JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 26

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 26

                        दारोगा नियुक्ति

सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. कौन-सा देश 2017 ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?
(a) रूस

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) भारत

(d) चीन

नोट्स– 9वाँ ब्रिक्स सम्मेलन चीन के शियामेन (Xiamen) शहर में 3-5 सितम्बर 2017 को संपन्न हुआ।

प्रश्न 2. इनमें से कौन-सी सरकारी स्कीम वित्तीय समावेश स्कीम है ?
(a) मेक इन इंडिया

(b) प्रधानमंत्री जन-धन योजना

(c) प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना

(d) आधार कार्ड

नोट्स– प्रधानमांत्री जन धन योजना की शुरूआत 28 अगस्त 2014 को हुई। यह वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है जिसका उद्देश्य हर परिवार को बैकिंग सुविधाएं मुहैया कराना है।

प्रश्न 3. लोकसभा में इन राज्यों में से किसका सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है ?
(a) मध्य प्रदेश

(b) बिहार

(c) उत्तर प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

नोट्स– लोकसभा में निम्न राज्यों का प्रतिनिधित्व इस प्रकार है-
राज्य                   सीट
उत्तर प्रदेश            80
मध्य प्रदेश             29
महाराष्ट्र                 48
बिहार                   40


प्रश्न 4. किस टीम ने 2017 की प्रीमियर बैडमिंटन लीग जीती ?
(a) मुंबई रॉकेट्स

(b) अवध वैरियर्स

(c) हैदराबाद हंटर्स

(d) चेन्नई स्मैशर्स

प्रश्न 5. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ?
(a) उत्तराखण्ड

(b) उत्तर प्रदेश

(c) जम्मू प्रदेश

(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 6. 2017 के दौरान कौन-सी बीमा कंपनी वरिष्ठपेंशन बीमा योजना कार्यान्वित करेगी ?
(a) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया

(b) भारतीय जीवन बीमा निगम

(c) न्यू इंडिया एंश्योरेंस

(d) आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस

प्रश्न 7. भारत में राष्ट्रीय आय इनके द्वारा तैयार की जाती है-
(a) आरबीआई

(b) एनएसएसओ

(c) सीएसओ

(d) वित्त मंत्रालय

प्रश्न 8. आदी परुकु त्योहार निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसमें मनाया जाता है ?
(a) उत्तर प्रदेश

(b) असम

(c) तमिलनाडु

(d) गुजरात

प्रश्न 9. किस टीम ने 2017 की प्रीमियर बैडमिंटन लीग जीती ?
(a) मुंबई रॉकेट्स

(b) अवध वैरियर्स

(c) हैदराबाद हंटर्स

(d) चेन्नई स्मैशर्स

प्रश्न 10. इनमें से कौन-सी नदी नासिक पहाड़ियों से निकलती है ?
(a) नर्मदा

(b) कृष्णा

(c) गोदावरी

(d) घाघरा

नोट्स–  गोदावरी नदी नासिक पहाड़ियों से निकलती है। यह 1465 किमी. लम्बी है। इसे वृद्धगंगा या दक्षिण की गंगा भी कहा जाता है।

प्रश्न 11. WIPO किसके लिए है-
(a) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल पैसिफिक आर्गेनाइजेशन

(b) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी ओरिएंटेशन

(c) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी आगीनाइजेशन

(d) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल एंड प्रॉस्पेरिटी आर्गनाइजेशन

प्रश्न 12. शाह समिति का संबंध.............से है
(a) गोधरा नरसंहार

(b) दिल्ली में अवैध कालोनियों

(c) बाबरी मस्जिद

(d) मुंबई के माफियाओं

प्रश्न 13. इनमें से किस क्रिकेटर को 2017' में पद्मश्री मिलेगा ?
(a) मोहम्मद शमी

(b) शिखर धवन

(c) एम० एस० धोनी

(d) विराट कोहली

प्रश्न 14. जनवरी 2017 में किस राज्य के राज्यपाल के पद से वी षण्मुगनाथन दास ने पद त्याग किया है ?
(a) असम

(b) जम्मू एवं कश्मीर

(c) तमिलनाडु

(d) मेघालय

प्रश्न 15. कौन-सा पहला देश है जो कोयले, तेल एवं गैस निवेशों में निवेश समाप्त करेगा ?
(a) आयरलैण्ड

(b) आइसलैण्ड

(c) यूके

(d) फिनलैण्ड

प्रश्न 16. UNCTAD संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन कहाँ स्थित है ?
(a) मॉन्ट्रियल

(b) जेनेवा

(c) न्यूयॉर्क

(d) वाशिंगटन

प्रश्न 17. ओक, एश और बीच पेड़ इनमें से किन वनों में उगते हैं ?
(a) कॉनिफेरस फॉरेस्ट

