झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 17
झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 17
दारोगा नियुक्ति
सामान्य अध्ययन
प्रश्न 1. न्यूटन .............के बराबर है।
(a) 10⁵ डाइन
(b) 10 डाइन
(c) 10⁶ डाइन
(d) 10⁴ डाइन
प्रश्न 2. रॉकेट प्रणोदन.........के संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है।
(a) ऊर्जा
(b) आवेश
(c) संवेग
(d) कार्य
प्रश्न 3. यदि चंद्रमा पर किसी पिंड का द्रव्यमान M है, तो पृथ्वी पर उसका द्रव्यमान........होगा।
(a) M
(b) 6M
(c) M/6
(d) 0
प्रश्न 4. ड्राई आइस ठोस.........है।
(a) H₂O
(c) CO₂
(b) CO
(d) CO₂
प्रश्न 5. ..................सार्वजनिक वितरण प्रणाली का एक हिस्सा है।
(a) राशन दुकान
(b) फलों की दुकान
(c) कपड़े की दुकान
(d) जूतों की दुकान
प्रश्न 6. निम्नलिखित में से कौनसी एक खरीफ फसल है?
(a) गेहूँ
(b) धान
(c) चना
(d) जौ
नोट्स- खरीफ फसल-इन फसलों को बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है। इन फसलों की बुआई जून-जुलाई में होती है तथा इन्हें अक्टूबर में काटा जाता है। खरीफ फसल के उदाहरण- धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफलीं, गन्ना आदि हैं। रबी फसल-इन फसलों की बुआई करते समय कम तापमान तथा पकते हुए शुष्क एवं गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है। ये फसलें सामान्यतः अकूटबर-नवम्बर में बोई जाती है। जैसे - गेहूँ, जौ, चना, मटर, सरसों आदि।
प्रश्न 7. सिक्यूरिटी पेपर मिल...........में स्थित है।
(a) होशंगाबाद
(b) धनबाद
(c) मैसूर
(d) कोच्चि
प्रश्न 8. जनसंख्या में वृद्धि के साथ गरीबी.............है।
(a) बदलती नहीं
(b) घटती
(c) बढ़ती
(d) शून्य हो जाती
प्रश्न 9. पूंजीवादी अर्थशास्त्र में संसाधनों का स्वामित्व कौन रखता है।
(a) सरकार
(b) वैयक्तिक
(c) वैयक्तिक एवं सरकार दोनों
(d) कोई भी नहीं
प्रश्न 10. सेंसर बोर्ड का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) प्रसून जोशी
(b) पहलाज निहलानी
(c) अनुपम खेर
(d) नसीरुद्दीन शाह
प्रश्न 11. भारत के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में कौन चुने गए हैं?
(a) एम. वेंकैया नायडू
(b) डॉ. हामिद अंसारी
(c) प्रतिभा पाटिल
(d) रामनाथ कोविंद
प्रश्न 12. भारत के केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री कौन है?
(a) अनंत कुमार
(b) बंदारू दत्तात्रेय
(c) कलराज मिश्र
(d) स्मृति ईरानी
प्रश्न 13. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि कभी भी शून्य नहीं हो सकती है?
(a) दूरी
(b) विस्थापन
(c) गति
(d) त्वरण
प्रश्न 14. द्रव्य दाब गहराई बढ़ने पर
(a) शून्य हो जाता
(b) घटता
(c) बढ़ता
(d) बदलता नहीं
प्रश्न 15. यदि 10N का बल 10m की दूरी तक 10s के लिए लगाया जाता है, तो उपभुक्त शक्ति...........होगी।
(a) 10 W
(b) 1w
(c) 1000 W
(d) 100 W
प्रश्न 16. निम्न में से कौन अधिक जलन निर्मित करेगा ?
(a) भाप
(b) उबलता पानी
(c) ठंडा पानी
(d) बर्फ
प्रश्न 17. विटामिन..........की कमी के कारण घावों को भरने में अधिक समय लगता है।
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
प्रश्न 18. कोलकाता में सन् ......में प्रथम आयुध कारखाने की स्थापना की गयी थी।
(a) 1786
(b) 1904
(c) 1576
(d) 1801
प्रश्न 19. ..........मौलिक अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करता है।
(a) प्रधानमंत्री
(b) संसद
(c) विधानसभा
(d) उच्चतम न्यायालय
प्रश्न 20. भारत में जमींदारी व्यवस्था द्वारा शुरू की गई थी।
(a) लॉर्ड कॉर्नवॉलिस
(b) लार्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) लार्ड कैनिंग
नोट्स- अंग्रेजों द्वारा भारत में राजस्व (Revenue) लेने के लिए तीन प्रकार की व्यवस्था की गई थी।
(1) जमींदारी/स्थायी बंदोबस्त
(2) रैयत वाड़ी
(3) महालवाड़ी
स्थायी बंदोबस्त का विचार जनशोर ने दिया था। जिसे तत्कालीन गवर्नर लॉर्ड कार्नवालिस ने 1793 में लागू किया। इस व्यवस्था के तहत लगान वसूलने के लिए जमींदारों को जिम्मेदारी दी गई। कुल वसूल किये गये लगान का 90% (10/11) भाग कम्पनी को तथा 10% (1/11) भाग जमींदारों के बीच बटता था यह व्यवस्था बंगाल, बिहार, उड़ीसा, बनारस और मद्रास में लागू की गई थी।
प्रश्न 21. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस...........को मनाया जाता है।
(a) 7 अगस्त
(b) 4 सितम्बर
(c) 29 जुलाई
(d) 23 जून
प्रश्न 22. कार के विंडशील्ड पर फ्रॉस्ट का निर्माण............का उदाहरण है।
(a) वाष्पीकरण
(b) गलन
(c) ऊर्ध्वपातक
(d) सम्पिण्डन
प्रश्न 23. अशुद्ध पदार्थ से शुद्ध कॉपर सल्फेट प्राप्त करने के लिए, हम.............विधि का प्रयोग करते हैं।
(a) क्रिस्टलीकरण
(b) सामान्य आसवन
(c) आंशिक आसवन
(d) वाष्पीकरण
नोट्स- कॉपर सल्फेट को नीला थोथा भी कहते हैं। यह एक अकार्बनिक यौगिक है। जिसका रासायनिक सूत्र CuSO₄2H₂O है। इसे 'क्यूप्रिक सल्फेट' के नाम से भी जानते है। इसमें कॉपर की मात्रा सर्वाधिक होती है।
प्रश्न 24. कैलियम............ का लैटिन नाम है।
(a) क्रिप्टन
(b) पोटैशियम
(c) कैल्शियम
(d) सोडियम
प्रश्न 25. भारत में प्रथम स्वदेशी निर्मित मिसाइल नाव............थी।
(a) आईएनएस विभूति
(b) आईएनएस नाशक
(c) आईएनएस प्रहार
(d) आईएनएस प्रभात
प्रश्न 26. अंग्रेजों के भारत में आने से पूर्व ग्रामीण अर्थव्यवस्था..............पर आधारित थी।
(a) आत्मनिर्भरता
(b) मुद्रा व्यवस्था
(c) आयात
(d) निर्यात
प्रश्न 27. प्रशांत महासागर के पश्चिमी किनारे पर........ स्थित है।
(a) अरब सागर
(b) मृदा सागर
(c) भूमध्य सागर
(d) दक्षिणी चीन सागर
प्रश्न 28. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI ने अपने महाप्रबंधक......... को सहारा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के व्यवस्थापक के रूप में नियुक्त किया है।
(a) आर. के. शर्मा
(b) ओ. पी. श्रीवास्तव
(c) संजय अग्रवाल
(d) जी. आर. सूर्या कुमार
प्रश्न 29. चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के............राज्य में बाल श्रमिकों की संख्या सर्वाधिक है।
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) झारखंड
प्रश्न 30. भारत में प्रथम कैनाल टॉप सौर PV तंत्र की स्थापना........में की गयी है।
(a) एनटीपीसी मौडा
(b) एनटीपीसी बदरपुर
(c) एनटीपीसी सिंगरौली
(d) एनटीपीसी जमशेदपुर
सामान्य विज्ञान
प्रश्न 31. वेंट्रिकुलर...........के दौरान धमनी के अंदर के रक्त के दबाव को सिस्टोलिक दबाव कहते हैं।
(a) संकुचन
(b) विश्राम
(c) विस्तार
(d) विभाजन
प्रश्न 32. इको-फ्रेंडली गतिविधि का मतलब क्या है?
(a) आर्थिक रूप से अनुकूल
(b) पारिस्थितिकी के अनुकूल
(c) अस्थानीक रूप से अनुकूल
(d) भावात्मक रूप से अनुकूल
प्रश्न 33. इनमें से कौन-सा सौर हीटिंग उपकरण नहीं है?
(a) सौर कूकर
(b) सौर वाटर हीटर
(c) सौर भट्ठी
(d) सौर टब
प्रश्न 34. जब प्रकाश तरंग एक माध्यम से दूसरे माध्यम तक गुजरती है उसे...........कहा जाता है।
(a) प्रतिबिंब
(b) त्याग
(c) अपवर्तन
(d) आपतन
नोट्स- जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गुजरती है तो उसे अपवर्तन कहते हैं। जब प्रकाश की किरणें सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है तो अभिलंब से दूर हटती है तथा इसके विपरीत विरल से सघन में जाती है तो अभिलंब की ओर आती है।
प्रश्न 35. ......... एक फूल का पुरुष प्रजनन अंग है।
(a) पिस्टील
(b) कार्पेल
(c) स्ट्रूमेन
(d) सेपल
प्रश्न 36. ज्वालामुखी विस्फोट से सबसे प्रचुर मात्रा में........ गैस प्राप्त होती है।
(a) जलवाष्प
(b) कार्बन डाइआक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन फ्लोराइड
नोट्स- ज्वालामुखी विस्फोट से निकलने वाले गैसों का क्रम- Water Vapour + toxic gases> CO₂ > SO₂ > H₂S > CO
प्रश्न 37. भारत के सबसे बड़े वन ........ है।
(a) उष्णकटिबंधीय वन
(b) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(c) सूखी उष्णकटिबंधीय वन
(d) उष्णकटिबंधीय नम एवरग्रीन
नोट्स- भारत में सबसे बड़े वन उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन है। जहाँ पर वर्षा 70-200cm तक होती है। गर्मी के छः से आठ सप्ताह के बाद इसके पत्ते झड़ जाते हैं।
प्रश्न 38. रेशम उत्पादन करने के लिए रेशमकीट की खेती को .......... कहा जाता है।
(a) हॉर्टिकल्चर
(b) एग्रीकल्चर
(c) सेरीकल्चर
(d) फोर्तिकल्चर
नोट्स- रेशम कीट का पालन - सेरिकल्चर
बागवानी- हर्टीकल्चर
प्रश्न 39. इनपुट टर्मिनलों के बीच विद्युत प्रतिरोध को मापने वाला एक उपकरण है
(a) Ohm मीटर
(b) रिओस्तात
(c) एम्मिटर
(d) वाल्टमीटर
नोट्स- ओम मी.- प्रतिरोध
अमीटर –विद्युतधारा
वोल्टमीटर- विभवान्तर
प्रश्न 40. प्रिज्म के माध्यम से सबसे ज्यादा कौन-सा रंग विचलित होता है।
(a) लाल
(b) सफेद
(c) बैंगनी
(d) हरा
नोट्स- जिस रंग के प्रकाश का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है। उसका विचलन कम होता है। जिसका तरंगदैर्ध्य कम होता है। उसका विचलन अधिक होता है। इसलिए बैंगनी रंग के प्रकाश का विचलन अधिक होगा।
प्रश्न 41. दो पूर्णांक जिनकी राशि शून्य है, उन्हें एक दूसरे के.............कहा जाता है।
(a) सकारात्मक पूर्णांक
(b) योगज प्रतिलोम
(c) गैर नकारात्मक पूर्णांक
(d) पूरे इंटीजर्स
प्रश्न 42............ एक जैविक सामग्री है जिसे ईंधन के अक्षय स्रोत के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
(a) बायोमास
(b) फोसिल
(c) इथेनोल
(d) मीथेन
नोट्स- धान की भूसी, पुआल बायोमास बनाने के काम में आता है। बायोमास ऊर्जा के स्रोत हैं बायोमास को जलाकर ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
प्रश्न 43. टर्बाइन दोहन से.........इसे विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है।
(a) मशीन ऊर्जा
(b) यांत्रिक ऊर्जा
(c) मैनुअल ऊर्जा
(d) मोशन एनर्जी
प्रश्न 44. यह परमाणु के नाभिक में संग्रहीत होता है
(a) गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा
(b) दीप्तिमान ऊर्जा
(c) तापीय ऊर्जा
(d) परमाणु ऊर्जा
प्रश्न 45. बेकिंग सोडा के लिए रासायनिक सूत्र........... है।
(a) NaHCO₃
(b) N₂SO₄
(d) H₂SO₄
(c) H₂SO₂
नोट्स- बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र NaHCO₃ होता है। इसका रासायनिक नाम सोडियम बाइकार्बोनेट या सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट होता है। अग्निशमन में सोडियम बाइकार्बोनेट तथा सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल (H₂SO₄) के मिश्रण का प्रयोग होता है।
प्रश्न 46. तरल चरण से गुजरे बिना सीधे गैस में परिवर्तित होने को ...........कहा जाता है।
(a) कंडेनसेशन
(b) सब्लायमाशन
(c) देपोजेशन
(d) एवोपोराशन
नोट्स- वैसे ठोस पदार्थ जिनको गर्म करने पर बिना द्रव में बदले सीधे गैस में बदल जाते हैं। उर्द्धवपातज (Sublimate) पदार्थ कहलाते हैं तथा इस प्रक्रिया को उध्वापातन (Sublimation) कहते हैं। उदाहरण– कपूर, नेफ्थलिन, नौसादर, आयोडीन, एंथ्रासीन, बेजोंइक अम्ल आदि।
प्रश्न 47. एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात जो उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में गर्म पानी के ऊपर होता है, इसे.......... कहते हैं।
(a) भूकंप
(b) बवंडर
(c) तूफान
(d) सुनामी
नोट्स- Hurricane (तूफान)
प्रश्न 48. शून्य प्रतिरोध के साथ विद्युत चालू करने की योग्यता को .......कहा जाता है।
(a) थर्मल प्रतिरोध
(b) प्रतिरोधहीन
(c) प्रवाहकत्व
(d) अतिचालकता
नोट्स- वैसे पदार्थ जो अत्यंत कम तापमान पर शून्य प्रतिरोधकता प्रदर्शित करते हैं अतिचालक कहलाते हैं।
प्रश्न 49. क्लोरीन गैस का उपयोग .........में एक निस्संक्रामक के रूप में किया जाता है।
(a) दवा
(b) भोजन
(c) पीने का पानी
(d) वस्त्र
नोट्स- क्लोरीन गैस का प्रयोग पानी को शुद्ध करने में किया जाता है। क्योंकि यह पानी शाम के साथ क्लोरस अम्ल बनाता है। जो जल को जीवाणुरहित करता है।
प्रश्न 50. ......... वर्णक प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में उपयोग किया जाता है।
(a) एथोसायनिन
(b) फक्जन्थीन
(c) कैरोटीनॉयड
(d) क्लोरोफिल
नोट्स- क्लोरोफिल प्रकाशसंश्लेषण की प्रक्रिया में भाग लेता है। क्लोरोफिल में मैग्नीशियम धातु उपस्थित होता है।
Chlorophyll→Mg + Porphyrine
झारखण्ड संबंधित ज्ञान
प्रश्न 51. कितनी बार झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास ने झारखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5
नोट्स- रघुवर दास का विधानसभा क्षेत्र पूर्वी जमशेदपुर है। 2012 में इन्हें राज्य के सर्वश्रेष्ठ विधायक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
प्रश्न 52. झारखंड का कौन सा जिला पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से अपनी सीमाओं का हिस्सा शेयर करता है?
(a) रांची
(b) पूर्वी सिंहभूम जिला
(c) जमशेदपुर
(d) बोकारो
नोट्स- झारखण्ड 5 राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है।
प्रश्न 53. पूर्वी सिंहभूम जिले के मुख्यालय कहाँ है?
(a) जमशेदपुर
(b) रांची
(c) बोकारो
(d) लातेहार
नोट्स- पूर्वी सिंहभूम जिले की स्थापना 1990 में हुई जो कोल्हान प्रमंडल में स्थित है।
प्रश्न 54. झारखंड का राजकीय पक्षी कौन सा है?
(a) मैना
(b) तोता
(c) कोयल
(d) मोर
नोट्स- कोयल का वैज्ञानिक नाम Culculus Canorus है।
प्रश्न 55. भारत में कोयले की खदानों में झारखंड कौन से स्थान पर है?
(a) पहले
(b) सातवें
(c) आठवें
(d) दूसरे
नोट्स- भारत के कुल कोयला उत्पादन का 40% कोयला झारखण्ड उत्पादन करता है। भारत में सबसे ज्यादा कोकिंग कोल झारखण्ड में ही पाया जाता है।
प्रश्न 56. झारखंड के पहली महिला राज्यपाल कौन है?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) प्रभा राव
(c) मार्गरेट अल्वा
(d) कमला बेनीवाल
नोट्स- द्रौपदी मुर्मू झारखण्ड की 9वीं राज्यपाल है।
प्रश्न 57. 2011 की जनगणना के अनुसार राँची का साक्षरता दर क्या है?
(a) 75.93%
(b) 70.12%
(c) 77.13%
(d) 89.21%
नोट्स- राँची जिले की स्थापना 1899 में हुई।
प्रश्न 58. निम्नलिखित में से कौन सी झील धनबाद में है?
(a) हुडको झील
(b) डिमना झील
(c) तोपचाची झील
(d) जयन्ती सरोवर
नोट्स- धनबाद में तोपचाची अभ्यारण्य स्थित है।
प्रश्न 59. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड की महिला साक्षरता दर कितनी है?
(a) 60.29%
(b) 55.42%
(c) 65.92%
(d) 45.36%
नोट्स- 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुषों की साक्षरता दर 76.84% है।
प्रश्न 60. बराकर नदी की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 250 किमी.
(b) 225 किमी.
(c) 330 किमी.
(d) 410 किमी.
नोट्स- बराकर नदी का उद्गम स्थल पद्मा (हजारीबाग) हैं। बराकर नदी पर स्थित बांध मैथन (1958), तथा तिलैया (1953) है।
प्रश्न 61. झारखंड की औद्योगिक राजधानी कौन है?
(a) सिंदरी
(b) जमशेदपुर
(c) बोकारो
(d) धनबाद
नोट्स- जमशेदपुर शहर की स्थापना 1919 में जमशेद जी टाटा ने की थी। इसका पुराना नाम साकची है।
प्रश्न 62. निम्न में से किस वर्ष में सरायकेला-खरसावां जिले का निर्माण पश्चिम सिंहभूम से हुआ था?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 2001
नोट्स- सरायकेला खरसावां झारखण्ड के कोल्हान प्रमंडल में स्थित है।
प्रश्न 63. 'टतना भगत आंदोलन' से जुड़े नेता का नाम क्या है?
(a) जात्रा भगत
(b) भगीरथ मांझी
(c) बुद्ध भगत
(d) रघुनाथ मांझी
नोट्स- टाना भगत आंदोलन की शुरूआत 1914 ई. में जतरा भगत के नेतृत्व में एक धार्मिक पथ के रूप में हुई थी। जतरा भगत का जन्म गुमला जिले हुआ था।
प्रश्न 64. बिरसा मुंडा पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने........ के क्षेत्र में राज्य को गर्वित किया है।
(a) दवा
(b) सामाजिक कल्याण
(c) खेल
(d) भाषा और साहित्य
प्रश्न 65. असुंत लाकरा किस खेल से हुड़े हैं?
(a) शूटिंग
(b) हॉकी
(c) तीरंदाजी
(d) क्रिकेट
नोट्स- गुमला निवासी अंसुता लकड़ा भारतीय महिला हॉकी टीम की प्रमुख सदस्य है। ये कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने वाली महिला हॉकी टीम की भी सदस्य थी।
प्रश्न 66. निम्नलिखित बयान पर विचार करें और व्यक्तित्व की पहचान करें-
पहले– वह एक प्रतिष्ठित कलाकार और दुमका के निवासी हैं।
द्वितीय– उनकी पेटिंग आदिवासी संस्कृति को दर्शाती है।
तृतीय– उन्हें 'कला-श्री' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
उपरोक्त कथन झारखंड के किस व्यक्तित्व को दर्शाता है?
(a) मुकुंद नायक
(b) ललित मोहन राय
(c) हरेन ठाकुर
(d) सुधींद्र नारायण सिंह देव
नोट्स- संथाल परगना के जाने माने चित्रकार ललित मोहन राय को 1989 में कलाश्री की उपाधि मिली।
प्रश्न 67. तेजस्विनी परियोजना के प्रथम चरण के कार्यान्वयन के लिए निम्न में से कौन से जिलों का चयन किया गया?
(a) लातेहार, कोडरमा, जामताड़ा और लोहरदगा
(b) सरायकेला-खरसांवा, सिमडेगा, पाकुर और पूर्वी सिंहभूम
(c) देवगढ़, बोकारो, पलामू और गोड्डा
(d) रामगढ़, दुमका, खूँटी और चतरा
प्रश्न 68. निम्नलिखित में से कौन सा महिलाओं के प्रशिक्षण और रोजगार के लिए सहायता (स्टेप) कार्यक्रम के बारे में सही नहीं है?
(a) यह दक्षता, ऋण सुविधाओं और कौशल प्रदान करने का प्रयास करता है जो महिलाओं को स्व-रोजगार/उद्यमी बनने हेतु सक्षम बनाता है।
(b) कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा सहायता प्राप्त है
(c) कार्यक्रम के लाभार्थी को 300 रुपये का मासिक वृत्ति दिया जाता है।
(d) इस कार्यक्रम के लिए लक्ष्य समूह 16 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियां है।
प्रश्न 69. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ नेचुरल रेसिन एंड गम्स निम्नलिखित शहर में से किस में स्थित है?
(a) जमशेदपुर
(b) रांची
(c) धनबाद
(d) बोकारो
प्रश्न 70. राज्यपाल की योग्यता संबंधित अनुच्छेद........है।
(a) 161
(b) 163
(c) 157
(d) 172
नोट्स- झारखंड की प्रथम महिला राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू है। (कुल-नवीं)
प्रश्न 71. .............के केंद्र में मौजूद राष्ट्रपति के सामान कार्य होते हैं।
(a) राज्य के राज्यपाल
(b) राज्य के मुख्यमंत्री
(c) राज्य के मुख्य सचिव
(d) राष्ट्र के प्रधानमंत्री
नोट्स- राज्यपाल राज्यों में राष्ट्रपति के प्रतिनिधि होते है।
प्रश्न 72. दामोदर घाटी निगम............. को अस्तित्व में आया।
(a) 14 जुलाई 1948
(b) 7 जुलाई 1948
(c) 7 जुलाई 1949
(d) 14 जुलाई 1949
नोट्स- दामोदर घाटी निगम के तहत 8 बाँध तथा एक अवरोधक बांध का निर्माण किया गया है।
प्रश्न 73. निम्नांकित नदियों में से कौन सी झारखंड राज्य से होकर प्रवाहित नहीं होती है?
(a) उत्तर कोयल
(b) बराकर
(c) कादवा
(d) सुबर्णरेखा
प्रश्न 74. झारखंड आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 के अनुसार, निम्न उप क्षेत्र में से किसका योगदान झारखंड राज्य के कृषि और संबद्ध क्षेत्र में न्यूनतम है?
(a) फसल उत्पाद
(b) पशुधन
(c) वानिकी और प्रवेश
(d) मछली पकड़ना
नोट्स- झारखंड में सबसे ज्यादा खेती धान की होती है।
प्रश्न 75. झारखंड क्षेत्रीय स्वायत्त परिषद (JAAC) को...............में स्थापित किया गया था।
(a) 1994
(b) 1996
(c) 1997
(d) 1995
नोट्स- JAAC बिहार सरकार द्वारा 9 May 1995 को गठित किया गया था जिसके अध्यक्ष शिबू सोरेन तथा उपाध्यक्ष सूरज मंडल थे।
प्रश्न 76. झारखंड में, 9 जून को........के रूप में मनाया जाता है।
(a) संथाल दिवस
(b) भगत दिवस
(c) बिरसा दिवस
(d) झारखंड दिवस
प्रश्न 77. बिहार को........में बंगाल से अलग किया गया था।
(a) 1956
(b) 1912
(c) 1936
(d) 1947
प्रश्न 78. जैन ग्रंथों में भगवान महावीर के लोरे-ए-यदगा की यात्रा का संदर्भ है, मुंडारी में जिसका अर्थ है' ...........।
(a) जंगल
(b) प्रतिषेध स्थल
(c) आंसुओं की नदी
(d) एकांत में झाड़ियाँ
प्रश्न 79. झारखंड के संदर्भ में 'झिप्ली'............|
(a) साहित्य का एक प्रकार है
(b) एक स्थानीय सिगार है
(c) एक भाषा है
(d) लड़कियों हेतु बनावटी आभूषण हैं
प्रश्न 80. संथाल परगना से संबंधित जनजातीय कला का एक रूप 'पंछी पड़वंद' मूलतः ..... ।
(a) एक त्योहार है
(b) संथाल परगना की कला एवं संस्कृति पर लिखी एक पुस्तक है
(c) महिलाओं की वेशभूषा है
(d) एक मेला है
मानसिक क्षमता जाँच
प्रश्न 81. नमिता 15 मीटर उत्तर में जाती है, फिर वह पश्चिम की ओर मुड़कर 10 मीटर तय करती है, फिर वह दक्षिण की ओर मुड़कर 5 मीटर तय करती है तथा फिर पूर्व की ओर मुड़कर 10 मीटर तय करती है। वह आरंभिक स्थान से किस दिशा में है?
(a) पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) उत्तर
(d) पूर्व
प्रश्न 82. रीया, अगम की भतीजी है। नीतू, अगम की माता है। विमला, नीतू की माता है। प्रसाद, विमला का पति है। नीता, प्रसाद की सास है। रीया, प्रसाद से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) पड़पोती
(c) भतीजी
(d) पड़पोते की पुत्री
प्रश्न 83. एक विशिष्ट कोड भाषा में, 'STRIKE' को '1920189115' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'TOY' को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 211625
(b) 20125
(c) 201525
(d) 201625
प्रश्न 84. निम्नलिखित प्रश्न में, अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों में क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
m_n o l_n_m l n_ _m n o
(a) lmnoo
(b) llmnn
(c) Imool
(d) mnloo
प्रश्न 85. N, M, U, A तथा Z एक वृत्ताकार मेज के गिर्द्ध बैठे हुए है। U, N के दायीं ओर है। तथा A के बायीं ओर दूसरा है। Z, N तथा A के मध्य नहीं है। U के बायीं ओर से दूसरा कौन है?
(a) M
(b) A
(c) Z
(d) आँकड़े अपर्याप्त हैं
प्रश्न 86. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से तीन विकल्पों में कुछ समानता है तथा एक समूह बनाते हैं। उस अक्षर समूह को चुनिए जो उस समूह से संबंध नहीं रखता।
(a) KNOS
(b) QTUY
(c) DFGJ
(d) BEFJ
प्रश्न 87. '?' के चिन्ह की जगह पर क्या आयेगा?
7 16 9
5 21 16
9 ? 4
(a) 29
(b) 21
(c) 13
(d) 42
प्रश्न 88. एक घन की अलग-बगल की सतहों पर लाल रंग, दो विपरीत सतहों पर पीला रंग तथा शेष सतहों को हरे रंग से रंगा गया है। इसे एक बराबर माप के 64 छोटे घनों में काटा जाता है। केवल एक सतह रंगी हुई घनों की संख्या कितनी है जिस पर पीला रंग किया गया है?
(a) 32
(b) 16
(c) 8
(d) 4
प्रश्न 89. दिए गए विकल्पों में से कौन सा 90 का भाज्य नहीं है?
(a) 5
(b) 10
(c) 12
(d) 15
प्रश्न 90. गीता को मिले सवालों में से सही सवालों का दोगुना सवाल गलत था। अगर उसने कुल 48 सवाल हल किए, तो उसमें से उसने कितने सही तरीके से हल किए?
(a) 10
(b) 12
(c) 104
(d) 16
प्रश्न 91. 4y–8 की तुलना में 4y + 5 का मूल्य कितना बड़ा है?
(a) 10
(b) 11
(c) 13
(d) 15
प्रश्न 92. संख्या 56,869.53 प्राप्त करने के लिए 5.686953 को कितने से गुणा किया जाना करी चाहिए?
(a) 1000
(b) 10,000
(c) 100,000
(d) 1,000,000
प्रश्न 93. चार जिले हैं A, B, C, और D I BA के दक्षिण-पश्चिम में है, CB. के पूर्व में है और A के दक्षिण-पूर्व में है, और DC के उत्तर में है, BC के साथ | DA की किस दिशा में स्थित है?
(a) दक्षिण-पक्षिम
(b) पूर्व
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
प्रश्न 94. X Y के 40 मीटर दक्षिण-पश्चिम है। यदि ZY के 40 मीटर दक्षिण-पूर्व है, तो ZX की किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
प्रश्न 95. नीचे दिए गए निष्कर्ष पढ़ें और दोनों कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से दिए गए निष्कर्षो को चुनें, जो सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को अस्वीकार करते हैं।
विवरण :
सभी कुत्ते बिल्लियाँ हैं,
कोई भी बिल्ली चूहा नहीं है
निष्कर्ष :
I. कोई चूहा कुत्ता नहीं है
II. कोई कुत्ता चूहा नहीं है।
(a) केवल निष्कर्ष I मान्य है
(b) केवल निष्कर्ष II मान्य है
(c) न तो I और न II मान्य है
(d) दोनों मान्य है
प्रश्न 96. प्रश्न में, एक कथन के लिए चार संभावित उत्तर दिए गए हैं। इन चार संभावित उत्तरों में से एक के द्वारा कथन को सत्यापित किया गया है। सही विकल्प चुनें।
मादा पुरुषों की तुलना में अधिक दयालु होती है
(a) कभी-कभी
(b) अक्सर
(c) हमेशा
(d) कभी नहीं
प्रश्न 97. बेमेल अंक युग्म अथवा समूह की पहचान करें
(a) 62-37
(b) 74-40
(c) 85-60
(d) 103-78
प्रश्न 98. पटाखे जलाते समय आपके पड़ोस के बच्चे का हाथ गंभीर रूप से जल जाता है। ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?
(a) बच्चे के हाथ को ठन्डे पानी में डूबा देंगे, जब उसकी जलन शांत नहीं हो जाती
(b) बच्चे का हाथ डेटोल से धोऐंगे
(c) किसी को डॉक्टर को बुलाने के लिए भेजेंगे
(d) बच्चे के हाथ में तुरंत मलहम लगाएंगे
प्रश्न 99. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें
C4x, F9U, 116R, ?
(a) K25P
(b) L25P
(c) L25O
(d) L27P
प्रश्न 100. नीचे दी गई वर्ण श्रृंखला में रिक्त स्थान पर किस वर्ण समूह को क्रमिक रूप से रखने पर श्रृंखला पूर्ण होगी?
a_ca_c_dc_d_ad_
(a) ddacdc
(b) daadca
(c) dadaac
(d) ddaacc
सामान्य गणित
प्रश्न 101. एक समबाहु त्रिभुज में स्थित अन्तःवृत्त की त्रिज्या 4 सेमी. है। तद्नुसार उस त्रिभुज XYZ की प्रत्येक माध्यिका की लम्बाई क्या होगी?
(a) 12 सेमी.
(b) 4 सेमी.
(c) 8 सेमी.
(d) 6 सेमी.
प्रश्न 102. 76950 रु. को पंडित, कैदी, राजा और सिपाही के बीच इस तरह बांटें कि पंडित के हिस्से का तिगुना = कैदी के हिस्से का 4 गुना = राजा के हिस्से का 5 गुना = सिपाही के हिस्से का 6 गुना हो । कैदी का हिस्सा कितना होगा?
(a) 20250
(b) 27000
(c) 20000
(d) 27250
प्रश्न 103. दो संख्याओं A और B का अनुपात 4:3 है। यदि अनुपात के हर पद में 6 जोड़ दिया जाए तो नया अनुपात 5:4 होगा। तो A+B/A - B का मान ज्ञात करें।
(a) 7
(b) 6
(c) 8
(d) 9
प्रश्न 104. दो समानांतर चतुर्भुज को समान आधार पर ओर समानांतर रेखाओं के बीच में रखा जाता है। उनके क्षेत्रफलों का अनुपात क्या है?
(a) 2:1
(b) 1:1
(c) 1:2
(d) 3:2
प्रश्न 105. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
1. एक रैखिक युग्म पर बनने वाले दोनों कोण न्यून कोण हो सकते हैं।
2. एक रैखिक युग्म पर बनने वाले कोण पूरक हैं।
3. यदि रैखिक युग्म पर बनने वाले कोण समान हैं तो इनके प्रत्येक कोण का माप 90° है।
4. यदि दो आसन्न कोण बराबर हैं तो प्रत्येक कोणों का माप केवल 90° होगा।
(a) केवल 2 सही है
(b) केवल 4 सही है
(c) 2 और 3 सही है
(d) 1, 2 और 3 सही है
प्रश्न 106. विमल की आय, कोमल की आय का 50% है। अनिल की आय, विमल की आय का 70 प्रतिशत है। यदि कोमल की आय 200000 रु. है, तो अनिल की आय कितनी है?
(a) 35000 रु.
(b) 70000 रु.
(c) 50000 रु.
(d) 62500 रु.
प्रश्न 107. 50,000 रुपये पर 8% प्रतिवर्ष से 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज को ज्ञात कीजिए जब संयोजन वार्षिक किया जा रहा है।
(a) 8320रु.
(b) 8230रु.
(c) 8000रु.
(d) 8450रु.
प्रश्न 108. कच्ची सामग्रियों को 4500 रु. पर खरीदा जाता है और उनकी एक-तिहाई को 10% की हानि पर बेच दिया जाता है। शेष सामग्री को किस लाभ प्रतिशत पर बेचा जाए कि पूरे लेनदेन पर 20% का लाभ होगा।
(a) 30%
(b) 35%
(c) 33.33%
(d) 40%
प्रश्न 109. यदि 5 मात्रओं का औसत 6 है। उनमें से 3 का औसत 4 है, तो शेष दो अंकों का औसत क्या है?
(a) 6
(b) 9
(c) 10
(d) 7
प्रश्न 110. कएक ही प्रकार का कार्य पुरुषों के तीन अलग-अलग समूहों को सौंपा गया है। समूहों में व्यक्तियों का अनुपात 2:3:5 है। उन दिनों के अनुपात को ज्ञात करें जिसमें वे कार्य को पूर्ण करेंगे।
(a) 15:10:6
(b) 5:3:2
(c) 25:15:8
(d) 30:20:5
प्रश्न 111. अनिल ने 2,00,000 रुपये के साथ व्यापार शुरू किया। 3 महीने के पश्चात 4,00,000 रुपये के साथ विनोद उसके साथ मिल गया। सिमरन ने व्यापार में 10,00,000 रुपये की राशि केवल 2 महीनों के लिए लगायी। वर्ष के अंत में व्यापार ने 5,60,000 रुपये का लाभ दिया। सिमरन को कितना मिलना चाहिए?
(a) 140,000 रु.
(b) 168,000 रु.
(c) 252,000 रु.
(d) 140,800 रु.
प्रश्न 112. यदि (20x2-39xy + 18y) = 0; तो x/y का मूल्य खोजें।
(a) 6/5
(b) 3/2
(c) 6/7
(d) 5/6
प्रश्न 113. यदि A = (a, b, c) और B = (e, f, g, h) है तो B × A की मूल संख्या क्या है?
(a) 4
(b) 3
(c) 12
(d) 7
प्रश्न 114. सबसे छोटी संख्या कौन सी है जिससे 1296 को गुणा करने पर उसका गुणनफल पूर्ण घन हो?
(a) 36
(b) 6
(c) 144
(d) 726
प्रश्न 115. एक त्रिकोण के दो कोणों का योग उसके तीसरे कोण के बराबर है। तीसरे कोण का माप क्या है?
(a) 80°
(b) 90°
(c) 100°
(d) 120°
प्रश्न 116. एक लम्बवृत्तीय बेलन का परिमाण 550cc है ओर उसका वक्राकार सतह का क्षेत्रफल 220 वर्ग सेमी है। उसकी त्रिज्या निकालें
(a) 10
(b) 20
(c) 5
(d) 8
प्रश्न 117. 5 रुपये प्रति वर्ग फीट के दर पर 45 फीट लम्बे और 20 फीट चौड़े कमरे के चारो दीवारों की रंगाई का मूल्य 6500 है। कमरे की ऊंचाई निकालें।
(a) 8
(b) 10
(c) 26
(d) 12
प्रश्न 118. कोई राशि A. 9 वर्षों में R% वार्षिक साधारण ब्याज से 3A बन जाती है। R% वार्षिक साधारण ब्याज से वह राशि कितने वर्षों में 5A बन जाएगी?
(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 15
प्रश्न 119. राशि X रु. दुगनी होकर किसी विशिष्ट चक्रवृद्धि ब्याज दर से 3 वर्षों में 2X रु. बन जाती है। इसके मूलधन से इसके चक्रवृद्धि ब्याज का अनुपात कितने वर्षों में 1:3 बन जाएगा?
(a) 6
(b) 5
(c) 8
(d) 7.5
प्रश्न 120. एक त्रिकोण के तीन कोणों में से, एक कोण सबसे छोटे कोण से दोगुना है और दूसरा सबसे छोटे कोण से तिगुना है। सबसे छोटे कोण का माप क्या है?
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90°
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here