झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 18
झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 18
दारोगा नियुकि
सामान्य अध्ययन
प्रश्न 1. हाल ही में नियुक्त भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने............के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया है।
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) मेघालय
नोट्स- भारत का राष्ट्रपति देश का मुखिया और भारत का प्रथम नागरिक है। यह सर्वोच्च सेनापति भी है। भारत के चौदहवें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद है। जो इस पद को 25 जुलाई, 2017 से सुशोभित कर रहे हैं। वे राष्ट्रपति बनने से पूर्व बिहार के राज्यपाल थे।
प्रश्न 2. भारत पाक संबंध के संदर्भ में IWT का तात्पर्य ........... है।
(a) औद्योगिक उपशिष्ट उपचार
(b) औद्योगिक जल उपचार
(c) सिंधु जल संधि
(d) सिंधु जल उपचार
नोट्स- सिंधु जलसंधि भारत और पाकिस्तान के बीच पानी के वितरण के लिए हुई एक कि संधि है। इस संधि पर करांची में 19 सितम्बर, 1960 को भारतीय प्रधानमंत्र जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने हस्ताक्षर किए थे
प्रश्न 3. .......... भारत का पहला खुले में शौच मुक्त राज्य है।
(a) सिक्किम
(b) मेघालय
(c) उत्तराखंड
(d) हरियाणा
नोट्स- सिक्किम भारत का पहला खुले में शौच मुक्त राज्य है। यह 100% स्वच्छ रहने वाला पहला राज्य भी है।
प्रश्न 4. विश्व बैंक का मुख्यालय ........ में स्थित है।
(a) पेरिस
(b) जिनेवा
(c) बर्लिन
(d) वाशिंगटन DC
नोट्स- विश्व बैंक का मुख्यालय वांशिगटन DC में है। इसका मुख्य उद्देश्य सदस्य राष्ट्रों को पुनर्निमाण और विकास कार्यों में आर्थिक सहायता देना है।
प्रश्न 5. RBI का राष्ट्रीयकरण वर्ष............में हुआ।
(a) 1949
(b) 1951
(c) 1954
(d) 1971
नोट्स- RBI की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 ई० को हुई। इसका राष्ट्रीयकरण 1949 ई० में हुआ।
प्रश्न 6. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण' (TRAI) का मुख्यालय............में है।
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) विशाखापट्नम
(d) अहमदाबाद
नोट्स- भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की स्थापना 20 फरवरी, 1997 में हुई। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। वर्तमान में इसके चेयरमैन आर. एस. शर्मा हैं।
प्रश्न 7. 'टेक्सटाइल्स इंडिया 2017' की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा.............में की गयी।
(a) गांधीनगर
(b) सूरत
(c) अहमदाबाद
(d) वलसाड
प्रश्न 8. 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की घोषणा...........की जयंती पर की गयी थी।
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) पं. दीनदयाल उपाध्याय
(c) एपीजे अब्दुल कलाम
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
नोट्स- एक भारत श्रेष्ठ भारत की घोषणा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) पर 2015 में की गई थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के प्रथम गृह मंत्री थे।
प्रश्न 9. इनमें से कौन बाजार मांग का एक निर्धारक नहीं है?
(a) कमोडिटी के मूल्य
(b) खरीददार की आय
(c) बाजार में फर्मों की संख्या
(d) जलवायु स्थिति
प्रश्न 10. महिला क्रिकेट सुपर लीग में खेलने वाली.........पहली भारतीय महिला क्रिकेटर है।
(a) हरमनप्रीत कौन
(b) मिताली राज
(c) स्मृति मंधाना
(d) वेद कृष्णमूर्ती
प्रश्न 11. नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष......... हैं ।
(a) अरविंद पनगढ़िया
(b) संजय मित्रा
(c) विनोद पॉल
(d) राजीव कुमार
नोट्स- नीति आयोग का गठन 1 जनवरी, 2015 को किया गया। इसने योजना आयोग का स्थान लिया है। इसके प्रथम उपाध्यक्ष अरविन्द पनगड़िया थे। वर्तमान में राजीव कुमार इसके उपाध्यक्ष हैं।
प्रश्न 12. आठवाँ ब्रिक्स सम्मेलन.......... में आयोजित किया गया था।
(a) गोवा
(b) बीजिंग
(c) रियो डी जनेरिया
(d) कोलंबो
नोट्स- BRICS - ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका का एक सामूहिक संगठन है। ब्रिक्स का आठवां सम्मेलन भारत के गोवा में 2016 में हुआ।9वां सम्मेलन 2017 में चीन के शियामेन शहर में हुआ।
प्रश्न 13. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) की स्थापना सन् .............में की गयी थी।
(a) 1988
(b) 1998
(c) 1987
(d) 1997
प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन बिम्सटेक का सदस्य नहीं है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) भूटान
प्रश्न 15. रंगित बाँध...........में स्थित है।
(a) मेघालय
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर
नोट्स- रंगीत बाँध टिस्टा नदी पर स्थित है जो सिक्किम में है।
प्रश्न 16. हाल ही में, G7 के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक ......... में संपन्न हुई।
(a) बोलोग्ना
(b) पेरिस
(c) बर्लिन
(d) वैटिकन सिटी
नोट्स- हाल ही में G7 के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक इटली के शहर बोलोग्ना (Bologna) में हुई थी।
प्रश्न 17. युग पुरुष, भारत रत्न, अटल जी'...........के द्वारा लिखी गयी है।
(a) रमेश पोखरियाल
(b) जसवंत सिंह
(c) कुमार विश्वास
(d) दिलीप सक्सेना
प्रश्न 18. स्वयं के वास्तुकला डिजाईन हेतू......... बौद्धिक सम्पदा अधिकार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय इमारत बन गयी है।
(a) होटल ओबेरॉय
(b) होटल ताज पैलेस
(c) होटल रैडिसन ब्लू
(d) होटल नोवोटेल
प्रश्न 19. पाँचवां साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन (GCCS).............में आयोजित किया जाएगा।
(a) भारत
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
नोट्स- GCCS का पहला सम्मेलन 2011 में लंदन में हुआ था। 5 वें ग्लोबल कान्फ्रेंस ऑन साइबर स्पेस 2017 का मेजबानी भारत करेगा जो 23-24 नवंबर को नई दिल्ली में होगा।
प्रश्न 20. इजराइल के प्रधानमंत्री ...........हैं।
(a) अशरफ घनी
(b) अबू कासिम
(c) इमाद खामिस
(d) बेंजामिन नेतन्याह
प्रश्न 21. हाल ही में, भारत और थाईलैंड के बीच हिमाचल प्रदेश में शुरू हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम.......... है।
(a) मैत्री
(b) अभ्यास
(c) दोस्ती
(d) प्रयास
प्रश्न 22. नासा की स्थापना.......... में की गयी थी।
(a) 1961
(b) 1947
(c) 1958
(d) 1972
नोट्स- NASA का पूर्ण रूप National Aeronautics and Space Administration है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार की शाखा है। जो देश के सार्वजनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों व एरोनॉटिक व एरोस्पेस संशोधनों के लिए जिम्मेदार है। इसकी स्थापना जुलाई 29, 1958 में हुई।
प्रश्न 23. अमरीकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने नई पीढ़ी के F-16 लड़ाकू विमान के निर्माण एवं निर्यात हेतु ........... के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
(a) टाटा समूह
(b) मित्तल समूह
(c) रिलायंस समूह
(d) महिंद्रा समूह
प्रश्न 24. संयुक्त राष्ट्र का सड़क परिवहन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन विशोधित करने वाला भारत देश बन गया है।
(a) 71वां
(b) 61वां
(c) 81वां
(d) 51वां
प्रश्न 25. भारत के नाभिकीय विखंडन रिएक्टर शोध कार्यक्रम के जनक कौन है?
(a) एपीजे अब्दुल कलाम
(b) प्रेधिमन कृष्ण काव
(c) आर. राधाकृष्णन
(d) ए.एस. किरण कुमार
प्रश्न 26. सरकार ने कृषि उत्पाद बेचने हेतु.......नामक पोर्टल शुरू किया है।
(a) ई-रकम
(b) ई-बिकवाली
(c) ई-बाजार
(d) ई-मंडी
प्रश्न 27. हाल ही में शुरू हुई MERIT एप का संबंध .........से है।
(a) ई-शिक्षा
(b) शक्ति उत्पादन
(c) ई-कॉमर्स
(d) सड़क निर्माण
प्रश्न 28. ऊर्जा और संसाधन संस्था (TERI) को वैश्विक प्रबुद्ध मंडल में ..........वाँ स्थान दिया गया है।
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
नोट्स- TERI - The Energy and Resource Institute (ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान) की स्थापना 1974 में हुई थी। यह एक शोध संस्थान है।
प्रश्न 29. भारत ने...........2017 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया।
(a) 11 मई
(b) 12 जून
(c) 13 जुलाई
(d) 14 अगस्त
प्रश्न 30. किसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उप-गवर्नर के रूप में अप्रैल 2017 में नियुक्त किया है?
(a) बी.पी. कानूनगो
(b) विरल वी. आचार्य
(c) एन.एस. विश्वनाथन
(d) एस.एस. मुंद्रा
नोट्स- BP. Kanungo अप्रैल 2017 में RBI को उपगवर्नर नियुक्त किए गए RBI में 1 गवर्नर तथा 4 उप-गवर्नर होते है। अन्य 3 उप-गवर्नर हैं एस.एस.मुंद्रा, एन.एस. विश्वनाथन, वीरल आचार्या । उर्जित पटेल वर्तमान में RBI के 24वें गवर्नर हैं।
सामान्य विज्ञान
प्रश्न 31. मिट्टी संरक्षण की एक विधि है।
(a) बंदी वंशवृद्धी
(b) पुनर्निरदन और वनीकरण
(c) आवास प्रबंधन
(d) परिधि अपवाह
प्रश्न 32. समान अणुओं के बीच आकर्षक बल को.......... कहा जाता है।
(a) चिपकने वाला बल
(b) एकजुट बल
(c) सतह तनाव
(d) गुरुत्वाकर्षण बल
नोट्स- समान अणुओं के बीच आकर्षण बल को ससंजक बल (Cohesive force) कहते हैं तथा असमान अणुओं के बीच आकर्षण बल को आसंजक बल (Adhesive force) कहते हैं। Adhesive force के कारण पेपर तथा बोर्ड पर स्याही द्वारा अक्षर लिखते हैं। इसी बल के कारण पानी किसी बर्तन को भिंगोता है।
प्रश्न 33. यह सूर्य के वायुमंडल की सबसे नीचे की परत है :
(a) वर्णमण्डल
(b) संक्रमण क्षेत्र
(c) फोटोस्फीयर
(d) आइरिस
नोट्स- सूर्य के वायुमंडल के सबसे निचली परत फोटोस्फीयर कहलाता है। सूर्य का जो भाग दिखाई देता है। वह फोटोस्फीयर होता है। जिसकी मोटाई 100 किमी. होती है तथा तापमान 6000°C होता है।
प्रश्न 34. नाइट्रस ऑक्साइड को सामान्यतः..........के रूप में जाना जाता है।
(a) मिक्रोकोस्मिक नमक
(b) मार्श गैस
(c) हंसाने वाली गैस
(d) एक विषैली गैस
नोट्स- नाइट्रस ऑक्साइड को लाफिंग गैस के नाम से जानते हैं। इसका उपयोग निश्चेतक के रूप में होता है। यह एक जहरीली गैस है इसलिए इसका उपयोग ऑक्सीजन के साथ होता है। मिथेन गैस को 'मार्श गैस' कहा जाता है।
प्रश्न 35. ............की कमी के कारण रात अंधापन होता है।
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D
नोट्स- विटामिन कमी से होने वाला रोग
A रतौंधी, जिरोफ्थैलमिया (शुष्कता)
B बेरी-बेरी
C स्कर्वी
D रिकेट्स
प्रश्न 36. मानव जाति के सुधार के साथ काम करने वाली विज्ञान की शाखा को......... कहा जाता है।
(a) क्लोनिंग
(b) यूफिनिक्स
(c) युजनिक्स
(d) वंशावली
नोट्स- 1883 ई० में डाल्टन द्वारा युजेनिक्स नाम दिया गया।
प्रश्न 37. लोहे का गलनांक क्या है?
(a) 1085°C
(b) 660.3°C
(c) 1538°C
(d) 1064°C
नोट्स- लोहे का परमाणु संख्या 26 तथा द्रव्यमान 55.8 होता है। इसका गलनांक बिन्दु 1538°C होता है।
प्रश्न 38. एक पदार्थ जो कि रासायनिक प्रतिक्रिया को गति देता है, लेकिन खुद को बदलता नहीं है उसे.......... कहा जाता है।
(a) एनजाइम
(b) उत्प्रेरक
(c) अभिकारक
(d) अभिकर्मकों
नोट्स- उत्प्रेरक वैसा पदार्थ है जो रासायनिक अभिक्रिया की गति को परिवर्तित करता है लेकिन स्वयं नहीं बदलता है।
प्रश्न 39. नेटवर्किंग शब्दावली में DoS शब्द का अर्थ.............है।
(a) डीनायल ऑफ सर्विस
(b) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) डायरेक्ट ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) डीनायल ऑफ सिस्टम
प्रश्न 40. ........ सरल सुगन्धित हाइड्रोकार्बन है।
(a) C₆H₆
(b) C₇H₈
(c) C₄H₈
(d) CH₄
प्रश्न 41. वर्षा, हवा, ऊँचाई, प्रदूषण, तापमान आदि एक पारिस्थितिकी तंत्र में..........का उदाहरण है।
(a) उपभोक्ताओं
(b) प्रोड्यूसर्स
(c) जैविक अवयव
(d) एबायोटिक अवयव
प्रश्न 42. इंसानों में पाचन की प्रक्रिया.......में शुरू होती है।
(a) पेट
(b) मुँह
(c) छोटी आँत
(d) बड़ी आँत
नोट्स- इंसानों में पाचन की क्रिया मुँह से शुरू होती है तथा छोटी आंत में पूर्ण होती है।
मुँह →अमाशय →छोटी आंत → बड़ी आंत
प्रश्न 43. एक गैर-धातु जो गर्मी और बिजली का अच्छा कंडक्टर है :
(a) ग्रेफाइट
(b) हाइड्रोजन
(c) क्लोरीन
(d) क्रीप्टोण
नोट्स- ग्रेफाइट एक मात्र अधातु है। जो विद्युत का सुचालक होता है। ग्रेफाइट कार्बन का अपरूप होता है। इसका उपयोग लीड पेन्सिल बनाने में किया जाता है।
प्रश्न 44. विकिरण की न्यूनतम आवृत्ति जो एक फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव पैदा करेगा, उसे............ कहा जाता है।
(a) फोटोइलेक्ट्रिक फ्रिक्वेंसी
(b) थ्रेसहोल्ड वेवलेंथ
(c) थ्रेशोल्ड फ्रीक्वेंसी
(d) फोटोइलेक्ट्रिक वेवलेंथ
नोट्स- किसी तत्व के । इलेक्ट्रॉन को मुक्त करने के लिए फोटॉन की जितनी कम Frequency (आवृत्ति) या अधिकतम Wavelength (तरंगदैर्ध्य) की आवश्यकता होती है। उसे Thresold frequency कहते हैं।
किसी पदार्थ से प्रकाश पड़ने के कारण जब इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है। तो उसे फोटोइलेक्ट्रीक कहते हैं।
प्रश्न 45. ...........क्रिया पौधों द्वारा जड़ें और उपजी पानी को स्थानांतरित करने के लिए उपयोग की जाती है।
(a) चिपचिपापन
(b) लोच
(c) केशिका
(d) प्रकाश संश्लेषण
नोट्स- केशीकत्व क्रिया के द्वारा पौधे जड़ से पानी को पत्तियों तक स्थानांतरित करते हैं।
प्रश्न 46. सूर्य और अन्य सितारों के चारों ओर के प्लाज्मा सा आभा को .............. कहा जाता है।
(a) कोरोना
(b) ब्रह्मांडीय किरण
(c) मोल्टन लावा
(d) बर्फ
नोट्स- सूर्य और सितारों के चारों ओर के प्लाज्मा की कोरोना कहते हैं। प्लाज्मा पदार्थ की चौथी अवस्था होती है। सूर्य तथा तारों की चमक का कारण प्लाज्मा है।
प्रश्न 47. ...........रेडियो तरंगों के व्यवहार का वर्णन करता है जो पृथ्वी पर एक बिंदु से दूसरे स्थान पर संचारित होते हैं।
(a) आकाशवाणी आवृति
(b) रेडियो प्रसार
(c) रेडियो वेवलेंथ
(d) विकिरण
प्रश्न 48. कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में उपयोग होने वाला डेटा जब एक से अधिक कंप्यूटरों में फैला हुआ है, तब इसे...........कहा जाता है।
(a) वितरित कंप्यूटिंग
(b) समानांतर कंप्यूटिंग
(c) वर्चुअल कंप्यूटिंग
(d) हाइब्रिड कंप्यूटिंग
प्रश्न 49. .......... जलवायु पैटर्न पर एक वैश्विक प्रभाव के साथ प्रशांत महासागर में एक जलवायु चक्र है।
(a) एलनीनो
(b) मिलनकोविच चक्र
(c) विलक्षण चक्र
(d) हिमाच्छादन
नोट्स- एलनिनो एक स्पेनिस शब्द है। जिसका अर्थ 'छोटा बालक' होता है। दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित ईक्वाडोर और पेरू देशों के तटीय समुद्री जल में कुछ सालों के अंतराल पर घटित होती है। इस घटना के परिणामस्वरूप समुद्री जल का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है।
प्रश्न 50. एक स्टार का रंग उसके............. से आता है।
(a) तापमान
(b) आकार
(c) स्थान
(d) इस पर मौजूद गैसों से
नोट्स- तारों का रंग उसके तापमान पर निर्भर करता है।
झारखण्ड संबंधित ज्ञान
प्रश्न 51. झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास को किस साल पहली बार बिहार विधनसभा का सदस्य चुना गया था?
(a) 1991
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1995
नोट्स- रघुवर दास झारखंड के प्रथम गैर आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। वर्तमान समय में 0002 यह जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सदस्य हैं।
प्रश्न 52. झारखंड का राजकीय वृक्ष कौन सा है?
(a) आम
(b) बरगद
(c) साल
(d) बाँस
नोट्स- साल (वैज्ञानिक नाम) - Shroea Robusta
प्रश्न 53. बेतला राष्ट्रीय उद्यान झारखण्ड के किस जिले में स्थित है?
(a) पलामू
(b) बोकारो
(c) लातेहार
(d) पाकुर
नोट्स- बेतला राष्ट्रीय उद्यान झारखण्ड प्रान्त के लातेहार में है। बेतला राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1986 ई. हुई तथा इसका क्षेत्रफल - 231.67 वर्ग किमी. है।
प्रश्न 54. झारखण्ड के किस जिले में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंडरी और फोर्ज स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) झारखण्ड
(d) नई दिल्ली
प्रश्न 55. झारखण्ड के किस शहर में 'हुडको झील' स्थित है?
(a) जमशेदपुर
(b) धनबाद
(c) रांची
(d) पलामू
नोट्स- Tata Motors द्वारा निर्मित यह एक कृत्रिम झील है।
प्रश्न 56. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की साक्षरता दर कितनी है?
(a) 66.41%
(b) 70.41%
(c) 50.29%
(d) 53.43%
नोट्स- सबसे अधिक साक्षरता दर वाला जिला- राँची (76.06% )
सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला पाकुड़ (48.8%)
प्रश्न 57. बराकर नदी का उद्गम स्थान क्या है?
(a) पदमा
(b) पिस्का
(c) अमरकंटक
(d) चाँदवा
नोट्स- बराकर नदी हजारीबाग के पद्मा से निकलती है।
लम्बाई 225 किमी. (140 मिल) मैथन बांध बराकर नदी पर स्थित है।
प्रश्न 58. झारखंड के पलामू जिले में स्थित डालटनगंज शहर का नाम किसके बाद किया गया है?
(a) कर्नल एडवर्ड चीते डाल्टन
(b) कर्नल विंस्टन डेल्टन
(c) कर्नल चर्चिल डेल्टन
(d) कर्नल तुर्तीले डेल्टन
नोट्स- वर्तमान समय में डालटनगंज का नाम: चेरो राजा मेदिनीराय के नाम पर मेदिनीनगर कर दिया गया है।
प्रश्न 59. निम्नलिखित फिल्म स्टार में से किस को मिस वर्ल्ड पेजेंट के साथ सम्मानित किया गया है, जिनका जन्मस्थान झारखंड है?
(a) मीनाक्षी शेषाद्रि
(b) तनुश्री दत्ता
(c) मुनमुन सेन
(d) प्रियंका चोपड़ा
नोट्स- प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 ई. को जमशेदपुर में हुआ था।
प्रश्न 60. निम्नलिखित जिलों में सरायकेला-खरसावाँ जिला को बनाया गया था:
(a) जमशेदपुर
(b) पूर्व सिंहभूम
(c) पश्चिम सिंहभूम जिला
(d) रांची
नोट्स- सरायकेला- खरसांवा 2001 में पश्चिम 10 सिंहभूम से अलग हुआ, जो कोल्हान प्रमंडल में स्थित है।
प्रश्न 61. 1931-32 में कोल आंदालन शुरू किया गया था :
(a) सेमोन ओरब
(b) बुद्ध भगत
(c) भगीरथ मांझी
(d) बिरसा मुडा
नोट्स- यह मुंडा जनजातियों का विद्रोह है। इसका मुख्य क्षेत्र सिंहभूम, पलामू इत्यादि थे। इस विद्रोह का मुख्य कारण भूमि संबंधी असंतोष था।
प्रश्न 62. झारखंड राज्य में जीवन भर की उपलब्धियों के लिए दिए गए पुरस्कार का नाम :
(a) बिरसा मुंडा पुरस्कार
(b) अल्बर्ट एकका पुरस्कार
(c) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(d) अब्दुल हामिद पुरस्कार
नोट्स- अल्बर्ट एक्का का जन्म गुमला जिले में हुआ था। परमवीर चक्र पाने वाले ये झारखण्ड के प्रथम सैनिक थे। जिन्हें मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया।
प्रश्न 63. वरुण एरोन किस खेल से संबंधित है?
(a) गोल्फ
(b) शूटिंग
(c) फुटबॉल
(d) क्रिकेट
नोट्स- वरूण आरोण का संबंध जमशेदपुर से है। यह भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते है।
प्रश्न 64. MEYSA का पूर्ण रूप क्या है?
(a) पंचायत महिला एवं युवा शक्ति अभियान
(b) पंचायत महिला एवं युवा सुरक्षा अभियान
(c) पंचायत महिला एवं युवा सेवा अभियान
(d) पंचायत महिला एवं युवा समनवयन अभियान
प्रश्न 65. निम्नलिखित में से कौन धन अधिप्राप्ति योजना के बारे में सही नहीं है?
(a) यह योजना झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई है
(b) झारखंड राज्य खाद्य निगम इस योजना के लिए नोडल एजेंसी है
(c) इसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लिए अनाज उपलब्ध करना शामिल है
(d) इसका व्यापक उद्देश्य किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित करना है
प्रश्न 66. झारखंड में पहला वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ था?
(a) रांची
(b) जमशेदपुर
(c) बोकारो
(d) धनबाद
नोट्स- First Global Investment summit 16- 17 Feb 2017 में राँची में हुआ, जिसका लोगो उड़ता हुआ हाथी था तथा Brand Ambassdor, M.S. Dhoni थे।
प्रश्न 67. झारखंड में कौन सा 'टाइगर रिजर्व' स्थित है?
(a) सुनबेड़ा
(b) गुरु घासीदास
(c) रातापानी
(d) पलामू
नोट्स- यह लातेहार और पलामू जिले के सीमा पर स्थित है तथा यह देश की पहली "व्याघ्र संरक्षण परियोजना है।
प्रश्न 68. जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS) को निम्नलिखित वर्षों में से किस वर्ष में स्थापित कया गया था?
(a) 1955
(b) 1945
(c) 1965
(d) 1975
नोट्स- यह राँची में स्थित है।
प्रश्न 69. 'मुख्यमंत्री जन वन योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा कितना प्रतिशत वित्तीय अनुदान दिया जाता है?
(a) 50
(b) 60
(c) 65
(d) 70
नोट्स- मुख्यमंत्री जन-वन योजना विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 June 2015 में शुरू किया गया। इसके तहत तीन वर्षों तक 50%
वित्तीय अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाता है।
प्रश्न 70. झारखंड सरकार की कौन सी योजना के तहत SC, OBC या गरीबी रेखा से नीचे के सामान्य वर्ग की कन्याओं को वित्तीय सहायता दी जाती है?
(a) इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना
(b) वन स्टॉप सेंटर योजना
(c) मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना
(d) अपनी बेटी अपना धन
प्रश्न 71. झारखंड के उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम लिखें जिसने 1784 में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व किया था :
(a) टिका मांझी
(b) खगेन्द्र ठाकुर
(c) ज्योति ढवले
(d) बिरसा मुंडा
नोट्स- इनका मूल नाम जाबरा पहाड़िया था तथा इन्हें आदि शहीद नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 72. झारखंड में 'मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2017' का आयोजन कहाँ हुआ था?
(a) जमशेदपुर
(b) बोकारो
(c) रांची
(d) मेदिनीनगर
नोट्स- मोमेंटम झारखण्ड का लोगो "उड़ता हुआ हाथी" तथा इसका ब्रांड अंबेसडर महेन्द्र सिंह धोनी को बनाया गया था।
प्रश्न 73. भारत सरकार द्वारा चुनी गई स्मार्ट सिटीज की सूची में झारखंड का कौनसा शहर है?
(a) बोकारो
(b) हजारीबाग
(c) जमशेदपुर
(d) रांची
नोट्स- इसकी आधारशिला 9 सितम्बर को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने रखी।
प्रश्न 74. GVA (सकल वर्धित मूल्य) के लिए निम्न में से कौन सा सही है?
(a) GVA = GDP – उत्पादों पर कर + उत्पादों पर अनुवृत्ति
(b) GVA = GDP + उत्पादों पर कर + उत्पादों पर अनुवृत्ति
(c) GVA = GDP + उत्पादों पर कर - उत्पादों पर अनुवृत्ति
(d) GVA = GDP - उत्पादों पर कर - उत्पादों पर अनुवृत्ति
प्रश्न 75. झारखंड राज्य के निम्न में से किस औद्योगिक क्षेत्र ने वर्ष 2015-16 में अधिकतम विकास दर प्राप्त की है?
(a) विनिर्माण
(b) खनन और उत्खनन
(c) निर्माण
(d) बिजली, गैस और पानी की आपूर्ति
प्रश्न 76. झारखंड सरकार वित्तीय वर्ष 2017-18 को.............. के रूप में मना रही है।
(a) गरीब कल्याण वर्ष
(b) युवा उत्थान वर्ष
(c) अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ष
(d) महिला एवं बाल कल्याण विकास वर्ष
प्रश्न 77. झारखंड राज्य में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वर्ष 2017-18 के बजट अनुमान में पूंजीगत व्यय में कितनी वृद्धि हुई है?
(a) 20%
(b) 13.19%
(c) 25%
(d) 10%
नोट्स- वर्ष 2016-17 के बजट से 2017-18 का बजट 13.19% अधिक है।
प्रश्न 78. छोटानागपुर में किसे 'मारुंग गोमके' के नाम से भी जाना जाता है?
(a) जयपाल सिंह
(b) महेन्द्र सिंह धोनी
(c) लक्ष्मी पाडिया
(d) निक्की प्रधान
नोट्स- जयपाल सिंह मुंडा को मरांग गोमके तथा मुंडा राजा नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 79. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने.............जीता।
(a) टी20 विश्व कप, ICC चैंपियंस ट्रांफी और ICC ODI विश्व कप
(b) केवल ICCODI विश्व कप
(c) केवल ICC चैंपियंस ट्रॉफी
(d) केवल टी20 विश्व कप
नोट्स- महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप तथा 2011 में एकदिवसीय विश्व कप के खिताब जीते
प्रश्न 80. अय्यार बांध...........पर बनाया गया है।
(a) दामोदर नदी
(b) शंख नदी
(c) बराकर नदी
(d) बोकारो नदी
नोट्स- इसे बंगाल का शोक भी कहा जाता है तथा इसका उद्गम स्थल लातेहार एवं लोहरदगा जिले की सीमा पर स्थित चूल्हापानी में है।
मानसिक क्षमता जाँच
प्रश्न 81. ललिता दक्षिण की ओर 4 किमी. सीधी यात्रा करती है। वह बायें मुड़ती है तथा 6 किमी. सीधी यात्रा करती है, फिर दायें मुड़ती है तथा 4 किमी. सीधी यात्रा करती है। वह आरंभिक स्थान से कितनी दूरी (किमी में) पर है?
(a) 9
(b) 10
(c) 8
(d) 12
प्रश्न 82. एक विशिष्ट कोड भाषा में, '415' का अर्थ "Liquid are hot" है, '18' का अर्थ "hot tea" तथा '895' का अर्थ "tea are sour" है। निम्नलिखित में से "sour" शब्द का कोड क्या है?
(a) 9
(b) 8
(c) 5
(d) 4
प्रश्न 83. छह व्यक्ति J, L, W, X, T तथा K एक वृत्त में खड़े हैं। L, X तथा W के मध्य है। J, T तथा W के मध्य है। K, X के तुरंत दायीं ओर है। J तथा K के मध्य कौन है?
(a) L
(b) w
(c) X
(d) T
प्रश्न 84. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से तीन विकल्पों में कुछ समानता है तथा एक समूह बनाते हैं। उस अक्षर समूह को चुनिए जो उस समूह से संबंध नहीं रखता।
(a) OUST
(b) PIGS
(c) TEPJ
(d) XLPA
प्रश्न 85. '?' के चिन्ह की जगह पर क्या आयेगा?
20 5 7 8
10 3 4 3
? 5 1 6
20 6 9 5
(a) 8
(b) 20
(c) 10
(d) 12
प्रश्न 86. एक घन की सभी सतहों को नारंगी से रंगा गया है। इसे बराबर माप के 64 छोटे घनों में काटा जाता है। कितने छोटे घन रंगें हुए नहीं हैं?
(a) 4
(b) 8
(c) 16
(d) 20
प्रश्न 87. कॉलेज होस्टल की मेस में आपको दाल में बहुत सारे पत्थर मिले। ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?
(a) दाल खाना छोड़ देंगे
(b) मेस प्रभारी से इसकी शिकायत करेंगे।
(c) रसोइया से दाल बदलने के लिए कहेंगे
(d) आप खुद दाल खरीदकर अपने रूप में पकाएंगे
प्रश्न 88. 1 जनवरी, 2006 को रविवार था। 1 जनवरी, 2010 को साप्ताहिक दिन का पता लगाएं।
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) शुक्रवार
(d) रविवार
प्रश्न 89. 857423 संख्या में विषम अंकों के योग और सम अंकों के योग के बीच क्या अंतर होगा?
(a) 0
(b) 4
(c) 2
(d) 1
प्रश्न 90. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें :
1. गरीबी
2. जनसंख्या
3. मृत्यु
4. बेरोजगारी
5. रोग
(a) 2,3,4,5,1
(b) 3,4,2,5,1
(c) 2,4,1,5,3
(d) 1,2,3,4,5
प्रश्न 91. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें :
1. देश
2. फर्नीचर
3. वन
4. लकड़ी
5. पेड़
(a) 1,3,5,4,2
(b) 1,4,3,2,5
(c) 2,4,3,1,5
(d) 5,2,3, 1,4
प्रश्न 92. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या का चयन करें।
24 20 36
15 11 18
55 40 ?
(a) 65
(b) 45
(c) 70
(d) 80
प्रश्न 93. लोकतंत्र हमेशा............. है।
(a) प्रजा
(b) संसद
(c) सरकार
(d) राजनेता
प्रश्न 94. शौर्य .........के बिना पूर्ण नहीं है
(a) ज्ञान
(b) पराक्रम
(c) शक्ति
(d) अनुभव
प्रश्न 95. एक लड़की अपनी घर से चलती है और मुड़कर पूर्व की ओर 4 किमी जाती है। वह फिर दाहिने मुड़कर 3 किमी चलती है। घर वापस लौटने के लिए न्यूनतम दूरी का पता लगाएं।
(a) 3 किमी
(b) 4 किमी
(c) 5 किमी
(d) 6 किमी
प्रश्न 96. दिए गए प्रश्न में दो बयान I और II दिए गए है। बयानों को पढ़ें और विश्लेषण करें कि बयान में दी गई जानकारी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। उत्तर देने के लिए बयान पढ़ें।
विकल्प I. चुनें, अगर बयान I ही सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि बयान II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
विकल्प 2. चुनें, अगर अकेले वक्तव्य II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि बयान I अकेले सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
विकल्प 3. चुनें, यदि या तो बयान I अकेला या बयान II अकेले सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
विकल्प 4. चुनें, अगर प्रश्न के उत्तर देने के लिए दोनों वक्तव्य I और II आवश्यक है।
प्रश्न: रिक्की के जन्म का वर्ष बताएं।
कथन :
I. किरी वर्तमान में अपने पिता से 30 वर्ष छोटा है
II. रिकी की बहन, जो 1964 में पैदा हुई थी, अपने पिता से 35 वर्ष छोटी है।
(a) I अकेला पर्याप्त है जबकि II अकेला पर्याप्त नहीं है
(b) II अकेला पर्याप्त है जबकि I अकेला पर्याप्त नहीं है
(c) या तो I या फिर II पर्याप्त है
(d) दोनों पर्याप्त है
प्रश्न 97. दिए गए प्रश्न में दो बयान I और II दिए गए है। बयानों को पढ़ें और विश्लेषण करें। कि बयान में दी गई जानकारी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। उत्तर देने के लिए बयान पढ़ें।
विकल्प 1. चुनें, अगर बयान I की सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि बयान II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
विकल्प 2. चुनें, अगर अकेले वक्तव्य II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि बयान I अकेले सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
विकल्प 3. चुनें, यदि या तो बयान I अकेला या बयान II अकेले सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
विकल्प 4. चुनें, अगर प्रश्न के उत्तर देने के लिए दोनों वक्तव्य I और II आवश्यक है।
प्रश्न : सप्ताह के उस दिन का पता लगाएं, जिस दिन रवि का जन्मदिन था :
कथन :
I. रवि ने अपना जन्मदिन कृति के जन्मदिन के अगले दिन बनाया।
II. रवि का भाई सप्ताह के तीसरे दिन पैदा हुआ था और रवि के जन्म के दो दिन बाद ।
(a) I अकेला पर्याप्त है जबकि II अकेला पर्याप्त नहीं है
(b) II अकेला पर्याप्त है जबकि अकेला पर्याप्त नहीं है
(c) या तो I या फिर II पर्याप्त है
(d) दोनों पर्याप्त है
प्रश्न 98. दिए गए प्रश्न में दो बयान I और II दिए गए है। बयानों को पढ़ें और विश्लेषण करें कि बयान में दी गई जानकारी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। उत्तर देने के लिए बयान पढ़ें।
विकल्प 1. चुनें, अगर बयान I की सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि बयान II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
विकल्प 2. चुनें, अगर अकेले वक्तव्य II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि बयान I अकेले सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
विकल्प 3. चुनें, यदि या तो बयान I अकेला या बयान II अकेले सवाल का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
विकल्प 4. चुनें, अगर प्रश्न के उत्तर देने के लिए दोनों वक्तव्य I और II आवश्यक है।
प्रश्न: फरवरी, 2004 की किस तारीख में काजल का जन्म हुआ?
कथन :
I. काजल का जन्म फरवरी माह की सम संख्या वाली तारीख में हुआ था।
II काजल की जन्म तिथि प्राइम संख्या थी।
(a) I अकेला पर्याप्त है जबकि II अकेला पर्याप्त नहीं है
(b) II अकेला पर्याप्त है जबकि I अकेला पर्याप्त नहीं है
(c) या तो I या फिर II पर्याप्त है
(d) दोनों पर्याप्त है
प्रश्न 99. नीचे तीन कथन दिए गए हैं। यदि आपके अनुसार I और II कथन सही हैं, तो तीसरा कथन है :
I. टीम Aने टीम B की तुलना में एक क्विज में उच्च अंक प्राप्त किए हैं।
II. टीम C ने टीम B की तुलना में एक प्रश्नोत्तरी में निचले स्तर के अंक प्राप्त किए हैं।
III. टीम A ने टीम C की तुलना में एक प्रश्नोत्तरी में कम अंक प्राप्त किए हैं।
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अनिश्चित
(d) कोई नहीं
प्रश्न 100. नीचे दिए गए निष्कर्ष पढ़ें और दोनों कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से दिए गए निष्कर्षों को चुनें, जो सामान्यत ज्ञात तथ्यों को अस्वीकार करते हैं।
विवरण :
सभी सेब रंग में लाल होते हैं।
लाल रंग की कोई चीजें सस्ती नहीं है।
निष्कर्ष :
I. सभी सेब सस्ते हैं।
II. लाल रंग का सेब सस्ता नहीं है।
(a) केवल निष्कर्ष I मान्य है
(b) केवल निष्कर्ष II मान्य है
(c) या तो I या फिर II मान्य है
(d) न तो I और न ही II मान्य है
सामान्य गणित
प्रश्न 101. गुणनफल 0.3333 × 0.25 × 0.499 × 0.125 × 24 का निकटतम मान ज्ञात करें?
(a) 1/4
(b) 1/3
(c) 1/6
(d) 1/8
प्रश्न 102. एक व्यक्ति के पास निश्चित संख्या में संतरे थे जिनमें से 13% खराब थे, शेष संतरों में से 75% को बेच दिया गया और अब व्यक्ति के पास 2610 संतरे बचे। उसने प्रारंभ में कितने संतरे लिए थे?
(a) 10000
(b) 11000
(c) 12000
(d) 11500
प्रश्न 103. यदि एक निश्चित राशि 2 वर्षों में 10800 रु., 3 वर्षों में 11200 रु. हो जाती है, यदि साधारण व्याज दर लागू है तो मूलधन को ज्ञात कीजिए।
(a) 9500रु.
(b) 10000 रु.
(c) 10200 रु.
(d) 9800रु.
प्रश्न 104. एक ट्रेन की लम्बाई 330 मीटर है जो 60 किमीटर प्रति घंटे के दर पर सफर तय करती है। तो उसके विपरीत दिशा में 6 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने वाले एक आदमी को पार करने में उसको कितना समय लगेगा?
(a) 16 सेकंड
(b) 18 सेकंड
(c) 20 सेकंड
(d) 22 सेकंड
प्रश्न 105. एक कोण अपने पूरक के एक तिहाई के बराबर है। बताए गए कोण का माप निकालें।
(a) 60°
(b) 55°
(c) 45°
(d) 30°
प्रश्न 106. XY एक सरल रेखा है और OXY एक बिंदु है। यदि रेखा OZ को OX या OY के साथ मिलाया नहीं जाता है∠XOZ और ∠YOZ को क्या कहा जा सकता है?
(a) पूरक
(b) समान
(c) न्यूनपूरक
(d) एक साथ 110 के बराबर
प्रश्न 107. यदि त्रिकोण के कोणों का अनुपात 4:1 है, तो अधिकतम कोण का माप क्या है?
(a) 135
(b) 100
(c) 120
(d) 105
प्रश्न 108. त्रिभुज XYZ में, 2∠X = 3∠Y = 6∠Z है। कोण X का माप क्या है?
(a) 34°
(b) 64°
(c) 90°
(d) 84°
प्रश्न 109. 720 आदमियों के एक समूह के लिए प्रति आदमी प्रति दिन 5 किलो के हिसाब से 10 हफ्तों के लिए पर्याप्त भोजन है। यदि कुछ और व्यक्ति इस समूह में शामिल होते हैं, तो यह भोजन प्रति व्यक्ति प्रति दिन 4 किलो के हिसाब से 8 हफ्तों के लिए पर्याप्त होगा। इस समूह से जुड़ने वाले व्यक्तियों की संख्या खोजें।
(a) 405
(b) 504
(c) 349
(d) 415
प्रश्न 110. एक कॉलेज में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5:3 है। 60% लड़कों ने एक विशेष सेमिनार में दाखिला दिया है। उस कॉलेज के छात्रों में से उस विशेष सेमिनार में दाखिला लेने वाले लोगों का सर्वाधिक संभव अनुपात क्या होगा?
(a) 0.6
(b) 0.5
(c) 0.75
(d) 1
प्रश्न 111. R% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज से M 2 रु. वर्ष में 80000 रु. और 3 वर्ष में 85000 बन जाते हैं। R का मूल्य खोजें।
(a) 6.25
(b) 6
(c) 6.75
(d) 5.5
प्रश्न 112. 120! के अंत में.......... शून्य होते हैं।
(a) 28
(b) 24
(c) 29
(d) 25
प्रश्न 113. दो अंकों की एक संख्या के अंकों का योग 12 है, जब उस संख्या के दोनों अंकों को परस्पर बदल दिया जाए तो वह संख्या 36 से घट जाती है। बदली हुई नयी संख्या ज्ञात करें :
(a) 96
(b) 84
(c) 36
(d) 48
प्रश्न 114. (3+√3)+1/3+√3+1/√3-3 का मान ज्ञात करें।
(a) 9+2√3/3
(b) 3+2√3/3
(c) 2+2√3/3
(d) 1+2√3/3
प्रश्न 115. एक दरजी के पास 42.5 मीटर कपड़ा है और उसे एक मीटर के कपड़े से छह टुकड़े बनाने हैं। वह इतने कपड़े से कितने टुकड़े बना सकता है?
(a) 225
(b) 255
(c) 355
(d) 325
प्रश्न 116. एक थैला जिसमें 4 सफेद, 5 लाल और 6 नीली गेंदे हैं, उसमें से तीन गेदों को क्रमरहित निकाला गया है तो तीनों के लाल होने की सम्भावना क्या है?
(a) 2/91
(b) 2/81
(c) 2/5
(d) 2/15
प्रश्न 117. √2 × 2 × √2 × 2 × ³√2 = (√2ⁿ) होता है जब N =............।
(a) 10/3
(b) 20/3
(c) 10
(d) 6
प्रश्न 118. एक जहाज को उर्ध्वप्रवाह में जाकर एक निश्चित दूरी तय करने में अनुप्रवाह में चलने के मुकाबले दुगुना समय लगता है। शांत जल में नाव की गति एवं धारा प्रवाह की गति का अनुपात क्या होगा?
(a) 1:3
(b) 2:3
(c) 3:2
(d) 3:1
प्रश्न 119. पानी की 12 बाल्टी एक टैंक को भर देती है जब प्रत्येक बाल्टी की क्षमता 13.5 लीटर है। यदि प्रत्येक बाल्टी की क्षमता 9 लीटर है तो उसी टैंक को भरने के लिए कितने बाल्टी पानी की आवश्यकता होगी?
(a) 12
(b) 16
(c) 17
(d) 18
प्रश्न 120. 4.86 × 25.50/5 + 30 का मूल्यांकन करें।
(a) 54.876
(b) 54.678
(c) 54.786
(d) 52.786
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here