(b) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन

(c) शीतोष्ण पर्णपाती वन

(d) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन

प्रश्न 18. उत्तर-दक्षिणी कॉरिडोर किससे जोड़ता है ?
(a) श्रीनगर से कन्याकुमारी

(b) जम्मू से कोयम्बत्तूर

(c) श्रीनगर से चेन्नई

(d) जम्मू से मदुरै

प्रश्न 19. पहला नोबल पुरस्कार कब दिया गया ?
(a) 1905

(b) 1901

(c) 1920

(d) 1900

प्रश्न 20. इनमें से किस राज्य ने "तानसेन सम्मान" आरंभ किया है ?
(a) पश्चिम बंगाल

(b) महाराष्ट्र

(c) मध्य प्रदेश

(d) हरियाणा

नोट्स– मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 'तानसेन सम्मान प्रदान किया जाता है।

प्रश्न 21. किस राज्य में सरकार ने भारत का पहला सामाजिक नवीनता केन्द्र आरंभ किया ?
(a) आंध्र प्रदेश

(b) तेलंगाना

(c) केरल

(d) कर्नाटक

प्रश्न 22. फरवरी 2017 में, उज्जीवन लघु वित्त बैंक ने अपना कार्य किस शहर में प्रारंभ किया ?
(a) नई दिल्ली

(b) मुंबई

(c) बेंगलुरु

(d) पुणे

प्रश्न 23. कौन-सा देश जनवरी 2017 में CERN का एक सहयोगी सदस्य बना ?
(a) दक्षिण अफ्रीका

(b) इजरायल

(c) चीन

(d) भारत

प्रश्न 24. प्रारंभिक शिक्षा को सर्वसाधारण बनाने के लिए सर्वशिक्षा अभियान हेतु जनवरी, 2017 में कौन-सा वेब पोर्टल आरंभ किया गया ?
(a) सारथी

(b) शक्ति

(c) शशम

(d) शगुन

प्रश्न 25. कौन-सी कम्पनी ज्योति बंसल द्वारा स्थापित एपडायनमिक्स, एक अनुप्रयोग निष्पादन प्रबंधन कम्पनी की खरीद के सौदा करने पर सहमत हो गई है ?
(a) इन्फोसिस

(b) विप्रो

(c) सिस्को सिस्टम्स

(d) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

प्रश्न 26. निम्नलिखित में से कौन-सा देश संयुक्त राष्ट्र का 193 वाँ सदस्य बना ?
(a) स्विटजरलैण्ड

(b) दक्षिणी सूडान

(c) मांटेनिग्रो

(d) टिमोर-लेस्टे

नोट्स– संयुक्त राष्ट्र का 193वां सदस्य दक्षिणी सूडान 2011 में बना। दक्षिणी सूडान की राजधानी जुबा है।

प्रश्न 27. जहाँगीर द्वारा इत्मादुद्दौला उपाधि किसे दी गई ?
(a) बैरम खाँ

(b) मिर्जा गियास वेग

(c) शाहजहाँ

(d) बीरबल

नोट्स– जहांगीर द्वारा मिर्जा गियास बेग को इत्मादुद्दौला की उपाधि दी गयी।

प्रश्न 28. भारत में कम्पनी शासन की स्थापना किस युद्ध की वजह से हुई ?
(a) पानीपत का तृतीय युद्ध

(b) बक्सर का युद्ध

(c) प्लासी का युद्ध

(d) बेदारा का युद्ध

नोट्स– प्लासी का युद्ध 23 जून, 1757 ई० को अंग्रेजों के सेनापति रॉबर्ट क्लाइव एवं बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के बीच हुआ। जिसमें नवाब की हार हुई और भारत में कंपनी शासन की स्थापना हुई।

प्रश्न 29. भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 को इन नाम से भी जाना गया-
(a) मांटेग्यू-चेल्सफोर्ड रिफार्म्स

(b) मॉर्ले-मिंटो रिफार्म्स

(c) महिला अधिकार आंदोलन

(d) सिविल अवज्ञा आंदोलन

नोट्स– भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 को मार्ले-मिण्टो सुधार अधिनियम भी कहा जाता है। इसके द्वारा मुस्लिमों के लिए पृथक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था की गयी।

प्रश्न 30. गाँधी-इरविन समझौते पर कब हस्ताक्षर हुए?
(a) 1925

(b) 1942

(c) 1931

(d) 1919

नोट्स– गांधी-इरविन समझौते पर 5 मार्च, 1931 को हस्ताक्षर किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' स्थगित हो गया।

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. फ्रीक्वेंसी की SI इकाई हैं-
(a) हर्ट्ज

(b) न्यूटन

(c) पास्कल

(d) एम्पियर

नोट्स– आवृत्ति (Frequency) की SI ईकाई हर्ट्ज है। बल का न्यूटन दाब का पास्कल और विद्युत धारा का एम्पियर SI मात्रक है।

प्रश्न 32. अल्ट्रासाउंड और इन्फ्रासाउंड इनके द्वारा नहीं पहचानी जाती है-
(a) मनुष्य

(b) जानवर

(c) चिड़िया

(d) इनमें से सभी

नोट्स– अल्ट्रासांउड और इन्फ्रा सांउड को मनुष्य, जानवर, चिड़ियाँ आदि के द्वारा नहीं पहचाना जा सकता है।

प्रश्न 33. कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मिनरल और जल इनमें शामिल हैं-
(a) पोषक

(b) आहार

(c) भोजन

(d) दूध

नोट्स– भोजन के सात पोषक तत्व है:- कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, खनिज लवन, विटामिन, जल और रूक्षांश / रेशा ।

प्रश्न 34. आयोडीन की कमी से यह हो जाता है-
(a) घेंघा

(b) रक्ताल्पता

(c) सूखा रोग

(d) नाड़ी विकार

नोट्स– आयोडिन की कमी से थाइरॉइड ग्रंथि की सक्रियता कम होती है जिससे घेघा रोग होता है।

प्रश्न 35. जुगनू अपने साथी को यह पैदा करके आकर्षित करते हैं-
(a) ऊर्जा

(b) गर्मी

(c) प्रकाश

(d) भोजन

नोट्स– जुगनु प्रकाश उत्पन्न कर अपने साथी को आकर्षित करते हैं।

प्रश्न 36. एक प्रणाली गठन जब विभिन्न समुदाय आपस में संसर्ग करते है और उनका जैवीय पर्यावरण कहा जाता है-
(a) पारिप्रणाली

(b) सौर मंडल

(c) सूक्ष्मजीव प्रणाली

(d) जटिल प्रणाली

नोट्स– इकोसिस्टम या पारिस्थितिकी तंत्र वह जैवीय पर्यावरण है जिसमें विभिन्न समुदाय आपस में अंतः संबंधित होता है।

प्रश्न 37. एक हल्के पीले रंग का द्रव्य जिसमें रक्त कण और प्लेटलेट मौजूद रहते हैं, उसे कहा जाता है-
(a) तरल पदार्थ

(b) प्लाज्मा

(c) कोशिका द्रव्य

(d) तरल

नोट्स– रक्त में पाया जाने वाला हल्का पीला रंग का पदार्थ जिसमें रक्त कण और प्लेट्लेटस पाया जाता है प्लाज्मा कहलाता है।

प्रश्न 38. उष्मा का बहुत अच्छा संचालक जिसमें हैं–
(a) धातु

(b) गैर-धातु

(c) तरल पदार्थ

(d) गैसें

नोट्स– धातुएँ विद्युत का सुचालक होती है।

प्रश्न 39. मनुष्य की आंत को अगर एक सीधी रेखा में रखा जाए तो उसकी लंबाई होगी-
(a) 1 मीटर

(b) 10 मीटर

(c) 12 मीटर

(d) 20 मीटर

नोट्स– मनुष्य के अंत की कुल लम्बाई 10 मीटर खींची जा सकती है।

प्रश्न 40. विशेष प्रकार के प्रोटीन जो कि शरीर में हमारे शरीर द्वारा रासायनिक प्रतिक्रिया घटित करने अथवा उसकी गतिशीलता के लिए उत्पन्न किए जाते हैं, उन्हें कहते हैं-
(a) एंजाइम

(b) उत्प्रेरक

(c) मैक्रोप्रोटीन

(d) आंतरिक

नोट्स– एंजाइम मानव शरीर में उत्प्रेरक का कार्य करती है एंजाइम एक विशेष प्रकार का प्रोटीन है।

प्रश्न 41. शैवाल और कवक एक साथ रहने पर ये बनाते हैं-
(a) लाइकेन

(b) जोंक

(c) टिक

(d) हाइफ

नोट्स– शैवाल और कवक के बीच का सहजीवी संबंध (Symbiotic Relation) लाइकेन कहलाता है।

प्रश्न 42. ऑक्सीजन की गैर-मौजूदगी में जोश्वसन होता है, उसे हृदय तक ये ले जाते हैं-
(a) कोषकीय श्वसन

(b) वायवीय श्वसन

(c) अवायवीय श्वसन

(d) साँस श्वसन

नोट्स– अवायवीय या अनॉक्सी श्वसन में ऑक्सीजन अनुपस्थित होता है। अधिक कार्य करने की स्थिति में ऐसा होता है।

प्रश्न 43. वायरस इनसे बनते हैं-
(a) डीएनए

(b) आरएनए

(c) प्रोटीन आवरण

(d) इनमें से सभी

नोट्स– वायरस में D.N.A., RNA और प्रोटीन आवरण पाया जाता है।

प्रश्न 44. गर्मी जो कि इन्फ्रारेड तरंगों के रूप में है, सभी दिशाओं में प्रकाश की गति से निकलती है, वह है-
(a) संवाहन

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) विस्तार

नोट्स– ऊष्मा का संचरण विकिरण के रूप में होता है तो यह इन्फ्रारेड तरंगों के रूप में सभी दिशाओं में होता है।

प्रश्न 45. स्टरप में कर्णपटह से अधिक कपंन इस प्रक्रिया से होता है-
(a) लीवर के तरीके से

(b) आरोही क्रम

(c) अवरोही क्रम

(d) संयुक्त क्रम

नोट्स–  लीवर समान मैनर के कारण कर्ण ड्रम से अधिक स्टाइरप का कम्पन होता है।

प्रश्न 46. वह बीमारी जिसमें कद छोटा होने के साथ-साथ हड्डियाँ मुलायम हो जाती है-
(a) स्कर्वी

(b) सूखा रोग

(c) काशिओरकोर

(d) रतौंधी

नोट्स– सूखा रोग में कद छोटा होने के साथ-साथ हड्डियाँ मुलायम हो जाती है।

प्रश्न 47. छोटी आँत की अंदरुनी दीवार पर उँगली जैसा छोटा-सा उठा भाग रक्त प्रवाह मे पचाए गए भोजन समावेश के लिए छोटी आँत के सतह क्षेत्र को अत्यंत बढ़ा देता
(a) विल्ली

(b) पैंक्रियास

(c) पित्ताशय

(d) एपेंडिक्स

नोट्स– विली का मुख्य कार्य पाचन के बाद भोजन को शेष भागों में पहुँचाना होता है अतः यह छोटी आंत के सतह को फैला देता है।

प्रश्न 48. एक-दूसरे को लाभ पहुँचाने वाले दो जीवों के बीच परस्पर संबंध को यह कहते हैं-
(a) सहजीवन

(b) अन्योन्य आश्रय

(c) पराश्रयिता

(d) आहार श्रृंखला

नोट्स– अन्योन्याश्रय (Mutualism) में दो जीवों में से प्रत्येक को लाभ होता है।

प्रश्न 49. सजीव वस्तुओं पर जीवाणुओं को इनके प्रयोग से मारा जा सकता है-
(a) रोगाणु रोधक

(b) कीटाणुवंशक

(c) a और b दोनों

(d) एंटीबॉयोटिक

नोट्स–  एन्टीसेप्टिक या रोगाणुरोधक का प्रयोग करके सजीव के उपर के जीवाणुओं को मारा जाता है।

प्रश्न 50. द्रव्य जो कि सफेद प्रकाश के सभी रंगों को प्रतिबिम्बित करता है वह है-
(a) जल

(b) दूध

(c) संतरे का रस

(d) सिरका

नोट्स– वस्तुतः किसी वस्तु के रंग का निर्धारण उसके द्वारा पराविर्तित प्रकाश की किरणें के से निर्धारित होता है। दूध सभी रंगों को परावर्तित कर सफेद दिखाई देता है तथा काजल सभी रंगों को अवशोषित कर काला दिखाई देता है।

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. झारखण्ड के सिंहभूम जिले के निम्नलिखित ताँबे की खदानों में से कौन-सा अभी भी चालू है ?
(a) बनालोपा

(b) बडिया

(c) पथागोरा 

(d) सुरदा

नोट्स– सिंहभूम क्षेत्र में झारखण्ड की सर्वाधिक तांबे की खदानें पायी जाती है।

प्रश्न 52. झारखण्ड सेवा रत्न पुरस्कार में निम्न में से कौन-सा शामिल है ?
पहला, चाँदी फलक
दूसरा, गोल्डन फलक
तृतीय, एक दक्षिण
चतुर्थ, 2 लाख का नकद इनाम
(a) पहला और तृतीय

(b) द्वितीय और तृतीय

(c) द्वितीय और चतुर्थ

(d) ये सभी

नोट्स– राज्य में सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को झारखण्ड सेवा रत्न पुरस्कार दिया जाता है।

प्रश्न 53. निम्नलिखित में से समाज का कौन-सा भाग वेद व्यास आवास योजना का प्रमुख लाभार्थी है ?
(a) मछुआरा

(b) किसान

(c) शिल्पकार

(d) बुनकर

नोट्स– इसे "मछुआ आवास योजना" नाम से भी जाना जाता है।

प्रश्न 54. ARYA का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) अटरॅकटिंग एंड रिटेनिंग युथ इन एग्रीकल्चर

(b) अंल्लोव रूरल युथ इन एग्रीकल्चर

(c) ऐड रूरल युथ इन एग्रीकल्चर

(d) अस्सेम्ब्ल रूरल युथ इन एग्रीकल्चर

नोट्स–  ARYA योजना की शुरूआत राज्य में हरित क्रांति लाने के उद्देश्य से की गयी है।

प्रश्न 55. SAMETI किस वर्ष में अस्तित्व में आया ?
(a) 2003

(b) 2002

(c) 2001

(d) 2004

नोट्स–  SAMETI का पूर्ण रूप State Agricultural and Management Extension Institute है।

प्रश्न 56. झारखण्ड मंत्रिमंडल में मंत्रालयों की कुल संख्या....... है ।
(a) 31

(b) 27

(c) 24

(d) 33

प्रश्न 57. झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा शीर्ष 5 साक्षर जिलों में शामिल नहीं है ?
(a) रामगढ़

(b) देवघर

(c) पूर्वी सिंहभूम

(d) बोकारो

नोट्स– साक्षरता दर की दृष्टि से जिलों में देवघर का क्रम 12वां है।

प्रश्न 58. झारखण्ड से प्रथम महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर कौन है ?
(a) सावित्री पूर्ती

(b) आश्रित लकरा

(c) पुष्प टोपनो

(d) पुष्प एक्का

प्रश्न 59. रेलवे क्रीडांगनमें स्थित है।
(a) हजारीबाग

(b) बोकारो

(c) धनबाद

(d) चाईबासा

प्रश्न 60. झारखण्ड के गठन से अबतक......राष्ट्रपति शासन लग चुका है।
(a) एक बार

(b) 4 बार

(c) 2 बार

(d) 3 बार

नोट्स– राज्य में पहली बार राष्ट्रपति शासन 19 जनवरी 2009 ई. को लगाया गया था।

प्रश्न 61. निम्नलिखित कोयला खदान में से कौन-सा सबसे पुराना माना जाता है, जहाँ से कोयला निकाला गया था ?
(a) दुमका

(b) सिंहभूम

(c) रानीगंज

(d) धनबाद

नोट्स– यह क्षेत्र पश्चिम बंगाल में दामोदर घाटी क्षेत्र में स्थित है।

प्रश्न 62. 2011 की जनगणना के अनुसार, बोकारो जिले की कुल आबादी क्या है ?
(a) 21.34 लाख

(b) 20.62 लाख

(c) 19.45 लाख

(d) 18.67 लाख

प्रश्न 63. निम्न में से कौन-सा कथन देवघर जिले के बारे में सत्य नहीं है ?
(a) देवघर भारत में एकमात्र स्थान है, जहाँ ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ एक साथ हैं।

(b) देवघर जंक्शन दिल्ली से हावड़ा तक मुख्य मार्ग में स्थित है।

(c) देवघर में औसत ऊँचाई (254 मीटर 833 फीट) है।

(d) देवघर जिला 2479 वर्ग किलोमीटर (2,45,156 हेक्टेयर) क्षेत्र में फैला हुआ है।

प्रश्न 64. गढ़वा को पलामू से कब अलग कर एक जिले का दर्जा दिया गया ?
(a) 1 जून, 1991

(b) 1 अप्रैल, 1992

(c) 1 अप्रैल, 1991

(d) 1 जून, 1992

प्रश्न 65. हजारीबाग जिले के बारे में क्या सत्य नहीं है ?
(a) हजारीबाग सड़क मार्ग से राँची से 93 किमी० है ।

(b) हजारीबाग जिले में 2 उप डिवीजन हैं।

(c) हजारीबाग जिले का कुल क्षेत्रफल (वर्ग किमी० में) 4302 है।

(d) हजारीबाग का लिंग अनुपात 910 हैं ।

नोट्स– 2011 की जनगणना के अनुसार हजारीबाग जिले का लिंगानुपात 947 है।

प्रश्न 66. 2011 की जनगणना के अनुसार, रामगढ़ जिल का जनसंख्या घनत्व क्या है ?
(a) 719

(b) 414

(c) 327

(d) 684

नोट्स– रामगढ़ झारखण्ड का नवीनतम (24वां) जिला है।

प्रश्न 67. शोरिया रोबस्टा नामक वृक्ष का आम नाम क्या है ?
(a) साल

(b) सागवान

(c) टीक

(d) चंदन

नोट्स– यह झारखण्ड राज्य का राजकीय वृक्ष है।

प्रश्न 68. विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य का गढ़ है।
(a) देवघर

(b) गोड्डा

(c) सरायकेला-खरसांवा

(d) पूर्वी सिंहभूम

नोट्स– छऊ नृत्य की शुरूआत सरायकेला खरसावां क्षेत्र से हुई।

प्रश्न 69. सरायकेला नगर.......नदी के किनारे पर स्थित है।
(a) शंख

(b) सोन

(c) खरकई

(d) दामोदर

प्रश्न 70. सिमडेगा जिले के साथ सीमायें... साझा करता है।
(a) बिहार और उड़ीसा

(b) उड़ीसा

(c) छत्तीसगढ़

(d) उड़ीसा और छत्तीसगढ़

प्रश्न 71. प्राचीन दिनों में...... को बीरु-कैशलपुर परगना के नाम से जाना जाता था।
(a) गोड्डा

(b) सिमडेगा

(c) देवघर

(d) पूर्वी सिंहभूम

प्रश्न 72. झुमर, टुनमुनिया, बाराहमास तथा झूलागीत, ये सभी स्थानीय संगीत के प्रकार.....की श्रेणी में आते हैं।
(a) बिहा

(b) कजली

(c) सोहराई

(d) कुरमाली

नोट्स– यह सावन के महीने में गाया जाने वाला लोकगीत है।

प्रश्न 73. निम्नलिखित में से किस नृत्य को "युद्ध नृत्य" की संज्ञा दी गयी है ?
(a) पाइका

(b) फगुआ

(c) डोमकच

(d) भाटुरिया

नोट्स– पाइका नृत्य में युद्धशैली को दर्शाया जाता है। यह एक प्रकार का मुखौटा नृत्य है।

प्रश्न 74. चढ़नतरी, रसक्रीड़ा, थडिया, तथा खेमटा....... नृत्य के प्रकार हैं।
(a) भादुरिया

(b) जनानी झूमर

(c) अंगनाई

(d) मुंडारी

प्रश्न 75. निम्न में से किस नृत्य के प्रकार को नचनी खेलड़ी नृत्य भी कहा जाता है ?
(a) शिकारी

(b) नटुवा नाच

(c) कली

(d) आषाढिया

प्रश्न 76. झारखण्ड राज्य में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र 2017-18 के बजट में अधिकतम धन प्राप्त करने जा रहा है ?
(a) पुलिस और आपदा प्रबंधन

(b) पेंशन

(c) ऊर्जा

(d) शिक्षा

प्रश्न 77. झारखण्ड राज्य के निम्नलिखित स्रोतों में से कौन-सा, राजस्व में अधिकतम राशि का योगदान करता है ?
(a) राज्य के स्वयं के कर

(b) केंन्द्रीय करों में राज्य का भाग

(c) राज्य के स्वयं के गैर-कर

(d) अनुदान सहायता

प्रश्न 78. झारखण्ड राज्य में फरवरी, 2017 में मोमेंटम झारखण्ड नाम से आयोजित वैश्विक निर्देशक सम्मलेन का शुभंकर क्या था ?
(a) लाल शेर

(b) उड़ता हुआ लाल हाथी

(c) दौड़ता हुआ हिरण

(d) नृत्य करता हुआ मोर

नोट्स– मोमेंटम झारखण्ड का ब्रांड अंबैसडर महेंद्र सिंह धोनी को बनाया गया था।

प्रश्न 79. CGTMSE का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए आम गारंटी फंड ट्रस्ट

(b) सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए आम सरकारी फंड

(c) सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट

(d) मध्यम लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंट ट्रस्ट

प्रश्न 80. निम्नांकित में से कौन-सा पद प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से सम्बंधित नहीं है ?
(a) युवा

(b) किशोर

(c) शिशु

(d) तरूण

नोट्स– प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरूआत 8 अप्रैल 2015 को की गयी।

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें ।
1. चाबी
2. दरवाजा
3. ताला
4. कक्ष
5. स्विच चालू करें
(a) 5, 1, 2, 4, 3

(b) 4, 2, 1, 5, 3

(c) 1,3,2, 4, 5

(d) 1, 2, 3, 5, 4

प्रश्न 82. दिए गए चार विकल्पों में से एक बेमेल है, जिसकी पहचान आपको करनी है।
(a) रेडियों

(b) टेलीविजन

(c) एक्स-रे

(d) टेलीफोन

प्रश्न 83. निर्देश: प्रश्न में, एक कथन के लिए चार संभावित उत्तर दिए गए हैं। इन चार संभावित उत्तरों में से एक के द्वारा कथन को सत्यापित किया गया है। सही विकल्प चुनें। जब रीमा दक्षिण की तरफ सुबह घुमने जाती है, तो सूर्य उसके सामने दाहिनी ओर दिखाई देता है।
(a) अक्सर

(b) कोई नहीं

(c) हमेशा

(d) कभी-कभी

प्रश्न 84. दोस्त के घर डिनर पार्टी के दौरान, आपको पेट भरने के बाद एक और चपाती लेने की पेशकश की जाती है। ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए ?
(a) स्पष्ट रूप से मना कर देंगे

(b) चपाती लेकर खा लेंगे

(c) विनम्रतापूर्वक कहेंगे कि भोजन बहुत अच्छा था, और आप पहले ही बहुत खा चुके हैं।

(d) चेहरे पर अजीब सी भाव भंगिमा लाएंगे।

प्रश्न 85. एक आदमी उत्तर दिशा की ओर मुँह किए है । वह घड़ी की सूई की दिशा में 135° घूमता है। अब उसका मुँह किस खड़ा दिशा की ओर होगा ?
(a) दक्षिण

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) पश्चिम

(d) दक्षिण-पश्चिम

प्रश्न 86. फीका: रंग से सम्बंधित युगल का चयन करें ।
(a) रेडियोलॉजिस्ट: रेडियो

(b) नमी: गंध

(c) वृक्ष: पौधा

(d) अवरुद्धः ध्वनि

प्रश्न 87. यदि + का अर्थ है, का अर्थ + है, – का अर्थ × है और × का अर्थ है, तो सही समीकरण की पहचान कीजिए ।
(a) 66×3-11+12=230

(b) 46 - 10 + 10 × 5 = 92

(c) 2 - 14×4 +11=16

(d) 265+11 - 2×14 = 22

प्रश्न 88. तस्वीर में एक लड़की की ओर संकेत करते हुए, रमन ने कहा, "यह लड़की मेरे पिता के संतान की बेटी है।" उस लड़की से रमन की पत्नी के संबंध की पहचान करें।
(a) चन्वेरी बहन

(b) बहन

(c) पुत्री

(d) माँ

प्रश्न 89. दिए गए विकल्प से अनुपस्थि संख्या का चयन करें ।
1       2       3
4       5       6
7       8       9
27     38     ?
(a) 12

(b) 18

(c) 51

(d) 30

प्रश्न 90. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या का चयन करें।
(a) 39

(b) 26

(c) 45

(d) 42

प्रश्न 91. 59 छात्रों की एक कक्षा में रवि सुमित से 10 रैंक आगे हैं। यदि सुमित का रैंक अंतिम से 17वाँ है, तो प्रारंभ से रवि का क्या रैंक है ?
(a) 34वाँ

(b) 32 वाँ

(c) 33वाँ

(d) 35वाँ

प्रश्न 92. दिशानिर्देश दिए गए प्रश्न में दो बयान । और II दिए गए है। बयानों को पढ़े और विश्लेषण करें कि बयान में दी गई जानकारी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं। उत्तर देने के लिए बयान पढ़ें।
विकल्प (1) चुनें, अगर बयान I ही सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकिबयान II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
विकल्प (2) चुनें, अगर अकेले बयान II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि बयान I अकेले सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है ।
विकल्प (3) चुनें, यदि या तो बयान I अकेला या बयान II अकेला सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं ।
विकल्प (4) चुनें, अगर प्रश्न के उत्तर देने के लिए दोनों बयान I और II आवश्यक हैं।
मशीनों के कुल वजन का पता लगाएँ, प्रत्येक का वजन समान है ?
(I) प्रत्येक मशीन के वजन का एक चौथाई भाग 50 किलों हैं ।
(II) तीन मशीनों का कुल वजन दो के कुल वजन से 200 किलोग्रमा अधिक है।
(a) I अकेला पर्याप्त है जबकि II अकेला पर्याप्त नहीं है।

(b) II अकेला पर्याप्त है जबकि I अकेला पर्याप्त नहीं है ।

(c) या तो I या फिर II पर्याप्त है।

(d) दोनों पर्याप्त है।

प्रश्न 93. N, W, R, O, D की सहायता से क्या सार्थक शब्द बनाएँ जा सकते हैं, प्रत्येक वर्ण का प्रयोग केवल एक ही बार होना चाहिए यदि इनसे केवल एक ही शब्द बनता है, तो शब्द का तीसरा वर्ण आपका उत्तर होगा और यदि एक से अधिक शब्द बनता है तो आपका उत्तर X होगा किन्तु यदि एक भी सार्थक शब्द नहीं बन पाता है, तो आपका उत्तर होगा Y.
(a) N

(b) O

(c) X

(d) Y

प्रश्न 94. अगर बीते हुए कल से पहले रविवार था, तो आने वाले कल के बाद कौन-सा दिन होगा ?
(a) शुक्रवार

(b) बृहस्पतिवार

(c) बुधवार

(d) मंगलवार

प्रश्न 95. छ: छात्र A, B, C, D, E और F एक मैदान में बैठे हैं। A और B दिल्ली से है जबकि बाकी बंगलुरु से हैं। D और F लम्बे हैं जबकि बाकी छोटे हैं। A, C, D लड़कियाँ हैं जबकि अन्य लड़के है। बंगलुरु की लंबी लड़की कौन है ?
(a) C

(b) D

(c) E

(d) F

प्रश्न 96. 9 से 54 के अंकों में कितने अंक है जो कि 9 से बिल्कुल विभाज्य है, परंतु 3 से नहीं ?
(a) 8

(b) 6

(c) 5

(d) शून्य

प्रश्न 97. (i) A+B, का मतलब A B का पिता है।
(ii) A - B, का मतलब A B का पत्नी है।
(iii) Ax B, का मतलब A B का भाई है।
(iv) A B, का मतलब A B की बेटी है।
अगर A - C + B, तो इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) AB की माँ है ।

(b) BA की बेटी है।

(c) A B की चाची है।

(d) AB की बहिन है।

प्रश्न 98. दिल्ली की एक बस, बस स्टैंड से हर 30 मिनट पर चलती है। एक इन्क्वायरी क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि बस 10 मिनट पहले चली गई और अगली बस पूर्वाह्न 9.35 बजे जाएगी। पूछताछ क्लर्क ने यात्री को किस समय यह सूचना दी थी ?
(a) प्रात: 9.10

(b) प्रात: 9.15

(c) प्रात: 8.55

(d) प्रात: 8.08

प्रश्न 99. लड़कियों की पंक्ति में काम्या बाएँ से पाँचवीं हैं और प्रीति दाहिनी ओर से छठीं है। जब वे अपनी पोजीशन आपस में बदलती हैं, तो काम्या बाएँ से तेरहवें स्थान पर आ जाती है। प्रीति की स्थिति दाहिनी ओर से क्या होगी ?
(a) सातवीं

(b) ग्यारहवीं

(c) चौदहवीं

(d) अट्ठारहवीं

प्रश्न 100. A की उम्र B से तीन गुना है। 4 साल पहले C की उम्र A से दुगुनी थीं। चार साल के बाद A की उम्र 31 हो जाएगी। B और C की वर्तमान उम्र पता करें।
(a) 9,46

(b) 9,50

(c) 10,46

(d) 10,50

सामान्य गणित

प्रश्न 101. संख्या एक को छोड़कर 1200 के विभाजकों की संख्या....... है ।
(a) 29

(b) 30

(c) 60

(d) 58

प्रश्न 102. 0.000343 का घनमूल ज्ञात करें ?
(a) 0.007

(b) 0.7

(c) 0.07

(d) 0.0007

प्रश्न 103. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य 36 है। संख्याओं का अनुपात 3:4 हैं। इन संख्याओं का योग ज्ञात करें ?
(a) 21

(b) 27

(c) 36

(d) 15

प्रश्न 104. एक कक्षा में, लड़कों की 20% संख्या, लड़कियों की संख्या के 1/2 के बराबर हैं। उस कक्षा में लड़कों और लड़कियों का अनुपात क्या है ?
(a) 5/2

(b) 2/5

(c) 3/5

(d) 5/4

प्रश्न 105. राम ने तीन साल के लिए सालाना 10% की साधारण ब्याज की दर पर एक बैंक से 5,000 रुपये का ऋण लिया। तीन साल बाद उसके द्वारा चुकाई जान वाली राशि (रु० में) की गणना करें ?
(a) 7500

(b) 1500

(c) 5500

(d) 6500

प्रश्न 106. एक व्यक्ति जो अपने वेतन का 66% खर्च करता है, 1,800 रुपये बचा लेता है। उसके द्वारा व्यय की राशि (रुपये में) ज्ञात करें ?
(a) 3600

(b) 2700

(c) 5400

(d) 3000

प्रश्न 107. 35.2 × a = 2235.2 में a का मान ज्ञात करें ?
(a) 53.5

(b) 62.5

(c) 72.3

(d) 63.5

प्रश्न 108. करण, विपुल से तीन गुनी क्षमता के साथ काम करता है, और इसलिए उसे इस कार्य का करने को करने में विपुल से चालीस दिन कम लगता है। करण और विपुल को साथ में इस कार्य को पूर्ण करने में कितना समय लगेगा ?
(a) 15 दिन

(b) 20 दिन

(c) 60 दिन

(d) 40 दिन

प्रश्न 109. A और B दो नल क्रमश: 20 और 30 मिनट में एक टंकी भर सकता हैं। यदि दोनों नलों का उपयोग एक-साथ किया जाता है, तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा ?
(a) 16 मिनट

(b) 15 मिनट

(c) 12 मिनट

(d) 11 मिनट

प्रश्न 110. एक फलन को m (x) = (5x) 2; रूप में परिभाषित किया गया है, तो m (1/2) का मान ज्ञात करें
(a) 4.46

(b) 3.46

(c) 5.86

(d) 4.16

प्रश्न 111. दो पासों को एक साथ फेंकने पर दो ऐसी संख्याओं के आने की क्या सम्भावना है जिनका गुणनफल एक सम संख्या हो ?
(a) 1/4

(b) 3/4

(c) 2/4

(d) 3/2

प्रश्न 112. किसी दिये हुए त्रिभुज के सभी शीर्षों से गुजरने वाले वृत्तों की संख्या क्या है
(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) अनन्त

प्रश्न 113. यदि किसी त्रिभुज का क्षेत्रफल 256 से० मी० तथा अर्द्ध परिधि 64 से०मी० है, तो त्रिभुज के अन्तः वृत्त का क्षेत्रफल होगा ।
(a) 64 II से०मी०²

(b) 16TI से०मी०²

(c) 8II से०मी०²

(d) 4II से०मी०²

प्रश्न 114. दो वृत्तों के, जिनकी त्रिज्याएँ क्रमश: 6.5 से०मी० और 5.5 से०मी० है, केन्द्रों के बीच की दूरी 13 से०मी० है। इन वृत्तों की अनुप्रस्थ उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा की लम्बाई क्या है ?
(a) 5 से०मी०

(b) 12 से०मी०

(c) 13 से०मी०

(d) 1 से०मी०

प्रश्न 115. A के किसी भी मान के लिए, sin A का मान.........नहीं हो सकता है।
(a) एक से कम

(b) ऋणात्मक

(c) शून्य

(d) एक से ज्यादा

प्रश्न 116. निम्नलिखित में कौन-सा संबंध गलत है ? 
(a) tane = sine / cose

(b) 1 - cos20 = 2 sin20

(c) sin 20 – cos20 = 1

(d) 1 /cosece = 1 / sece.cote

प्रश्न 117. चिमनी की ऊँचाई 100 मीटर है। जब सूर्य का उन्नतांश 45° है, तो चिमनी की छाया की लंबाई क्या होगी ?
(a) 100 मीटर

(b) 10 मीटर

(c) 10 √3 मीटर

(d) 100√3 मीटर

प्रश्न 118. 8 से०मी० भुजा वाले समषटभुज का क्षेत्रफल ज्ञात करें ?
(a) 166.27 से०मी०²

(b) 20.78 से०मी०²

(c) 384.23 से०मी०²

(d) 332.55 से०मी०²

प्रश्न 119. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सदैव सत्य होता है ?
(a) एक फलन संबंध नहीं होता है ।

(b) हर फलन एक संबंध होता है ।

(c) हर संबंध एक फलन होता है ।

(d) संबंध कभी भी फलन नहीं होता है।

प्रश्न 120. एक व्यक्ति किसी कार्य को 10 दिन में पूर्ण कर सकता है, और एक दोस्त की मदद से उसी कार्य को 6 दिन में पूर्ण कर सकता है। उसके दोस्त को अकेले काय पूर्ण करने में कितने दिन का समय लगेगा
(a) 12

(b) 17

(c) 10

(d) 15

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने