JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 28

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 28

                         दारोगा नियुक्ति 

सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. बैंकों में चेक का भुगतान करने लिए इनमें से कौन-सी तकनीक प्रयोग की जाती है?
(a) OCR

(b) OMR

(c) MICR

(d) Light Pen

नोट्स– MICR का पूर्ण रूप Magnetic Ink Character Recognition होता है।

प्रश्न 2. वे प्रिंटर जो प्रिंट हेड और कागज के बीच कोई यांत्रिक संपर्क नहीं स्थापित कर पाते :
(a) लाइन प्रिंटर, ड्रम प्रिंटर

(b) ड्रम प्रिंटर और डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

(c) लाइन प्रिंटर और डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

(d) इंकजेट और लेजर प्रिंटर

नोट्स– इंकजेट और लेजर प्रिंटर जो तीव्र गति से किसी सादे कागज पर उच्च गुणवत्ता वाले अक्षर और चित्रण उत्पन्न करता है। डिजिटल फोटो कापियर्स या बहु कार्यात्मक प्रिंटर्स की ही तरह लेजर प्रिंटर में भी जेरोग्राफिक प्रिंटिंग प्रक्रिया का प्रयोग होता है।

प्रश्न 3. चन्द्रग्रहण केवल इन दिनों देखा जा सकता है :
(a) नया चन्द्र दिवस

(b) पूर्ण चन्द्र दिवस

(c) प्रत्येक माह का पहला रविवार

(d) भारतीय कैलेंडर के अनुसार माह का पहला दिन

नोट्स– चन्द्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन होता है। इस दिन चन्द्रमा पूरी तरह से गोल दिखाई पड़ता है। ऐसा तभी होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा इस क्रम में लगभग एक सिधी रेखा में अवस्थित हो। सूर्य ग्रहण आमावस्या के दिन होता है।

प्रश्न 4. रिक्टर पैमाने को...........मापने के लिए उपयोग में लिया जाता है।
(a) पृथ्वी और सितारों के बीच दूरी

(b) एक तूफान की तीव्रता

(c) भूकंप की तीव्रता

(d) हवा का दबाव

प्रश्न 5. इनमें से उष्मा के कमजोर संवाहकों का समूह चुनें।
(a) वायु, जल, प्लास्टिक

(b) ऊन, लकड़ी, लोहा

(c) जल, कॉपर, लकड़ी

(d) हवा, एल्यूमिनियम, ऊन

प्रश्न 6. कौन-सी भाषा गुरमुखी लिपि में लिखी जाती है?
(a) गुजराती

(b) मैथिली

(c) पंजाबी

(d) मराठी

नोट्स– सिक्खों के दूसरे गुरु अंगद देव ने गुरुमुखी लिपी का विकास किया।

प्रश्न 7. Bluetooth technology का आविष्कार किसने किया?
(a) एप्पल

(b) माइक्रोसाफ्ट

(c) एरिक्कसन

(d) नोकिया

नोट्स– इस तकनीक का प्रयोग दो डिवाइसों के बीच बिना तार के संचार के लिए होता है

प्रश्न 8. 1 सितंबर 2017 से फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के नए महासचिव कौन रहेंगें?
(a) मोहन बारू

(b) नरेंद्र बारू

(c) अजीत बारू

(d) संजय बारू

नोट्स–  FICCI की स्थापना 1927 ई. में हुई।

 प्रश्न 9. कथक एक शास्त्रीय नृत्य है :
(a) उत्तर भारत

(b) तमिलनाडु

(c) मणिपुर

(d) केरल

नोट्स– उत्तर भारत - कथक

तमिलनाडु - भारत नाट्यम, कोलट्म, कवाड़ी

मणिपुर- डोल-चोलम, नूपा-नृत्य

केरल - कंप्पकली, मोहनीअट्टम ।

प्रश्न 10. आयरलैंड की मुद्रा है :
(a) आयरिश पाउंड 

(b) कनेडियन डॉलर

(c) डैनिश क्रोन

(d) यूरोपियन यूरो

नोट्स– आयरलैण्ड की मुद्रा यूरोपियन यूरो है तथा इसकी राजधानी डबलिन है।

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन सा आरबीआई द्वारा जारी पहला पेपर मुद्रा था?
(a) 1 रु. नोट

(b) 2 रु. नोट

(c) 100 रु. नोट

(d) 5 रु. नोट

नोट्स– भारत में सभी नोटों पर रिजर्व बैंक के गर्वनर के हस्ताक्षर होते हैं। सिर्फ एक रुपए के नोट पर देश के वित्त सचिव का हस्ताक्षर होता है।

प्रश्न 12. 'मधुबनी' लोक चित्रों की एक शैली, भारत में निम्नलिखित राज्यों में से कौन सी लोकप्रिय है ?
(a) उत्तर प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) मध्य प्रदेश

(d) बिहार

नोट्स– मधुबनी, बिहार की एक चित्रकारी शैली है।

प्रश्न 13. निम्न झीलों में से कौन सा खारे पानी का झील है?
(a) सांभर

(b) वूलर

(c) डल

(d) गोविंद सागर

नोट्स– राजस्थान में जयपुर के निकट स्थित सांभर झील एक लवणीय झील है।

प्रश्न 14. किस देश में रमन मैगसेसे पुरस्कार दिया जाता है ?
(a) नॉवें

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) ब्रिटेन

(d) फिलीपींस

नोट्स– रमन मैग्सेसे पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है। इसकी शुरूआत 1957 में हुई।

प्रश्न 15. इनमें से कौन सा वायु प्रदूषण का परिणाम नहीं है?
(a) जलवायु परिवर्तन

(b) ओजोन परत की कमी

(c) अम्ल वर्षा

(d) सुपोषण

प्रश्न 16. खनिज संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करता है :
(a) देश की ताकत

(b) देश की लोकप्रियता

(c) देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)

(d) देश के आर्थिक विकास की गति

प्रश्न 17. निम्न में से कौन सा राज्य चक्रवात तूफान के लिए अधिक संवेदनशील है और ऐसे आपदाओं का प्रबंधन करने के लिए अधिक तैयारियों की आवश्यकता है?
(a) पंजाब

(b) मध्य प्रदेश

(c) ओडिशा

(d) राजस्थान

प्रश्न 18. भारत ने जनवरी 2017 में किस देश के साथ रक्षा सहयोग में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) पुर्तगाल

(b) रूस

(c) फ्रांस

(d) चीन

नोट्स– पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन मुद्रा यूरो है।

प्रश्न 19. इनमें से किसने सबसे अधिक विम्बलडन टाइटल जीते हैं?
(a) राफेल नडाल

(b) पीट सम्प्रास

(c) एंडी मरे

(d) नोवाक जोकोविच

प्रश्न 20. विश्व के नए सात आश्चर्यों में से एक माचू पीचू कहां स्थित है?
(a) कोलंबिया

(b) चिली

(c) बोलीविया

(d) पेरु

प्रश्न 21. किसे अर्थशास्त्र का जनक कहा जाता है?
(a) जॉन मेनार्ड केनेस

(b) एडम स्मिथ

(c) मिल्टन फ्राइडमैन

(d) कार्ल मार्क्स

नोट्स– इनकी पुस्तक का नाम वेल्थ नॅशस है।

प्रश्न 22. अमेरिकी गृहयुद्ध कब शुरू हुआ?
(a) 1861

(b) 1863 

(c) 1865

(d) 1860

नोट्स– 12 अप्रैल 1861-9 मई 1865 तक संक राज्य अमेरिका के उत्तरी राज्यों और दक्षि राज्यों के बीच लड़ा गया जिसमें उ राज्य विजय हुई।

प्रश्न 23. इनमें से कौन सा ब्राजील के उष्णकटिबंधीय घास के मैदानों का नाम है?
(a) लिओन्स

(b) सवाना

(c) पंपास

(d) कैम्पोस

प्रश्न 24. निम्न में से किस विटामिन की अधिक मात्रा शरीर के लिए हानिकारक है?
(a) A, B, D, E

(b) C, D, E, K

(c) A, D, E, K

(d) B, C, D, E

नोट्स– विटामिन A,D,E,K वसा में घुलनशील है जबकि विटामिन B तथा C जल में घुलनशील हैं।

प्रश्न 25. जनवरी 2017 में, फीफा काउंसिल ने विश्व कप में भागीदारी टीमों की संख्या बढ़ाने के लिए वोट किया 32 से था।
(a) 36

(b) 40

(c) 48

(d) 64

नोट्स– 2018 का फीफा विश्व कप रूस में तथा 2022 का फीफा विश्व कप कतर में प्रस्तावित है।

प्रश्न 26. भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज कहां खोला गया?
(a) गांधी नगर

(b) जीआईएफटी शहर (GIFT City)

(c) अहमदाबाद

(d) सूरत

नोट्स– यह गांधीनगर में स्थित है।

प्रश्न 27. भारतीय रिजर्व बैंक का पहला गवर्नर कौन था?
(a) जेम्स ब्रेड टेलर

(b) बेनेगल रामा राव

(c) सी डी देशमुख

(d) के जी अम्बेडगांवकर

नोट्स– वर्तमान में रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल हैं।

प्रश्न 28. 4 भारत के संविधान में "केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के बीच सत्ता के वितरण की अवधारणा" को संविधान से लिया गया है :
(a) यूनाइटेड किंगडम

(b) आस्ट्रेलिया

(c) संयुक्त राज्य अमेरीका

(d) कनाडा

प्रश्न 29. 'क्रिएशन आफ एडम' पेंटिंग किसने बनाई ? 
(a) माइकेलएंजिलो

(b) लियोनार्दो दा विंसी

(c) सैंड्रो बोटिसिली

(d) राफेल

नोट्स– इसकी चित्रकारी 1508-1512 में हुई।

प्रश्न 30. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पायथन की संरचना किसने की ?
(a) जानें स्टाउस्टुप

(b) जेम्स गोसलिंग

(c) जीन ई-सेमेट

(d) गाइडो वान रोसम

सामान्य विज्ञान
प्रश्न 31. एक पदार्थ जो पोषण प्रदान करता है उसे कहते हैं :
(a) भोजन

(b) कार्बोहाइड्रेट्स

(c) पोषक तत्व

(d) खनिज

नोट्स– एक पदार्थ जो पोषण प्रदान करता है उसे पोषक तत्त्व (Nutrient) कहते हैं। यह सभी जीवों के विकास करने के लिए आवश्यक होता है। कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा ये सभी पोषक तत्त्व हैं।

प्रश्न 32. विटामिन D इसमें पाया जाता है ?
(a) डेयरी उत्पाद

(b) अंडे

(c) यकृत

(d) ये सभी

नोट्स– विटामिन D का रासायनिक नाम कैल्सिफेरॉल है। इसके स्रोत हैं-मछली, यकृत तेल, दूध, अण्डे की जर्दी (Yolk) डेयरी उत्पाद, यकृत आदि।

प्रश्न 33. जमा मल इसके द्वारा निकल जाता है :
(a) विल्ली

(b) इलियम

(c) गुदा

(d) मलद्वार

नोट्स– जमा मल, मलद्वार (anus) के द्वारा बाहर निकलता है।

प्रश्न 34. जीवित वस्तुएं जो कि अपना भोजन स्वयं तैयार करती है और भोजन के लिए दूसरी जीवित वस्तुओं पर निर्भर नहीं करती है, उन्हें कहा जाता है
(a) उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) विच्छिन्न करने वाला

(d) परजीवी

नोट्स– जीवित वस्तुएँ जो कि अपना भोजन स्वयं तैयार करती हैं और भोजन के लिए दूसरी जीवित वस्तुओं पर निर्भर नहीं रहती है उन्हें उत्पादक (Producer) कहा जाता है। जैसे-हरे पेड़-पौधे।

प्रश्न 35. गरम और शुष्क मौसम के दौरान स्थिर या निष्क्रिय होने वाले सूक्ष्म जीव की स्थिति को कहा जाता है :
(a) सक्रियण

(b) रुपान्तरण

(c) सुस्ताना

(d) क्रियाशीलता छोड़ना

नोट्स–  गरम और शुष्क मौसम के दौरान स्थिर या निष्क्रिय होने वाले सूक्ष्म जीव की स्थिति को सुस्ताना (aestivation) कहा जाता है। इसके उदाहरण है-उत्तरी अमेरिका का Tortoises, Crododiles, Salamanders etc.

प्रश्न 36. वे बैक्टीरिया जिनमें शर्करा को लैक्टिक एसिड में बदलने की क्षमता होती है, उन्हें कहते हैं :
(a) लैक्टोबेसिलस

(b) स्ट्रेप्टोकोकस

(c) ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया

(d) ग्राम नेगेटिव बैक्टीरिया

नोट्स– लैक्टोबैसिलस एक जीवाणु है जो स्त्रियों की योनि में तथा मानवों के आधार नाल में पाया जाता है। इनका आकार दण्ड जैसा होता है। इसमें शर्करा (Glucose) को लैक्टिक एसिड में बदलने की क्षमता होती है।

प्रश्न 37. पारा है :
(a) हानिहीन

(b) सुरक्षित

(c) गैर-विषैला

(d) जहरीला

नोट्स– पारा जहरीला होता है। जल में पारा की अधिकता होने से मानव को मिनीमाता रोग हो जाता है।

प्रश्न 38. स्याह, पीला और मजेंडा ये है :
(a) प्राथमिक रंग

(b) सफेद रंग 

(c) माध्यमिक रंग

(d) तृतीयक रंग

नोट्स– द्वितीयक रंग (Secondary Color) का निर्माण दो प्राथमिक रंग को एक निश्चित अनुपात में मिलाने से होता है। प्राथमिक रंग लाल, नीला, और हरा है।

हरा + नीला पीला

लाल + नीला = मैजेंटा

नीला + हरा स्यान

उपरोक्त रंग पीला, मैजेंटा, स्यान Secondary Color है।

प्रश्न 39. पेट में खाने का प्रवेश एवं निकासी इसके द्वारा नियंत्रित होता है–
(a) पेशी स्फिंटर्स

(b) हृदय स्फिंटर्स

(c) a और b दोनों

(d) अस्थिपंजर स्फिंटर्स

नोट्स– पेट में खाने का प्रवेश एवं निकासी पेशी स्फिंटर्स के द्वारा होता है।

प्रश्न 40. सोने जैसी स्थिति जो कि एक चयापचय दर कम करने के लिए है, उसे कहते हैं :
(a) स्वेदन

(b) पत्तियों का झड़ना 

(c) सीतनिद्रा

(d) प्रव्रजन

नोट्स– सोने जैसी स्थिति जो कि एक जानवार चयापचय दर कम करने के लिए अपनाता है, उसे शीतनिद्रा कहते हैं। शीतनिष्क्रीय जीव है-मेढ़क, सर्प, ध्रुवीय भालू आदि।

प्रश्न 41. छोटे बाल द्रव्य में कम्पन की वजह से हट जाते हैं :
(a) सतह

(b) कर्णपटह

(c) हथौड़ा

(d) कर्णावर्त

प्रश्न 42. अधिक उच्च फ्रीक्वेंसी इसमें होगी:
(a) ऊंचाई

(b) प्रबलता

(c) आयाम

(d) इंफ्रासाउंड

नोट्स– अधिक उच्च आवृत्ति Pitch में होती है। इसके कारण लड़की की ध्वनि सुरीली तथा लड़का की ध्वनि मोटा होता है।

प्रश्न 43. हम जो भोजन खाते हैं उसमें संरक्षित ऊर्जा शरीर के सेलों में केवल इस प्रक्रिय से रिलीज होती है :
(a) श्वसन

(b) पाचन

(c) मल त्याग

(d) निरसन

नोट्स– हम जो भोजन खाते हैं उसमें संरक्षित ऊर्जा शरीर सेलों में केवल श्वसन की प्रक्रिया द्वारा रिलीज होती है।

प्रश्न 44. जुगाली करने वाले पशु इनको कहते हैं:
(a) गाय

(b) भेड़

(c) बकरी

(d) ये सभी

नोट्स– गाय, भेड़, बकरी ये सभी जुगाली करने वाले पशु है। जुगाली के माध्यम से ये अपना भोजन पचाते हैं।

प्रश्न 45. बिनेडिक्ट का मिश्रण इसके परीक्षण में उपयोगी है :
(a) ग्लूकोस

(b) फ्रुक्टोस

(c) लैक्टोस

(d) सुक्रोस

नोट्स– विनेडिक्ट का मिश्रण ग्लूकोस के परीक्षण में उपयोगी होता है।

 प्रश्न 46. विभिन्न प्रकार के अमीनो एसिड हैं, जिनकी संख्या है :
(a) 12

(b) 2

(c) 5

(d) 20

नोट्स– विभिन्न प्रकार के अमीनों अम्ल 20 होते हैं। जो मानव शरीर के लिए आवश्यक है।

प्रश्न 47. आहार नली, लिवर, पैंक्रियाज और गाल ब्लैडर मिलकर इनका भाग है :
(a) मानव पाचन प्रणाली

(b) मेंढक पाचन प्रणाली

(c) खरगोश पाचन प्रणाली

(d) छिपकली पाचन प्रणाली

नोट्स– आहारनली, लिवर, पैंक्रियाज और गॉल ब्लाडर मानव पाचन प्रणाली के भाग हैं।

प्रश्न 48. जीवित वस्तुओं की व्यापक विविधता को यह कहते हैं :
(a) विविधता

(b) जैव विविधता

(c) पर्यावास

(d) जनसंख्या

नोट्स– जीवित वस्तुओं की व्यापक विविधता को जैव विविधता कहते हैं। 

प्रश्न 49. हवा, जल, प्रकाश, तापमान और पीएच, यह बताते हैं :
(a) जैविक पर्यावरण

(b) अजैविक पर्यावरण

(c) पारिप्रणाली

(d) आहार श्रृंखला

नोट्स– हवा, जल, प्रकाश की व्यापक विविध ता को जैव विविधता कहते हैं।

प्रश्न 50. पाक्युपाइन पफर मछली अपना आकार इससे बड़ा कर लेती है :
(a) छलावरण

(b) अनुकरण करना

(c) फुलाना

(d) सम्मिश्रण

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. सिंहभूम जिले का कितना प्रतिशत घने जंगलों और पहाड़ों से ढका है?
(a) 50%

(b) 20%

(c) 40%

(d) 60%

नोट्स–  दलमा के जंगल सिंहभूम के प्रमुख जंगलों में एक है।

प्रश्न 52. किस क्षेत्र में श्री अशोक भगत ने 2015 में पद्म श्री का पुरस्कार जीता था ?
(a) खेल

(b) सामाजिक कार्य

(c) छऊ नृत्य

(d) रक्षा

नोट्स– अशोक भगत की संस्था का नाम विकास भारती है।

प्रश्न 53. किस भारतीय महिला बॉक्सर ने 2004 और 2005 में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता?
(a) असुंत लाकड़ा

(b) झानु हंसदा

(c) दीपिका कुमारी

(d) अरुणा मिश्रा

प्रश्न 54. NSSK का पूर्ण रूप क्या है?
(a) नवीन शिशु स्वास्थ कार्यकाल

(b) नवजात शिशु स्वस्थ कार्यकाल

(c) नवीन शिशु सुरक्षा कार्यकाल

(d) नवजात शिशु सुरक्षा कार्यकाल

प्रश्न 55. झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से किसमे कुल जनसंख्या में से ग्रामीण जनसंख्या का उच्चतम प्रतिशत है?
(a) देवगढ़

(b) बोकारो 

(c) रांची

(d) धनबाद

नोट्स– धनबाद राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।

प्रश्न 56. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से कौन से जिले ने उच्चतम दशकीय शहरी विकास दर दर्ज की है?
(a) पाकुड़

(b) लातेहार

(c) पलामू

(d) दुमका

नोट्स– पलामू जिले का मुख्यालय डाल्टनगंज है।

प्रश्न 57. किस वर्ष गोड्डा जिले को संथाल परगना से अलग किया गया?
(a) 1982

(b) 1983

(c) 1981

(d) 1984

नोट्स– यह संथाल परगना के छ: जिलों में एक है।

प्रश्न 58. तिलका मांझी को अंग्रेजों द्वारा वर्ष..........पकड़ा गया था।
(a) 1801

(b) 1785

(c) 1767

(d) 1757

नोट्स– अंग्रेजों ने तिलका मांझी को 1785 में ही भागलपुर में बरगद के पेड़ पर फांसी दी में थी।

प्रश्न 59. जामताड़ा जिले में किसके नेतृत्व में व्यापक आंदोलन चलाया गया था?
(a) सत्येन्द्रनाथ राय

(b) तिलका मांझी

(c) सत्यकाली बाबू

(d) भूमेश प्रसाद

प्रश्न 60. महुआडांड़ भेड़िया अभयारण्य झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में स्थित है ?
(a) कोडरमा

(b) पलामू

(c) हजारीबाग

(d) लातेहार

प्रश्न 61. झारखंड में...........स्थानों पर पहाड़ दिनकालीन विद्यालयों की स्थापना की गयी है।
(a) 32

(b) 23

(c) 24

(d) 45

नोट्स– यह पहाड़िया जनजाति के उत्थान हेतु शुरू किया गया है।

प्रश्न 62. केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान........में स्थापित किया गया है।
(a) बोकारो

(b) धनबाद

(c) रांची

(d) लोहरदगा

प्रश्न 63. निम्नलिखित में से झारखंड का कौन सा खिलाड़ी हॉकी से जुड़ा हुआ नहीं है?
(a) सोनल मिंज

(b) निक्की प्रधान

(c) बोम्बायला देवी

(d) सावित्री पूर्ती

नोट्स– बौम्बाल्या देवी का संबंध तीरंदाजी से है।

प्रश्न 64. झारखंड राज्य जल नीति............ अस्तित्व में आई।
(a) 2010

(b) 2012

(c) 2011

(d) 2016

प्रश्न 65. केंद्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान...........में स्थित है।
(a) बोकारो

(b) गिरिडीह

(c) साहिबगंज

(d) धनबाद

नोट्स– यह धनबाद जिले के जलगोड़ा में स्थित है।

प्रश्न 66. ऑपरेशन टोडरमल...........के साथ संबंधित है।
(a) स्वच्छता

(b) भूमि सुधार

(c) शिक्षा,

(d) जल सुधार

प्रश्न 67. दामोदर घाटी परियोजना में बांधों की कुल संख्या.......... है ।
(a) 8

(b) 7

(c) 5

(d) 11

प्रश्न 68. झारखंड विधानसभा में एंग्लो-इंडियन सदस्यों की संख्या............. है।
(a) 3

(b) 2

(c) 1

(d) 4

प्रश्न 69. किस तारीख को साहिबगंज जिला बनाया गया था?
(a) 27 जून 1986

(b) 27 मई 1986

(c) 171983

(d) 171983

प्रश्न 70. बेंटोनाइट भाषा में किस नाम से जाना जाता है?
(a) सौंदर्य राख

(b) लाल मेहंदी

(c) मुल्तानी मिट्टी

(d) सिमर मिट्टी

नोट्स– पाकिस्तान का मुल्तान क्षेत्र मुलतानी मिट्टी का क्षेत्र है।

प्रश्न 71. सारंडा झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में स्थित है?
(a) पश्चिमी सिंहभूम

(b) साहिबगंज

(c) देवघर

 (d) धनबाद

नोट्स– यह एशिया का सबसे घना बांस जंगल है।

प्रश्न 72. 2011 की जनगणना के अनुसार, धनबाद जिले की जनसंख्या (लाख में) क्या है?
(a) 26.84

(b) 25.84

(c) 27.56

(d) 17.56

प्रश्न 73. उसरी जलप्रपात झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में स्थित है?
(a) साहिबगंज

(b) गिरिडीह

(c) खूंटी

(d) लातेहार

प्रश्न 74. 1336A.D. में,............गंग वंश को बीरू का राजा बनाया गया था।
 (a) कटंगदेव

(b) देवकृष्ण 

(c) हरिदेव 

(d) शिवकर्ण

प्रश्न 75. डाल्टनगंज का नाम रखा गया है। ......... के नाम पर रखा गया है।
(a) वैज्ञानिक डाल्टन

(b) महाराज दौलत सिंह

(c) कर्नल डाल्टन

(d) दुर्गा मंदिर

नोट्स– अब डाल्टनगंज का नाम परिवर्तित कर " मेदिनीनगर " रख दिया गया है।

प्रश्न 76. रूस में भारत महोत्सव में निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य प्रस्तुत किया गया है?
(a) नटुवा

(b) अंगनाई

(c) कली

(d) पाइका

नोट्स– यह ओजपूर्ण युद्धशैली को प्रस्तुत करता हुआ नृत्यशैली है।

प्रश्न 77. झारखंड की स्थानीय जनजातियों में बीच प्रचलित जशपुरिया, असमिया, झुमटा, एकहरिया.......... नृत्य के प्रकार है।
(a) फगुआ

(b) डोमकच

(c) पाइका

(d) कली

नोट्स– डोमकच नृत्य विवाह के अवसर पर किया जाता है।

प्रश्न 78. वार्षिक सामूहिक शिकार उत्सव का नाम क्या है?
(a) करमा

(b) सेंदरा

(c) शिकारी

(d) टुसू

प्रश्न 79. मुख्यमंत्री शिक्षा ऋण गारंटी निधि के निर्माण के लिए कितनी राशि का आवंटन किया गया है।
(a) 75 करोड़

(b) 25 करोड़

(c) 50 करोड़

(d) 65 करोड़

प्रश्न 80. बैंकों में CD अनुपात से क्या अभियाय है?
(a) क्रेडिट-डिपोजिट अनुपात

(b) डिपोजिट अनुपात का मूल्य

(c) क्रेडिट-डेबिट अनुपात

(d) क्रेडिट-डिमांड अनुपात

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. एक आदमी पश्चिम की ओर मुंह करके खड़ा है। वह घड़ी की सुई की दिशा में 450 घूमता है और फिर उसी दिशा में 450 घुमता है और फिर 180° घूमता है और बाद में घड़ी की सुई के विरुद्ध दिशा में 270° घूमता है। अब उसका मुंह किस दिशा की ओर होगा?
(a) दक्षिण

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) पश्चिम

(d) दक्षिण-पूर्व

प्रश्न 82. निम्नलिखित विकल्पों में वर्णों के कुछ समूह दिए गए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर, बाकि सभी में समानता है। बेमेल वर्ण की पहचान कीजिए।
(a) BCD

(b) KLM

(c) NPR

(d) FGH

प्रश्न 83. यदि + का अर्थ ÷ है × का अर्थ – है, ÷ का अर्थ × है  और – का अर्थ + है, तो 27 + 3 + 4 – 8 × 12 = ?
(a) 32

(b) 24 

(c) – 24

(d) – 32

प्रश्न 84. विमल ने कहा, 'रीना मेरे दादाजी के एकमात्र पुत्र की बेटी है । ' पता लगाए कि विमल रीना से कैसे संबंधित है?
(a) पौत्र

(b) भाई

(c) चाचा-मामा

(d) पिता

प्रश्न 85. अंकित उत्तर दिशा में 20 मीटर चलता है। बाई ओर मुड़कर 10 मीटर चलता है और फिर से बाईं ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है। अंकित अपने मूल स्थान से कितना दूर और किस दिशा में है?
(a) 10 मीटर, उत्तर-पश्चिम

(b) 10 मीटर, पूर्व

(c) 10 मीटर, पश्चिम

(d) 10 मीटर, दक्षिण

प्रश्न 86. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या का चयन करें-


(a) 8

(b) 5 

(c) 9

(d) 20

प्रश्न 87. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या का चयन करें–
4        5         6
2        3         7
1         8         3
21       98      ?
(a) 94

(b) 73

(c) 76

(d) 16

प्रश्न 88. अंकित, बन्सी, रोहन और सोहन दोस्त हैं। वे ताश खेलते हैं। अंकित और बन्सी पार्टनर बनते हैं। सोहन का मुंह उत्तर दिशा की ओर है, यदि अंकित का मुंह पश्चिम की ओर है तो किस का मुंह दक्षिण की ओर है?
(a) बन्सी

(b) रोहन

(c) सोहन

(d) जानकारी अपर्याप्त है

प्रश्न 89. 1 से 50 तक के कितने अंक हैं जिनमें प्रत्येक का न केवल 4 से बिल्कुल विभाज्य है परंतु इसमें एक अंक 4 भी शामिल है?
(a) 5

(b) 4

(c) 7

(d) 8

प्रश्न 90. एक परिवार से एक आदमी, उसकी पत्नी, उनके चार बेटे और उनकी पुत्रियां है। हर बेटे के परिवार में भी 3 बेटे एक बेटी है। पूरे परिवार में पुरुष सदस्यों की कुल संख्या बताएं।
(a) 4

(b) 8

(c) 12

(d) 17

प्रश्न 91. APPROPRIATE शब्द में कौन-सा अक्षर सबसे अधिक बार आता है?
(a) A

(b) E

(c) R

(d) P

प्रश्न 92. प्लेटफार्म पर खड़े हुए; अमित ने सुनीता से कहा कि अलीगढ़ वहां से 10 किमी से अधिक पर 15 किमी से कम था। सुनीता' जानती थी कि यह वहां से 12 किमी से अधिक और 14 किमी से कम नहीं यदि वे दोनों सही कह रहे थे तो प्लेटफार से अलीगढ़ की दूरी इनमें से क्या होगी ?
(a) 11 किमी

(b) 12 किमी

(c) 13 किमी

(d) 14 किमी

प्रश्न 93. 01.08.2007 को पहला बुधवार है। अग 2007 के चौथे शनिवार को कौनतारीख है ?
(a) 25.8.2007

(b) 26.8.2007

(c) 24.8.2007

(d) 22.8.2007

प्रश्न 94. छात्रों की एक पंक्ति में सुनीता बाएं से नवें स्थान पर और सोहन दाहिने से बारहवें स्थान पर है। जब वे आपस में अपन स्थान बदलेंगें, सुनीता बाएं से उन्नीसवें स्थान पर आ जाएगी। एक पंक्ति कितने छात्र थे।
(a) 27

(b) 29

(c) 30

(d) 20

प्रश्न 95. एक घड़ी में 12 घंटियाँ बजती है, जिसके लिए 33 सेकंड का समय लगता है। 4 घंटियों के लिए कितना समय लगेगा?
(a) 9 सेकंड

(b) 10 सेकंड

(c) 11 सेकंड

(d) 12 सेकंड

प्रश्न 96. एक शहर में टॅक्सी के किराए में नियत शुल्क और काटी गई दूरी का शुल्क शामिल है। 16 किमी यात्रा के लिए चुकाया गया शुल्क है 156 रु. और 24 किमी यात्रा के लिए चुकाया गया शुल्क है, 204 रु. । किसी व्यक्ति को 30 किमी दूरी की यात्रा करने के लिए कितना-शुल्क चुकाना होगा?
(a) 236 रु.

(b) 240 रु.

(c) 248 रु.

(d) 252 रु.

प्रश्न 97. सुनीता की स्कूल बस जब स्कूल पहुंची तब बस का मुंह उत्तर की ओर था। सुनीता के घर से शुरू करते हुए, स्कूल पहुँचने से पहले वह दो बार दाई ओर और फिर बाई ओर मुड़ती है। सुनीता के घर सामने के बस स्टॉप से निकलते समय बस किस दिशा में जा रही थी?
(a) उत्तर

(b) दक्षिण 

(c) पूर्व

(d) पश्चिम

प्रश्न 98. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित
1. परिवार
2. समुदाय
3. सदस्य
4. मोहल्ला
5. देश
(a) 3, 1,2,4,5

(b) 3,1,2,5.4

(c) 3,1.4.2.5

(d) 3,1.4,5,2

प्रश्न 99. निम्नलिखित संख्याओं से 8 संख्या वाले दो अंकों के कितने संयोजन बनाए जा सकते हैं।
8, 5, 2, 1,7,6
(a) 9

(b) 10

(c) 11

(d) 12

प्रश्न 100. निम्नलिखित प्रश्न में दो चिह्नों के आदान-प्रदान के कारण दिया गया समीकरण सही हो जाते हैं। इसके तहत चार विकल्पों में से एक समीकरण में दिए। गए चिह्नों के आदान-प्रदान को निदिष्ट करता है जो समीकरण को सही बनाता है। सही विकल्प चुनें।
9+5÷4×3 – 6 = 12
(a) + और ×

(b) ÷ और ×

(c) ÷ और –

(d) + और –

सामान्य गणित

प्रश्न 101. यदि एक संख्या और उसके वर्ग का योग 3080 है तो संख्या का मान ज्ञात करें।
(a) 55

(b) 50

(c) 110

(d) 100

प्रश्न 102 4 क्रिकेट गेदों का मूल्य = 2 जोड़े लेग पैड का मूल्य, 4 जोड़े लेग पैड का मूल्य = 2 जोड़े ग्लव्स का मूल्य, 4 जोड़े ग्लव्स का मूल्य = 2 क्रिकेट बल्लों का मूल्य, यदि एक क्रिकेट के बल्ले का मूल्य 64 रु. है, तो क्रिकेट गेंद का मूल्य क्या होगा?
(a) 8

(b) 4

(c) 16

(d) 32

प्रश्न 103. किसी जगह पर ट्रैफिक सिग्नल 50 सेकंड के बाद बदलती है तथा दूसरी जगह पर ट्रैफिक सिग्नल 60 सेकंड के बाद बदलती है। यदि अभी दोनों ट्रैफिक सिग्नल एक साथ बदलती है तो कितने मिनट बाद दोनों एक साथ बदल जायेगी ?
(a) 12

(b) 6

(c) 10

(d) 5

प्रश्न 104. पिता और पुत्र के वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 1 है। 10 वर्ष पश्चात, पिता और पुत्र की आयु का अनुपात 2:1 होगा तो पिता की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 30

(b) 40

(c) 45

(d) 10

प्रश्न 105. यदि कोई धनराशि साधारण ब्याज की एक निश्चित दर से 4 साल में दोगुनी हो जाती है तो कितने वर्षों में यह 10 गुनी हो जाएगी?
(a) 36

(b) 40

(c) 32

(d) 25

प्रश्न 106. यदि रमेश, सुरेश से 25% कम कमाता है, तो सुरेश, रमेश की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक कमाता है?
(a) 20

(b) 25

(c) 33.33

(d) 30

प्रश्न 107. हल करें–
8.4 × 8. 4 – 3.8 × 3.8/ 4.6 × 12.2 = ?
(a) 1/2

(b) 1

(c) 1/3

(d) 2

प्रश्न 108. एक आदमी एक घर को X दिन में रंग कर सकता है ओर दूसरा उसी घर को H घंटों में रंग कर सकता है। यदि दोनों साथ में कार्य को D दिन में पूर्ण करते हैं तो D का मान क्या होगा?
(a) XH/24(X+H)

(b) XH/H+ 24X

(c) 1/X + 1/Η

(d)  24XH/H+X

प्रश्न 109. राहुल किसी कार्य को 12 दिन में पूर्ण कर सकता है और रोहन उसी कार्य को राहुल से आधे समय में पूर्ण कर सकता है। यदि दोनों साथ में कार्य करते हैं तो एक दिन में कार्य का कितना हिस्सा पूर्ण हो जाएगा?
(a) एक-चौथाई

(b) 1/6वां

(c) आधा

(d) एक-तिहाई 

प्रश्न 110. एक आदमी नाव को अनुप्रवाह में ढाई घंटे में 15 किमी चलाता है और उर्ध्वप्रवाह में 4 घंटे में 12 किमी चलाता है। धारा की चाल (किमी/घंटा में) ज्ञात कीजिये?
(a) 2

(b) 1/2

(c) 3/2

(d) 1/4

प्रश्न 111. (log₃ 4) (log₄ 5) (log₅ 6) (log₆ 7) (log₇ 8) (log₈ 9) का मान............ होगा।
(a) 2

(b) 7

(c) 8

(d) 3

प्रश्न 112. यदि दो कोणों का योग 90° के बराबर हो तो उन्हें परस्पर........कोण कहते हैं।
(a) पूरक

(b) संपूरक

(c) प्रतिवर्ती

(d) अधिक

प्रश्न 113. त्रिभुज PQR, Q पर समकोणीय है, PR= 13 सेमी और QR = 12 सेमी। यदि एक दूसरे त्रिभुज ABC की भुजाएँ 5 सेमी, 12 सेमी. और 13 सेमी लम्बी है तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) B = Q/2

(b) त्रिभुज PQR का क्षेत्रफल, त्रिभुज ABC के क्षेत्रफल से दोगुना है

(c) त्रिभुज ABC का क्षेत्रफल, त्रिभुज PQR के क्षेत्रफल से दोगुना है

(d) दोनों त्रिभुज सर्वांगसम है

प्रश्न 114. ABCD एक समलम्ब चतुर्भुज है जिसकी समांतर भुजाओं AB तथा CD की लंबाई क्रमश: 12 सेमी तथा 16 सेमी है। यदि AD तथा BC के मध्य बिन्दु क्रमश: E तथा F हो तो EF की लंबाई है
(a) 14 सेमी.

(b) 28 सेमी.

(c) 7 सेमी,

(d) 4 सेमी.

प्रश्न 115. दो वृत्तों पर क्रमश: अधिकतम............तथा न्यूनतम..........उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा बनायीं जा सकती है।
(a) तीन, एक

(b) चार, शून्य

(c) चार, एक

(d) तीन, शून्य

प्रश्न 116. यदि cos x – sin x/cos.x + sinx = 1–√3/1 + √3 है, तो न्यून कोण x (रेडियन में) का मान क्या होगा ?
(a) π/3

(b) π/6

(c) π/2

(d) π

प्रश्न 117. 2cos² A – 1 का मान..........के बराबर है।
(a) cos A- Sin A

(b) Cos³A sin³ A 

(c) cos⁴ A- sin⁴ A

(d) 2sin⁴ A – 1

प्रश्न 118. एक लकड़ी की लाठी की लम्बाई एवं उसकी छाया का अनुपात √3 है तो उन्नयन कोण ज्ञात करें।
(a) 30°

(b) 0°

(c) 60°

(d) 45°

प्रश्न 119. जब ऊर्ध्वाधर टॉवर की छाया की लंबाई उसकी ऊंचाई के बराबर होती है तो सूर्य का उन्नयन कोण क्या होगा?
(a) 20°

(b) 90⁰

(c) 60°

(d) 45°

प्रश्न 120. एक आयत के विकर्ण की लम्बाई ज्ञात करें जिसकी भुजाएँ 24 मीटर और 10 मीटर है।
(a) 26 मीटर

(b) 14 मीटर

(c) 34 मीटर

(d) 17 मीटर

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने