झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 22
झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 22
दारोगा नियुक्ति
सामान्य अध्ययन
प्रश्न 1. किस देश ने FIBA एशिया कप की मेजबानी की, जिसे एशिया का सबसे बड़ा बास्केटबॉल टूर्नामेंट कहा जाता है ?
(a) लेबनान
(b) इंडिया
(c) नेपाल
(d) चीन
नोट्स– FIBA की स्थापना 1932 में हुई थी।
प्रश्न 2. 2017 के भारतीय उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल मतदाता कितने थे ?
(a) 750
(b) 760
(c) 770
(d) 790
नोट्स– भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के कुल सदस्य तथा लोकसभा के कुल सदस्य भाग लेते हैं। अर्थात् कुल मतदाता की संख्या 245 (राज्यसभा) + 545 (लोकसभा) = 790 मतदाता।
प्रश्न 3. 1983 में भानु अथैया को किस फिल्म के लिए वेशभूषा डिजाइन करने हेतु अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) गाँधी
(b) सदगति
(c) देवी
(d) नायक
नोट्स– भानु अथैया ने 1983 में गाँधी फिल्म के वेशभूषा डिजाइन करने हेतु अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर पुरस्कार) प्राप्त किया था। 100 से अधिक रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुकी है।
प्रश्न 4. किसी व्यक्ति के नाम पर नोबल पुरस्कार शुरू किया गया था ?
(a) विलियम नोबेल
(b) डेविड नोबेल
(c) अलफ्रेड नोबेल
(d) रोज्वार्ट नोबेल
नोट्स– नोबेल फाउंडेशन द्वारा स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में वर्ष 1901 ई० से नोबेल पुरस्कार देने की परंपरा को शुरू किया गया। यह शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा विज्ञान और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में विश्व का सर्वोच्च पुरस्कार है। अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार की शुरूआत 1968 से की गयी।
प्रश्न 5. स्वतंत्र भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) सी राजगोपालाचारी
(c) लॉर्ड वेवेल
(d) लॉर्ड लिनलिथगो
नोट्स– स्वतंत्र भारत के अंतिम गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी थे। ये स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे।
प्रश्न 6. डेटाबेस का वह हिस्सा जो कवेल एक ही प्रकार की जानकारी रखता है, वह.......
(a) पंक्ति
(b) फील्ड
(c) स्तंभ
(d) खण्ड
प्रश्न 7. .........तीन तरफ से पानी से घिरा हुआ एक भू-भाग है।
(a) प्रायद्वीप
(b) तट
(c) द्वीप
(d) क्लिफ
नोट्स– प्रायद्वीप तीन तरफ से पानी से घिरा हुआ एक भू-भाग है। जैसे- कोलंबो, मुम्बई, दक्कन, जाफना (श्रीलंका) आदि।
प्रश्न 8. 1761 में पानीपत की लड़ाई में कौन अहमद शाह अब्दाली से हार गए थे ?
(a) मराठा
(b) मुगल
(c) अँग्रेज
(d) राजपूत
नोट्स– पानीपत के तीन युद्ध लड़े गए। पहला 1526 ई० में बाबर एवं इब्राहिम लोदी के बीच जिसमें बाबर विजयी हुआ। दूसरा 1556 में, जिसमें अकबर ने राजा हेमू को हराया। तीसरा युद्ध 1761 ई० में अहमद शाह अब्दाली एवं मराठों के बीच हुआ। जिसमें मराठों की पराजय हुई।
प्रश्न 9. भारत का पहला स्टील्थ जहाज आईएनस ........ था।
(a) शिवालिक
(b) जलाशय
(c) त्रिशुल
(d) तलवार
नोट्स– भारत का पहला स्टील्थ जहाज आई. एन.एस शिवालिक है। इसे मझगाँव डॉक लिमिटेड (MDL) जो मुम्बई में अवस्थित है। इसने शिवालिक को 2001 से बनाना शुरू किया था जो 2009 में बनकर तैयार हुआ था।
प्रश्न 10. द्वारा "सर्वेन्ट्स ऑफ इंण्डियन सोसाइटी" की स्थापना की गयी थी ।
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) एनी बेसेंट
(c) बालगंगाधर तिलक
(d) राधाकांत मोहन
नोट्स– महादेव गोविन्द रानाडे के शिष्य एवं महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 ई० में 'सर्वेन्ट्स ऑफ इंडियन सोसाइटी' की स्थापना की ताकि नौजवानों को सार्वजनिक जीवन के लिए प्रशिक्षित किया जा सके। इसकी स्थापना पुणे, महाराष्ट्र में की गयी थी।
प्रश्न 11. निम्नलिखित में से किसे भारत का लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है ?
(a) राजीव गाँधी
(b) चंद्रशेखर
(c) भगत सिंह
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
नोट्स– सरदार बल्लभ भाई पटेल स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं उप-प्रधानमंत्री थे। बारदोली सत्याग्रह के सफल नेतृत्व के कारण वहाँ की महिलाओं ने उन्हें 'सरदार' की उपाधि दी। भारत का एकीकरण सफलतापूर्वक करने के कारण पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरुष कहा जाता है।
प्रश्न 12. निम्न में से कौन-सी गैस आमतौर पर बिजली के बल्ब में भरी जाती है ?
(a) कार्बन
(b) सल्फर
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
नोट्स– तापदीप्त लैम्प या इंकैंडिसेंट लैम्प को नचाल में बल्ब कहते हैं। इसके अंदर निम्न दाब पर आर्गन, नियॉन, क्रिप्टॉन, जेनॉन आदि गैस को भरा जाता है। इसका फिलामेन्ट टंगस्टन का बना होता है।
प्रश्न 13. भारत के 13वें उपराष्ट्रपति बनने से पहले मोहम्मद हामिद अंसारी निम्नलिखित विश्वविद्यालयों में से किसके कुलपति रहे हैं ?
(A) जामिया मिलिया विश्वविद्यालय
(B) जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय
(C) इस्लामी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(D) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
प्रश्न 14. किस तारीख को संसद की इमारत पर पाँच लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों ने हमला किया था ?
(a) 13 दिसंबर, 2001
(b) 10 दिसंबर, 2001
(c) 13 दिसंबर, 2002
(d) 13 दिसंबर, 2002
नोट्स– भारतीय संसद पर पाँच लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों ने 13 दिसम्बर, 2001 को हमला किया था।
प्रश्न 15. एकमात्र ऐसी भारतीय महिला कौन है, जिसे गोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) मदर टेरेसा
(a) सिस्टर निर्मला
(c) सरोजिनी नायडू
(d) इंदिरा गाँधी
नोट्स– एकमात्र भारतीय महिला मदर टेरेसा है जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार तथा 1980 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था।
प्रश्न 16. भारत के वायसराय कौन था जब भारत छोड़ो आंदोलन 1942 में शुरू हुआ था ?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) सी राजगोपालाचारी
(c) लॉर्ड वेवेल
(d) लॉर्ड लिनलिथगो
नोट्स– भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत 9 अगस्त, 1942 ई० को हुई थी। इसी आंदोलन में गाँधीजी ने करो या मरो का नारा दिया था। लॉर्ड लिनलिथगो (1936-43 ई०) उस समय भारत का गवर्नर जनरल था।
प्रश्न 17. वायु में निम्नलिखित गैसों की उपस्थिति के कारण हवा में पीतल का रंग उतर जाता है ?
(a) हाइड्रोजन सल्फाइड
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन
(d) ऑक्सीजन
नोट्स– हाइड्रोजन सल्फाइड एक अकार्बनिक रासायनिक यौगिक है जिसका अणुसूत्र H,S है। यह एक रंगहीन गैस है जिसकी गंध सड़े अण्डे जैसी होती है। यह हवा से भारी बहुत विषैली, विस्फोटक और संक्षरक (कोरोसिव) है। वायु में इसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग उतर जाता है।
प्रश्न 18. पैठान (जयकवाडी) गोदावरी नदी पर निम्नलिखित देशों की सहायता से हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजना का निर्माण किया गया है ?
(a) चीन
(b) रूस
(c) यूके
(d) जापान
नोट्स– पैठान (जायकवाड़ी) गोदावरी नदी पर जापान की सहायता से हाइड्रो-इलेक्ट्रीक परियोजना का निर्माण किया गया है। जायकवाड़ी बाँध की कुल लंबाई लगभग 10 किमी. है।
प्रश्न 19. निम्नलिखित में से किसको ज्यामिति के पिता के रूप में जाना जाता है ?
(a) यूक्लिड
(b) अद्वार्ड
(c) पित्र
(c) कुपलर
नोट्स– यूक्लिड या उकलैदिस, प्राचीन यूनान का एक गणितज्ञ था। उसे "ज्यामिति का जनक" कहा जाता है।
प्रश्न 20. लक्काडिव, मिनिकॉय और अमनदिवी द्वीपों का नया नाम क्या था ?
(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान
(c) निकोबार
(d) पुड्डुचेरी
नोट्स– लक्काडिव, मिनिकॉय और अमनदिवी द्वीपों का नया नाम लक्षद्वीप है। लक्षद्वीप भारत के दक्षिण-पश्चिम में हिन्द महासागर में स्थित एक भारतीय द्वीप समूह है। लक्षद्वीप समूह में कुल 36 द्वीप है परन्तु केवल 7 द्वीपों पर जनजीवन है।
प्रश्न 21. "संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता, ....... परिषद के सदस्यों के बीच में घूमती है "।
(a) हर महीने
(b) 1 साल
(c) 2 साल
(d) 3 साल
प्रश्न 22. इंडिया गेट का मूल नाम क्या था ?
(a) अखिल भारतीय युद्ध स्मारक
(b) भारत की दीवार
(c) गेटवे ऑफ इंडिया
(d) भारत की महान दीवार
नोट्स– इंडिया गेट नई दिल्ली में स्थित है। इसका मूल नाम अखिल भारतीय युद्ध स्मारक है।
प्रश्न 23. 1983 में अकादमी पुरस्कार जीतने पहले भारतीय कौन बने थे ?
(a) सत्यजीत रे
(b) भानु अथैया
(c) यश चौपड़ा
(d) मनमोहन देसाई
प्रश्न 24. किस वर्ष नोबेल पुरस्कार को पहली बार आयोजन किया गया था ?
(a) 1901
(b) 1902
(c) 1903
(d) 1904
प्रश्न 25. विस्टन चर्चिल ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री के रूप में कितने बार सेवा की है ?"
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
नोट्स– विंस्टन चर्चिल ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के रूप में 2 बार सेवा की। 3 द्वितीय विश्वयुद्ध के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री! चर्चिल ही थे।
प्रश्न 26. बंगाल के गवर्नर जनरल कौन थे जिन्होंने सरकार की दोहरी प्रणाली को समाप्त किया ?"
(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड माउंटबेटन
(c) लॉर्ड वेवेल
(d) लॉर्ड लिनलिथगो
नोट्स– वारेन हेस्टिंग्स (1774-85 ई०) ने 1772 ई० में बंगाल में दोहरी शासन प्रणाली: को समाप्त किया।
प्रश्न 27. अमेरिकी इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (एआईईई) की स्थापना निम्नलिखित दशक में की गई थी ?
(a) 1990 के दशक
(b) 1860 के दशक
(c) 1880 के दशक
(d) 1830 के दशक
प्रश्न 28. किर्लोस्कर समूह, जो पंप और वाल्वों की भारत की सबसे बड़ी निर्माता है, को किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?
(a) 1888
(b) 1890
(c) 1892
(d) 1895
नोट्स– किर्लोस्कर समूह भारत का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग एवं निर्माण उद्योग समूह है। वर्तमान समय में यह लगभग 70 देशों को अपने उत्पाद निर्यात करता है। इस समूह की पहली कम्पनी (किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड) 1888 ई० में आरंभ हुई थी।
प्रश्न 29. भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) राज्यसभा के सभापति
(b) संसद के वरिष्ठतम सदस्य
(C) लोकसभा के स्पीकर
(d) भारत के राष्ट्रपति
नोट्स– भारतीय संसद के संयुक्त की: अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर करता है। अनुच्छेद 108 के तहत संयुक्त सत्र राष्ट्रपति बुलाता है|
प्रश्न 30. भारत में, मैंगनीज अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक........ है।
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) झारखण्ड
(d) राजस्थान
सामान्य विज्ञान
प्रश्न 31. एक सेकेण्ड में कंपनों की संख्या को कहते हैं-
(a) ऊँचाई
(b) आवृत्ति
(c) आयाम
(d) इंफ्रासाउंड
नोट्स– 1 सेकेण्ड में कंपनों की कुल संख्या आवृत्ति कहलाती है। आवृत्ति का SI मात्रक Hz होता है। तारत्व के कारण ध्वनि पतला और मोटा सुनाई देती है।
तारत्व ध्वनी
अधिकतम पतला
निम्नतम मोटा
प्रश्न 32. एक क्रेस्ट (चढ़ाव से दूसरे या एक से दूसरे तरंग तक की दूरी को कहा जाता है –
(a) वेवलेंथ
(b) आवृत्ति
(c) एम्प्लिट्यूड
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 33. विटामिन ई इसके लिए महवपूर्ण है-
(a) कोशिकाओं की रक्षा करना ।
(b) महत्वपूर्ण उत्तक संरक्षण ।
(c) 1 और 2 दोनों।
(d) हड्डियों के विकास के लिए।
नोट्स– विटामिन E को सुन्दरता का विटामिन कहते है। यह जल में अघुलनशील तथा वसा में घुलनशील होता है। इसका रासायनिक नाम टोकोफेरॉल होता है।
प्रश्न 34. वह द्रव्य जिसे वसा जाँच के लिए प्रयोग किया जाता है उसे कहते हैं-
(a) इथनॉल
(b) इथिलीन
(c) मैथानॉल
(d) ग्लाइकोल
प्रश्न 35. बड़ी आंत के भाग को जिसमें अस्थायी रूप से अवशेष साम्रग्री जमा होती है और मल के रूप में बाहर निकल जाती है, उसे कहते हैं-
(a) मलद्वार
(b) लघ्वान्त्र
(c) पाचनान्त्र
(d) विल्ली
नोट्स– छोटी आंत- (i) डयूडेनम (ii) जेजुनम (iii) इलियम
बड़ी आंत- (i) सिकम (ii) कोलोन (iii) रेक्टम
प्रश्न 36. जानवर अपनी प्रजाति की उत्तरजीविता इसके द्वारा सुनिश्चित करता है-
(a) मुकाबला करना
(b) सहयोग करना
(c) शिकार करना
(d) लड़ाई करना
प्रश्न 37. मृदा में PH प्रभावित करता है-
(a) पौधे,
(b) जानवर,
(c) चिड़िया
(d) मानव
नोट्स– मृदा के pH मान को पौधे प्रभावित करते हैं। मिट्टी की अम्लीयता को कम करने के लिए जिप्सम का छिड़काव करते हैं।
प्रश्न 38. कुल रक्त परिमाण का आधे से अधिक ये हैं-
(a) लाल और रक्त कण
(b) प्लाज्मा
(c) प्लेटलेट्स
(d) इनमें से सभी
नोट्स– मानव रक्त में 55-60% प्लाज्मा तथा 40-45% रक्त कणिका पाई जाती है। प्लाज्मा में 92% पानी मौजूद होता है।
प्रश्न 39. 20000 हर्ट्ज से अधिक फ्रीक्वेंसी की ध्वनी को कहा जाता है-
(a) इंफ्रासाउंड
(b) अल्ट्रासाउंड
(c) मेगा साउंड
(d) माइक्रो साउंड
नोट्स– 0-20 hz के ध्वनि को Infra Sound कहते है।
20-20,000 hz के ध्वनि को Audiable Sound कहते है।
20,000 hz से अधिक ध्वनि को UItrasound कहते है।
प्रश्न 40. गर्दन पर थॉयरायड ग्रंथि में सूजन इस बीमारी में होती है-
(a) भेषा
(b) ताल्पता
(c) सूखा रोग
(d) गाड़ी विकार
नोट्स– थायराइड ग्रन्थियों में सूजन को घेंघा कहते हैं।
रक्त की कमी को एनिमिया कहते हैं।
विटामिन D की कमी से सूखा रोग होता है।
प्रश्न 41. रेफ्लेसिया एक परजीवी पौधा है जो कि उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में पाया जाता है –
(a) दक्षिण पूर्व एशिया
(b) पूर्वी अमरीका
(c) दक्षिण अमरीका
(d) अंटार्कटिका
प्रश्न 42. वे सूक्ष्म जीव जो वायु जीवी एवं अवायुजीवी सन दोनों करते हैं, वे ये हैं-
(a) पौधे
(b) गाय
(c) हिरण
(d) खमीर
नोट्स– यीस्ट यूकैरियोटिक एककोशकीय जीव है।
प्रश्न 43. रोगाणु इनके रूप में फैलते हैं-
(a) समूह
(b) छोटी बूँद
(c) गैसें
(d) वायु कोष
प्रश्न 44. एक जोड़ जो कि दो जोड़ने वाली रेलों के बीच बिना झुके बढ़ने के लिए बना है, उसे कहते हैं-
(a) रेल जोड़
(b) स्लाइडिंग जोड़
(c) विस्तार जोड़
(d) संकुचन जोड़
प्रश्न 45. ध्वनि 1482 मीटर/प्रति सेकेण्ड की गति से दूर जाती है-
(a) वायु
(b) जल
(c) इस्पात
(d) शून्य
नोट्स– माध्यम ध्वनि का वेग
वायु 330m/s
जल 1482m/s
एल्युमिनियम 6420m/s
इस्पात 6970m/s
निर्वात 0 m/s
प्रश्न 46. वसा इनसे दोगुनी शक्ति देती है-
(a) विटामिन
(b) कार्बोहाइड्रेट्स
(c) खनिज
(d) प्रोटीन
नोट्स– कार्बोहाइड्रेट से 4 कैलोरी प्रतिग्राम ऊर्जा मिलता है।
वसा से 9 कैलोरी प्रतिग्राम ऊर्जा मिलती है।
प्रोटीन से 4 कैलोरी प्रतिग्राम ऊर्जा मिलती है।
प्रश्न 47. एंटीपेरिस्टालसिस से यह हो जाता है-
(a) उल्टी आना
(b) फ्लू
(c) सरदर्द
(d) पीठ दर्द
प्रश्न 48. एक एंटार्कटिक हिम मछली में एक विशेष बात होती है जिससे वह उपफ्रीजिंग तापमान को सहन कर लेती है-
(a) एंटी फ्रीज प्रोटीन
(b) हिमोग्लोबीन
(c) क्लोरोफिल
(d) एमिनो एसिड
नोट्स– हिम मछलियों में एंटीफ्रीज प्रोटीन पाया जाता है।
प्रश्न 49. मीठा, लार, आँसू और म्यूकस में ये है-
(a) लाइसोसोम
(b) क्रोमोसोम
(c) राइबोसोम
(d) गोल्गी निकाय
प्रश्न 50. एक ट्यूब जिसमें दो या दो से अधिक सादे दर्पण होते हैं जो एक-दूसरे को निश्चित कोण पर झुकाते हैं उन्हें कहा जाता है-
(a) माइक्रोस्कोप
(b) टेलिस्कोप
(c) बहुरुपदर्शक
(d) पेरिस्कोप
झारखण्ड संबंधित ज्ञान
प्रश्न 51. झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास को भाजपा की राष्ट्रीय समिति में उपाध्यक्ष के रूप में किस वर्ष नियुक्त किया गया था ?
(a) अगस्त 2011
(b) अगस्त 2012
(c) अगस्त 2013
(d) अगस्त 2014
प्रश्न 52. वर्तमान में झारखण्ड राज्य में कितने जिले हैं?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 26
नोट्स– राज्य निर्माण के समय कुल 18 जिले थे।
प्रश्न 53. झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कुल कितना प्रतिशत जंगल के अंतर्गत आता है ?
(a) 29.33%
(b) 43.81%
(c) 59.32%
(d) 43.45%
प्रश्न 54. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड के किस जिले में सबसे कम लिंग अनुपात हैं ?
(a) सिमडेगा
(b) पश्चिमी सिंहभूम
(c) राँची
(d) धनबाद
प्रश्न 55. झारखण्ड के डाल्टनगंज शहर का नया नाम क्या है ?
(a) मेदिनीनगर
(b) मदीना
(c) मक्का
(d) मुबारकनगर
नोट्स– यह नामकरण चेरो राजा मेदिनीराय के नाम पर हुआ है।
प्रश्न 56. निम्नलिखित में से कौन झारखण्ड से एक व्यक्तित्व है जिसे पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है ?
(a) दीपिका कुमारी-स्पोर्ट्स-आर्करी- 2016
(b) प्रेमलता अग्रवाल- 2013
(c) अशोक भगत-2015, विकास भारती के सामाजिक कार्यकर्त्ता ओर सचिव
[1]
(d) शैलेश कुमार बंदोपाध्याय
प्रश्न 57. सिंहभूम के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में महत्त्वपूर्ण शहर का नाम है जो कि इसकी चावल की मिलों, तेल मिलों, साबुन कारखाने धोने, और बांस के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) बहरागोड़ा
(b) भंगारू
(c) चाकुलिअ
(d) पथरगोरा
प्रश्न 58. व्यक्तित्व को पहचानें ।
I. उनके अनुयायियों ने उसे भगवान माना ।
II. एक राजनीतिक कार्यकर्त्ता होने के साथ-साथ उन्होंने लोगों के धार्मिक विश्वासों में बड़े बदलाव किए।
(a) अल्बर्ट एक्का
(b) बिरसा मुंडा
(c) ज्वेल लाकरा
(d) हरेन ठाकुर
नोट्स– बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवम्बर 1875 ई० को उलिहातू में हुआ था।
प्रश्न 59. झारखण्ड के किस जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित तीरंदाजी अकादमी है ?
(a) जमशेदपुर
(b) दुमका
(c) सरायकेला-खरसावां
(d) पूर्वी सिंहभूम
प्रश्न 60. सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई ?
(a) 2016
(b) 2015
(c) 2014
(d) 2017
प्रश्न 61. HUNAR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) अपरिचित नौसिखियों और सशक्त संसाधनों के हॉलमार्किंग ।
(b) अपरिचित नौसिखियों और सशक्त संसाधनों का सम्मान करना ।
(c) अपरिचित नवजात और सशक्त संसाधनों की मेजबानी ।
(d) शहरी, नौसिखिया और सशक्त संसाधनों के हॉलमार्किंग ।
नोट्स– कौशल विकास कार्यक्रम के तहत HUNAR पोर्टल चलाया जा रहा है।
प्रश्न 62. कौन-सी नदी झारखण्ड राज्य से गुजरती है ?
(a) वैगई
(b) स्वर्णरेखा
(c) अमरावती
(d) सतलज
नोट्स– इसका उद्गम स्थल रांची में नगड़ी के पास है।
प्रश्न 63. झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा पालमू विभाजन का हिस्सा नहीं हैं ?
(a) गढ़वा,
(b) लातेहार
(c) पलामू
(d) खूंटी
नोट्स– पलामू प्रमंडल के अंतर्गत तीन जिले पलामू, गढ़वा एवं लातेहार आते हैं।
प्रश्न 64. निम्नलिखित को मिलाएँ ।
सूची में (व्यक्तित्व)
(A) हरेन ठाकुर 1. स्पोर्ट्स पर्सन
(B) रघुनाथ मुरमु 2. राजनीतिक कार्यकर्ता
(C) झानु हंसदा 3. कलाकार
(D) बुद्ध भगत 4. साहित्य
(a) A - 3, B - 4, C-1, D-2
(b) A - 3, B-2, C-4, D-1
(c) A - 2, B - 1, C-4, D-3
(d) A - 4, B-1, C-2, D-3
प्रश्न 65. झारखण्ड राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम) को लागू करने के लिए निम्नलिखित निकायों में से कौन-सा नामित किया गया है ?
(a) झारखण्ड राज्य आजीविका संरक्षण समाज
(b) झारखण्ड राज्य आजीविका संवर्धन समाज
(c) झारखण्ड राज्य आजीविका संरक्षण मंडल
(d) झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन मंडल
प्रश्न 66. निम्नांकित में से कौन राज्य की राजकोषीय नीति का निर्माण करता है ?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार
(d) राज्य सरकार
प्रश्न 67. JSEL का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) झारखण्ड स्व सशक्तिकरण लीग
(b) झारखण्ड स्व रोजगार लीग
(c) झारखण्ड स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड
(d) झारखण्ड राज्य विद्युत लिमिटेड
प्रश्न 68. 2016-17 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, झारखण्ड में वर्ष 2015-16 में प्रति व्यक्ति आय (रु० में) क्या थी ?
(a) 93231
(b) 60816
(c) 62816
(d) 83231
प्रश्न 69. 23 जनवरी, 2017 को झारखण्ड सरकार द्वारा प्रस्तुत वार्षिक बजट का थीम क्या है ?
(a) हेल्थकेयर और किफायती आवास
(b) गरीब कल्याण वर्ष
(c) युवाओं को पुनः ऊर्जा प्रदान करने वाला वर्ष
(d) गरीबी उन्मूलन वर्ष
प्रश्न 70. झारखण्ड विधान सभा में कितनी सीटें हैं ?
(a) 80
(b) 81
(c) 84
(d) 857
नोट्स– विधानसभा में कुल सदस्य संख्या 82 है। जिसमें 81 सदस्य को निर्वाचन के आधार पर चुना जाता है। तथा एक सदस्य मनोनीत
होता है।
प्रश्न 71. एक्सएलआरआई निम्नलिखित शहर में सें किस में स्थित है ?
(a) राँची
(b) जमशेदपुर
(c) धनबाद
(d) बोकारों
नोट्स– यह सोसाइटी ऑफी जीसस के द्वारा स्थापित किया गया है
प्रश्न 72. झारखण्ड के हजारीबाग जिले में निम्नलिखित में से कौन से मेले का आयोजन किया जाता है ?
(a) बिरहोर
(b) विशु
(c) हिजला
(d) नरसिंह
नोट्स– नरसिंह धाम हजारीबाग में स्थित है।
प्रश्न 73. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थानीय पेय चावल से बनता है।
(a) हिजला
(b) विशु
(c) हँड़िया
(d) बिरहोर
नोट्स– हड़िया झारखण्ड का सर्वाधिक लोकप्रिय पेय है।
प्रश्न 74. हँड़िया एक........... है।
(a) लोक गीत
(b) लोक नृत्य
(c) स्थानीय मदिरा
(d) स्थानीय बोली
प्रश्न 75. झारखण्ड इलाके में वहाबी आंदोलन के प्रसार का दायित्व किसे सौंपा गया था।
(a) तैमुर
(b) अहमद हुसैन
(c) शेख भिखारी
(d) शाह मोहम्मद हुसैन
प्रश्न 76. संथालों में सामाजिक बहिष्कार को........ कहा जाता है।
(a) सन्ताहा
(b) विटलाहा
(c) बहिष्कार
(d) क्रीड़म
नोट्स– बिट्लाहा संथाली समाज की एक कठोर सजा है।
प्रश्न 77. कोल विद्रोह के प्रमुख नेता बुधु भगत......के रहने वाले थे।
(a) रामगढ़
(b) सिल्ली
(c) जामताड़ा
(d) देवघर
नोट्स– कोल विद्रोह का समयकाल 1831-32 है।
प्रश्न 78. NRDWP का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) राष्ट्रीय रैपिड डेवलपमेंट वर्क प्रोग्राम
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्य कार्यक्रम
(c) राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम
(d) राष्ट्रीय क्षेत्र पेयजल कार्यक्रम
प्रश्न 79. निम्न में से कौन-सी मिट्टी झारखण्ड के अधिकतम क्षेत्र में पायी जाती है ?
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) लाल मिट्टी
प्रश्न 80. झारखण्ड की निम्नलिखित खदानों में से किस खदान में यूरेनियम पाया जाता है ?
(a) जादुगुडा
(b) जामदा
(c) हुरा
(d) हूटर
नोट्स– यह पूर्वी सिंहभूम में स्थित है।
'मानसिक क्षमता जाँच
प्रश्न 81. नीचे दिए गए प्रश्न में एक पद लुप्त है। दिए गए दोनों शब्दों/अक्षरों के संबंधों के आधार पर दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद ज्ञात कीजिए।
GNATION ANITNO:: HUNGRY: ?
(a) HNUGRY
(b) UNHGYR
(c) YRNGUH
(d) UHGNYR
प्रश्न 82. नीचे दी गईश्रृंखला को पूर्ण करें ?
नदी धारा : पवर्त : ?
(a) तालाब
(b) हिमस्खलन
(c) ज्वाला
(d) पहाड़ी
प्रश्न 83. मोहन ने एक वृद्ध की ओर संकेत करते हुए कहा, "उसका बेटा मेरे बेटे का अंकल है।" मोहन के साथ बूढ़े आदमी के संबंध की पहचान करें ?
(a) दादा
(b) पिता
(c) अंकल
(d) भाई
प्रश्न 84. दिए गए शब्द युग्मों में से तीन शब्द युग्मों के संबंधों के आधार समान है जबकि चौथे शब्द युग्म का आधार बाकि तीन से भिन्न है। भिन्न आधार वाले शब्द युग्म की पहचान कीजिए ।
(a) परमाणु: इलेक्ट्रॉन
(b) दही : दूध
(c) घर: कमरा
(d) स्कूटर : गियर
प्रश्न 85. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें-
1. अध्ययन, 2. नौकरी, 3. परीक्षा, 4. अर्जित करना, 5. आवेदन करना ।
(a) 1,3,2,5,4
(b) 1,2,3,4,5
(c) 1,3,5,2,4
(d) 1,3,5,4,2
प्रश्न 86. यदि 1 अक्टूबर को रविबार है, तो 1 नवंबर को होगा-
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) बृहस्पतिवार
प्रश्न 87. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें-
3,10,29,66, 127?
(a) 164
(b) 187
(c) 216
(d) 218
प्रश्न 88. दिशा-निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से सबसे उपयुक्त विकल्प उत्तरस्वरूप आपको चुनना होगा ।
स्कूल से घर लौटते समय रास्ते में राघव को सड़क पर एक सीलबंद लिफाफा मिला। लिफाफे पर अप्रयुक्त डाक टिकटों के साथ पूरा पता लिखा था। ऐसी स्थिति में उसे क्या करना चाहिए ?
(a) लिफाफे को वहीं छोड़कर आगे बढ़ जाना चाहिए ।
(b) लिफाफे को पोस्ट कर देना चाहिए ।
(c) इसे खोलें और पता करें कि इसे किसने गलती से गिरा दिया है, और यदि संभव हो तो उसे भेज देना चाहिए ।
(d) डाक टिकट निकाल कर इसे नष्ट कर दें।
प्रश्न 89. बेमेल शब्द की पहचान कीजिए ?
(a) वॉल्यूम
(b) भार
(c) विशाल
(d) आकार
प्रश्न 90. निर्देश: प्रश्न में, एक कथन के लिए चार संभावित उत्तर दिए गए है। इन चार संभावित उत्तरों में से एक के द्वारा कथन को सत्यापित किया गया है। सही विकल्प चुनें।
आम तौर पर यह माना जाता है कि जो लोग गंजे होते हैं वे बुद्धिजीवी होते है। आर्यन गंजा हैं। इसलिए आर्यन एक बुद्धिजीवी है।
(a) संभवत: सही
(b) सत्य
(c) असत्य
(d) कहा नहीं जा सकता ।
प्रश्न 91. दिशा-निर्देश सम्बन्धी प्रश्नः निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के जवाब दें-
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और एफ दो पंक्तियों में बैठे हैं, प्रत्येक पंक्ति में तीन व्यक्ति हैं, D, F, की बायीं ओर
दूसरे स्थान पर है, B, F का पड़ोसी है, E किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है, C, E का पड़ासी है और D के सामने तिरछा बैठा है, इनमें से कौन-सा युग्म एक ही पंक्ति में बैठा है ?
(a) B और C
(b) C और D
(c) A और E
(d) A और C
प्रश्न 92. निम्नलिखितश्रृंखला को पूर्ण करें-
M, N, O, L, R, I, V, ?
(a) A
(b) E
(c) F
(d) H
प्रश्न 93. निम्नलिखित विकल्पों में वर्णों के कुछ समूह दिए गए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर, बाकि सभी में समानता हैं। बेमेल वर्ण की पहचान कीजिए।
(A) DW
(B) KO
(C) HS
(D) GT
प्रश्न 94. यदि एक दर्पण को AB को रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति की सही प्रतिबिम्ब है ?
उत्तर- (c)
प्रश्न 95. निम्नलिखितश्रृंखला को पूर्ण करें-
625, 5, 125, 25, 25, 2, 5
(a) 5
(b) 25
(c) 125
(d) 625
प्रश्न 96. निर्देश: प्रश्न में, एक कथन के लिए चार संभावित उत्तर दिए गए हैं। इन चार संभावित उत्तरों में से एक के द्वारा कथन को सत्यापित किया गया है। सही विकल्प चुनें।
'भावना' में हमेशा यह शामिल होता है-
(a) अंतर्दृष्टि
(b) क्रूरता
(c) तटस्थता
(d) भावना
प्रश्न 97. निम्नलिखितश्रृंखला को पूर्ण करें-
C-3, E-5, G-7, 1-9, ?, ?
(a) K-11,M-12
(b) K-11,M-13
(c) K-12,M-14
(d) K-12,M-13
प्रश्न 98. दिशानिर्देश सम्बन्धी प्रश्न : निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के जवाब दें-
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F दो पंक्तियों में बैठे हैं, प्रत्येक पंक्ति में तीन व्यक्ति हैं। D, F की बायीं ओर दूसरे स्थान पर है, B, F का पड़ोसी है, E किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है, C, E का पड़ोसी है और D के सामने तिरछा बैठा है- इनमें से कौन-सा समूह दो पंक्तियों में से एक है ?
(a) DBF
(b) CBF
(c) ACD
(d) BDF
प्रश्न 99. P, Q, R और S कैरम खेल रहे हैं। P, R और S, Q भागीदार हैं। S, R की दाई ओर है और R का मुंह पश्चिम की ओर Q का मुँह किस दिशा में होगा ?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
प्रश्न 100. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें-
1. महाविद्यालय, 2. बालक, 3. वेतन, 4. विद्यालय, 5 रोजगार
(a) 1,2,4,3,5
(b) 2,4,1,5,3
(c) 4,1,3,5,2
(d) 5,3,2,1,4
सामान्य गणित
प्रश्न 101. यदि एक पत्ते को क्रमरहित 52 पत्तों के एक पैक से निकला जाता है, तो उसके लाल पान की रानी अथवा चिड़ी के बादशाह होने की क्या सम्भावना है ?
(a) 1/4
(b) 1/24
(c) 1/26
(d) 2/13
प्रश्न 102. किसी संख्या को 7 और 8 से भाग देने पर, प्रत्येक बार शेष के रूप में 5 बचता है, तो संख्या का मान ज्ञात करें।
(a) 61
(b) 35
(c) 56
(d) 40
प्रश्न 103. { √5 (1/√5)} का मान ज्ञात करें ?
(a) 5/16
(b) 16/5
(c) 1/5
(d) 5/1
प्रश्न 104. यदि एक दर्जन केले का विक्रय मूल्य 6 केलों के क्रय मूल्य के बराबर है तो लाभ अथवा हानि प्रतिशत ज्ञात करें ?
(a) 50% हानि
(b) 50% लाभ
(c) 100% हानि
(d) 100% लाभ
प्रश्न 105. (6)14, (8) 6 and (√7) का गुणनफल ज्ञात करें ?
(a) (98,784)1/6
(b) (98,874) 1/6
(c) (98,478)
(d) (98,487) 1/6
प्रश्न 106. पाँच अंकों की न्यूनतम संख्या ज्ञात करें जो 12, 14, 16 ओर 18 से पूर्णत: विभाज्य हो ?
(a) 10800
(b) 10008
(c) 10080
(d) 18000
प्रश्न 107. मनीष, अनुराग और चंचल 3:4:5 के समानुपात में कमाते हैं और कुल कमाई 924 रुपये है। अनुराग की कमाई ज्ञात करें ।
(a) 308
(b) 231
(c) 385
(d) 154
प्रश्न 108. एक आदमी साधारण ब्याज की दर 5% प्रति वर्ष पर दो वर्ष के लिए 5000 रुपये उधार लेता है, और उस राशि को साधारण ब्याज की दर 7.5% प्रति वर्ष पर दो वर्ष के लिए उधार देता है तो उस व्यक्ति को लाभ (रु० में होगा।
(a) 750
(b) 500
(c) 125
(d) 250
प्रश्न 109. 150 मीली, 7.5 लीटर का कितना प्रतिशत
(a) 2%
(b) 0.2%
(c) 0.02%
(d) 1%
प्रश्न 110. 2×0.2×0.02 × 0.00220 का मूल्यांकन
(a) 0.32
(b) 0.00032
(c) 0.032
(d) 0.23
प्रश्न 111. A किसी कार्य को दस दिनों में पूर्ण कर सकता है, B बारह दिनों में और C पंद्रह दिनों में पूर्ण कर सकता है। वे एक साथ कार्य करना शरू करते हैं परन्तु दो दिनों के उपरान्त A कार्य छोड़ देता है और उसके एक दिन बाद B कार्य छोड़ देता है। कार्य को पूर्ण करने में कितने दिन लगेंगे ?
(a) 22/3
(b) 21/4
(c) 33/4
(d) 29/4
प्रश्न 112. यदि रोहन किसी दूरी के 2/3 हिस्से को 4 किमी० / घण्टा की गति से और बाकी की दूरी को 5 किमी०/घण्टा से तय करता है तो कुल दूरी तय करने में उसे 1 घण्टा 24 मिनट लगते हैं। कुल दूरी (किमी० में) ज्ञात करें ।
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 2
प्रश्न 113. एक टंकी दो पाइप A और B द्वारा क्रमश: 60 मिनट और 40 मिनट में भर सकता है। यदि आधे समय के लिए A और B एक साथ टंकी भरते हैं और शेष आधे समय के लिए सिर्फ B टंकी भरता है, तो टंकी को पूरी भरने में कितना समय लगेगा ?
(a) 15 मिनट
(b) 15 मिनट
(c) 30 मिनट
(d) 35 मिनट
प्रश्न 114. एक नाव 2 घण्टे में उर्ध्वप्रवाह में 18 किमी० चलती है और 3 घण्टे में अनुप्रवाह में 54 किमी० चलती है। शान्त जल में नाव की गति एवं धारा की चाल ज्ञात कीजिये ।
(a) 4.5 किमी०/घण्टा, 13.5 किमी०/घण्टा
(b) 13.5 किमी०/घण्टा, 4.5 किमी०/घण्टा
(c) 13 किमी०/घण्टा, 4.5 किमी०/घण्टा
(d) 13.5 किमी०/घण्टा, 4 किमी० / घण्टा
प्रश्न 115. के किस मान हेतु व्यंजक (11.98 × 11.98 +11.98 ×X + 0.02x0.02) एक पूर्ण वर्ग होगा ?
(a) 0.02
(b) 0.25
(c) 04
(d) 0.04
प्रश्न 116. दो कोण आसत्र कोण कहलाते है यदि
1. उनमें एक उभयनिष्ठ शीर्ष हो ।
2. उनमें एक उभयनिष्ठ भुजा हो।
3. उनकी उभयनिष्ठ भुजाएँ (अर्थात् दो भुजाएँ जो उभयनिष्ठ नहीं है), उभयनिष्ठ भुजा के विपरीत ओर स्थित हो इनमें से कौन-सा/से सही है ?
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 1 एवं 3
(d) 2 एवं 3
प्रश्न 117. यदि त्रिभुज XYZ में, Y पर समकोण है, और P, O भुजाओं XY और YZ के क्रमशः मध्य बिन्दु हैं, तो 4 (XP²+ZO²) किसके बराबर है ?
(a) 5XZ²
(b) 4XZ²
(c) 3XZ²
(d) 6XZ²
प्रश्न 118. एक समकोण त्रिभुज के परिकेन्द्र तथा लम्ब केन्द्र के बीच की दूरी क्या होती है ?
(a) कर्ण का आधा
(b) कर्ण के बराबर
(c) कर्ण का एक-तिहाई
(d) कर्ण का दो-तिहाई
प्रश्न 119. (cos30° + cot45°-sec 60°) (sin 60° + cos60° + cot45°) का मान ज्ञात करें।
(a)(√√3-2)/(√√3+3)
(b)(√√3+3)/(√√3-2)
(c) 0
(d) (√2-1) / (√2+1)
प्रश्न 120. यदि एक समांतर चतुर्भुज की आसन्न भुजाएँ क्रमशः 8 से०मी० और 4 से०मी० है और तत्संबंधी विकार्ण 10 से०मी० है तो समान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(a) 2√231 से०मी०
(b) √131 से०मी०
(c) 6/770 से०मी०
(d) 22 √21 से०मी०
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here