JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 27

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 27

                          दारोगा नियुक्ति 

सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. भारत की संविधान सभा स्थापित की गई थी :
(a) 1945

(b) 1947

(c) 1946

(d) 1949

नोट्स– कैबिनेट मिशन की संस्तुतियों के आधार पर भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन जुलाई, 1946 में किया गया था।

प्रश्न 2. संविधान के भाग III में मौलिक अधिकारों को किसके द्वारा निलंबित किया जा सकता है ?
(a) सभी प्रकार के आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति द्वारा

(b) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति द्वारा

(c) किसी भी समय भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

(d) सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व अनुमोदन के साथ राष्ट्रपति द्वारा

नोट्स– इस दौरान मौलिक अधिकारों से संबंधि त अनुच्छेद-21 के अलावा सभी अधिकार निलंबित हो जाते हैं।

प्रश्न 3. सूक्ष्मअर्थशास्त्र इनके साथ सरोकार नहीं रखता है :
(a) सकल घरेलू उत्पाद

(b) संसाधन का आवंटन

(c) वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों का

(d) कराधान के प्रभाव

प्रश्न 4. इनमें से कौन महारत्न कंपनी नहीं है ?
(a) गेल

(b) कोल इंडिया लिमिटेड

(c) सेल

(d) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के

नोट्स– इसे BHEL (भेल) नाम से भी जाना जाता है।

प्रश्न 5. जनवरी 2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका 45वें राष्ट्रपति कौन बने ?
(a) हिलेरी क्लिंटन

(b) डोनाल्ड ट्रम्प

(c) जॉर्ज बुश

(d) बर्नी सैंडर्स

नोट्स– इनका संबंध रिपब्लिकन पार्टी से है।

प्रश्न 6. इनमें से कौन सा बांध कृष्णा नदी पर बना है?
(a) हीराकुंड बांध

(b) कृष्णराज सागर बांध

(c) श्रीसैलम बांध

(d) मेटूटर बांध

नोट्स–  यह आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में स्थित है।

प्रश्न 7. भारत में किस राज्य में उच्चतम लिंग अनुपात है?
(a) महाराष्ट्र

(b) केरल

(c) आंध्र प्रदेश

(d) कर्नाटक

नोट्स– केरल राज्य का लिंगानुपात अधिकतम तथा हरियाणा राज्य का लिंगानुपात न्यूनतम है।

प्रश्न 8. चक्रवात की निगरानी इनकी सहायता से की जाती है :
(a) भूकंप सूचक यंत्र

(b) उपग्रहों

(c) राष्ट्रीय गंभीर तूफान प्रयोगशाला

(d) एनीमोमीटर

प्रश्न 9. एक किताब एक मेज की सतह पर आराम से रखी गई है। निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य उस पर लगने वाले बल के बारे में सत्य है?
(a) इसमें कोई बल अभिनय नहीं है।

(b) उस पर केवल घर्षण बल लग रहा है।

(c) इस पर लगने वाले बल एक संतुलित जोड़ी है।

(d) केवल गुरुत्वाकर्षण बल इस पर लग रहा है।

प्रश्न 10. प्रवासी कौशल विकास योजना कब घोषित की गई?
(a) 1 जनवरी, 2017

(b) 8 जनवरी, 2017

(c) 13 जनवरी, 2017

(d) 21 जनवरी, 2017

प्रश्न 11. BRICS किसे कहते हैं?
(a) ब्रिटेन, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका

(b) ब्राजील, रूस, इंडोनेशिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका

(c) ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रिका

(d) ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण कोरि

नोट्स– नवीं ब्रिक्स सम्मेलन 2017, चीन के शियामेन शहर में सम्पन्न हुआ।

प्रश्न 12. गुजरात में इनमें से कौन-सा नृत्य किया जाता है ?
(a) छोलिया

(b) होजागिरी

(c) तमाशा

(d) गरबा

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से कौनसा भारतीय संविधान के तहत 100वां संशोधन है ? 
(a) दादर नगर हवेली का संघ शासित प्रदेश के रूप में निगमन

(b) भूमि सीमा समझौते (एलबीए) विधेयक पारित किया जाना है।

(c) संघ राज्य के रूप में गोवा, दमन और दीव का निगमन

(d) भूसंपत्ति और जगह अधिग्रहण कानूनों के अधिग्रहण की सुरक्षित और संवैधानिक वैधता

प्रश्न 14. किसने पहले भारतीय संविधान का विचार दिया?
(a) श्री एम. एन. रॉय

(b) डॉ बी. आर. अम्बेडकर

(c) सरदार वल्लभभाई पटेल

(d) जवाहर लाल नेहरू

प्रश्न 15. मांग इसका एक कार्य है
(a) आय

(b) मूल्य

(c) मात्रा

(d) आपूर्ति

प्रश्न 16. आपूर्ति के कानून के मुताबिक, एक वस्तु का आपूर्ति वक्र चला जाता है
(a) बाएं से दाएं

(b) दाएं से बाएं

(c) ऊपर की ओर

(d) नीचे की ओर

प्रश्न 17. इनमें से कौन सी समाजवादी अर्थव्यवस्था की एक विशेषता नहीं है?
(a) असमानता को कम करने पर ध्यान दें

(b) उत्पादन के साधनों की सामाजिक स्वामित्व

(c) मूल्य बाजार द्वारा निर्धारित होते हैं

(d) केंद्रीय योजना

प्रश्न 18. किस देश को आग और बर्फ की भूमि के रूप में जाना जाता है ?
(a) न्यूजीलैंड

(b) आइसलैंड

(c) रूस

(d) जापान

प्रश्न 19. किस राज्य के उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2016 में शराब पर प्रतिबंध लगाया था ?
(a) उत्तर प्रदेश

(b) उत्तराखंड

(c) बिहार

(d) पश्चिम बंगाल

नोट्स– उत्तराखण्ड का उच्च न्यायालय 'नैनीताल" में स्थित है।

प्रदन 20. 2017 में निम्नलिखित राजनेताओं में से किसको पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है?
(a) शरद पवार

(b) लालू प्रसाद यादव

(c) अखिलेश यादव

(d) राम विलास पासवान

नोट्स– इनका संबंध जनता दल (यूनाइटेड) से है।

प्रश्न 21. वूलर झील किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश,

(b) राजस्थान

(c) पंजाब

(d) जम्मू और कश्मीर

नोट्स– यह भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है।

प्रश्न 22. अगर किसी राज्य में संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत एक आपातकाल घोषित किया गया है
(a) राज्य में अनुच्छेद 19 (ए) को निलंबित कर दिया गया है

(b) राज्य विधानसभा स्वतः ही भंग हो जाती है।

(c) केंद्र सरकार राज्य सूची में विषयों पर कानून बनाने की शक्ति ग्रहण करती है

(d) अनुच्छेद 354 स्वचालित रूप से लागू होता है

नोट्स– अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन के उपबंध वर्णित है।

प्रश्न 23. जनवरी 2017 में, वैज्ञानिकों ने तीन बीमारियों का नाम दिया; मध्य पूर्व श्वसन सिंड्रोम (मेर्स-सीओवी) निफा वायरस और .....जो अगले वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति का कारण हो सकता है।
(a) क्रीमिया कांगो रक्तस्रावी बुखार

(b) लस्सा बुखार

(c) मारबर्ग

(d) रिफ्ट वैली बुखार

प्रश्न 24. हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी के रूप में किस शहर का नाम दिया गया है?
 (a) धर्मशाला

(b) मनाली

(c) डलहौजी

(d) कसौली

नोट्स– हिमाचल प्रदेश की प्रथम राजधानी 'शिमला' है।

प्रश्न 25. हर साल राष्ट्रीय डॉक्टरों का दिन मनाया जाता है :
(a) 1 जुलाई

(b) 2 जुलाई

(c) 3 जुलाई

(d) 4 जुलाई

नोट्स– प्रसिद्ध चिकित्सक विधान चंद्र रॉय की स्मृति में मानाया जाता है।

प्रश्न 26. भारत के पहले स्वदेशी निर्मित विमान का नाम क्या है?
(a) सागरिका

(b) तेजस

(c) विक्रमादित्य

(d) ध्रुव

प्रश्न 27. निम्नलिखित में से कौनसा प्रसिद्ध कार ब्रांड वोक्सवैगन का अपना देश है?
(a) जर्मनी

(b) इंडिया

(c) अमेरीका

(d) यूके

नोट्स– जर्मनी की राजधानी "बर्लिन" तथा मुद्रा "यूरो" है।

प्रश्न 28. कौन दवेंसी राजा के रूप में जाना जाता था ?
(a) बहराम शाह

(b) मसूद शाह

(c) नासिरूद्दीन महमूद

(d) घाससुद्दीन बलबन

प्रश्न 29. खजुराहो मंदिर किस वंश के शासको द्वारा बनाया गया था ?
(a) चोल वंश

(b) चंदेल वंश

(c) पांदन राजवंश

(d) चेरी राजवंश

प्रश्न 30. सौ साल का युद्ध इंग्लैंड और........... के बीच लड़ा गया था
(a) जर्मनी

(b) स्पेन

(c) फ्रांस

(d) इटली

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. ध्वनि तरंगों में ऊर्जा की मात्रा का पैमाना इससे है :
(a) वेवलेंथ

(b) फ्रीक्वेंसी

(c) आयाम

(d) इनमें से सभी

नोट्स– ध्वनि तरंगों में ऊर्जा की मात्रा का पैमाना आयाम से हे। इसे A से सूचित किया जाता है।

प्रश्न 32. वे भाग जहां मॉलिक्यूल सम्पीड़ित रहते हैं उन्हें कहते हैं :
(a) रेअरफैक्शन्स

(b) कंप्रेशंस

(c) डिग्रेशन

(d) प्रोग्रेशन

प्रश्न 33. सिट्स (नींबू वंश) फलों में यह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है :
(a) विटामिन A

(b) विटामिन B1

(c) विटामिन C

(d) विटामिन D

नोट्स– सिट्स (नींबू वंश) फलों में विटामिन C प्रचुर मात्रा में रहते हैं। खट्टे रसदार फल के उदाहरण हैं- आँवला, नारंगी, नींबू, टमाटर आदि ।

प्रश्न 34. यदि विटामिन अधिक मात्रा में लिए जाए तो उसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) स्वस्थ बढ़त

(b) तेजी से बढ़त

(c) विषाक्तता

(d) कोश-विकास

नोट्स– यदि विटामिन अधिक मात्रा में लिए जाएं तो अतिविटामिनता हो जायेगा। इसका प्रभाव अत्यंत घातक होगा। ऐसा इसलिए होग क्योंकि Vitamin की जो मात्रा हमारे शरीर के लिए आवश्यक है उससे बहुत ज्यादा ये हमारे शरीर में विषाक्तता (Toxicity) फैला देंगे।

प्रश्न 35. वे जीव जो कि पौधों और जानवरों दोनों से पोषण लेते हैं :
(a) शाकाहारी

(b) मांसाहारी

(c) सर्वाहारी

(d) ओवीवोरस

नोट्स– वे जीव जो कि पौधों और जानवरों दोनों से पोषण लेते हैं, वे सर्वाहारी (Omn:vores) कहलाते हैं। जैसे:-मनुष्य, चूहा, कौआ आदि ।

प्रश्न 36. शेरनी हमेशा साथ-साथ शिकार करती है
(a) शिकार मिलने की संभावना बढ़ाने के लिए

(b) मुकाबले के लिए

(c) सहयोग के लिए

(d) लड़ाई के लिए

नोट्स– शेरनी हमेशा साथ-साथ शिकार करती है ऐसा करने से शिकार मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

प्रश्न 37. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा ग्लूकोस धीरे-धीरे ऊर्जा को रिलीज करने के लिए कोषाणु में ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करता है, उसे कहते हैं :
(a) कोषकीय श्वसन

(b) वायवीय श्वसन

(c) अवायवीय श्वसन

(d) सांस लेना

नोट्स– वह प्रक्रिया जिसके द्वारा ग्लूकोज धीरे-धीरे ऊर्जा को रिलीज करने के लिए कोषाणु में ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करता है उसे 'वायवीय श्वसन' (aerobic respiration) कहते हैं। इस क्रिया के अंत में पानी, CO₂ तथा ऊष्मीय ऊर्जा का निर्माण होता है। एक ग्राम मोल ग्लूकोज के ऑक्सीकरण से 674 किलो कैलोरी ऊर्जा मुक्त होती है।

प्रश्न 38. रेलवे ट्रैक में आपस में फासला होता है ताकि यह बढ़ने पर सह सके :
(a) गरम दिन

(b) ठंडे दिन

(c) सर्दियां

(d) बर्फबारी

नोट्स– भारतीय रेल नेटवर्क एशिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है। रेलवे के परिवहन के लिए एक निश्चित रास्ता बनाया जाता है जिसे पटरी कहा जाता है। ये पटरियाँ लोहे की बनी होती है। लोहा ऊष्मा का सुचालक होता है। अतः यह गर्मियों में फैलता है तथा ठंडियों में सिकुड़ता है। अगर पटरियों को आपस में सटाकर जोड़ा जायेगा तो गर्मियों के मौसम में लोहे के फैलने के कारण पटरियों के टूटने या टेढ़े-मेढ़े होने की संभावना रहती है। यही कारण है कि रेल के पटरियों के बीच फासला (जगह) छोड़ दिया जाता है|

प्रश्न 39. कान का पहला भाग जो कि फनल के आकार का है, जो हवा एकत्रित करता है, उसे कहते हैं :
(a) सतह

(b) कर्णपटल

(c) हथौड़ा

(d) कर्णावर्त

नोट्स– मानव व अन्य स्तनधारी में कर्ण या कान श्रवण प्रणाली का मुख्य अंग है। कान का पहला भाग जो कि फनल के आकार का है, जो हवा एकत्रित करता है, उसे Pinna (सतह) कहते हैं।

प्रश्न 40. मसूड़े में खून आने को क्या कहते हैं?
(a) स्कर्वी

(b) सूखा रोग

(c) क्वाशिओरकोर

(d) रतौंधी

नोट्स– मसूढ़े में खून आने को स्कर्वी (Scurvy) कहते हैं। यह बीमारी विटामिन सी की कमी से होता है। मसूढ़ों में सूजन, दांत गिरना, जाँघ और पैर में चकत्ते पड़ जाना व चेहरा पीला पड़ जाना इसके खास लक्षण है।

प्रश्न 41. सूक्ष्म जीव अपने परभक्षियों को इनके द्वारा धोखा देते हैं :
(a) छलावरण

(b) अनुकरण

(c) बढ़ा-चढ़ाकर

(d) सम्मिश्रण

नोट्स– सूक्ष्म जीव अपने परभक्षियों को mimicry (अनुकरण / अनुहरण) के द्वारा धोखा देते है।

Mimicry उस बाहरी समानता को कहते हैं जो कुछ जीवों तथा अन्य जीवों या आसपास की प्राकृतिक वस्तुओं के बीच पायी जाती है, जिससे जीव को छिपने में सुगमता, सुरक्षा अथवा अन्य कोई लाभ प्राप्त होता है। उदाहरण के लिए अनेक कीट, तितली, हरे रंग के होते हैं जो हरे पत्ते सदृश होते हैं।

प्रश्न 42. वे चिड़ियां जिन्होंने मौसमी परिवर्तन और कठोर मौसम को अपनाया है,
(a) स्वेद

(b) पत्तियों का मुड़ना

(c) शीतनिद्रा

(d) प्रव्रजन

नोट्स– Migration (प्रव्रजन / प्रवास) - मौसमों के अनुसार कई पक्षी जातियों द्वारा लम्बी दूरियों तक यात्रा करना और भिन्न स्थानों पर निवास करना पक्षी प्रवास कहलाता है। उदाहरण के लिए राजस्थान के केवलादेव या घाना पक्षी अभयारण्य में सर्दी की ऋतु में सैकड़े वर्षों से करीब 365 प्रजातियों के प्रवासी पक्षी अफगानिस्तान, तुर्की, चीन और सुदूर साइबेरिया तक से हजारों किलोमीटर का सफल तय कर घना अभयारण्य पहुंचते हैं।

प्रश्न 43. वह दवा जिसमें मृत या कमजोर रोगाणु होते हैं उसे संक्रमण रोगों के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है, इसे कहते हैं:
(a) रोगाणु रोधक

(b) एंटीबॉडी

(c) एंटीबॉयोटिक

(d) टीका

नोट्स–  वह दवा जिसमें मृत या कमजोर रोगाणु होते हैं उसे संक्रमण रोगों के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है, इसे टीका (Vaccine) कहते हैं। संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिये टीकाकरण सर्वाधिक प्रभावी एवं सबसे सस्ती विधि है। सबसे पहले चेचक के टीके का अविष्कार एडवर्ड जेनर द्वारा 18वीं सदी में किया गया।

प्रश्न 44. गरमी के बढ़ने या कम होने से यह स्थिति प्रभावित होती है :
(a) पदार्थ

(b) संवाहन

(c) संवहन

(d) विकिरण

नोट्स– पदार्थ (Matter) उसे कहते हैं जो स्थान व जिसमें द्रव्यमान होता है। गर्मी के बढ़ने या कम होने से पदार्थ की अवस्थाएँ बदल जाती हैं। पानी का बर्फ बनना एवं बर्फ से फिर पानी बनना इसका उदाहरण है।

प्रश्न 45. उच्च फ्रीक्वेंसी ध्वनि की रेडियो तरंग लंबाई को यह करते हैं :
(a) लंबा

(b) छोटा

(c) वहीं

(d) निरंतर

नोट्स– उच्च फ्रीक्वेंसी ध्वनि की रेडियो तरंग लंबाई को लघु तरंगे या हर्टजियन तरंगे कहते हैं। इसके खोजकर्त्ता हेनरिक हर्टज थे। रेडियो, टेलिविजन एवं टेलिफोन में इसका उपयोग होता है।

प्रश्न 46. जब खाना आमाशय को छोड़ता है तो उसे कहते हैं :
(a) ग्रास

(b) अम्लान

(c) अपशिष्ट सामग्री

(d) अमोनिया

नोट्स– अमाशय में भोजन लगभग चार घंटे तक रहता है। भोजन के अमाशय में पहुँचने पर पाइलोरिक ग्रंथियों से जठर रस (Gastric Juice) निकलता है। भोजन को अम्लीय बना उसे कुछ पचाता है। यह अचपचा भोजन (Partially digested food), Chyme (अम्लान) कहलाता है, अमाशय (Stomach) से Pyloric Value द्वारा duodenum में जाता है।

प्रश्न 47. विटामिन K के कमी से मरीज को यह होता है :
(a) चोटें

(b) लंबे समय तक रक्तस्राव

(c) a और b दोनों

(d) रतौंधी

नोट्स– विटामिन K वसा में विलेय विटामिन है जो मानव द्वारा कुछ प्रकार के प्रोटीनों का संश्लेषण करने के लिए आवश्यक होता है। विटामिन K की कमी से “रक्त का थक्का' नहीं बनता है। इसकी कमी से Bruises (चोटें) भी हो जाती है। "

प्रश्न 48. पानी की हानि को रोकने और भोजन तथा ऊर्जा का संरक्षण करने के लिए पौधों के व्यवहार में संशोधन को यह कहते हैं :
(a) स्वेद प्रकटन

(b) पत्तियों का झड़ना

(c) सीतनिद्रा

(d) प्रवास

नोट्स– पानी की हानि को रोकने और भोजन तथा ऊर्जा का संरक्षण करने के लिए पौधों के व्यवहार में संशोधन को पत्तियों का झड़ना (Shedding of leaves) कहते हैं।

प्रश्न 49. खमीर की कोशिका भित्ति इससे बनी है
(a) काइटिन

(b) सेल्युलोज

(c) जल

(d) नमक

नोट्स– खमीर की कोशिका भित्ति काइटिन (Chitin) की बनी होती है। खमीर (Yeast) एक कवक है। इसका उपयोग पावरोटी को मुलायम करने के लिए किया जाता है।

प्रश्न 50. किसी शून्य में रोशनी की गति है :
(a) 300000000 m/s

(b) 400000000 m/s

(c) 600000000 m/s

(d) 900000000 m/s

नोट्स– प्रकाश का वेग निर्वात में 3 लाख km/ s या 30 करोड़ m/s होता है।

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. सिंहभूम जिला भारत की कितने राज्यों के साथ अपनी सीमाओं का हिस्सा है ?
(a) 3

(b) 2

(c) 4

(d) 1

नोट्स– 1990 से पूर्वी तथा पश्चिमी सिंहभूम, संयुक्त रूप से "सिंहभूम" थे जो दो राज्यों बंगाल और ओडिशा की सीमा से लगे हुए हैं|

प्रश्न 52. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(a) अर्जुन पुरस्कार खेल के क्षेत्र में दिया जाता है।

(b) साहित्य अकादमी पुरस्कार साहित्य के लिए दिया जाता है

(c) अशोक चंद्र झारखंड सरकार के लिए बहादुरी के लिए दिया गया एक पुरस्कार है।

(d) झारखंड सेवा रत्न पुरस्कार झारखंड सरकार द्वारा दिया गया है।

प्रश्न 53. अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन AMRUT का पूर्ण रूप क्या है?
(a) अटल मिशन फॉर रेगुलारिसेशन एंड

(b) अटल मिशन फॉर रेनोवेशन एवं अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन

(c) अटल मिशन फॉर रिआगनिजेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन

(d) अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन

प्रश्न 54. निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था?
(a) दीन दयाल उपाध्याय युवा रोजगार योजना

(b) अटल शहरी रोजगार योजना

(c) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना

(d) युवा विकास योजना

प्रश्न 55. IHSDP का पूर्ण रूप क्या है?
(a) समावेशी आवास ओर स्लम विकास कार्यक्रम

(b) एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम

(c) स्वतंत्र आवास और स्लम विकास कार्यक्रम

(d) स्वदेशी आवास और स्लम विकास कार्यक्रम

नोट्स– यह योजना झुग्गियों के न्यूनीकरण के उद्देश्य से शुरू की गयी है।

प्रश्न 56. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गढ़वा जिले के बारे में सही नहीं है?
(a) 2011 की जनगणना के अनुसार गढ़वा जिले की जनसंख्या 13.22 लाख है

(b) पलामू जिले के पूर्व गढ़वा उप डिवीजन 6 ब्लाकों को मिलाकर था, जिसे पलामू जिले से अलग किया गया

(c) 6 मई 1924 को गढ़वा संघ बोर्ड, 1922 के ग्राम प्रशासन अधिनियम के अंतर्गत बनाया गया था।

(d) जिले में केवल एक नगरपालिका है जो गढ़वा मुख्यालय में स्थित है।

नोट्स– नया गढ़वा जिला का निर्माण 8 ब्लॉक मिलाकर किया गया था। यह 1991 में पलामू जिले से अलग हुआ।

प्रश्न 57. झारखंड के अनुसूचित जनजाति के कितने प्रतिशत परिवारों का कोई बैंक खाता है ?
(a) 38%

(b) 37%

(c) 40%

(d) 60%

नोट्स– झारखंड के 60% अनुसूचित जनजाति परिवारों के पास बैंक खाता है।

प्रश्न 58. निम्नलिखित में से कौन भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रही है?
(a) विमल लाकरा

(b) मायांग चांग

(c) अंसुता लाकड़ा

(d) अरुणा मिश्रा

नोट्स– इनका संबंध सिमडेगा जिले से है।

प्रश्न 59. विश्व बैंक और झारखंड राज्य के बीच राष्ट्रीय निरांचल वर्षा संचयन योजना में व्यय साझा करने का अनुपात क्या है ?
(a) 55:45

(b) 40:60

(c) 50:50

(d) 60:40

प्रश्न 60. जब साल के वृक्ष की शाखाओं पर नए फूल खिलते हैं तो............ त्यौहार मनाया जाता है।
(a) सेंदरा

(b) टुसू

(c) करम

(d) सरहुल

नोट्स– सरहुल झारखण्ड में जनजातियों का सबसे बड़ा त्यौहार है जो चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन मनाया जाता है।

प्रश्न 61. गांव का पुजारी जो सरहुल के दौरान उपवास करता है...........कहलाता है।
(a) मुखिया

(b) पहान

(c) माँझी

(d) पुजारी

प्रश्न 62. सरहुल पूजे के दौरान, ग्रामीणों......... स्थान को घेरते हैं।
(a) श्मशान

(b) मंदिर

(c) सरना

(d) गिरिजाघर

नोट्स– झारखण्ड की अधिकांशतः जनजातियों में पूजा स्थल को "सरना" कहा जाता है।

प्रश्न 63. बीज बोने के त्योहार को.......... जाता है।
(a) करमा

(b) रोहिणी

(c) सरहुल

(d) ड्यू

प्रश्न 64. प्रसिद्ध छिन्नमस्ता देवी मंदिर...... जिले में स्थित है।
(a) हजारीबाग

(b) रांची

(c) रामगढ़

(d) रजरप्पा

नोट्स– छिन्नमस्तिका माता का मंदिर रामगढ़ जिले में दामोदर तथा भैरवी नदी के तट पर स्थित है।

प्रश्न 65. अलीनगर किला...........द्वारा बना गया था।
(a) जाजा दास

(b) औरंगजेब

(c) मुज्जफर खान

(d) जगन्नाथ ढाल

प्रश्न 66. कुषाण सम्राट कनिष्क के सिक्के झारखण्ड के........जिले में प्राप्त हुए थे।
(a) जामताड़ा

(b) बोकारो के 

(c) पलामू

(d) रांची

प्रश्न 67. गंगा नारायण के नेतृत्व में भूमिज विद्रोह किस स्थान पर हुआ था?
(a) देवघर

(b) वीरभूम

(c) हजारीबाग

(d) मेदिनीपुर

नोट्स– गंगा नारायण के नेतृत्व में सन् 1832 ई. में भूमिज विद्रोह हुआ था।

प्रश्न 68. 28 अगस्त 1942 को ब्रिटिश पुलिस द्वारा गोली से उड़ा दी गयी बिरजी, संथाल परगना के किस नेता की पत्नी थी?
(a) खान शेख आदिल

(b) उमारांव खान

(c) बाहू बीनू

(d) हरिहर मिर्धा

प्रश्न 69. कौन सी प्रशासनिक व्यवस्था भारत की प्रथम गणतांत्रिक व्यवस्था का उदाहरण प्रस्तुत करती है?
(a) शेव लायन प्रशासन

(b) कैपिटल प्रशासन

(c) ब्लू लोटस प्रशासन

(d) शेव्ड मंकी प्रशासन

प्रश्न 70. मुंडा जनजाति में पाहन को दी जाने वाली लगान मुक्त भूमि को क्या कहा जाता है?
(a) खजी भूमि

(b) डाली कटारी भूमि

(c) मोफत भूमि

(d) कृषि मुक्त भूमि

प्रश्न 71. गिरडीह का कौन सा व्यक्ति क्रांतिकारिय को धन मुहैया कराता था?
(a) संजीव कुमार

(b) शेख भिखारी

(c) मनोरंजन गुहा

(d) रघुनाथ मुरम्

नोट्स– जैन धर्मावलम्बियों के लिए प्रसिद्ध गिरिडीह जिले की स्थापना 1972 ई. में हुई।

प्रश्न 72. कोनार विद्युत् गृह (पॉवर स्टेशन) निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(a) हजारीबाग

(b) दुमका

(c) गोड्डा

(d) देवघर

प्रश्न 73. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य अपनी सीमा झारखंड की दक्षिणी सीमाओं के साथ साझा करता है?
(a) पश्चिम बंगाल

(b) उड़ीसा

(c) छत्तीसगढ़

(d) उत्तर प्रदेश

नोट्स– उड़ीसा, झारखण्ड के दक्षिण में स्थित राज्य है।

प्रश्न 74. भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा प्रकाशित भारत राज्य वन रिपोर्ट 2013 के अनुसार, झारखंड के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत जंगल के अंतर्गत आता है?
(a) 28%

(b) 32%

(c) 29%

(d) 26%

नोट्स– झारखण्ड के कुल क्षेत्रफल का 29.95% भाग वनाच्छादित है।

प्रश्न 75. निम्न में से किस वर्ष में दालमा वन्यजीव अभ्यारण्य को वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था?
(a) 1984

(b) 1986

(c) 1974

(d) 1976

नोट्स– पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य को "गज आरक्षित क्षेत्र " घोषित किया गया है।

प्रश्न 76. मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत वर्ष में की गई थी।
(a) 2014

(b) 2012

(c) 2013

(d) 2011

नोट्स– MLLY की शुरूआत तत्कालीन मुख्यमंत्री ने की थी।

प्रश्न 77. परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय स्थित है।
(a) हजारीबाग

(b) रांची

(c) पूर्व सिंहभूम

(d) तिलैया

नोट्स– झारखंड में परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में जादूगोड़ा में स्थित है।

प्रश्न 78. 2014 में ...........के जन्मदिवस पर सांसद आदर्श ग्राम योजना प्रारंभ हुई
(a) लाल बहादुर शास्त्री

(b) महात्मा गांधी

(c) जे.पी. नारायण

(d) अटल बिहारी वाजपेयी

नोट्स– समाजवाद के प्रणेता जयप्रकाश नारायण “सर्वोदय योजना" के प्रवर्तक हैं तथा इन्होंने ही “सम्पूर्ण क्रांति" का नारा दिया था।

प्रश्न 79. मुंडा आदिवासी क्षेत्रों में गांव का मुखिया कहलाता है।
(a) चामुंडा

(b) हातू मुंडा

(c) कुंडा

(d) पंडा

नोट्स– हातू का अर्थ गाँव होता है, के प्रमुख को हातु मुंडा कहा जाता है। तथा गाँव

प्रश्न 80. मुख्यमंत्री जन वन योजना के लिए वृक्षारोपण की अधिकतम सीमा........... हैं।
(a) 50 एकड़

(b) 1 एकड़

(c) 200 एकड़

(d) 102 एकड़

नोट्स– इसकी न्यूनतम सीमा एक एकड़ है। जिससे सरकार लाभुक को रख-रखाव पर होने वाले कुल खर्च का 50% तीन साल तक वहन करती है।

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें :
1. पत्ती
2 फल
3. तना
4. जड़
(a) 4,3,1,5,2

(b) 4,3,1,2,5

(c) 4, 1,3,5, 2

(d) 3,4,5, 1,2

प्रश्न 82. दिए गए चार विकल्पों में से एक बेमेल है, जिसकी पहचान आपको करनी है।
(a) गुजरात

(b) उत्तर प्रदेश

(c) केरला

(d) महाराष्ट्र

प्रश्न 83. लोकेश अपने घर से 15 किमी उत्तर दिशा में गया। फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ा और 10 किमी चला। बाद में दक्षिण की ओर मुड़कर वह 5 किमी चला। अंत में पूर्व दिशा में मुड़कर वह 10 किमी चला। अब वह अपने घर से किस दिशा में है?
(a) पूर्व

(b) पश्चिम

(c) उत्तर

(d) दक्षिण

प्रश्न 84. रवि सफेद कपड़े नहीं पहने है और अजय नीला नहीं पहने है। रवि और सोहन अलग-अलग रंग पहने हुए है। केवल सचिन लाल पहने है। यदि उनमें से चारों ने अलग-अलग रंग के कपड़े पहने हुए है तो सोहन का रंग कौन-सा है?
(a) लाल

(b) नीला

(c) सफेद

(d) कह नहीं सकते

प्रश्न 85. क्रिकेट के सीजन में, भारत ने आस्ट्रेलिया को दो बार हराया, वेस्ट इंडीज ने भारत को दो बार हराया, आस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को दो बार हराया, भारत ने न्यूजीलैंड को हराया और वेस्ट इंडीज ने न्यूजीलैंड को दो बार हराया | कौन-सा देश सबसे ज्यादा बार हारा?
(a) भारत

(b) आस्ट्रेलिया

(c) न्यूजीलैंड

(d) वेस्टइंडीज

प्रश्न 86. एक दुकान में विभिन्न कद की 4 गुड़िया थी A, B, C और D तो A जितनी लंबी है और न ही C जितनी छोटी । BD से छोटी है परंतु C से लंबी। यदि मणि सबसे लंबी गुड़िया को खरीदना चाहती है तो वह कौन-सी गुड़िया खरीदें?
(a) केवल A

(b) केवल B

(c) A अथवा D

(d) B अथवा D

प्रश्न 87. यदि CLANDESTINE शब्द में आठवें और नवें अक्षरों से एक साथ शब्द बनाना संभव है, शब्द का अंतिम अक्षर है
(a) L

(b) B

(c) T

(d) 1

प्रश्न 88. अंकों का संयोजन चुनें ताकि तद्नुसार लगाए गए अक्षरों से एक अर्थपूर्ण शब्द बन सके :
R A C E T1 2 3 4 5
(a) 1,2,3,4,5

(b) 3,2,1,4,5

(c) 5,2,3,4,1

(d) 5, 1,2,3,4

प्रश्न 89. दो बसे एक मेन रोड पर एक दूसरे से 120 किमी दूर के बिन्दुओं से निकलती है। पहली बस X25 किमी चलती है और फिर दाईं ओर मुड़कर 15 किमी चलती है। फिर वह बाईं ओर मुड़कर और 25 किमी चलती है और फिर मेन रोड तक पहुँचने के लिए दिशा तय करती है। इस दौरान किसी मामूली खराबी की वजह से दूसरी बस Y मेन रोड पर केवल 35 किमी चली है। इस समय दोनों बसों की बीच की दूरी क्या होगी?
(a) 35 किमी

(b) 45 किमी

(c) 50 किमी

(d) 55 किमी

प्रश्न 90. एक मकान मालिक एक नौकर को इस शर्त पर रखता है कि भोजन और रहने की सुविधा मुफ्त होगी और एक साल की नौकरी के बाद उसे 900 रु. और यूनिफार्म बोनस के रूप में मिलेंगे। नौकर ने 9 महीने के बाद नौकरी छोड़ दी। शर्त के अनुसार मालिक ने उसे 650 रु. और एक यूनिफार्म दिया। यूनिफार्म की कीमत बताएं।
(a) 250 रु.

(b) 200 रु.

(c) 175 रु.

(d) 100 रु.

प्रश्न 91. रवि की कक्षा के छात्रों की लाइन में रवि लाइन के दोनों तरफ से 17वां है। उसकी कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 34

(b) 35

(c) 33

(d) 19

प्रश्न 92. अमन उत्तर की ओर चलना प्रारंभ करता है। वह दायाँ, फिर बायाँ और फिर एक U-मोड़ लेता है। उसका मुख प्रारंभिक अवस्था से............ हैं।
(a) पीछे

(b) बायें ओर

(c) दायें ओर

(d) सामने

प्रश्न 93. निम्नलिखित प्रश्न में चार आकृतियाँ दी गई हैं। तीन आकृतियाँ किसी एक गुण के आधार पर समान है तथा एक सर्वप्रकार भिन्न है। उस आकृति को चुनिए जो अन्यों से भिन्न है।

Ph
नोट्स– (c)

प्रश्न 94. यदि A का अर्थ + है, B का अर्थ है, C का अर्थ है और D का अर्थ है, तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही हैं?
(a) 8B6D2A4C3=15

(b) 8A8B8C8= –48

(c) 9C9B9D9A9 = 17

(d) 3A3B3C3A3D3 = 4

प्रश्न 95. यदि का अर्थ – है, – का अर्थ ÷ है, ÷ का अर्थ + है, और % का अर्थ × है, तो  16+5*5%4–2÷1=?
(a) 14

(b) 18

(c) 12

(d) 8

प्रश्न 96. यदि P Q का भाई है; QR की बहन है; और RS का पिता है, तो SP से कौसे संबंधित है?
(a) भतीजा या भांजा

(b) पिता

(c) बहन

(d) भाई

प्रश्न 97. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या का चयन करें।
Ph
(a) 916 

(b) 99

(c) 169

(d) 925

प्रश्न 98. NAIL, PAIL, RAIL, MADAM, REST -इन शब्दों के वर्णों को व्युत्क्रम में लिखें। यदि एक शब्द सार्थक बनता है तो S उत्तर होगा, यदि एक से अधिक सार्थक बनते हैं। तो आपका उत्तर होगा T, किन्तु यदि एक भी सार्थक शब्द नहीं बन पाता है तो आपका उत्तर A होगा।
(a) Z

(b) S

(c) T

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 99. निम्नलिखित प्रश्न में दो चिह्नों के परस्पर विनिमय से दिया गया समीकरण सही हो जाता है। इसके तहत चार विकल्पों में से एक समीकरण में संकेतों के आदान-प्रदान को निर्दिष्ट करता है जो समीकरण सही बना देगा। इसके लिए सही विकल्प ढूंढें। 5+3 × 8 – 12 ÷ 4 = 3
(a) + और –

(b) – और ÷

(c) + और ×

(d) + और ÷

प्रश्न 100. निम्नलिखित प्रश्न में, दो चिह्नों के परस्पर विनिमय से दिया गया समीकरण सही हो जाता है। इसके तहत चार विकल्पों में से एक समीकरण में संकेतों के आदान-प्रदान को निर्दिष्ट करता है जो समीकरण सही बना देगा। इसके लिए सही विकल्प ढूंढें । 9+9÷9–9×9=9
(a) + और –

(b) + और ÷

(c) + और ×

(d) ÷ और + 

सामान्य गणित

प्रश्न 101. दो संख्याओं के योग और अंतर का अनुपात 7:5 है। इन दो संख्याओं का अनुपात ज्ञात करें?
(a) 6:1

(b) 7:5

(c) 5:7

(d) 1:6

प्रश्न 102. ...........न्यूनतम पूर्ण घन है जो 8, 9 और 25 से पूर्णतः विभाज्य है।
(a) 27,000 

(b) 1800

(c) 5400

(d) 9000

प्रश्न 103. 1141 और 1441 का महत्तम समापवर्तक....... हैं।
(a) 17

(b) 9

(c) 11

(d) 1

प्रश्न 104. एक निश्चित राशि को गोलू और भोलू के बीच 5:4 के अनुपात में विभाजित किया गया था। यदि भोलू द्वारा प्राप्त राशि 24000 रुपये थी, तो गोलू द्वारा प्राप्त की गई राशि की गणना करें।
(a) 30000 रु.

(b) 3000 रु.

(c) 36000 रु.

(d) 27000 रु.

प्रश्न 105. यदि कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज की एक निश्चित दर से 6 साल में दोगुनी हो जाती है तो कितने वर्षों में यह 8 गुनी हो जाएगी?
(a) 24

(b) 12

(c) 18

(d) 30

प्रश्न 106. एक परीक्षा में भौतिक विज्ञान में 80%, रसायन विज्ञान में 85% और भौतिकी एवं रासायन विज्ञान दोनों में 75% छात्र उत्तीर्ण हुए। यदि 80 छात्र दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण रहे, तो परीक्षा में बैठे विद्यार्थीयों की कुल संख्या ज्ञात करें?
(a) 800

(b) 600

(c) 400

(d) 720

प्रश्न 107. 0.474747 को भिन्न में बदले?
(a) 47/100

(b) 47/90

(c) 47/99

(d) 47/999

प्रश्न 108. दो दोस्त एक कार्य को करने के लिए छह हजार रूपए लेते हैं। पहला दोस्त अकेले उस कार्य को बारह दिन में पूर्ण कर सकता है और दूसरा अकेले उसी कार्य को सोलह दिन में पूर्ण कर सकता है। एक विशेषज्ञ की मदद से दोनों साथ में उस कार्य का चार दिन में पूर्ण कर लेते हैं। विशेषज्ञ को कितने रूपये पारिश्रमिक मिलना चाहिए?
(a) 5000

(b) 2500

(c) 2000

(d) 1000

प्रश्न 109. दो नलियाँ A और B क्रमश: 4 घंटे और 6 घंटे में एक टंकी भर सकते हैं। यदि उन्हें बारी-बारी से हर घंटे पर खोला जाता है और पहले B को खोला जाता है तो टंकी को पूरा भरने के लिए कितना समय लगेगा?
(a) 5 घंटा

(b) 11/2 घंटा

(c) 21/4 घंटा

(d) 6 घंटा

प्रश्न 110. दो संख्याओं का योग 40 और गुणनफल 375 है। उनके व्युत्क्रमों का योग क्या होगा?
(a) 1/40

(b) 75/4

(c) 75/8

(d) 8/75

प्रश्न 111. एक डिब्बे में दस लाल पत्ते और पच्चीस काले पत्ते हैं। यदि किसी पत्ते को क्रमरहित रूप से निकाला जाये तो लाल पत्ते के आने की क्या सम्भावना है?
(a) 2/5

(b) 2/7

(c) 5/7

(d) 7/2

प्रश्न 112. यदि दो समबाहु त्रिभुजों की माध्यिका • रेखाओं का अनुपात 4:3 है, तो उनकी भुजाओं का अनुपात क्या है?
(a) 4:3

(b) 3:4

(c) 16:9

(d) 9:16

प्रश्न 113. ABCD समलम्ब चतुर्भुज है, जिसमें AB CD के समान्तर है। यदि AB = 12 सेमी, CD = 10 सेमी तथा समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल 132 सेमी है, तो समलम्ब चतुर्भुज की ऊंचाई ज्ञात करें?
(a) 12 सेमी

(b) 6 सेमी

(c) 22 सेमी

(d) 2 सेमी

प्रश्न 114. केंद्र O वाले वृत्त के लघु चाप AB पर C एक बिंदु है। यदि कोण AOB = 1200, तक कोण ACB किसके बराबर है?
(a) 120°

(b) 240⁰

(c) 60°

(d) 100°

प्रश्न 115. (cos 30° + sin 60° + cosec 60° + sec 30° + tan 30° + cot 60°) का मान ज्ञात करें?
(a) 3

(b) 4√3

(c) 3√3

(d) 2√3

प्रश्न 116. यदि 2 tan x/1–tan² x = 1 है, तो tan 2x का मान ज्ञात करें?
(a) 1/√3

(b) √3

(c) 1

(d) 0

प्रश्न 117. यदि किसी भवन का उन्नयन कोण उसके तल से 50 मीटर दूर एक बिंदु से 60° है, तो भवन की ऊंचाई (मीटर में ) होगी।
(a) 50

(b) 50/√3

(c) 50/3

(d) 50√3

प्रश्न 118. एक वृत्तकार पहिये की त्रिज्या 14/4 मीटर है। 44 किमी की यात्रा में यह कितने चक्कर लगायेगा?
(a) 2000 चक्कर

(b) 1000 चक्करू

(c) 500 चक्कर

(d) 4000 चक्कर

प्रश्न 119. किसी सामग्री को 25% लाभ पर बेचा गया है। यदि क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य दोनों 175 रु. कम होते, तो लाभ प्रतिशत 5% अधिक होता। क्रय मूल्य (रु. में) ज्ञात करें?
(a) 1050

(b) 700

(c) 525

(d) 1400

प्रश्न 120. यदि क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात 4:5 है, तो लाभ % का मान..........होगा।
(a) 25

(b) 20

(c) 33.33

(d) 16.67

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here


और नया पुराने