झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 5
झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 5
दारोगा नियुक्ति
सामान्य अध्ययन
प्रश्न 1. द्वितीय ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट समिट 2017 में द अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस किस भारतीय राज्य को मिला?
(a) लखनऊ
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडू
(d) उत्तराखंड
प्रश्न 2. बारहवें जी 20 समिट का आयोजन जुलाई 2017 में किस देश में हुआ?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) इंडिया
प्रश्न 3. निम्नलिखित में से किस सिटी को 2019 के लिए UNESCO ने वर्ल्ड बुक कैपिटल के रूप में नामित किया है?
(a) एथेंस
(b) लंदन
(c) पुणे
(d) शारजाह
प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय पार्क उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(a) अनामुडी शोला नेशनल पार्क
(b) दुधवा नेशनल पार्क
(c) बांदीपुर नेशनल पार्क
(d) बालपहकराम नेशनल पार्क
प्रश्न 5. किस शहर में भारत का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा?
(a) पटना
(b) मथुरा
(c) दिल्ली
(d) भोपाल
प्रश्न 6. स्टील मेट्रो के कोच बनाने के लिए भारतीय कंम्पनियाँ हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने कावासाकी हैवी इंडस्ट्री लिमिटेड के साथ करार किया ये कंपनी किस देश की है?
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान
(d) जर्मनी
प्रश्न 7. 2017 राष्ट्रीय आकड़े दिवस की थीम क्या है?
(a) एडमिनिस्ट्रेटिव स्टेटिस्टिक्स
(b) ट्रीस एंड देअर कॅल्क्युलेटिवे लाइव्स
(c) एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
(d) हूयमन एम्पावरमेंट
प्रश्न 8. इनमें से कौन सा नेपाल का कोई शहर नहीं है?
(a) ललितपुर
(b) बरिसल
(c) काठमांडू
(d) विराटनगर
प्रश्न 9. स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया किस भारतीय खिलाड़ी को स्पोर्ट पर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड देगी?
(a) सानिया मिर्जा
(b) पी बी सिंधु
(c) जीतू राय
(d) विराट कोहली
प्रश्न 10. किस भारतीय महिला ने माउंट एवरेस्ट की चीन साइड से चढ़ाई पूरी की ?
(a) अनीता कुंडू
(b) राधिका जी आर
(c) अंशु जमसेंपा
(d) अरुणिमा सिन्हा
प्रश्न 11. निम्न में से कौन सी वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे की विषयवस्तु है ?
(a) कनेक्टिंग पीपल टू नेचर
(b) ग्रीन इकॉनमी: Does it इन्क्लुडे यू
(c) योर वौइस् नॉट द सी लेवल
(d) थिंक ईट सेव
प्रश्न 12. वर्ल्ड तंबाकू दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 31 मार्च
(b) 31 अक्टूबर
(c) 1 मई
(d) 31 मई
प्रश्न 13. 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को दो एयरक्राफ्ट्स ने किस शहर में हिट किया था?
(a) बुफ्फेलो
(b) वाशिंगटन
(c) नई जर्सी
(d) न्यूयोर्क
प्रश्न 14. शेर बहादुर देउबा को निम्नलिखित में से किस देश का प्रधानमंत्री बनाया गया है?
(a) नेपाल
(b) इंडिया
(c) अमेरिका
(d) चीन
प्रश्न 15. स्वच्छ भारत अभियान कब लांच किया गया ?
(a) 2 अक्टूबर 2014
(b) 2 अक्टूबर 2015
(c) 26 जनवरी 2015
(d) 15 अगस्त 2014
प्रश्न 16. भारत का सबसे छोटा राज्य क्षेत्रफल के अनुसार कौन सा है?
(a) सिक्किम
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) गोवा
प्रश्न 17. इनसाइडर ट्रेडिंग किससे रिलेटेड है?
(a) पब्लिक एक्सपेंडिचर
(b) टैक्सेशन
(c) हॉर्स-रेसिंग
(d) शेयर मार्केट
प्रश्न 18. कौन सा केंद्र शासित प्रदेश तीन राज्यों तक फैला है?
(a) चंडीगढ़
(b) पांडिचेरी
(c) दादर नगर एंड हवेली
(d) दमन एंड दिउ
प्रश्न 19. वर्तमान में उच्च न्यायालय के जजो की रेटिआरमेण्ट उम्र क्या है?
(a) 62 वर्ष
(b) 58 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 61 वर्ष
प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौन UPSC के चैयरमैन का चयन करता है?
(a) गवर्नर
(b) प्रेसिडेंट
(c) सेंट्रल गवर्नमेंट
(d) चेयरमैन
प्रश्न 21. टीपू सुल्तान शासक था
(a) जोधपुर
(b) हैदराबाद
(c) मैसूर
(d) विजयनगर
नोट्स- टीपू सुल्तान (1750-1799) मैसूर का सबसे महान शासक था। उसके पिता का नाम हैदर अली और माता का नाम फकरून्निसा था। टीपू सुल्तान की अंग्रेजों से लड़ते हुए 1799 में श्रीरंगपट्टनम में मृत्यु हो गयी। टीपू सुल्तान अपने को 'नागरिक टीपू' कहता था तथा उसने फ्रांस के 'जैकोबिन क्लब' की सदस्यता ग्रहण की थी।
प्रश्न 22. भारत का पहला वायसराय कौन था?
(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) माउंटबेटन
(d) लॉर्ड इरविन
नोट्स- भारत का पहला वायसराय लार्ड कैनिंग था। वायसराय के रूप में लार्ड कैनिंग का कार्यकाल 1 नवम्बर 1858 से 21 मार्च, 1862 तक था। कैनिंग के गर्वनर जनरल के कार्यकाल में ही 1857 का सिपाही विद्रोह हुआ था।
प्रश्न 23. 2017 का बेस्ट ज्योतिष अवार्ड किसको मिला?
(a) गणेशा बेजान दारुवाला
(b) राकेश शर्मा
(c) टी ऐस वनीत
(d) कल्पना चावला
प्रश्न 24. किस भारतीय अमेरिकी नागरिक को पेरू में यूनाइटेड नेशन ऑफ अमेरिका का राजदूत नियुक्त हुआ है?
(a) कृष्णा आर उर्स
(b) गीता पासी
(c) अतुल केशप
(d) विनय थम्मालापल्ली
प्रश्न 25. श्री वेंकटेस्वर नेशनल पार्क निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आसाम
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 26. निम्न में से कौन से खिलाड़ी चेस का नया वर्ल्ड चैंपियन है?
(a) माइकल एडम्स
(b) मानुस कार्लसन
(c) कार्ल स्मिथ
(d) विक्रम पूरी
प्रश्न 27. फार्च्यून होटल एंड रिसॉर्ट्स निम्न में से किस कंपनी का हिस्सा है?
(a) ओबेराय
(b) थे इंडियन होटल्स
(c) आइटीसी
(d) ताज
प्रश्न 28. भारत में 14 सितम्बर को निम्नलिखित में से किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) नेशनल हिंदी दिवस
(b) ब्लड डोनेशन दिवस
(c) एंटी पोल्लुशण दिवस
(d) एंटी स्मोक दिवस
नोट्स- सितम्बर को अभियंता दिवस मनाया जाता है जबकि 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
प्रश्न 29. टाटा टिआगो गाड़ी का ट्रेडमार्क राजदूत कौन है?
(a) रोनाल्डो
(b) एम एस धोनी
(c) लिओनेल मेस्सी
(d) विराट कोहली
प्रश्न 30. जी 20 हैम्बर्ग शिखर सम्मेलन 7-8 जुलाई 2017 को शहर में आयोजित किया गया था।
(a) हैम्बर्ग जर्मनी
(b) मेड्रिड स्पेन
(c) हनोई वियतनाम
(d) बर्लिन जर्मनी
सामान्य विज्ञान
प्रश्न 31. वातावरण में नमी की मात्रा के कारण........ एक जगह की नमी को इंगित करता है।
(a) वर्षा
(b) मौसम
(c) तापमान
(d) नमी
नोट्स- Humidity (नमी) :- वायुमंडल में विद्यमान अदृश्य जलवाण की मात्रा को आर्द्रता का जाता है। यह आईता पृथ्वी से वाष्पीकरण के विभिन्न रूपों द्वारा वायुमंडल में पहुंचती है। वायुमंडलीय आर्द्रता को मापने के लिए हाइग्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न 32. हमारे सौर मंडल का सबसे तेज घूर्णण ग्रह :
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
नोट्स-
Jupiter (वृहस्पति) : हमारे सौरमंडल का सबसे तेज कताई (Fastest spinning) ग्रह बृहस्पति है। इसे अपने धुरी पर चक्कर लगाने में मात्र 10 घंटा का समय लगता है। यह सबसे बड़ा ग्रह है। इसे
पीला ग्रह कहा जाता है।
प्रश्न 33. बेसाल्ट..........का एक उदाहरण है।
(a) आग्नेय पत्थर
(b) रूपांतरित चट्टान
(c) ग्रेनाइट
(d) अवसादी चट्टान
नोट्स- Igneous Rocks (आग्नेय पत्थर या आग्नेय चट्टान):- यह मैग्मा या लावा के जमने से बनती है। जैसे :- बेसाल्ट, ग्रेनाइट, ग्रेबो, बिटुमिनस कोयला आदि।
प्रश्न 34. बल जो मांसपेशियों के संकुचन के परिणामस्वरूप बनता है उसे..........कहते हैं।
(a) चुंबकीय बल
(b) पेशी बल
(c) मानव बल
(d) गुरुत्वाकर्षण बल
नोट्स- बल जो मांसपेशियों के संकुचन के परिणामस्वरूप बनता है उसे पेशी बल (Muscular force) कहते हैं। इसे Contact force भी कहा जाता है क्योंकि यह बल तभी उत्पन्न होता है जब किसी वस्तु के संपर्क में हमारा शरीर का कोई अंग आता है। जैसे- Walking, lifting.
प्रश्न 35. ..........नकारात्मक आवेशित कण है जो कि नाभिक के चारों ओर पाए जाते हैं।
(a) प्रोटान
(b) न्युट्रोनस
(c) इलैक्ट्रोन
(d) एटम
नोट्स- Electrons (इलेक्ट्रॉन):- इलेक्ट्रॉन की खोज जे.जे. थॉमसन ने किया था। यह एक ऐसा कण है, जिसका द्रव्यमान लगभग शून्य होता है तथा जिस पर इकाई ऋण आवेश रहता है। यह परमाणु के नाभिक के चारो ओर वृत्ताकार पथ पर चक्कर लगाते रहता है।
प्रश्न 36. लावा से बने चट्टानों को.............कहा जाता है।
(a) अग्रिमय पत्थर
(b) अवसादी चट्टान
(c) उग्र आगरी चट्टान
(d) रूपांतरित चट्टान
नोट्स- Extrusive igneous rocks (उग्र आगरी चट्टान या बहिर्भेदी आग्नेय चट्यन) :- यह वे चट्टानें हैं जो मैग्मा के पृथ्वी की सतह के ऊपर निकलकर लावा के रूप आकर ठंडे होकर जमने से बनती हैं। चूँकि इस प्रकार के उद्भेदन को ज्वालामुखी उद्भेदन कहा जाता है, अतः ऐसी चट्टानों को ज्वालामुखीय चट्टानें भी कहते हैं। दूसरे शब्दों में, लावा से बने चट्टानों को Extrusive Igneous rocks कहते हैं।
प्रश्न 37. आग बुझाने वाले यन्त्र...........गैस से भरे होते हैं।
(a) मीथेन
(b) कार्बन डाइआक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) सोडियम नाइट्रेट
नोट्स- अग्निशमन यंत्र आग से बचाव का एक युक्ति है जिसकी सहायता से छोटे आकार की आग को बुझाया जा सकता या उसे नियंत्रण में रखा जा सकता है। यह प्राय: आपातकालीन स्थितियों में उपयोग किया जाता है। इसमें कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरे होते हैं।
प्रश्न. 38. 0° C =..........
(a) 30.2°F
(b) 33.8°F
(c) 32.0°F
(d) 37.4°F
नोट्स-
C/100 = F – 32/180
⇒ 0/100 = F–32/180
⇒ 180 × 0 = F–32
⇒ 0 = F–32
⇒ 32° = F
अर्थात् 0° c = 32° F होता है।
प्रश्न 39. हीटिंग और कूलिंग पानी को शुद्ध करने की प्रक्रिया :
(a) रिफाइनिंग
(b) धातुकर्म
(c) पैटिनसन प्रक्रिया
(d) आसवन
नोट्स- आसवन विधि :- यह द्रवों के मिश्रण को अलग करने की विधि है। इसका प्रथम भाग संघनन कहलाता है। इसका उपयोग पानी को शुद्ध करने, कच्चे तेल के विभिन्न अवयवों को पृथक करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
प्रश्न 40. Au............का प्रतीक है।
(a) चांदी
(b) सोने
(c) लोहा
(d) लेड
नोट्स- सोना (Gold) :- प्रकृति में सोना मुक्तं अवस्था एवं संयुक्त अवस्था दोनों में पाया जाता है। इसका संकेत Au, परमाणु संख्या 79 तथा परमाणु भार 197 होता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा स्वर्ण उपभोक्ता वाला देश है। 100% शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है।
प्रश्न 41. एक युक्ति जो ध्वनि तरंगों को विद्युत संकेतों में बदलती है
(a) ओडोमीटर
(b) रिफ्रेक्टोमिटर
(c) स्पेक्ट्रोस्कोप
(d) माइक्रोफोन
नोट्स- माइक्रोफोन जिसे आम बोलचाल की भाषा में Mike/Mic कहा जाता है। यह एक ऐसी युक्ति है जो ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती है। 1876 में, एमिली बर्लिनर P(Emile Berliner) ने पहले माइक्रोफोन का आविष्कार किया।
42. .......... वायुमंडलीय दबाव को मापने की एक इकाई है।
(a) एम्पेयर
(b) कैल्विन
(c) हेक्टोपास्कल
(d) पाँड
नोट्स- हेक्टोपास्कल वायुमंडलीय दबाव को मापने की एक इकाई है। इसे hPa द्वारा सूचित किया जाता है।
प्रश्न 43. हवा की गति और दिशा मापने के लिए एक उपकरण है :
(a) एनेरोइड बैरोमीटर
(b) हायड्रोग्राफ
(c) एनीमोमीटर
(d) वायु फलक
नोट्स- जिस उपकरण से पृथ्वीतल पर के पवन का वेग तथा दिशा नापा जाता है उसे पवन-वेग-मापी (Amemometer) कहते हैं। मौसमविज्ञान के अध्ययन में पवन का वेग मापन काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
प्रश्न 44. .............के कारण ग्रह अपने कक्ष में अपनी गति पर रहते हैं।
(a) रोटेशन और घनत्व
(b) आकार और गोलाकार आकार
(c) अपनी धुरी पर सूरज का रोटेशन
(d) गुरुत्वाकर्षण और केन्द्रापसारक बल
प्रश्न 45. सीसा पेंसिल लीड..........बंधन का एक उदाहरण है।
(a) वान डर वाल्स
(b) आयोनिक
(c) कोवेलेंट
(d) धातु का
नोट्स- वान डर वाल्स बल एक क्षीण स्वभाव का असंयोजी रासायनिक बंध है जिसका नाम वैज्ञानिक योहानेस डिडरिक वान डर वाल्स से आता है। यह बल न संयोजी आबन्ध से और न ही आयनिक आबंध से आता है बल्कि यह बल शून्य बिन्दु क्षेत्र के साथ क्वाण्टम अंतः क्रिया से उत्पन्न होता है।
प्रश्न 46. ऊन एक.......... है।
(a) पोलिमिड
(b) पोलिमर
(c) नेचरल पोलिमिड
(d) फाइबर
नोट्स- ऊन एक नेचुरल पोलिमिड है। यह पालतू भेड़ों से प्राप्त किया जाता है, किन्तु बकरी, याक आदि अन्य जन्तुओं के बालों से भी ऊन बनाया जाता है। पोलिमिड या पॉलीएमाइड के अन्य उदाहरण हैं- सिल्क, प्रोटिन तथा नाइलॉन।
प्रश्न 47. एक ही परमाणु संख्या वाले तत्व, लेकिन विभिन्न द्रव्यमान संख्याओं को.........कहा जाता है।
(a) आइसोबार
(b) आइसोटोप्स
(c) एटॉमिक नंबर्स
(d) नुक्लियस
नोट्स- समस्थानिक (Isotopes) - समान परमाणु क्रमांक परन्तु भिन्न परमाणु द्रव्यमानों (Mass number) के परमाणुओं को समस्थानिक (Isotopes) कहा जाता है। जैसे-₁H¹, ₁H², तथा, ₁H³ समस्थानिक है।
प्रश्न 48. टर्बाइन दोहन से.........इसे विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है।
(a) मशीन ऊर्जा
(b) यांत्रिक ऊर्जा
(c) मैनुअल ऊर्जा
(d) मोशन एनर्जी
नोट्स- यांत्रिक ऊर्जा (Mechanical Energy) भौतिकी में किसी यांत्रिक प्रणाली के किसी अवयव में निहित स्थितिज ऊर्जा तथा गतिज ऊर्जा के योग को यांत्रिक ऊर्जा कहते हैं।
⇒ टर्बाइन एक घूर्णो (rotary) इंजन है जो किसी तरल की गतिज या/तथा स्थितिज ऊर्जा को ग्रहण करके स्वयं घूमती है और अपने शॉफ्ट पर लगे अन्य यंत्रों (जैसे: विद्युत जनित्र) को घुमाती है और विद्युत शक्ति का उत्पादन करती है।
प्रश्न 49. ...........सरल सुगन्धित हाइड्रोकार्बन है।
(a) C₆H₆
(b) C₇H₈
(c) C₄H₈
(d) CH₄
नोट्स- बेंजीन सरल संघनित हाइड्रोकार्बन है। इसका रासायनिक सूत्र C₆H₆ है। बेंजीन, पेट्रोलियम में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। कोयले के शुष्क आसवन से अलकतरा तथा अलकतरे के प्रभाजी आसवन से बेंजीन बड़ी मात्रा में तैयार होते हैं।
प्रश्न 50. वातावरण की निम्नतम परत को कहा जाता है।
(a) ट्रोपोस्फीयर
(b) स्ट्रेटोस्फीयर
(c) मीसोस्फीयर
(d) थर्मोस्फीयर
नोट्स- वातावरण की निम्नतम परत को Troposphere (क्षोभ मंडल) कहा जाता है। सभी मुख्य वायुमंडलीय घटनाएं जैसे :- आँधी-तूफान, वर्षा आदि इसी मंडल में घटित होती है।
झारखण्ड संबंधित ज्ञान
प्रश्न 51. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से झारखंड का मुख्यमंत्री इनमें से कौन है?
(a) हेमंत शोरेन
(b) बाबूलाल मरांडी
(c) रघुवर दास
(d) अर्जुन मुंडा
नोट्स- वर्तमान समय तक झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के दो मुख्यमंत्री राज्य सरकार का संचालन कर चुके हैं- शिबू सोरेन एवं हेमंत सोरेन
प्रश्न 52. निम्न में से कौन झारखंड का सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा है?
(a) बाबूलाल मरांडी
(b) अर्जुन मुंडा
(c) शिबू शोरेन
(d) हेमंत शोरेन
प्रश्न 53. निम्नलिखित में से कौन वर्ष 2000 में झारखंड के पहले राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था?
(a) एम रमा जोइस
(b) वीसी. पांडे
(c) श्री प्रभात कुमार
(d) वेद मारवाह
नोट्स- प्रभात कुमार झारखण्ड के पहले राज्यपाल है।
प्रश्न 54. रांची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, रांची (RIADA) का क्षेत्र निम्नलिखित कम्पायर से किस क्षेत्र तक ही सीमित है?
(a) कोल्हा कमीशनर
(b) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर
(c) दक्षिण छोटानागपुर और पलामू कमीशनर
(d) संथालगढ़ कमीशनर
प्रश्न 55. रॉक गार्डन झारखंड के किन शहरों में स्थित है?
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) लातेहार
(d) जमशेदपुर
नोट्स- यह रांची के कांके में स्थित है।
प्रश्न 56. बोकारो जिले में जीमन की औसत ऊंचाई क्या है?
(a) औसत समुद्र तल से 210 मीटर
(b) औसत समुद्र तल से 310 मीटर
(c) औसत समुद्र तल से 230 मीटर
(d) औसत समुद्र तल से 120 मीटर
प्रश्न 57. चतरा जिले का भौगोलिक क्षेत्र क्या है?
(a) 3706 वर्ग किमी
(b) 1321 वर्ग किमी
(c) 6723 वर्ग किमी
(d) 3421 वर्ग किमी
नोटस- चतरा, झारखण्ड राज्य का सबसे छोटा लोकसभा संसदीय क्षेत्र है।
प्रश्न 58. भारत में एकमात्र जगह है जहां ज्योतिलिंग और शक्तिपीठ एक साथ है।
(a) महाकाल मंदिर
(b) बैद्यनाथ मंदिर
(c) महाकालेश्वर मंदिर
(d) शिव शक्ति मंदिर
नोट्स- यह देवघर जिले में स्थित है।
प्रश्न 59. किस साल पुर्वी सिंहभूम जिला का गठन किया गया था?
(a) 18 जनवरी 1991
(b) 16 जनवरी 1990
(c) 17 जनवरी 1989
(d) 20 जनवरी 2000
नोट्स- पूर्वी सिंहभूम जिले का मुख्यालय जमशेदपुर है।
प्रश्न 60. किस वर्ष में गढ़वा जिला गठन के लिए आया था?
(a) 1 अप्रैल 1991
(b) 2 अप्रैल 1992
(c) 3 अप्रैल 1994
(d) 6 अप्रैल 1995
प्रश्न 61. प्रसिद्ध ग्रांड ट्रंक रोड झारखंड के किस जिले से गुजरती है?
(a) वेस्ट सिंहभूम
(b) रांची
(c) धनबाद
(d) गिरिडीह
नोट्स- बैंड ट्रक रोड के मरम्मत का कार्य शेरशाह सूरी ने करवाया था।
प्रश्न 62. झारखंड के गोड्डा जिला कहां स्थित है?
(a) झारखंड राज्य के उत्तर पूर्व
(b) झारखंड राज्य के दक्षिण पूर्व
(c) झारखंड राज्य के उत्तर पश्चिम
(d) झारखंड राज्य के दक्षिण उत्तर
नोट्स- यह संथाल परगना प्रमण्डल का एक जिला है।
प्रश्न 63. गुमला जिला किस जिले से बना हुआ है?
(a) लातेहार
(b) हजारीबाग
(c) पलामू
(d) रांची
प्रश्न 64. झारखंड राज्य के निर्माण के बाद गुमला जिले से कौन सा जिला बनवाया गया था?
(a) बोकारो
(b) पलामू
(c) सिमडेगा
(d) रांची
नोट्स- गुमला, राँची से अलग होकर तथा सिमडेगा, गुमला से अलग होकर जिला बना।
प्रश्न 65. उस स्टेडियम का नाम बताऐं जो हाउस ऑफ झारखण्ड क्रिकेट टीम है :
(a) जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
(b) बिरसा मुण्डा स्टेडियम
(c) किनन स्टेडियम
(d) जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर
नोट्स- यह राँची में स्थित है तथा मार्च 2017 में इसे देश के 26वें टेस्ट स्टेडियम बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
प्रश्न 66. झारखंड का कौन सा जिला अनुसूचित जातियों में सबसे ज्यादा है?
(a) पूर्व सिंहभूम
(b) सिमडेगा
(c) पलामू
(d) बोकारो
नोट्स- पलामू लोकसभा संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
प्रश्न 67. निम्नलिखित में से कौन सा जनजातियों के लिए विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) की स्थापना का उद्देश्य है?
(a) राजनीतिक जागरूकता में वृद्धि
(b) सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ाएँ
(c) धार्मिक शिक्षाओं में सुधार करें
(d) ये सभी
प्रश्न 68. झारखंड में कितने केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
नोट्स- यह रांची के ब्राम्बे में स्थित है।
प्रश्न 69. भारत के कुल लौह अयस्क भंडार के संबंध में झारखंड के लौह अयस्क भंडार का अनुमानित प्रतिशत हिस्सा क्या है?
(a) 22%
(b) 25.7%
(c) 35%
(d) 40%
प्रश्न 70. 1857 के विद्रोह में पलामू में अंग्रेजों के विरूद्ध किस कबीलाई ने विद्रोह किया था?
(a) चीरे
(b) भोक्ता
(c) खोड
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 71. झारखंड के छोटा नागपुर क्षेत्र में लोक गीत का ज्ञात संगीत क्या है?
(a) डोमकोट, झूमर और दन्धरा
(b) विवाह- औगनी
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- ये सभी झारखण्ड के लोक संगीत है।
प्रश्न 72. झारखंड में शुष्क क्षेत्र में खेती मुख्य रूप से है :
(a) सूखी भूमि की खेती
(b) बाढ़ के पानी से सिंचाई
(c) नहर सिंचाई
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 73. झारखंड के आदिवासी गांवों में हॉकर का काम है :
(a) बंधुआ मजदूर
(b) जानवर को चरने के लिए
(c) जानकारी को प्रचार देने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- ग्रामीणों को किसी प्रकार की सूचना देने के लिए इनका प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न 74. पलामू में, कौन सी तेल बीज अधिकतम मात्रा में उत्पादित है?
(a) कॉस्टर बीज
(b) तिल
(c) अलसी का बीज
(d) सरसों
प्रश्न 75. एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना कहलाता है :
(a) मेसो प्रोजेक्ट
(b) जनजातीय उप परियोजना
(c) ग्रामीण एकीकरण परियोजना
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 76. औंदी गीत को..........के अवसर पर गाया जाता है।
(a) वसंत
(b) शादी
(c) धान कि बुनाई
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- मुंडा तथा हो जनजाति में शादी के अवसर पर औदी जीत गाया जाता है।
प्रश्न 77. मुंडा ससान में क्या रखते हैं?
(a) जानवरों
(b) भोजन
(c) उनके पूर्वजों की हड्डियां
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- यह मुंडाओं के पूर्वजों को याद करने का एक तरीका है।
प्रश्न 78. अंग्रेजों के विरूद्ध 1831 के विद्रोह में से किस जनजाति का उत्तराधिकारी शामिल था?
(a) हू
(b) मुंडा
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- 1831–32, कोल व्रिदोह
1932–33, भूमिज विद्रोह
प्रश्न 79. टिस्को को निम्नलिखित खानों में से किस से लौह अयस्क की आपूर्ति प्राप्त होती है?
(a) बाबा बुदन
(b) नोमुन्दी
(c) बेला देल्लाह
(d) केओन्झार.
प्रश्न 80. निम्नलिखित में से कौन से धर्म के लोग तीर्थयात्रियों के रूप में परसनाथ पहाड़ी पर आते हैं?
(a) हिन्दू
(b) मुसलमान
(c) जैन
(d) ईसाइयों
मानसिक क्षमता जाँच
प्रश्न 81. सप्ताह के निम्न दिनों में से कौन सा दिन एक साधारण अंग्रेजी शब्दकोश में अंतिम से तीसरा दिखाई देगा?
(a) शनिवार
(b) रविवार
(c) मंगलवार
(d) गुरुवार
नोट्स- Due to English dictionary Friday, Monday, Saturday, Sunday, Thursday, Tuesday, Wednesday.
प्रश्न 82. लॉजिकल अनुक्रम में निम्नलिखित को व्यवस्थित करें।
A. Milli
B. Deci
C. Centi
D. Nano
(a) DBAC
(b) DACB
(c) ADCB
(d) DABC
नोट्स- Nano, Milli, Centi, Deci
क्रम = dacb
प्रश्न 83. एरास का जन्म 1 फरवरी, 2016 को 12 बजे सटीक हुआ, जब महीने समाप्त हो रहा था तो वह कितने घंटे का होगा?
(a) 696
(b) 672
(c) 384
(d) 720
नोट्स- 2016 एक लीप वर्ष है।
February 29 दिन
घंटा की संख्या = 29 × 24 = 696
प्रश्न 84. गिनी और गम्मी एक दूसरे की तरफ घूम रहे हैं, अगर गम्मी का दायां हाथ उत्तर की तरफ है, तो गिनी की पीठ इन दिशाओं में से किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर
नोट्स- गम्मी का दायाँ हाथ उत्तर की तरफ होने का मतलब की गम्मी पश्चिम की ओर जा रहा है अर्थात् गिनी पुरब की ओर जा रहा है इसलिए गिनी का पीठ पश्चिम दिशा में होगा।
प्रश्न 85. कैलेंडर माह में 5 गुना कितने दिन आ सकते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
प्रश्न 86. चार अंकों वाली दो संख्याओं के बीच के अंतर वाली सबसे बड़ी संख्या क्या हो सकती है यदि सबसे छोटी संख्या जीरो से खत्म नहीं होती?
(a) 4567
(b) 8999
(c) 1111
(d) 8998
नोट्स- 9999–1001 = 8998
प्रश्न 87. 1 से 100 तक अंकों को लिखते समय 4 कितनी बार आएगा?
(a) 19
(b) 20
(c) 14
(d) 16
नोट्स- 4, 14, 24, 34, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 54, 64, 74, 84, 94
कुल 20 बार।
प्रश्न 88. अगर :
J * W का अर्थ है JW का पिता है,
J-W का अर्थ है JW की बहन है,
J # W का अर्थ है JW की पत्नी है,
J & W का अर्थ है कि JW का बेटा है, तो
निम्नलिखित में से M N # F* C का अर्थ क्या होगा?
(a) NM का भाई है
(b) FN का पति है
(c) CF का पिता है
(d) CN का पिता है
प्रश्न 89. यदि
अमृत बिस्वास का भाई है,
तो कावस अमृत का पिता है,
दिलबार इमरती का भाई है इमरती बिस्वास के बेटी है,
फिर
निम्नलिखित में से बिस्वास कावस से कैसे संबंधित हैं?
(a) पिता
(b) भाई
(c) भतीजा
(d) बेटा
प्रश्न 90 दी गई श्रृंखला में लापता संख्या खोजें
: 81423?
(a) 35
(b) 44
(c) 24
(d) 32
प्रश्न 91. लीना और रवि ने अपने कॉलेज टूर पर बराबर संख्या में तस्वीरें ली है। लीना ने चंचल के मुकाबले तीन गुणा तस्वीरें ली हैं और रवि ने चंचल की तुलना में बारह तस्वीरें अधिक ली हैं। चंचल ने कितने तस्वीरें लीं?
(a) 6
(b) 12
(c) 15
(d) 20
प्रश्न 92. यदि रवि अंग्रेजी वर्णमाला के पहले आध अक्षर उत्क्रम में लिखता है तो बताइए कि दायीं ओर से 10वें स्थान से 7वां वर्ण कौन-सा होगा?
(a) B
(b) F
(c) D
(d) G
प्रश्न 93. TRANSLATION' शब्द में पहले, दूसरे, और तीसरे स्थान के वर्ण को क्रमश: 7वें, 8वें, और 9वें स्थान के वर्ण से अदला-बदली करने पर दायीं ओर से 9वें वर्ण से पांचवें स्थान पर कौन सा वर्ण होगा?
(a) S
(b) A
(c) R
(d) I
प्रश्न 94. दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प की पहचान कीजिए जिसमें वर्गों के मध्य से दो-दो वर्णों को हटा दिया गया है।
(a) GJMPS
(b) HORSW
(c) LNPSV
(d) FHKLO
प्रश्न 95. नीचे दी गई वर्ण श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर किस वर्ण समूह को क्रमिक रूप से रखने पर श्रृंखला पूर्ण होगी?
abca_bcaab_ca_bbc_a
(a) ccaa
(b) bbaa
(c) abac
(d) abba
प्रश्न 96. सात व्यक्ति एक पंक्ति में मार्च पास्ट में खड़े हैं, BC की बायीं ओर तथा A की दायीं ओर है। FE की दायीं ओर तथा A की बायीं ओर है। इसी प्रकार DC की दायीं ओर तथा एच की बायी ओर है। पता करें कि बीच में कौन खड़ा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) F
प्रश्न 97. नीचे दिए गए निष्कर्ष पढ़ें और दोनों कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप दिए गए निष्कर्षों को चुनें, जो सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को अस्वीकार करते हैं।
विवरण :
कुछ फल संतरे हैं।
सभी संतरे अंगूर हैं।
कोई अंगूर आडू नहीं है
निष्कर्ष :
I. सभी अंगूर फल हैं।
II. कुछ अंगूर फल हैं।
(a) केवल I मान्य है
(b) केवल II मान्य है
(c) या तो I या फिर II मान्य है
(d) न तो I और न II मान्य है
प्रश्न 98. दिए गए शब्द युग्मों में से तीन शब्द युग्मों के संबंधों के आधार समान है जबकि चौथे शब्द युग्म का आधार बाकि तीन से भिन्न है। भिन्न आधार वाले शब्द युग्म की पहचान कीजिए।
(a) Class: Student
(b) Sentence: Words
(c) Tree : Forest
(d) Hour : Minutes
प्रश्न 99. राहुल एक पार्क में बैठा था। तभी उसकी नजर एक बाइकसवार पर पड़ती है। उसके पास एक सूटकेस है जिसे वह वहीं छोड़कर चला जाता है। ऐसी स्थिति में उसको क्या करना चाहिए?
(a) उस व्यक्ति का पीछा करना चाहिए
(b) पास के थाने या बूथ पर सूचित करना चाहिए
(c) उस व्यक्ति को वापिस बुलाना चाहिए
(d) उसकी उपेक्षा कर अपने काम में व्यस्त रहना चाहिए
प्रश्न 100. दिए गए विकल्प से अलग शब्द चुनें।
(a) चम्मच
(b) कांटा
(c) हाथ
(d) चाकू
सामान्य गणित
प्रश्न 101. एक सम त्रिकोणीय प्रिज्म का आयतन 785.4 घन सेमी है। प्रिज्म की ऊंचाई 14 सेमी है। इसके आधार के क्षेत्रफल की गणना करें।
(a) 50 वर्ग सेमी.
(b) 55 वर्ग सेमी.
(c) 56.1 वर्ग सेमी.
(d) 58 वर्ग सेमी.
प्रश्न 102. 0.255 को A/B के रूप में एक परिमेय संख्या के तौर पर दर्शाएँ।
(a) 51/200
(b) 1/20
(c) 50/201
(d) 51/201
प्रश्न 103. निम्नलिखित में 1 और 2 के बीच की परिमेय संख्याएँ कौन सी हैं?
(a) 3/2
(b) 7/4
(c) 9/16
(d) a और b दोनों
प्रश्न 104. निम्नलिखित में 2 और 3 के बीच की अपरिमेय संख्या कौन सी है?
(a) 5/2
(b) 2.75
(c) √6
(d) a और b दोनों
प्रश्न 105. पद 2x⁵–32x निम्नलिखित में से कौन से पद द्वारा विभाज्य है?
(a) (x²+5)
(b) (x²+4)
(c) (x+5)
(d) (x - 3)
प्रश्न 106. यदि A: B = 2:3, तो अनुपात (6A+5B) : (3A + 17B) खोजें।
(a) 8:19
(b) 19:9
(c) 9:19
(d) 9:13
प्रश्न 107. दो संख्याओं का योग 24 है और उनका अंतर 2 है। यह मानकर कि पहली संख्या दूसरी संख्या से बड़ी है, उनका अनुपात खोजें।
(a) 26/11
(b) 13/11
(c) 13/22
(d) 17/19
प्रश्न 108. 30, 50 और 60 का चौथा आनुपातिक खोजें।
(a) 120
(b) 100
(c) 300
(d) 95
प्रश्न 109. निम्नलिखित में 4 और 5 के बीच की परिमेय संख्याएँ कौन सी हैं?
(a) 17/4
(b) 35/8
(c) 9/2
(d) ये सभी
प्रश्न 110. 6 + (2)1/2 किस प्रकार की संख्या है?
(a) परिमेय
(b) अपरिमेय
(c) आवर्ती
(d) जटिल
प्रश्न 111. x का मूल्य खोजें, ताकि |x - 3 | = 8 हो
(a) 11
(b) -5
(c) a और b दोनों
(d) केवल a
प्रश्न 112. निम्नलिखित में से कौन सा पद, बिना शेषफल के x⁴+x²+1 को विभाजित कर सकता है?
(a) (x² +×+1)
(b) (x²-x-1)
(c) (2x²+x+1)
(d) (x²+x+2)
प्रश्न 113. निम्नलिखित में बहुपद (x² + 6x +25) का शून्य कौन सा है?
(a) -3
(b) -2
(c) 2
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 114. k का ऐसा मूल्य खोजें, जिससे (x + 1) और (x -1), (x⁴+kx³+ 2x²-3x+q) के गुणनखंड हों।
(a) –3
(b) 3
(c) 2
(d) −2
प्रश्न 115. यदि A = ( 1, 2, 3) और A × B के कुछ मान (1, 4), (2, 5), (3, 4) और n(A × B) = 6 है; तो सेट B का क्या है?
(a) (4,5)
(b) (1,4,5)
(c) (1,2,3,)
(d) (2,3)
प्रश्न 116. एक ट्रेन की लम्बाई 330 मीटर है जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे के दर पर सफर तय करती है। तो समान दिशा में 6 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने वाले एक आदमी को पार करने में उसको कितना समय लगेगा?
(a) 22 सेकंड
(b) 6 सेकंड
(c) 4 सेकंड
(d) 7 सेकंड
प्रश्न 117. यदि A काम को 10 दिनों में कर सकता है और B उस काम को 12 दिनों में कर सकता है और C उस काम को 15 दिनों में कर सकता है। अगर वे सब मिलकर काम करते हैं तो काम को पूर्ण होने में कितने दिन लगेंगे?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 5
प्रश्न 118. 35 फीट और 50 फीट के दों खम्भों के बीच की दूरी 20 फीट है। तो उनके शीर्षों के बीच की दूरी निकालें।
(a) 25 फीट
(b) 30 फीट
(c) 22.5 फीट
(d) 20 फीट
प्रश्न 119. यदि एक पाइप टंकी को 15 घंटे में भर सकता है और एक अन्य पाइप टंकी को 10 घंटे में खाली कर सकता है। यदि दोनों पाइप को साथ में खोल दिया जाये तो टंकी पूरी तरह से कितने घंटों में भर जाएगी?
(a) 25 घंटे
(b) 32 घंटे
(c) 30 घंटे
(d) 28 घंटे
प्रश्न 120. गार्गी ने अपने पैसों में से 12.5% पैसे खर्च किए। शेष राशि में 75% खर्च करने के बाद उसके पास 17,500 रु. बचे। शुरूआत में उसके पास कितने पैसे होंगे?
(a) 75000
(b) 80000
(c) 90000
(d) 100000
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here