झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 6
झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 6
दारोगा नियुक्ति
सामान्य अध्ययन
प्रश्न 1. स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान लांच किया था?
(a) प्रकाश जावड़ेकर
(b) अरुण जेटली
(c) शहनवाज हुसैन
(d) स्मृति ईरानी
प्रश्न 2. कौन सा देश 9वां BRICS समिट का आयोजन करेगा?
(a) रूस
(b) इंडिया
(c) चीन
(d) ब्राजील
प्रश्न 3. कौन सा शहर गोमती नदी पर है?
(a) नासिक
(b) इलाहाबाद
(c) दिल्ली
(d) लखनऊ
प्रश्न 4. अकॉस्टिक्स किससे जुड़ा है?
(a) साउंड
(b) लाइट
(c) केमिकल्स
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स
प्रश्न 5. पंचतंत्र किसने लिखा?
(a) सूद्रक
(b) विष्णु गुप्ता
(c) विष्णु शर्मा
(d) भारत मुनी
नोट्स- 'पंचतंत्र' नामक पुस्तक की रचना विष्णुशर्मा ने तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में की थी। इस पुस्तक की भाषा संस्कृत थी।
प्रश्न 6. अलाउद्दीन खिलजी ऐसा सम्राट था जिस पर सबसे ज्यादा बाहरी आक्रमण निम्न में से किसने किया था?
(a) मंगोल
(b) मुगल
(c) निजाम
(d) पोंगल
नोट्स- दिल्ली सल्तनत में खिलजी वंश का सबसे महान शासक अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316 ई.) था। अलाउद्दीन खिलजी के समय मंगोलों के सर्वाधिक आक्रमण हुए। इस आक्रमण से निपटने के लिए उसने 'रक्त एवं तलवार' की नीति अपनाई। मंगोलों के आक्रमण से सुरक्षा हेतु 1304 में सीरी को अपनी राजधानी बनाया तथा किलेबंदी की।
प्रश्न 7. सात महाद्वीपों पर सात चोटियों को स्केल करने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
(a) प्रेमलता अग्रवाल
(b) अनीता देवी
(c) मलावठ पुरना
(d) संतोष यादव
प्रश्न 8. पानीपत की पहली लड़ाई किस साल लड़ी गई थी?
(a) 1576
(b) 1526
(c) 1556
(d) 1781
नोट्स- पानीपत की पहली लड़ाई 1526 ई में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच लड़ा गयी। इब्राहिम लोदी की सेना की संख्या अधिक होते हुए भी वह हार गया। बाबर ने यह युद्ध अपने सैन्य कुशलता एवं कुशल तोपखाने के बल पर किया।
प्रश्न 9. किसके नेतृत्व में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) सैयद अहमद खान
(c) आगा खान
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- 30 दिसम्बर, 1906 को ढाका में नवाब सलीमुल्ला खाँ के नेतृत्व में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग का गठन किया गया। आगा खाँ को मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष बनाया गया था।
प्रश्न 10. रेडक्लिफ लाइन किनके बीच की सीमा है-
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और बांग्लादेश
(d) भारत और अफगानिस्तान
नोट्स- भारत विभाजन के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारण के लिए 1947 में
ही एक सीमा आयोग का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष सर सिरिल रैडक्लिफ थे।
प्रश्न 11. भारत में किस राज्य का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम
प्रश्न 12. भारतीय भाषा में आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त प्रमुख भाषाओं की संख्या क्या है?
(a) 11
(b) 22
(c) 17
(d) 9
नोट्स- भारतीय संविधान में वर्णित आठवीं अनुसूची के अन्तर्गत 22 प्रादेशिक भाषाओं का उल्लेख किया गया है। इस सूची के आरम्भ में कुल 14 भाषाएँ थी। 21 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1967 द्वारा सिंधी को, 71वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा नेपाली, कोंकणी तथा मणिपुरी को तथा 92वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के द्वारा बोडो, डोगरी, मैथिली तथा संथाली को इस अनुसूची में शामिल किया गया।
प्रश्न 13. इनमें से कौन सी फसलो को अधिकतम प्रति हेक्टेयर पानी की जरूरत है?
(a) जौ
(b) मक्का
(c) गन्ना
(d) गेहूँ
प्रश्न 14. बद्रीनाथ किस नदी के किनारे पर स्थित है:
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) अलकनंदा
(d) सरस्वती
प्रश्न 15. भारत का एकमात्र राज्य जो केसर का उत्पादन करता है :
(a) मेघालय
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) असम
प्रश्न 16. राजस्थान का 'व्हाइट सिटी' शहर कहां है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
प्रश्न 17. राष्ट्रपति लोकसभा को भंग कर सकते हैं :
(a) प्रधानमंत्री की सलाह
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह
(c) लोकसभा की सिफारिश
(d) राज्य सभा की सिफारिश
नोट्स- अनुच्छेद-75(1) के तहत मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी। सामान्यतः मंत्रिपरिषद की सलाह पर राष्ट्रपति लोक सभा का विघटन कर देता है किन्तु यदि कोई सरकार लोकसभा में अपना बहुमत खो देती है अथवा उसके विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाता है और मंत्रिपरिषद् लोकसभा को भंग करने की सिफारिश करती है तो राष्ट्रपति ऐसी सिफारिश को मानने के लिए बाध्य नहीं है।
प्रश्न 18. प्रसिद्ध किताब 'आनंदमठ' किसके द्वारा लिखी गई थी?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) बंकिम चन्द्र चटोपाध्याय
(c) श्री औरोबिन्दो
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
नोट्स- 'आनंदमठ' नामक पुस्तक की रचना बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय ने की थी। इस पुस्तक में 1760 में घटित 'संयासी विद्रोह' के बारे में उल्लेख किया गया है। और इसी पुस्तक में 'वन्देमारम्' गीत को भी लिखा गया है।
प्रश्न 19. 400 मीटर दौड़ में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
(a) एम एल वालसम्मा
(b) पी.टी. उषा
(c) कमलजीत संधू
(d) के. मल्लेश्वरी
प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौन सार्क का सदस्य नहीं है?
(a) म्यांमार
(b) भूटान
(c) अफगानिस्तान
(d) मालदीव
प्रश्न 21. कौन तय करता है कि कोई बिल एक मनी बिल है या नहीं?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के वित्त
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) भारत के उपराष्ट्रपति
नोट्स- अनुच्छेद-110 के तहत धन विधेयक की परिभाषा का वर्णन किया गया है। कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं, इस बात का निर्णय लोकसभा अध्यक्ष ही करता है।
प्रश्न 22. एक रुपया की मुद्रा नोट पर हस्ताक्षर है-
(a) भारत के वित्त मंत्री के
(b) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के
(c) भारत के वित्त सचिव के
(d) भारतीय केंद्रीय बैंक के प्रमुख के
प्रश्न 23. जनवरी 2015 से इसरो के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) डॉ के राधाकृष्णन
(b) डॉ जी माधवन नायर
(c) श्री ए एस किरण कुमार
(d) डॉ कृष्णस्वामी कस्तुरीरंगन
प्रश्न 24. किस भारतीय राज्य को राइजिंग सन की भूमि कहा जाता है?
(a) मणिपुर
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
प्रश्न 25. भारत के किस हॉकी प्लेयर को इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) 2017 के एथलीट्स कमेटी के सदस्य चयनित किया गया है?
(a) श्रीहर्ष
(b) पीआर श्रीजेश
(c) श्रीकांत कदम्बी
(d) रवि मोहन
प्रश्न 26. आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री का नाम बताओ जो भारतीय मूल के हैं?
(a) लियो वरदकर
(b) ब्रायन कोवेन
(c) एंडा केनी
(d) मेरी मकालीसे
प्रश्न 27. यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के नए प्रेसिडेंट किस देश से हैं?
(a) फिजी
(b) उरुग्वे
(c) स्लोवाकिया
(d) इंडिया
प्रश्न 28. कॉर्पोरेट गवर्नेस के लिए निम्नलिखित में से किसका सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने गठन किया?
(a) नायसा मोदी समिति
(b) उदय कोटक समिति
(c) तेजस मुथुसमय समिति
(d) साकेत सुन्दर समिति
प्रश्न 29. निम्न में से किसने 1950 में झाँसी की रानी फिल्म को प्रोड्यूस किया?
(a) के के पॉल
(b) लक्ष्मीकांत
(c) पृथ्वीराज कपूर
(d) सोहराब मोदी
प्रश्न 30. इनमें से कौनसी पुस्तक चेतन भगत ने नहीं लिखी है?
(a) वन इंडियन गर्ल
(b) फैमिली लाइफ
(c) हाफ गर्लफ्रेंड
(d) मेकिंग इंडिया ऑसम
सामान्य विज्ञान
प्रश्न 31. .........दांतों की सुरक्षा करता है।
(a) रूट
(b) क्राउन
(c) इनेमल
(d) डेन्टीन
नोट्स- Enamel ( दन्तवल्क) - Enamel रीढ़धारियों के दाँत के निर्माता मुख्य चार प्रकार के ऊत्तकों में से एक है। दन्त निर्माता अन्य तीन प्रकार के उत्तक हैं- डेंटिन (Dentin), सिमेंटम (Cementum),
तथा दन्त पल्प (Dental Pulp) मानव शरीर में यह सबसे कठोर तथा बहुत अधिक खनिज लवण युक्त पदार्थ है। यह दाँतों की सुरक्षा करता है।
प्रश्न 32. विरोध बल की समान कार्रवाई के कारण संतुलन की स्थिति को .......... कहते हैं।
(a) म्युतालिसम
(b) प्रीडेशन
(c) म्युटल
(d) एकइलिब्रिटम
नोट्स- Equilibrium (साम्यावस्था या साम्य या संतुलन) से तात्पर्य किसी निकाय की उस अवस्था से है जब दो या अधिक परस्पर विरोधी वस्तुओं या बलों के होने पर भी स्थिरता (अगति) का दर्शन हो ।
प्रश्न 33. एक...........सर्किट में करंट सामान होता है।
(a) समानांतर
(b) खुला
(c) श्रृंखला
(d) बन्द
नोट्स- एक series circuit में करंट सामान होता है क्योंकि इसमें component एक ही पथ से जुड़े होते हैं।
प्रश्न 34. सबसे हल्की ठोस धातु :
(a) निकल
(b) हाइड्रोजन
(c) लिथियम
(d) हीलियम
नोट्स- Lithium (लिथियम) सबसे हल्की ठोस धातु होती है। इसका संकेत Liतथा परमाणु संख्या 3 होती है। यह अत्यंत अभिक्रियाशील क्षार धातु है। इसे तेल में डुबोकर रखा जाता है। यह शुद्ध रूप में नहीं मिलता है। बल्कि यौगिक के रूप में ही पाया जाता है।
प्रश्न 35. पीएच .......... का पूर्ण प्रपत्र है–
(a) पोटेंशिअल ऑफ हीलियम
(b) प्रोटीन ऑफ हाइड्रोजन
(c) पावर ऑफ हाइड्रोजन
(d) पोटेंशिअल ऑफ हाइड्रोजन
नोट्स-
pH का पूर्ण रूप Potential of Hydrogen होता है। इससे किसी विलयन की अम्लता या क्षारकता का माप किया जाता है। इस पर 0 से 14 तक मान अंकित होता हैं।
प्रश्न 36. किस गैस की बदबू सड़े हुए अंडे की तरह आती है?
(a) मीथेन
(b) सल्फर
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड
(d) सल्फ्यीद
नोट्स- हाइड्रोजन सल्फाइड एक अकार्बनिक यौगिक है। इसका सूत्र H₂S है। यह एक रंगहीन गैस है जिसकी गंध सड़े अण्डे जैसी होती है। यह जहरीला, ज्वलनशील, विस्फोटक और संक्षारक (कोरोसिव) है।
प्रश्न 37. रेत और सिलिकेट्स का मिश्रण है :
(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) कांच
(c) क्वार्ट्ज
(d) माइका
नोट्स- काँच (glass) रेत और सिलिकेट्स का मिश्रण है। यह अक्रिस्टलीय ठोस के रूप में अतिशीतित द्रव है। रेशेदार काँच का प्रयोग बुलेट प्रुफ जैकेट बनाने में किया जाता है।
प्रश्न 38. शुष्क बर्फ............. का एक उदाहरण
(a) निक्षेप
(b) वाष्पीकरण
(c) उच्च बनाने की क्रिया
(d) संक्षेपण
नोट्स- शुष्क बर्फ 'उच्च बनाने की क्रिया' (Sublimation) का एक उदाहरण है। ठोस CO₂ को शुष्क बर्फ कहा जाता है।
प्रश्न 39. .............अवसादी संरचित होता है मेले तलछट के सूखने और अनुबंध होने से।
(a) दरारें
(b) क्रॉस-बिस्तर
(c) मुकस
(d) लहर निशान
प्रश्न 40. ......... विभिन्न न्यूट्रॉन के साथ एक ही परमाणु का तत्व है।
(a) प्रोटान
(b) इलैक्ट्रोन
(c) आईसोटोप
(d) न्युट्रोनस
नोट्स- Isotopes में परमाणु की संख्या सामान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है। उदाहरण के लिए ₁H¹, ₁H² तथा ₁H³ में परमाणु की सं० या प्रोटॉनों की संख्या समान अर्थात् । है परन्तु न्यूट्रॉनों की सं० क्रमश: 0, 1 तथा 2 है। [A = P+N]
प्रश्न 41. प्राकृतिक रॉक घटकों और खनिजों के आंतरिक संरचनाओं को तोड़ना...........कहलाता है।
(a) रासायनिक अपक्षय
(b) यांत्रिक अपक्षय
(c) अपघटन
(d) विघटन
नोट्स- रासायनिक अपक्षय (Chemical weathering) प्राकृतिक रॉक घटकों और खनिजों के आंतरिक संरचनाओं को तोड़ना रासायनिक अपक्षय कहलाता है। इसमें ऑक्सीकरण, कार्बनीकरण, जलयोजन (हाइड्रेशन) और सिलिकाहनन (डीसिलिकेशन) जैसी प्रक्रियायें शामिल हैं।
प्रश्न 42. तापमान और/या दबाव से एक चट्टान का संक्रमण दूसरे में होना ...........कहलाता है।
(a) मोर्फ़ीग
(b) कायांतरण
(c) मर्फिस्म
(d) मायोसिस
नोट्स- ताप, दाब एवं रासायनिक क्रियाओं के कारण एक चट्टान का दूसरे चट्टान में परिवर्तित होना कायांतरण या रूपांतरण कहलाता है। इस प्रक्रिया के द्वारा ही कायान्तरित चट्टान का निर्माण होता है। जब आग्नेय या अवसादी चट्टान अपना बनावट ताप, दाब एवं रासायनिक क्रियाओं के फलस्वरूप बदलता है तो कायांतरित चट्टान (Metamorphic rock) का निर्माण होता है।
प्रश्न 43. सेन्ट्रिऑल्स केवल..........में पाए जाते हैं।
(a) संयंत्र कोशिकाओं
(b) पशु सेल
(c) मानव कोशिकाओं
(d) माइक्रो सेल
नोट्स- सेंट्रियॉल सिर्फ पशु सेल में पाया जाता है। यह सेन्ट्रोसोम का एक हिस्सा है।
प्रश्न 44. एक सार्वभौमिक विलायक है।
(a) अल्कोहल
(b) मिथाइल एसीटेट
(c) पानी
(d) पेट्रोल
नोट्स- पानी सभी जीवों के लिए एक महत्वपूर्ण विलायक है। इसे एक सार्वभौमिक विलायक कहा जाता है। इसका अणु सूत्र H₂O होता है। यह ठोस, द्रव और गैसीय तीनों अवस्था में रहता है।
प्रश्न 45. चाय का वनस्पति नाम..........है।
(a) ओरिजा सतीवा
(b) सोलनम मेलोन्नेनल
(c) एलियम सीपा
(d) कैमेलिया सीनेंसिस
नोट्स- चाय का वनस्पति नाम कैमेलिया सीनेंसिस (Camellia Sinensis) है।
→Allium cepa common name Egyptian walking onion है।
→ Solanum melongenal बैंगन का वनस्पति नाम है।
→ Oryza Sativa द्यान (rice) का वनस्पति नाम है।
प्रश्न 46. परिपक्व बीज और कंद के ग्रैन्यूलस मे पाया जाने वाला प्रोटीन.............।
(a) व्हेय प्रोटीन
(b) अलुरोने प्रोटीन
(c) कैसिइन प्रोटीन
(d) सोया प्रोटीन
नोट्स- परिपक्व बीज और कंद के ग्रैन्यूलस में पाया जाने वाला प्रोटीन अलुरोने प्रोटीन (Aleurone Protein) है।
प्रश्न 47. गॉड पार्टिकल को..........भी कहा जाता है।
(a) हिग्ग्स
(b) बोसोन हिग्ग्स
(c) गुड पार्टिकल
(d) हिग्ग्स बोसॉन
नोट्स- Higgs boson (हिग्गस बोसॉन) को वैज्ञानिक समुदाय के बाहर और मीडिया द्वारा अक्सर "ईश्वरीय कण" (God Particle) से संदर्भित किया जाता है। हिग्स बोसॉन एक मूल कण है जिसकी प्रथम परिकल्पना 1964 में दी गयी और इसका प्रायोगिक सत्यापन 14 March 2013 को किया गया।
प्रश्न 48. .............. एक कीट प्रतिरोधी कॉटन है।
(a) ब्लीच्ड कॉटन
(b) जी टी कॉटन
(c) बी टी कॉटन
(d) चेनिल कॉटन
नोट्स- Bt cotton (बीटी कपास)- यह एक आनुवांशिक संशोधित कपास है। यह मानसेण्टो नामक कम्पनी द्वारा उत्पादित है। महाराष्ट्र में महे को नामक कृषि-जैवप्रौद्योगिकी कम्पनी इसकी आपूर्ति
करती है। यह एक कीट प्रतिरोधी (Pestresistant) कॉटन है।
प्रश्न 49. एक घोल जिसमें 7.0 के नीचे पीएच होता है उसे............. कहा जाता है।
(a) नमक
(b) तरल
(c) एल ऐस डी
(d) तेजाब
नोट्स- एक घोल जिसमें 7.0 के नीचे पीएच होता है उसे Acid (तेजाब या अम्ल) कहा जाता है। जिस घोल में पीएच 7.0 होता है उसे उदासीन कहा जाता है तथा 7 से ऊपर के पीएच वाले घोल को क्षारीय कहा जाता है।
प्रश्न 50. खट्टे फल............में अधिक है।
(a) थायमाइन
(b) विटामिन B2
(c) विटामिन A
(d) विटामिन C
नोट्स- खटे फलों में प्रचुर मात्रा में विटामिन C पाया जाता है। विटामिन C को स्कॉर्बिक अम्ल कहा जाता है। इसके कमी से स्कर्वी रोग हो जाता है। आँवला, अमरूद, हरी मिर्च फूलगोभी आदि में विटामिन C प्रचुर मात्रा में मिलते हैं।
झारखण्ड संबंधित ज्ञान
प्रश्न 51. झारखंड के पहले गैर भाजपा मुख्यमंत्री निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) शिबू शोरेन
(b) बाबूलाल मरांडी
(c) रघुवर दास
(d) अर्जुन मुंडा
नोट्स- यह झामुमो के अध्यक्ष हैं तथा इनका मूलनाम शिवचरण मांझी है।
प्रश्न 52. इनमें से कौन सा पहला कार्यकाल है। जिसमें अर्जुन मुंडा झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत रहे हैं?
(a) 18 मार्च 2003 – 2 मार्च 2005
(b) 18 मार्च 2003 – 2 मार्च 2004
(c) 18 मार्च 2003 – 2 मार्च 2006
(d) 18 मार्च 2003 – 2 मार्च 2007
नोट्स- ये झारखण्ड के दूसरे मुख्यमंत्री थे।
प्रश्न 53. झारखंड राज्य में राज्यपाल कौन हैं?
(a) सईद अहमद
(b) द्रौपदी मुर्मू
(c) सईद सिब्ते राजी
(d) वेद मारवाह
नोट्स- इनका संबंध ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर क्षेत्र से है।
प्रश्न 54. झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से कौन सा लौह अयस्क भंडार का समृद्ध स्रोत है?
(a) धनबाद
(b) रांची
(d) पश्चिमी सिंहभूम
(c) बोकारो
प्रश्न 55. संथाल परगना इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, दुमका (स्पिडा) का क्षेत्र निम्नलिखित कम्पायर से किस क्षेत्र तक ही सीमित है?
(a) कोल्हा कमीशनर
(b) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर
(c) दक्षिण छोटानागपुर और पलामू कमीशनर
(d) संथाल परगना कमीशनर
नोट्स- संथाल परगना प्रमण्डल के तहत छ जिले आते हैं।
प्रश्न 56. स्वर्णरेखा नदी हुन्डरू फाल्स से कितनी ऊंचाई से गिरती है?
(a) 320 फीट
(b) 300 फीट
(c) 245 फीट
(d) 280 फीट
नोट्स- हुंडरू जलप्रपात झारखण्ड का दूसरा सबसे ऊँचा जलप्रपात है।
प्रश्न 57. 2011 की जनगणना के अनुसार बोकारो जिले की लगभग आबादी क्या है?
(a) 3 लाख
(b) 4 लाख
(c) 2 लाख
(d) 1 लाख
नोट्स- बोकारो जिले का जनसंख्या घनत्व 715 व्यक्ति/वर्ग किमी. है।
प्रश्न 58. पुराने सिंहभूम से कितने ब्लॉक अलग करने के बाद पूरब सिंहभूम जिला का गठन किया गया है?
(a) 6 ब्लॉक
(b) 7 ब्लॉक
(c) 9 ब्लॉक
(d) 8 ब्लॉक
नोट्स- पूर्वी सिंहभूम जिले का गठन 1990 ई० में हुआ।
प्रश्न 59. गढ़वा जिला उत्तर में किस नदी से घिरा है?
(a) गंगा
(b) सोन
(c) यमुना
(d) रावी
नोट्स- यह उत्तर में बिहार से अपनी सीमा साझा करता है।
प्रश्न 60. हरिहर धाम, बगोदार झारखंड में किस जगह पर स्थित है?
(a) बोकारो जिला
(b) लातेहार जिला
(c) गिरिडिह जिला
(d) जमशेदपुर जिला
प्रश्न 61. गुमला जिला झारखंड के किस हिस्से में स्थित है?
(a) ईस्टवेस्ट भाग
(b) नॉर्थवेस्ट भाग
(c) उत्तर भाग
(d) दक्षिण पश्चिम भाग
नोट्स- राँची जिले से अलग कर 1983 ई. में गुमला जिले का निर्माण हुआ।
प्रश्न. 62. गुमला जिला रांची से कब बना था?
(a) 19 मई 1983
(b) 18 मई 1983
(c) 24 मई 1985
(d) 26 मई 1983
प्रश्न 63. झारखंड राज्य में सरकार की राज्य नीति किस प्राधिकरण द्वारा लागू की जाती है?
(a) IOA
(b) JOA
(c) SAJHA
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- SAJHA का पूर्ण रूप Sports Authority of Jharkhand है।
प्रश्न 64. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में अनुसूचित जनजातियों की साक्षरता दर क्या है?
(a) 15.60%
(b) 57.10%
(c) 75.40%
(d) 29.20%
प्रश्न 65. झारखंड के कौन से जिले में आदिवासी जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत है?
(a) पाकुर
(b) कोडरमा
(c) साहिबगंज
(d) लातेहार
प्रश्न 66. ....... माध्यमिक शिक्षा और मदरसा शिक्षा के प्रबंधन के लिए स्थापित किया गया था।
(a) झारखंड शिक्षा परिषद
(b) झारखंड शैक्षणिक परषिद
(c) झारखंड राज्य बोर्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- यह झारखण्ड में माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा से संबंधित संस्था है जिसके वर्तमान अध्यक्ष अरविन्द प्रसाद सिंह है।
प्रश्न 67. सैनिक मंगल पांडे की नेतृत्व में, 1857 की विद्रोह कहाँ हुआ था?
(a) हजारीबाग
(b) साहिबगंज
(c) रांची
(d) डोरंडा
नोट्स- यह रांची में स्थित है।
प्रश्न 68. मुंडा आबादी खुद को .........बताते हैं।
(a) होरको
(b) नागा
(c) कोरह
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- ये स्वयं को होरको तथा अपनी भाषा को होड़ो जगर कहते है।
प्रश्न 69. बोकारो अपनी लौह अयस्क की आपूर्ति किस खदान से प्राप्त करता है?
(a) बाबा बुदन
(b) नोमुन्दी
(c) बेला देल्लाह
(d) केओन्झार
प्रश्न 70. झारखंड में इस जनजाति के लड़के और लड़कियों के लिए जंतर के रूप में महत्वपूर्ण कोई दूसरा त्योहार नहीं है। जनजाति की पहचान करें।
(a) ऊरांव
(b) खरिया
(c) मुंडा
(d) संथाल
नोट्स- ऊरांव जनजाति में युवाओं के युवागृह को घुमकुड़िया कहा जाता है।
प्रश्न 71. "सरहुल", मुंडा जनजाति का उत्सव कहलाता है :
(a) देसाई
(b) बोटुली
(c) बा-पर्व
(d) करम
नोट्स- इसमें सरई फूल की पूजा की जाती है।
प्रश्न 72. झारखंड में बिरहोर जनजातीय लोगों के निवास के रूप में क्या जाना जाता है?
(a) टोले
(b) तोंडा
(c) धुमकुरिया
(d) अखाड़े
नोट्स- बिरहोर बस्ती को टंडा नाम से जाना जाता है।
प्रश्न 73. झारखंड में निम्नलिखित शहरों में से किसे स्टिल सीटी का नाम दिया गया है?
(a) रांची
(b) धनबाद
(c) टाटा नगर
(d) डालमिया नगर
नोट्स- टाटा-नगर को स्टील सिटी कहा जाता है।
प्रश्न 74. झारखंड के निम्नलिखित किस शहर में यूरेनियम प्रसंस्करण कारखाना शुरू किया गया है?
(a) साहिबगंज
(b) घाटशिला
(c) रांची
(d) गढ़वा
प्रश्न 75. लघु स्तरीय अनुसंधान संस्थान की स्थापना........... में की गई है।
(a) रांची
(b) आसनसोल
(c) सिंदरी
(d) भिलाई
प्रश्न 76. उल-गुलान निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़ा हुआ है?
(a) संथाल
(b) कच नागा
(c) काल
(d) बिरसा मुंडा
नोट्स- उलगुलान का शाब्दिक अर्थ है महान विद्रोह / हलचल।
प्रश्न 77. रांची जिला किस साल ताना भगत पुनर्वास अध्यादेश पारित किया गया था?
(a) 1857
(b) 1948
(c) 1999
(d) 1977
नोट्स- ताना भगत आंदोलन 1914 में हुआ था।
प्रश्न 78. झारखंड के रांची जिले में कौन सी जनजाति सबसे अधिक संख्या में पाए जाते हैं?
(a) गोंड
(b) असुर
(c) हो
(d) मुंडा
नोट्स- मुंडा जनजाति को कोल भी कहा जाता है।
प्रश्न 79. झारखंड के किस हिस्से में सर्दियों में न्यूनतम तापमान दर्ज किया जाता है?
(a) नेतरहाट पठार
(b) उत्तरी गंगा मैदान
(c) राज महल पर्वतमाला
(d) संथाल परगना क्षेत्र
प्रश्न 80. इनमें से कौन सी मगध की राजधानी थी?
(a) कपिलवस्तु
(b) पाटलिपुत्र
(c) गांधरा
(d) राजगृह
मानसिक क्षमता जाँच
प्रश्न 81. लॉजिकल अनुक्रम में निम्नलिखित को व्यवस्थित करें।
A. बस
B. अलार्म
C. कक्षा
D. स्नान
(a) BDAC
(b) DBAC
(c) BACD
(d) ABCD
नोट्स-
अलार्म से उठकर, स्नान करने के बाद, बस से विद्यालय गये और कक्षा में बैठे।
अलार्म-स्नान- बस -कक्षा
प्रश्न 82. यदि KL भाषा में 1112 के रूप में लिखा गया है और RS को 1819 के रूप में लिखा गया है, तो UPW को उसी भाषा में कैसे लिखा जाना चाहिए?
(a) 221623
(b) 211723
(c) 211623
(d) 211524
प्रश्न 83. यदि कल से तीसरे दिन शनिवार होने जा रहा है, तो कल के पहले दिन निम्नलिखित में से कौन सा होगा?
(a) बुधवार
(b) शुक्रवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार
प्रश्न 84. राघव की सासु के पोते की माँ का बेटा राघव से निम्नलिखित में से कैसे संबंधित है?
(a) बेटा
(b) ससुर
(c) पिता
(d) भाई
प्रश्न 85. दिए गए विकल्प से अलग शब्द चुनें।
(a) पंखा
(b) एयर कंडीशनर
(c) झूमर
(d) डेजर्ट कूलर
प्रश्न 86. अगर: X* P का अर्थ X, P का पिता है, X - P का अर्थ है X, P की बहन है, X # P का अर्थ है X, P की पत्नी है, X & P का अर्थ है कि X, P का बेटा है, तो निम्नलिखित में से B-D #Y*S का अर्थ क्या होगा?
(a) D, B की बहन है
(b) D, B का भाई है
(c) B, D का भाई है
(d) S, P की बेटी है
प्रश्न 87. दी गई श्रृंखला में कितनी बार एक अभाज्य संख्या स्वर के पीछे आई है परन्तु उसके पीछे सम संख्या नहीं है?
A 9 3 7 U W S X X A 6 7 L W 3 E E A 3 5 3 U 5 4 J 7 7 A 3 2
(a) 3
(b) 4
(c) 0
(d) 1
प्रश्न 88. यदि रिवा ने दिवा से अधिक रन बनाए हैं, दिवा ने गीता से अधिक रन बनाए जिसने रितु से ज्यादा रन बनाए हैं, चारों में से किसने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(a) दिवा
(b) गीतू
(c) रितु
(d) रीवा
प्रश्न 89. E, O, P और R से कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं? प्रत्येक वर्ण केवल एक बार ही प्रयोग करना है।
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
प्रश्न 90. निम्नलिखित श्रृंखला का अध्ययन कीजिए।
C L R T B Q S M A P D I N F J K G Y X
उपर्युक्त श्रृंखला का अध्ययन कीजिए।
1. PID
2. LBT
3. BMS
4. SPA
5. IJF
(a) LBT
(b) PID
(c) SPA
(d) JIF
प्रश्न 91. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें।
833:611::957:?
(a) 731
(b) 745
(c) 735
(d) 738
प्रश्न 92. दिए गए चार युगलों में से कौन-सा युगल उपाय : दुःख से संबंधित नहीं है?
(a) खुशी: परमानन्द
(b) उपचार : रोग
(c) सांत्वना : चिंता
(d) समय: घड़ी
प्रश्न 93. A + B > C + D और B + C > A + D, दर्शाता है कि :
(a) B > D
(b) A > D
(c) C > D
(d) D > B
प्रश्न 94. निम्नलिखित प्रश्न में, दो चिन्हों के परस्पर विनिमय से दिए गए समीकरण सही हो जाते हैं। दिए गए चार विकल्पों में से उपयुक्त विकल्प चुनें जिससे समीकरण सही हो जाए।
9 + 5 + 4 × 3 - 6 = 12
(a) + और x
(b) + और
(c) + और
(d) + और
प्रश्न 95. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या चयन करें।
A2 C4 E6
G3 15 ?
M5 O9 Q14
(a) K8
(b) J15
(c) KIS
(d) L10
प्रश्न 96. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित करें और फिर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त अनुक्रम चुनें।
1. पढ़ना
2. रचना करना
3. लिखना
4. मुद्रण
(a) 3,1,2,4
(b) 3,2,4,1
(c) 2,3,4,1
(d) 1,3,2,4
प्रश्न 97. 11 से 50 तक कितनी संख्या है, जो 7 से पूर्णतया विभाजित हैं, लेकिन 3 से नहीं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
प्रश्न 98. आठ किताबें एक दूसरे पर रखी हैं। शीर्ष से दूसरी, पांचवीं, और छठी किताब नाटक की है। नाटक की दो पुस्तकें कम्पोजीशन की दो पुस्तकों के बीच में है, नाटक की एक पुस्तक कविताओं की दो पुस्तकों के बीच में है, जबकि साहित्यिक पुस्तकों के शीर्ष पर कम्पोजीशन की पुस्तक है, तो शीर्ष से चौथी पुस्तक कौनसी है?
(a) कम्पोजीशन
(b) कविता
(c) नाटक
(d) साहित्य
प्रश्न 99. चार बहनें एक बेंच पर फोटो खिंचवाने के लिए बैठी है। शिक्षा ऋत की बायीं ओर है, मनीषा ऋतु की दायीं ओर है, रिया ऋतु और मनीषा के बीच में है, तस्वीर में बाएं से दूसरी कौन होगी?
(a) ऋतु
(b) शिक्षा
(c) मनीषा
(d) रिया
प्रश्न 100. बाइक पर बाजार जाते समय आपकी नजरों के सामने दो बाइकसवार एक महिला का बटुआ छीनकर भाग जाते हैं। इस स्थिति में आप महिला की सहायता किस प्रकार करेंगे?
(a) आप बिना रुके आगे बढ़ जाएगें
(b) चोरों का पीछा करेंगे
(c) पुलिस से शिकायत करेंगे
(d) किसी अन्य के द्वारा सहायता करने का इंतजार करेंगे
सामान्य गणित
प्रश्न 101. सभी संख्याओं 50, 70, 110 और 170 से कौन सी संख्या घटाने से यह संख्याएँ आनुपातिक हो जाएंगी?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
प्रश्न 102. सभी संख्याओं 14, 22, 32 और 49 में कौन सी संख्या जोड़ने से मिलने वाली संख्याएँ आनुपातिक हो जाएंगी?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4
प्रश्न 103. KPS स्कूल की सातवीं कक्षा में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 2 : 3 है, यदि लड़कियों की संख्या 21 हो, तो कक्षा के कुल छात्रों की संख्या कितनी होगी?
(a) 35
(b) 40
(c) 39
(d) 38
प्रश्न 104. यदि X +Y +Z=51600 और X/2 = y/3 = Z/6 तो Y का मूल्य खोजें।
(a) 15300
(b) 17200
(c) 14100
(d) 16200
प्रश्न 105. राधा का मासिक वेतन 16000 रु. है। एक साल के बाद उसे वेतन वृद्धि मिलती है और उसका वेतन 16800 हो जाता है। उसकी वेतन वृद्धि का प्रतिशत खोजें।
(a) 0.06
(b) 0.05
(c) 0.0575
(d) 0.0625
प्रश्न 106. एक चुनाव में केवल दो प्रत्याशी थे, सीता और गीता। सीता को कुल मतों के 62% मत मिले और उसने 720 मतों से चुनाव जीत लिया। दिये गए कुल मतों की संख्या खोजें।
(a) 2500
(b) 3000
(c) 4000
(d) 4200
प्रश्न 107. एक परीक्षा में परीक्षार्थी को उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंकों की आवश्यकता है। रीटा को 800 अंक मिलते हैं और 200 अंकों से अनुत्तीर्ण होती है। परीक्षा में कुल अंक कितने होंगे?
(a) 2000
(b) 2200
(c) 2500
(d) 2400
प्रश्न 108. गार्गी ने अपने पैसों में से 12.5% पैसे खर्च किए। शेष राशि में से 75% खर्च करने के बाद उसके पास 17,500 रु. बचे। शुरुआत में उसके पास कितने पैसे होंगे?
(a) 100000
(b) 90000
(c) 80000
(d) 75000
प्रश्न 109. यदि ब्याज त्रैमासिक रूप से संयोजित हो, तो 120,000 रु. पर 9 महीनों के लिए 20% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 18000
(b) 19900
(c) 18915
(d) 19815
प्रश्न 110. वरिष्ठ नागरिक टीना ने एक निजी क्षेत्र के बैंक में 1 वर्ष 6 महीने की तय अवधि के लिए वार्षिक 8% दर से 320000 रु. जमा किए। वरिष्ठ नागरिक होने के नाते उसे बैंक द्वारा अतिरिक्त वार्षिक 0.5% का लाभ मिलता है। यदि ब्याज अर्ध वार्षिक रूप से संयोजित हो, तो परिपक्वता पर उसे कितनी राशि प्राप्त होगी?
(a) 362559
(b) 326955
(c) 326559
(d) 364599
प्रश्न 111. कमला एक बैंक में 2 वर्ष की अवधि के लिए 500000 रु. जमा रखती है। ब्याज का दर 8% है और वह अर्ध-वार्षिक रूप से संयोजित होता है। परिपक्वता के समय उसे कितना ब्याज मिलेगा?
(a) 89340
(b) 94590
(c) 84930
(d) 84390
प्रश्न 112. गंगा राम ने एक बैंक में 15000 रु. 0.75 वर्ष के लिए जमा किए। बैंक द्वारा इस पर 12% ब्याज दर, त्रैमासिक रूप से संयोजित है। परिपक्वता अवधि की समाप्ति पर उसे कितनी राशि प्राप्त होगी?
(a) 16391
(b) 16931
(c) 17000
(d) 16831
प्रश्न 113. तीन घंटियाँ एक साथ बजती हैं और वे क्रमश: 1.6, 2.7 और 1.2 मिनट के अंतराल पर बजना शुरू करती है। यदि फिर से तीनों घंटियों को एक साथ बजाया जाये तो उस समय तक के बजने वाली पहली घंटियों की आवृतियों की संख्या निकालें?
(a) 36
(b) 27
(c) 18
(d) 22
प्रश्न 114. रामलाल ने अपने उत्पाद की अंकित कीमत को लागत कीमत से 50% तक बढ़ाकर निर्धारित किया था। बिक्री के समय उसे कितनी छुट देनी चाहिए जिससे न उन्हें कोई लाभ हो और न ही कोई हानि हो?
(a) 0.5
(b) 0.25
(c) 0.3333
(d) 0.375
प्रश्न 115. यदि एक टंकी को एक ही समय में दो पाइपों से 6 घंटों में भरा जाता है ओर उनमें से एक पाइप अन्य पाइप की अपेक्षा 15 घंटे तेजी से टंकी को भरता है। तेज वेग वाले पाइप से टंकी को भरने में कितने घंटे लगेगें?
(a) 10
(b) 12
(c) 8
(d) 9
प्रश्न 116. यदि तीन पाइपों को एक साथ में खोलते हैं तो टंकी को 4 घंटे में भरा जा सकता है। उसमें से एक पाइप से टंकी को भरने में 12 घंटे लगता है और दुसरे पाइप से टंकी को भरने में 15 घंटे लगते हैं। तो अकेले तीसरे पाइप से टैंकी को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 8.
(b) 10
(c) 12
(d) 9
प्रश्न 117. साधारण ब्याज में एक निश्चित मूलधन राशि 3 साल में 69000 रु. और 6 साल में 78000 होते हैं। ब्याज दर क्या है?
(a) 0.05
(b) 0.055
(c) 0.06
(d) 0.0675
प्रश्न 118. यदि 2(x -1) (x+4)+9=(2x +3) (x -2), तो x का मूल्य खोजें।
(a) 1
(b) −1
(c) 2
(d) 2/3
प्रश्न 119. यदि (20x² – 38xy + 18y) = 0; तो x/y का मूल्य खोजें।
(a) 9/10
(b) 3/2
(c) 6/7
(d) 5/6
प्रश्न 120. परीक्षा में भाग लेने वाले 273 विद्यार्थियों में से, सफल होने वाले और असफल होने वाले विद्यार्थियों का अनुपात 11:2 है। यदि 3 अधिक विद्यार्थी सफल हुए तो असफल विद्यार्थियों का अनुपात क्या होगा?
(a) 6:1
(b) 3:4
(c) 1:6
(d) 4:3
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here