JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 19

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 19

                    दारोगा नियुक्ति

सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. देशों के बीच तुलना हेतु, प्रति व्यक्ति आय निम्न में से किस मुद्रा में गणना की जाती है?
(a) डॉलर

(b) पौंड

(c) रुपये

(d) यूरो

प्रश्न 2. बैंकिंग भारतीय अर्थव्यवस्था के..........क्षेत्र की श्रेणी के अंतर्गत आता है।
(a) द्वितीयक

(b) प्राथमिक

(c) तृतीयक

(d) चतुर्थक

नोट्स- त्रिक्षेत्रीय सिद्धांत (Three sector theory) एक आर्थिक सिद्धांत है जो अर्थव्यवस्था को तीन भागो में बांटता है-
(1) प्राथमिक क्षेत्र- कृषि, खनन, शिकार

(2) द्वितीयक क्षेत्र विनिर्माण या मैन्युफैक्चरिंग

(3) तृतीयक क्षेत्र- बैकिंग, सेवा आदि।


प्रश्न 3. सरकार ने सूचना के अधिकार हेतु वर्ष........में कानून बनाया।
(a) 2005

(b) 2001

(c) 2003

(d) 1998

नोट्स- विश्व में सर्वप्रथम स्वीडन ने सूचना का अधिकार कानून 1766 में लागू किया। भारत में इसे 2005 में लागू किया गया। सूचना अधिकार के द्वारा राष्ट्र अपने नागरिकों को अपनी कार्य और शासन प्रणाली की सूचना सार्वजनिक करता है।

प्रश्न 4. काली मृदा को ......... मृदा भी कहा जाता है।
(a) कंकड़

(b) बांगर

(c) खादर

(d) रेगुर

नोट्स- काली मिट्टी को रेगुर मिट्टी या कपासी मिट्टी भी कहा जाता है। महाराष्ट्र, गुजरात आदि में यह मिट्टी अत्यधिक पायी जाती है।

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौनसी मृदा कपास उत्पादन के लिए आदर्श है?
(a) काली मृदा

(b) लाल मृदा

(c) जलोढ़ मृदा

(d) शुष्क मृदा

नोट्स- काली मिट्टी कपास उत्पादन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

प्रश्न 6. निम्न में से कौन से फसल का उपयोग भोजन और चारा दोनों के रूप में किया जा सकता है?
(a) मक्का

(b) रागी

(c) गन्ना

(d) कॉफी

नोट्स- मक्का एक खरीफ फसल है जो भोजन और चारा दोनों के रूप में उपयोग किया जाता है। मक्का उत्पादन में अमेरिका विश्व में प्रथम स्थान रखता है और भारत में आन्ध्रप्रदेश में इसका उत्पादन सर्वाधिक होता है।

प्रश्न 7. भारत विश्व में गन्ना का...........सबसे बड़ा उत्पादक है।
(a) तीसरा

(b) दूसरा 

(c) चौथा

(d) पांचवा

नोट्स- भारत विश्व में गन्ना का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। प्रथम स्थान ब्राजील का है।

प्रश्न 8. केरल उच्च गुणवत्ता के ........का उत्पादन करने के लिए प्रसिद्ध है।
(a) केले

(b) सेब

(c) संतरे

(d) अंगूर

नोट्स- केरल केला एवं नारियल उत्पादन में भारतीय राज्यों में प्रथम स्थान रखता है।

प्रश्न 9. सेरीकल्चर...........के उत्पादन से संबंधित है।
(a) जूट

(b) मछली

(c) रेशम

(d) कपास 

नोट्स- कच्चा रेशम बनाने के लिए रेशम में कीटों का पालन रेशम उत्पादन या रेशमकीट पालन Sericulture कहलाता है। रेशम उत्पादन में चीन के बाद भारत दूसरा स्थान रखता है।

प्रश्न 10. निम्न में से कौन सा 'गोल्डन फाइबर' के नाम से जाना जाता है?
(a) जूट

(b) कपास

(c) भांग

(d) रेशम

नोट्स- जूट का अन्य नाम 'गोल्डन फाइबर है। जूट या पटसन उत्पादन में भारत का प्रथम स्थान है।

प्रश्न 11. .......... अभियांत्रिकी बीज की नवीन हाइब्रिड किस्मों के आविष्कार से संबंधित है।
(b) जैव चिकित्सा

(a) उपकरण

(c) रासायनिक

(d) अनुवांशिक

प्रश्न 12. भारत में कोयला खान.............. स्थान में नहीं मिल सकता है।
(a) कलोल

(b) सिंगरौली

(c) रानीगंज

(d) नेवेली

प्रश्न 13. UNDP मानव विकास रिपोर्ट 2016 के अनुसार, ..........का मानव विकास सूचकांक भारत की तुलना में बेहतर है।
(a) श्रीलंका

(b) पाकिस्तान

(c) बांग्लादेश

(d) नेपाल

नोट्स- 188 देशों के यूएनडीपी मानव विकास रिपोर्ट 2016 के अनुसार भारत का स्थान 131 वीं रहा। श्रीलंका का स्थान 73वाँ तथा बांग्लादेश का 139वीं रहा।

प्रश्न 14. स्वयं सहायता समूह (SHG) की कमी की समस्या को दूर करने के लिए उधारकर्ताओं की मदद करते हैं।
(a) साक्षारता

(b) संपार्श्विक

(c) गरीबी

(d) संपत्ति

प्रश्न 15. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस..........को मनाया जाता है।
(a) 24 दिसंबर

(b) 2 जुलाई

(c) 13 अप्रैल

(d) 28 नवम्बर

प्रश्न 16. पंजाब में भूमि अवक्रमण का मुख्य कारण है।
(a) अत्यधिक खेती

(b) अति सिंचाई

(c) वनों की कटाई

(d) अतिचारण

प्रश्न 17. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम भारत की संसद का एक अधिनियम है, जिसे........में पौधों और पशु प्रजातियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था।
(a) 1972

(b) 1961

(c) 1977

(d) 1970

नोट्स- वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, जिसे 1972 में पौधों और पशु प्रजातियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था।

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से कौन भारत का एक टाइगर रिजर्व नहीं है?
(a) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(b) सारिस्का राष्ट्रीय उद्यान

(c) गिर राष्ट्रीय उद्यान

(d) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान

नोट्स- गिर वन्यजीव अभ्यारण्य भारत के गुजरात राज्य में लगभग 1424 वर्ग किमी. मे फैला हुआ है। यह एशियाई शेरों के लिए प्रसिद्ध है।

प्रश्न 19. विश्व के कुल जल भंडार का लगभग....ताजा पानी है।
(a) 2.50%

(b) 25%

(c) 91%

(d) 9.10%

नोट्स- विश्व भर में लगभग 71% भागों में जल है, जिसमें 2.50% ताजा पानी अर्थात्पी ने योग्य पानी है।

प्रश्न 20. भारत में सबसे पहले किस राज्य ने सभी घरों के छत पर वर्षा जल संचयन उपकरण लगाना अनिवार्य किया था?
(a) मेघालय

(b) कर्नाटक

(c) केरल

(d) तमिलनाडु

नोट्स- विश्व भर में पेयजल की कमी एक संकट बनती जा रही है। इसी संकट को दूर करने के लिए वर्षा जल संचयन का उपाय किया गया। भारत में सबसे पहले तमिलनाडु ने सभी घरों के छत पर वर्षा जल संचयन उपकरण लगाना अनिवार्य किया गया था।

प्रश्न 21. रबी फसलों की बुआई माह में की जाती है।
(a) अक्टूबर से दिसम्बर

(b) मार्च से जून

(c) मई से सितम्बर

(d) जनवरी से मार्च

नोट्स- रबी फसलों की बुआई अक्टूबर-दिसंबर माह में की जाती है। मार्च-अप्रैल में इसकी कटाई की जाती है। गेहूँ, चना, मटर इसके प्रमुख फसल है।

प्रश्न 22. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, भारत की संसद का एक अधिनियम है, जिसे......में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया था।
(a) 1952

(b) 1986

(c) 1976

(d) 1998

नोट्स- उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, भारत की संसद का एक अधिनियम है, जिसे 1986 में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया था। यह जम्मू कश्मीर को छोड़कर समस्त भारतवर्ष में लागू है।

प्रश्न 23. विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र के नॉटिकल हिमालयी भूरे भालू आते हैं। मील से बाहर के समुद्री संसाधन, खुले महासागर के अंतर्गत आते हैं।
(a) 200

(b) 50

(c) 100

(d) 2000

प्रश्न 24. IUCN रेड लिस्ट इंडिया 2016 के अनुसार, की श्रेणी में आते हैं।
(a) गंभीर लुप्तप्राय प्रजाति

(b) संवेदनशील प्रजाति

(c) विलुप्त प्रजाति

(d) लुप्तप्राय प्रजाति

नोट्स- संकटग्रस्त जातियों की IUCN लाल सूचि जिसे रेड डाटा सूचि भी कहते हैं। सन् 1963 ई० में गठित विश्व भर में पौधों और पशुओं की जातियों की संरक्षण स्थिति की सबसे व्यापक तालिका है। IUCN रेड लिस्ट इंडिया 2016 के अनुसार, हिमालयी भूरे भालू गंभीर लुप्तप्राय प्रजाति की श्रेणी में आते हैं।

प्रश्न 25. औस, अमान और बारी के प्रकार हैं।
(a) सब्जियों

(b) कपास

(c) गेहूं

(d) धान के फसले

नोट्स- धान एक खरीफ फसल है। औस, अमान और बोरो धान की उन्नत किस्म की प्रजातियाँ हैं।

प्रश्न 26. भारत में निम्न में से कौन सा राज्य गेहूं का प्रमुख उत्पादक नहीं है?
(a) कर्नाटक

(b) मध्य प्रदेश 

(c) उत्तर प्रदेश

(d) पंजाब

नोट्स- कर्नाटक कॉफी उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान रखता है। कुल गेहूँ उत्पादन में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। जबकि पंजाब उत्पादन प्रतिशत उत्पादकता में प्रथम स्थान पर है।

प्रश्न 27. अरण्डी का बीज........... के रूप में उगाया जाता है।
(a) रबी फसल

(b) खरीफ फसल

(c) दोनों खरीफ और रबी फसल

(d) जायद फसल

नोट्स- अरण्डी तेल का पेड़ एक पुष्पीय पौधे की बारहमासी झाड़ी है। यह पेड़ मूलत दक्षिण-पूर्वी भूमध्यसागर, पूर्वी अफ्रीका एवं भारत की उपज है, किन्तु अब उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में खूब पनपा और फैला हुआ है। यह खरीफ और रबी फसलों के रूप में उपजाया जाता है।

प्रश्न 28. भारत में उत्पादित की जाने वाली कॉफी की "अरेबिका" किस्म शुरुआत में.........से लायी गयी थी।
(a) यमन

(b) जॉर्डन

(c) लेवनाना

(d) ओमान

प्रश्न 29. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्रणाली का/ के घटक है, हैं।
(a) केवल निजी वितरण प्रणाली

(b) केवल भंडारण

(c) केवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली

(d) भंडारण और सार्वजनिक वितरण प्रणाली दोनों

प्रश्न 30. .............एक फलीदार फसल है
(a) दलहन

(b) गन्ना

(c) तिल

(d) ज्वार

नोट्स- दलहन एक फलीदार फसल है। यह प्रोटीन का प्रमुख स्रोत है। दलहन उत्पादन में मध्यप्रदेश का प्रमुख स्थान है।

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. मानव शरीर के.............अंग द्वारा पित्त के रस को स्रावित किया जाता है।
(a) हृदय

(b) जिगर

(c) गुर्दा

(d) फेफड़े

नोट्स- मानव शरीर के यकृत द्वारा पित्त रस का स्राव किया जाता है। जबकि पित्त रस पित्ताशय में संग्रहित रहता है।

प्रश्न 32. इनमें से कौन सा आक्सीजन का आइसोटोप नहीं है।
(a) ऑक्सीजन-18

(b) ऑक्सीजन-17

(c) ऑक्सीजन-16

(d) ऑक्सीजन-44

नोट्स- ऑक्सीजन के तीन समस्थानिक होते हैं।
(i) Oxygen - 16

(ii) Oxygen 17

(iii) Oxygen-18

ऑक्सीजन के दो अपररूप होते हैं-

(i) O₂ (ii) O₃ (Ozone)

प्रश्न 33. सूरज से पृथ्वी कितनी दूर है?
(a) 227.9 मिलियन किमी

(b) 149.6 मिलियन किमी

(c) 57.91 मिलियन किमी

(d) 108.2 मिलियन किमी

प्रश्न 34. RNA का पूरा रूप....... है।
(a) रीम्यूमेटिक न्यूक्लिक एसिड

(b) रीबोन्यूक्लीक एसिड

(c) रिबोइरिबोनुक्लिक एसिड

(d) रिबोफैक्विन न्यूक्लिक एसिड

नोट्स- RNA का पूर्ण रूप Ribo Nucleic Acid होता है।

RNA तीन प्रकार के होते हैं।

(i) m-RNA (मैसेंजर)
(ii) t - RNA (स्थानांतरण)
(iii) r-RNA (राइबोजोमल)

प्रश्न 35. स्ट्रैटोस्फियर में एक परत जो पृथ्वी को घेरे है।
(a) ओजोन

(b) स्ट्रेट

(c) एक्सोस्फेर

(d) मेसोस्फेर

नोट्स- स्ट्रेटोस्फीयर (समताप मंडल) में ओज़ोन परत पाई जाती है। जो पृथ्वी को घेरे हुए है। यह पृथ्वी के सतह से 20-35 किमी. के मध्य सघनता से पाया जाता है जबकि समताप मंडल की ऊंचाई लगभग 50 किमी. तक है।

प्रश्न 36. ...........वो जानवर है जो कि पौधे और जानवरों दोनों को खा लेते हैं।
(a) सर्वाहारी

(b) मांसाहारी

(c) शाकाहारी

(d) सेपरोब्स

नोट्स- Omnivorous (सर्वाहारी) का सबसे अच्छा उदाहरण मानव है जो पौधे और जानवर, दोनों को आहार बनाते है।

Saprobes वैसे जीव हैं जो अजैव / सड़े हुए कार्बनिक पदार्थों से पोषण ग्रहण करते हैं।

प्रश्न 37. ये विद्युत चुम्बकीय है
(a) अल्फा किरण

(b) बीटा किरणें

(c) X - रे

(d) UV किरणें

नोट्स- विद्युत चुम्बकीय तरंगों के कुछ उदाहरण हैं-

(i) रेडियो तरंगें (Radio wave Rays)
(ii) अवरक्त किरणें (Infrared Rays)
(iii) पाराबैंगनी किरणें (Ultra violet Rays)
(iv) प्रकाश (Light)
(v) गामा किरणें (Gama Rays)

प्रश्न 38. मानव कान...........तक आवाज सुन सकते हैं
(a) 40dB

(b) 10dB

(c) 1dB

(d) 0dB

नोट्स- मानव कान न्यूनतम 0 db तक आवाज़ को सुन सकते हैं जबकि अधिकतम श्रवण की क्षमता 140 db होती है। WHO ने उपयुक्त श्रवण सीमा 45 db निर्धारित किया है।

प्रश्न 39. वायुमंडल के सापेक्ष आर्द्रता को मापने वाले उपकरण को..............कहा जाता है।
(a) आर्द्रतामापी

(b) हाइड्रोमीटर

(c) थर्मामीटर

(d) टिनटामीटर

नोट्स- हाइग्रोमीटर से आर्द्रता मापी जाती है जबकि हाइड्रोमीटर से जल का घनत्व मापा जाता है। यहाँ थर्मामीटर तापमान को मापने वाला यंत्र है तथा टिनटोमीटर पारगम्यता को मापता है।

प्रश्न 40. ............एंटीजेन कोशिकाओं है
(a) मैक्रोफेज

(b) टी कोशिकाएं

(c) बी कोशिकाएं

(d) मस्तूल कोशिकाएं

नोट्स- मैक्रोफेज रक्तकोशिकाओं में पाए जाने वाला एंटीजेन कोशिका है जबकि 'T और B कोशिकाएं लिंफोसाइट्स होते हैं। जो जीवाणुओं का भक्षण करते हैं। मस्तूल कोशिकाएं एक प्रकार का WBC है।

प्रश्न 41. एंटीबायोटिक का उपयोग ........ के इलाज में किया जाता है।
(a) संक्रमण

(b) स्व- प्रतिरक्षित रोग

(c) वाइरस

(d) जीवाणु

नोट्स- एंटीबायोटिक का प्रयोग जीवाणुओं के इलाज में किया जाता है। जबकि अधिकांश विषाणुजनित रोगों के लिए टीकाकरण का विकास किया गया है।

प्रश्न 42. ग्रहों की गति के नियमों की खोज किसने की?
(a) आइजैक न्यूटन

(b) गैलीलियो गैलीली

(c) निकोलस कोपर्निकस

(d) जोहान्स केप्लर

प्रश्न 43. इसके द्वारा सौर ऊर्जा का उपयोग करके विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है
(a) प्रकाश संश्लेषण

(b) सौर थर्मल पावर

(c) सौर थर्मोस्टेट

(d) सौर-संचालित फोटोवोल्टिक पैनल

नोट्स- कैप्लर ने ग्रहों की गति का सिद्धांत दिया। जिसके अनुसार किसी ग्रह का कोणीय वेग सूर्य के निकट रहने पर अधिक तथा सूर्य से दूर रहने पर कम होता है।

प्रश्न 44. इस मौसम में सबसे ज्यादा प्रिसिपिटेशन होता है।
(a) सर्दी

(b) गर्मी

(c) वसंत

(d) पतझड़ 

नोट्स- Precipitation सर्वाधिक जाड़े की ऋतु में होता है।

प्रश्न 45. पानी की भौतिक शक्तियों के कारण जमीन की उपरी सतह का यह जाना ..........कहलाता है।
(a) मिट्टी का क्षरण

(b) क्षरण

(c) मृदा अपरदन

(d) मिट्टी का बहना

प्रश्न 46. प्राकृतिक गैस का प्राथमिक घटक......है
(a) मीथेन

(b) प्रोपेन

(c) ब्यूटेन

(d) ऑक्सीजन

नोट्स- प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक मिथेन होता है। जिसकी मात्रा लगभग 85% होती है।

प्रश्न 47. ध्वनि की तीव्रता को मापने के लिए........का उपयोग किया जाता है।
(a) गैलन

(b) यार्ड

(c) डेसिबल

(d) फीट

नोट्स- ध्वनि की तीव्रता को मापने के लिए डेसीबल का प्रयोग किया जाता है। 75 डेसीबल से अधिक ध्वनि को ध्वनि प्रदूषण कहते हैं।

1 Gallon (US) = 3.781
1 yard = 3 feet
1 foot = 12 inch

प्रश्न 48. ............का सूत्र K₂CO₃ है
(a) पोटेशियम क्लोराइड

(b) प्रोपानोल

(c) पोटेशियम कार्बोनेट

(d) पोटेशियम नाइट्रेट

नोट्स- प्रोपेनोल C₃H₈O होता है।

पोटाशियम नाइट्रेट KnO₃ होता है।

प्रश्न 49. LPG....... के लिए परिवर्णी शब्द
(a) तरल गैस

(b) रसोई गैस

(c) बड़े पेट्रोलियम गैस

(d) द्रवीकृत प्रोपेन गैस

नोट्स- LPG का पूर्ण रूप Liquified Petrolium Gas है। LPG का प्रमुख घटक ब्यूटेन, प्रोपेन, मिथेन होता है।

प्रश्न 50. ............. एक तरल धातु है।
(a) विस्मुट

(b) पारा

(c) मैग्नीशियम

(d) चांदी

नोट्स- पारा एक तरल धातु है। जिसका हिमांक बिन्दु- 39°C होता है। इसे Quick Silver के नाम से जानते है।

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास ने राज्य मंत्री के रूप में किस विभाग में कार्य किया है, जो 2005 में NDA सरकार के दौरान मुख्यमंत्री के रूप में अर्जुन मुंडा के अधीन विभाग बनाया गया था?
(a) शहरी विकास मंत्री

(b) ग्रामीण विकास मंत्री

(c) परिवहन मंत्री

(d) कोयल मंत्री

प्रश्न 52. झारखंड का राजकीय फूल कौन सा है?
(a) गुलाब

(b) लिली

(c) पलाश

(d) कमल

प्रश्न 53. निम्नलिखित में से कौन सी झील जमशेदपुर में है?
(a) काँके बाँध

(b) हुडको झील

(c) तोपचाची बाँध

(d) धुरवा बाँध

प्रश्न 54. तिलैया जल विद्युत स्टेशन किस नदी पर स्थित है?
(a) दामोदर

(b) बराकर

(c) गंगा

(d) सुवर्णरेखा

नोट्स- तिलैया बांध बराकर नदी पर स्थित है।

प्रश्न 55. झारखंड पुलिस द्वारा सुविधा वंचित बच्चों के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है?
(a) कुशल

(b) किलकारी

(c) तारे जमीन पर

(d) उजाला

नोट्स- इस कार्यक्रम की शुरूआत पलामू पुलिस द्वारा की गयी है।

प्रश्न 56. 2013 को भारत सरकार ने पर्वतारोहण के क्षेत्र में उनक उपलब्धियों के लिए पद्म श्री के साथ सम्मानित किया गया व्यक्ति का नाम दें।
(a) अरुणा मिश्रा

(b) नीमा मिश्रा

(c) दीपिका कुमारी

(d) प्रेमलता अग्रवाल

प्रश्न 57. सरायकेला-खरसावां जिला भी निम्नलिखित नामों में से किस नाम से पता है?
(a) सरायकेला-बन्नू

(b) सेरायकेला छाऊ

(c) सरायकेला-कहहु

(d) सरायकेला-ठो

नोट्स- इसे छऊ नृत्य के कारण यह नाम दिया गया है।

प्रश्न 58. निम्नलिखित में से किस आंदोलन में लोगों को भूमि मालिकों पर भूमि कर देने के लिए नहीं कहा गया था?
(a) खरवार आंदोलन

(b) कोल विद्रोह

(c) लारका आंदोलन

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स- 1874 में हुए इस आंदोलन का नेतृत्व भागीरथ मांझी ने किया था।

प्रश्न 59. जयपाल सिंह पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
(a) शिक्षकों की

(b) खेल व्यक्ति

(c) दिशा

(d) कोच और प्रशिक्षक

नोट्स- जयपाल सिंह का संबंध हॉकी से था। उनके नाम पर खेल से संबंधित व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया है।

प्रश्न 60. झारखंड राज्य द्वारा राज्य की आय और संबंधित समुच्चय के आकलन के लिए कौन सा आधार वर्ष प्रयोग किया जा रहा है?
(a) 2004-05

(b) 2007-08

(c) 2011-12

(d) 2014-15

प्रश्न 61. महिला किसान सशक्तिकरण योजना निम्नांकित में से किस योजना का उप घटक है?
(a) इंद्र गांधी मातृत्व योजना

(b) राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन

(c) दीन दयाल अंत्योदय योजना

(d) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

प्रश्न 62. कोनार सिंचाई परियोजना मुख्यत जिले को प्रभावित करती है।
(a) हजारीबाग

(b) देवघर

(c) साहिबगंज

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 63. झारखंड में, यूरेनियम......में पाया जाता है।
(a) पश्चिमी सिंहभूम

(b) पूर्वी सिंहभूम

(c) लोहरदगा

(d) पलामू

नोट्स- झारखण्ड में जादूगोड़ा में यूरेनियम कारखाना स्थित है।

प्रश्न 64. झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई .......... किमी है।
(a) 4845

(b) 1231

(c) 1844

(d) 2259

नोट्स- झारखण्ड का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग NH 33 है।

प्रश्न 65. सर्वाधिक राजस्व उत्पादन के आधार पर झारखंड का सबसे बड़ रेलवे स्टेशन है।
(a) रांची

(b) बोकारो

(c) जमशेदपुर

(d) धनबाद

प्रश्न 66. स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क से होकर नहीं गुजरती है।
(a) बरही

(b) धनबाद

(c) गिरिडीह

(d) रांची

प्रश्न 67. झारखंड में निर्माण संचालन हस्तांतरण नीति का संबंध........क्षेत्र से है।
(a) ऊर्जा

(b) मानव संसाधन विकास

(c) खनिज

(d) मूल्य संवर्धन

प्रश्न 68. JINFRA से............तात्पर्य है।
(a) Jharkhand Infrastructure Development Corporation

(b) Jharkhand Industrial Development Corporation

(c) Jharkhand Infrasructure and Industrial Corporation

(d) Jharkhand Infrastucture and Industrial Development Authority

प्रश्न 69. JHARCRAFT को वर्ष........... में स्थापित किया गया था।
(a) 2010

(b) 2006

(c) 2009

(d) 2014

नोट्स- झारक्राफ्ट राज्य की कला को बढ़ावा देने के लिए निर्मित की गयी संस्था है।

प्रश्न 70. झारखंड से एक प्रसिद्ध ओलंपियन, दीपिका कुमारी, किस खेल से जुड़ी हुई हैं?
(a) घुड़सवारी

(b) बॉक्सिंग

(c) तीरंदाजी

(d) टेबल टेनिस

नोट्स- यह गोल्डन गर्ल नाम से प्रसिद्ध है।

प्रश्न 71. 2015 में, विश्व बैंक ने ईज ऑफ डूइंग बिजनस के लिए झारखंड राज्य को देश में.............स्थान पर रखा।
(a) दूसरा

(b) चौथा

(c) पहला

(d) तीसरा

प्रश्न 72. झारखंड का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(a) 79.70 लाख हेक्टेयर

(b) 81.70 लाख हेक्टेयर

(c) 71.32 लाख हेक्टेयर

(d) 63.23 लाख हेक्टेयर

नोट्स- झारखण्ड का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 79714 वर्ग किमी. है।

प्रश्न 73. झारखंड को कितने कृषि जलवायु उप क्षेत्र में विभाजित किया गया है?
(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

प्रश्न 74. इनमें से कौन सी मुख्य फसल झारखंड में उगाई जाती है?
(a) गेहूँ

(b) धान

(c) मक्का

(d) सोयाबीन

नोट्स- धान झारखण्ड की सर्वप्रमुख फसल है।

प्रश्न 75. जामताड़ा जिले में कितने ब्लॉक (विकास खंड) हैं?
(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 3

नोट्स- जामताड़ा संथाल परगना का एक जिला है।

प्रश्न 76. निम्नलिखित जिलों में से कौन से जिले में देबौर घाटी स्थित है?
(a) पाकुर

(b) गुमला

(c) गिरिडीह

(d) कोडरमा

प्रश्न 77. छोटानागपुर उन्नति समाज की स्थापना..... ........ में हुई थी ।
(a) 1915

(b) 1995

(c) 1885

(d) 1905

नोट्स- छोटानागपुर उन्नति समाज की स्थापना 1915 ई. में जुएल लकड़ा ने की थी।

प्रश्न 78. मुगलकाल के दौरान झारखंड क्षेत्र....... नाम से जाना जाता था।
(a) झरिया

(b) झार

(c) कुकरा

(d) संथाल देश

प्रश्न 79. 'खोवर' एक जनजातीय कला है, जिसमें 'खो' का मतलब है।
(a) दुल्हन

(b) दूल्हा

(c) गुफा

(d) तोता

नोट्स- कोहवर का शाब्दिक अर्थ है गुफा में दम्पत्ति।

प्रश्न 80. झारखण्ड में वंदना नामक एक कला का प्रकार...........से संबंधित है।
(a) संगीत

(b) साहित्य

(c) नृत्य

(d) चित्रकला

नोट्स- राज्य में इस नाम का पर्व भी मनाया जाता है।

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. यदि पश्चिम को दक्षिण-पश्चिम कहा जाता है, पूर्व को उत्तर-पूर्व कहा जाता है तथा उसी प्रकार अन्य को कहा जाता है, तो दक्षिण को क्या कहा जाएगा?
(a) दक्षिण-पूर्व

(b) पूर्व

(c) पश्चिम

(d) दक्षिण-पश्चिम

प्रश्न 82. एक विशिष्ट कोड भाषा में, 'UVFGBCST को 'TEAR' लिखा जाता है। उसी कोड भाषा में 'KLVWHI' को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) JAG

(b) JUG

(c) Jur

(d) KEP

प्रश्न 83. मयंक, लोकेश, रोहित, सुलेखा, तरुण, उन्मुक्त तथा विवेक एक दीवार पर बैठे। हुए हैं तथा सभी पूर्व की ओर मुख किए। हुए हैं। रोहित, सुलेखा के तुरंत दायीं ओर है। लोकेश अंत में बैठा हुआ है तथा तरुण उसका पड़ोसी है। विवेक, तरुण तथा उन्मुक्त के मध्य बैठा हुआ है। सुलेखा दक्षिणी छोर से तीसरे स्थान पर बैठी है। तरुण के दायीं ओर कौन बैठा हुआ है?
(a) मयंक

(b) रोहित

(c) सुलेखा

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 84. ?' के चिन्ह की जगह पर क्या आयेगा?


(a) 68

(b) 70

(c) 66

(d) 64

प्रश्न 85. निम्नलिखित अंक श्रृंखला में या तो एक अंक अनुपस्थित है या फिर गलत है। अतः दिए गए चार विकल्पों में से उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
1, 5, 14, 30, 55,93
(a) 97

(b) 95

(c) 93

(d) 55

प्रश्न 86. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें।
DHL, PTX, BFJ, ?
(a) KOS

(b) NRV

(c) NPS

(d) NRU

प्रश्न 87. बेमेल अंक युग्म अथवा समूह की पहचान करें।
(a) 2_8

(b) 3_27

(c) 4_32

(d) 5_125

प्रश्न 88. भीड़ग्रस्त सड़क पर गाड़ी चलाते समय आपकी कार फलवाले की रेहड़ी से टकरा जाती है। इस स्थिति से आप कैसे निपटेंगें?
(a) बिना रुके आगे बढ़ जाएंगे

(b) फलवाले पर चिल्लाकर सारा दोष उसीपर मढ़ देंगे

(c) फलवाले से उसका नुकसान पूछकर उसकी भरपाई कर देंगे

(d) अपनी गलती बिलकुल नहीं मानेंगे

प्रश्न 89. एक कथन के लिए चार संभावित उत्तर दिए गए हैं। इन चार संभावित उत्तरों में से एक के द्वारा कथन को सत्यापित किया गया है। सही विकल्प चुनें।
एक 'नाटक' में..........होना चाहिए।
(a) निर्देशक

(b) सेट

(c) कहानी

(d) अभिनेता

प्रश्न 90. एक कथन के लिए चार संभावित उत्तर दिए गए हैं। इन चार संभावित उत्तरों में से एक के द्वारा कथन को सत्यापित किया गया है। सही विकल्प चुनें।
'अद्भुत' में हमेशा...............शामिल होता है।
(a) देहाती

(b) विस्मय

(c) लकड़ी

(d) भीड़

प्रश्न 91. नीचे तीन कथन दिए गए हैं। यदि आपके  अनुसार I और II कथन सही है, तो तीसरा कथन है :
I. गीता राम से बड़ी है।
II. रोहन गीता से बड़ा है।
III. राम रोहन से बड़ा है।
(a) सत्य

(b) असत्य

(c) अनिश्चित

(d) कोई नहीं

प्रश्न 92. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें।
फ्लॉपी: कंप्यूटर कैसेट : ?
(a) कंपोजर

(b) विडियो

(c) रील्स

(d) फाइल्स

प्रश्न 93. NM के पूर्व में है जो T के उत्तर में है। यदि QT के दक्षिण में है, तो QN की किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व

(b) उत्तर पूर्व

(c) उत्तर-पश्चिम

(d) दक्षिण-पश्चिम

प्रश्न 94. राम ने श्याम से कहा, "वह लड़का जो क्रिकेट खेल रहा है, वह मेरे पिता की पत्नी की बेटी के तीन भाइयों में सबसे छोटा है।" राम और क्रिकेट खेलने वाले लड़के के संबंध का पता लगाएं।
(a) भाई

(b) देवर या साला

(c) पुत्र

(d) चचेरा भाई

प्रश्न 95. कूट भाषा में यदि BOMBAY को MYMYMY लिखा जाता है तो TAMILNADU को कैसे लिखा जाएगा?
(a) TIATIATIA

(b) MNUMNUMNU

(c) IATIATIAT

(d) ALDALDALD

प्रश्न 96. एक काफिले में 50 मुर्गियों के साथ-साथ 45 बकरियाँ और 8 ऊंट हैं और कुछ उनके रक्षक हैं। यदि काफिले में पैरों की संख्या सिर की संख्या से 224 अधिक है, तो रक्षकों की संख्या ढूंढें।
(a) 5

(b) 8

(c) 10

(d) 15

प्रश्न 97. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें।
1. जन्म
3. अंतिम संस्कार
4. विवाह
5. शिक्षा
2. मृत्यु
(a) 1,3,4,5,2

(b) 15,4,2,32

(c) 2,3,4,5,1

(d) 4, 5, 3, 1,2

प्रश्न 98. सत्या का जन्मदिन 15 अगस्त और मीना का जन्मदिन 25 जून को आता है। अगर मीना का जन्मदिन बुधवार को था, तो उसी वर्ष में सत्या के जन्मदिन पर कौन सा दिन था ?
(a) शुक्रवार

(b) सोमवार

(c) बृहस्पतिवार

(d) शनिवार

प्रश्न 99. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें।
4, 16, 36, ?, 100
(a) 64

(b) 74

(c) 66

(d) 49

प्रश्न 100. विक्की के कॉलेज के दोस्त धूम्रपान करते हैं और उसे भी ऐसा करने के लिए कहते हैं। उसे :
(a) दोस्तों की बात मान लेनी चाहिए

(b) मना कर देना चाहिए

(c) केवल उनकी उपस्थिति में धुम्रपान करना चाहिए

(d) अस्थमा का बहाना बनाकर मना कर देना चाहिए

सामान्य गणित

प्रश्न 101. किस साधारण ब्याज दर पर 40 वर्षों में 200,000 रुपये दोगुने हो जायेंगे?
(a) 12.50%

(b) 25%

(c) 2.50%

(d) 1.25%

प्रश्न 102. तीन साथी अखिल भारती और कोली ने व्यापार में क्रमश: 160000रु., 180000 रु. और 230000 रु. का निवेश किया। कोली ने 193800 रु. के लाभ में से कितना लाभ प्राप्त किया?
(a) 78,000 रु.

(b) 78,200 रु.

(c) 61,200 रु.

(d) 54,400 रु.

प्रश्न 103. यदि एक पाइप टंकी को 10 घंटे में भर सकता हैं, दुसरा पाइप टंकी को 12 घंटे में भर सकता है और तीसरा पाइप टंकी को 15 घंटे में भर सकता है। यदि सारे पाइपों को साथ में खोल दिया जाये तो टंकी पूरी तरह से कितने घंटों में भर जाएगी?
(a) 3

(b) 4

(c) 6

(d) 7

प्रश्न 104. 400 और 500 के बीच का न्यूनतम संख्या निकालें जिसको 9, 15 या 6 से भाग करने पर हर स्थिति में शेष 3 बचे।
(a) 450

(b) 447

(c) 453

(d) 456

प्रश्न 105. एक N भुजाओं वाले बहुभुज के लिए, आंतरिक कोणों का योग 1440° है। तो N का मान क्या हो सकता है?
(a) 10

(b) 12

(c) 11

(d) 9

प्रश्न 106. त्रिभुज ABC में, BC का सामानांतर रेखा XY है जो AB को X पर और AC को Y पर एक दुसरे को काटते हैं। यदि BY ZXYC को दो भागों में बांटते हैं। तो ZCBY और ZCYB के बीच का अनुपात क्या है?
(a) 5:4

(b) 4:5

(c) 1:1

(d) 5:6

प्रश्न 107. PQR एक समद्विबाहु त्रिभुज हैं जिसका PQ = PR है। भुजा QP पर S को बनाते हैं जैसे PQ = PS है। कोण QRS का माप निकालें।
(a) 60°

(b) 30°

(c) 90°

(d) 120°

प्रश्न 108." 1.25 और 1.8 के बीच का औसत अनुपात क्या है?
(a) 1.5

(b) 14

(c) 1.8

(d) 1.9

प्रश्न 109. चक्रवृद्धि ब्याज से उधार दिए गए X रु. 2 वर्ष में 10% वार्षिक दर से 484000 होते हैं। X खोजें।
(a) 400000

(b) 410000

(c) 390000

(d) 380000

प्रश्न 110. किसी विशिष्ट राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर पहले दो वर्षों में 400 रु. और पहले तीन वर्षों में 1220 रु. है। यदि दोनों स्थिति में दर समान हो, तो उस राशि को खोजें।
(a) 12000

(b) 8000

(c) 6400

(d) 9400

प्रश्न 111. एक 6 सेमी व्यास वाले गोलाकार गेंद को पिघलाकर शंकु बनाया जाता है जिसके सतह का व्यास में 12 सेमी है। उसकी ऊंचाई निकालें।
(a) 3

(b) 6

(c) 9

(c) 9

(d) 12

प्रश्न 112. जमीन पर एक बिंदु से एक इमारत के शीर्ष का उन्नयन कोण 30° है। जमीन पर एक अन्य बिंदु से, शीर्ष का उन्नयन कोण 60° है। इमारत की ऊंचाई 10/3 मीटर है तो दो बिंदुओं के बीच की दूरी ज्ञात करें।
(a) 20 मीटर

(b) 30 मीटर

(c) 10 मीटर

(d) 10√3 मीटर

प्रश्न 113. A50% मामलों में झूठ बोलता है और B 75% मामलों में सच बोलता है। समान घटना बताते हुये, दोनों का एक दूसरे से कितने प्रतिशत मामलों में असहमत होने की संभावना है।
(a) 35%

(b) 50%

(c) 25%

(d) 55%

प्रश्न 114. [{(3+√5)(3-√5)} + {(3-√5)+ (3 + √5)} + {(√5-1) (√5+1)}] का मान ज्ञात करें?
(a) 17-√5/2

(b) 17-2√5/2

(c) 34-√5/2

(d) 34-2√5/2

प्रश्न 115. जींस और शर्ट का क्रय मूल्य 1712 रु. है यदि जींस की लागत शर्ट के मुकाबले 14% अधिक होती है, तो शर्ट का क्रय मूल्य ज्ञात करें।
(a) 800रु.

(b) 775 रु.

(c) 1501 रु.

(d) 825 रु.

प्रश्न 116. 13 कर्मचारियों के स्टाफ का औसत मासिक वेतन 2870 रु. है। स्टाफ के दो कर्मचारियों, जिनके मासिक वेतन का योग 5894 रु. है, का तबादला कर दिया जाता है तो शेष 11 कर्मचारियों का औसत वेतन (रुपये में) ज्ञात करें।
(a) 2656

(b) 2856

(c) 3056

(d) 2426

प्रश्न 117. सोमवार को सप्ताह के शेष सभी दिनों के बराबर बारिश हुई। यदि पूरे सप्ताह के लिए औसत वर्ष 4 सेमी थी, तो सोमवार को कितनी (सेमी में) बारिश हुई?
(a) 14

(b) 28

(c) 7

(d) 4

प्रश्न 118. √18 + √2/√18 - √2 का मान ज्ञात करें?
(a) 8

(b) 4

(c) 1

(d) 2

प्रश्न 119. स्कूल की परेड के दौरान विद्यार्थियों को 20, 30 और 40 की पंक्तियों में खड़े होकर पूर्ण वर्ग बनाने हैं। विद्यार्थियों की न्यूनतम संख्या होगी।
(a) 3600

(b) 1800

(c) 2700

(d) 900

प्रश्न 120. यदि √2: (1+ √3) :: √6 x तो x का मान ...... होगा।
(a) 3-√3

(b) 3√3

(c) 3 + √3

(d) 1+√3

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने