JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

 झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 7

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 7

                 दारोगा नियुक्ति

                सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. 'पानी के साथ प्रतिक्रिया के कारण एक यौगिक के रासायनिक विभाजन' के लिए इस्तेमाल होने वाला पारिभाषिक शब्द क्या है?
(a) हाइड्रोलिसिस

(b) डेसर्टिफिकेशन

(c) ई-साइक्लिंग

(d) डिसेलिनेशन

प्रश्न 2. 'माइ कंट्री माई लाइफ' का लेखक कौन है?
(a) ममता बैनर्जी

(b) मीरा कुमारी

(c) ए पी जे अब्दुल कलाम

(d) एल के आडवाणी

प्रश्न 3. आबु धाबी किस देश की राजधानी है?
(a) ओमान

(b) UAE

(c) इराक

(d) कतर

प्रश्न 4. झारखंड सरकार ने भीमराव अंबेडकर आवास योजना किन लोगों के लिए शुरू की है ?
(a) वयस्क

(b) जनजातियाँ

(c) विधवाएँ

(d) अनाथ

प्रश्न 5. 'IRDA' किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) बैंकिंग

(b) चिकित्सीय

(c) बीमा

(d) टेलिकॉम

प्रश्न 6. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन हैं?
(a) बान की मून

(b) एंटोनियो गुटेरेस

(c) कोफी अन्नान

(d) बुतरस बुतरस घाली

प्रश्न 7. जलियाँवाला बाग हत्याकांड कहाँ हुआ था।?
(a) जालंधर

(b) अमृतसर

(c) चंडीगढ़

(d) दिल्ली

प्रश्न 8. इनमें से क्या खाद्य अनाज से संबंधित है?
(a) हरित क्रांति

(b) श्वेत क्रांति

(c) गोल क्रांति

(d) लाल क्रांति

नोट्स- 'हरित क्रांति' के द्वारा कृषि क्षेत्र में विकास, तकनीकी परिवर्त्तन एवं शोध के माध्यम से कृषि उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि की गयी। हरित क्रांति के पिता के रूप 'नार्मन बोरलॉग' को माना जाता है। भारत में हरित क्रांति के फलस्वरूप गेहूँ एवं चावल के उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि प्राप्त की गयी।

प्रश्न 9. वर्तमान में भारत का एटर्नी जनरल कौन है?
(a) मिलोन के बैनर्जी

(b) मुकुल रोहतगी

(c) सोली सोराबजी

(d) के के वेणुगोपाल

प्रश्न 10. बक्सर का युद्ध कब हुआ था?
(a) 1750

(b) 1764

(c) 1780

(d) 1784

नोट्स- बक्सर का युद्ध 1764 में अंग्रेजों एवं बंगाल के नवाब मीरकासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा मुगल शासक शाहआलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच लड़ा गया। इस युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व हेक्टर मुनरो कर रहा था। इस युद्ध में अंग्रेजों की विजय हुई थी।

प्रश्न 11. इनमें से कौन-सी भाषा इंडो-आर्यन है?
(a) बोड़ो

(b) सिंधी

(c) तमिल

(d) संथाली

प्रश्न 12. 15 जुलाई 2017 को यूनिसेफ के वैश्विक सद्भावना के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) लिली सिंह

(b) प्रियंका चोपड़ा

(c) अमिताभ बच्चन

(d) सेरेना विलियम्स

प्रश्न 13. भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 मार्च

(b) 28 मार्च

(c) 18 अप्रैल

(d) 24 अप्रैल

नोट्स- भारत में शक्ति के विकेन्द्रीयकरण के रूप में पंचायतीराज व्यवस्था का शुभारम्भ 2 अक्टूबर, 1959 को राजस्थान के नागौर जिले से किया गया। किंतु पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के द्वारा दिया गया। जिसे 24 अप्रैल, 1993 से पूरे देश में लागू किया गया। इस लिए 24 अप्रैल को 'पंचायती राज दिवस' मनाया जाता है।

प्रश्न 14. 1975 से 1977 के दौरान प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा लागू किए गए आपातकाल की अवधि कितनी थी?
(a) 19 महीने

(b) 20 महीने

(c) 21 महीने

(d) 22 महीने

प्रश्न 15. जमशेदपुर में किनन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्वामित्व किस कॉर्पोरेट समूह के पास है?
(a) रुंगटा माइन्स

(b) टाटा स्टील

(c) उषा मार्टिन

(d) आदित्य बिड़ला केमिकल्स

प्रश्न 16. 'मातोश्री' नाम की पुस्तक किसने लिखी है?
(a) सुमित्रा महाजन

(b) मीरा कुमार

(c) सोमनाथ चटर्जी

(d) मनोहर जोशी

प्रश्न 17. उस देश का नाम लिखें, जहां 'पैसों' इस्तेमाल होने वाली मुद्रा में शामिल नहीं है।
(a) अर्जेन्टीना

(b) चिली

(c) कोस्टा रिका

(d) कोलम्बिया

प्रश्न 18. कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने 14 नवंबर 2014 को कौनसी योजना शुरू की थी?
(a) विद्यांजली योजना

(b) उड़ान योजना

(c) विकल्प योजना

(d) राष्ट्रीय गोकुल मिशन

प्रश्न 19. भारतीय नौसेना के, हिरासत में रखे हुए अधिकारी का नाम बताएं, जिसे 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था और पाकिस्तान में मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी।
(a) कुलभूषण जाधव

(b) किरपाल सिंह

(c) दाऊद इब्राहिम

(d) सरबजीत सिंह

प्रश्न 20. इनमें से कौनसा मोबाइल ऐप भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित किया गया था?
(a) एयरटेल मनी

(b) इट्ज कैश

(c) एसबीआई बड़ी

(d) भीम

प्रश्न 21. विश्व पर्यावरण दिवस 2017 का विषय क्या था?
(a) सोचो खाओ बचाओ

(b) कई प्रजातियाँ एक गृह एक भविष्य 

(c) लोगों को प्रकृति से जोड़ना

(d) हरित अर्थव्यवस्था

प्रश्न 22. किस नदी को 'बंगाल का शोक' के नाम से जाना जाता है?
(a) दामोदर

(b) सोन

(c) अजय

(d) उत्तरी कोयल

प्रश्न 23. हर साल 7 अप्रैल का क्या महत्व है?
(a) विश्व वानिकी दिवस

(b) विश्व स्वास्थ्य दिवस

(c) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

(d) विश्व धरोहर दिवस

प्रश्न 24. किस संशोधन ने भारत का वर्णन 'सार्वभौम लोकतांत्रिक गणतंत्र' से बदलकर 'सार्वभौम, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य' कर दिया?
(a) 41वें

(b) 42वें

(c) 44वें

(d) 45वें

नोट्स- 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 के द्वारा संविधान की उद्देशिका में समाजवादी धर्मनिरपेक्ष तथा 'अखण्डता' शब्द जोड़े गए।

प्रश्न 25. भारत में मुगल साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?
(a) इब्राहीम लोदी

(b) बाबर

(c) हुमायूँ

(d) जहांगीर

नोट्स- भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक बाबर था जो फरगना से आया था। बाबर ने 1526 में इब्राहिम लोदी को पानीपत के प्रथम युद्ध में हराकर भारत में मुगल वंश की नींव रखी।

प्रश्न 26. इनमें से किस भारतीय राज्य ने संस्कृत को अपनी दूसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया है?
(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्यप्रदेश

(c) उत्तराखंड

(d) झारखंड

प्रश्न 27. "FPAI इंडियन प्लेयर ऑफ द इयर 2016" का विजेता कौन है?
(a) जेजे लालपेख्लुआ

(b) बलवंत सिंह

(c) सी के विनीत

(d) मेहताब हुसैन

प्रश्न 28. भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 मार्च

(b) 28 मार्च

(c) 18 अप्रैल

(d) 24 अप्रैल

प्रश्न 29. विश्व जनसंख्या दिवस कब आयोजित किया जाता है?
(a) 1 जून

(b) 17 जून

(c) 11 जुलाई

(d) 19 जुलाई

प्रश्न 30. जून 2017 को आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2017 सौंदर्य प्रतियोगिता किसने जीती थी?
(a) मानुषी चिल्लर

(b) प्रियदर्शिनी चैटर्जी

(c) अदिति आर्या

(d) सना दुआ

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. शीतलक............के कारण होता है।
(a) संक्षेपण

(b) वाष्पीकरण

(c) जमना

(d) वल्केनाइजेशन

नोट्स- Vaporization (वाष्पीकरण) - द्रव से वाष्प में परिणत होने की प्रक्रिया 'वाष्पीकरण' कहलाती है। यह दो प्रकार से होती है (i) वाप्पन (evaporation) (ii) क्वथन (Boiling), इस प्रक्रिया में निकाय की ऊर्जा क्षति होती है। जिसके परिणाम स्वरूप वह ठंडा हो जाता है। उदाहरण सुराही को पानी का ठंडा होना।

प्रश्न 32. अधिकतम..........इलेक्ट्रॉनों को सबसे बाहरी कक्षा में समायोजित किया जा सकता है।
(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 10

नोट्स- उत्कृष्ट गैसों को छोड़कर जितने भी तत्व हैं उनके परमाणुओं के बाह्यतम शेल (संयोजी शेल या कक्षा) में 8 से कम इलेक्ट्रॉन रहते हैं; अर्थात् इनके संयोजी शेल अपूर्ण होते हैं। इसलिए इन तत्वों के परमाणु अन्य परमाणुओं से संयोग कर अपने नजदीक स्थित उत्कृष्ट गैस की भाँति इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त कर लेने की प्रवृत्ति रखते हैं। इन परमाणुओं में अपने इलेक्ट्रॉनों को इस प्रकार से व्यवस्थित करने की प्रवृत्ति होती है कि इनके बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या 8 हो जाए। इसे अष्टक नियम कहते हैं। रासायनिक अभिक्रिया में इसी अष्टक को प्राप्त करने के लिए ही परमाणु इलेक्ट्रॉन का त्याग या उन्हें ग्रहण करते हैं।

प्रश्न 33. एक पोत जो शरीर में ऑक्सीजन युक्त रक्त लेता है :
(a) नसे

(b) धमनी

(c) नाड़ी

(d) एट्रियम

नोट्स- Artery (धमनी)- जो रूधिर वाहिनियाँ हृदय से रूधिर को शरीर के विभिन्न अंगों तक ले जाती है, उन्हें धमनियाँ (Arterics) कहते हैं। इनमें सामान्यतः शुद्ध रूधिर या ऑक्सीजनित (Pure blood or oxygenated blood) रूधिर बहता है, सिवाय फुफ्फसीय धमनी (Pulmonary artery) के जिसमें अशुद्ध रक्त या विऑक्सीजनित रूधिर (impure blood or deoxygenated blood) प्रवाहित होता है। धमनियों में कपाट (valve) नहीं पाये जाते है।

प्रश्न 34. उच्च रक्तचाप को...........भी कहा जाता है।
(a) दबाव

(b) हयपसेंशन

(c) हायपरटेंशन

(d) दिल का दौरा

नोट्स- Hypertension या उच्च रक्तचाप, जिसे कभी-कभी धमनी उच्च रक्तचाप भी कहते हैं, एक पुरानी चिकित्सीय स्थिति है जिसमें धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है। दबाव की इस वृद्धि के कारण, रक्त का प्रवाह बनाये रखने के लिए दिल को सामान्य से अधिक काम करने की आवश्यकता पड़ती है। आराम के समय रक्तचाप 100-140mmHg सिस्टोलिक (उच्चतम - रीडिंग) और 60-90mmHg डायस्टोल (निचली-रीडिंग) की सीमा के भीतर होता है। उच्च रक्तचाप तब उपस्थित होता है यदि यह 90/140 mmHg पर या इसके ऊपर रहता है।

प्रश्न 35. फेफड़े में छोटे हवा के थैलीयों को..........कहा जाता हैं।
(a) नलिकाएं

(b) ब्रांकिओल्स

(c) एल्वियोली

(d) श्वास नली

नोट्स- हवा या वायु में श्वांस लेने वाले प्राणियों का मुख्य श्वसन अंग फेफड़ा या फुफ्फस (lungs) होता है। यह प्राणियों में एक जोड़ा होता है। इसमें रक्त का शुद्धीकरण होता है। फेफड़ों का मुख्य कार्य वातावरण से ऑक्सीजन लेकर उसे रक्त परिसंचरण में प्रवाहित करना और रक्त से कार्बन डाईऑक्साइड को अवशोषित कर उसे वातावरण में छोड़ना है। गैसों का यह विनिमय असंख्य छोटे-छोटे पतली-दीवारों वाली वायु पुटिकाओं जिन्हें एल्वियोली (Alveoli) कहा जाता है में होता है।

प्रश्न 36. .............एक जैविक सामग्री है जिसे ईंधन के अक्षय स्रोत के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
(a) बायोमास

(b) फोसिल

(c) इथेनोल

(d) मीथेन

नोट्स- (a) Biomass (बायोमास) - जीवित जीवों अथवा हाल ही में मरे हुए जीवों से प्राप्त पदार्थ जैव मात्रा या जैव संहति या बायोमास कहलाता है। प्रायः यहाँ जीव से आशय पौधों से है। बायोमास ऊर्जा के स्रोत हैं। बायोमास को जैव ईंधन के रूप में कई प्रकार से बदला जा सकता है।

प्रश्न 37. ............ यह परमाणु के नाभिक में संग्रहीत होता है।
(a) गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा

(b) दीप्तिमान ऊर्जा

(c) तापीय ऊर्जा

(d) परमाणु ऊर्जा

नोट्स- परमाणु ऊर्जा परमाणु के नाभिक में संग्रहित होता है। इसे नियंत्रित परमाणु अभिक्रिया से उत्पन्न किया जाता है। वाणिज्यिक संयंत्र वर्तमान में बिजली उत्पन्न करने के लिए परमाणु विखंडन अभिक्रिया का उपयोग करते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे अधिक परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करता है।

प्रश्न 38. मानव लार में एक एंजाइम होता जिसका नाम है
(a) ट्रिप्सिन

(b) ट्यालिन

(c) पेप्सिन

(d) रेनिन

नोट्स- लार (Saliva)- इसके कई अन्य नाम हैं- लार, थूक, स्लौवर आदि। मानव तथा अधिकांश जानवरों के मुँह में उत्पादित पानी-जैसा और आमतौर पर एक झागदार पदार्थ है। मानव लार में 98% पानी तथा 2% अन्य यौगिक जैसे-इलेक्ट्रोलाईट, बलगम, जीवाणुरोधी यौगिक तथा एंजाइम होता है। लार में टायलिन और माल्टेस एंजाइम होता है।

प्रश्न 39. मस्तिष्क का हिस्सा जो कि साँस लेने, पाचन और हृदय गति जैसे स्वायत्त कार्यों को नियंत्रित करता है :
(a) ललाट पालि

(b) अनुमस्तिष्क पिंड

(c) मेडुला आल्गोटाटा

(d) पश्चकपाल पालि

नोट्स- मानव मस्तिष्क को तीन भाग होते हैं-
(i) अग्रमस्तिक (ii) मध्यमस्तिस्क (iii) पश्च मस्तिष्क । पश्चमस्तिक में ही Medulla Oblongata होता है। यह साँस लेने, पाचन, छींक और हृदय गति जैसे स्वायत कार्यों को नियंत्रित करता है।


प्रश्न 40. जब एक परमाणु की पूर्ण कक्षा होती है तो यह.........कहलाता है।
(a) अस्थिर

(b) वैलेंस

(c) स्थिर

(d) प्रभारित

नोट्स- जब एक परमाणु की कक्षा पूर्ण होती है तो यह स्थिर (Stable) कहलाता है। इस स्थायित्व को पाने के लिए परमाणु इलेक्ट्रॉन का त्याग या ग्रहण करता है। उत्कृष्ट गैस की कक्षा पूर्ण रहती है।

प्रश्न 41. एक आयन बनता है जब एक परमाणु खोता या प्राप्त करता है।
(a) प्रोटॉन

(b) न्यूट्रॉन

(c) इलेक्ट्रॉन

(d) फोटॉन

नोट्स- आयन (Ion) ऐसे परमाणु या अणु हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या असमान (Unequal) होती है। इससे आयन में विद्युत आवेश (चार्ज) होता है। आयन का निर्माण तब होता है जब एक परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता या प्राप्त करता है। जो परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है उस पर धनायन (cation) तथा जो परमाणु इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है उस पर ऋणायन (anion ) आता है।

प्रश्न 42. जब कार्बन डाइऑक्साइड को चूने के पानी से पारित किया जाता है तब उसका रंग............हो जाता है।
(a) नीला

(b) बैगनी

(c) हरा

(d) दूधिया

नोट्स- जब कार्बन डाइऑक्साइड को चूने के पानी से पारित (Passed through) किया जाता है तब उसका रंग दूधिया हो जाता है।
Ca(OH)₂(aq) + CO₂(g) → CaCO₃(S) + H₂O

प्रश्न 43. एक संपत्ति जिसके द्वारा एक तत्व विभिन्न भौतिक गुणों वाले विभिन्न रूपों में मौजूद हो सकता है, उन्हें............कहते हैं।
(a) आइसोटोप

(b) रेडियोमेट्रिक डेटिंग

(c) एल्लोत्रोप

(d) हाफ लाइफ

नोट्स- Allotrope (अपरूपता)- जब एक ही तत्त्व कई रूपों में मिलता है तो तत्त्व के इस गुण को अपरूपता (Allotropy) कहते हैं और उसके विभिन्न रूपों को उस तत्त्व का घन संरचना अपरूप कहते हैं। जैसे कार्बन के विभिन्न अपरूप हैं- हीरा, ग्रेफाइट, काजल, कोयला और कोक आदि । अपरूप एक ही तत्व के विभिन्न संरचनात्मक रूप हैं और काफी अलग भौतिक गुणों और रासायनिक व्यवहार का प्रदर्शन कर सकते हैं।

प्रश्न 44. NAOH एक...........है।
(a) बेस

(b) एसिड

(c) एल्कालिन

(d) क्लोराइड

नोट्स- सोडियम हाइड्रॉक्साइड एक उच्च कोटि का क्षार है जिसका रासायनिक सूत्र NaOH हैं इसे दाहक सोडा भी कहते हैं। यह लुगदी और कागज, वस्त्र, पेयजल, साबुन और डिटर्जेंट के निर्माण में तथा नालियों की सफाई के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

प्रश्न 45. घेंघा रोग के उपचार में........... का आइसोटोप उपयोग किया जाता है।
(a) यूरेनियम

(b) आयोडीन

(c) कार्बन

(d) हाइड्रोजन

नोट्स- जंबुकी (आयोडीन) एक रासायनिक तत्व है। इसकी कमी से दिमाग और शरीर के विकास से जुड़ी कई बिमारियाँ होती हैं। आयोडिन की कमी से घेघा रोग (goiter) हो जाता है। इसके उपचार के लिए lodine के आइसोटोप का उपयोग किया  जाता है। घेघा रोगी अत्यधिक समुद्री इलाके में मिलते हैं।

प्रश्न 46. .............एक प्रोटीन है जो रक्त जमावट में मदद करता है।
(a) सीरम

(b) प्लाज्मा

(c) थ्रोम्बिन

(d) फाइब्रिनोजेन

नोट्स- Fibrinogen एक प्रोटीन है जो रक्त जमावट में मदद करता है। इसकी उत्पत्ति यकृत (liver) से होती है।

प्रश्न 47. पशु व्यवहार के अध्ययन को.........कहा जाता ह
(a) कवक विज्ञान

(b) परिस्थितिकी

(c) आचारविज्ञान

(d) ऊतक विज्ञान

नोट्स- पशुव्यवहार के अध्ययन को आचार विज्ञान (Ethology) कहा जाता है।

प्रश्न 48. न्यूटन का पहला लॉ ऑफ मोशन इस नाम से भी जाना जाता है-
(a) लॉ ऑफ एक्शन

(b) लॉ ऑफ रिएक्शन

(c) लॉ ऑफ अक्सेरेशन

(d) लॉ ऑफ इनरशीआ

नोट्स- न्यूटन का प्रथम गति नियम- यदि कोई वस्तु विराम अवस्था में है तो वह विराम अवस्था में है तो वह विराम अवस्था में रहेगी या यदि वह एक समान चाल से सीधी रेखा में चल रही है, तो वैसी ही चलती रहेगी, जब तक कि उस पर कोई बाह्य बल लगाकर उसकी वर्तमान अवस्थान में परिवर्तन न किया जाए। न्यूटन के इस नियम को गैलिलियों का नियम या जड़त्व का नियम (law of Inertia) कहा जाता है। इस नियम से बल की परिभाषा मिलती है।

प्रश्न 49. ............को स्फिग्नोमैनोमीटर नामक साधन से मापा जाता है।
(a) रक्त शर्करा स्तर

(b) वजन

(c) तापमान

(d) रक्तचाप

नोट्स- सामान्य मनुष्य का रक्तदाब 120/80 होता है। [सिस्टोलिक – 120, डायस्टोलिक -80] रक्त दाब मापने वाले यंत्र का नाम Sphygmomanometer है।


प्रश्न 50. प्रकाश संश्लेषण के लिए कुल.........का केवल 1 प्रतिशत सभी हरे पौधों द्वारा अवशोषित होता है।
(a) सौर विकिरण

(b) जल संसाधन

(c) नाइट्राइट्स

(d) क्लोरोफिल

नोट्स- प्रकाश संश्लेषण के लिए कुल विकिरण का केवल 1 प्रतिशत सभी हरे पौधों द्वारा अवशोषित होता है। प्रकाश संश्लेषण की दर सबसे अधिक लाल रंग के प्रकाश में होती है तथा सबसे कम बैंगनी रंग के प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण के द्वारा प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदला जाता है।

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. निम्नलिखित में से कौन झारखंड के स्वतंत्र मुख्यमंत्री रहे हैं?
(a) मधु कोड़ा

(b) शिबू शोरेन

(c) बाबूलाल मरांडी

(d) रघुवर दास

नोट्स- मधु कोड़ा झारखण्ड के एकमात्र निर्दलीय मुख्यमंत्री रहे हैं।

प्रश्न 52. मधु कोड़ा ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कितनी बार सेवा की है?
(a) 3

(b) 2

(c) 1

(d) 4

प्रश्न 53. हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कितनी बार सेवा की है?
(a) 3

(b) 2

(c) 1

(d) 4

नोट्स- वर्तमान समय में हेमंत सोरेन विधानसभा में विपक्ष के नेता है।

प्रश्न 54. निम्नतम अवधि के लिए झारखंड के राज्यपाल के रूप में निम्न में से किसने सेवा की है?
(a) एम रमा जोइस

(b) वी.सी. पांडे

(c) श्री प्रभात कुमार

(d) वेद मारवाह

प्रश्न 55. अपटेट रॉक फॉस्फेट झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से किस में पाया जाता है?
(a) धनबाद

(b) रांची

(c) बोकारो

(d) पश्चिमी सिंहभूम

नोट्स- सिंहभूम क्षेत्र में सभी खनिजों की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता है।

प्रश्न 56. वर्तमान में झारखंड राज्य हर साल विभिन्न प्रकार के खनिजों के कितने लाख टन उत्पादन करता है?
(a) 160

(b) 250

(c) 300

(d) 400

प्रश्न 57. बोकारो स्टील प्लांट, जो एशिया में सबसे बड़ा है, निम्नलिखित देशों में किसकी मदद से बनाया था?
(a) रूस

(b) सोवियत संघ

(c) चीन

(d) अमेरिका

नोट्स- बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना 1964 में हुई जबकि उत्पादन 1972 ई० से शुरू हुआ।

प्रश्न 58. स्वतंत्रता से पहले पूर्वी सिंहभूम जिले का पूरा क्षेत्र किस जिले का हिस्सा था?
(a) रांची

(b) जमशेदपुर

(c) लातेहार

(d) ओल्ड मन्मभूम जिला

नोट्स- 1990 ई. में पूर्वी तथा पश्चिमी सिंहभूम दो जिले निर्मित हुए।

प्रश्न 59. झारखंड का कौन सा जिला छत्तीसगढ़ और यू.पी. के साथ अपने सीमावर्ती हिस्सेदारी करता है?
(a) गढ़वा जिला

(b) रांची

(c) जमशेदपुर

(d) बोकारो

नोट्स- गढ़वा, तीन राज्यों की सीमा को स्पर्श करने वाला झारखण्ड का एकमात्र जिला है।

प्रश्न 60. पारसनाथ मधुवन कहाँ स्थित है?
(a) गिरिडीह जिला

(b) बोकारो जिला

(c) लातेहार जिला

(d) जमशेदपुर

नोट्स- पारसनाथ तथा मधुवन जैन धर्मावलंबियों के प्रमुख और पवित्र तीर्थस्थल है।

प्रश्न 61. झारखंड में 50 एकड़ जमीन में एक बड़ा टैंक कहां स्थित है?
(a) बोकारो

(b) पलामू

(c) बसंतराई

(d) हजारीबाग

नोट्स- यह गोड्डा जिले में स्थित है।

प्रश्न 62. राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय झारखंड राज्य में स्थित होगा :
(a) बोकारो

(b) जमशेदपुर

(c) रांची

(d) धनबाद

प्रश्न 63. झारखण्ड की कौन सी जनजाति स्थानांतरण कृषि करती है?
(a) मुंडा

(b) लोहरा

(c) सौरिया पहारिया

(d) बिरहोर

प्रश्न 64. अनुसूचित क्षेत्र की परिभाषा से संबंधित भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची है?
(a) पांचवां

(b) छठा

(c) सातवाँ

(d) दसवां

नोट्स- भारत के संविधान में कुल 12 अनुसूचियाँ है।

प्रश्न 65. किस स्तर पर, झारखंड में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) काफी कम है?
(a) प्राथमिक स्तर

(b) वरिष्ठ माध्यमिक स्तर

(c) द्वितीयक स्तर

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 66. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन सा एक बहादुर मार्शल जनजाति है?
(a) कोरबा

(b) सौरिया

(c) पहाड़ी-खरिआ

(d) खरबर

नोट्स- इन्हें लड़ाका जनजाति भी कहा जाता है।

प्रश्न 67. दल्मी, एक पुरातात्विक स्थल निम्न में से किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) बोकारो

(b) अजय

(c) दामोदर

(d) स्वर्णरेखा

प्रश्न 68. निम्नलिखित में से कौन सुल्तान शुजा की राजधानी थी?
(a) पलामू

(b) रांची

(c) राजमहल

(d) डालटनगंज

प्रश्न 69. औरंगजेब के शासनकाल के दौरान, दलेल सिंह ने मगर खान को हराया था जो की............के शासक थे।
(a) चास

(b) तोरी

(c) रामगढ़

(d) राजमहल

प्रश्न 70. गौतम बुद्ध का जन्म किस स्थान में हुआ था?
(a) कपिलवस्तु

(b) बुधपुर

(c) लुम्बिनी

(d) पाटलिपुत्र

प्रश्न 71. बर्फ आयु की गहरी भूमिगत गुफा में पाया गया है:
(a) चाईबासा

(b) इसको गाँव

(c) डालमी

(d) दुमका

नोट्स- यह हजारीबाग जिले में स्थित है।

प्रश्न 72. झारखंड के 72 प्राचीन मंदिरों में गांव मालोती से किस वंश का संबंध है?
(a) पाल

(b) प्रतिहार

(c) शुंग

(d) शशांक

नोट्स- मलूती को मंदिरो का गांव कहा जाता है। इसका संबंध पाल वंश के शासकों से है।

प्रश्न 73. चौसा की लड़ाई लड़ी गई थी?
(a) 1857

(b) 1779

(c) 1695

(d) 1539

नोट्स- चौसा के युद्ध में शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया था।

प्रश्न 74. भारत में झारखंड को वन क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र के अनुसार............ स्थान दिया गया है।
(a) 12वां

(b) 17वां

(c) 25वां

(d) 10वां

प्रश्न 75. साल के बीज के लिए महत्वपूर्ण है :
(a) औषधीय तेल

(b) खाद्य तेल

(c) डाइंग उद्देश्य

(d) a और b दोनों

नोट्स- झारखण्ड का राजकीय वृक्ष साल है।

प्रश्न 76. इसके नरम फाइबर की वजह से तकिए और आवरण को कवर करने के लिए निम्नलिखित पेड़ के फल का उपयोग किया जाता है?
(a) चपड़ा

(b) मूल रूप से

(c) बांस

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 77. झारखंड में निम्नलिखित में से कौन से पार्क/अभ्यारण्यों में चेरो राजाओं के समय में ऐतिहासिक स्मारक और किले हैं?
(a) दलमा

(b) बेतला

(c) कोडरमा

(d) हजारीबाग

नोट्स- बेतला नेशनल पार्क के आगे स्थित पलामू किला लातेहार जिले में स्थित है जिसका निर्माण चेरो राजा मेदिनीराय ने कराया था।

प्रश्न 78. ओलंपिक 1928 में भारतीय हॉकी टीम का पहला कप्तान जयपाल सिंह ने भारत के लिए पहली बार कौन सा पदक जीता था?
(a) सोना

(b) चांदी

(c) पीतल

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स- 1928 ई. में हुए एम्सटर्डम ओलंपिक में जयपाल सिंह मुंडा स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे।

प्रश्न 79. झारखण्ड राज्य का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
(a) 1972

(b) 1992

(c) 2005

(d) 2000

नोट्स- झारखण्ड का निर्माण 15 नवम्बर 2000 ई. को भारतीय संघ के 28 वें राज्य के रूप में हुआ।

प्रश्न 80. झारखण्ड के दक्षिण में कौन सा राज्य स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल

(b) ओडिशा

(c) छत्तीसगढ़

(d) उत्तर प्रदेश

नोट्स- ओड़िशा झारखण्ड के दक्षिण में स्थित है।

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. लॉजिकल अनुक्रम में निम्नलिखित को व्यवस्थित करें:
A. पहला गिरा
B. मध्य क्रम
C. टेलेंडर
D. ओपनर
(a) dbac

(b) dabe

(c) cdba

(d) dcab

नोट्स- Opener, One Down, Middle order, Tailender (अन्त में आने वाला खिलाड़ी) अनुक्रम = dabc

प्रश्न 82. यदि एक कोड भाषा में HOUSE को GNTRD के रूप में लिखा जाता है, तो SALT को RZKS के रूप में लिखा जाता है, तो इस भाषा में ALPINE कैसे लिखा जाना चाहिए?
(a) ZKOHMD

(b) ZKQHMD

(c) ZKOHLD

(d) ZKOHPD

प्रश्न 83. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक फरवरी मे अभाज्य संख्या वाले अधिकतम संख्या कितनी दिवसों की हो सकती है?
(a) 10

(b) 29

(c) 9

(d) 11

प्रश्न 84. दिए गए विकल्प से अलग शब्द चुनें:
(a) नीति शास्त्र

(b) नैतिक

(c) मान

(d) दान

प्रश्न 85. दी गई श्रृंखला में कितनी बार एक सम संख्या वर्णमाला के पीछे आई है परन्तु उसके पीछे स्वर नहीं है?
A 9 3 7 U W 5 X 4 A L 6 7 L W 3 E 8 P A 3 5 3 U 5 4 J 7 A 3 2
(a) 4

(b) 2

(c) 3

(d) 1

प्रश्न 86. निम्नलिखित श्रृंखला पूरी करें :
E V I R O L?
(a) UV

(b) UF

(c) AZ

(d) UD

प्रश्न 87. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें।
833:611::957:?
(a) 731

(b) 745

(c) 735

(d) 738

प्रश्न 88. अगर ग्रीज मोम से संबंधित है, तो दही से संबंधित क्या है?
(a) प्रोटीन

(b) मक्खन

(c) घी

(d) दूध

प्रश्न 89. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोष के क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए- व्यवस्थित क्रम में अंतिम शब्द कौन-सा होगा?
Donkey, Donator, Donjon, Donate, Donative
(a) Donkey

(b) Donative

(c) Donate

(d) Donator

प्रश्न 90. अंग्रेजी वर्णमाला में प्रत्येक तीसरे वर्ण को हटा दीजिए। तत्पश्चात दाएँ से 11वें स्थान पर स्थित वर्ण की दायीं ओर सातवें वर्ण की पहचान कीजिए।
(a) V

(b) N

(c) H

(d) C

प्रश्न 91. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें।
MOQ; NPR:: BDF : ?
(a) AEC

(b) CBG

(c) EAC

(d) ECA

प्रश्न 92. दिए गए चार युगलों में से कौन-सा युगल मधुमेह : इंसुलिन से संबंधित नहीं है?
(a) एनीमिया : हारमोंस

(b) आम : मोटापा

(c) गोइटर : आयोडीन

(d) फैट : हीमोफिलिया

प्रश्न 93. अगर A + B > C + D और B + C > A + D, तो इसका अर्थ हुआ
(a) B > D

(b) A > D

(c) C > D

(d) D > B

प्रश्न 94. यदि कूट भाषा में CHAIR को AJYKP, तो HOUSE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) FQSUC

(b) EQSCU

(c) FSQUC

(d) FSUCQ

प्रश्न 95. नीचे दिए गए निष्कर्ष पढ़ें और दोनों कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से दिए गए निष्कर्षों को चुनें, जो सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को अस्वीकार करते हैं।
वक्तव्य : कोई हिरण शेर नहीं है।
सभी शेर भालू है,
सभी भालू लोमड़ी है?

निष्कर्ष :
I. सभी भालू कभी हिरण नहीं हो सकते।
II. सभी हिरण निश्चित रूप से लोमड़ी हैं
(a) केवल I मान्य है

(b) केवल II मान्य है

(c) या तो I या फिर II मान्य है

(d) न तो I और न II मान्य है

प्रश्न 96. परीक्षा में यदि आपको कठिन प्रश्न पत्र मिल जाए तो आप क्या करेंगे?
(a) परीक्षक से पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्नों को बदलने के लिए कहेंगे

(b) अन्य परीक्षार्थियों से परीक्षा का बहिष्कार करने के लिए कहेंगे

(c) साथ में बैठे परीक्षार्थी का मदद लेना

(d) शांतिपूर्वक कठिन प्रश्नों को हल करने का प्रयत्न करना

प्रश्न 97. एक पंक्ति में P से T तक पांच अलग-अलग विला है, P, Q की दायी ओर है, TR की बायीं ओर तथा P की दायीं ओर है। QS की दायीं ओर है। बीच में कौन सा विला है?
(a) P

(b) Q

(c) S

(d) T

प्रश्न 98. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या का चयन करें।
8        6         14
8       12        20
4        6          ?
(a) 5

(b) 15

(c) 10

(d) 21

प्रश्न 99. अगर ASB का मतलब AB का भाई है; A#B का मतलब AB की मां है; A* B का मतलब है AB की बेटी है तो P#Q $R S, पिता कौन है?
(a) S

(b) Q

(c) R

(d) P

प्रश्न 100. कूट भाषा में यदि REASON को 5 और BELIEVED को 7 लिखा जाता है तो GOVERNMENT को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 6

(b) 8

(c) 9

(d) 10

सामान्य गणित

प्रश्न 101. एक वार्षिक परीक्षा में भारती को 3150 अंक मिले और प्राप्ति को 2950 अंक मिले। यदि भारती को 63% अंक मिले हैं, तो प्राप्ति को कितने प्रतिशत अंक मिले होंगे ?
(a) 61%

(b) 59%

(c) 48%

(d) 51%

प्रश्न 102. 2016 में दालें 120 रु. प्रति किलो भाव से बिक रही थीं। वर्ष 2017 में वह 135 रु. प्रति किलो भाव में बिक रही हैं। एक साल में दालों के भाव में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(a) 0.1111

(b) 0.0909

(c) 0.1333

(d) 8

प्रश्न 103. 2015 में एक TV सेट की कीमत 24,500 रु. थी। 2017 में उसकी कीमत 27440 हुई। TV सेट की कीमत में वार्षिक कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(a) 6

(b) 0.05

(c) 0.07

(d) 0.08

प्रश्न 104. यदि 2500 का A%400 है, तो 2A खोजें।
(a) 16

(b) 32

(c) 64

(d) 8

प्रश्न 105. यदि A का 65% - A का 37.5% = 4455, तो A का मूल्य खोजें।
(a) 16000

(b) 16200

(c) 15800

(d) 15200

प्रश्न 106. सोनू को 30% अंक मिले और वह 5 अंकों से अनुत्तीर्ण हुआ। मोनु को 32% अंक मिले और वह 3 अंकों से अनुत्तीर्ण हुआ। उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों का प्रतिशत खोजें।
(a) 33%

(b) 35%

(c) 4%

(d) 38%

प्रश्न 107. एक मोबाइल फोन 5280 रु. में बेचकर राजा को 10% लाभ होता है। उसका लागत मूल्य खोजें।
(a) 5000

(b) 4800

(c) 4600

(d) 5100

प्रश्न 108. एक डिस्काउंट सेल सीजन में एक 3600 रु. कीमत का रेडियो 5% हानि पर बेचा जाता है। उसकी कीमत और 8% घटाई जाती है। उसका बिक्री मूल्य खोजें।
(a) 3146.4

(b) 3264.4

(c) 3614.8

(d) 4526.4

प्रश्न 109. एक ठोस के किनारों की संख्या निकालें जिसके 10 समतल और 16 शीर्ष हैं।
(a) 12

(b) 1

(c) 24

(d) 18

प्रश्न 110. एक लम्बवृत्तीय बेलन का परिमाण 550 सीसी है और उसका वक्राकार सतह का क्षेत्रफल 220 वर्ग सेमी है। उसकी त्रिज्या निकालें।
(a) 10

(b) 20

(c) 5

(d) 8

प्रश्न 111. 400 और 500 के बीच का न्यूनतम संख्या निकालें जिसको 9, 15 या 6 से भाग करने पर हर स्थिति में शेष 3 बचे।
(a) 450

(b) 447

(c) 453

(d) 456

प्रश्न 112. एक 6 सेमी व्यास वाले गोलाकार गेंद को पिघलाकर शंकु बनाया जाता है जिसके सतह का व्यास में 12 सेमी हैं। उसकी ऊंचाई निकालें।
(a) 3

(b) 6

(c) 9

(d) 12

प्रश्न 113. आप्ति, ब्राह्मी और सुंदरी एक संस्था में काम करती हैं, जहां 15000 कर्मचारी हैं। आप्ति की उम्र का ब्राह्मी की उम्र से अनुपात 9 : 11 है और ब्रहमी की उम्र का सुंदरी की उम्र से अनुपात 11 : 13 है। यदि उनकी उम्र का योग 132 हो, तो आप्ति और ब्राह्मी की उम्र का योग क्या होगा?
(a) 80

(b) 79

(c) 85

(d) 73

प्रश्न 114. दो संख्याओं का योग 260 और उनका अंतर 10 है। उन दो संख्याओं का गुणनफल क्या होगा?
(a) 16875

(b) 18675

(c) 17865

(d) 15785

प्रश्न 115. X, O, Y तीन बिंदु एक रेखा खंड पर बने हैं और Z एक बिंदु है जो XOY पर नहीं है। यदि <XOZ = 40° है और OA, OB क्रमश: <XOZ और <YOZ को आंतरिक द्विभाज्य करती हैं तो <BOY का माप निकालें।
(a) 80

(b) 70

(c) 72

(d) 68

प्रश्न 116. संख्या X Y और Z इस प्रकार है, X का 2/3rd = B का 75/100= C का 150%, X : Y: Z का मान निकालें।
(a) 8:9:4

(b) 9:8:4

(c) 4:8:9

(d) 4:9:8

प्रश्न 117. 5रु प्रति वर्ग फीट के दर पर 45 फीट लम्बे और 20 फीट चौड़े कमरे के चारो दीवारों की रंगाई का मूल्य 6500 है। कमरे की ऊंचाई निकालें।
(a) 8 फीट

(b) 10 फीट

(c) 26 फीट

(d) 12 फीट

प्रश्न 118. यदि एक सरल रेखा LIx-अक्ष के निश्चित दिशा में एक कोण a(a>90°) बनाता है, तो y-अक्ष के साथ, LI के लम्बवृत्त, सरल रेखा L2 पर बने हुए न्यूनकोण का माप निकालें।
(a) 90°+ a

(b) 90° - a

(c) 180° + a

(d) 180° - a

प्रश्न 119. किसी विशिष्ट राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर पहले दो वर्षों में 400 रु. और पहले तीन वर्षों में 1220 रु. है। यदि दोनों स्थिति में दर समान हो, तो उस राशि को खोजें।
(a) 6400

(b) 8000

(c) 12000

(d) 9400

प्रश्न 120. यदि (20x-39xy + 18y) = 0; तो x/y का मूल्य खोजें।
(a) 6/5

(b) 3/2

(c) 6/7

(d) 5/6

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने