झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 9
झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 9
दारोगा नियुक्ति
सामान्य अध्ययन
प्रश्न 1. हैरी पॉटर श्रृंखला के लेखक का नाम क्या है?
(a) माइकल क्रिप्टन
(b) रुडयार्ड किपलिंग
(c) जे के राउलिंग
(d) वॉल्ट डिज्नी
प्रश्न 2. इनमें से कौन म्यानमार से संबंधित नहीं है?
(a) बामा
(b) म्यान्मा
(c) बर्मा
(d) मिंस्क
प्रश्न 3. UIDAI आधार ऐप का नाम क्या है?
(a) ई आधार
(b) कनेक्ट
(c) एमआधार
(d) लिंकआधार
प्रश्न 4. वर्ष 2017-18 में आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए कौनसा दस्तावेज अनिवार्य बन गया?
(a) पैन कार्ड
(b) मतदाता पहचान पत्र
(c) आधार कार्ड
(d) ड्राइविंग लाइसेंस
प्रश्न 5. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 18 जून
(b) 21 जून
(c) 11 जुलाई
(d) 25 जुलाई
प्रश्न 6. दांडी कूच के लिए जाना जाने वाला दांडी गाँव कहाँ स्थित है? कश
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) गुजरात
नोट्स- महात्मागांधी ने 12 मार्च, 1930 को नमक सत्याग्रह शुरू किया। उन्होंने साबरमती आश्रम से 78 सहयोगियों के साथ 24 दिनों की लम्बी यात्रा कर अप्रैल, 1930 को दांडी में सांकेतिक रूप से नमक कानून को तोड़ा।
प्रश्न 7. इनमें से जायद फसल का उदाहरण कौनसा है?
(a) ककड़ी
(b) मूँगफली
(c) सोयाबीन
(d) ओट्स
प्रश्न 8. भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष स्वायत्त राज्य का दर्जा दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 360
(b) अनुच्छेद 365
(c) अनुच्छेद 370
(d) अनुच्छेद 377
नोट्स- भारतीय संविधान में वर्णित अनुच्छेद 370 के तहत् जम्मू-कश्मीर को एक विशेष राज्य का दर्जा प्रदान किया गया। जम्मू-कश्मीर राज्य का अपना एक अलग संविधान है। 26 अक्टूबर, 1947 को जम्मू-कश्मीर के राजा हरि सिंह ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर किये थे।
प्रश्न 9. मूर्तिकला की गुंफाएँ 'एलीफेंटा केव्ह्ज' कहाँ स्थित है?
(a) गुजरात
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) सिक्किम
नोट्स- एलीफेंटा गुफा गढ़ी हुई गुफाओं का एक नेटवर्क है जो महाराष्ट्र के मुम्बई शहर से 10 किमी. दूर घरपुरी और एलीफेंटा द्वीप पर स्थित है। यहां पर हिन्दू एवं बौद्ध धर्म से सम्बन्धित गुफांए है।
प्रश्न 10. 2017 में श्री महावीर सिंह को द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में मिला था ?
(a) कुश्ती
(b) तैराकी
(c) जिमनास्टिक
(d) एथलेटिक्स
प्रश्न 11. पंचवर्षीय योजना को विकसित और निष्पादित करने वाली तथा उसकी निगरानी करने वाली संस्था / मंत्रालय का नाम बताएं।
(a) पंचायती राज मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) कानून आयोग
प्रश्न 12. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था?
(a) अलेक्जेंडर जी बेल
(b) जेम्स डाइसन
(c) जॉन एल बेयर्ड
(d) एली व्हीटने
प्रश्न 13. सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी की विजेता टीम कौनसी है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) जापान
प्रश्न 14. 'गीतांजली' के लेखक का नाम क्या है?
(a) एनी बेसेंट
(b) चंद बरदाई
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) प्रेम चंद
प्रश्न 15. इनमें से बेल्जियम की राजधानी कौनसी है?
(a) हैमिल्टन
(b) सोफिया
(c) ब्रिजटाउन
(d) ब्रुसेल्स
प्रश्न 16. भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष कौन है?
(a) अर्चना भार्गव
(b) अरुंधति भट्टाचार्य
(c) चंदा कोचर
(d) चित्रा रामकृष्ण
प्रश्न 17. भारत में कितने बायोस्फीयर रिजर्व हैं?
(a) 18
(b) 19
(c). 201
(d) 210
प्रश्न 18. विश्व जल दिवस कब आयोजित होता है?
(a) 18 मार्च
(b) 20 मार्च
(c) 22 मार्च
(d) 24 मार्च
प्रश्न 19. भारत में असहयोग आंदोलन कब शुरू हुआ था?
(a) 1 जुलाई 1919
(b) 1 अगस्त 1919
(c) 1 जुलाई 1920
(d) 1 अगस्त 1920
नोट्स- राष्ट्रीय स्तर पर महात्मा गांधी द्वारा चलाया गया पहला आंदोलन असहयोग आंदोलन था। असहयोग आंदोलन की शुरूआत 1 अगस्त, 1920 को हुई थी। इस आंदोलन के माध्यम से गांधी जी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता को प्रगाढ़ करने का प्रयास किया।
प्रश्न 20. श्वेत क्रान्ति के जनक कौन हैं?
(a) वर्गीज कुरियन
(b) एम एस स्वामीनाथन
(c) अरुण कृष्णन
(d) दुर्गेश पटेल
नोट्स- श्वेत क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन से है। श्वेत क्रांति के जनक डा. वर्गीज कुरियन थे। भारत में दुग्ध की कमी से निपटने के लिए 'आपरेशन फ्लड' योजना को शुरू किया गया। वर्तमान में भारत विश्व में दूध उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है।
प्रश्न 21. सुप्रसिद्ध रणभूमि हल्दी घाटी कहाँ स्थित है?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
नोट्स- भारतीय इतिहास में हल्दी घाटी युद्ध एक महत्वपूर्ण घटना है। यह युद्ध 18 जून, 1576 को मुगल सम्राट अकबर और महाराणा प्रताप के बीच लड़ा गया।
प्रश्न 22. अर्जुन अवार्ड्स में भारत सरकार द्वारा कितनी नकद राशि दी जाती है?
(a) 3 लाख
(b) 3.5 लाख
(c) 4 लाख
(d) 5 लाख
प्रश्न 23. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना किस कालखंड में चलाई गई थी?
(a) 1947-1951
(b) 1951-1956
(c) 1956-1961
(d) 1961-1966
प्रश्न 24. भारत के कितने राज्यों में अपने सहयोगियों के साथ BJP की सरकार है?
(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) 17
प्रश्न 25. उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताएं, जिसने 17 जुलाई 2017 को मेलबर्न में विक्टोरियन ओपन स्कवैश खिताब जीता था।
(a) सौरव घोषाल
(b) ऋत्विक भट्टाचार्य
(c) सिद्धार्थ सुचड़े
(d) हरिन्दर पाल संधू
प्रश्न 26. रोमान्स विषय पर 'रोमियो एंड जूलिएट' उपन्यास किसने लिखा है?
(a) चार्ल्स डिकन्स
(b) मार्क ट्वेन
(c) लियो टॉलस्टॉय
(d) विलियम शेक्सपियर
प्रश्न 27. इनमें से ओमान की मुद्रा कौनसी है?
(a) रियाल
(b) माले
(c) डॉलर
(d) येन
प्रश्न 28. उस भारतीय अमेरिकी का नाम बताएं, जिसे NASA द्वारा गहरे अन्तरिक्ष मिशन के लिए चुना गया है।
(a) राजा चारी
(b) केटी पेरी
(c) जस्टिन बीबर
(d) डेविड ग्रॉसमन
प्रश्न 29. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2017 के लिए कौनसा थीम निर्धारित किया है?
(a) विकास के लिए स्थायी पर्यटन का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(b) दालों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(c) प्रकाश का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(d) पारिवारिक खेती का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
प्रश्न 30. ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों द्वारा "भारतीय अशांति के पिता" किसे कहा गया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) तात्या टोपे
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) लाला लाजपत राय
सामान्य विज्ञान
प्रश्न 31. गोलाकार दर्पण की वक्रता की त्रिज्या इसकी..........फोकस दूरी (f) के बराबर है।
(a) एक गुनी
(b) तीन गुनी
(c) दुगुनी
(d) चार गुनी
नोट्स- गोलाकार दर्पण की वक्रता त्रिज्या उसकी फोकस दूरी की दुगुनी होती है।
प्रश्न 32. विद्युत चुंबकत्व का कानून है जो भविष्यवाणी करता है कि चुंबकीय क्षेत्र एक इलेक्ट्रोमोटिव बल (ईएमएफ) का निर्माण करने के लिए विद्युत सर्किट के साथ कैसे बातचीत करेगा–विद्युत चुम्बकीय प्रेरण नामक एक घटना।
(a) फ्लेमिंग का दाहिने हाथ का नियम
(b) फैराडे का प्रेरण का नियम
(c) फ्लेमिंग का बाएं हाथ का नियम
(d) कूलाम्ब का नियम
नोट्स- फैराडे का प्रेरण का सिद्धांत यह निर्धारित करता है कि कैसे चुम्बकीय क्षेत्र विद्युत सर्किकृ के साथ व्यवहार करके इलेक्ट्रोमोटिव बल का निर्माण करता है।
प्रश्न 33. एक तार का प्रतिरोध (R) है उसके अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल (A) के...........आनुपातिक है।
(a) व्युत्क्रम
(b) प्रत्यक्ष
(c) समान
(d) कोई नहीं
नोट्स- किसी तार का प्रतिरोध तार के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल का व्युत्क्रमानुपाती होता है, तार की लम्बाई तथा तापमान के समानुपाती होता है।
प्रश्न 34. f फोकल दूरी के लेंस की शक्ति P परस्पर हैं
(a) एक दूसरे की गुणज
(b) सीधा संबंधित
(c) भाज्य
(d) व्युत्क्रम रूप से संबंधित
नोट्स- लेंस की शक्ति उसकी फोकस दूरी की व्युत्क्रम रूप से संबंधित है।
वस्तुतः लेंस की शक्ति = 1/फोकस दूरी
प्रश्न 35. कैल्सियम फॉस्फेट दाँत के एनामेल में मौजूद होता है। इसकी प्रकृति होती है।
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) तटस्थ
(d) उभयधर्मी
नोट्स- कैल्सियम फॉस्फेट की प्रकृति क्षारीय है।
प्रश्न 36. वामहस्त नियमः तर्जनी वेग सदिश की दिशा को, मध्यमा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा सदिश B को दर्शाता है और अंगूठा किस दिशा को दर्शाता है?
(a) गुणनफलों के योग की दिशा में
(b) गुणनफल F की विभाजकता की दिशा में
(c) अन्योन्य (क्रॉस) गुणन F की दिशा में
(d) गुणनफलों के घटाव की दिशा में
नोट्स- वामहस्त नियम में अंगूठा अन्योन्य (क्रॉस) गुणन की दिशा में रहता है।
प्रश्न 37. अलैंगिक प्रजनन द्वारा जीव स्वयं की आनुवंशिक रूप से समान एक जैसी प्रतिलिपि निर्मित करता है जो .......कहलाती है।
(a) क्लोन
(b) संतान
(c) बेबी
(d) फॉन
नोट्स- क्लोनिंग में अलैंगिक प्रजनन द्वारा किसी जीव का प्रतिरूप तैयार किया जाता है और संतति जीव, मातृ जीव का क्लोन कहलाती है।
प्रश्न 38. गोलाकार दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन का सूत्र है।
(a) ऋण v/u
(b) धन v/u
(c) ऋण u/v
(d) धन u/v
नोट्स- गोलाकार दर्पण का आवर्द्धन m प्रतिबिंब की लम्बाई (v) और वस्तु की लम्बाई (u) के अनुपात का ऋणात्मक रूप होता है।
m = –v/u
प्रश्न 39. जागृत तार में..........विलगन आवरण होता है, जबकि अर्थ तार पर..............आवरण होता है।
(a) हरा, पीला
(b) पीला, हरा
(c) लाल, हरा
(d) लाल, नीला
नोट्स- जागृत तार को लाल रंग के तथा अर्थ तार को हरे रंग के विलगन आवरण से ढँका जाता है।
प्रश्न 40. निम्नलिखित में से अचुम्बक को पहचानें-
(a) गोलाकार चुम्बक
(b) वलय चुम्बक
(c) दंड चुम्बक
(d) वर्ग चुम्बक
नोट्स- सामान्यत: चुम्बक गोलाकार, वलयाकार तथा दंड रूप में होता है। यह वर्ग रूप में नहीं होता है।
प्रश्न 41. आधुनिक आवर्त सारणी में कुल कितने समूह हैं?
(a) 16
(b) 17
(c) 18
(d) 7
नोट्स- मोसले द्वारा निर्मित आधुनिक आवतं सारणी में 18 वर्ग या समूह तथा 7 आवृत्ति है।
प्रश्न 42. प्रत्येक गुर्दे में बड़ी संख्या में यह नामक निस्पंदन इकाइयां पास-पास बंधी होती हैं।
(a) न्यूरॉन
(b) नेफ्रॉन
(c) तंत्रिकाएँ
(d) मूत्रवाहिनी
नोट्स- प्रत्येक गुर्दे में लाखों की संख्या निस्पंदन की ईकाइयों होती हैं जिन्हें कहा जाता है।
प्रश्न 43. आपतित किरण और परिवर्तित किरण के बीच के कोण को दो समान कोणों में.........विभाजित करता है।
(a) सामान्य रेखा
(b) आपतित किरण
(c) परावर्तित किरण
(d) अनुप्रस्थ किरण
नोट्स-
अभिलंब रेखा (Normal line) आपतन बिन्दु पर खींचा जाता है यह आपतित किरण और परावर्तित किरण के बीच के कोण को दो समान कोणों में विभाजित करता है।
प्रश्न 44. विद्युत लैंप के तंतुओं के लिए.............का उपयोग अधिकतर विशेष रूप से किया जाता है।
(a) टंगस्टन
(b) कॉपर
(c) एल्युमिनियम
(d) चांदी
नोट्स- विद्युत लैंप का तंतु टंगस्टन धातु का बना होता है क्योंकि इसका उच्च प्रतिरोध और उच्च गलनांक (लगभग 3900°C) होता है।
प्रश्न 45. कैथोड वह टर्मिनल है, जिसमें होता है,
(a) अतिरिक्त धनायन : यह धनात्मक टर्मिनल है
(b) अतिरिक्त ऋणायन: यह धनात्मक टर्मिनल है
(c) अतिरिक्त धनायन : यह ऋणात्मक टर्मिनल है
(d) अतिरिक्त ऋणायन : यह ऋणात्मक टर्मिनल है
नोट्स- किसी विद्युत उपकरण में कैथोड से इलेक्ट्रॉन प्रवेश करता है तथा एनोड से निकलता है। बैटरी का एक टर्मिनल जिसमें केटायन की अधिकता होती है और धनात्मक टर्मिनल होता है कैथोड टर्मिनल कहलाता है।
प्रश्न 46. असंगत को पहचानें
(a) आर्गन
(b) क्रिप्टोन
(c) जीनन
(d) यटरबियम
नोट्स- ऑर्गन, जेनॉन तथा क्रिप्टॉन अक्रिय गैसें हैं जो थटरबियम से पृथक हैं।
प्रश्न 47. उस वनस्पति हार्मोन का नाम बताएं जो तने के विकास के लिए जिम्मेदार होता है।
(a) जिब्रेलीन
(b) साइटोकिनिन
(c) ऐथेलिन
(d) एब्सिसिक एसिड
नोट्स- जिबरेलिन वनस्पति हार्मोन है जो तने के विकास के लिए उत्तरदायी है। इसकी खोज 1926 में कुरोसावा ने की थी।
प्रश्न 48. उस कथन को पहचानें, जो बायोडिग्रेडेबल उत्पादों के लिए गलत है।
(a) सूक्ष्मजीवों की गतिविधि के कारण तेजी से विघटित होते हैं
(b) मानवी प्रक्रियाओं के द्वारा उनका पुनः उपयोग हो सकता है या उनको रिसाइकल किया जा सकता है
(c) सामान्य रूप से पर्यावरण अनुकूल उत्पादों से संबंधित है
(d) बायोडिग्रेडेबल पदार्थों के विघटन में जैविक और अजैविक दोनों कदम शामिल हो सकते हैं।
नोट्स- बायोडिग्रेडिबल उत्पाद सूक्ष्म जीवों द्वारा तेजी से विघटित होते हैं। ये पर्यावरण अनुकुल हैं तथा इसके विघटन में जैविक व अजैविक दोनों शामिल हैं। इन्हें रिसाइकल नहीं किया जा सकता है।
प्रश्न 49. मुख्य अक्ष पर वह बिंदु, जिससे सभी प्रकार किरणें जो समानांतर या धुरी के करीब हैं अवतल दर्पण से परावर्तन के पश्चात अभिसरित होती है.............है।
(a) अवतल दर्पण का मुख्य केन्द्र
(b) अवतल दर्पण का मुख्य फोकस
(c) उत्तल दर्पण का मुख्य फोकस
(d) उत्तल दर्पण का मुख्य केन्द्र
नोट्स- अवतल दर्पण में परावनन के बाद सभी किरणें मुख्य फोकस पर अभिसरित होती है।
प्रश्न 50. विद्युत मोटर में लूप के घूर्णन की दिशा............द्वारा दी जाती है।
(a) न्यूटन का बाएं हाथ का नियम
(b) फैराडे का नियम
(c) फ्लेमिंग का बाएं हाथ का नियम
(d) ओम का नियम
नोट्स- फ्लेमिंग के बाएं हाथ को नियम के द्वारा इलेक्ट्रीक मोटर की दिशा ज्ञान की जाती है।
झारखण्ड संबंधित ज्ञान
प्रश्न 51. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री कौन से राजनीतिक दल के थें?
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) झारखंड मुक्ति मोर्चा ने
(c) कांग्रेस
(d) स्वतंत्र
नोट्स- भारतीय जनता पार्टी के बाबू लाल मरांडी झारखंड के पहले मुख्यमंत्री 2000 ई. में बने थे।
प्रश्न 52. झारखंड को तीसरे मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था?
(a) मधु कोड़ा
(b) अर्जुन मुंडा
(c) शिबू शोरेन
(d) हेमंत शोरेन
नोट्स- झारखंड के तीसरे मुख्यमंत्री शिबू सोरेन थे जिनका कार्यकाल 2 मार्च 2005 से 12 मार्च 2005 तक था।
प्रश्न 53. झारखंड के गवर्नर का नाम बताएं, जिसने 2013 में जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया।
(a) सईद अहमद
(b) द्रोपदी मुर्मू
(c) सईद सिब्ते राजी
(d) बिरसा मुंडा
नोट्स- सैय्यद अहमद झारखंड के आठवें राज्यपाल थे जिनकी हाल हीं में मृत्यु हो गयी है।
प्रश्न 54. भारत के कुल ग्रेफाइट रिजर्व के संबंध में झारखंड में ग्रेफाइट का अनुमानित प्रतिशत हिस्सा क्या है?
(a) 7.38%
(b) 25.70%
(c) 35%
(d) 40%
प्रश्न 55. झारखंड राज्य के पूरे क्षेत्र की तुलना में पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रतिशत क्षेत्र क्या है?
(a) संपूर्ण राज्य का 3.01%
(b) संपूर्ण राज्य का 2.03%
(c) संपूर्ण राज्य का 1.02%
(d) संपूर्ण राज्य का 4.01%
नोट्स- पूर्वी सिंभूम जिले का क्षेत्रफल 3533 किमी. है, जो झारखंड के कुल क्षेत्रफल 79714 किमो का 2.03% है।
प्रश्न 56. अभ्रक ज्यादातर गिरिडीह के किस किनारे के पास जाया जाता है?
(a) सोनार और लातेहार
(b) दुमका और सोनार
(c) पुरना और चिन्तिकिया
(d) तिसरी और गवानी
नोट्स- अभ्रक उत्पादन में झारखंड का स्थान विश्व में पहला है। यह गिरिडीह के तिसरी और गवानी क्षेत्र में पाए जाते हैं।
प्रश्न 57. बसंतराई झारखंड के किस जिले में स्थित है?
(a) पलामू जिला
(b) गोड्डा
(c) बोकारो
(d) लातेहार
नोट्स- बसंतराई झारखंड के गोड्डा जिले में है। गोड्डा का क्षेत्रफल 2110 km² है।
प्रश्न 58. खेल वजीफा के योजना के तहत कितना पैसा दिया जाता है?
(a) 3000 रु. प्रति माह
(b) 6000 रु. प्रति माह
(c) 4000 रु. प्रति माह
(d) सभी
प्रश्न 59. अच्छा बुनकर किस कबीले से संबंधित है?
(a) चिक बारिक
(b) मॉल पहरिया
(c) बिरहोर
(d) असूर
प्रश्न 60. अनुसूचित जनजाति जनसंख्या के मामले में झारखंड की भारतीय राज्यों की किस रैंकिंग में शामिल है?
(a) दूसरा
(b) 6वीं
(c) 5वीं
(d) 10वीं
प्रश्न 61. झारखंड राज्य में, पशु धोया जाता है और पूजा की जाती है, निम्नलिखित त्योहारों में से किसमे?
(a) भागता परब
(b) सोहराइ
(c) आलोक
(d) जटिया
नोट्स- सोहरायपर्व यह संथालों का सबसे बड़ा पर्व है। यह पूस महीने में नये फसल के साथ मनाया जाता है, यह पर्व किसी खास तारीख या तिथि को नहीं मनाया जाता है।
प्रश्न 62. गढ़वा जिले को विभाजित किया गया है, जिसमें 2 उप-विभाजनों का नाम क्या है?
(a) चाकुलिया और गुरुबंध
(b) ढालभूम और घाटशीला
(c) पोटका, पतमदा
(d) गढ़वा और नगर- ऊँटारी
प्रश्न 63. असुर, झारखंड में एक जनजाति, निम्न में से किस जिले का निवासी है?
(a) गोड्डा
(b) सिंहभूम
(c) पलामू
(d) रांची
नोट्स- असुर झारखंड के आठ आदिम जनजातियों में से एक है, जो सिंहभूम में निवास करते हैं।
प्रश्न 64. टाटानगर को किस नाम से भी जाना जाता है?
(a) जमशेदपुर
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) रांची
नोट्स- जमशेदपुर जिसका दूसरा नाम टाटानगर भी है। यह झारखंड के दक्षिणी हिस्से में स्थित पूर्वी सिंहभूम का हिस्सा है। इसका पुराना नाम साकची है।
प्रश्न 65. झारखण्ड के पूर्व में कौन सा राज्य स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश
नोट्स- झारखंड के उत्तर में बिहार, दक्षिण में ओडिशा, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ है। इसका क्षेत्रफल 79714 किमी है।
प्रश्न 66. झारखण्ड के किस स्थान में लेटराइट मिट्टी नहीं पायी जाती है?
(a) रांची के पश्चिमी हिस्से में
(b) पलामू
(c) संथाल के कुछ भागों में में
(d) राजमहल
नोट्स- लेटेराइट मिट्टी में लौह ऑक्साइड उपस्थित होता है। जिसके कारण इसका रंग लाल होता है। यह राज महल क्षेत्र में नही पाया जाता है।
प्रश्न 67. झारखण्ड की राजधानी क्या है?
(a) बोकारो
(b) रांची
(c) धनबाद
(d) जमशेदपुर
नोट्स- झारखंड की राजधानी राँची है। इसकी उप राजधानी दुमका है।
प्रश्न 68. शुरुआती पत्थर की उम्र से तांबा के बर्तन और उपकरण के प्रमाण पाए जाते हैं
(a) बोकारो और देवगढ
(b) दुमका और बांदा
(c) बुंदु और दहिगाधा
(d) कररबाड़ी और बरगुंदा
प्रश्न 69. दुर्जन साल, सम्राट द्वारा हीरे की अपनी विशेषज्ञता के कारण झारखंड के किस शासक द्वारा जेल से रिहा किया गया था
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) हुमायूँ
(d) शेर शाह सूरी
प्रश्न 70. झारखंड ओलंपिक संघ (आईओए) के संदर्भ में निम्नलिखित बयानों पर विचार करें / क्या सही है?
(a) यह भारतीय ओलंपिक संघ (आई ओए) के तहत काम करता है
(b) यह एक स्वतंत्र संस्था है
(c) यह युवा और संस्कृति विभाग का काम करता है
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 71. झारखण्ड में 'पहाड़ों की रानी' के नाम से कौन सा शहर मशहूर है?
(a) धनबाद
(b) नेतरहाट
(c) बोकारो
(d) रांची
नोट्स- नेतरहाट झारखंड में स्थित एक पहाड़ी पर्यटन स्थल है। यहाँ लोग सूर्योदय व सूर्यास्त देखने आते हैं। इसे पहाड़ों की रानी आदि कई नामों से जाना जाता है। यह लातेहार जिलों में अवस्थित है।
प्रश्न 72. झारखण्ड में कितनी मुख्य नदियाँ बहती हैं?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
नोट्स- झारखंड में बहने वाली मुख्य नदियाँ हैं- दामोदर, चैतरणी, गंगा, बराकर, अजय, सोन, दक्षिण कोयल, स्वर्णरखा।
प्रश्न 73. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई कितनी है?
(a) 830 किमी.
(b) 1844 किमी.
(c) 1300 किमी.
(d) 1800 किमी.
प्रश्न 74. झारखंड राज्य किस प्रकार के जलवायु क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(a) शीतोष्ण वर्षा ऋतु
(b) उष्णकटिबंधीय
(c) बंजर
(d) भूमध्यरेखीय वर्षा ऋतु
प्रश्न 75. झारखंड की वार्षिक औसत तापमान क्या है?
(a) 32°C
(b) 25°C
(c) 20°C
(d) 29°C
प्रश्न 76. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड का ग्रामीण लिंग अनुपात क्या है?
(a) 940
(b) 948
(c) 930
(d) 980
नोट्स- झारखंड का लिंगानुपात 2011 के जनगणना के अनुसार 948 है। सर्वाधिक लिंगानुपात पश्चिम सिंहभूम जिले का 1005 है।
प्रश्न 77. मुगल काल में झारखण्ड को किस नाम से जाना जाता था?
(a) कुकरा
(b) मगध
(c) अवध
(d) झाडीस
नोट्स- झारखंड को भारत का 'रूर' भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ प्रचुर मात्रा में खनिज उपलब्ध है। मुगल काल में इसे कुकरा कहा जाता था।
प्रश्न 78. सूरजकुंड का गरम पानी का स्रोत झारखण्ड के किस जिले में स्थित है?
(a) हजारीबाग
(b) रांची
(c) पलामू
(d) गोड्डा
नोट्स- सूरजकुंड को गरम पानी का स्रोत झारखंड के हजारीबाग जिलों में है। इसके सतह का तापमान 88°C के आसपास रहता है।
प्रश्न 79. झारखंड में लौह-इस्पात के उत्पादन की शुरुआत किस वर्ष से हुई?
(a) 1913
(b) 1930
(c) 1947
(d) 1949
प्रश्न 80. झारखंड के किस शहर में विज्ञान केन्द्र बनाया गया है?
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) रांची
(d) जमशेदपुर
मानसिक क्षमता जाँच
प्रश्न 81. अगर कोड भाषा में रेडियो, गेंद के रूप में लिखा जाता है, तो दांत को मेल के रूप में लिखा जाता है, पंखे को आंख के रूप में लिखा जाता है, टेबल को चावल के रूप में लिखा जाता है और कंप्यूटर को पेंसिल के रूप में लिखा जाता है, आपको अपने ई-मेल को पढ़ने की क्या आवश्यकता होगी?
(a) कंप्यूटर
(b) आंख
(c) पंखा
(d) पेंसिल
नोट्स- ई-मेल को कंप्यूटर पर पढ़ा जाता है और कंप्यूटर को पेंसिल कहा जाता है। इसलिए ई-मेल को पढ़ने के लिए पेंसिल की आवश्यकता होगी।
प्रश्न 82. चार दोस्त विजय, अजय, सुजय और जय एक ही दिशा में एक क्षैतिज रेखा में खड़े हैं, अगर जय, अजय और सुजय बीच नहीं खड़ा है जो कि एक चरम छोर पर खड़े है और जय के तुरंत बाईं ओर कोई नहीं है जबकि कम से कम एक व्यक्ति विजय कि दाईं ओर है, निम्न में से कौन समूह के तुरंत बाईं ओर है?
(a) जय
(b) सुजय
(c) विजय
(d) अजय
प्रश्न 83. अंग्रेजी वर्णमाला को बड़े अक्षरों में लिखने पर कौनसे अक्षर दर्पण में देखने से वैसे ही दिखते हैं?
(a) 3
(b) 22
(c) 7
(d) 11
प्रश्न 84. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें।
22:10::84:?
(a) 41
(b) 25
(c) 57
(d) 36
प्रश्न 85. तस्वीर की ओर संकेत करते हुए, वाई ने अपने सहयोगी जेड से कहा, "वह मेरी मां के पिता की एकमात्र बेटी है।" वाई और तस्वीर के व्यक्ति का संबंध बताइए?
(a) पुत्र
(b) भाई
(c) भतीजा या भांजा
(d) पुत्री
प्रश्न 86. कूट भाषा में यदि BREAKTHROUGH को EAOUHRBRGHKT लिखा जाता है तो DISTRIBUTION को कैसे लिखा जाएगा?
(a) टिस्टबुडिरी
(b) STTIBUONRIDI
(c) STTIBUDIONRI
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 87. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या का चयन करें।
21 56 70
45 87 84
115 180 ?
(a) 130
(b) 120
(c) 110
(d) 140
प्रश्न 88. यदि कूट भाषा में MANGER को LZMFDQ लिखा जाता है तो TRIPPLE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) SQHOOPB
(b) SQHOKPB
(c) सकहोकब
(d) SQHOOKD
प्रश्न 89. इस सवाल में, = का अर्थ है, + का अर्थ- है, × का अर्थ है, - का अर्थ + है और ÷ का अर्थ है, तो सही समीकरण बताएं।
(a) 8+4+1-5=6×4
(b) 4×6+4+4=7
(c) 96 +2×6+105+1
(d) 5+3-25+ 20 = 20 × 39
प्रश्न 90. कूट भाषा में यदि ZEBRA को 2652181 लिखा जाता है तो COBRA को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 302181
(b) 3152181
(c) 31822151
(d) 1182153
प्रश्न 91. छह व्यक्ति हैं P, Q, R, S, T और U I R U की बहन है, QT के पति का भाई है, S P के पिता और U के दादाजी हैं। समूह में 2 पिता, 3 भाई और एक मां हैं। पता लगाएं कि समूह में मां कौन है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
प्रश्न 92. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित करें और फिर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त अनुक्रम चुनें :
1. कभी नहीं
2. कभी-कभी
4. कदाचित
5. हमेशा
(a) 5,3,2,4,1
(b) 5,3,2, 1,4
(c) 5,2,4,3,1
(d) 5,2,1,3,4
प्रश्न 93. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें
2,9,28,?, 126,217,344
(a) 50
(b) 65
(c) 70
(d) 82
प्रश्न 94.दिए गए संख्या-वर्ण समूह में से बेमेल समूह की पहचान कीजिए।
(a) 12M
(b) 24X
(c) 16P
(d) 18R
प्रश्न 95. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित करें और फिर नीचे दिए गए विकल्पों के बीच से सबसे उपयुक्त अनुक्रम चुनें :
1. यौवन
2. वयस्कता
3. बचपन
4. शिशु
5. वरिष्ठता
6. किशोरावस्था
(a) 4,3, 1,6,2, 5
(b) 2,4,6,3, 1,5
(c) 4,3,6,2, 1,5
(d) 5,6,2,3,4,1
प्रश्न 96. 26 जनवरी, 2004 से 15 मई, 2004 (दोनों दिन शामिल है) तक कुल कितने दिन होंगे?
(a) 110
(b) 111
(c) 112
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 97. एक परिवार में छह सदस्य P, Q, R, S, T और U है। P और Q एक विवाहित जोड़े हैं, P पुरुष सदस्य है, SR का एकमात्र पुत्र है, जो P का भाई है, TS की बहन है, Q U की पुत्रवधु है, जिसका पति मर चुका है। परिवार में पुरुष सदस्यों की कुल संख्या का पता लगाएं।
(a) 5
(b) 3
(c) 4
(d) 2
प्रश्न 98. 25 पैसे और 20 पैसे के कुल 324 सिक्कें हैं, जिनका योग 71 रुपए है। 20 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी है?
(a) 100
(b) 150
(c) 200
(d) 250
प्रश्न 99. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें।
5:625::8:?
(a) 4096
(b) 4111
(c) 4286
(d) 4450
प्रश्न 100. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें।
7:19::10:2
(a) 25
(b) 30
(c) 21
(a) 25
सामान्य गणित
प्रश्न 101. ABCD एक चक्रीय समलम्ब चतुर्भुज है, जिसकी AD तथा BC भुजाएँ परस्पर समान्तर है। यदि कोण ABC = 82° हो, तो कोण BCD का मान क्या होगा?
(a) 82°
(b) 98⁰
(c) 41°
(d) 80°
प्रश्न 102. यदि एक घन का विकर्ण √24 सेमी. है तो उसका आयतन क्या होगा?
(a) 16√2 cm³
(b) 8 cm³
(c) 32√2 cm³
(d) 12√2cm³
प्रश्न 103. यदि किसी त्रिभुज के कोणों का अनुपात 3:4:5 है, तो उसके क्रमशः सबसे बड़े एवं सबसे छोटे कोण का मान ज्ञात करें।
(a) 75°, 45°
(b) 80°, 48°
(c) 100°, 60°
(d) 110°, 66°
प्रश्न 104. महेश ने 100000 रु. उधार दिए, कुल 12% और कुछ 10% साधारण ब्याज पर। किम तीन वर्षों के बाद उसे साधारण ब्याज के रूप में कुल 31500 रु. मिले। उसने 12% की दर से कितने रु. उधार दिए होंगे?
(a) 25000
(b) 75000
(c) 50000
(d) 40000
प्रश्न 105. दूध और पानी के मिश्रण के चार गैलन में 12% पानी होता है। उन्हें एक और मिश्रण के छह गैलन में जोड़ दिया जाता है, जिसमें 7% पानी और एक गैलन पानी जोड़ा जाता है। परिणामस्वरूप मिश्रण में पानी का प्रतिशत क्या है?
(a) 19.92%
(b) 17.27%
(c) 27.17%
(d) 18.89%
प्रश्न 106. ऐपटी 1000 किलोग्राम नमक बेचती है, जिसमें से वह 17% लाभ और बाकी 7% लाभ पर बेचती है। वह पूरे पर 10% लाभ उठाती है कितना 17% लाभ पर बेचा जाता है?
(a) 300kg
(b) 700kg
(c) 550kg
(d) 450kg
प्रश्न 107. एक खेत में A और B हैं A चारों पैर वाला जानवर और B दो पैर वाला जानवर है। यदि कोई सिर को गिमता है, तो 180 हैं; अगर कोई पैर की गिनती करता है, तो 480 होते हैं तो खेत में A प्रकार के कितने जानवर हैं?
(a) 50
(b) 120
(c) 60
(d) 140
प्रश्न 108. 1: 1:1 के अनुपात में होने वाले तीन पतिलों में दूध और पानी का मिश्रण होता है। पहले पतीले में, दूध और पानी का अनुपात 2:3 है, दूसरे में 3:7 और तीसरे में, 1:4 यदि सभी तीन पतिलों में से तरल एक बड़ा कंटेनर में मिला दिया जाये, तो पानी और दूध के परिणामस्वरूप अनुपात क्या होगा?
(a) 7:3
(b) 3:7
(c) 5:7
(d) 7:11
प्रश्न 109. एक N भुजा वाले नियमित बहुभुज के लिए, सभी आंतरिक कोनों का योग उसके बाह्य कोनों के योग से तीन गुना है। N का मान क्या हो सकता है?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 9
प्रश्न 110. एक घोड़े की पिता ने 4 घंटों टटूट का पीछा किया जब टट्टू अस्तबल से भागा था। घोड़े को 1.5 घंटे लगते हैं टट्टू तक पहुंचने में, यदि घोड़े की औसत गति प्रति घंटे 70 किमी है, तो टट्टू की गति क्या है ?
(a) 15 kph
(b) 18kph
(c) 19 kph
(d) 25kph
प्रश्न 111. मूल (0, 0) से बिंदु (–7, –24) की दूरी क्या है?
(a) 24 इकाई
(b) 25 इकाई
(c) 31 इकाई
(d) 22 इकाई
प्रश्न 112. अगर तीन संख्याओं के वर्ग का योग 150 सेमी हैं और इन तीन संख्याओं का योग 30 हैं, तो एक बार में इन तीन संख्याओं को दो बार लेने का योग क्या है?
(a) 315
(b) 350
(c) 375
(d) 250
प्रश्न 113. 500 संख्याओं का औसत है। यदि दो संख्याओं 530 और 470 निकाल दिया जाता है तो अब बचे हुए संख्याओं के समूह का औसत 375 है। 500x का मान क्या है?
(a) 190000
(b) 195000
(c) 187750
(d) 178750
प्रश्न 114. निम्न की मध्यिका ज्ञात करें :
60, 100, 40, 30, 90, 110, 220, 180
(a) 90
(b) 30
(c) 95
(d) 110
प्रश्न 115. नियमित अष्टभुज के लिए E = किनारों की संख्या, V= कोनों की संख्या है। E–V ज्ञात करें।
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
प्रश्न 116. एक दुकानदार ने मोबाइल हैंडसेट पर 10% की छूट की घोषणा की है। यदि मोबाइल हैंडसेट की चिह्नित कीमत 20000 रु. है, यदि ग्राहक के लिए जीएसटी की दर 12% है तो ग्राहक को मोबाइल खरीदने के लिए कितना भुगतान करना होगा ?
(a) 20160
(b) 20060
(c) 21000
(d) 21600
प्रश्न 117. श्री शर्मा और परिवार की कुल मात्रा में घरेलू उपभोग सामग्रियों पर कुल खर्च वर्ष 2006 में 15000 रु. था। अगर वर्ष 2016 के लिए रहने वाले इंडेक्स नंबर की लागत, आधार वर्ष के रूप में 2006 ले, तो 230.5 है, वर्ष 2016 में समान ही घरेलू उपभोग सामग्रियों की समान मात्रा पर परिवार के कुल व्यय का पता लगाएं।
(a) 35000
(b) 34575
(c) 34000
(d) 37500
प्रश्न 118. पहले सात अभाज्य संख्याओं का औसत /माध्य होगा?
(a) 8.28
(b) 8.59
(c) 7.98
(d) 8.69
प्रश्न 119. कक्षा X के 9 विद्यार्थी की ऊँचाइयों (सेमी में) के अंकगणितीय औसत की गणना करें।
154, 160, 159, 158, 156, 155, 154, 149 और 153 सेमी।
(a) 153.33
(b) 155.33
(c) 133.55
(d) 135.53
प्रश्न 120. दो चौकोर ABCD और PORS की भुजाएँ क्रमश: x सेमी और (5 +x) सेमी है। उनके क्षेत्रफल का योग 625 वर्ग सेमी है। ABCD और PQRS के क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा?
(a) 9:16
(b) 16:9
(c) 8:17
(d) 17:9
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here