स– ब्लू-रे डिस्क की क्षमता DVD-RAM से काफी अधिक होती है।

प्रश्न 19. मुख्यतः चार प्रमुख प्रकार के कीबोर्ड हैं जो दुनिया भर में की व्यवस्था के आधार पर उपयोग किए जाते हैं। निम्न में से कौन-सा कीबोर्ड इस श्रेणी से संबंधित नहीं है?
(a) QWERTY

(b) AZERTY

(c) QWERTZ

(d) AZERTZ

नोट्स– सामान्यत: QWERTY की-बोर्ड का प्रचलन सर्वाधिक है। 

प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीकों का प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक रूप से उत्तरपत्रको को जांचने के लिए किया जाता है?
(a) MICR

(b) CODE

(c) OCR

(d) OMR

नोट्स– OMR का पूर्ण रूप Optical Mark Recognition है। 

प्रश्न 21. निम्नलिखित में से कौन अपने जीवन चक्र में रूपांतरण नहीं दिखते है?
(a) रेशम का कीड़ा

(b) मच्छर

(c) मेढ़क

(d) चूहा

प्रश्न 22. दिल्ली सल्तनत की स्थापना किसने की–
(a) इल्तुतमिश

(b) कुतुबद्दीन ऐबक

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मुहम्मद शाह तुगलक

नोट्स– यह गुलाम वंश से संबंधित है।

प्रश्न 23. अधिकांश संश्लिष्ट फाइबर आसानी से आग पकड़ लेते हैं, इनमें से कौन-सा अग्नि प्रतिरोधी फाइबर है ?
(a) PET

(b) Nylon

(c) Melamine

(d) Polyster

प्रश्न 24. एक वस्तु 5000 हर्ट्ज पर हिल रहा है उत्पादित ध्वनि की अवधि है
(a) 0.0002s

(b) 0.005s

(c) 0.5s

(d) 0.02s

प्रश्न 25. सोने को गलाने के लिए सोनार किस रसायन का इस्तेमाल करते है ?
(a) एक्का मैजिक

(b) एक्का प्योर

(c) एक्का ब्लू

(d) एक्वा रेजिया

नोट्स– इसे अम्ल राज कहा जाता है।

प्रश्न 26. यदि आपके शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है, तो इसका मतलब है कि -
(a) आप पूरी तरह स्वस्थ हैं

(b) आप कमजोर और ठंडे हैं

(c) आप हल्के बुखार में है

(d) आप को बुखार बहुत अधिक है

नोट्स– एक सामान्य मनुष्य के शरीर का ताप 37.5°C होता है।

प्रश्न 27. कंप्यूटर सिस्टम में, किस भाग में कंप्यूटर डेटा को मानवीय पठनीय रूप में परिवर्तित किया जाता है?
(a) इनपुट इकाइयां

(b) ALU

(c) आउटपुट इकाइयां

(d) नियंत्रण इकाई

प्रश्न 28. किस गवर्नर-जनरल ने भारत में रेलवे की शुरुआत की ?
(a) लॉर्ड मेयो

(b) लॉर्ड डलहौजी

(c) सर हेनरी हार्डिगे

(d) लॉर्ड कर्जन

नोट्स– भारत में पहली ट्रेन 1853 ई. में मुम्बई से थाणे के बीच चलाई गयी ।

प्रश्न 29. निम्नलिखित में से 'ट्विटर' की नेटवर्किंग वेबसाइट का संस्थापक सदस्य कौन है?
(a) जैक डोरसी

(b) मार्क जकरबर्ग

(c) बिल गेट्स

(d) मार्टिन कूपर

प्रश्न 30. निम्न में से कौन-सा कम से कम घनी आबादी वाला देश है?
(a) रूस 

(b) कनाडा

(c) मंगोलिया

(d) अमेरिका

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. प्रतिबिंब के नियमों के लिए सही है -
(a) सिर्फ पारदर्शी दर्पण ही

(b) सिर्फ अवतल दर्पण ही

(c) सिर्फ उत्तल दर्पण ही

(d) सभी सतहों को दर्शाते हुए

नोट्स– परावर्तन का नियम (Low of reflection) :-

आपतित किरण, परावर्तित किरण और आपतन बिन्दु पर अभिलंब सभी एक ही समतल में होते हैं।

आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर होता है। ये सभी सतहों के लिए सत्य होता है।

प्रश्न 32. दाँत पर जांच करने के लिए दाँत पर प्रकाश डालने के लिए दंत चिकित्सकों द्वारा उपयोग किए गए दर्पण एक दर्पण है।
(a) अवतल

(b) पारदर्शी या अवतल

(c) उत्तल

(d) पारदर्शी

नोट्स– रोगियों की नाक, कान, दाँत, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर अवतल दर्पण (Concave mirror) का प्रयोग करते हैं।

प्रश्न 33. एक मोटर विद्युत ऊर्जा को इसमें परिवर्तित कर देता है -
(a) यांत्रिक ऊर्जा

(b) रासायनिक ऊर्जा

(c) परमाणु ऊर्जा

(d) तापीय ऊर्जा

नोट्स– एक मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है। यह विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य नहीं करता है।

प्रश्न 34. हवा के पास ऊर्जा है–
(a) गतिज ऊर्जा

(b) संभावित ऊर्जा

(c) तापीय ऊर्जा

(d) ध्वनी ऊर्जा

नोट्स– हवा के पास गतिज ऊर्जा होता है। पवन चक्की (windmill) वह मशीन है जो हवा के बहाव की ऊर्जा लेकर विद्युत ऊर्जा रैखिक गति को पंखों की घूर्णीय गति में बदल देती है।

प्रश्न 35. हाइड्रो - विद्युत शक्ति उत्पन्न करती है–
(a) विद्युत ऊर्जा

(b) परमाणु ऊर्जा

(c) तापीय ऊर्जा

(d) कोई भी नहीं

नोट्स– हाइड्रो विद्युत शक्ति विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करती है।

प्रश्न 36. यदि एक पेंडुलम की स्ट्रिंग काट जाती है, तो बॉब अपनी केंद्रीय स्थिति में होता है, तो बॉब पृथ्वी की नहीं होने के कारण गिरता है–
(a) उतार चढ़ाव के बल

(b) शक्तियों के बल

(c) नीचे की दिशा में स्ट्रिंग के द्वारा 147 लगाये गए बल की शक्ति

(d) ऊपर की दिशा में स्ट्रिंग के द्वारा लगाये गए बल की शक्ति

प्रश्न 37. इंसिडेंट रे और रेफ्लेक्टेड रे के बीच कोण को दो समान कोणों में विभाजित करता है।
(a) नार्मल लाइन

(b) इन्सिडेन्स रे

(c) रिफ्लेक्टेड रे

(d) ट्रांस्वर्स रे

नोट्स– नार्मल लाइन (अभिलंब) इंसिडेंट रे (आपतित किरण) के बीच कोण को दो समान कोणों में विभाजित करता है। आर्थात् आपतन कोण (i) = परावर्तण कोण (r)

प्रश्न 38. एक गोलाकार दर्पण की वक्रता की त्रिज्या इसके फोकल लम्बाई के बराबर है।
(a) एक गुना

(b) तीन गुना

(c) दो गुना

(d) चार गुना

नोट्स– एक गोलाकार दर्पण की वक्रता त्रिज्या इसके फोकस दूरी का 2 गुणा होता है। दूसरे शब्दों में गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की आधी होती है। अर्थात्

f = R/2

जहाँ f= फोकस दूरी

 R = वक्रता त्रिज्या

प्रश्न 39. एक सर्किट के प्रभावी प्रतिरोध समानांतर में प्रतिरोध शामिल है-
(a) व्यक्तिगत रियासतों की राशि के बराबर

(b) व्यक्तिगत प्रतिरोधों की राशि के बराबर घट जाती है

(c) व्यक्तिगत रियासतों में से किसी से भी अधिक

(d) व्यक्तिगत रियासतों से कभी-कभी अधिक तो कभी-कभी कम

प्रश्न 40. विमान दर्पण द्वारा बनाई गई छवि की प्रकृति है
(a) आभासी और सही

(b) वस्तु के रूप में एक ही आकार के

(c) पार्श्वत उल्टा

(d) उपर के सभी सही है

नोट्स– समतल दर्पण किसी वस्तु का प्रतिबिंब दर्पण के पीछे उतनी दूरी पर बनाता है जितनी दूरी पर वस्तु दर्पण के सामने रखी होती है। यह प्रतिबिंब काल्पनिक वस्तु के आकार के बराबर एवं पार्श्व उल्टा (Lateral Inverse) होता है।

प्रश्न 41. जिस घटना में एक पेंडुलम के दोलन के आयाम धीरे-धीरे कम हो जाते हैं उसे बुलाया जाता है -
(a) दोलन की क्षय अवधि

(b) भिगोना

(c) दोलन का निर्माण

(d) दोलन का रखरखाव

नोट्स– जिस घटना में एक पेंडुलम के दोलन के आयाम धीरे-धीरे कम हो जाते हैं उसे damping (भिगोना) कहा जाता है।

प्रश्न 42. एक वेग-समय ग्राफ के तहत क्षेत्र देता है –
(a) एक चलती हुई वस्तु के द्वारा लिखा गया समय

(b) एक चलती वस्तु द्वारा की गई दूरी

(c) चलती वस्तु का त्वरण

(d) चलती वस्तु की मंदता

नोट्स– एक वेग-समय ग्राफ के तहत क्षेत्र एक गतिमान वस्तु द्वारा तय की गई दूरी को बताता है।

प्रश्न 43. गैर-यूनिफॉर्म गति वाले शरीर के लिए वेग - समय का आलेख एक है–
(a) सीधी रेखा

(b) X - ध्रुव की सीधी रेखा समांतर

(c) Y-व्हाईध्रुव की सीधी रेखा समांतर

(d) ध्रुवीय रेखा

नोट्स– गैर यूनिफार्म गति वाले शरीर के लिए वेग-समय का अलेख ध्रुवीय रेखा (Curved line) है।

प्रश्न 44. विस्थापन के परिवर्तन की दर से संबंधित भौतिक मात्रा है–
(a) गति

(b) वेग 

(c) त्वरण

(d) मंदता

नोट्स– वेग (Velocity) किसी वस्तु के विस्थापन के दर को या एक निश्चित दिशा में प्रति सेकेण्ड वस्तु द्वारा तय की गई दूरी को वेग कहते हैं। इसका SI मात्रक मीटर/सेकेण्ड है|

प्रश्न 45. जब दूरी एक वस्तु का दौरा सीधे समय की लंबाई के लिए आनुपातिक होती है, तो इसे यात्रा के साथ कहा जाता है
(a) शून्य वेग

(b) लगातार गति

(c) लगातार मंदता

(d) यूनिफार्म वेग

प्रश्न 46. कोणीय वेग के लिए एसआई यूनिट है–
(a) m/s

(b) rad

(c) radian / s

(d) m/rad

नोट्स– कोणीय वेग (Angular Velocity) - वृत्ताकार मार्ग पर गतिशील कण को वृत्त के केन्द्र से मिलाने वाली रेखा एक सेकेण्ड में जितने कोण से घूम जाती है, उसे उस कोण का कोणीय वेग कहते हैं। इसे प्रायः w(ओमेगा) से प्रकट किया जाता है। अर्थात्

W = θ/t

 इसका SI मात्रक radian / second होता है।

प्रश्न 47. एक शरीर जिसकी गति एक विशेष दिशा में स्थिर है–
(a) तेज होना चाहिए

(b) मंदता होनी चाहिए

(c) लगातार वेग होना चाहिए

(d) ऊपर के सभी

नोट्स– एक शरीर (body) जिसकी गति एक विशेष दिशा में स्थिर है उसका वेग नियत (constant) होना चाहिए।

प्रश्न 48. तापमान के बढ़ने के साथ-साथ लीनियर का को-इफीशिएंट विस्तार हमेशा............... है।
(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) वहीं बना रहेगा

(d) अपने आप दुगुना हो जाएगा

प्रश्न 49. रोशनी किसी वस्तु के पीछे नहीं जा सकती क्योंकि यह नहीं कर सकती–
(a) झुकना

(b) घूमना

(c) लचीला

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स– प्रकाश एक विद्युत चुम्बकीय विकिरण है जो सीधी रेखा में गमन करती है। अतः प्रकाश किसी वस्तु के पीछे नहीं जा सकती इसमें निम्न गुण नहीं होने के कारण सा होता है

(i) Bend (झुकना) 

(ii) Rotate (घुमना) 

(iii) Flexible (लचीला)

प्रश्न 50. इन्द्रधनुषी रंग की डिस्क इनके द्वारा दी गई–
(a) न्यूटन

(b) आइंस्टाइन

(c) थामसन

(d) स्टीव जॉब्स

नोट्स– न्यूटन ने इन्द्रधनुषी रंग की डिस्क प्रदान की थी।

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. निम्नलिखित में से कौन-सा झारखण्ड के साहेबगंज जिले की एक प्रभाग है?
(a) मन्द्रो

(b) बोरिओ मन्द्रो

(c) राजमहल

(d) बरहैत

नोट्स– साहेबगंज जिले में दो प्रभाग साहेबगंज तथा राजमहल है।

प्रश्न 52. 2011 में कृषि कर्मन पुरस्कार झारखण्ड राज्य को सर्वोच्च उत्पादन के लिए दिया गया था–
(a) दलहन

(b) मसाले

(c) चावल

(d) गन्ना

नोट्स–झारखण्ड में दलहन का सर्वाधिक उत्पादन पलामू जिले में होता है। 

प्रश्न 53. गणेश देवस्कर ने...........किताब को लिखा जो अंग्रेजों ने प्रतिबंधित किया था।
(a) कुंजवाना

(b) खेरवाल बीर

(c) देसर कथा

(d) स्वराज लुट गया

नोट्स– देशर कथा सखाराम गणेश देवस्कर की रचना है।

प्रश्न 54. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना किस आयु वर्ग के युवाओं को लक्षित करता है?
(a) 15-40 वर्ष

(b) 20-40 वर्ष

(c) 15-35 वर्ष

(d) 20-35 वर्ष

प्रश्न 55. योजना बनाओ अभियान भारत सरकार के किन दो कार्यक्रमों के विलय का नतीजा था?
(a) मिशन अंत्योदय और ग्राम पंचायत विकास योजना

(b) मिशन सुझाव और ग्राम पंचायत विकास योजना

(c) मिशन अंत्योदय और ग्राम पंचायत विकास प्राधिकरण

(d) मिशन सुझाव और ग्राम पंचायत विकास प्राधिकरण

प्रश्न 56. निम्नलिखित में से कौन-सा संजीवनी परियोजना के बारे में सत्य नहीं है?
(a) संयुक्त देयताएं समूह के गठन और कार्यान्वयन के लिए संजीवनी परियोजना को भी जनादेश दिया गया है

(b) एसएचजी के अंतर्गत परिवारों की सार्वभौमिक बीमा और उनकी उच्च स्तरीय मंडल को सुनिश्चितता

(c) एसएचजी को सहारा देना ताकि उनकी आजीविका क्रियाओं का उत्तरदायित्व उठाकर उनकी वर्तमान आमदनी में उननयन किया जा सके

(d) सामुदायिक संसाधन व्यक्ति की सहायता से कार्यकार गांवों में एसएचजी का क्षमता निर्माण

प्रश्न 57. झारखण्ड में न्यायाधीशों की संख्या क्या है?
(a) 22

(b) 20

(c) 23

(d) 25

नोट्स– झारखण्ड उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल 25 अनुमोदित पद है किन्तु वर्त्तमान में मात्र 12 न्यायाधीश पदस्थापित हैं।
 
प्रश्न 58. किस वर्ष खूंटी जिले को रांची से अलग किया गया?
(a) 2007

(b) 2006

(c) 2005

(d) 2008

नोट्स- खूंटी जिला किसी भी राज्य की सीमा को स्पर्श नहीं करता है।

प्रश्न 59. MMISSA का पूर्ण रूप क्या है?
(a) मुख्यमंत्री जननी शिशु संस्था अभियान

(b) मुख्यमंत्री जननी शिशु सुरक्षा अभियान

(c) मुख्यमंत्री जननी संस्था सुरक्षा अभियान

(d) मुख्यमंत्री जीवन शिशु सुरक्षा अभियान

प्रश्न 60. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से, झारखण्ड में सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य निम्न में से कौन-सा है?
(a) लावालौंग वन्यजीव अभयारण्य

(b) महुआडांड वन्यजीव अभयारण्य

(c) दालमा वन्यजीव अभयारण्य

(d) हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य

नोट्स– लावालौंग वन्यजीव अभयारण्य चतरा जिले में स्थित है।

प्रश्न 61. झारखण्ड निवेश केन्द्र........... में स्थित है।
(a) बोकारा

(b) रांची

(c) जमशेदपुर

(d) नई दिल्ली

प्रश्न 62. भारत के कुल खनिज का कितना प्रति झारखण्ड राज्य में है?
(a) 30%

(b) 35%

(c) 40%

(d) 45%

प्रश्न 63. असुंता लकड़ा........... है।
(a) तीरंदाज

(b) क्रिकेट की खिलाड़ी

(c) मुक्केबाज

(d) हॉकी की खिलाड़ी

प्रश्न 64. वर्ष 2000 में, निम्नलिखित में से कौन-स हिंदी दैनिक समाचार पत्र ने रांची से प्रकाशन शुरू किया?
(a) आज

(b) हिंदुस्तान

(c) प्रभात खबर

(d) आईना

प्रश्न 65. सेंदरा पर्व............जनजाति की सांस्कृतिक धरोहर है।
(a) होरो

(b) संथाल

(c) उरांव

(d) गोंड 

नोट्स– जनसंख्या की दृष्टि से उरांव झारखण्ड की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है।

प्रश्न 66. जेआरडी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कहाँ स्थित है ?
(a) बोकारो

(b) रांची

(c) हजारीबाग

(d) जमशेदपुर

नोट्स– जमशेदपुर का पुराना नाम साकची है।

प्रश्न 67. छऊ............ है।
(a) नृत्य

(b) वाद्य यंत्र

(c) लोक गीत

(d) स्थानीय मदिरा

नोट्स– इसकी उत्पत्ति सरायकेला जिले से हुई।

प्रश्न 68. "मेकामेकी ने मेटमाट", ए.के झा द्वारा रचित एक प्रसिद्ध पुस्तक है जिसका सम्बन्ध.............से है।
(a) नागपुरी साहित्य

(b) खोरठा साहित्य

(c) पंचपरगनिया साहित्य

(d) कुरमाली साहित्य

नोट्स– खोरठा भाषा की उत्पत्ति खरोष्ठी से हुई है।

प्रश्न 69. जामताड़ा के किस नेता ने रक्त, आँसू और अन्य विज्ञापनों के माध्यम से आंदोलन को जीवित रखा?
(a) शरत चंद्र राय

(b) विश्वास राय

(c) नरसिंह राय

(d) वीर दास

प्रश्न 70. वीरेंद्र नाथ भट्टाचार्य के मकान पर अक्टूबर 1927 में छापा मारा गया जहाँ से क्रांतिकारी साहित्य के साथ पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया। इस केस को क्या नाम दिया गया?
(a) वासेपुर षड़यंत्र केस

(b) हजारीबाग षडयंत्र केस

(c) रामगढ़ षडयंत्र केस

(d) देवघर षडयंत्र केस

प्रश्न 71. प्रथम नागवंशी राजा कौन थे?
(a) विश्वास राय

(b) भागीरथ राय

(c) फणिमुकुट राय

(d) आनंदमुखी राय

नोट्स– झारखण्ड में नागवंशी राज्य की स्थापना फणिमुकुट राय ने की जिसकी प्रथम राजधानी सुतियाम्बे थी।

प्रश्न 72. 1820–21 में मेजर रफ्सेज़ पर "हो" " जनजाति के लोगों ने............ नदी के किनारे आक्रमण किया था।
(a) सोन

(b) दामोदर

(c) रोरो

(d) स्वर्णरेखा

प्रश्न 73. भारत में पहली बार वननीति कब लागू हुई ?
(a) 1898

(b) 1804

(c) 1888

(d) 1894

प्रश्न 74. झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्र में से, कौन-से मिट्टी का क्रम (सोइल ऑर्डर) राज्य के अधिकांश भाग में पाया जाता है?
(a) वर्टिसोल

(b) इन्सेप्टिसॉल

(c) एन्टीसोल

(d) अल्फिसोल

प्रश्न 75. झारखण्ड में स्थापित बिजली की क्षमता (मेगावाट में) कितनी है?
(a) 2737

(b) 2237

(c) 2037

(d) 2067

प्रश्न 76. कितने भौगोलिक क्षेत्रों में झारखण्ड को विभाजित किया गया है?
(a) 5

(b) 4

(c) 3

(d) 2

प्रश्न 77. मयूराक्षी नदी पर बने मसानजोर बाँध का अन्य नाम............. है।
(a) कनाडा बाँध

(b) अमेरिका बाँध

(c) इंग्लैंड बाँध

(d) ऑस्ट्रेलिया बाँध

प्रश्न 78. निम्नलिखित में से किस स्थान पर घरेलू हवाई अड्डा नहीं है?
(a) जमशेदपुर

(b) धनबाद

(c) गोड्डा

(d) दुमका

प्रश्न 79. कौन-सी जनजाति भारत में तीसरी सबसे बड़ी और झारखण्ड में सबसे बड़ी है?
(a) असुर

(b) गोंड

(c) उराँव

(d) संथाल

प्राण 80. त्योहारों के दौरान, उराँव जनजातियां एक विशेष पेय का सेवन करती हैं जिसे...........कहते हैं
(a) केरया

(b) हड़िया

(c) तुलसी

(d) खनरिया

नोट्स– हड़िया का उपयोग सरहुल पर्व में प्रसाद के रूप में भी होता है। यह राज्य का सर्वाधिक लोकप्रिय पेय है।

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. यदि कूट भाषा में BOY को 21525 लिखा जाता है तो DAZE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 41526

(b) 26541

(c) 14526

(d) 41265

प्रश्न 82. दिए गए दो गणितीय संक्रियाओं तथा अंकों को आपस में परस्पर बदलने पर कौन-सा समीकरण सही हो जाएगा?
(a) 3+6+6 12

(b) 6+3+4=3.25

(c) 6+3+3=8

(d) 3+6+2=4

प्रश्न 83. तुम किसी नेत्रहीन को बहुत ही व्यस्त सड़क पार करने की कोशिश करते हुए देखते हो। उसे इस समस्या से उबारने के लिए तुम्हें क्या करना चाहिए?
(a) यातायात पुलिस को मदद करने के लिए कहना चाहिए

(b) स्वयं उसकी मदद करनी चाहिए

(c) केवल देखो कि किस प्रकार वह सड़क पार करता है

(d) नजरअंदाज करके आगे बढ़ जाओ

प्रश्न 84. दिए गए चार विकल्पों में से एक बेमेल है, जिसकी पहचान आपको करनी है।
(a) टेरिबल

(b) मीडियम

(c) एवरेज

(d) मीडियोकर

प्रश्न 85. यदि + का अर्थ × है, - अर्थ ÷ है, × का अर्थ - है और ÷ का अर्थ + है, तो 16 ÷ 4 × 10 - 5 + 8 = ?
(a) 12

(b) 8

(c) 4

(d) 2

प्रश्न 86. एक दिन रवि घर से निकला और साइकिल चलाते हुए दक्षिण की ओर 10 किमी गया, बाद में दाईं ओर मुड़ा और 10 किमी. आगे जाकर बाईं ओर मुड़ गया और फिर से 10 किमी. आगे गया। सीधा घर पहुँचने के लिए उसे कितने किमी. साइकिल चलानी होगी ?
(a) 10 किमी.

(b) 15 किमी.

(c) 20 किमी.

(d) 25 किमी.

प्रश्न 87. केले के पहले गुच्छे में दूसरे गुच्छे के केलों से 1/4 केले अधिक हैं। यदि दूसरे गुच्छे में पहले गुच्छे से 3 केले कम है, तो पहले गुच्छे में केलों की संख्या क्या होंगी?
(a) 9

(b) 10

(c) 12

(d) 15

प्रश्न 88. एक कक्षा में लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से तीन गुना है। निम्नलिखित में से कौन सी संख्या कक्षा के कुल विद्यार्थियों को दर्शाने वाली नहीं हो सकती है?
(a) 48

(b) 44

(c) 42

(d) 40

प्रश्न 89. यदि किसी दर्पण को किसी घड़ी के सामने रखा जाए और घड़ी में 4:30 समय हुआ हो, तो दर्पण में क्या समय नजर आएगा?
(a) 8.30

(b) 930

(c) 7.30

(d) 430

प्रश्न 90. निम्नलिखित नम्बर सीरीज में कितने 5 के अंक हैं जो कि 3 के अंक के तत्काल बाद आते हैं परंतु उनके तुरंत बाद 7 का अंक नहीं आता ?
(a) चार

(b) दो

(c) तीन

(d) एक

प्रश्न 91. छात्रों की पंक्ति में, सोहन पंक्ति के दोनों छोर से नवां है। पंक्ति में छात्रों की संख्या बताएं।
(a) 10

(b) 18

(c) 17

(d) 19

प्रश्न 92. चर्च में पांच घंटियां क्रमशः 12 सेकेण्ड, 15 सेकेण्ड, 25 सेकेण्ड और 45 सेकेण्ड के अंतराल पर बजती है। यदि उनमें से सभी 5 बजे बजती हैं, तो अगली बार वे एक साथ कितने बजे बजेंगी?
(a) 5.12am

(b) 5.10am

(c) 5.15am

(d) 5.20am

प्रश्न 93. मान लीजिये कि आप एक 5 लाख के बच्चे के पिता/माता हैं। आपको अपने बच्चे के स्कूल शिक्षक से फोन आता है। शिक्षक आपको बताता है कि आपके बच्चे को दूसरे बच्चों की स्टेशनरी की चीजें चुराने की बुरी आदत पड़ गई है एक जिम्मेदार माता/पिता होने के ना आप निम्नलिखित में से कौन-सा कदम उठाऐंगे ? 
(a) बच्चे की पिटाई करेंगे और उसे कहंग कि वह ऐसा फिर कभी ना करें।

(b) बच्चे को डाँटेंगे और उसे बताएँगे कि उसका बर्ताव कितना बुरा था।

(c) बच्चे को सही और गलत मूल्यों के बीच का अंतर समझाएँगे

(d) शिक्षक को बताएँगे कि बच्चे को चोरी करने दें और उसे (शिक्षक को) घुस देंगे।

प्रश्न 94. यदि USCALA अक्षरों को पुनः व्यवस्थित करके यदि एक सार्थक शब्द बनाया जा सकता है तो इससे बना शब्द एक उत्तर है। वह कौन-सा है? 
(a) C

(b) s

(c) A

(d) L

प्रश्न 95. सरिता ने अपने अंकल के पिता की बेटी के बेटे के रूप में एक लड़के का परिचय दिया। लड़का सरिता का......... है।
(a) भाई

(b) बेटा

(c) अंकल

(d) पोता

प्रश्न 96. मार्च पास्ट में सात व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं। Q, R के बाईं तरफ है परंतु P के दाहिने। ON के दाहिने तरफ है और P के बाएं है। इसी प्रकार SR के दाहिने तरफ और T के बाएं है। बताएं कि बीच में कौन खड़ा है?
(a) P

(b) Q

(c) R

(d) O

प्रश्न 97. आठवीं कक्षा में पचास छात्र थे जिनका मानसिक क्षमता परीक्षण हुआ। छह छात्र नहीं सफल हुए। शेष में से रोहित का स्थान नीचे से चौदहवां आया। उसकी रैंक ऊपर से कितनी थी?
(a) 34

(b) 31

(c) 37

(d) 30

प्रश्न 98. एक आदमी सिर नीचे और पैर ऊपर करके योग कर रहा है। उसका मुंह पश्चिम की ओर है। उसका बायाँ हाथ किस दिशा में होगा?
(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) पूर्व

(d) पश्चिम

प्रश्न 99. कार में बैठी महिला की ओर संकेत करते हुए, शक्ति ने कहा, "मेरी पत्नी के भाई की एकमात्र बेटी तुम्हारी बहन के भाई की भाभी है।" शक्ति से महिला के संबंध की पहचान करें?
(a) पुत्रवधु

(b) भतीजा या भांजा

(c) दादी

(d) सास

प्रश्न 100. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या का चयन करें?

(a) 64

(b) 48

(c) 56

(d) 44

सामान्य गणित

प्रश्न 101. यदि log₁₀ 7= a है, तो log₁₀ (1/70) का मान क्या होगा?
(a) - (1+a)

(b) (1+a)

(c) a/10

(d) 1/10a

प्रश्न 102. चतुर्भुज के आसन्न कोणों की अर्धक रेखाओं के बीच का कोण शेष दो कोणों के योगफल का............. होता है।
(a) 3/4

(b) 2/3

(c) 1/2

(d) 1/3

प्रश्न 103. 5,8,25 के चतुर्थानुपाती.............. है।
(a) 40

(b) 32

(c) 16

(d) 12

प्रश्न 104. दो धनातमक पूर्णांकों के बीच का अंतर 4 है। यदि उनके वर्गों का योग 296 है, तो संख्याओं का योग होगा।
(a) 24

(b) 292

(c) 300

(d) 576

प्रश्न 105. किसी त्रिभुज के शीर्षों से सामने वाली भुजा पर डाला गया लम्ब (शीर्षलम्ब कहा जाता है) जिस बिंदु पर मिलता है कहते है। उसे........... कहते है।
(a) गुरुत्व केंद्र

(b) परिकेंद्र 

(c) अन्त-केन्द्र

(d) लम्ब केन्द्र

प्रश्न 106. प्रत्येक चक्रीय समांतर चतुर्भुज एक है।
(a) आयत

(b) वर्ग

(c) समचतुर्भुज

(d) समलम्ब चतुर्भुज

प्रश्न 107. 6.464646 को भिन्न में बदलें?
(a) 640/100

(b) 646/99

(c) 640/99

(d) 646/100

प्रश्न 108. एक नाव एक घंटे में उध्वप्रवाह में चौथाई किमी. और अनुप्रवाह में तीन-चौथाई किमी. एक घंटे में चलती है। शांत में 6 किमी. की दूरी तय करने में नाव को कितना समय लगेगा।
(a) 6 घंटा

(b) 3 घंटा

(c) 12 घंटा

(d) 14 घंटा

प्रश्न 109. एक समलम्ब चतुर्भुज ABCD की समांत भुजाएं AB तथा CD की लंबाई क्रमशः 16 सेमी. तथा 20 सेमी. है यदि इसके विकर्ण AC तथा BD क्रमश: O पर प्रतिच्छेद करें तो AO : OC है...............।
(a) 4:5

(b) 5:4

(c) 9:1

(d) 1:9

प्रश्न 110. एक 100 मीटर लंबा तार 60° का कोण बनाकर जमीन से एक इमारत के शीर्ष तक बंधा हुआ है। मान लें कि तार में सिलवट नहीं है तो इमारत की ऊंचाई (मीटर में) क्या होगी?
(a) 50/√3

(b) 100

(c) 50/3

(d) 50√3

प्रश्न 111. 6,000 रुपये का मूलधन वार्षिक 12% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 9,441 रुपये हो जाता है। समय की गणना (वर्षों में) करें?
(a) 4

(b) 3

(c) 5

(d) 6

प्रश्न 112. रेशमा, शौर्य और कौशल किसी कार्य को क्रमश: 6, 12 और 18 दिन में पूर्ण कर सकते हैं। यदि तीनों साथ में कार्य करते हैं तो कार्य को पूर्ण होने में कितने दिन का समय लगेगा?
(a) 37/11

(b) 36/11

(c) 39/11

(d) 35/11

प्रश्न 113. एक कमरे के 8 मीटर लम्बे और 15 मीटर चौड़े फर्श को आच्छादित करने हेतु, मीटर चौड़े कालीन की कितनी लम्बार आवश्यक होगी?
(a) 400मी.

(b) 4 मी.

(c) 15 मी.

(d) 20 मी.

प्रश्न 114. यदि sin A = 1/2 है, तो 3 cos A - 4 cos³ A का मान होगा?
(a) 0

(b) ∞

(c) 1/2

(d) 3/√2

प्रश्न 115. तरुण एक कार्य को चालीस दिन में पूर्ण कर सकता है। उसने पांच दिन तक काम किया और फिर वरुण ने उसी कार्य को 21 दिन में पूर्ण किया| तरुण और वरुण उसी कार्य को साथ में कितने दिन में पूर्ण करेंगे?
(a) 10 दिन

(b) 15 दिन

(c) 20 दिन

(d) 12 दिन

प्रश्न 116. जब किसी उत्पाद की कीमत 20% कम हो जाती है, तो बेची गई उत्पाद की संख्या में 40% की वृद्धि होती है। राजस्व में प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
(a) 12

(b) 8

(c) 10

(d) 20

प्रश्न 117. 90 संतरों का क्रय मूल्य 80 संतरों के विक्रय मूल्य के बराबर है। लाभ प्रतिशत ज्ञात करें?
(a) 12.5%

(b) 10%

(c) 6.25%

(d) 7.5% 

प्रश्न 118. 2/3 और 3/4 का लघुत्तम समावर्त्य …...........होगा।
(a) 6

(b) 12

(c) 4

(d) 3

प्रश्न 119. θ के................. मान हेतु sec θ का मान अपरिभाषित है?
(a) n/6 radian

(b) n/2 radian

(c) 0 radian

(d) n/3 radian

प्रश्न 120. यदि एक त्रिभुज की भुजाएँ 24 सेमी., 20 सेमी. और 17 सेमी. है तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) त्रिभुज प्यूनकोणीय है

(b) त्रिभुज अधिककोणीय है

(c) त्रिभुज समकोणीय है

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने