JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 8

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 8

                     दारोगा नियुक्ति

                    सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. बॉलीवुड फिल्म बाहुबली की पटकथा किसने लिखी है?
(a) प्रसाद देवीनेनी

(b) एस एस राजामौली

(c) के वी विजयेन्द्र प्रसाद

(d) शोबू यर्लागड्डा

प्रश्न 2. बीजिंग किस देश की राजधानी है?
(a) रशिया

(b) चीन

(c) नेपाल

(d) श्रीलंका

प्रश्न 3. गूगल द्वारा हाल ही में शुरू किए गए जॉब एप्लिकेशन टूल का नाम क्या है?
(a) गूगल हायर

(b) गूगल रिक्रूट

(c) गूगल जॉब ऐप

(d) गूगल अलर्ट

प्रश्न 4. केंद्रीय बजट 2017 संसद में कब प्रस्तुत किया गया था?
(a) 1 फरवरी

(b) 28 फरवरी

(c) 1 मार्च

(d) 28 मार्च

प्रश्न 5. पृथ्वी के वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है?
(a) स्ट्रैटोस्फीयर

(b) मीसोस्फीयर

(c) थर्मोस्फीयर

(d) ट्रोपोस्फीयर

नोट्स- पृथ्वी के चारों ओर वायु वायु के विशाल फैलाव को वायुमण्डल कहते हैं। वायुमंडल को कई स्तरों में बांटा गया है क्षोभमण्डल, समताप मण्डल, ओजोन मण्डल, आयन मण्डल और बर्हिमण्डल। क्षोभ मण्डल की सीमा पृथ्वी की सतह से 18 किमी. की ऊंचाई तक होती है। क्षोभ मंडल में ही सभी प्रकार की मौसमी घटनाएं घटती है। जैसे-बादल, वर्षा, आंधी एवं तूफान आदि घटित होती है।

प्रश्न 6. उस खतरनाक सॉफ्टवेयर का नाम क्या है, जिसने मई 2017 में पूरे विश्व के कम्प्यूटरों पर हमला किया था?
(a) वोनोक्राय रैन्समवेयर

(b) पेटया रैन्समवेयर

(c) गोल्डन आई

(d) क्रिप्टोलॉकर

प्रश्न 7. भारत का पहला 'स्वतन्त्रता संग्राम' कब शुरू हुआ था?
(a) 1850

(b) 1857

(c) 1867

(d) 1880

नोट्स- अंग्रेजों की नीतियों से परेशान एवं असंतुष्ट होकर सर्वप्रथम 1857 में स्वतंत्रता संग्राम लड़ा गया। इस स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, लखनऊ से बेगम हजरत महल, नाना साहेब कानपुर से, तात्या टोपे आदि महान नेताओं ने इस लड़ाई को लड़ा।

प्रश्न 8. भारत में मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) उड़ीसा

(b) कर्नाटक

(c) महाराष्ट्र

(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्न 9. भारत में कितने केंद्र शासित प्रदेश हैं?
(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

प्रश्न 10. ताज महल इस नदी के तट पर स्थित है :
(a) गंगा

(b) यमुना

(c) गोमती

(d) सतलज

नोट्स- ताजमहल का निर्माण आगरा में यमुना नदी के किनारे बादशाह शाहजहाँ द्वारा अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया गया था। इस स्थापत्य के वास्तुकार उस्ताद अहमद लहौरी तथा इसा खाँ थे।

प्रश्न 11. आंध्र प्रदेश की आधिकारिक भाषा क्या है?
(a) तेलुगू

(b) तमिल

(c) कन्नड़

(d) मलयालम

प्रश्न 12. इनमें से कौनसा खेल पुरस्कार नहीं है?
(a) राजीवगांधी खेल रत्न अवार्ड

(b) आनंद पुरस्कार अवार्ड

(c) Maka अवार्ड

(d) द्रोणाचार्य अवार्ड

प्रश्न 13. वर्तमान में कौनसी 'पंचवर्षीय योजना' प्रक्रियाधीन है?
(a) 10वीं

(b) 11वीं

(c) 12वीं

(d) 14वीं

प्रश्न 14. हेमंत सोरेन किस पार्टी के हैं?
(a) भाजपा

(b) झाविमो

(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(d) झामुमो

प्रश्न 15. टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है?
(a) रवि शास्त्री

(b) वीरेंद्र सहवाग

(c) राहुल द्रविड

(d) भरत अरुण

प्रश्न 16. 'द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्ज" पुस्तक किसने लिखी है?
(a) झुंपा लाहिड़ी

(b) अरुणिमा सिन्हा

(c) परिमार्जन नेगी

(d) अरुंधति रॉय

प्रश्न 17. इनमें से बांग्लादेश का मुद्रा कौनसा है ?
(a) पेसो

(b) टका

(c) लेक

(d) रुपैया

प्रश्न 18. भारत में आर्थिक उदारीकरण का प्रारंभ कब हुआ था?
(a) 1990

(b)1991

(c) 1995

(d) 1999

प्रश्न 19. पृथ्वी के वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी प्रतिशत है?
(a) 21

(b) 51

(c) 71

(d) 78

प्रश्न 20. मयूराक्षी नदी का उगम कहाँ है?
(a) छोटा नागपुर पठार

(b) मुंगेर

(c) त्रिकुट पर्वत

(d) अमरकंटक

प्रश्न 21. समर ओलिंपिक्स 2020 कहाँ होने वाला है?
(a) सिडनी

(b) लंदन

(c) टोक्यो

(d) मेक्सिको

प्रश्न 22. किस अधिनियम ने केन्द्र और प्रान्तों के बीच सत्ता को विभाजित कर दिया?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861

(b) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1915

(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935

प्रश्न 23. निम्नलिखित में से कौनसा नाम सिंधु घाट सभ्यता से जुड़ा है ?
(a) मेसोपोटामिया

(b) मिनोअर क्रेट

(c) मोहनजोदड़ो

(d) नोटें चिको

नोट्स- सिंधु घाटी सभ्यता का काल 2500 ईसा पूर्व से 1750 ईसा पूर्व तक माना जाता है। सिंधु सभ्यता एक कांस्य युगीन सभ्यता थी। जो नदियों के किनारे विकसित हुई थी। इस सभ्यता के कुछ प्रमुख स्थलों में हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, कालीबंगा, बनावली, धौलावीरा, सुरकोटता आदि आते हैं।

प्रश्न 24. 6 जुलाई 2004 से 26 मई 2014 के दौरान योजना आयोग के उपाध्यक्ष कौन थे?
(a) मधुदंडवते

(b) जयवंत सिंह

(c) के सी पंत

(d) मॉण्टेक सिंह अहलूवालिया

प्रश्न 25. भारत में मान्य राष्ट्रीय पार्टियां कितनी हैं?
(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 7

नोट्स- भारत में राष्ट्रीय पार्टी घोषित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को है। किसी पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी पड़ती है-

(1) लोकसभा या विधानसभा के चुनाव में 4 या अधिक राज्यों के द्वारा कुल डाले गए वैध मतो का 6% प्राप्त करने के साथ किसी राज्य या राज्यों से लोकसभा की कम-से-कम 4 सीटों पर विजय पाना आवश्यक होगा।

(2) लोकसभा में उसे कम से कम 2% सीटें वो भी कम से कम 3 राज्यों में ।

प्रश्न 26. मथुरा में भारत की पहली उच्च ऑक्टेन गैसोलीन उत्पादन इकाई का नाम क्या है?
(a) ऑक्टोमैक्स इकाई

(b) गैसोलीन इकाई

(c) गैसीओल्स इकाई

(d) मेरॉक्स इकांई

प्रश्न 27. उस खिलाड़ी का नाम लिखें, जिसने 15 जुलाई 2017 को लंदन में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था।
(a) नीरज चोपड़ा

(b) सुंदर सिंह गुर्जर

(c) जगदीश बिशनोई

(d) गुरतेज सिंह

प्रश्न 28. भारत के यू एस एम्बेसेडर के तौर पर किसको नियुक्त किया गया है?
(a) कैथलीन स्टीफन्स

(b) रिचर्ड वर्मा

(c) नैन्सीजो पोवेल

(d) टीमोथी जे रोएमर

प्रश्न 29. नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1988

(b) 1992

(c) 1995

(d) 1998

प्रश्न 30. निम्नलिखित में से कौन सा पौधा C-4 पौधा है?
(a) गन्ना

(b) चावल

(c) गेहूं

(d) आलू

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. मनुष्य में माता के गर्भाशय में स्थित गर्भ को पोषक किसके द्वारा प्राप्त होता है?
(a) नाल

(b) गर्भाशय

(c) उल्वीय तरल पदार्थ

(d) फाइब्रॉइड

नोट्स- Placenta (नाल या बीजांडासन) बीजाण्डासन या अपरा (Placenta) यह वह अंग है जिसके द्वारा गर्भाशय में उपस्थित भ्रूण (fetus) के शरीर में माता के रक्त का पोषण पहुँचता रहता है और जिससे भ्रूण की वृद्धि होती है। यह अंग माता और भ्रूण के शरीर में संबंध स्थापित करता है यह लगभग 22 cm लंबा होता है।

प्रश्न 32. गति का तीसरा नियम कहता है कि प्रकृति  में प्रत्येक क्रिया (बल) के लिए एक........और........ प्रतिक्रिया होती है।
(a) अलग और विरुद्ध

(b) बराबर और समान

(c) बराबर और विरुद्ध

(d) विरुद्ध और नगण्य

नोट्स- न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार प्रकृति में प्रत्येक क्रिया (बल) के लिए एक बराबर और विरूद्ध प्रतिक्रिया होती है। । उदाहरण-

(i) नाव से किनारे पर कूदने पर नाव का पीछे की ओर हट जाना।

(ii) बन्दूक से गोली चलाने पर, चलाने वाले को पीछे की ओर धक्का लगना आदि।

प्रश्न 33. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में पौधों द्वारा एक उपोत्पाद के रूप में इस गैस को मुक्त किया जाता है।
(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) कार्बन मोनोक्साइड

(c) ऑक्सीजन

(d) नाइट्रोजन

नोट्स- प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में पौधे द्वारा एक उपोत्पाद (By Product) के रूप में ऑक्सीजन गैस को मुक्त किया जाता है। प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक हैं- CO, HO, क्लोरोफिल एवं सूर्य का प्रकाश। प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक जल पौधों की जड़ों के द्वारा अवशोषित किया जाता है और इसी जल के अपघटन से O, गैस उपोत्पाद (by product) के रूप में प्राप्ति होती है।

प्रश्न 34. कृत्रिम गुर्दा एक ऐसा उपकरण होता है, जो खून से नाइट्रोजन का कचरा इस प्रक्रिया के द्वारा हटाता है।
(a) फनेलिंग

(b) आधान

(c) डायलिसिस

(d) परिवहन

नोट्स- कृत्रिम गुर्दा एक ऐसा उपकरण है, जो खून से नाइट्रोजन का कचरा अपोहन (dialysis) प्रक्रिया द्वारा हटाता है। साधारणत: दो तरह की अपोहन की जाती है- उदरावरणीय अपोहन तथा रक्तापोहन। उदरावरणीय अपोहन घर में रोगी द्वारा अकेले या किसी की मदद से की जाती है। रक्तापोहन आम प्रक्रिया है; ज्यादातर रोगी इसी का प्रयोग करते हैं।

प्रश्न 35. उस उत्पाद को पहचानें जो जैव ईंधन नहीं है
(a) लकड़ी

(b) कोयला

(c) जानवरों का मल

(d) कृषक कचरा

नोट्स- जैव ईंधन फसलों, पेड़ों, पौधों, गोबर, मानव मल आदि जैविक वस्तुओं (बायोमास) में निहित ऊर्जा को जैव ऊर्जा कहा जाता है। इनका प्रयोग सरल है। यह प्राकृतिक तौर से नष्ट होने योग्य ईंधन है। यद्यपि कोयला एवं पेट्रोलियम भी पेड़-पौधों के परिवर्तित रूप हैं, किन्तु इन्हें जैव ऊर्जा नहीं कहा जा सकता क्योंकि इनके निर्माण में कई हजार वर्ष लगे होंगे जबकि जैव ऊर्जा का निर्माण बहुत कम समय में हो जाता है। अतः कोयला पेट्रोलियम आदि को जीवाश्म ईंधन कहा जाता है।

प्रश्न 36. फोटोवोल्टिक सेल वह होता है, जो......ऊर्जा को.......... में रूपांतरित करते हैं।
(a) बिजली; सूर्य प्रकाश

(b) बिजली; गर्मी

(c) गर्मी; बिजली

(d) सूर्यप्रकाश; बिजली

नोट्स- फोटोवोल्टिक सेल वह होते हैं, जो सूर्यप्रकाश ऊर्जा को बिजली (विद्युत) में रूपांतरित करते हैं।

प्रश्न 37. उत्पादक सूर्यप्रकाश की ऊर्जा शेष पारिस्थितिकी तंत्र को उपलब्ध कराते हैं।
(a) सही

(b) गलत

(c) एक भी नहीं

(d) कभी कभी

नोट्स- पारिस्थितिकी तंत्र में उत्पादक सूर्यप्रकाश की ऊर्जा शेष पारिस्थितिकी तंत्र को उपलब्ध कराते हैं। यह कथन बिल्कुल सत्य है। उदाहरण के लिए हरे पेड़-पौधे सूर्यप्रकाश में अपना भोजन स्वयं बनाते हैं। अन्य जीव विभिन्न रूप में इन भोजन का उपभोग करते हैं।

प्रश्न 38. एक पेंसिल जब द्रव में डूबायी जाती है तो........के कारण मुड़ी प्रतीत होती है
(a) प्रकाश का परावर्तन

(b) प्रकाश के अपवर्तन

(c) प्रकाश के विभाजन

(d) प्रकाश के रंग

नोट्स- प्रकाश के अपवर्तन के कारण निम्न घटनाएं घटित होती हैं-

(i) जब पेन्सिल या छड़ी को पानी से भरे बाल्टी में डुबोया जाता है, तो पेन्सिल / छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है।

(ii) जल के अंदर पड़ी हुई मछली वास्तविक गहराई से कुछ ऊपर उठी हुई दिखाई देती है।

प्रश्न 39. पुरुष नसबंदी की परिभाषा है-
(a) पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन को रोकना

(b) पुरुष वास डेफरंस पृथक कर उनको एक तरह से बांधा या सील किया जाता है

(c) नसबंदी, जिसमें महिला फैलोपियन ट्यूब को बंद कर दिया जाता है

(d) महिलाओं में प्रोजेस्टेरोन और इस्ट्रोजन के उत्पादन को रोकना

नोट्स- पुरुष बन्ध्याकरण या पुरुष नसबंदी या वासेक्टोमी (Vasectomy), पुरुषों के लिए शल्य क्रिया से द्वारा बन्धयाकरण प्रक्रिया है। इस क्रिया से पुरुषों की शुक्रवाहक नलिका अवरुद्ध कर दी जाती है जिससे शुक्राणु वीर्य के साथ पुरुष लिंग तक नहीं पहुँच सके। इसके लिए पुरुष के वास डेफरंस पृथक कर उनको एक तरह से बांधा या सील किया जाता है।

प्रश्न 40. एक वाहन के पाश्य दृष्य दर्पण में प्रयुक्त दर्पण है
(a) उत्तल

(b) अवतल

(c) उत्तल अवतल

(d) अवतल उत्तल

नोट्स- उत्तल दर्पण के उपयोग-

(i) वाहनों के साइड मिरर में पीछे के यातायात को देखने हेतु।

(ii) रोड लाईटों के सोडियम परावर्तक लैम्पों में।

अवतल दर्पण के उपयोग :-

(i) वाहनों की हेड लाइट में

(ii) नाक, कान, आँख, दाँत, गला आदि के डॉक्टर अवतल दर्पण का उपयोग करते हैं।

प्रश्न 41. क्षारीय व्यवहार के बढ़ते क्रम को चुनें
(a) पानी < एसीटिक एसिड < HCL

(b) HCL < एसीटिक एसिड < पानी

(c) एसीटिक एसिड < HCL < पानी

(d) HCL < पानी < एसीटिक एसिड

प्रश्न 42. जब समानांतर में संयोजित होते हैं, तो उपकरणों के बीच............ का कोई विभाजन नहीं होता है।
(a) तापमान

(b) विद्युत धारा

(c) वोल्टेज

(d) प्रतिरोध

प्रश्न 43. गुर्दे दो बीन आकार के अंग होते हैं, जिसमें प्रत्येक का आकार एक मुट्ठी जितना होता है। प्रति दिन दो गुर्दे लगभग 120 से 150 क्वार्ट खून को फिल्टर करते हैं और उनसे 1 से 2 क्वार्ट मूत्र का निर्माण करते हैं, जिसमें कचरा और अतिरिक्त तरल पदार्थ होते हैं। फिल्टरेशन इकाई को.........कहते हैं।
(a) मूत्रवाहिनी

(b) मूत्रमार्ग

(c) न्यूरॉन्स

(d) नेफ्रॉन्स

नोट्स- प्रत्येक वृक्क (Kidney) में लगभग 1,30,000 सूक्ष्म नलिकाएँ होती हैं, जिन्हें नेफ्रॉन (Nephrons) कहते हैं। नेफ्रॉन को किडनी की कार्यात्मक इकाई या उत्सर्जन इकाई या फिल्टरेशन इकाई कहा जाता है। रूधिर से सभी उत्सर्जी पदार्थों को हटाना और आवश्यक पोषक तत्वों को रूधिर में बनाए रखना, ये दोनों कार्य वृक्कों के भीतर नेफ्रॉन द्वारा संपन्न होते हैं।

प्रश्न 44. प्रत्येक कण प्रत्येक दूसरे कण को अपनी ओर आकर्षित करता रहता है। इन दो कणों के बीच का आकर्षण बल उन कणों की संहतियों के गुणनफल का समानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग का व्युत्क्रमानुपाती होता है।
(a) जड़त्व का नियम

(b) पहला नियम

(c) गति का नियम

(d) गुरुत्वाकर्षण नियम

नोट्स- गुरुत्वाकर्षण नियम न्यूटन महोदय नें दिया था। इसके अनुसार किन्हीं दो पिण्डों के बीच कार्य करने वाला आकर्षण बल पिण्डों के द्रव्यमानों के गुणनफल के: अनुक्रमानुपाती तथा उनके बीच के दूरी वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है। अर्थात्, F = G(M,M₂/R²) जहाँ, M तथा M₂ पिण्डों का द्रव्यमान, R²- दूरी का वर्ग, G एक नियतांक है। इसका मान 6.67 × 10¹¹ Nm²/Kg² होता है।

प्रश्न 45. आधुनिक आवर्त सारणी के अनुसार, आवर्त में जब हम बाईं से दाईं ओर जाते हैं, तब संयोजकता कोश के इलेक्ट्रॉन की संख्या एक इकाई से.........है।
(a) घटती

(b) बढ़ती

(c) गुणा होती

(d) बदलती नहीं

नोट्स-आधुनिक आर्वत सारणी के जनक मोसले (Mosley) हैं। इसके अनुसार तत्वों के गुण उनके परमाणु क्रमांकों (atomic Numbers) के आवर्ती फलन होते हैं। इसमें कुल 7 आवर्त एवं 18 वर्ग है। आर्वत में जब हम बाई से दाईं ओर जाते हैं, तब संयोजकता कोश के इलेक्ट्रॉन
की संख्या एक इकाई से बढ़ती है।

प्रश्न 46. सूक्ष्मदर्शी के नीचे एक पत्ते के अनुप्रस्थ काट में दिखता है कि कुछ कोशिकाओं में हरे रंग के बिन्दु होते हैं। यह हरे बिन्दु कोशिकाओं का हिस्सा होते हैं, जिनको...................कहते हैं और उनमें क्लोरोफिल होता है।
(a) जायलेम

(b) फ्लोएम

(c) क्यूटिकल्स

(d) क्लोरोप्लास्ट

नोट्स- हरितलवक या क्लोरोप्लास्ट एक प्रकार का कोशिकांग है जो सुकेंद्रिक पादप कोशिकाओं में और शैवालीय कोशिकाओं में पाया जाता है। हरितलवक प्रकाश संश्लेषण द्वारा प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं। इनका हरा रंग इन में पर्णहरित (क्लोरोफिल) रसायन होने के कारण है जो प्रकाश संश्लेषण में अत्यावश्यक है। माना जाता है कि नील हरित शैवाल नाम के जीवाणुओं से हरितलवकों का विकास हुआ।

प्रश्न 47. एक स्वस्थ वयस्क में गुर्दों में प्रारंभिक निस्पंद लगभग.............लीटर प्रति दिन होता है।
(a) 180

(b) 190

(c) 170

(d) 165

नोट्स- किडनी द्वारा रूधिर से उत्सर्जी पदार्थों को दो चरणों में हटाया जाता है-

(a) निस्पंदन (Filtration) और

(b) पुनरवशोषण (Reabsorption) एक स्वस्थ व्यवस्क में गुदों में प्रारंभिक निस्पंद लगभग 180 लीटर प्रतिदिन होता है।

प्रश्न 48. इनमें से कौनसा R पर्यावरण संरक्षण के तीन R में से एक नहीं है-
(a) रिड्यूस

(b) रिसाइकल

(c) रिमोल्ड

(d) रियूज

नोट्स- पर्यावरण संरक्षण के तीन R है- Reduce, Reuse, Recycle. इन तीन तरीकों को अपनाकर हम पर्यावरण संरक्षण में हम मदद कर सकते हैं।

प्रश्न 49. प्रतिविषाणुक औषधियाँ............के उपचार के लिए विशेष रूप से उपयोग की जाने वाली एक वर्ग है।
(a) जीवाणिवक संक्रमण

(b) विषाणु संक्रमण

(c) शैवालयुक्त संक्रमण

(d) कवकीय संक्रमण

नोट्स- 'प्रतिविषाणुक' औषधियाँ 'विषाणु संक्रमण' के लिए विशेष रूप से उपयोग की जाने वाली औषधियों का एक वर्ग है।

प्रश्न 50. लेन्स की शक्ति को.............रूप में परिभाषित किया जाता है।
(a) इसकी फोकस दूरी का व्युत्क्रम

(b) इसकी फोकस दूरी के समान

(c) इसकी फोकस दूरी के गुणज

(d) इसकी फोकस दूसरी के व्यवकलन

नोट्स- लेंस की क्षमता (Power of lens)- लेंस की फोकस दूरी के व्युत्क्रम (reciprocal) को लेंस की क्षमता कहा जाता है। अर्थात् लेंस की क्षमता P, उसकी फोकस दूरी f मी. हो, तो p = (1/f) D. जहाँ लेंस की क्षमता का SI मात्रक है जिसे डायोप्टर कहा जाता है।

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. झारखंड का पहला मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था?
(a) मधू कोड़ा

(b) शिबू शोरेन

(c) बाबूलाल मरांडी

(d) रघुवर दास

प्रश्न 52. मधु कोड़ा झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में किस अवधि तक रहे हैं?
(a) 14 सितम्बर 2007 23 अगस्त 2008

(b) 14 सितम्बर 2006 - 23 अगस्त 2009

(c) 14 सितम्बर 2006 23 अगस्त 2008

(d) 14 सितम्बर 2006 23 अगस्त 2010

प्रश्न 53. झारखंड की पहली महिला राज्यपाल का नाम क्या है?
(a) द्रोपदी मुर्मू

(b) शकुन्तला मुर्मू

(c) केतकी मुर्मू

(d) लैला मुर्मू

प्रश्न 54. झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से किस में ग्रेफाइट बहुतायत में पाया जाता है?
(a) पलामू

(b) रांची

(c) बोकारो

(d) ईस्ट सिंहभूम

प्रश्न 55. झारखंड राज्य में सालाना विभिन्न प्रकार के खनिजों का क्या मूल्य है ?
(a) 15000 करोड़

(b) 1500 करोड़

(c) 20000 करोड़

(d) 30000 करोड़

 प्रश्न 56. पूर्वी सिंहभूम जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्र क्या है?
(a) 3533 वर्ग किमी

(b) 3541.06 वर्ग किमी

(c) 5421.10 वर्ग किमी

(d) 2365.20 वर्ग किमी

प्रश्न 57. गढ़वा जिले में कितने उप-विभाजन हैं?
(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

प्रश्न 58. प्रसिद्ध उसरी फॉल झारखण्ड के किस जिले में स्थित है?
(a) रांची जिला

(b) लातेहार जिला

(c) गिरिडीह जिला

(d) बोकारो जिला

प्रश्न 59. बसंतराई को निम्नलिखित में से किसने बसाया था?
(a) राजा बसंत राय

(b) राजा श्यामल देय

(c) राजा हरि सिंह

(d) राजा सिधिया

प्रश्न 60. खेल प्रतिभा खोज के संदर्भ में, सही बयान का चयन करें।
I. 1200 रुपये का मासिक स्टिपेंड दिया जाता है।
II. युवा प्रतिभा प्रतियोगिता के माध्यम से चुना जाता है।
III. शिक्षा के साथ खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
IV. वार्षिक अनुदान भी दिया जाता है।
(a) I और III

(b) I और II

(c) I, II और III

(d) ये सभी

प्रश्न 61. झारखंड में निम्नलिखित में से 5000 से कम की छोटी आबादी है?
(a) ओराव

(b) लोहरा

(c) भुमजी

(d) गोरेट

प्रश्न 62. झारखंड राज्य में लगभग...........आदिवासी जनसंख्या ग्रामीण इलाकों में रहते हैं।
(a) 50%

(b) 80%

(c) 90%

(d) 60%

प्रश्न 63. संथाल विभिन्न नामों के साथ सरहुल उत्सव मनाते हैं, इनमें से कौन सरहुल का दूसरा नाम है?
(a) बहा

(b) नाहा

(c) कहा

(d) गाहा

प्रश्न 64. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन सा सबूत के लिए बलिदान के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कोरबा

(b) सौरिया

(c) पहाड़ी खरिआ

(d) खरबार

नोट्स- झारखंड में कुल 32 जनजातियाँ हैं। झारखंड में सबसे ज्यादा संथाल जनजाती पाई जाती है।

प्रश्न 65. छोटा नागपुर पठार निम्नलिखित औद्योगिक बस्तियों में से किस में स्थित है?
(a) रांची

(b) आसनसोल

(c) सिंदरी

(d) भिलाई

नोट्स- छोटानागपुर पठार को भारत का रूढ प्रदेश भी कहा जाता है।

प्रश्न 66. झारखण्ड विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं?
(a) 80

(b) 81

(c) 100

(d) 71

नोट्स- झारखंड विधानसभा में कुल सीटों की संख्या (81+1) 82 है जिसमें 81 सीटों के लिए चुनाव होता है तथा । सीट राज्यपाल द्वारा मनोनित किया जाता है। इसमें अनारक्षित-44, अनुसूचित जाति-9 तथा अनसूचित जनजाति-28 होता है।

प्रश्न 67. झारखण्ड का उच्च न्यायालय किस शहर में स्थित है?
(a) रांची

(b) दुमका

(c) बोकारो

(d) धनबाद

नोट्स- झारखंड उच्च न्यायालय भारत का 21वाँ उच्च न्यायालय है। इसकी स्थापना 15 नवम्बर, 2000 को हुई थी।

प्रश्न 68. भारत में ताँबे की खदानों में झारखण्ड कौन से स्थान पर है?
(a) पहले

(b) दूसरे

(c) तीसरे

(d) चौथे

नोट्स- झारखंड में ताँबे का सबसे बड़ा खाद्यान्न घाटशिला में स्थित है जो पूर्वी सिंहभूम में पड़ता है।

प्रश्न 69. एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट झारखण्ड के किस शहर में स्थित है?
(a) रांची

(b) बोकारो

(c) धनबाद

(d) गोड्डा

नोट्स- बोकारो में स्टील प्लांट की स्थापना तृतीय पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत 1964 में हुआ था। जिसकी शुरूआत 1972 में हुई थी यह प्लांट रूस के सहयोग से बनाया गया था।

प्रश्न 70. झारखण्ड के विशेष माओवादी विरोधी बल का क्या नाम है?
(a) झारखण्ड जगुआर

(b) झारखण्ड शेर

(c) झारखण्ड बाघ

(d) झारखण्ड चीता

नोट्स- झारखंड में 18 जिला माओवादी प्रभावित है जिसमें चतरा सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है।

प्रश्न 71. झारखण्ड सरकार कृषि में ग्रामीण युवाओं को लुभाने के लिए किस योजना को शुरु करने की योजना बना रही है?
(a) अर्जुन

(b) अभिमान

(c) आर्या

(d) अभिमन्यू

प्रश्न 72. हजारीबाग में आम तौर पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(a) कछार की मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) लेटराइट मिट्टी

(d) रैतीली मिट्टी

प्रश्न 73. झारखण्ड के उत्तर में कौन सा राज्य स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश

(b) असम

(c) बिहार

(d) ओड़िशा

नोट्स- उत्तर में बिहार, दक्षिण में ओडिशा, पूरब में पश्चिम बंगाल और पश्चिम में उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ है।

प्रश्न 74. झारखण्ड एक......................विधायकीय राज्य है।
(a) एकलसदनीय

(b) द्वसदनीय

(c) त्रीसदनीय

(d) चतुरसदनीय

प्रश्न 75. झारखण्ड अपने राज्य की सीमा कितने देशों के साथ साझा करता है?
(a) 0

(b) 1

(c) 2

(d) 3

प्रश्न 76. उथलूस और जागहीस झारखण्ड के किस जनजाती के वर्ग है?
(a) हो

(b) बिरहोर

(c) खोंड़

(d) गोंड़

प्रश्न 77. झारखण्ड के किस जिले में 'तोपचाची' झील स्थित है?
(a) धनबाद

(b) रांची

(c) बोकारो

(d) दुमका

नोट्स- धनबाद झारखंड का सबसे अधिक घनत्व वाला जिला है।

प्रश्न 78. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की पुरुष साक्षरता दर कितनी है?
(a) 76.84%

(b) 70.29%

(c) 69.83%

(d) 83.21%

नोट्स- झारखंड की कुल साक्षरता दर 66.41% है। जिसमें महिला साक्षरता दर 55.42% है। रांची झारखंड का सबसे अधिक साक्षर जिला है। सबसे कम साक्षर पाकुड़ जिला है।

प्रश्न 79. निम्नलिखित में से कौन झारखण्ड की एक मुख्य नदी नहीं है?
(a) दामोदर

(b) दक्षिणी कोयल

(c) बराकर

(d) फाल्गु

नोट्स- दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है।

प्रश्न 80. झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कुल कितना प्रतिशत वंजर जमीन के  अंतर्गत आता है?
(a) 19.25%

(b) 10.05%

(c) 7.12%

(d) 9.25%

नोट्स- बिहार का 46% भूभाग को लेकर एक नया राज्य झारखंड की स्थापना की गई थी।

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. यदि कोड भाषा ABC में 6 लिखा जाता है, तो DEF 15 के रूप में लिखा जाता है,  तो उसी भाषा में MAIZE कैसे लिखा जाए?
(a) 52

(b) 54

(c) 9

(d) 55

नोट्स- ABC = 1+2+3=6

DEF= 4+5+6-15

MAIZE=13+1+9+26+5 54

प्रश्न 82. अगर अर्पिता बाल की बहन है और सुमन बाल के पिता के भाई की माँ, अर्पिता और सुमन का क्या रिश्ता है?
(a) दादी माँ

(b) भान्जी

(c) बहू

(d) पोती

प्रश्न 83. दिए गए विकल्प से अलग शब्द चुनें।
(a) पास बुक

(b) पासपोर्ट

(c) चेक बुक

(d) वेतन पर्ची

प्रश्न 84. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें
28:4::567:?
(a) 42

(b) 67

(c) 81

(d) 75

प्रश्न 85. नीता जो श्याम की भाभी हैं, वह किरण की पुत्रवधु है। रोहन गौतम का पिता है जो श्याम का एकमात्र भाई है। किरण श्याम से कैसे संबंधित है?
(a) बहन

(b) सास

(c) पत्नी

(d) मां

प्रश्न 86. यदि कूट भाषा में '123' का अर्थ 'bright little boy', '145' का अर्थ है 'tall big boy' और '637' का अर्थ 'beautiful little flower' लिया जाता है तो 'bright' को कौन से अंक परिभाषित करेंगे?
(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

प्रश्न 87. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या चयन करें।
1      2       3
4      5       6
7      8       9
27    38     ?
(a) 49

(b) 50

(c) 51

(d) 52

प्रश्न 88. निम्नलिखित का सही क्रम क्या होगा (आरोही क्रम में) :
1. खरब
2 हजार
3. अरब
4. सौ
5. लाख
(a) 1,2,4,3,5

(b) 1,5,3,2,4

(c) 4,2,3,5,1

(d) 4,2,5, 3, 1

प्रश्न 89. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें।
28:4::567:?
(a) 42

(b) 67

(c) 81

(d) 75

प्रश्न 90. यदि कूट भाषा में REVEAL को TGXGCN लिखा जाता है तो FRIEND को कैसे लिखा जाएगा?
(a) HIKGPE

(b) HTKGPF

(c) HTJGPF

(d) HTKPGF

प्रश्न 91. यदि A = 1, CAT = 60, तो MAN = ?
(a) 27

(b) 90

(c) 180

(d) 182

प्रश्न 92. कूट भाषा में यदि PILLOW को WOLLIP लिखा जाता है तो BASKET को कैसे लिखा जाएगा?
(a) TEKABS

(b) TKESAB

(c) TEKASB

(d) TEKSAB

प्रश्न 93. कूट भाषा में यदि 'si po re' का अर्थ 'book is thick', 'tri na re' का अर्थ 'bag is heavy', 'ka si' का अर्थ 'interesting book' और 'de ti' का अर्थ 'that bag' लिया जाता है तो 'that is interesting' को किस तरह लिखा जाएगा?
(a) ka ne ra

(b) de si re

(c) ti po ka

(d) de re ka

प्रश्न 94. P के 3 बच्चे हैं, Q R का भाई है और R S की बहन है, T जो P की पत्नी है, S की मां है, T के पति की एक ही बेटी है। S और Q के बीच क्या संबंध है?
(a) भाई

(b) पिता

(c) पत्नी

(d) बहन

प्रश्न 95. नीचे दिए गए निष्कर्ष पढ़ें और दोनो कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से दिए गए निष्कर्षों को चुनें, जो सामान्यत ज्ञात तथ्यों को अस्वीकार करते हैं।
विवरण: सभी सीटें शर्ट हैं,
कोई शर्ट हेडलाइट नहीं है,
कुछ हेडलाइट्स मोमबत्तियां हैं।

निष्कर्ष
I. कुछ शर्ट मोमबत्तियाँ हैं
II. कुछ मोमबत्तियाँ शर्ट हैं
(a) केवल I मान्य है

(b) केवल II मान्य है

(c) या तो I या फिर II मान्य है

(d) न तो I और न II मान्य है

प्रश्न 96. दिए गए शब्द युग्मों में से तीन शब्द युग्मों के संबंधों के आधार समान है जबकि चौथे शब्द युग्म का आधार बाकि तीन से भिन्न है। भिन्न आधार वाले शब्द युग्म की पहचान कीजिए।
(a) Customer

(b) Patient

(c) Client

(d) File

प्रश्न 97. अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी के दौरान, आपने देखा कि उसके मफलर में मोमबत्ती से आग लग गई है। इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए?
(a) दोस्त को पीछे देखने के लिए कहेंगे

(b) शीघ्र ही उसकी माँ को पुकारेंगे

(c) शीघ्रतापूर्वक उसका मफलर उसके गले से निकालकर नीचे गिरा देंगे और उसपर पानी डाल देंगे

(d) मफलर उसके गले से निकालकर दूर फेंक देंगे

प्रश्न 98. रेल में यात्रा के दौरान आप गौर करते हैं कि कुछ विद्यार्थी अलार्म चेन को खींचकर मनचाहे गंतव्य पर उतरना चाहते है। ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?
(a) अन्य यात्रियों की मदद से विद्यार्थियों से पूछताछ करेंगे

(b) विद्यार्थियों को चेन खींचने देंगे किन्तु उतरने नहीं देंगे

(c) अगले स्टेशन तक इंतजार करके रेल के गार्ड को सूचित करेंगे

(d) चुपचाप बैठे रहेंगे

प्रश्न 99. यदि 30 जनवरी 2003 को गुरुवार था, तो 2 मार्च, 2003 को कौन सा दिन था?
(a) मंगलवार

(b) बृहस्पतिवार

(c) शनिवार

(d) रविवार

प्रश्न 100. अगर 5 से 85 की संख्या, जो 5 से पूर्णतया विभाज्य होती है, को अवरोही क्रम में रखा जाता है, तो शीर्ष से ग्यारहवें स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?
(a) 35

(b) 45

(c) 55

(d) 60

सामान्य गणित

प्रश्न 101. चाय का व्यापारी, रोहित 240 रु. प्रति किलो भाव में चाय का एक विशेष ब्रांड बेचकर 20% हानि करता है। यदि वह 10% लाभ करना चाहता हो, तो बिक्री मुल्य क्या होना चाहिए?
(a) 300

(b) 330

(c) 340

(d) 360

प्रश्न 102. 8 भुजाओं वाले नियमित बहुभुज का प्रत्येक कोण कितने अंश का होगा?
(a) 120

(b) 135

(c) 108

(d) 144

प्रश्न 103. 40 किग्रा का कितना प्रतिशत 500 ग्राम है ?
(a) 1.25

(b) 0.0125

(c) 0.025

(d) 0.2125

प्रश्न 104. निम्नलिखित में से कौन सा 1605 का वर्ग है?
(a) 2576025

(b) 2576250

(c) 2756225

(d) 2756025

प्रश्न 105. एक 2 अंक की संख्या और उन दोनों अंकों को आपस में बदल कर प्राप्त संख्या के बीच का अंतर 81 हैं उस संख्या के अंकों के बीच का अंतर क्या है? 
(a) 7 

(b) 6 

(c) 9 

(d) 5

प्रश्न 106 संख्या 83247 का स्थानिक मान क्या है?
(a) 1000

(b) 3247

(c) 3000

(d) 3

प्रश्न 107. 1 और 100 के बीच में युग्म अमान्य संख्याओं के कितने जोड़े हैं?
(a) 6

(b) 8

(c) 7

(d) 9

प्रश्न 108. साधना की आय गार्गी की आय से 50% अधिक है। साधना की तुलना में गार्गी की आय  कितना प्रतिशत कम है?
(a) 33.33

(b) 025

(c) 0.5

(d) 0.3333

प्रश्न 109. एक व्यक्ति के पास निश्चित संख्या में संतरे थे जिनमें से 13% खराब थे, शेष संतरों में से 75% को बेच दिया गया और अब व्यक्ति के पास 2610 संतरे बचे। उसने प्रारंभ में कितने अंतरे लिए थे?
(a) 10000

(b) 11000

(c) 12000

(d) 11500

प्रश्न 110. गलत वजन का उपयोग करते हुए एक दाल विक्रेता खरीददारी के दौरान 10% तक की और बेचने के दौरान 20% तक की बेईमानी करता है उसका कुल लाभ क्या है?
(a) 3%

(b) 31%

(c) 32%

(d) 28%

प्रश्न 111. गंगाराम ने 200 लीटर दूध 40 रु. लीटर के हिसाब से खरीदा। फिर उसने उसे मंथन और 1000 रु. खर्च करने के बाद उसे 30 किलो क्रीम और 200 लीटर टोन वाले दूध मिला। अगर उसने क्रीम को 300 रुपये प्रति किलोग्राम में बेच दिया और टोनेड दूध रु. 20 प्रति लीटर में, तो उसका कितना प्रतिशत लाभ हुआ।
(a) 44.44%

(b) 33.33%

(c) 30.00%

(d) 35.33%

प्रश्न 112. A और B की आय अनुपात 3:2 में है और उनका व्यय अनुपात 2: 1 में है। अगर उनमें से प्रत्येक ने 4000 रु. बचाया है। फिर उनकी आय का योग पता लगाएं।
(a) 12000

(b) 8000

(c) 20000

(d) 25000

प्रश्न 113. निम्नलिखित में से कौन सी परिपूर्ण संख्यायें हैं?
(a) 6

(b) 28

(c) a और b दोनों

(d) कोई नहीं

प्रश्न 114. रीटा ने 8800 रु. के लिए 80 किग्रा दालों को खरीदा और जितने रुपये वो 20 किग्रा के लिए प्राप्त करती उतने नुकसान में उसने दालों को बेच दिया। उसने उन्हें किस कीमत पर बेचा?
(a) 100 रुपये

(b) 90 रुपये

(c) 88 रुपये

(d) 80 रुपये

प्रश्न 115. एक कक्षा में 30 छात्रों का औसत वजन 60 किग्रा है। जब 20 नए छात्र प्रवेश लेते हैं तो औसत वजन 2 किग्रा कम हो जाता है। नए छात्रों का औसत वजन ज्ञात कीजिए।
(a) 55Kg

(b) 50Kg

(c) 60Kg

(d) 50.5 Kg

प्रश्न 116. अमित, विमल और कैरल ने एक साझेदारी की। अमित ने 4 महीनों के लिए 120000 रु. दिए विमल ने 8 महीनों के लिए 140000 रु. दिए और कैरल ने 10 महीनों के लिए 100000 रु. दिए। उन्होंने एक साथ 58500 रु. का लाभ प्राप्त किया। विमल का हिस्सा ज्ञात करें।
(a) 25200 रुपये

(b) 22500 रुपये

(c) 10800 रुपये

(d) 25500 रुपये

प्रश्न 117. एक निश्चित धनराशि पर 10% प्रतिवर्ष पर 3 वर्षों के लिए साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 1550 रु. है। धनराशि ज्ञात करें।
(a) 5000

(b) 49000

(c) 50000

(d) 50500

प्रश्न 118. अमृता और बिंद्रा ने काम का एक टुकड़ा केवल रु. 60,000 में किया, अमृता अकेले 6 दिनों में कर सकती है, जबकि ब्रिदां इसे 8 दिनों में कर सकती हैं। सिंड्रेला की सहायता से, वे इसे 3 दिनों में पूरा करते हैं बिंद्रा के शेयरों का पता लगाएं।
(a) 22000

(b) 22050

(c) 22500

(d) 23000

प्रश्न 119. दो पुरुष आदित्य और बिजय P से Q तक चलते हैं, जो 27 किमी, 4 किमी/घंटा और 5 किमी/घंटा पर है। बिजय Q पहुंचता है, तुरंत रिटर्न देता है और R पर आदित्य से मिलता है। P से R तक दूरी का पता लगाएं।
(a) 24 किलोमीटर

(b) 30 किलोमीटर

(c) 54 किलोमीटर

(d) 6 किलोमीटर

प्रश्न 120. यदि sxy और z के आयामों का एक चौकोर क्षेत्र है और V मात्रा है तो I /S बराबर है :
(a) V(x +y+z)2

(b) 1/2V (1/x + 1/y + 1/z)

(c) V/( x +y+z)

(d) (x +y+z)/V

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने