JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 25

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 25

                          दारोगा नियुक्ति

सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. फ्रिज का थोड़ा खुला हुआ दरवाजा अपने आप किस प्रभाव से बंद होता है-
(a) इलैक्ट्रोस्टैटिक फोर्स

(b) गुरुत्वाकर्षण फोर्स

(c) मैग्नेटिक फोर्स

(d) मस्कुलर फोर्स

प्रश्न 2. सलफ्यूरिक एसिड को पतला करते समय यह सुझाव दिया जाता है कि एसिड में  पानी मिला दिया जाए क्योंकि-
(a) एसिड का पानी से गहन सम्बन्ध होता है।

(b) एसिड शीशे के कंटेनर को तोड़ सकता है।

(c) एसिड को पतला करना अत्यधिक एक्साथर्मिक है।

(d) एसिड को पतला करना अत्यधिक ठंडक बनाता है।

नोट्स – सल्फ्यूरिक अम्ल को पतला करते समय यह सुझाव दिया जाता है कि अम्ल में पानी मिला दिया जाए क्योंकि एसिड को पतला करना अत्यधिक एक्सोथर्मिक है। इसका आण्विक सूत्र H₂SO₄ है। इसे कसीस का तेल कहते है।

प्रश्न 3. राष्ट्रीय कृषि बीमा स्कीम किसके द्वारा कार्यान्वित की जाती है ?
(a) कृषि मंत्रालय

(b) भारतीय खाद्य निगम

(c) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग

(d) भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड

प्रश्न 4. राज्यसभा के सदस्यों की कुल संख्या इससे अधिक नहीं बढ़ सकती-
(a) 250

(b) 235

(c) 245

(d) 225

नोट्स – राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है।

प्रश्न 5. भारत में किस वर्ष में मतदाता आयु 21 वर्ष की आयु से घटकर 18 वर्ष हो गई। ?
(a) 1988

(b) 1989

(c) 1990

(d) 1991

नोट्स – भारत में मतदाता आयु 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष 1989 ई० में 61 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा किया गया।

प्रश्न 6. पंजाब के मुख्यमंत्री कौन है ?
(a) वी०पी० सिंह बदनोर

(b) राजिन्दर कौर भट्टल

(c) प्रकाश सिंह बादल

(d) अमरिन्दर सिंह

प्रश्न 7. धारोई बाँध कहाँ स्थित है ?
(a) केरल

(b) मध्य प्रदेश

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात

नोट्स – धारोई बाँध गुजरात में साबरमती नदी पर अवस्थित है।

प्रश्न 8. इनमें से कौन इस समय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का एक वर्तमान सदस्य नहीं है ?
(a) रुसी फेडरेशन

(b) युनाइटेड किंगडम

(c) जापान

(d) जर्मनी

प्रश्न 9. शेरशाह सूरी का कब्र कहाँ है ?
(a) दिल्ली

(b) आगरा

(c) सासाराम

(d) सिंकदरबाद

नोट्स – शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराकर सूरी साम्राज्य की स्थापना की। इनका मकबरा बिहार के सासाराम में अवस्थित है।

प्रश्न 10. निम्नलिखित किस स्थान में मुगल सम्राट अकबर गद्दी पर बैठा था ?
(a) आगरा

(b) कालानौर

(c) सिंकदराबाद

(d) दिल्ली

नोट्स – अकबर का राज्याभिषेक 14 फरवरी, 1556 को पंजाब के कलानौर नामक स्थान पर हुआ था।

प्रश्न 11. मॉनिटर पर जो इमेज दिखाई पड़ती है, वह रंगीन बिन्दुओं से मिलकर बनती है, जिन्हें यह कहते है-
(a) बाईट्स

(b) बिट्स

(c) पिक्सेल्स

(d) निबल

प्रश्न 12. सम्पूर्ण भारत में आतंकवाद विरोधी दिवस इनमें से किस दिन मनाया जाता है ?
(a) 5-May

(b) 21-Apr

(c) 19-May

(d) 21-May

नोट्स – संपूर्ण भारत में आतंकवादी विरोधी दिवस 21 मई को मनाया जाता है क्योंकि 21 मई, 1991 ई० में राजीव गाँधी की हत्या तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में बम विस्फोट द्वारा की गई थी।

प्रश्न 13. पानी के अंदर हवा का बुलबुला...... जैसे व्यवहार करता है।
(a) कॉन्केव लेंस

(b) कॉन्वेक्स लैंस

(c) प्लेनो-कॉन्वेक्स लैंस

(d) कॉन्कव मिरर

प्रश्न 14. जब एक लोहे की कील कॉपर सल्फेट मिश्रण में डुबोई जाती है, कॉपर सल्फेट सोडियम का रंग हल्का हो जाता है, ओर लोहे की कील के ऊपर भूरे रंग की परत जमा हो जाती है। यह इसका उदाहरण है-
(a) संयुक्त प्रतिक्रिया

(b) अपघटन प्रतिक्रिया

(c) दुगुनी विस्थापन प्रतिक्रिया

(d) विस्थापन और रिडॉक्स प्रतिक्रिया

प्रश्न 15. इनमें से कौन ROM का एक प्रकार नहीं है ?
(a) PROM

(b) EPROM

(c) EEPROM

(d) EEERROM

नोट्स – ROM- Read Only Memory का एक प्रकार EEE PROM नही है।

प्रश्न 16. भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य कौन जारी करता है ?
(a) वित्त मंत्रालय

(b) कृषि मंत्रालय

(c) नीति आयोग

(d) कृषि लागत एंव मूल्य आयोग

प्रश्न 17. भारत में राष्ट्रीय आय इनके द्वारा तैयार की जाती है-
(a) आरबीआई

(b) एनएसएसओ

(c) सीएसओ

(d) वित्त मंत्रालय

नोट्स – भारत में राष्ट्रीय आय CSO (केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन) द्वारा तैयार की जाती है। CSO का मुख्यालय नई दिल्ली में है।

प्रश्न 18. सदन के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य हुए बिना कार्यवाही में कौन भाग ले सकता है ?
(a) भारत के महा अटार्नी जनरल ऑफ इंडिया

(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(c) किसी राज्य का मुख्यमंत्री

(d) भारत के उप-राष्ट्रपति

नोट्स – भारत का महान्यावादी भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी है। यह न तो संसद का सदस्य होता है और न ही मंत्रिमंडल का सदस्य होता है। फिर भी इसे सदन में अथवा उन की समितियों में बोलने का अधिकार है, परन्तु मत देने का अधिकार इसे नहीं है।

प्रश्न 19. मलेशिया मास्टर्स ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड किसने जीता ?
(a) चुआंग गान यि

(b) पार्नपावी चोचुवॉग

(c) यिप पुई यिन

(d) साईना नेहवाल

प्रश्न 20. जनवरी 2017 में ओला कैब का मुख्य संचालन अधिकारी कौन नियुक्त किया गया ?
(a) वित्री बंसल

(b) अंकित भाटी

(c) भाविश अग्रवाल

(d) विशाल कौल

प्रश्न 21. किस भारतीय राज्य ने नशा मुक्ति अभियान जनवरी 2017 में राज्य को नशे से मुक्त करने के लिए किया ?
(a) बिहार

(b) पश्चिम बंगाल

(c) झारखण्ड

(d) छत्तीसगढ़

प्रश्न 22. इन गति के किन मामलों में यात्रा की दूरी और विस्थापन का परिमाण समान है ?
(a) सीधी सड़क पर चलती हुई एक कार

(b) गोलाकार रास्ते पर चलती हुई एक कार

(c) इधर से उधर घूमता हुआ एक पेंडुलम

(d) सूरज के चारों ओर घूमती पृथ्वी

प्रश्न 23. यदि कोई व्यक्ति निरन्तर वेग से चलती हुई खुली जीप में बैठे हुए ऊपर हवा मे लम्ब रूप से एक पत्थर फेंकता है, तो इनमें से क्या सही है ?
(a) पत्थर जीप के बाहर गिरेगा।

(b) पत्थर जीप में आदमी के सामने गिरेगा

(c) पत्थर जीप में आदमी के किनारे गिरेगा।

(d) पत्थर ठीक उसी हाथ पर गिरेगा जहाँ से यह फेंका गया

प्रश्न 24. एक पका आम पेड़ से जमीन पर गिरता है तो आम किस प्रभाव से जमीन पर गिरा ?
(a) कान्टैक्ट फोर्स

(b) घर्षण

(c) दबाव

(d) गैर-कान्टैक्स फोर्स

नोट्स – एक पका आम पेड़ से जमीन पर गिरता है तो आम गैर-कान्टैक्ट बल के प्रभाव के कारण जमीन पर गिरता है। गुरूत्वाकर्षण बल इसका उदाहरण है।

प्रश्न 25. इनमें से कौन द्रुतिका यादें निम्नलिखित में से सबसे धीमी है ?
(a) एल 1 कैच मेमोरी

(b) एल 2 कैच मेमोरी

(c) एल 3 कैच मेमोरी

(d) एल 4 कैच मेमोरी

प्रश्न 26. उपभोक्ता मूल्य इंडेक्स डाटा प्रकाशित किया जाता है-
(a) साप्ताहिक

(b) मासिक

(c) वार्षिक

(d) हफ्ते में दो बार

प्रश्न 27. संयंत्र और मशीनरी के लिए विनिर्माण क्षेत्र में माइक्रो-इंटरप्राइज के लिए निवेश कैप क्या है ?
(a) 25 लाख

(b) 1 करोड़

(c) 5 करोड़

(d) 10 करोड़

प्रश्न 28. संविधान सभा जिसने भारत का संविधान अधिनियम किया, की स्थापना कब की गई ?
(a) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947 के अन्तर्गत ।

(b) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस द्वारा

(c) कैबिनेट मिशन प्लॉन 1946 के अंतर्गत

(d) प्रादेशीय सरकार के एक संकल्प द्वारा

प्रश्न 29 जनवरी 2017 में 23 वर्षों के अंतराल के बाद गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की झाँकी प्रदर्शित की गई ?
(a) उड़सी

(b) लक्ष्यद्वीप समूह

(c) त्रिपुरा

(d) मणिपुर

नोट्स – भारत के गणतंत्र दिवस 2017 के मुख्य अतिथि अबूधाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायेज अल नाहयान थे। 23 वर्षों के अंतराल पर लक्षद्वीप समूह इस बार गणतंत्र दिवस परेड में अपना झाँकी प्रदर्शित किया।

प्रश्न 30. वकाओ, माँग सेवा के आधार पर एक थिएटर जनवरी 2017 में किस कंपनी द्वारा आरंभ किया गया ?
(a) पीवीआर पिक्चर्स

(b) रिलाएंस मीडिया वर्क्स

(c) लीजर

(d) सिनेपोलीस

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. एंटीमाइक्रो बाइल कंपाउंड में ये शामिल हैं-
(a) रोगाणु रोधक

(b) कीटाणुवंशक

(c) 1 और 2 दोनों

(d) एंटीबॉयोटिक

नोट्स – एंटीमाइक्रोबियल कंपाउड रोगाणुरोधक (एंटी सेप्टिक) और किटाणुवंशक (डिसइंशफेक्शन) दोनों होता है।

प्रश्न 32. छाया के प्रकार किसकी आकार और स्थिति पर निर्भर करते हैं ?
(a) वस्तु

(b) प्रकाश का स्रोत

(c) 1 और 2 दोनों

(d) सूर्य

नोट्स – छाया के प्रकार वस्तु और प्रकाश के स्रोत दोनों पर निर्भर करता है।

प्रश्न 33. आभासी एवं सचमुच उल्टे प्रतिबिम्ब इनके द्वारा उत्पन्न किए जाते हैं-
(a) सादा दर्पण

(b) शीशा

(c) सेलफोन

(d) कैमरा

नोट्स – समतल दर्पण में काल्पनिक (अभासी) और पार्श्विक उलटता (Literally Inverted) प्रतिबिम्ब का निर्माण होता है।

प्रश्न 34. मानव नेत्र में प्रकाश इसके द्वारा अपवर्तित होता है-
(a) कॉर्निया

(b) लैंस

(c) 1 और 2 दोनों

(d) रेटिना

नोट्स – मानव नेत्र में प्रकाश कॉर्निया और नेत्र लेंस दोनों के द्वारा अपवर्तित होता है।

प्रश्न 35. झालरदार छिपकली को किससे संकट है-
(a) गुलाबी

(b) नीला

(c) पील

(d) सफेद

नोट्स – झालरदार छिपकली (Frilled Lizard) एक छिपकली की प्रजाति है जो ऑस्ट्रेलिया व दक्षिणी गयाना में पाया जाता है। यह चकाचौंध (Flaring) से संकटग्रस्त हो रहा है।

प्रश्न 36. हाइड्रेजिया अम्लीय मिट्टी में फूलों को रंग देती है-
(a) जगमगाहट

(b) अनुकरण

(c) हवा भरना

(d) समिश्रण

नोट्स – हाइड्रेजिया एक प्रकार का पौधा है यह पूर्वी एशिया (चीन, जापान, कोरिया) में पाया जाता है। यह नीला रंग प्रदान करता है।

प्रश्न 37. पाचन एंजाइम्स में शामिल है-
(a) लाइपेस

(b) प्रोटिएसेस

(c) कार्बोहाइड्रेट्स

(d) ये सभी

नोट्स – लाइपेस, प्रोटिएसेस ओर कार्बोहाइड्रेटस सभी पाचन इंजाइम है जो क्रमशः वसा, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का पाचन करता है। 

प्रश्न 38. स्टार्च को किसी भी भोजन में इसकी मदद से जाँचा जा सकता है-
(a) आयोडीन घोल

(b) बियुरेट घोल

(c) बेनिडिक्ट घोल

(d) फेलाहिंग घोल

नोट्स – आयोडिन घोल की मदद से स्टार्च या खाद्य पदार्थ में कोर्बोहाइड्रेट की उपस्थिति का पता लगाया जाता है।

प्रश्न 39. पैक्रियास (अग्न्याशय) बनाता है-
(a) अग्न्याशयी द्रव्य

(b) पित्त

(c) एमिलेस

(d) गैसीय रस

नोट्स – अग्नाशय (पैंक्रियास) में अग्नाशयी द्रव का निर्माण होता है। यह अंतःस्रावी एवं और बहिस्रावी ग्रंथि का उदाहरण है।

प्रश्न 40. इनमें से कैल्शियम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है-
(a) हड़ियों और दाँतों के निर्माण में

(b) माँसपेशियों में वृद्धि

(c) रक्त के थक्के बनाने में

(d) इनमें से सभी

नोट्स –  कैल्शियम हड्डियों और दाँत के निर्माण में, मांस पेशियों में वृद्धि और रक्त के थक्के बनाने की भूमिका निभाता है।

प्रश्न 41. अधिक कार्बोहाइड्रेट हमारे शरीर में इस रूप में बदल जाते हैं-
(a) प्रोटीन

(b) चीनी

(c) लिपिड

(d) वसा

नोट्स – शरीर में अतिरिक्त कोर्बोहाइड्रेट वसा के रूप में बदल जाता है।

प्रश्न 42. एक ठोस, द्रव्य और गैस अपनी गर्मी समाप्त कर देती है जब तापमान है-
(a) बढ़ा हुआ

(b) घटा हुआ

(c) निरन्तर

(d) उच्च

नोट्स – जब तापमान घटा हुआ हो तो ठोस, द्रव्य और गैस अपनी उष्मा का त्याग करता है।

प्रश्न 43. यदि द्रव्य का एक भाग गरम किया जाता है तो यह
(a) फैला हुआ।

(b) कम घना ।

(c) उठता है।

(d) इनमें से सभी

नोट्स – किसी द्रव का एक भाग गर्म करने पर यह फैलता है, इसका घनत्व कम होता है।

प्रश्न 44. समुद्री एवं सतही ठंडी हवाएँ किसके कारण होती है-
(a) संवाहन

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) विस्तार

नोट्स – संवहन के कारण स्थल समीर या समुद्री समीर का निर्माण होता है।

प्रश्न 45. एक चिकनी सतह से प्राप्त प्रतिबिम्ब को क्या कहा जाता है?
(a) परावर्तक प्रतिबिम्ब

(b) अनियमित प्रतिबिंब

(c) 1 और 2 दोनों

(d) कोई नहीं

नोट्स – किसी चिकनी सतह पर निर्मित प्रतिबिंब को परावर्तक प्रतिबिम्ब कहा जाता है।

प्रश्न 46. कान में छोटी हड्डियों की श्रृंखला में शामिल है-
(a) हथौड़ा

(b) एन्विल

(c) स्टाइर अप

(d) इनमें से सभी

नोट्स – कान की छोटी हड्डियों हैमर, एन्विल और स्टाइर-अप हैं।

प्रश्न 47. रासायनिक प्रतिक्रिया के फलस्वरूप बड़े मॉलिक्यूलों का छोटे मॉलिक्यूलों में परिवर्तन को कहते हैं-
(a) शारीरिक पाचन

(b) रासायनिक पाचन

(c) आत्मसात्करण

(d) निरसन

नोट्स – रसायनिक पाचन द्वारा प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा के बड़े अणु क्रमश: अमीनों अम्ल, ग्लूकोज और वसीय अम्ल के छोटे अणुओं का निर्माण करते हैं।

प्रश्न 48. एक छोटा संकरा ट्यूब जिसकी दीवारों पर मजबूत माँसपेशियाँ होती है-
(a) ग्रासनली

(b) आंत

(c) मलद्वार

(d) पेट

नोट्स – ग्रासनली एक छोटा पतला नली है जो मुख से अमाशय तक भोजन पहुँचाता है।

प्रश्न 49. पाम्पेल कितने तक तापमान में बना रह सकता है ?
(a) 80°C

(b) 50°C

(c) 20°C

(d) 10°C

नोट्स – अल्विनेला पाम्पेजाना अर्थात पाम्पेई कीड़ा (Worm) गहरे साग की जीव प्रजाति है। यह 80°C तापमान तक के वातावरण में आराम से रह सकता है।

प्रश्न 50. समानान्तर लाइटबीम एक समतल सतह पर पड़ती है, और समानान्तर यह डालती है।
(a) छवि

(b) किरणें

(c) कोण

(d) कण

नोट्स – जब समान्तर प्रकाश की किरणें किसी चमकीलें ठोस सतह से टकराती है तो समान्तर किरणें उत्पन्न करती है।

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. झारखंड के कुल भौगोलिक क्षेत्र में कुल कितना प्रतिशत जंगल के अंतर्गत आता है ?
(a) 15.63%

(b) 20.91%

(c) 1.23%

(d) 29.45%

नोट्स – झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्र में वनों का प्रतिशत 29.45% है।

प्रश्न 52. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की जनसंख्या घनत्व क्या है ?
(a) 5330 व्यक्ति

(b) 414 व्यक्ति

(c) 600 व्यक्ति

(d) 318 व्यक्ति

नोट्स – सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला धनबाद तथा न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला सिमडेगा है।

प्रश्न 53. झारखण्ड में किस जिले से अलग करके खूंटी जिले का निर्माण किया गया था?
(a) बोकारो

(b) जमशेदपुर

(c) सिंहभूम

(d) राँची

नोट्स – खूँटी जिले की स्थापना रांची से अलग होकर 2007 में हुई।

प्रश्न 54. झारखण्ड के लातेहार जिले में निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यान का नाम क्या है ?
(a) बेतला राष्ट्रीय उद्यान

(b) मणिका राष्ट्रीय उद्यान

(c) चांदवा राष्ट्रीय उद्यान

(d) गरु नेशनल पार्क

नोट्स – यह राज्य का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है।

प्रश्न 55. निम्नलिखित में से एक भारतीय महिला मुक्केबाज किसने 2004 में नॉर्वे में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था ?
(a) दीपिका कुमारी

(b) प्रेमलता अग्रवाल

(c) अरुणा मिश्रा

(d) नीमा मिश्रा

प्रश्न 56. सरायकेला छऊ निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़े हैं?
(a) छउ नृत्य

(b) छउ व्यापार

(c) छउ पेंटिंग्स

(d) छउ संगीत

नोट्स – छऊ नृत्य की शुरूआत सरायकेला से हुई।

प्रश्न 57. झारखण्ड में बिरसाइट संप्रदाय किसके द्वारा शुरू किया गया था ?
(a) जतरा भगत

(b) बिरसा मुंडा

(c) तिलका मांझी

(d) सिद्धू-कान्हू

नोट्स – बिरसा मुंडा में बिरासत धर्म चलाया था।

प्रश्न 58. पुरस्कार की श्रेणी में स्थायी खनिज विकास विभाग किसमें आता है ?
(a) युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

(b) राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार

(c) अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार

(d) खनिज और धातु पुरस्कार

प्रश्न 59. निम्न में से कौन-सी योजना झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू किए गए खाद्य कार्यक्रमों से संबंधित नहीं है ?
(a) बिरसा मुंडा सर्व भोजन योजना

(b) मुख्यमंत्री खाद्यान सहायता योजना

(c) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना

(d) अन्त्योदय अन्न योजना

प्रश्न 60. PCARDB का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) Primary Cooperative Agriculture and Rural Development Banks

(b) Primary cooperative Agriculture and Regional Development Banks

(c) Primary Cooperative Agriculture and Regional Development Board

(d) Primary Cooperative Agriculture and Rural Development Board

नोट्स – ये बैंक NABARD के अधीनस्थ है।

प्रश्न 61. चावल दिवस के उत्सव के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा महीने के निम्नांकित दिनों में से किसका चयन किया गया है ?
(a) महीने का पंद्रहवाँ दिन

(b) महीने का दसवाँ दिन

(c) महीने का पाँचवाँ दिन

(d) महीने का बीसवाँ दिन

नोट्स – प्रत्येक महीने की 15 और 25 तारीख को जन वितरण प्रणाली के द्वारा चावल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।

प्रश्न 62. निम्नलिखित कस्बों में से कौन-सा पलामू जिले का मुख्यालय है ?
(a) गारू

(b) नेतरहाट

(c) डाल्टेनगंज

(d) बरियातु

प्रश्न 63. झारखण्ड राज्य में राजमार्गों की कुल लंबाई क्या है ?
(a) 7680 किलोमीटर

(b) 5500 किलोमीटर

(c) 7560 किलोमीटर

(d) 6880 किलोमीटर

प्रश्न 64. वर्ष 2015-16 में देश के सकल घरेलू उत्पाद में झारखण्ड की सकल राज्य घरेलू उत्पाद का योगदान क्या था
(a) 1.65%

(b) 1.56%

(c) 1.84%

(d) 1.70%

प्रश्न 65. 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखण्ड की महिलाओं में साक्षरता दर.......है 1
(a) 61.34%

(b) 38.87%

(c) 50.32%

(d) 55.42%

नोट्स – राज्य की कुल साक्षरता दर 66.40% है जबकि पुरुष साक्षरता दर 76.84% एवं महिला साक्षरता दर 55.4% है।

प्रश्न 66. झारखण्ड के अनुसूचित जाति के कितने प्रतिशत परिवारों का कोई बैंक खाता है ?
(a) 53%

(b) 57%

(c) 51%

(d) 54%

नोट्स – झारखण्ड के 49% अनुसूचित जाति के परिवार बैकिंग प्रणाली से जुड़े हुए है।

प्रश्न 67. झारखण्ड की कला और लोक संगीत में..............की सुंदरता परिलक्षित होती है।
(a) उद्योग

(b) प्रकृति

(c) धर्म

(d) इतिहास

नोट्स – झारखण्ड की अधिकांशतः जनजातीय कलाएँ व विधाएँ प्रत्यक्ष रूप से प्रकृति से जुड़ी हुई है।

प्रश्न 68. निम्नलिखित लोक गीत में से कौन-सा झारखण्ड में विवाह के दौरान गाया जाता है ?
(a) डोमकच

(b) छऊ

(c) करमा

(d) जोहार

प्रश्न 69. झारखण्ड के गढ़वा जिले में निम्नलिखित में से मेले का आयोजन किया जाता है ?
(a) हिजला

(b) नरसिंह

(c) विशु

(d) बिरहोर

नोट्स – हिजला मेला का आयोजन दुमका जिले में होता है।

प्रश्न 70. छोटानागपुर क्षेत्र के प्रथम क्रांतिकारी कौन थे जो अंग्रेजों से संघर्ष करते वक्त वीरगति को प्राप्त हुए थे ?
(a) ताना भगत

(b) तैमूर लंग

(c) बुधु भगत

(d) तिलका मांझी

नोट्स – झारखण्ड के प्रथम शहीद बाबा तिलका मांझी थे। इन्हें अंग्रेजों ने भागलपुर में 1785 ई० में बरगद के पेड़ पर फाँसी दी थी। छोटानागपुर क्षेत्र में बुधु भगत अंग्रेजों के खिलाफ वीरगति को प्राप्त हुए थे।

प्रश्न 71. चाणक्य ने अपनी प्रसिद्ध रचना अर्थशास्त्र में झारखण्ड को के नाम से सम्बोधित किया था।
(a) किक्ली देश

(b) झाड़ राष्ट्र

(c) संथाल राष्ट्र

(d) कुकुट देश

प्रश्न 72. झारखण्ड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र, राँची की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?
(a) 2001

(b) 2004

(c) 2002

(d) 2003

प्रश्न 73. अक्षय ऊर्जा के निम्न में से किस स्त्रोत से झारखण्ड अधिकतम ऊर्जा उत्पन्न करता है ?
(a) ज्वारीय ऊर्जा

(b) पवन ऊर्जा

(c) सौर ऊर्जा

(d) भूतापीय ऊर्जा

प्रश्न 74. निम्न राष्ट्रीय राजमार्गों में से कौन-सा राजमार्ग झारखण्ड से नहीं गुजरता है ?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग 2

(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 8

(c) राष्ट्रीय राजमार्ग 6

(d) राष्ट्रीय राजमार्ग 33

नोट्स – झारखण्ड का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग NH 33 है जो बरही से बहरागोड़ा तक है।

प्रश्न 75. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी का स्थानीय नाम गोरिस है ?
(a) चिकनी मिट्टी

(b) बलुआ दोमट मिट्टी

(c) दोमट मिट्टी

(d) काली मिट्टी

प्रश्न 76. किसी राज्य के राज्यपाल की न्यूनतम आयु होनी चाहिए।
(a) 35 साल

(b) 28 साल

(c) 32 साल

(d) 40 साल

नोट्स – राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त कार्य करता है।

प्रश्न 77. औद्योगिक दृष्टिकोण से.......जिले को झारखण्ड की आर्थिक राजधानी कहा जा सकता है।
(a) राँची

(b) बोकारो

(c) पूर्वी सिंहभूम

(d) पश्चिमी सिंहभूम

प्रश्न 78. मुंडा जनजाति अपनी भाषा मुंडारी को....... कहते हैं।
(a) गुनगुन गुंटा

(b) लोमो फाबो

(c) आलो टिक्को

(d) होडो जगर

नोट्स – मुंडा जनजाति के लोग स्वयं को होड़को तथा अपनी भाषा को होड़ो जगर कहते है।

प्रश्न 79. हर संथाल गाँव में पंचायत होती है जिसके प्रधान को.......कहते है।
(a) संथाली

(b) मांझी

(c) मुंडा

(d) अध्यक्ष

नोट्स – संथाल गांवों में मांझी के घर के बाहर के चबूतरे को मांझी धान कहा जाता है।

प्रश्न 80. बोकारा जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है ?
(a) 2883 किमी

(b) 2664 किमी

(c) 2553 किमी

(d) 2773 किमी

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें ?
1. महाविद्यालय
2. बालक
3. वेतन
4. विद्यालय
5. रोजगार
(a) 1,2,4,3,5

(b) 2,4,1,5,3

(c) 4,1,3,5,2

(d) 5,3,2,1,4

प्रश्न 82. दिए गए चार विकल्पों में से एक बेमेल है, जिसकी पहचान आपको करनी है ?
(a) लिखना

(b) पढ़ना

(c) ज्ञान

(d) अध्ययन

प्रश्न 83. निर्देश: प्रश्न में, एक कथन के लिए संभावित उत्तर दिए गए है। इन चार संभावित उत्तरों में से एक के द्वारा कथन को सत्यापित किया गया है। सही विकल्प चुनें।
प्रबंधन हमेशा ...........के साथ आता है
(a) विनियमन

(b) जबरदस्ती

(c) संबोधन

(d) सलाह

प्रश्न 84. नीचे दी गईशृंखला को पूर्ण करें ।
5:625 :: 6:?
(a) 436

(b) 1236

(c) 216

(d) 1296

प्रश्न 85. 'PARADISE' शब्द में कितने वर्ण-युगल वर्णानुक्रम में हैं ?
(a) 2

(b) 4

(c) 3

(d) 5

प्रश्न 86. कुछ समीकरण किसी विशिष्ट प्रणाली के आधार पर हल किए जाते हैं। उसी आधार पर अनुसुलझे समीकरण के लिए सही उत्तर खोजें ।
4-5-1=514; 3-5-6=563; 0-6-8=?
(a) 68

(b) 680

(c) 806

(d) 860

प्रश्न 87. जो संख्या संख्याओं के दिए गए सेट की तरह है-
(2, 13,61)
(a) 117

(b) 123

(c) 20

(d) 101

प्रश्न 88. 29वीं फरवरी 400 साल में कितनी बार आएगा ?
(a) 100

(b) 96

(c) 97

(d) 99

प्रश्न 89. अंग्रेजी वर्णमाला में उनके स्थान के आधार पर चार में से तीन एक जैसे हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा इस समूह नहीं आता है ?
(a) BF

(b) GJ

(c) KO

(d) PT

प्रश्न 90. नीचे तीन कथन दिए गए हैं। यदि आपके अनुसार I और II कथन सही हैं, तो तीसरा कथन है-
I. पिछले दो सालों में रोहित ने मोहित की तुलना में ज्यादा फिल्में देखीं।
II. मोहित ने करण की तुलना में कम फिल्में देखीं।
III. करण ने रोहित की तुलना में ज्यादा फिल्में देखीं।
(a) सत्य

(b) असत्य

(c) अनिश्चित

(d) कई नहीं।

प्रश्न 91. नीचे दिए गए निष्कर्ष पढ़ें और दोनों कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से दिए गए निष्कर्षों को चुनें, जो सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को अस्वीकार करते हैं।
विवरण-
कुछ प्रबंधक बुद्धिमान हैं।
कुछ बुद्धिमान गरीब हैं।

निष्कर्ष-
I. कुछ प्रबंधक गरीब है।
II. कुछ गरीब प्रबंधक हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I मान्य है ।

(b) केवल निष्कर्ष II मान्य है।

(c) या तो I या फिर II मान्य है।

(d) न तो I और II मान्य है।

प्रश्न 92. एक आदमी दक्षिण दिशा की ओर मुँह किए खड़ा है। वह घड़ी की सूई की दिशा में 45° घूमता है और फिर 90° उल्टी दिशा में घूमता है। उसकी दिशा अब कौन-सी होगी ?
(a) दक्षिण-पूर्व

(b) दक्षिण

(c) पश्चिम

(d) दक्षिण-पश्चिम

प्रश्न 93. 12 बजे मिनट की सूई का सिरा पूर्व की ओर है, 4:30 बजे घंटे की सुई का सिरा किस दिशा में होगा ?
(a) उत्तर-पश्चिम 

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) दक्षिण

(d) दक्षिण पश्चिम

प्रश्न 94. A, C से 3 साल छोटा है लेकिन D से एक साल बड़ा है। D, B से एक साल बड़ा है लेकिन C से 4 साल छोटा है। C15 साल का है । B की उम्र क्या होगी ?
(a) 10

(b) 11

(c) 12

(d) 13

प्रश्न 95. एक काफिले में 50 मुर्गियों के साथ-साथ 45 बकरियाँ और 8 ऊँट हैं और कुछ उनके रक्षक हैं। यदि काफिले में पैरों की संख्या सिर की संख्या से 224 अधिक है, तो रक्षकों की संख्या ढूंढें ।
(a) 5

(b) 8

(c) 10

(d) 15

प्रश्न 96. कुछ घोड़े और उतने ही आदमी कहीं जा रहे हैं। उनमें से आधे आदमी घोड़े पर सवार हैं, जबकि बाकी के घोड़े से आगे चल रहे हैं। यदि जमीन पर चलने वाले पैरों की संख्या 70 है, तो घोड़ों की कुल संख्या क्या होगी ?
(a) 10

(b) 12

(c) 14

(d) 16

प्रश्न 97. यदि आपके कमरे में एक बुकशेल्फ में आपकी पसंदीदा पहले की 5 किताबे रखी हैं। यदि आप इन किताबों को सभी संभव तरीकों से रखेंगे और प्रत्येक मिनट में केवल एक ही किताब को उठाएंगे, तो यह करने के लिए आप को कितना समय लगेगा ?
(a) एक घण्टा

(b) दो घण्टे

(c) तीन घंटे

(d) चार घण्टे

प्रश्न 98. यदि P का अर्थ +, Q का अर्थ–, R का अर्थ × तो (10 R 4) P (4 R 4) Q 6 = ?
(a) 35

(b) 40

(c) 50

(d) 55

प्रश्न 99. कप्तानों और जवानों को मिलाकर कुल 1200 लोगों का दल एक ट्रेन से यात्रा कर रहा है। हर 15 जवानों के लिए एक कप्तान है। इस दल में कप्तानों की संख्या है-
(a) 85

(b) 80

(c) 75

(d) 70

प्रश्न 100. एक व्याध को पूछा गया कि उसके थैले में कितनी पक्षी हैं। 6 को छोड़कर सभी चिड़ियाँ हैं, 6 को छोड़ कर सभी कबूतर हैं और 6 को छोड़ कर सभी बतख हैं उसके पास कुल कितने पक्षी हैं ?
(a) 9

(b) 18

(c) 27

(d) 36

सामान्य गणित

प्रश्न 101. यदि तीन अंकों वाली संख्या के अंतिम दो अंकों के स्थान आपस में बदल दिये जाते हैं, तो एक नयी संख्या जो कि मूल संख्या के मान से 63 अधिक प्राप्त होती है। उस संख्या के अंतिम दोनों अंकों के बीच का अंतर ज्ञात करें ?
(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 6

प्रश्न 102. 'x' के किस मान के लिए, कथन {(x / 23) * (x /368)} = 1 सत्य है ?
(a) 92

(b) √92

(c) 46

(d) 368

प्रश्न 103. यदि √5 = 2.236 तो 1/(√5–1) का मान ....... है ।
(a) 0.809

(b) 0.908

(c) 0.787

(d) 0.687

प्रश्न 104. यदि एक थैले में रु० 40 हैं और उसमें 50 पैसे, 20 पैसे और 10 पैसे के बराबर-बराबर सिक्के रखे हैं तो प्रत्येक प्रकार के सिक्कों की संख्या की गणना करें ?
(a) 50

(b) 60

(c) 40

(d) 55

प्रश्न 105. यदि कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्षों में 6,690 रुपये और 6 वर्षों में 10,035 रुपये हो जाती है तो राशि (रु० में) की गणना करें ?
(a) 4460

(b) 4640

(c) 4500

(d) 5000

प्रश्न 106. 5% कमीशन काटने के बाद, एक टेलीविजन सेट की लागत 95950 रुपये है। इसका अंकित मूल्य (रुपये में) है।
(a) 101000

(b) 100750

(c) 100000

(d) 100500

प्रश्न 107. 0.56 × 0.24 × 0.31 का मूल्यांकन करें ?
(a) 0.41664

(b) 0.0041664

(c) 0.041664

(d) 0.14664

प्रश्न 108. 'A' और 'B' किसी कार्य को साथ में बारह दिन में पूर्ण कर सकते हैं, 'B' और 'C' उसी कार्य को साथ में पंद्रह दिन में पूर्ण कर सकते हैं, 'C' और 'A' उसी कार्य को साथ में बीस दिन में पूर्ण कर सकते हैं। 'C' और 'A' उसी कार्य को साथ में बीस दिन में पूर्ण कर सकते हैं। 'B' को अकेले यह कार्य पूर्ण करने में कितना समय लगेगा ?
(a) 30 दिन

(b) 60 दिन

(c) 40 दिन

(d) 20 दिन

प्रश्न 109. एक टंकी को 9 मिनट में एक नली खोलने से खाली की जा सकती है, और इस टंकी को दूसरे नली से 4 मिनट भरी जा सकती है। यदि दोनों नलियाँ एक-साथ खोल दी जाती हैं तो कितने समय में टंकी भर जाएगी ?
(a) 7.2 मिनट

(b) 6 मिनट

(c) 7 मिनट

(d) 7.5 मिनट

प्रश्न 110. सुरेश ने अपेन धन का एक-चौथाई हिस्सा राजेश को दे दिया। राजेश ने सुरेश से प्राप्त धन का आधा सूरज को दे दिया। यदि सुरेश के पास बची राशि और सूरज द्वारा प्राप्त राशि का अंतर 500 रु० है तो सुरेश के द्वारा राजेश को दिया गया धन का मान (रु० में) क्या होगा ?
(a) 100

(b) 200

(c) 300

(d) 400

प्रश्न 111. दो पांसों को एक साथ फेंकने पर प्रतिरूप आने की क्या सम्भावना है ?
(a) 1/6

(b) 2/3

(c) 1/4

(d) 3/4

प्रश्न 112. त्रिभुज ABC का केन्द्रक शीर्ष A से 10 से०मी० दूर है। A से होकर त्रिभुज की माध्यिका की लम्बाई क्या है ?
(a) 15 से०मी०

(b) 10 से०मी०

(c) 5 से०मी०

(d) 7.5 से०मी०

प्रश्न 113. यदि एक त्रिभुज की तीन माध्यिकाओं की लम्बाई 5 से०मी० 12 से०मी० तथा 13 से०मी० है तो उस त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(A) 40 से०मी०²

(B) 30 से०मी०²

(C) 80 से०मी०²

(D) 120 से०मी०²

प्रश्न 114. मान लिजिए X और Y दो बिन्दु है। बिन्दु O का बिन्दुपथ क्या है, यदि कोण XOY = 90° हैं ?
(a) XY के व्यास वाले वृत्त की परिधि

(b) स्वयं रेखा XY ही

(c) स्वयं बिन्दु O

(d) सरल रेखा XY पर लम्बवत्त द्विभाजक

प्रश्न 115. cos M = 0.6 को हल करने पर, tan M का मान..............के बराबर होगा ।
(a) 1

(b) 4/3

(c) 3/4

(d) 4/√3

प्रश्न 116. यदि sin x = {m/ √ (m²+n²)},0°<X< 90° है, तो tan x का मान ज्ञात करें ?
(a) m

(b) n

(c) mn

(d) m/n

प्रश्न 117. टॉवर के आधार की ओर 20 मीटर चलने के उपरांत, उन्नय कोण 30° से 60° हो जाता हैं। टॉवर की ऊँचाई ज्ञात करें ?
(a) 10 मीटर

(b) 20 मीटर

(c) 10 √3 मीटर

(d) 20 √3 मीटर

प्रश्न 118. 60 मीटर लम्बे एवं 19.5 मीटर चौड़े आयताकार आँगन पर, प्रत्येक 6.5 मीटर × 4 मीटर माप वाले कितने फर्शी पत्थर, फर्श करने के लिए आवश्यक है ?
(a) 45

(b) 90

(c) 64

(d) 26

प्रश्न 119. (secA + tan A) (1 – sinA) का मान ज्ञात करें ?
(a) sec A

(b) sin A

(c) cosec A

(d) cos A

प्रश्न 120. 7 (ab) को 7 (a) b के रूप में लिखा जा सकता है। यह कथन गुणनफल के..........गुण को दर्शाता है।
(a) साहचर्य

(b) बंटन

(c) क्रम विनिमेय

(d) गुणात्मक प्रतिलोम

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने