JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 23

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 23

                            दारोगा नियुकि

सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. काकोरी साजिश में कौन शामिल नहीं था?
(a) चन्द्रशेखर आजाद

(b) राम प्रसाद बिस्मिल

(c) अशफाकुल्ला खान

(d) सुखदेव थापड़

नोट्स– काकोरी रेल डकैती कांड 9 अगस्त, 1925 को घटित हुआ। इसमें रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद, अशफाकुल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह आदि शामिल थे।

प्रश्न 2. किस भारतीय शासक ने तराइन की लड़ाई दो बार लड़ी?
(a) महाराणा प्रताप

(b) जय सिंह

(c) माधो सिंह

(d) पृथ्वीराज चौहान

नोट्स– पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गोरी से 1191 ई० में तराइन का प्रथम युद्ध तथा 1192 ई० में तराइन का द्वितीय युद्ध लड़ा जिसमें क्रमशः पृथ्वीराज चौहान जीते और हारे।

प्रश्न 3. इनमें से कौनसी इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट आधारित कंपनी ने पेमेंट बैंक शुरू किया है?
(a) पेटीएम

(b) फ्री चार्ज

(c) जियो मनी

(d) मोबी क्विक

प्रश्न 4. इनमें से कौन-सा संसाधन गैर नवीनीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है?
(a) सूर्यप्रकाश

(b) जंगल

(c) हवा

(d) हीरे

नोट्स– हीरा गैर नवीनीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है। यह कार्बन का अपरूप है।

प्रश्न 5. इनमें से झारखंड की कौनसी हस्ती को भारत सरकार द्वारा दिये जाने वाला पद्म श्री पुरस्कार नहीं मिला है?
(a) पूर्णिमा महतो

(b) दीपिका कुमारी

(c) प्रेमलता अगरवाल

(d) महेंद्र सिंह धोनी

नोट्स–

प्रश्न 6. इनमें से किस हिन्दी फिल्म की पटकथा गुलजार ने नहीं लिखी थी?
(a) आनंद

(b) आँधी

(c) बावर्ची

(d) परवरिश

नोट्स–

प्रश्न 7. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2017 में सर्वश्रेष्ठ महिला गायिका का पुरस्कार किसे मिला था?
(a) नेहा भसीन

(b) कनिका कपूर

(c) नीति मोहन

(d) नेहा कक्कड़

नोट्स–

प्रश्न 8. कौनसी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?
(a) अंग्रेजी

(b) बंगाली

(c) उर्दू

(d) हिन्दी

नोट्स– हिन्दी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है। उर्दू भाषा अरबी लिपि में लिखी जाती है। अंग्रेजी रोमन लिपि में लिखी जाती है। बंगाली भाषा बंगाली लिपि में लिखी जाती है।

प्रश्न 9. वार्षिक रूप से 'हिन्दी दिवस' कब मनाया जाता है?
(a) 21 जनवरी

(b) 25 मार्च

(c) 14 अगस्त

(d) 14 सितंबर

नोट्स–  हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी।

प्रश्न 10. चंद्रमा की ओर कूच करने वाला भारत का पहला यान कौनसा है?
(a) SMART-1

(b) चंद्रयान-1

(c) चेंज 1

(d) SELENE

नोट्स–  चन्द्रयान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के एक अभियान व यांन का नाम है। चंद्रयान चंद्रमा की तरफ कूच करने वाला भारत का पहला अंतरिक्ष यान है। इस अभियान के अंतर्गत एक मानवरहित यान को 22 अक्टूबर 2008 को चंद्रमा पर भेजा गया और यह 30 अगस्त, 2009 तक सक्रिय रहा।

प्रश्न 11. स्टीम इंजन का आविष्कार किसने किया था?
(a) जोसेफ प्रीस्टले

(b) हम्फ्री डेवी

(c) शिव अयादुरई

(d) थॉमर्स न्यूकमेन

प्रश्न 12. हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई का अनुपात इसकी लंबाई से है:
(a) 3:5

(b) 2:3

(c) 2:4

(d) 3:4

नोट्स– हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई एवं लंबाई का अनुपात 2:3 है।

प्रश्न 13. भारत सरकार के निर्णय के अनुसार पंचवर्षीय योजनाएँ कब से बंद हो रही है?
(a) 2017

(b) 2018

(c) 2019

(d) 2020

प्रश्न 14. इनमें से कौनसा प्राकृतिक संसाधन जैविक नहीं है?
(a) कोयला

(b) पेट्रोलियम

(c) सोना

(d) लकड़ी

प्रश्न 15. दफन मृत जीवों से कुछ समय के बाद जीवाश्म ईंधन बनने की क्रिया में शामिल प्रक्रिया का नाम बताएं।
(a) प्रकाश संश्लेषण

(b) एरोबिक अपघटन

(c) एनारोबिक अपघटन

(d) कैटजेनेसिस

नोट्स– अवायवीय अपघटन (Anaerobic) कई प्रक्रियाओं के समूह का नाम है जिसमें सूक्ष्मजीव ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में जैव- अपघटनीय पदार्थों को विघटित कर देते हैं। जैसे- दफन मृत जीवों से कुछ समय के बाद जीवाश्म ईंधन Anaerobic प्रक्रिया के द्वारा बनता है।

प्रश्न 16. 15 फरवरी को ISRO ने कितने उपग्रहों को प्रक्षेपित किया था?
(a) 75

(b) 90

(c) 101

(d) 104

नोट्स– 15 फरवरी, 2017 को ISRO ने 104 उपग्रहों को प्रक्षेपित कर एक रिकॉर्ड बनाया है।

प्रश्न 17. 2017 में कार्लिन की ओर से FIA यूरोपीय फॉर्मूला 3 चैम्पियनशिप का विजेता कौन है?
(a) जेहान दारुवाला

(b) करुण चंडोक

(c) नारायण कार्तिकेयन

(d) अश्विन सुंदर

प्रश्न 18. इनमें से भूटान की राजधानी कौन-सी है?
(a) थिंपु

(b) ढाका

(c) काबुल

(d) जकार्ता

नोट्स– भूटान, चीन और भारत के बीच स्थित भूमि आबद्ध देश है। इसका राजधानी थिम्पू तथा मुद्रा गुलट्रम है।

प्रश्न 19. इनमें से नीदरलैंड की राजधानी कौन सी है?
(a) एम्स्टर्डम

(b) वेटिकन सिटी

(c) हरारे

(d) मैड्रिड

नोट्स– नीदरलैण्ड यूरोप महाद्वीप का एक प्रमुख देश है। इसकी राजधानी एम्सटर्डम है।

प्रश्न 20. इनमें से कौन-सा शहर पाकिस्तान में नहीं है?
(a) मस्कत

(b) कराची

(c) लाहौर

(d) इस्लामाबाद

नोट्स– ओमान की राजधानी मस्कत है।

प्रश्न 21. कहाँ पर मलयालम भाषा आधिकारिक भाषा के रूप से नहीं बोली जाती है?
(a) केरल

(b) दमण औद दीव

(c) लक्षद्वीप

(d) पुदुचेरी

नोट्स– दमन और दीव का अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है।

प्रश्न 22. एल्यूमिनियम को किस स्रोत पदार्थ से प्राप्त किया जाता है?
(a) पाइराइट्स

(b) मैंगेनीज नोड्युल्स

(c) बॉक्साइट

(d) समुद्र जल

नोट्स– एल्युमिनियम का संकेत AI और परमाणु संख्या 13 है। यह भूपर्पटी में सबसे अधिक मात्रा में पायी जाने वाली धातु है। बॉक्साइट से एल्युमिनियम का निष्कर्षण किया जाता है।

प्रश्न 23. वर्ष 2017 के लिए मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज' किसने जीता है?
(a) डेविड ग्रॉसमैन

(b) हैन कैंग

(c) लीडिया डेविस

(d) फिलिप रॉथ

प्रश्न 24. अरुणाचल प्रदेश की आधिकारिक भाषा क्या है?
(a) अंग्रेजी

(b) मैतेइ

(c) असमिया


(d) मिजो

नोट्स– अरुणाचल प्रदेश की अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है तथा अन्य भाषाएं असमिया, नेपाली, बंगाली तथा हिन्दी है।

प्रश्न 25. ISRO द्वारा प्रक्षेपित सबसे भारी रौकेट का नाम क्या है?
(a) GSLV Mark III DI

(b) GSLV Mark II

(c) IRNSS-ID

(d) GSL Mark IV

प्रश्न 26. जियोनी इंडिया के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रभास

(b) रणवीर कपूर

(c) विराट कोहली

(d) रणबीर सिंह

प्रश्न 27. निम्नलिखित में से कौन से राज्यपाल -जनरल, अपने प्रशासनिक सुधारों के हिस्से के रूप में, कलेक्टर से न्यायिक और पुलिस अधिकारों को अलग किया था।
(a) विलियम बेंटिंक

(b) कर्जन

(c) डलहौजी

(d) कॉर्नवॉलिस

प्रश्न 28. नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा नदी के पुनरुत्थान के लिए निम्नलिखित संगठनों में से किसने जल संसाधन मंत्रालय से सहयोग किया है?
(a) स्पेनिश अंतराष्ट्रीय सहयोग

(b) रुस्सियन अंतर्राष्ट्रीय सहयोग

(c) फ्रेंच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग

(d) जर्मन अंतर्राष्ट्रीय सहयोग

प्रश्न 29. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले हिंदुस्तान का नक्शा पेश किया था?
(a) लार्ड माउंटबेटन

(b) वारेन हेस्टिंग्स

(c) लार्ड रिपोन

(d) जेम्स रेंनेल्ल

नोट्स– जेम्स रेनेल यूनाइटेड किंगडम के महान भूगोलवेत्ता थे जिन्होंने सबसे पहले हिन्दुस्तान का नक्शा तैयार किया था।

प्रश्न 30. 2017-18 के केन्द्रीय बजट में घोषित किये गए नाबार्ड द्वारा माइक्रो सिंचाई निधि का प्रारंभिक संग्रह क्या होगा?
(a) 2000 करोड़ रु.

(b) 4000 करोड़ रु.

(c) 10000 करोड़ रु.

(d) 5000 करोड़ रु.

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई है :
(a) ओम

(b) ओम-सेंटीमीटर

(c) ओम-मीटर

(d) ओम प्रति मीटर

नोट्स–  विशिष्ट प्रतिरोध (Specific resistance) या प्रतिरोधकर्ता:- किसी पदार्थ की वैद्युत प्रतिरोधकता से उस पदार्थ द्वारा विद्युत धारा को प्रवाह का विरोध करने की क्षमता का पता चलता है। कम प्रतिरोधकता वाले पदार्थ आसानी से विद्युत को चलने देते हैं। इसकी SI मात्रक ओम-मीटर (𝞨m) है।

प्रश्न 32. गति के समीकरण में, S = ut + 1/2 at²S का मतलब है :
(a) दूरी सेकंड है

(b) अधिकतम ऊंचाई पर पहुंचना

(c) दूरी टी सेकंड में है

(d) कोई भी नहीं

नोट्स–  गति के समीकरण में,

s = ut+1/2at²

में S का मतलब दूरी ‘t' सेकेण्ड है

(Distance is 't' second) 

प्रश्न 33. एक स्वतंत्र रूप से गिरने वाले शरीर द्वारा की जाने वाली दूरी आनुपातिक है :
(a) शरीर का द्रव्यमान

(b) गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण का वर्ग

(c) गिरावट के समय का वर्ग

(d) गिरावट का समय

प्रश्न 34. समय के साथ विस्थापन के परिवर्तन की दर है :
(a) गति

(b) त्वरण

(c) मंदता

(d) वेग

नोट्स- समय के साथ विस्थापन परिवर्तन की दर को वेग कहते हैं। यह एक सदिश राशि है। इसका SI मात्रक m/s होता है।

प्रश्न 35. औसत वेग के लिए एसआई यूनिट है
(a) m/s

(b) km/s

(c) cm/s

(d) mm/s

नोट्स– औसत वेग का SI Unit m/s होता है।

प्रश्न 36. एक समतल दर्पण की फोकस लंबाई है :
(a) सकारात्मक

(b) नकारात्मक

(c) शून्य

(d) अनंत

नोट्स– समतल दर्पण (Plane mirror) की फोकस दूरी अनंत होती है। समतल दर्पण में वस्तु का पूर्ण प्रतिबिंब देखने के लिए दर्पण की लंबाई वस्तु की लंबाई की कम से कम आधी होनी चाहिए।

प्रश्न 37. भाप इंजन में भाप की गर्मी ऊर्जा को परिवर्तित करता है :
(a) विद्युत् ऊर्जा

(b) परमाणु ऊर्जा

(c) यांत्रिक ऊर्जा

(d) कोई भी नहीं

नोट्स– भाप इंजन एक प्रकार का उष्मीय इंजन है जो कार्य करने के लिए जल वाष्प का प्रयोग करता है। यह heat energy को Mechanical energy (यांत्रिक ऊर्जा) में बदलता है।

प्रश्न 38. यदि एक पेंडुलम को जल युक्त जार में घुसने की इजाजत है, तो इसकी समय अवधि होगी :
(a) बढ़ना

(b) घटना

(c) एक सामान रहना

(d) कोई भी नहीं

नोट्स– यदि एक पेंडुलम को जल युक्त जार में घुसने की इजाजत है, तो इसकी समय अवधि बढ़ (Increase) जायेगी।

प्रश्न 39. दो चार्ज जुड़े हुए शरीर के बीच कोई विद्युत प्रवाह नहीं होता है क्योंकि :
(a) उनके पास आवेश की एक ही मात्रा है

(b) उनके पास एक ही क्षमता है

(c) उनके पास एक समान क्षमता है

(d) उनके प्रति इकाई प्रभारी संभावित समान अनुपात है

प्रश्न 40. गति के समीकरण में, x = at+bt², a और b की इकाइयां क्रमश: है :
(a) m/s²,m/s

(b) m/s,m/s²

(c) m/s,m/s

(d) कोई भी नहीं

नोट्स– गति के समीकरण में, x = at² + bt² में a और b की इकाइयों क्रमश: m/s और m/s² होगा क्योंकि ये क्रमशः वेग और त्वरण हैं।

प्रश्न 41. एक शरीर ऊर्ध्वाधर रूप से मंजिल को छूता है और उसी गति से पुन: उलट आता है। गति में परिवर्तन होगा :
(a) u

(b) 3u

(c) 2u

(d) 0

नोट्स– चाल-चाल इकाई समय में चली गई दूरी है जिसमें गति की दिशा का जिक्र नहीं होता है। चाल में परिवर्तन सिर्फ उसके परिमाण में परिवर्तन से संभव है। अतः एक शरीर ऊर्ध्वाधर रूप से मंजिल को छूता है और उसी गति से पुन: उलट आता है, तो उसके गति में शून्य (zero) परिवर्तन होगा।

प्रश्न 42. A और B एक समान त्वरण के बारे में बहस कर रहे हैं। A कहता है कि त्वरण का अर्थ है 'जितना लम्बा तुम जाते हो' B ने कहा कि त्वरण का मतलब है 'जितना दूर तुम जाते हो' तो कौन सही है?
(a) A

(b) B

(c) दोनों

(d) कोई नहीं

नोट्स– A और B एक समान त्वरण के बारे में बहस कर रहे हैं। A कहता है कि त्वरण का अर्थ है-"जितना लम्बा तुम जाते हो" B ने कहा कि त्वरण का मतलब है "जितना दूर तुम जाते हो दोनों ही कथन सही है क्योंकि लम्बाई भी एक प्रकार का दूरी ही है।

प्रश्न 43. यदि एक दर्पण की +15 सेमी की फोकस लंबाई होती है, तो यह एक है :
(a) उत्तल दर्पण

(b) अवतल दर्पण

(c) पारदर्शी दर्पण

(d) कोई भी नहीं

नोट्स– उत्तल दर्पण (convex mirror) की फोकस दूरी धनात्मक तथा अवतल दर्पण की फोकस दूरी ऋणात्मक होती है।

प्रश्न 44. इसकी गति के कारण एक शरीर के पास ऊर्जा है :
(a) गतिज ऊर्जा

(b) परमाणु ऊर्जा

(c) संभावित ऊर्जा

(d) तापीय ऊर्जा

नोट्स– गतिज ऊर्जा (Kinetic Energy)- किसी वस्तु में उसकी गति के कारण कार्य करने की जो क्षमता आ जाती है, उसे उस वस्तु की गतिज ऊर्जा कहते हैं।
               गतिज ऊर्जा का सूत्र- ke = 1/2 mv²   जहाँ, m = वस्तु का द्रव्यमान, V= वस्तु का वेग

प्रश्न 45. एक कण का स्थान बदल दिया गया है विस्थापन और कण द्वारा कवर की दूरी के बारे में आप क्या कह सकते हैं?
(a) एक शून्य हो सकता है

(b) दोनों शून्य हो सकते हैं

(c) कोई भी शून्य नहीं

(d) एक सकारात्मक है, दूसरा नकारात्मक और इसके विपरीत है

नोट्स– एक कण का स्थान बदल दिया गया है। विस्थापन और कण द्वारा तय की गई दूरी के बारे में कहा जा सकता है कि कोई भी शून्य नहीं है। उदाहरण कोई व्यक्ति A बिन्दु पर है और वह A बिन्दु से 10km. पूरब में B बिन्दु पर जाता है तो उसका विस्थापन 10 km और location A से B पर हो गया।

प्रश्न 46. वस्तु दूरी और छवि दूरी के पारस्परिक का योग एक दर्पण के ........ के बराबर है।
(a) फोकल लम्बाई

(b) फोकल लम्बाई के पारस्परिक नहीं

(c) वक्रता की त्रिज्या

(d) वक्रता की त्रिज्या के पारस्परिक

प्रश्न 47. एक झरने के नीचे पानी का तापमान शीर्ष पर पानी की तुलना में अधिक है, क्योंकि-
(a) गिरता हुआ पानी सूरंज से गर्मी लेता है

(b) गिरते हुए पानी की गतिज ऊिर्जा गर्मी में बदल जाती है

(c)- पानी की ऊपरी सतह पर ज्यादा संभावित होती है

(d) नदी में चट्टान से गर्मी बाहर आती है

नोट्स– एक झरने के नीचे के पानी का तापमान शीर्ष पर स्थित पानी की तुलना में अधिक होती है क्योंकि गिरते हुए पानी की गतिज ऊर्जा गर्मी में बदल जाती है।

प्रश्न 48. इसकी स्थिति के कारण एक पिण्ड के पास उर्जा है :
(a) गतिज ऊर्जा

(b) परमाणु ऊर्जा

(c) संभावित ऊर्जा

(d) तापीय ऊर्जा

नोट्स– Potential Energy (स्थितिज ऊर्जा या संभावित ऊर्जा) स्थितिज ऊर्जा वस्तु के द्रव्यमान स्थिति, केन्द्र से दूरी ओर गुरुत्वाकर्षण पर निर्भर करती है। बाँध बनाकर इकट्ठा किए गए पानी की ऊर्जा, घड़ी की चाभी में संचित ऊर्जा आदि इसके उदाहरण हैं।

प्रश्न 49. अच्छे कंडक्टर के पास ढीले बाध्य है :
(a) परमाणु

(b) प्रोटोन

(c) अणुओं

(d) इलेक्ट्रान

नोट्स– अच्छे कंडक्टर के पास ढीले बाध्य (losely bound) इलेक्ट्रॉन है। सबसे अच्छा चालक चाँदी है।

प्रश्न 50. एक बहुत ही व्यापक क्षेत्र का दर्पण होना चाहिए :
(a) अवतल

(b) उतल

(c) पारदर्शी

(d) कोई भी नही

नोट्स– एक बहुत ही व्यापक क्षेत्र का दर्पण होना चाहिए उत्तल स्कूटर, मोटरकार तथा बस इत्यादि में उत्तल दर्पण का उपयोग साइड मिरर के रूप में होता है, क्योंकि वे किसी वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब और विस्तृत दृष्टि क्षेत्र (Extended Field of View) बनाते हैं।

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. उस समय झारखंड के मुख्यमंत्री कौन थे, जब श्री रघुवर दास झारखंड के उप मुख्यमंत्री थे?
(a) मधू

(b) अर्जुन मुंडा

(c) शिबू सोरेन

(d) हेमंत सोरेन

प्रश्न 52. झारखंड में कितनी जनजातियाँ हैं?
(a) 30

(b) 3

(c) 39

(d) 32

नोट्स– झारखंड में 32 प्रकार की जनजातियाँ हैं। जिनमें 8 को आदिम जनजाति की मान्यता दी गई है।

प्रश्न 53. सिंहभूम में खुदाई के दौरान निम्न में से कौन सा पाया गया है?
(a) उपकरण और हथियार

(b) मूर्तियां

(c) इंडो-सिथियन सिक्कें

(d) रोमन सिक्के

नोट्स– झारखंड के सिंहभूम में रोमन सम्राटों के सिक्के मिले हैं। जो इसके वैदेशिक व्यापारिक संपर्क की पुष्टि करते हैं।

प्रश्न 54. निम्नलिखित में से झारखंड के छऊ नर्तक और कोरियोग्राफर कौन है?
(a) पंडित गोपाल प्रसाद दुबे

(b) पंडित रावील प्रसाद दुबे

(c) पंडित आदित्य प्रसाद दुबे

(d) पंडित अक्षय प्रसाद दुबे

नोट्स– झारखण्ड के छऊ नृत्य के नर्तक और कोरियोग्राफर पंडित गोपाल प्रसाद दुबे हैं।

प्रश्न 55. निम्नलिखित को मिलाएं।
व्यवसाय                              जनजाति
1. स्थापित कृषि               A. सौरिया-पहारिया
2. साधारण कलाकार      B. मुंडा
3. कृषि स्थानांतरण         C. हिलखारिया
4. हंटर गैलेरर                  D. चिक बरिक
(a) 1:B, 2:D, 3: A, 4: C

(b) 1:B, 2:A, 3: C, 4: द

(c) 1:C, 2: D, 3: B, 4:A

(d) 1: D, 2: B, 3:A, 4: C

नोट्स– स्थापित कृषि-मुडा, साधारण कलाकार चिक बड़ाइक, कृषि स्थानान्तरण - सौरिया-पहारिया, हॅटर मैदेरर हिल खड़िया|

प्रश्न 56. भारत संसाधन लिमिटेड, जो सिंहभूम जिले के सुन्डा कॉपर की खानों का संचालन करता है, निम्नलिखित देश से संबंधित है-
(a) इंडिया

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) भूटान

(d) चीन

प्रश्न 57. किस नेता ने एक नया संप्रदाय शुरू किया जो केवल एक ईश्वर पर विश्वास करता था?
(a) तिलका मांझी

(b) बिरसा मुंडा

(c) जतरा भगत

(d) गंगा नारायण

नोट्स– बिरसा मुंडा केवल एक ही ईश्वर पर विश्वास करते थे इन्हें इनके गुरु आनंद पाण्डेय से वैष्णव दर्शन की शिक्षा मिली थी।

प्रश्न 58. 2013 में झारखंड से द्रोणाचार्य पुरस्कार किसने जीता था?
(a) संतोष कुमार

(b) पूर्णिया महतो

(c) विमल लाकरा

(d) दिनेश महतो

नोट्स– 2013 के झारखंड का द्रोणाचार्य पुरस्कार पूर्णिमा महतो को दिया गया। यह पुरस्कार को खेल प्रशिक्षक को प्रदान किया जाता है।

प्रश्न 59. जनगणना 2011 के अनुसार, झारखंड राज्य के निम्नलिखित जिले में से किसमें कार्य सहभागिता दर सबसे ज्यादा है?
(a) खूंटी

(b) पाकुर

(c) गिरिडीह

(d) जामतारा

प्रश्न 60. निम्नलिखित में से कौन सा घरेलू प्रभावशाली प्रकाश कार्यक्रम के बारे में सत्य है?
(a) राज्य सस्ती दरों पर एलईडी प्रदाय कर रहा है

(b) राज्य सस्ती दर पर बिजली प्रदाय कर रहा है

(c) राज्य सस्ती दरों पर सीएफएल प्रदाय कर रहा है

(d) राज्य सस्ती दरों पर सौर पैनल प्रदाय कर रहा है

प्रश्न 61. पलामू प्रमंडल किस वर्ष बनाया गया था?
(a) 2 मई, 1990

(b) 2 मई, 1991

(c) 2 मई, 1992

(d) 2 मई, 1993

नोट्स– पलामू प्रमंडल का निर्माण 2 मई 1992 को हुआ था। पलामू प्रमण्डल में तीन जिले पलामू, गढ़वा तथा लातेहार है।

प्रश्न 62. झारखंड के एकमात्र सिपाही कौन था मरणोपरांत 'परम वीर चक्र' से सम्मानित किया गया था :
(a) स्मिोन ऊराँव

(b) जुएल लकड़ा

(c) गेब्रियल हूयमन

(d) अल्बर्ट एक्का

नोट्स– गुमला के अलबर्ट एक्का का जन्म स्थल गुमला के जड़ी गांव में है। 3 दिसम्बर, 1972 को भारत-पाक युद्ध में ये शहीद हो गये।

प्रश्न 63. निम्न में से किस पहाड़ी से ब्राह्मणी नदी का उदगम होता है?
(a) बांस पहाड़ी

(b) त्रिकूट पहाड़ी

(c) दुधवा पहाड़ी

(d) राजमहल पहाड़ी

प्रश्न 64. विद्युत क्षेत्र में सुधार हेतु, झारखण्ड राज्य में एक कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के साथ......... नामक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
(a) रोशनी

(b) ज्योति

(c) नेत्र

(d) उदय

प्रश्न 65. 1855 में लॉर्ड कॉर्नवॉलिस के स्थायी बंदोबस्त के विरुद्ध किसने युद्ध छेड़ा था?
(a) संथाल

(b) भील

(c) गोंड

(d) बिरहोर

नोट्स– 1855 में लार्ड कॉर्नवालिस ने स्थायी बंदोबस्त लागू किया इसका विरोध संथालों ने किया।

प्रश्न 66. ताना भगत आंदोलन की शुरुआत में हुई थी।
(a) 1901

(b) 1907

(c) 1914

(d) 1921

नोट्स– ताना भगत आंदोलन की शुरूआत जतरा उराँव द्वारा 1914 में की गई थी। यह मूलत: सामाजिक, धार्मिक सुधार आंदोलन था, जो बाद में राजनीतिक आंदोलन में परिवर्तित हो गया।

प्रश्न 67. फगुआ एक प्रकार का स्थानीय संगीत है जिसे.............. के पर्व पर गाया जाता है।
(a) रक्षाबंधन

(b) होली

(c) नव वर्ष

(d) दीपावली

प्रश्न 68. JTELP का पूर्ण रूप क्या है?
(a) झारखंड ट्राइबल एजुकेशन एंड लाइवलीहुड प्रोग्राम

(b) झारखंड ट्राइबल एम्पावरमेंट एंड लाइवलीहुड प्रोग्राम

(c) झारखण्ड टीचर्स एम्पावरमेंट एंड लाइवलीहुड प्रोग्राम

(d) झारखंड टीचर्स एजुकेशन एंड लर्निंग प्रोग्राम

प्रश्न 69. कांके (रांची) के बोड़ेया मंदिर के निर्माण में............ वर्ष का समय लगा।
(a) 14

(b) 21

(c) 17

(d) 9

प्रश्न 70. जर्मनी के ईसाई मिशनरी किस वर्ष रांची पहुँचे?
(a) 1840

(b) 1834

(c) 1837

(d) 1845

प्रश्न 71. 53वां वार्षिक कांग्रेस सत्र झारखंड के ...... में आयोजित किया गया था।
(a) रामगढ़

(b) पलामू

(c) जामताड़ा

(d) पश्चिमी सिंहभूम

नोट्स– 53वां वार्षिक कांग्रेस सत्र झारखण्ड के रामगढ़ जिला में 19 एवं 20 मार्च 1940 को हुआ था, जिसकी अध्यक्षता मौलाना अबुल कलाम आजाद ने की थी।

प्रश्न 72. झारखंड के किस जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित तीरंदाजी अकादमी है?
(a) सरायकेला-खरसांवा

(b) रांची

(c) दुमका

(d) गुमला

प्रश्न 73. संथाल जनजाति के मुख्य सरदार को के रूप में जाना जाता है।
(a) पुजारी

(b) मुखिया

(c) सरदार

(d) माँझी

प्रश्न 74. मैथन डैम निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(a) गिरिडीह

(b) बोकारो

(c) धनबाद

(d) हजारीबाग

नोट्स– DVC के अन्तर्गत बनाया गया मैथन डैम धनबाद में दामोदर एवं बराकर नदी के संगम पर स्थित है।

प्रश्न 75. मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, एक बहुत ही कम दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए झारखंड सरकार की योजना है, जिसका नाम परिवर्तित करके .........कर दिया गया है।
(a) मुख्यमंत्री जन भोज योजना

(b) मुख्यमंत्री मिड-डे मील स्कीम

(c) मुख्यमंत्री भोजन योजना

(d) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना

प्रश्न 76. वर्ष 2016-17 के झारखंड आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, नियम मूल्य पर वर्ष 2015-16 के लिए प्रति व्यक्ति आय (रु. में) ......थी।
(a) 54140

(b) 56140

(c) 62816

(d) 61826

प्रश्न 77. झारखंड की खिलाड़ी दीपिका कुमारी का खेल क्षेत्र कौनसा है?
(a) शूटिंग

(b) वॉलीबॉल

(c) बैडमिंटन

(d) तीरंदाजी

प्रश्न 78. शिबू सोरेन ने सोनोत संथाल समाज की स्थापना की थी।
(a) 1971

(b) 1969

(c) 1962

(d) 1973

नोट्स– सोनोत संथाल समाज की स्थापना 1969 में शिबू सोरेन ने की थी।

प्रश्न 79. झारखंड से गुजरने वाली NH-2 की लंबाई (किमी में) क्या है?
(a) 170

(b) 190

(c) 150

(d) 165

नोट्स– NH-2 झारखंड से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राण्ड ट्रंक रोड के नाम से भी जाना जाता है।

प्रश्न 80. निम्न में से कौन सा संयोजन गलत है?
(a) कुंडा जलप्रपात - लातेहार

(b) हल्पद जलप्रपात - गुमला

(c) तमसिन जलप्रपात चतरा

(d) मुनिडीह जलप्रपात धनबाद

नोट्स– कुंडा जलप्रताप चतरा में स्थित है।

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. अगर रमन कहते हैं, 'सोहन की मां मेरी मां की एकमात्र बेटी है।' सोहन के साथ रमन के संबंध की पहचान करें।
(a) मामा

(b) भाई

(c) ससुर

(d) दादा

नोट्स– रमन की माँ की एकमात्र बेटी अर्थात् रमन की बहन। सोहन के साथ रमन का मामा का संबंध है।

प्रश्न 82. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें।
1. पुलिस
2. सजा
3. अपराध
4. न्याय
5. निर्णय
(a) 1,2,3,4,5

(b) 3, 1,2,4,5

(c) 3, 1,45,2

(d) 5,4,3,2,1

प्रश्न 83. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करे।
NOM, QRS, TUS, ?
(a) WAX

(b) HUT

(c) WXV

(d) HTU

प्रश्न 84. मोहित कंपनी में प्रबंधक हैं और उसका एक कर्मचारी ठीक से कार्य नहीं कर रहा है। प्रबंधक के रूप में मोहित को क्या करना चाहिए?
(a) कर्मचारी को दण्डित करना चाहिए

(b) कर्मचारी को सुधार के लिए 4 माह का समय देना चाहिए

(c) किसी अन्य कार्य में कर्मचारी की क्षमताओं और रुचि को विकसित करने का प्रयास करें

(d) कर्मचारी से बात करके उसके समस्या जानने की कोशिश करें

प्रश्न 85. दिए गए चार विकल्पों में से एक बेमेल है, जिसकी पहचान आपको करनी है।
(a) कानपुर

(b) इलाहाबाद

(c) वाराणसी

(d) मथुरा

प्रश्न 86. फोटो में एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए अभिषेक ने कहा, "उसकी मां मेरे पिता के बेटे की पत्नी है। मेरा कोई भाई या बहन नहीं है।" तस्वीर किसकी थी?
(a) अंकल

(b) भतीजा या भांजा

(c) पुत्र

(d) कजन

प्रश्न 87. सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आता है।
(a) कभी नहीं

(b) अक्सर

(c) कभी-कभी

(d) हमेशा

प्रश्न 88. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें।
MOQ: NPR:: BDF: ?
(a) AEC

(b) CBG

(c) EAC

(d) ECA

प्रश्न 89. यदि MULTIMEDIA शब्द के पहले आधे भाग को उलटे क्रम में और बाद के आधे भाग को भी उलटे क्रम में लिखा जाए, तो दाई ओर से सातवाँ वर्ण कौन सा होगा?
(a) L

(b) M

(c) I

(d) U

प्रश्न 90. यदि दिए गए विनिमय चिह्न और संख्या में किए जाते हैं, तो चार समीकरणों में से कौन सा सही होगा? चिह्न एवं और अंक 4 एवं 8
(a) 6-8+4=-1

(b) 8-6+4=1

(c) 4+8-2-6

(d) 4-8+6=2

प्रश्न 91. यदि < का अर्थ है, > का अर्थ योग है, = का अर्थ गुणा है, और $ का अर्थ विभाजन है, तो 18> 54$6<4=2=2
(a) - 19

(b) 20

(c) 19

(d) 28

प्रश्न 92. शिल्पी पार्क में अपने बच्चों के साथ घूम रही है। वहां उसने राम और श्याम से मुलाकात की। राम ने उन बच्चों को श्याम का परिचय दिया, 'यह व्यक्ति आपकी मां के पिता की मां की बेटी है और मेरी बहन है। अब शिल्पी से राम और श्याम के संबंध की पहचान करें?
(a) कजन और आंटी

(b) भाई और बहन

(c) चाचा और बुआ

(d) पिता और माँ

प्रश्न 93. X का जन्म 6 मार्च 1993 को हुआ था। उसी वर्ष स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को मनाया गया था किस दिन X का जन्म हुआ?
(a) बुधवार

(b) बृहस्पतिवार

(c) शुक्रवार

(d) शनिवार

प्रश्न 94. नीचे दिए गए निष्कर्ष पढ़े और दोनों कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से दिए गए। निष्कर्षों को चुनें, जो सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को अस्वीकार करते हैं।
कथन :
कुछ पुलिंदे ढांचा है।
कुछ पुलिंदे फर्नीचर है।
कोई ढांचा फर्नीचर नहीं है।

निष्कर्ष :
I. फर्नीचर के रूप में सभी पुलिंदे संभव है।
II. सभी ढांचे पुलिंदे के रूप में संभव हैं।
(a) केवल 1 मान्य है

(b) केवल II मान्य है

(c) या तो I या फिर ॥ मान्य है

(d) न तो I और न I॥ मान्य है

प्रश्न 95. 'SPONTANEOUS' में कितने वर्ण-युग्म हैं, जिनके माध्य अंग्रेजी वर्णमाला की तुलना में एक वर्ण कम हैं?
(a) 2

(b) 5

(c) 4

(d) 3

प्रश्न 96. ज्योति और अंकित की वर्तमान उम्र का अनुपात 7:5 है। यदि 6 सालों के बाद उनकी उम्र का अनुपात 4:3 हो जाता है, तो अंकिता की वर्तमान उम्र क्या होगी?
(a) 32

(b) 36

(c) 30

(d) 35

प्रश्न 97. संख्या 84796135 में कितने अंकों का क्रम, संख्या को उतरते क्रम में लिखने पर भी वही रहेगा?
(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीस से अधिक

प्रश्न 98. एक शाम सूर्यास्त से पहले दो दोस्त सुमित और मोहित एक दूसरे की ओर देखते हुए बात कर रहे थे। यदि मोहित की परछाई बिल्कुल उसकी दाईं ओर थी, तो सुमित किस दिशा की ओर मुंह किए खड़ा होगा? 
(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) पश्चिम

(d) जानकारी अपर्याप्त है

प्रश्न 99. एक कक्षा में कुछ बेंच हैं। यदि हर एक बेंच पर 4 छात्र बैठते हैं तो 3 बेंच खाली रहते हैं। लेकिन यदि एक बेंच पर 3 छात्र बैठते हैं, तो 3 छात्रों को बैठने की जगह नहीं मिलती है। कक्षा में कितने छात्र होंगे?
(a) 36

(b) 48

(c) 52

(d) 56

प्रश्न 100. एक आदमी के पास दस रु., पचास रु. और सो रु. के समान नोटों में कुल 4800 रु. है। उसके पास कुल कितने नोट होंगे? 
(a) 45

(b) 60

(c) 75

(d) 90

सामान्य गणित

प्रश्न 101.52 ताश के पत्तों की एक गड्डी में से दो पत्तों को क्रमरहित निकाला गया तो दोनों पत्तों के बादशाह होने की क्या संभावना है?
(a) 25/57

(b) 1/212

(c) 1/15

(d) 221

प्रश्न 102. वह संख्या ज्ञात करें जिसमें 9 जोड़ने पर वह 7 और 8 से विभाजित हो जाए?
(a) 47

(b) 56

(c) 63

(d) 72

प्रश्न 103. यदि 60/x =√144/196  तो 'x' का मान ..........है।
(a) 70

(b) 60

(c) 84

(d) 98

प्रश्न 104. एक दुकानदार ने 2800 रु में अपना माल बेचा और इस प्रक्रिया में 12% का लाभ कमाया। यदि उसका माल 2640रु.में बिकता तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात करें। 
(a) 2.8

(b) 6.5

(c) 11.2

(d) 5.6

प्रश्न 105. log, 125 का मान ज्ञात करें।
(a) 3log, 5

(b) Slog, 3

(c) 2log, 5

(d) Slogy 2

प्रश्न 106. एक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 3:4 है। यदि उसी मिश्रण में 2 लीटर पानी मिलाया जाता है तो दूध और पानी का नया अनुपात 3 : 5 हो जाता है। मिश्रण में दूध की मात्रा ज्ञात करें।
(a) 8

(b) 10

(c) 6

(d) 4

प्रश्न 107. एक आदमी चक्रवृद्धि ब्याज की दर 5% प्रति वर्ष पर दो वर्षों के लिए 11500 रु.उध कर लेता है और उसे ऋण की राशि को दो- बराबर वार्षिक किश्तों में चुकाना है। वार्षिक किश्त की अनुमानित राशि (रु. में) की गणना करें?
(a) 6185

(b) 6300

(c) 6000

(d) 6037

प्रश्न 108. राधा की गणित की परीक्षा में 150 प्रश्न अर्थात 20 अंकगणित, 60 बीजगणित और 70 ज्यामिति से थे। उसने अंकगणित, बीजगणित और ज्यामिति के क्रमशः 70%, 40% और 60% प्रश्नों का सही-सही उत्तर दिया। वह परीक्षा में अनुत्तीर्ण रही क्योंकि सफल होने के लिए न्यूनतम अंक 70% थे परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कितने और प्रश्नों का उसे सही-सही उत्तर देना था?
(a) 30

(b) 10

(c) 20

(d) 25

प्रश्न 109. भिन्न 9/11,8/9,3/5 एवं 4/7 को आरोही क्रम में लगाये।
(a) 8/9<9/11<3/5<4/7

(b) 4/7<3/5<9/11<8/9

(c) 4/7< 9/11< 3/5<8/9

(d) 9/11<3/4<8/9<4/7

प्रश्न 110. 'A' 'B' से दुगुनी क्षमता के साथ कार्य करता है और वे दोनों मिलकर किसी कार्य को 30 दिन में पूर्ण करते हैं। A को अकेले यह कार्य पूर्ण करने में कितना समय लगेगा?
(a) 90 दिन

(b) 30 दिन

(c) 45 दिन

(d) 60 दिन

प्रश्न 111. एक टंकी तीन नलियाँ A, B और C के द्वारा 10 घंटे में भर जाती है, नली A, नली B से दुगुनी तीव्र है और नली B नली C से दुगुनी तीव्रता से टंकी भरती है, नली B द्वारा अकेले टंकी भरने में लगने वाला समय कितना होगा?
(a) 70 घंटा

(b) 35 घंटा

(c) 140 घंटा

(d) 100 घंटा

प्रश्न 112. यदि log₁₀2 = 0.3010 एवं log₁₀3 = 0.4771 है, तो log₁₀ 1.5 का मान ज्ञात करें?
(a) 0.1761

(b) 0.2116

(c) 0.1161

(d) 0.1523

प्रश्न 113. यदि एक त्रिभुज XYZ में, उसकी माध्यिकाएँ ZM तथा YN परस्पर O बिंदु पर काटती है, तो त्रिभुज OMN तथा त्रिभुज XYZ के क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा?
(a) 1:12

(b) 12:1

(c) 1:3

(d) 3:1

प्रश्न 114. एक समबाहु त्रिभुज में स्थित अन्तःवृत्त की त्रिज्या 6 सेमी है। तद्नुसार उस त्रिभुज XYZ की प्रत्येक माध्यिका की लम्बाई क्या होगी?
(a) 18

(b) 12

(c) 9

(d) 6

प्रश्न 115. एक बिन्दु इस प्रकार चलता है कि दो- दिये गये बिन्दु X और Y से उसकी दुरी समान रहती है तब बिन्दु o का विन्दुपथ क्या है?
(a) एक सरल रेखा जो XY की लम्बवत द्विभाज़ाक है

(b) एक वृत जिसका केंद्र x है

(c) एक वृत जिसका केंद्र Y है

(d) एक सरल रेखा जो या तो X या Y से गुजरती है।

प्रश्न 116.  sin 2x/sin x का मान ज्ञात करें?
(a) 2

(b) 2/secx

(c) 2/cosecx

(d) cot x

प्रश्न 117. (2sin² B–1) का मान ज्ञात करें?
(a) sin B cos B

(b) 2 sin B cos B

(c) sin B cos B (tan B–cot B)

(d) sin B cos B (tan B + cot B)

प्रश्न 118. (cosec Asin A) (Sec A-cos A) को ............रूप में भी लिखा जा सकता है।
(a)1/tan A + cot A

(b) tan A + cot A

(c) sin A + cos A

(d) sin A + cos A

प्रश्न 119. एक समांतर चतुर्भुज में आसन्न भुजाओं की लम्बाईयाँ क्रमशः 4 सेमी. और 8 सेमी. है, यदि एक विकर्ण की लम्बाई 12 सेमी है तो अन्य विकर्ण की लम्बाई ज्ञात करें?
(a) 4 सेमी

(b) 8 सेमी

(c) 16 सेमी

(d) √304 सेमी

प्रश्न 120. यदि एक घन की भुजा को तिगुना किया जाये तो उसका आयतन ............. हो जायेगा
(a) 27 गुना

(b) 3 गुना

(c) 9 गुना

(d) 6 गुना

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने