JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 20

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 20

                        दारोगा नियुकि

सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन-से स्थान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र नहीं है?
(a) कुडनकुलम

(b) काकरापार

(c) कैगा

(d) उकई

नोट्स– उकाई परियोजना- यह भारत की एक प्रमुख नदी घाटी परियोजना है। यह गुजरात राज्य में ताप्ती नदी पर अवस्थित है। यहाँ 300 मेगावाट की विद्युत इकाई लगाई गयी है।

प्रश्न 2. ...........सरकार में, शक्ति दो या अधिक राजनीतिक दलों द्वारा साझा की जाती है।
(a) गठबंधन

(b) साम्यवादी

(c) पूँजीवादी

(d) सांप्रदायिक

नोट्स– गठबंधन सरकार में, शक्ति दो या अधिक राजनीतिक दलों द्वारा साझा की जाती है।

प्रश्न 3. भारत में अनुसूचित भाषाओं की संख्या...... है।
(a) 21

(b) 22

(c) 24

(d) 18

नोट्स– भारत में अनुसूचित भाषाओं की वर्तमान संख्या 22 है जो मूल संविधान में 14 थी। अनुसूची 8 में इन भाषाओं की चर्चा है।

प्रश्न 4. संविधान के अनुच्छेद 40 का संबंध...... से हैं।
(a) ग्राम पंचायतों के गठन

(b) धार्मिक अधिकारों की सुरक्षा

(c) मौलिक अधिकारों की सुरक्षा

(d) वंचित लोगों के लिए सामाजिक व्यवस्था के निर्माण ।

नोट्स– अनुच्छेद 40 ग्राम पंचायतों का संगठन- राज्य ग्राम पंचायतों को संगठन करने के लिए कदम उठाएगा और उनको ऐसी शक्तियाँ और प्राधिकार प्रदान करेगा, जो उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने योग्य बनाने के लिए। आवश्यक हो।

प्रश्न 5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 का तात्पर्य........से है ।
(a) राष्ट्रपति के कार्यकाल

(b) राष्ट्रपति के शपथ समारोह

(c) राष्ट्रपति शासन

(d) राष्ट्रपति चुनाव

नोट्स– भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 का तात्पर्य राष्ट्रपति शासन से है।

प्रश्न 6. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन उपराष्ट्रपति भी रहे है ?
(a) के० आर० नारायणन

(b) राजेन्द्र प्रसाद

(c) नीलम संजीव रेड्डी

(d) ज्ञानी जैल सिंह

नोट्स– के०आर० नारायणन राष्ट्रपति बनने से पूर्व भारत के उपराष्ट्रपति भी थे।

प्रश्न 7. न्यूनतम कार्यकाल वाले भारतीय प्रधानमंत्री ........थे।
(a) अटल बिहारी वाजपेयी

(b) मोरारजी देसाई

(c) विश्वनाथ प्रताप सिंह

(d) एच० डी० देवे गौड़ा

नोट्स– प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति अनुच्छेद 75 (1) के तहत करता है। प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार जब पद को ग्रहण किए तो वे मात्र 13 दिन ही इस पद पर कार्य किए जो अभी तक के प्रधानमंत्री का न्यूनतम कार्यकाल है।

प्रश्न 8. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक...... थे/थीं ।
(a) मोतीलाल नेहरु

(b) ए०ओ० ह्यूम

(c) एनी बेसेन्ट

(d) लाल बहादुर शास्त्री

नोट्स– भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक ए.ओ. ह्यूम थे। इसकी स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 को बंबई में हुई। इसके प्रथम अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ बनर्जी थे।

प्रश्न 9. भारत के वर्त्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ?
(a) अचल कुमार ज्योति

(b) सैयद नसीम अहमद जैदी

(c) वी०एस०संपत

(d) एच०वाय० कुरैशी

नोट्स– भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो होती है। वर्तमान में अचल कुमार ज्योति मुख्य चुनाव आयुक्त हैं।

प्रश्न 10. 1947 को भारत के संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया था ।
(a) 26 फरवरी

(b) 15 फरवरी

(c) 22 जुलाई

(d) 26 जनवरी

नोट्स– 22 जुलाई 1947 को भारत के संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया था। भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है। ध्वज की लंबाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है।

प्रश्न 11. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव......है ।
(a) गंगेटिक डॉल्फिन

(b) कछुआ

(c) मगरमच्छ

(d) विद्युत मत्स्य

नोट्स– गंगा नदी डॉल्फिन और सिन्धु नदी डॉल्फिन मीठे पानी की डॉल्फिन की दो प्रजातियां है। केन्द्र सरकार ने 5 अक्टूबर 2009 को गंगा डॉल्फिन को भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया। गंगा डॉल्फिन नेत्रहीन होती है। जिसकी घ्राण शक्ति अत्यंत तीव्र है।

प्रश्न 12. GIS से तात्पर्य है-
(a) Geographic Imaging System

(b) Global Information System

(c) Global Identification Signature.

(d) Geographic Imformation System

प्रश्न 13. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की आयु सीमा क्या है ?
(A) 18 से 70 वर्ष

(B) 25 से 60 वर्ष

(C) 20 से 30 वर्ष

(D) 20 से 30 वर्ष

नोट्स– प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की घोषणा वित्तमंत्री अरूण जेटली ने 28 फरवरी, 2015 को अपने वार्षिक बजट 2015-16 में की। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मृत्यु एवं पूर्णतः विकलांक होने पर 2 लाख रुपये एवं आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये बीमा राशि दी जायेगी। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति जुड़ सकता है।

प्रश्न 14. भारत के संविधान की निम्नलिखित अनुसूची में से किसमें भारत की राजभाषा सूचीबद्ध की गई है ?
(a) आठवाँ

(b) बारहवाँ

(c) ग्यारवाँ

(d) दसवाँ

प्रश्न 15. इनमें से कौन भारत में आर्थिक योजना का एक उद्देश्य नहीं है ?
(a) आर्थिक वृद्धि

(b) रोजगार में वृद्धि

(c) आय की असमानता में कमी

(d) औद्योगिक वृद्धि को कम करना

प्रश्न 16. मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ किसने किया।
(a) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

(b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

(c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

नोट्स– मिशन इंद्रधनुष अभियान को भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 25 दिसम्बर, 2014 को शुरू किया गया। मिशन इन्द्रधनुष का उद्देश्य उन बच्चों का 2020 तक टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं या डिफ्थेरिया, बलगम, टिटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी को रोकने जैसे सात टीके आंशिक रूप से लगे हैं।

प्रश्न 17. राष्ट्रपति कितने सदस्यों को राज्यसभा में कर सकते हैं ?
(a) 10

(b) 8

(c) 12

(d) 15

नोट्स– राज्य सभा के सदस्यों की वर्तमान संख्या 245 है। इनमें 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं। ये ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्हें कला, साहित्य, विज्ञान, समाजसेवा या सहकारिता में विशेष ज्ञानी या अनुभवी होते है।

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से कौन भारत का एक टाइगर रिजर्व नहीं है ?
(a) गिर राष्ट्रीय उद्यान

(b) सारिस्का राष्ट्रीय उद्यान

(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(d) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान

प्रश्न 19. अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कोई व्यक्ति कितनी अधिकतम पेंशन राशि ले सकता है ?
(a) 2,000 रु०

(b) 3,000 रु०

(c) 400 रु०

(d) 5,000 रु०

नोट्स– अटल पेंशन योजना की शुरूआत 9 मई, 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता से की। इसके तहत कोई व्यक्ति 5000 रु० अधिकतम पेंशन राशि ले सकता है।

प्रश्न 20. इनमें से कौन विकास की सतत पद्धति को वर्णित करता है ?
(a) संसाधनों का इष्टतम उपयोग

(b) औद्योगिकरण में कमी

(c) खपत में कमी, कार्यक्षमता बढ़ाना और नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग

(d) अधिक सड़कें बनाकर बेहतर परिवहन

प्रश्न 21. निम्न में से कौन-सा अलौह धातु खनिज है ?
(a) बॉक्साइट

(b) बलुआ पत्थर

(c) हेमेटाईट

(d) कोबाल्ट

नोट्स– बॉक्साइट से एल्युमिनियम का निष्कर्षण होता है।

प्रश्न 22. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्दकोश में सबसे पहले आएगा ?
(a) अहमदाबाद

(b) आगरा

(c) कानपुर

(d) मोरादाबाद

प्रश्न 23. मोहली, गाँधीनगर, मैसूर और इंदौर के बीच एक आम बात यह है कि सभी जगह...... है।
(a) आईटी पार्क

(b) इस्पात उद्योग

(c) कपड़े की मिल

(d) थर्मल पावर प्लांट

प्रश्न 24. निम्नलिखित में से किस देश में संघीय सरकार नहीं है ?
(a) भारत

(b) कतर

(c) पाकिस्तान

(d) बेज्लियम

नोट्स– कतर अरब प्रायद्वीप के उत्तरपूर्वी तट पर स्थित एक छोटा प्रायद्वीप है। इसकी राजधानी दोहा है। यहाँ की सरकार पूर्ण राजशाही है।

प्रश्न 25. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद का संबंध अंतराष्ट्रीय मुद्दों में शांति बनाए रखने से है ?
(a) अनुच्छेद 51

(b) अनुच्छेद 43

(c) अनुच्छेद 49

(d) अनुच्छेद 56

नोट्स– अनुच्छेद 51 अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि।

प्रश्न 26. को सबसे प्राचीन ग्रीक माना जाता है, जिसने सर्वप्रथम विश्व का नक्शा तैयार किया था ।
(a) अनक्सिमाण्डेर

(b) कैटल ह्यूक

(c) टोलेमी

(d) गिराडस मर्केटर

प्रश्न 27. इनमें से भाप के इंजन के बारे में क्या सत्य है ?
I. वर्ष 1691 में थॉमस सावेरी ने भाप पंप को पेटेंट करवाया था
II. वर्ष 1754 में जेम्स वाट ने भाप इंजन का अविष्कार किया ।
III. भाप इंजन बाहरी दहन इंजन होती है।
(a) केवल II

(b) II और III

(c) I, II और III

(d) केवल III

नोट्स–  भाप इंजन बाहरी दहन इंजन होते है। इसके आविष्कारक जेम्सवाट थे। इन्होंने इसका आविष्कार 1769 ई० में किया था।

प्रश्न 28. सिरस, सिरोक्युमूलस, आल्टोक्युमुलस, आल्टोस्ट्रेटस....... के प्रकार है।
(a) बादल

(b) तालाब

(c) ग्लेशियर

(d) पर्वत

प्रश्न 29. संविधान में.….....संशोधन अर्हक अंकों में छूट एवं इंजीनियरिंग एवं मेडिकल पाठ्यक्रमों में सीटों के आरक्षण से सम्बन्धित है।
(a) 82वाँ

(b) 83वाँ

(c) 80वाँ

(d) 81वाँ

प्रश्न 30. राज्य के राज्यपाल द्वारा आपातकालीन निधि का नियंत्रण...... में वर्णित है ।
(a) अनुच्छेद 161

(b) अनुच्छेद 202

(c) अनुच्छेद 267

(d) अनुच्छेद 176

नोट्स– राज्य के राज्यपाल द्वारा आपातकालीन निधि का नियंत्रण अनुच्छेद 267 में वर्णित है।

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. जीवाश्म ईंधन को जलाने से..... रिलीज होती है।
(a) हाइड्रोजन गैस

(b) ग्रीन हाउस गैस

(c) नाइट्रोजन गैस

(d) हाइड्रोजन गैस

प्रश्न 32. हमारी आँख के पीछे टिशू अस्तर की एक पतली परत को......कहा जाता है।
(a) पटल 

(b) कोर्निया

(c) रेटिना

(d) लेंस

प्रश्न 33. पृथ्वी एक घंटे में कितनी डिग्री घूमती है?
(a) 360°

(b) 15⁰

(c) 180°

(d) 30°

प्रश्न 34. एक ज्वालामुखी से निकलने वाले मेग्मा को....... कहा जाता है ।
(a) गैस

(b) लावा

(c) ज्वालामुखी

(d) मोल्टल लोह

प्रश्न 35. एक अंडे देने वाली स्तनपायी है।
(a) नेवला

(b) सेटासिया

(c) मंगुस

(d) प्लेटपस

नोट्स– स्तनधारी तीन प्रकार के होते हैं।

(i) प्रोटोथिरीया- एकिडना, प्लेटिपस

(ii) मेटाथिरीया- कंगारू

(iii) यूथिरीया- मनुष्य तथा अन्य जन्तु

प्रश्न 36. पेल्विक में एक नाशपाती आकार की मांसपेशियों की बोरी है ।
(a) मूत्राशय

(b) उदर

(c) ग्लूट्स

(d) पेट

प्रश्न 37. नेत्र का कौन-सा हिस्सा आँख की पुतली के व्यास और आकार को नियंत्रित करता है ?
(a) आयरिस

(b) रेटिना

(c) लेंस

(d) कॉर्निया

प्रश्न 38. प्रकाश के व्यवहार और गुणों के अध्ययन को........कहा जाता है ।
(a) स्टडी ऑफ लाइट

(b) ऑप्टिक्स

(c) लैटोलोजी

(d) ओप्तिकोलोजी

प्रश्न 39. यह हमारे सौर मंडल का निकटतम तारा है-
(a) सीरियस

(b) सूर्य

(c) प्रॉक्सीमा सेंटॉरी

(d) अल्फा सेंटॉरी

नोट्स– सौर मंडल का सबसे नजदीक तारा Proxima Century जो सूर्य से 4.2 प्रकाश वर्ष दूर है। इसके बाद Alpha Century है जो सूर्य से 4.37 प्रकाश वर्ष दूर है।
1 प्रकाश वर्ष = 9.46 x 10¹⁵ m होता है।

प्रश्न 40. .....को एक छोटी मेमोरी डिवाइस के रूप में प्रयोग किया जाता है।
(a) रेम

(b) रोम

(c) एच०डी०डी०

(d) डी०वी०डी०

नोट्स– RAM का पूर्ण रूप Random Access Memory होता है।

ROM का पूर्ण रूप Read Only Memory होता है।

प्रश्न 41. यूरिया का रासायनिक सूत्र...... है।
(a) CaSiO₃

(b) CH₄N₂O

(c) 2CaSO₄

(d) CH₄N₂S

नोट्स– यूरिया का रासायनिक सूत्र CO (NH₂)₂ होता है। यूरिया में 46.6% नाइट्रोजन पाया जाता है। इसे नाइट्रोजनी उर्वरक के नाम से भी जाना जाता है। इसमें नाइट्रोजन एमाईड के रूप में होता है।

प्रश्न 42. दंत चिकित्सा में चाँदी, ताँबे आदि जैसे धातुओं के साथ पारा के मिश्र धातुओं का उपयोग होता है।
(a) अमाल्गम

(b) दंत मिश्र

(c) फीलिंग्स

(d) फिक्स्चर

नोट्स– दंतचिकित्सक द्वारा दांतों को भरने के लिए Hg + Ag + Sn + Cu का प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न 43. ऑडियो आवृत्ति की एसआई इकाई...... है ।
(a) Bq

(b) Hz

(d) N

(c) pa

नोट्स– ऑडियो आवृत्ति का SI इकाई Hz होता है। रेडियो सक्रियता की इकाई Bq होता है। दाब का इकाई pa होता है। बल की इकाई N होता है।

प्रश्न 44. पेट में...... की मौजूदगी पाचन के दौरान एंजाइमों की सक्रियता का कारण बनती हैं।
(a) एचसीएल

(b) के०सी०एल०

(c) एन०ऐ०सी०एल

(d) एच०एल०सी०

नोट्स– अमाशय के दीवारों से HCI का स्राव होता है जो भोजन को जीवाणुरहित बनाता है।

NaCl को खाने वाला नमक या टेबल साल्ट कहते है।

प्रश्न 45. ...... एक वर्णक है जो मानव त्वचा, बाल, और आँखों का रंग देता है।
(a) केरोटिन

(b) फ्लवोनोइदस

(c) मेलेनिन

(d) मैलाकाइट

नोट्स– Melanin नामक वर्णक मानव त्वचा, बाल और आँखों को रंग देता है। यह मानव त्वचा को पाराबैंगनी किरणों से रक्षा करता है। Malachite कॉपर का अयस्क होता है।

प्रश्न 46. मानव हृदय में.........कक्ष है।
(a) 4

(b) 3

(c) 5

(d) 2

नोट्स– मानव हृदय में चार कक्ष होते हैं। जिसमें दो निलय और दो अलिंद होते हैं।

प्रश्न 47. किस रोग के लिए व्यापक परीक्षण किया जाता है ?
(a) आंत्र ज्वर

(b) यक्ष्मा

(c) डिप्थीरिया

(d) हैजा

नोट्स– टायफायड की जांच के लिए Widal test किया जाता है। टायफायड एक जीवाणुजनित रोग है। इससे प्रभावित अंग आत है।

प्रश्न 48. आयोडीन की कमी के कारण......बढ़ सकता हैं।
(a) जिगर

(b) थाइरोइड

(c) मांसपेशियों

(d) हड्डियाँ

नोट्स– थायरायड मानव शरीर का सबसे बड़ा अंतस्रावी ग्रंथि होता है। आयोडीन की कमी से थायरायड ग्रंथि फूल जाती है। जिसे पेंघा रोग कहते हैं।

प्रश्न 49. हाइड्रोजन का परमाणु संख्या...... है ।
(a) 1

(b) 8

(c) 6

(d) 17

नोट्स– हाइड्रोजन की परमाणु संख्या । होती है। यह ब्रह्मांड में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला तत्व है। इसे भविष्य का इंधन कहते है। यह सबसे हल्का तत्व है।

प्रश्न 50. किस ग्रह को ग्रीन प्लैनेट कहा जाता है ?
(a) मंगल ग्रह

(b) शुक्र

(c) अरुण ग्रह

(d) शनि ग्रह

नोट्स– यूरेनस को हरा ग्रह कहते है। यूरेनस के वलयों की संख्या पाँच है। जिनका नाम क्रमश: अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा तथा इप्सिलॉन है।

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास ने झारखंड में किस वर्ष भारतीय आम चुनाव का नेतृत्व किया था ?
(a) 2008

(b) 2007

(c) 2009

(d) 2010

प्रश्न 52. झारखण्ड भारतीय संघ का...... राज्य है।
(a) 28

(b) 27

(c) 29

(d) 26

नोट्स– झारखण्ड राष्ट्रीय संघ का 28वां राज्य है जिसकी स्थापना 15 नवंबर 2000 ई. को हुई।

प्रश्न 53. पारसनाथ की पहाड़ी किस जिले का हिस्सा है ?
(a) गिरिडीह

(b) गुमला

(c) सिमडेगा

(d) पाकुर

नोट्स– यह जैन धर्मावलंबियों का तीर्थ स्थान है।

प्रश्न 54. हाल ही में भारत के किस राज्य की सरकार ने जे०पी० आंदोलनकारियों को पेंशन देने की घोषण की है ?
(a) मध्य प्रदेश

(b) गुजरात

(c) असम

(d) झारखण्ड

नोट्स– बिहार के बाद झारखण्ड ऐसा दूसरा राज्य है।

प्रश्न 55. 2011 की जनगणना के हिसाब से, झारखण्ड राज्य में कितनी प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जाती की है ?
(a) 33.60%

(b) 26.30%

(c) 52.80%

(d) 18.90%

प्रश्न 56. डाल्टनगंज शहर झारखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a) राँची

(b) पलामू

(c) गढ़वा

(d) खूंटी

नोट्स– यह पलामू जिले का मुख्यालय है।

प्रश्न 57. इनमें से कौन सा शहर सरायकेला खरसांवा जिले का जिला मुख्यालय है ?
(a) सरायकेला

(b) सेराई

(c) सेरे

(d) केला

प्रश्न 58. खरवार आंदोलन के साथ कौन जुड़ा हुआ है ?
(a) तिलका मांझी

(b) भगीरथ मंझी

(c) सिदो-कान्हू

(d) बाबा राम नारायण सिंह

नोट्स– खरवार आंदोलन 1874 ई. में हुआ था।

प्रश्न 59. निम्नलिखित को मिलाएँ -
सूची I (पुरस्कार)                     सूची II (फील्ड) 
(A) अर्जुन पुरस्कार              1. किसी भी क्षेत्र मे
(B) पद्म श्री                         2. गॅलँटरी
(C) अशोक चक्र                   3. साहित्य
(D) बाल साहित्य पुरस्कार      4. खेल
(a) A-4, B-1, C-2, D-3

(b) A-3, B - 4, C-1, D-3

(c) A-3, B-1, C-1, D-4

(d) A-1, B-4, C-3, D-2

प्रश्न 60. किस वर्ष में पंख योजना शुरू हुई थी ?
(a) 2016

(b) 2015

(c) 2014

(d) 2017

नोट्स– इसकी शुरूआत झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत जोड़ने के लिए की गयी है।

प्रश्न 61. जलमणी कार्यक्रम का प्रारंभ......किया गया है ।
(a) सभी गाँवों में तालाबों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए।

(b) अस्पतालों को साफ पेयजल सुनिश्चित करने के लिए ।

(c) स्कूलों और आँगनवाड़ी को स्वच्छ पेजल सुनिश्चित करने के लिए ।

(d) प्रत्येक विद्यालय में कम से कम एक हस्त चलित नलकूप की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए।

प्रश्न 62. पीएमएफबीवाई का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना।

(b) प्रधानमंत्री फसल बचाओं योजना।

(c) प्रधानमंत्री फल बिमा योजना ।

(d) प्रधानमंत्री फल बचाओ योजना ।

प्रश्न 63. स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या हो सकती है ?
(a) 30

(b) 22

(c) 25

(d) 20

प्रश्न 64. NPA एक बहुत ही सामान्य शब्द है जिसका उपयोग बैंकिंग उद्योग द्वारा इन दिनों किया जाता है NPA का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) गैर परफॉर्मिंग एसेट्स

(b) गैर निष्पादन खाते

(c) गैर भुगतान खातेदार

(d) राष्ट्रीय भुगतान प्राधिकरण

प्रश्न 65. 2017-18 बजट को विधानसभा में प्रस्तुत करने के दिन झारखंड के वित्त मंत्री कौन थे ?
(a) रघुवर दास

(b) नीलकंठ सिंह मुंडा

(c) चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह

(d) चंद्रप्रकाश चौधरी

नोट्स– 2017-18 का वित्त बजट मुख्यमंत्री रघुवर दास में विधानसभा में पेश किया था।

प्रश्न 66. झारखंण्ड विधानसभा के स्पीकर का नाम क्या है ?
(a) रघुबर दास

(b) हेमंत सोरेन

(c) दिनेश ऊरांव

(d) अर्जुन मुंडा

नोट्स– झारखण्ड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी थे।

प्रश्न 67. 'झारखण्ड पंचायती राज अधिनियम' कब अस्तित्व में आया था ?
(a) 2,000

(b) 2001

(c) 2004

(d) 2006

नोट्स– झारखण्ड पंचायती राज अधिनियम के तहत राज्य के पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है।

प्रश्न 68. झारखण्ड के किस विभाग में गढ़वा और लातेहार जिले आते हैं ?
(a) कोल्हान

(b) दक्षिणी छोटानागपुर

(c) उत्तरी छोटानागपुर

(d) पलामू

नोट्स– पलामू प्रमंडल झारखण्ड का सबसे छोटा प्रमण्डल है।

प्रश्न 69. झारखण्ड में "जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान" कहाँ है ?
(a) धनबाद

(b) जमशेदपुर

(c) राँची

(d) बोकारो स्टील सिटी

नोट्स– इसे सिटी पार्क भी कहा जाता है।

प्रश्न 70. अस्थिर लागत में इनमें किसको शामिल नहीं किया गया है ?
(a) कच्चा माल

(b) श्रम लागत

(c) मशीनरी ऑयल

(d) किराया

प्रश्न 71. माइकल जॉन सभागार निम्नलिखित में से कौन-से शहर में स्थित है ?
(a) जमशेदपुर

(b) राँची

(c) धनबाद

(d) बोकारों

प्रश्न 72. निम्नलिखित में से कौन-से शहर को 'झरनो का शहर" भी कहा जाता है ?
(a) जमशेदपुर

(b) राँची

(c) धनबाद

(d) बोकारो

नोट्स– इसे झारखण्ड का शिमला भी कहा जाता है।

प्रश्न 73. जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) निम्नलिखित शहर में से किस में स्थित है ?
(a) जमशेदपुर

(b) बोकारो

(c) धनबाद

(d) राँची

नोट्स–  XISS रांची में स्थित है।

प्रश्न 74. "मंडा" पर्व में भगवान......का पूजन किया जाता है।
(a) गणेश

(b) विष्णु

(c) महादेव

(d) कृष्णा

नोट्स– मंडा पर्व में अंगारों पर चलने को फूलखूंदी कहते है।

प्रश्न 75. "झारखण्ड की सबसे व्यापक रूप से बोली जाने वाली जनजातीय भाषा कौन-सी है ?"
(a) करमाली

(b) हो

(c) ओराँव

(d) संथाली

प्रश्न 76. बिहार के मुगल सूबेदार शाहिस्ता खाने पलामू के परक्रमी शासक प्रताप राय के विरुद्ध पलामू किले पर किस वर्ष में आक्रमण और संधि की ?
(a) 1674-73

(b) 1763.64

(c) 1641-42

(d) 1811-12

प्रश्न 77. किस विद्रोह के परिणामस्वरूप 1833 में, एक नए प्रांतीय दक्षिण-पश्चिम सीमान्त एजेंसी का गठन हुआ ?
(a) कोल विद्रोह

(b) तमार विद्रोह

(c) मांझी विद्रोह

(d) मुंडा विद्रोह

नोट्स– कोल विद्रोह के नेतृत्वकर्ता बुद्ध भगत थे।

प्रश्न 78. बिरसा मुंडा तकनीकी छात्रवृत्ति जनजातीय विद्यार्थियों को..... प्रदान की जाती है।
(a) आर्ट्स की पढ़ाई हेतु

(b) मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हतु

(c) कौशल विकास हेतु

(d) कौमर्स की पढ़ाई हेतु 

प्रश्न 79. राँची जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल (वर्ग किमी० में) कितना है ?
(a) 5231

(b) 8769

(c) 6698

(d) 7698

प्रश्न 80. निम्न में से किस स्थान का नाम "संथालों के पिता" के नाम पर रखा गया है ? 
(a) पतरातू

(b) रामगढ़

(c) लुगु बुरु घंटा बाड़ी

(d) हजारीबाग

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. बिन्दु 'A' से आरंभ करते हुए, देविका 18 मीटर दक्षिण की ओर चलती है। वह अपने बायें मुड़ती है तथा 25 मीटर चलती है। वह फिर अपने बायें मुड़ती है तथा 18 मीटर चलती है। वह पुनः अपने बायें मुड़ती है तथा 35 मीटर चलती है तथा बिन्दु 'B' पर पहुँच जाती है। वह बिन्दु 'A' से कितनी दूरी पर तथा किस दिशा में है ?
(a) 10 मी० पूर्व

(b) 10 मी०पश्चिम

(c) 25 मी०पश्चिम

(d) 10 मी० दक्षिण

प्रश्न 82. एक विशिष्ट कोड भाषा में, 'go jumi का अर्थ 'lillies are yellow' है, 'paoju go nei vu' का अर्थ 'yellow is color of safe' है, 'kol vu nei' का अर्थ 'safe' is risky' तथा 'sol tun ju haw' का अर्थ ‘till yellow is ugly' है। निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'yellow' का कोड क्या है ?
(a) nei

(b) ju

(c) haw

(d) go

प्रश्न 83. आकाश, बिमल, चेतना, धुव, ईवान, फिरोज तथा गगन एक वृत्ताकार मेज के गिर्द्ध बैठकर ताश खेल रहे हैं। ध्रुव, चेतना या ईवान का पड़ोसी नहीं है। आकाश, बिमल तथा चेतना का पड़ोसी है। गगन, जो ध्रुव की बायीं ओर दूसरा है, ईवान तथा फिरोज का पड़ोसी है। निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(a) बिमल, आकाश तथा ध्रुव के मध्य है।

(b) ध्रुव, फिरोज तथा गगन के मध्य है।

(c) ईवान, गगन के तुरंत दायीं ओर है।

(d) फिरोज, गगन के तुरंत बायीं ओर है।

प्रश्न 84. '?' के चिह्न की जगह पर क्या आयेगा ?

(a) 16

(b) 73

(c) 76

(d) 94

प्रश्न 85. बेमेल शब्द की पहचान कीजिए ।
(a) तैराकी

(b) पाल नौकायन

(c) गोताखोरी

(d) ड्राइविंग

प्रश्न 86. 'मोलभाव' ....के बिना पूरा नहीं होता ।
(a) क्षुद्रता

(b) वाक्पटुता

(c) विनिमय

(d) व्ययसाध्यता

प्रश्न 87. यदि महीने का चौथा दिन शनिवार है, तो उस माह 27 तारीख को कौन-सा दिन होगा ?
(a) सोमवार

(b) मंगलवार

(c) शुक्रवार

(d) रविवार

प्रश्न 88. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें-
1. काटें
2. रखें
3. निशान लगाएँ 4. मापें
5. दर्जी
(a) 1,2,4, 1,5

(b) 3,1,5,4,2

(c) 1,3,2,4,5

(d) 4,3,1,5,2

प्रश्न 89. "एक बतख के आगे दो बतख, एक बतख के पीछे दो बतख और दो बतखों के बीच में एक बतख " इस तरह से तैरने के लिए कम से कम कितने बतख होने चाहिए ?"
(a) 9

(b) 7

(c) 5

(d) 3

प्रश्न 90. कूट भाषा में यदि CERTAIN को XVIGZRM, और SEQUENCE को HVJFVMXV लिखा जाता है, तो MUNDANE को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) NFMWZMX

(b) NFMWZMV

(c) NFMXZMN

(d) इनमें से कोई नहीं ।

प्रश्न 91. मोहन की ओर संकेत करते हुए, रीता कहती हैं, "मैं उनके दादा के एकमात्र पुत्र की बेटी हूँ।" मोहन से रीता के संबंध की पहचान करें ।
(a) भांजी या भतीजी

(b) माँ

(c) कजन

(d) बहन

प्रश्न 92. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें ?
C6: E10 : J20:?
(a) M29

(b) 124

(c) 028

(d) K22

प्रश्न 93. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें।
ABD, DGK, HMS, MTB, SBL. ?
(a) ZKU

(b) ZKW

(c) ZAB

(d) XKW

प्रश्न 94. दिशा-निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से सबसे उपयुक्त विकल्प उत्तरस्वरूप आपको चुनना होगा ?
राखी की कुछ मूर्खतापूर्ण गलतियों के बारे में उसकी मित्र नेहा ने उसे बताया।
उसे-
(a) स्नेहा पर गुस्सा करना चाहिए ।

(b) स्रेह पर हँसना चाहिए ।

(c) दुखी होना चाहिए ।

(d) स्रेहा की आभारी होना चाहिए।

प्रश्न 95. नीचे दिए गए निष्कर्ष पढ़े और दोनों कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से दिए गए निष्कर्षों को चुनें, जो सामान्यत ज्ञात तथ्यों को अस्वीकार करते हैं।

विवरण:
कुछ रानी राजा हैं,
सभी राजा सुंदर हैं।

निष्कर्ष :
I. सभी रानियाँ सुंदर हैं ।
II. सभी राजा रानियाँ हैं। 
(a) केवल निष्कर्ष I मान्य है।

(a) केवल निष्कर्ष II मान्य है।

(c) या तो I या फिर II मान्य है।

(d) न तो I और न II मान्य है।

प्रश्न 96. एक कमरे की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 8 मीटर और 6 मीटर है। एक कुत्ता सभी 4 दीवारों के साथ चल रहा है और अंत में बिल्ली पकड़ने के लिए विकर्ण के साथ चलने लगता है। उसके द्वारा तय की गई कुल दूरी का पता लगाए ?
(a) 36

(b) 37

(c) 38

(d) 40

प्रश्न 97. दिशानिर्देश दिए गए प्रश्न में दो ब्यान I और II दिए गए है। ब्यानों को पढ़े और विश्लेषण करें कि बयान में दी गई जानकारी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं और नहीं। उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं उत्तर देने के लिए बयान पढ़ें।
विकल्प (1) चुनें, अगर बयान। ही सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि बयान II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
विकल्प (2) चुनें, अगर अकेले वक्तव्य विकल्प ॥ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि बयान I अकेले सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है ।
विकल्प (3) चुनें, यदि या तो बयान I अकेला या बयान II अकेले सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
विकल्प (4) चुनें, अगर प्रश्न के उत्तर देने के लिए दोनों वक्तव्य I और II आवश्यक हैं।
प्रश्न कारण ने रविवार को पुस्तक वाई के कितने पेज पढ़े?

 कथन:
(I) 300 पृष्ठ वाले किताब के दो-तिहाई
पृष्ठ उसने रविवार से पहले ही पढ़:
लिए थे।
(II) सोमवार को कारण द्वारा पुस्तक के
अंतिम 40 पृष्ठ पढ़े गए थे। 
(a) I अकेला पर्याप्त है जबकि II अकेला पर्याप्त नहीं है।

(b) II अकेला पर्याप्त है जबकि I अकेला पर्याप्त नहीं है ।

(c) या तो I या फिर II पर्याप्त है ।

(d) दोनों पर्याप्त हैं।

प्रश्न 98. दिशानिर्देश दिए गए प्रश्न में दो ब्यान I और II दिए गए है। ब्यानों को पढ़े और विश्लेषण करें कि बयान में दी गई जानकारी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं और नहीं । उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या
नहीं। उत्तर देने के लिए बयान पढ़ें ।
विकल्प (1) चुनें, अगर बयान I ही सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि बयान II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
विकल्प (2) चुनें, अगर अकेले वक्तव्य विकल्प II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि बयान । अकेले सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
विकल्प (3) चुनें, यदि या तो बयान । अकेला या बयान II अकेले सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।

विकल्प (4) चुनें, अगर प्रश्न के उत्तर देने के लिए दोनों वक्तव्य । और II आवश्यक प्रश्न कक्षा में रिया के रैंक का पता लगाएँ।

कथन:
(I) कक्षा में छात्रों की संख्या 32 है।
(II) रिया से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 9 हैं ।
(a) I अकेला पर्याप्त है जबकि II अकेला पर्याप्त नहीं है।

(b) II अकेला पर्याप्त है जबकि I अकेला पर्याप्त नहीं है ।

(c) या तो I या फिर II पर्याप्त है ।

(d) दोनों पर्याप्त हैं ।

प्रश्न 99. नीचे दी गईश्रृंखला को पूर्ण करें ?
12:30::14: ?
(a) 34

(b) 35

(c) 36

(d) 40

प्रश्न 100. निम्नलिखितशृंखला को पूर्ण करें ?
AZ, GT, MN, ?, YB
(a) JH

(b) SH

(c) SK

(d) TS

सामान्य गणित

प्रश्न 101. R% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज से एक राशि 5 वर्षों में दुगुनी हो जाती है । इसी चक्रवृद्धि दर से वह राशि कितने वर्षों में चौगुनी हो जाएगी ?
(a) 10

(b) 8

(c) 12

(d) 17

प्रश्न 102. रुपये 140,000 के मूलधन पर 15% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर 3 वर्ष और 6 महीने की अवधि के लिए उधार लिया गया। मूल धन पर कितना ब्याज दिया जाएगा ?
(a) 73,000 रु०

(b) 73,500 रु०

(c) 75,000 रु०

(d) 75,300 रु०

प्रश्न 103. रीटा ने 8800 रुपये के लिए 80 किग्रा० दालों को खरीदा और जितने रुपये वो 20 किग्रा० के लिए प्राप्त करती उतने नुकसान में उसने दालों को बेच दिया। उसने उन्हें किस कीमत पर बेचा ?
(a) 100 रुपये

(b) 90 रुपये

(c) 88 रुपये

(d) 80 रुपये

प्रश्न 104. एक निश्चित धनाशि पर 10% प्रतिवर्ष पर 3 वर्षों के लिए साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 1550 रुपये है धनराशि ज्ञात करें।
(a) 5000 रुपये

(b) 49000 रुपये

(c) 50000 रुपये

(d) 50500 रुपये

प्रश्न 105. अमित, विमल और कैरल ने एक साझेदारी की। अमित ने 4 महीनों के लिए 1,20,000 रुपये दिए, विमल ने 8 महीनों के लिए 1,40,000 रुपये दिए और कैरल ने 10 महीनों के लिए 1,00000 रुपये दिए। उन्होंने एक साथ 58500 रुपये का लाभ प्राप्त किया। विमल का हिस्सा ज्ञात करें ।
(a) 25200 रुपये

(b) 22500 रुपये

(c) 10800 रुपये

(d) 25500 रुपये

प्रश्न 106. अनीता, विनीता और स्मिता क्रमशः 150000, 250000 और 300000 रुपयों के निवेश द्वारा एक साझेदारी करती हैं। अनीता को एक प्रबंधक के रूप में कुल लाभ का दसवाँ हिस्सा मिलता है ओर शेष लाभ को तीनों के बीच में उनके निवेश के अनुपात के अनुसार बाँटा जाता है। यदि अनीता का कुल हिस्सा 36900 रुपये है तो स्मिता का हिस्सा ज्ञात करें ।
(a) 48000 रुपये

(b) 48600 रुपये

(c) 40500 रुपये

(d) 40000 रुपये

प्रश्न 107. एक त्रिभुज XYZ में, इनमें से कौन सा कथन आवश्यक रूप से सत्य है ?
(a) XY + YZ <XZ

(b) XY +YZ> XZ

(c) XY + YZ = XZ

(d) XY² +YZ² = XZ²

108. ∆XYZ में कोण X का माप 90° से ज्यादा हैं, तो Y और Z के दोनों कोण का माप क्या है ?
(a) अधिकोण

(b) न्युनकोण

(c) एक न्यूनकोण और एक अधिकोण

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता।

प्रश्न 109. A, B और C∆ABC के तीन भुजाएँ हैं। A – B = 15° और B C = 30° हैं। कोण A का माप क्या हैं
(a) 70

(b) 80

(c) 65

(d) 85

प्रश्न 110. ∆ABC में, A =x, B =y और C= (y + 20 ) हैं। 4x - y = 10 दिया गया हैं तो ∆ABC को क्या कहा जा सकता हैं ?
(a) समबाहु त्रिकोण

(b) समकोण

(c) अधिकोण

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता ।

प्रश्न 111. यदि एक त्रिकोण के कोणों का अनुपात 2: 4:3 हैं, तो अधिकतम और न्यूनतम कोण के बीच में अंतर क्या है ?
(a) 20

(b) 40

(c) 50

(d) 60

प्रश्न 112. अंजलि और ब्राह्मी के पास 4:3 अनुपात में खिलौने हैं, जबकि ब्राह्मी और चित्रा के पास 3: 2 अनुपात में खिलौने हैं। उन तीनों के खिलौना का योग 54 हो, तो अंजलि के पास चित्रा से कितने अधिक खिलौने होंगे ?
(a) 12

(b) 10

(c) 24

(d) 36

प्रश्न 113. यदि दो पासों को एक साथ फेंका जाए, तो कुल प्राप्तांक के अभाज्य संख्या होने की सम्भावना क्या है ?
(a) 5/12

(b) 12/5

(c) 5\6

(d) 7\9

प्रश्न 114. में इकाई के स्था पर निम्न में से कौन-सी संख्या होगी ?
(a) 6

(b) 4

(c) 8

(d) 2

प्रश्न 115. यदि x = (√5+1)/(√5-1) और y = (√5-1) / (√5+1) तो xy का मान ज्ञात करें ।
(a) 1

(a) 1/2

(c) 2

(d) 4

प्रश्न 116. कलर पेन को 44 रु० में बेचने पर एक व्यापारी को 10% का लाभ होता है। क्रय मूल्य पर 5% लाभ हेतु व्यापारी को कलर पेन किस दाम में बेचना चाहिए ?
(a) 42 रु०

(b) 40 रु०

(c) 38 रु०

(d) 44 रु०

प्रश्न 117. (log6216)–(log,49) का मान ज्ञात करें ?
(a) 1

(b) 5

(c) 3

(d) 2

प्रश्न 118. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य 24 है। संख्याओं का अनुपात 2:3 है । इन संख्याओं का अन्तर ज्ञात करें ।
(a) 4

(b) 12

(c) 6

(d) 2

प्रश्न 119. 560 का 18% + 180 का 56% ) का मान ज्ञात करें ।
(a) 201.6

(b) 200.6

(c) 200

(d) 204.6

प्रश्न 120. एक नाव उर्ध्वप्रवाह में 6 किमी. जाकर शुरुआती बिन्दु पर 33 मिनट में लौटकर वापस आ जाती है। धारा की चाल 2 किमी०/घंटा है। शांत जल में नाव की गति (किमी० में) ज्ञात कीजिये ।
(a) 11

(b) 22

(c) 20

(d) 33

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here



और नया पुराने