JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 21

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 21

                     दारोगा नियुक्ति

सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. नवंबर 2017 (जीईएस) में वैश्विकउधमिता शिखर सम्मेलन के 8वें संस्करण की मेजबानी निम्न में से कौन-सा देश करेगा ?
(a) इंडिया

(b) चीन

(c) ब्राजील

(d) "संयुक्त राज्य अमरीका"

प्रश्न 2. भारत में क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए, एक विशेष कार्यक्रम "भारत के क्रज टूरिज्म की सुबह" को निम्नलिखित में से किस शहर से शुरू किया है "?
(a) लखनऊ

(b) नई दिल्ली

(c) मुंबई

(d) भोपाल

प्रश्न 3. मोहम्मद हामिद अंसारी को पहली बार कब भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया था ?
(a) 10 अगस्त 2006

(b) 11 अगस्त 2007

(c) 10 अगस्त 2008

(d) 10 अगस्त 2012

प्रश्न 4. किस फिल्म को 89वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का पुरस्कार दिया गया था ?
(a) मूनलाईट

(b) टयूब लाइट

(c) सनलाइट

(d) मिडलाइट

प्रश्न 5. 2009 में एक से अधिक अकादमी पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन है ?
(a) ए.आर. रहमान

(b) भानु अथैया

(c) अनिल कपूर

(d) सत्यजीत रे

नोट्स– अल्लाह रक्खा रहमान (A. R. Rahman) हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं। 2009 में फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर में उनके संगीत के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला।

प्रश्न 6. अक्टूबर 2015 से सितम्बर 2016 तक संगीत के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों के सम्मान हेतु 59वें ग्रेमी आवर्ड्स का आयोजन कब किया गया ?
(a) 12 फरवरी, 2017

(b) 12 जनवरी, 2017

(c) 12 मार्च, 2017

(d) 12 अप्रैल, 2017

प्रश्न 7. भारत का अंतिम वायसराय कौन था ?
(a) लॉर्ड वावेल

(b) लॉर्ड विलिंगडन

(c) लॉर्ड माउंटबेटन

(d) लॉर्ड लिनलिथगो

नोट्स– लॉर्ड माउंटबेटन भारत का अंतिम वायसराय था।

प्रश्न 8. निम्न में से किस नदी पर पैठान (जयकवाडी) हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजना का निर्माण किया गया है?
(a) गोदावरी

(b) कावेरी

(c) यमुना

(d) झेलम

प्रश्न 9. निम्नलिखित में से किस देश में महान विक्टोरिया रेगिस्तान स्थित है ?
(a) अमेरिका

(b) रूस

(c) ब्राजील

(d) ऑस्ट्रेलिया

नोट्स– दि ग्रेट विक्टोरिया रेगिस्तान ऑस्ट्रेलियन रेगिस्तानों में से एक है। इसका क्षेत्रफल 338,000 वर्ग किमी. है।

प्रश्न 10. भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजा "मुंबई - अहमदाबाद उच्च गति रेल (एमएचएसआर) गलियारे" का निर्माण किस देश की मदद से किया जाएगा ?
(a) चीन

(b) जापान

(c) जर्मनी

(d) ब्रिटेन

प्रश्न 11. निम्नलिखत में से कौन-सा वॉशिंग सोडा का रासायनिक नाम है ?
(a) कैल्शियम कार्बोनेट

(b) कैल्शियम बाइकर्बेनेट

(c) सोडियम कार्बेनेट

(d) पोटेशियम कार्बोनेट

नोट्स– वॉशिंग सोडा का रासायनिक नाम सोडियम कार्बोनेट है। इसका आण्विक सूत्र Na₂CO₃ है।

प्रश्न 12. पहला आधुनिक ओलंपिक खेल किस वर्ष में आयोजित किया गया था ?
(a) 1896

(b) 1900

(c) 1904

(d) 1908

नोट्स– पहला आधुनिक ओलंपिक खेल 1896 ई० में खेला गया। यह ग्रीस यानी यूनान की राजधानी एथेंस में खेला गया।

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से किस केन्द्रीय मंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2016 का शुभारंभ किया था ।
(a) सुषमा स्वराज

(b) राजनाथ सिंह

(c) अरुण जेटली

(d) नरेंद्र सिंह तोमर

प्रश्न 14. केन्द्र सरकार ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) के साथ राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का विलय कर दिया है ताकि प्रशासनिक दक्षता में सुधार किया जा सके और पुलिस से संबंधित संसाधानों का अधिकतम इस्तेमाल किया जा सके। निम्नलिखित में से किस शहर में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) स्थित है ?
(a) जयपुर

(b) नई दिल्ली

(c) आगरा

(d) लखनऊ

प्रश्न 15. भारत के उपराष्ट्रपति निम्न में से किस के अध्याक्ष है ?
(a) राज्य सभा

(b) लोकसभा

(c) नीति आयोग

(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

नोट्स– भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है। उपराष्ट्रपति बनने की न्यूनतम उम्र सीमा 35 वर्ष है।

प्रश्न 16. संसद भवन का डिजाइन निम्नलिखित ब्रिटिश वास्तुकार के द्वारा किया गया था?
(a) एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर

(b) माउंटबेटन और वावेल

(c) विलिंगडन और चेम्सफोर्ड

(d) चेम्सफोर्ड और वावेल

नोट्स– संसद भवन में भारत की संसदीय कार्यवाही होती है। इसके निर्माणकर्ता एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर थे। संसद भवन का निर्माण 1921-1927 के दौरान किया गया था।

प्रश्न 17. भारत गेट किसके द्वारा डिजाइन किया गया था?
(a) एडविन लुटियन

(b) हर्बर्ट बेकर

(c) वेवेल

(d) विलिंगडन

नोट्स– इण्डिया गेट (मूल रूप से अखिल भारतीय युद्ध स्मारक कहा जाता है), नई दिल्ली के राजपथ पर स्थित 43 मीटर ऊँचा विशाल द्वारा है। इसका डिजाइन सर एडवर्ड लुटियन्स ने तैयार किया था। इसे सन् 1931 में बनाया गया था।

प्रश्न 18. एकमात्र भारतीय जिसने मानद अकादमी पुरस्कार प्राप्त किया है?
(a) ए.आर. रहमान

(b) भानु अथैया

(c) अनिल कपूर

(d) सत्यजीत रे

नोट्स– सत्यजीत रे एक भारतीय फिल्म निर्देशक थे। 1992 में इन्होंने अकादमी मानद पुरस्कार प्राप्त किया था।

प्रश्न 19. हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत वादक कौन है, जिन्होंने मोहन वीना की भूमिका निभाई और वेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एलबम के लिए 1993 में ग्रेमी जीता?
(a) मोहन राव

(b) विश्व मोहन भट्ट

(c) राम भट्ट

(d) भीमराव जोशी

प्रश्न 20. 1980 में निम्नलिखित में से बचपन आंदोलन की स्थान किसने की थी ?
(a) भूपिंदर सिंह

(b) रविंदर सिंह

(c) राजीव शुक्ला

(d) कैलाश सत्यार्थी

नोट्स– कैलाश सत्यार्थी एक भारतीय बाल अधिकार कार्यकर्ता और बालश्रम के विरूद्ध पक्षधर है। उन्होंने 1980 में बचपन बचाओ आंदोलन की स्थापना की।

प्रश्न 21. 1982 में फिल्म गांधी में महात्मा गांधी के चरित्र को किस अभिनेता ने निभाया था?
(a) रिचर्ड एटनबरो

(b) बेन किंग्सले

(c) डैनियल डे लुईस

(d) एडवर्ड फॉक्स

नोट्स– 1982 में फिल्म गाँधी में महात्मा गाँधी के चरित्र को बेन किंग्सले ने निभाया था। फिल्म का निर्देशन रिचर्ड एटनबरो द्वारा किया गया।

प्रश्न 22. संसद भवन का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी 1927 को भारत के किस वायसराय द्वारा किया गया था?
(a) लॉर्ड इरविन

(b) लॉर्ड माउंटबेटन

(c) लॉर्ड वावेल

(d) लॉर्ड विलिंगडन

नोट्स– लॉर्ड इरविन का कार्यकाल 1926-31 ई० है। इसके कार्यकाल में संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी, 1927 ई० को हुआ।

प्रश्न 23. हॉलीबुड, लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में 26 फरवरी, 2017 को आयोजित 89वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किस अभिनेता को दिया था? 
(a) टॉम अल्टर

(b) केसी अफ्लेक

(c) बेन अफ्लेक

(d) ब्रेन चेशकी

प्रश्न 24. कैलाश सत्यार्थी ने 2017 का नोबेल शांति पुरस्कार निम्नलिखित में से किसके साथ साझा किया?
(a) जियाउद्दीन यूसुफजई

(b) तोर पकाई सूसूफजई

(c) मलाला युसूफजई

(d) आसिफ अली जरदारी

नोट्स– कैलाश सत्यार्थी के साथ पाकिस्तान की मलाला युसुफजई को 2014 का नोबेल शांति पुरस्कार मिला था। मलाला सबसे कम उम्र में शांति का नोबेल पुरस्कार जीती थी।

प्रश्न 25. ब्रिटिश संसद द्वारा पारित भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 को कब शाही सहमति प्राप्त हुई?
(a) 18 जुलाई, 1947

(b) 14 जुलाई, 1947

(c) 10 जुलाई, 1947

(d) 4 जुलाई, 1946

प्रश्न 26. किस गवर्नर जनरल को भारत में सिविल सेवा के पिता के रूप में जाना जाता है?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन

(b) लॉर्ड वेलेजली

(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(d) लॉर्ड लिनलिथगो

नोट्स– लॉर्ड कॉर्नवालिस को फादर ऑफ इण्डियन सिविल सर्विस कहा जाता है।

प्रश्न 27. किस वर्ष में वेल्लोर का विद्रोह हुआ था जिसमें भारतीय सैनिकों ने कई अंग्रेज अधिकारियों की हत्या की थी?
(a) 1806

(b) 1800

(c) 1801

(d) 1802

प्रश्न 28. स्पाइल सिम्युलेटर को निम्नलिखित दशको में से कब पेश किया गया था?
(a) 1970 के दशक

(b) 1820 के दशक

(c) 1830 के दशक

(d) 1850 के दशक

नोट्स– SPICE का पूर्णरूप है- Simulation Programme with Integrated Circuit Emphasis. इसे मई 1972 में युनिवर्सिटी ऑफ बर्कले (कैलिफोर्निया) द्वारा पेश किया गया।

प्रश्न 29. भारत में यार्लंग त्यांगपो नदी का नाम क्या है?
(a) ब्रह्मपुत्र

(b) यमुना

(c) गंगोत्री

(d) बराक

नोट्स– ब्रह्मपुत्र का उद्गम स्थल मानसरोवर के निकट चेमायुंग दुंग नामक हिमवाह है। इसका नाम तिब्बत में यरलुंग त्संगपो या साम्पो है। भारत में इसे ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न 30. निम्नीखित में से 1979 में स्थापित आरपीजी ग्रुप के संस्थापक कौन थे, जिसका मुख्याल मुंबई में है?
(a) आर.पी. गोयनका

(b) आर.पी. गांधी

(c) आर.पी. सिंह

(d) आर.पी. गौरव

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. जब दो नाभिक एक तत्व को एक उच्च परमाण संख्या के साथ जोड़ते हैं तो इसे......... कहा जाता है।
(a) विखंडन

(b) परमाणु संलयन

(c) पुनर्रचना रिएक्शन

(d) कैप्चर रिएक्शन

नोट्स– जब दो छोटे नाभिक मिलकर एक बड़े नाभिक का निर्माण करते है। उस प्रक्रिया को नाभिकीय संलयन प्रक्रिया कहते है। इस सिद्धांत पर हाइड्रोजन बम कार्य करता है। सूर्य तथा तारों के ऊर्जा का स्रोत नाभिकीय संलयन अभिक्रिया है।

प्रश्न 32. कमरे के तापमान में अधिकांश तत्व ......... स्थिति पर हैं
(a) तरल

(b) गैस

(c) ठोस

(d) वाष्प

नोट्स– कमरे के तापमान पर अधिकांश तत्व ठोस अवस्था में पाए जाते हैं। अपवाद मरकरी (पारा), ब्रोमीन।

प्रश्न 33. जीव विज्ञान की एक शाखा है जो गुणसूत्रों के तुलनात्मक अध्ययनों का उपयोग कर जीवों के वर्गीकरण के साथ काम करती है।
(a) सायटोटेक्सेनामी

(b) सिस्टेमेटिक्स

(c) टेक्सोनोमी

(d) जीवविज्ञान

प्रश्न 34. वायुमंडल के अध्ययन को..........कहा जाता है
(a) आकृति विज्ञान

(b) मौसम विज्ञान

(c) मापविद्या

(d) खनिज विद्या

प्रश्न 35. पीएसएलवी............... के लिए संक्षिप्त है
(a) ध्रुवीय उपग्रह लॉन्च वाहन

(b) लोकप्रिय सैटेलाइट लॉन्च वाहन

(c) ध्रुवीय उपग्रह लैंडिंग वाहन

(d) ध्रुवीय उपग्रह लॉन्च विमन

नोट्स– ध्रुवीय उपग्रह पृथ्वी तल से 600-1100 km की ऊंचाई पर रहते है। इनका परिक्रमण काल 84 min का होता है।

प्रश्न 36. भारत का पहला उपग्रह
(a) आर्यभट्ट

(b) रोहिणी

(c) भास्कर

(d) सेगा ।

नोट्स– भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट इसरो (ISRO) द्वारा निर्मित तथा संचालित किया गया। जो 19 अप्रैल 1975 को लॉन्च हुआ।

प्रश्न 37. कौन-सा विटामिन सूर्य के विटामिन के रूप में जाना जाता है?
(a) विटामिन A

(b) विटामिन B

(c) विटामिन D

(d) विटामिन C

नोट्स– विटामिन D को सनसाइन विटामिन या हार्मोन विटामिन या सूर्य के विटामिन के रूप में जाना जाता है।
विटामिन D के तीन प्रकार होते हैं-
(i)  Vit D₁ (Calciferol)
(ii) Vit D₂ (Ergi Calciferol)
(iii) Vit D₃ (Chalo Calciferol)

प्रश्न 38.  NACO₃................के लिए सूत्र है
(a) सोडियम कार्बोनेट

(b) सोडयम नाइट्रेट

(c) नाइट्रेट डाइऑक्साइड

(d) डिजोडियम कार्बोनेट

नोट्स– NaCO₃ सोडियम कार्बोनेट का रासायनिक सूत्र है। NaNO₃ (सोडियम नाइट्रेट) को चिली साल्टपेपर के नाम से जानते है।

प्रश्न 39. हृदय के ऊपरी कक्षों को........कहा जाता है।
(a) एट्रियम

(b) सिस्टोल

(c) डिस्टोले

(d) वेंत्रिकैल्स

प्रश्न 40. कार्बन के एलोट्रोप्स.............हैं।
(a) कोयला और डायमंड

(b) डायमंड

(c) ग्रेफाइट और डायमंड

(d) करबैड

नोट्स– कार्बन के एलोट्रोप्स- हीरा, ग्रेफाइट, फुलेरीन, चारकोल तथा ग्रेफीन है।

प्रश्न 41. .............वह बिंदु है जिस पर रिएक्टर और उत्पादों की सांद्रता समय के साथ बदलती नहीं है।
(a) रासायनिक संतुलन

(b) रासायनिक प्रतिक्रिया

(c) रासायनिक दहन

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 42. ...............इन्सुलेशन केबल को आग से बचाता है।
(a) कांच

(b) अदह

(c) पीवीसी

(d) चिकनी

नोट्स– PVC सिन्थेटिक प्लास्टिक पॉलिमर है जिसका गलनांक 100-260 सेल्सियस होता है।

प्रश्न 43. रक्त नेलॉन्स द्वारा फिल्टर किया जाता है जो............की कार्यात्मक इकाइयां हैं।
(a) गुर्दा

(b) नसों

(c) हृदय

(d) पल्मोनरी वेसल्स

नोट्स– किडनी का संरचनात्मक तथा कार्यात्मक इकाई नेफ्रॉन होता है। प्रत्येक किडनी में इसकी संख्या लगभग 2 lac होती है। इसी के द्वारा रक्त का फिल्टर किया जाता है।

प्रश्न 44. सर्दियों में बोई जाने वाली फसल और वसंत में कटने वाली फसलों को............कहा जाता है।
(a) रबी फसल

(b) खरीफ फसल

(c) केश फसल

(d) बागान फसल

प्रश्न 45. अल्फा किरणों का चिह्न ............ है।
(a) β

(b) e

(c) α

(d) γ

नोट्स– अल्फा (α), बीटा (β), गामा (γ)

प्रश्न 46. मानव शरीर का सबसे कठिन भाग।
(a) हड्डी

(b) दांत

(c) केश

(d) मांसपेशी

नोट्स– दांत के उपर के चमकीले परत को इनामेल कहते हैं। इनामेल मानव शरीर का सबसे कठोर भाग होता है।

प्रश्न 47. निकेल की परमाणु संख्या........है।
(a) 26

(b) 27

(c) 28

(d) 29

नोट्स– लोहा का परमाणु संख्या 26 है। 
कोबाल्ट का परमाणु संख्या 27 है।
निकेल का परमाणु संख्या 28 है।
कॉपर का परमाणु संख्या 29 है।
जिंक का परमाणु संख्या 30 है।

प्रश्न 48.  ..........छोटे, गैर-संवहनी वाले पौधों जिन्हें प्रजनन के लिए पानी की आवश्यकता होती है।
(a) आवृत्तबीजी

(b) जिम्रोस्पर्म

(c) टेरिडोफाइट

(d) ब्रायोफाइट्स

प्रश्न 49. प्रति यूनिट जनसंख्या में जन्म की संख्या है।
(a) मृत्यु दर

(b) समयनिष्ठा

(c) लोकप्रियता

(d) जन्म-दर

प्रश्न 50. भारत द्वारा पृथ्वी के अवलोकन के लिए निर्मित उपग्रहों की एक श्रृंखला..........
(a) कार्टोसैट

(b) इनसैट

(c) जीसैट

(d) गोंट

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. झारखण्ड में वर्त्तमान मुख्यमंत्री रघुबार दास को झारखंड राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में किस वर्ष नियुक्त किया गया था ?
(a) दिसंबर, 2009

(b) दिसंबर, 2007

(c) दिसंबर, 2008

(d) दिसंबर, 2006

प्रश्न 52. झारखण्ड किस भारतीय राज्य से निकला है ?
(a) पश्चिम बंगाल

(b) बिहार

(c) छत्तीसगढ़

(d) उत्तर प्रदेश

नोट्स– बिहार के 46% हिस्से को काटकर झारखण्ड राज्य का निर्माण हुआ है।

प्रश्न 53. उस पठार का क्या नाम है जो झारखण्ड में डक्कन जैव भौगोलिक प्रान्त का हिस्सा बनता है ?
(a) छोटा नागपुर पठार

(b) मालवा पठार

(c) बाघेलखंड पठार

(d) बुंदेलखण्ड पठार

नोट्स– इसे भारत का रूर प्रदेश भी कहते है।

प्रश्न 54. 2011 के जनगणना के अनुसार झारखण्ड के किस जिले में सबसे अधिक लिंग अनुपात हैं ?
(a) सिमडेगा

(b) राँची

(c) पश्चिमी सिंहभूम

(d) पूर्वी सिंहभूम

नोट्स– पश्चिमी सिंहभूम का लिंगानुपात 1005 है।

प्रश्न 55. सेराइकेल-खारसवान जिला पूर्व में निम्न में से किस राज्य का शाही राज्य था ?
(a) सेराई मेला

(b) सेरे

(c) केला

(d) सरायकेला

प्रश्न 56. बयान पर विचार करें ?
प्रथम I अंग्रेजों के विद्रोह के लिए तिलका मांझी प्रथम संथाल में शामिल थे।
द्वितीय। उनके खिलाफ विरोध करते हुए उन्हें एक ब्रिटिश अधिकारी ने गोली मार दी थी।
तृतीया । तत्कालीन शहीद की मृत्यु को मनाने के लिए 'बाबा' चौक' में जगह का नाम दिया गया है।
ऊपर दिए गए कथन का सही क्या है ?
(a) प्रथम और द्वितीय

(b) द्वितीय और तृतीय

(c) प्रथम और तृतीय

(d) इनमें से कोई नहीं।

नोट्स– तिलका मांझी को 1785 ई. में भागलपुर में बगरद के पेड़ पर अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी।

प्रश्न 57. निम्न में से किसके नाम पर पुरस्कार दिया जाता है ?
(a) अल्बर्ट एकका

(b) जयपाल सिंह

(c) बिरसा मुंडा

(d) एम एस धोनी

प्रश्न 58. एनएसएसओ के 71 वें सर्वेशण 2014 के अनुसार, झारखंड की पुरुष साक्षरतादर क्या थीं ?
(a) 78%

(b) 80%

(c) 82%

(d) 84%

प्रश्न 59. PEAIS का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) पंचायत सशक्तिकरण और कृषि प्रोत्साहन योजना के

(b) पंचायत सशक्तिकरण और जवाबदेही प्रोत्साहन योजना ।

(c) पंचायत प्रोत्साहन और कृषि प्रोत्साहन योजना ।

(d) पंचायत प्रोत्साहन और जवाब दे प्रोत्साहन योजना।

प्रश्न 60. निम्नलिखित में से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नहीं है।
(a) धनबाद

(b) गिरिडीह

(c) वासेपुर

(d) झरिया

नोट्स– यह धनबाद के पास बसा हुआ शहर है।

प्रश्न 61. झारखण्ड राज्य के सत्रहवें मुख्य सचिव कौन थे ?
(a) पी०पी०शर्मा

(b) सजल चक्रवर्ती

(c) वी०एस० दुबै

(d) राजबाला वर्मा

नोट्स– राजबाला वर्मा ने राजीव गौबा का स्थान लिया है।

प्रश्न 62. झारखण्ड पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप पर काँग्रेस के साथ गठबंधन किया था।
(a) नितीश कुमार

(b) लालू प्रसाद यादव

(c) विनोदानंद झा

(d) दरोगा प्रसाद राय

नोट्स– 1963 ई० में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री पं० विनोदानन्द झा की पहल पर झारखण्ड पार्टी का काँग्रेस (विनोदा) में विलय कर दिया गया। जयपाल सिंह मुंडा को बिहार सरकार में पंचायती राज व सामुदायिक विकास मंत्री बनाया गया।

प्रश्न 63. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नगर निगम नहीं है ?
(a) हजारीबाग

(b) बोकारों

(c) देवघर

(d) जमशेदपुर

नोट्स– वर्तमान समय में झारखण्ड में कुल आठ नगर निगम हैं- रांची, आदित्यपुर, चास, देवघर, हजारीबाग, मेदिनीनगर, धनबाद, मानगो।

प्रश्न 64. झारखण्ड राज्य का एकमात्र छावनी बोर्ड........ है।
(a) रामगढ़

(b) राँची

(c) देवघर

(d) हजारीबाग

नोट्स– रामगढ़ झारखण्ड का 24वां जिला है।

 प्रश्न 65. जनजातीय अनुसंधान संस्थान को वर्ष.....में स्थापित किया गया था । 
(a) 1991

(b) 1953

(c) 1947

(d) 1959

नोट्स– यह रांची में स्थित है।

प्रश्न 66. बेतला राष्ट्रीय उद्यान झारखण्ड के निम्नलिखित जिले में स्थित है?
(a) राँची

(b) लातेहार 

(c) पलामू

(d) धनबाद

नोट्स– बेतला राष्ट्रीय उद्यान झारखण्ड प्रान्त के लातेहार जिले के जंगलों में विस्तृत है। पहले यह पलामू जिले में पड़ता था।

प्रश्न 67. भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार झारखंड राज्य में निम्न में से कौन-सा जिला सबसे छोटा है ?
(a) गढ़वा

(b) बोकारो

(c) दुमका

(d) कोडरमा

प्रश्न 68. पारसनाथ पहाड़ी झारखंड के निम्नलिखित जिले में स्थित हैं ? 
(a) गिरिडीह

(b) कोडरमा

(c) राँची

(d) धनबाद

नोट्स– पारसनाथ पहाड़ी की सबसे ऊँची चोटी शम्मेद शिखर की ऊँचाई 1365 मी. (4480 फीट) है।

प्रश्न 69. झारखण्ड में उपखंडो (उप डिवीजनों) की संख्या...... है ।
(a) 58

(b) 28

(c) 48

(d) 38

नोट्स– वर्तमान समय में झारखण्ड में 45 अनुमण्डल है।

प्रश्न 70. बिरसा मुंडा वर्ष........ के दौरान सक्रिय थे ।
(a) 1800-1820

(b) 1900-1915

(c) 1875-1900

(d) 1935-1945

नोट्स– बिरसा मुंडा का जन्म 1875 तथा मृत्यु 1900 में हुई।

प्रश्न 71. 1798 में, बीरभूम बांकुरा में......हुआ।
(a) भूमिज विद्रोह

(b) चौर विद्रोह

(c) कोल विद्रोह

(d) पहाड़ियाँ विद्रोह

प्रश्न 72. भागीरथ के नेतृत्व में हुआ खेरवार विद्रोह किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1933

(b) 1874

(c) 1795

(d) 1815

नोट्स– भागीरथ मांझी के नेतृत्व में खरवार विद्रोह 1874 ई. में हुआ था।

प्रश्न 73. वर्ष 1620 में, तृतीय महाराजा जगन्नाथ सिंह कुमार बिक्रम सिंह I ने......... राज्य की स्थापना की ?
(a) देवघर

(b) बोकारो

(c) सरायकेला

(d) जामताड़ा

प्रश्न 74. ललित मोहन रॉय एक है।
(a) नृत्य-रचनाकार

(b) क्रिकेटर

(c) चित्रकार

(d) लेखक

नोट्स– झारखण्ड की चित्रकारी कलाओं में जादो पटिया, कोहबर तथा सोहराय प्रमुख हैं।

प्रश्न 75. "डोकरा" कला का प्रयोग........होता है
(a) जानवरों के शिकार में 

(b) बुलाई में

(c) खेती में

(d) मूर्त्तियाँ बनाने में

नोट्स– इसमें धातुओं का प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न 76. निम्न में से कौन झारखंड स्थानीय जनजातियों में एक महोत्सव गीत है ?
(a) सोहराई

(b) भदवाही

(c) उदासी

(d) पावस

प्रश्न 77. कृष्णलीला, भाकुली बंका, कीर्तनिया, ये सभी........के प्रकार हैं ।
(a) संगीत

(b) नृत्य

(c) नाटय 

(d) साहित्य

प्रश्न 78. हिन्दू संस्कृति के अनुसार, सरहुल पर्व को सामान्यत: बैसाख महीने के........ दिन मनाया जाता है।
(a) पहले

(b) आखिरी

(c) तेरहवें

(d) चौदहवें

नोट्स– झारखण्ड की जनजातियों में सरहुल सबसे बड़ा त्यौहार है जिसे बा- परब भी कहा जाता है।

प्रश्न 79. झारखण्ड में आदिम आदिवासी समूहों के लिए बनी 'मुफ्त चावल योजना' का नाम क्या है ?
(a) आर्य योजना

(b) PTG डाकिया योजना

(c) उजाला योजना

(d) बाल गरीब समृद्धि योजना

प्रश्न 80. झारखण्ड में 'टैगोर हिल' कहाँ है ?
(a) राँची

(b) हजारीबाग

(c) गिरिडीह

(d) घाटशिला

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. सात गाँव T, Q, R, A, B, U तथा Z इस प्रकार स्थित है कि B, Q से 2 कि०मी० पश्चिम में है। U, T से 2 km उत्तर में है। R, T से 1 km पश्चिम में है। A, Z से 20 km दक्षिण में है। Z, R से 20 km पूर्व में है। A, Q तथा B के मध्य में है। कौन-से दो गाँव एक दूसरे से सबसे दूर
(a) U तथा B

(b) Z तथा B

(c) A तथा R

(d) U तथा Q

प्रश्न 82. किसी निश्चित कूट भाषा में, ‘rew sia maoh deko' का अर्थ 'Amit is enjoying cricket' है, ‘rew peu kiu’ का अर्थ 'Amit reads books' तथा ‘nebu led deko' का अर्थ 'Pant play cricket' है । निम्नलिखित में से कौन-से ‘Amit’ तथा 'pant' के कोर्ड हैं ? कोई Amit तथा pant के हो
(a) deko and rew

(b) sia and nebu

(c) rew and nebu

(d) mach and rew

प्रश्न 83. नीचे दी गईश्रृंखला को पूर्ण करें।
121:441: 961:?
(a) 1225

(b) 1681

(c) 1763

(d) 1954

प्रश्न 84. किरण का परिचय देते हुए रोहन कहते हैं, "वह मेरी माँ के एकमात्र भाई के भतीजे की पत्नी है।" रोहन के साथ किरण के संबंध का पता लगाएँ ?
(a) बहन

(b) माँ

(c) ननद या साली

(d) पत्नी

प्रश्न 85. कूट भाषा में यदि POPULAR को QPQVMBS लिखा जाता है, तो GBNPVT को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) FARMER

(b) FAMOUS

(c) FRAMES

(d) FARMES

प्रश्न 86. निम्नलिखित विकल्पों में वर्णों के कुछ समूह दिए गए हैं, जिनमें एक को छोड़कर, बाकि सभी में समानता हैं। बेमेल वर्ण की पहचान कीजिए।
(a) A

(b) E

(c) M

(d) O

प्रश्न 87. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यस्थित करें-
(1) जिला
(2) गाँव
(3) राज्य
(4) नगर
(5) शहर
(a) 2,4,1,5,3

(b) 2, 1,4,5,3

(c) 5,3,2,1,4

(d) 2,5,3,4,1

प्रश्न 88. यदि 27 सितंबर को शनिवार है, तो उसी वर्ष 27 अक्टूबर को कौम-सा दिन होगा ?
(a) बृहस्पतिवार

(b) रविवार

(c) शुक्रवार

(d) सोमवार

प्रश्न 89. निम्नलिखितश्रृंखला को पूर्ण करें –
6,11,21,36,?
(a) 42

(b) 51

(c) 81

(d) 91

प्रश्न 90. दिशा-निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से सबसे उपर्युक्त विकल्प उत्तरस्वरूप आपको चुनना होगा ।
हेमंत एक ट्रेन में चढ़ा और वहाँ उसकी सीट के नीचे उसे किए लावारिस सूटकेस मिला। इस स्थिति में उसे:
(a) पुलिस को सूचित करना चाहिए ।

(b) सूटकेस खोलकर देखना चाहिए ।

(c) सूटकेस के स्वामी का पता ढूँढ़ने का प्रयास करना चाहिए ।

(d) सूटकेस के स्वामी न मिलने पर सूटकेस को अपने स्वामित्व में ले लेना चाहिए ।

प्रश्न 91. दिए गए चार विकल्पों में से एक बेमेल है, जिसकी पहचान आपको करना है ।
(a) ज्यामिति

(b) बीजगणित

(c) गणित

(d) अंकगणि ।

प्रश्न 92. निर्देश: प्रश्न में, एक कथन के लिए चार संभावित उत्तर दिए गए हैं। इन चार संभावित उत्तरों में से एक के द्वारा कथन को सत्यापित किया गया है। सही विकल्प चुनें ।
निम्न में से क्या हमेशा एक बल्ब में पाया जाता है ?
(a) रोशनी ।

(b) बिजली के लम्प का न जलनेवाला तार ।

(c) विद्युत धारा

(d) शीशा

प्रश्न 93. चार सदस्य हैं जो कार्ड खेल रहे हैं Q, R और SP और Q भागीदार हैं। S का मुँह उत्तर की ओर है। यदि p पश्चिम की ओर मुड़ता है, तो किसका मुँह दक्षिण की ओर है ?
(a) P

(b) Q

(c) R

(d) S

प्रश्न 94. यदि 7 ×6x3 - 637 और 5 × 8 × 3 = 835, तो 5 × 7 × 6 = ?
(a) 765

(b) 675

(c) 576

(d) 657

प्रश्न 95. दी गई उत्तर आकृतियों में से उस आकृति को चुनिए जो प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी तथा श्रृंखला को पूरा करेगी ।
Ph
उत्तर- (a)

प्रश्न 96. प्रश्न सुलझाने के लिए दिशा-निर्देश एक प्रदर्शनी में विभिन्न कंपनियों की सता करें-कैडिलैक, ऐम्बैसडर, फिएट, मारुति, मर्सिडीज, बेडेफोर्ड और फारगो पूर्व में मुँह करके खड़ी हैं-
1. कैडिलैक फार्गों की दायीं ओर खड़ी है।
2. फार्गों फिएट के दायी ओर चौथे स्थान पर है।
3. मारुति ऐम्बैसडर और बेडफोर्ड के बीच में है ।
4. फिएट, जो ऐम्बैसडर की बायीं ओर तीसरे स्थान पर है, एक छोर पर है। कैडिलैक कार की दोनों तरफ कौन-सी कारें हैं।
(a) मारुति और ऐम्बैसडर

(b) फार्गो और ऐम्बैसडर

(c) फिएट और मारुति

(d) फार्गो और मर्सिडीज

प्रश्न 97. नितिन 49 छात्रों के एक वर्ग में बीसवें स्थान पर है। अंतिम स्थान से उसका रैंक क्या होगा ?
(a) 30

(b) 31

(c) 32

(d) 33

प्रश्न 98. यदि 1 जनवरी, 2003 को बुधवार है, तो 31 दिसम्बर, 2004 को कौन-सा दिन होगा ?
(a) शुक्रवार

(b) रविवार

(c) सोमवार

(d) मंगलवार

प्रश्न 99. तस्वर में एक लड़की की ओर संकेत करते हुए, रमन ने कहा, "यह लड़की मेरे पिता के एकमात्र संतान की बेटी है । "उस लडकी से रमन की पत्नी के संबंध की पहचान करें ?
(a) आंटी

(b) बहन

(c) पुत्री

(d) माँ

प्रश्न 100. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी ?
Ph
उत्तर-(d)

सामान्य गणित

प्रश्न 101. एक थैला जिससे 4 लाल, 5 हरे और 6 सफेद गेंदे हैं, उसमें से एक गेंद को क्रमरहित निकला गया है तो उस गेंद का हरा अथवा लाल होने की क्या सम्भावना है ?
(a) 5/3

(b) 3/5

(c) 2/5

(d) 5/2

प्रश्न 102. यदि एक गोले के आयतन को उसके पृष्ट क्षेत्रफल से विभाजित किया जाता है तो परिणाम 19 से०मी० प्राप्त होता है। गोले की त्रिज्या....... होगी ।
(a) 57 से०मी०

(b) 19 से०मी०

(c) 38 से०मी०

(d) 76 से०मी०

प्रश्न 103. 20 मीटर ऊंचे पहाड़ पर खड़े एक संचरण टॉवर के सिरे और तल का जमीन से उन्नयन कोण क्रमश: 45° एवं 60° है । संरचना टावर की ऊँचाई ज्ञात करें-
(a) 20 (√3-1) मीटर

(b) 10 मीटर

(c) 40 ( √3 + 1) मीटर

(d) 20/√3 मीटर

प्रश्न 104. स्वयं अपने कक्ष के चारों ओर घुमने में पृथ्वी को घंटे लगते है। 8 घण्टे 24 मिनट में यह किस कोण से घूमेगी ?
(a) 126⁰

(b) 114°

(c) 45°

(d) 63°

प्रश्न 105. यदि tan = a/b है, तो (asecθ–bcosecθ ) / (asecθ + bcosecθ ) का मान क्या होगा ?
(a) (a²–b²)/(a² + b²)

(b) (a²–b²)/(b² + a²)

(c) (ab)/(a + b)

(d) 1.

प्रश्न 106. दो त्रिभुज सर्वांगसम होते है यदि एक त्रिभुज की दो भुजाएँ और उनके बीच के कोण दूसरे त्रिभुज की भुजाएँ और उनके बीच के कोण के बराबर हों। इसे........शर्त कहते हैं ।
(a) भुजा-कोण-भुजा

(b) कोण-भुजा-कोण

(c) भुजा-भुजा-भुजा

(d) समकोण-कर्ण-भुजा

प्रश्न 107. यदि f (x) = 4x³ -4x² + 10 है, तो f (–2) का मान होगा।
(a) 26

(b)-38

(c) 42

(d) – 26

108. यदि धारा की चाल 3 किमी०/घण्टा है और शांत जल में नाव की गति 15 किमी०/घण्टा है, तो 10 मिनट में अनुप्रवाह तय की गयी दूरी कितने किमी० क्या होगी ?
(a) 3.6

(b) 3

(c) 3.5

(d) 32

109. तीन नलियाँ A, B और C क्रमश: 12, 15 और 20 घंटे में एक टंकी को भर सकते हैं। यदि A हमेशा खुला रहता है तथा B और C एक-एक घंटे में बारी-बारी से खुलते हैं, तो टंकी कितने समय में पूरी भर जाएगी ?
(a) 6 घण्टा

(b) 6½ घण्टा

(c) 7 घण्टा

(d) 7% घण्टा

प्रश्न 110. एक व्यक्ति अपनी कुल यात्रा का 2/5वाँ हिस्सा बस द्वारा, 1/3 हिस्सा रेलगाड़ी द्वारा और शेष चार किलोमीटर की दूरी पैदल पूरी करता है। उनकी पूरी यात्रा में तय की गयी दूरी (किमी में) कितनी है ?
(a) 10

(b) 12

(c) 13

(d) 15

प्रश्न 111. A और B साथ में किसी कार्य को 36 दिन में पूर्ण कर सकते हैं, B और C उसी कार्य को 60 दिन में पूर्ण कर सकते हैं तथा A और C उसी कार्य को 45 दिन में पूर्ण करते हैं। A को अकले कार्य पूर्ण करने में कितने दिन का समय लगेगा ?
(a) 30

(b) 45

(c) 60

(d) 50

प्रश्न 112. यदि 1/(3.718) = 0.2689 है, तो 1/2 (0.0003718) का मान ज्ञात करें।
(a) 2689

(b) 2.689

(c) 26.89

(d) 268.9

प्रश्न 113. एक आदमी 72 रुपये में 1 किलो कम चीनी खरीद पाता है, जब चीनी की कीमत में 12.5% से बढ़ा दी गई थी । प्रति किलोग्राम चीनी की नई दर (रुपये में) ज्ञात करें ।
(a) 9

(b) 8

(c) 7.5

(d) 10

प्रश्न 114. एक दशक में एक शहर की जनसंख्या 3,50,000 से 5,25,000 तक बढ़ जाती है । प्रति वर्ष आबादी का औसत प्रतिशत वृद्धि दर क्या है ?
(a) 6

(b) 5

(c) 10

(d) 12.

प्रश्न 115. राम, श्याम और गणेश ने 15 : 10:2 के अनुपात में पूँजी लगाकर एक व्यवसाय शुरू किया। वर्ष अंत में, कुल लाभ 13,500 रुपये है, तो राम और गणेश द्वारा प्राप्त राशि और राम और श्याम द्वारा प्राप्त राशि के बीच अनुपात की गणना करें ।
(a) 17:25

(b) 25:17

(c) 17:10

(d) 2:15

प्रश्न 116. वह न्यूनतम संख्या ज्ञात करें जिसे 17, 18, 24 और 48 से विभाजित करने पर प्रत्येक बार 12 शेषफल प्राप्त हो-
(a) 2448

(b) 2436

(c) 2460

(d) 2472

प्रश्न 117. यदि (4) 3ⁿ⁻¹ = 1 / (16)ⁿ⁻³ तो 'n' का मान है।
(a) 7/5

(b) 5/7

(c) -2

(d) 1

प्रश्न 118. 600 रु० पर 30% बट्टा और समान राशि पर 26% और फिर 4% के क्रमागत बट्टा में कितना अंतर है ?
(a) 6.21 रु०

(b) 6.42 रु०

(c) 6.12 रुo

(d) 6.24 रु०

प्रश्न 119. 73 के घन का मान ज्ञात करें ।
(a) 3,98,017

(b) 3,98,017

(c) 3,89,107

(d) 3,98,710

प्रश्न 120. एक धनात्मक संख्या के 4/5वें और व्युत्क्रम के 64/125वाँ हिस्सा बराबर हैं। संख्या का मान..........है ।
(a) 4/5

(b) 5/4

(c) 16/25

(d) 25/16

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने