झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 16
झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 16
दारोगा नियुक्ति
सामान्य अध्ययन
प्रश्न 1. भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान कब अस्तित्व में आया था?
(a) 14 अगस्त 1947
(b) 15 अगस्त 1947
(c) 24 अगस्त 1947
(d) 28 अगस्त 1947
नोट्स- भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के तहत भारत का विभाजन कर 14 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान का गठन किया गया।
प्रश्न 2. उस व्यक्ति का नाम बताएं, जिसे 'पंजाब केसरी' के नाम से जाना जाता है?
(a) खुदीराम बोस
(b) लाला लाजपत राय
(c) भगत सिंह
(d) उधम सिंह
नोट्स- लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब में हुआ था। इन्हें पंजाब केसरी कहा जाता है। 1928 ई० में इन्होंने साइमन कमीशन के विरूद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान लाठी चार्ज में वे बुरी तरह जख्मी हो गए और अंततः 17 नवंबर 1928 को इनका निधन हो गया।
प्रश्न 3. राज्य में संवैधानिक प्रशासन की विफलता पर इस अनुच्छेद के तहत राज्य आपातकाल घोषित किया जाता है।
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 361
नोट्स- राज्य में संवैधानिक प्रशासन के विफलता पर अनुच्छेद 356 के तहत राज्य आपातकाल घोषित किया जाता है। इसकी घोषणा राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है सर्वप्रथम पंजाब में अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था।
प्रश्न 4. राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी का चिह्न क्या है?
(a) हाथ
(b) फूल और घास
(c) घड़ी
(d) साइकल
नोट्स- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना 29 मई, 1999 ई० को शरद पवार, पी.ए. संगमा और तारिक अनवर ने किया। शर पवार को इसका अध्यक्ष बनाया गया। इसक चुनाव चिह्न घड़ी है।
प्रश्न 5. 'वस्तु और सेवा कर' कब से अस्तित्व में आया है?
(a) 1 जून 2017
(b) 8 जून 2017
(c) 1 जुलाई 2017
(d) 18 जुलाई 2017
नोट्स- 122वें संविधान संशोधन विधेयक तथ 101वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत वस्तु एवं सेवा कर (GST) को संपूर्ण देश में लागू करने की कानूनी मान्यत प्राप्त हो गई। इसे 1 जुलाई, 2017 से देश में लागू किया गया। यह एक अप्रत्यक्ष क है जो पूरे देश में निर्मित उत्पादों औ सेवाओं के विक्रय एवं उपभोग पर लागू है
प्रश्न 6. अशोक चक्र में कितनी तिलियाँ हैं?
(a) 12
(b) 18
(c) 24
(d) 32
नोट्स- भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के बीच में स्थित चक्र को 'अशोक चक्र' कह जाता है। इसमें 24 तिलियां है।
प्रश्न 7. भारतीय संविधान कब अस्तित्व में आया था?
(a) 23 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 15 अगस्त, 1950
(d) 23 अगस्त, 1951
नोट्स- भारतीय संविधान 26 नवंबर, 194 ई० को बनकर तैयार हुआ। जिसे 2 जनवरी, 1950 ई० को संपूर्ण देश में ला किया गया।
प्रश्न 8. 21 जुलाई 2017 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना के तहत कितना प्रतिशन रिटर्न आश्वासित है?
(a) 7
(b) 7.5
(c) 8
(d) 8.5
प्रश्न 9. विश्व में फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत का स्थान कौन-सा है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
नोट्स- विश्व में फलों और सब्जियों के उत्पाद में भारत का दूसरा स्थान है। जबकि प्रथम स्थान पर चीन है।
प्रश्न 10. बॉक्साइट का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला भारत का राज्य कौन-सा है?
(a) उड़ीसा
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) झारखंड
नोट्स- बॉक्साइट एल्युमिनियम का प्रमु अयस्क है। भारत में सर्वाधिक बॉक्साइ उत्पादक राज्य उड़ीसा है।
प्रश्न 11. G20 शिखर सम्मेलन कहाँ पर आयोजित हुआ था?
(a) हांग्जो
(b) हैम्बर्ग
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) एन्टाल्या
नोट्स- G-20 शिखर सम्मेलन 2017 का आयोजन जर्मनी के हैम्बर्ग में संपन्न हुआ। भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
प्रश्न 12. जुलाई 2017 में भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?
(a) टी एस ठाकुर
(b) एच एल दत्तू
(c) राजेंद्र मल लोढ़ा
(d) जे एस खेहर
नोट्स- 27 अगस्त तक भारत के मुख्य न्यायाधीश जे. एस. खेहर थे। परंतु 28 अगस्त 2017 से दीपक मिश्रा भारत के मुख्य न्यायाधीश बन गए। ये भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश हैं। प्रथम मुख्य न्यायाधीश एच. जे. कानिया थे।
प्रश्न 13. मिस वर्ल्ड खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बॉडी बिल्डर का नाम बताएँ।
(a) भूमिका शर्मा
(b) करुणा बाघमारे
(c) यशमीन माणक
(d) श्वेता राठोड़
प्रश्न 14. 'संतोष ट्रॉफी' किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) वॉलीबॉल
(d) शतरंज
नोट्स- संतोष ट्रॉफी का संबंध फुटबॉल खेल से है।
प्रश्न 15. इनमें से यूनाइटेड किंग्डम की मुद्रा कौन-सी है?
(a) पाउड स्टर्लिंग
(b) यूरो
(c) यू.एस. डॉलर
(d) रूबल
नोट्स- युनाईटेड किंगडम की मुद्रा का नाम पाउंड स्टलिंग है।
* यूरोपीय संघ की मुद्रा यूरो है।
* अमेरिका की मुद्रा US डॉलर है।
* रूस की मुद्रा का नाम रूबल है।
प्रश्न 16. 'विंग्स ऑफ फायर' पुस्तक किसने लिखी है?
(a) प्रणव मुखर्जी
(b) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(c) के. आर. नारायण
(d) प्रतिभा पाटील
नोट्स- भारत के दिवंगत राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम ने निम्नलिखित किताबें लिखी हैं- विंग्स ऑफ फायर इंडिया 2020 ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम।
प्रश्न 17. वर्ष 2017 में के.जे. येसुदास को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) पद्म विभूषण
(b) पद्म भूषण
(c) पद्मश्री
(d) संगीत कलाशिखमणि
प्रश्न 18. ज्ञानपीठ पुरस्कार 2016 किसे प्राप्त हुआ। था?
(a) रघुवीर चौधरी
(b) शंख घोष
(c) भालचन्द्र नेमाडे
(d) केदारनाथ सिंह
नोट्स- ज्ञानपीठ पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में दिया जाता है। प्रथम पुरस्कार 1965 ई० में जी. शंकर कुरूप (मलयालम) को दिया गया था। 2016 का यह पुरस्कार बांग्ला साहित्यकार शंख घोष को दिया गया है।
प्रश्न 19. युनेस्को द्वारा अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 जनवरी
(b) 21 फरवरी
(c) 21 मार्च
(d) 31 मार्च
प्रश्न 20. अरुणाचल प्रदेश की आधिकारिक भाषा क्या है?
(a) अंग्रेजी
(b) मैतेइ
(c) असमिया
(d) मिजो
नोट्स- अरुणाचल प्रदेश की अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है। इस प्रदेश की मुख्य भाषा हिन्दी तथा असमिया है।
प्रश्न 21. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था?
(a) अलेक्जेंडर जी बेल
(b) जेम्स डाइसन
(c) जॉन एल बेयर्ड
(d) एली व्हीटने
नोट्स- टेलीफोन का अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने 1876 ई० में किया ये संयुक्त राज्य अमेरिका के थे।
प्रश्न 22. इनमें से कौन-सी पुस्तक चेतन भगत ने नहीं लिखी है?
(a) वन इंडियन गर्ल
(b) फैमिली लाइफ
(c) हाफ गर्लफ्रैंड
(d) मेकिंग इंडिया ऑसम
नोट्स- 'फैमिली लाइफ' के लेखक भारत में जन्में अमेरिकी साहित्यकार अखिल शर्मा हैं। अन्य किताबें 'वन इंडियन गर्ल', हाफ गर्लफ्रेंड, मेकिंग ऑसम चेतन भगत द्वारा लिखी गयी है।
प्रश्न 23. शक्ति इकाइयों के बीच कोयला उपयोग की नीति को लागू करने वाला________पहला राज्य बन गया है।
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
प्रश्न 24. ________दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
(a) दंगल
(b) बाहुबली 2 कन्क्लूशन
(c) सुल्तान
(d) 3 इडियट्स
प्रश्न 25. यूनेस्को द्वारा प्रतिष्ठित विश्व पुस्तक को राजधानी 2019 के रूप में चुना गया है।
(a) बगदाद
(b) काबुल
(c) शारजाह
(d) लंदन
प्रश्न 26. सीएसआईआर- केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान में स्थित है।
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) रांची
(d) हैदराबाद
प्रश्न 27. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 किसने जीता?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैंड
नोट्स- आई.सी.सी महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच लॉर्ड्स के मैदान लंदन में न खेला गया। इस मैच में भारत को हराकर इंग्लैंड ने खिताब जीता।
प्रश्न 28. भारत का राष्ट्रगान सर्वप्रथम 27 दिसंबर 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में गाया गया था।
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) लाहौर
(d) गुवाहाटी
नोट्स- भारत का राष्ट्रगान सर्वप्रथम 27 दिसंबर, 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकता अधिवेशन में गाया गया था। इसके रचयिता रवीन्द्रनाथ टैगोर थे।
प्रश्न 29. विश्व के सबसे बड़े थिएटर उत्सव, थिएटर ओलंपिक्स के आठवें संस्करण की मेजबानी 2018 में करेगा।
(a) भारत
(b) पोलैंड
(c) ग्रीस
(d) रूस
नोट्स- विश्व के सबसे बड़े थियेटर उत्सव, थियेटर ओलंपिक्स के आठवें संस्करण की मेजबानी 2018 में भारत करेगा।
प्रश्न 30. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने_____को भारतीय क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
(a) रवि शास्त्री
(b) संजय बांगर
(c) भरत अरुण
(d) आर. श्रीधर
सामान्य विज्ञान
प्रश्न 31. इस पौधे का बीज मसाले के रूप में उपयोग किया जाता है-
(a) चेरी
(b) आलू
(c) आम
(d) सरसों
प्रश्न 32. पक्षियों का शरीर किससे ढका होता है?
(a) केश
(b) पंख
(c) ड्राई स्केल्स
(d) फर
नोट्स- पक्षियों का शरीर पंख से ढ़का रहता है। जो प्रोटीन और किरेटिन से मिलकर बना होता है।
प्रश्न 33. मस्तिष्क की जिम्मेदारी इनमें से क्या होती है?
(a) सोचना
(b) हृदय की धड़कन को नियमित रखना
(c) शरीर को संतुलित करना
(d) ये सभी
नोट्स- मानव मस्तिष्क का वजन 1350 से 1500 gram का होता है। यह मुख्यतः तंत्रिका उत्तक से मिलकर बना होता है।
प्रश्न 34. WBC और RBC, मानव शरीर में किस अनुपात में पाए जाते हैं?
(a) 1:60
(b) 1:600
(c) 1:6000
(d) 1:60000
नोट्स- WBC और RBC का मानव शरीर में अनुपात 1: 600 होता है। WBC को ल्यूकोसाइट्स के नाम से जानते हैं तथा RBC को एरिथ्रोसाइट्स के नाम से जानते! हैं। मानव रक्त में 55-60% प्लाज्मा तथा 40-45% रक्त कणिका पाई जाती है। प्लाज्मा में 92% पानी मौजूद होता है।
प्रश्न 35. आधुनिक आवधिक तालिका में समयावधिक की संख्या-
(a) 7
(b) 8
(c) 16
(d) 18
नोट्स- आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्त की संख्या 7 है तथा समूह की संख्या 18 है। आधुनिक आवर्त सारणी 'मोसले' ने दिया है। जबकि आवर्त सारणी की खोज मेंडलिफ' ने किया था।
प्रश्न 36. स्पर्श करने के लिए संवेदनशील होते हैं।
(a) जड़ें
(b) उपजा
(c) फैलाव
(d) पुष्प
प्रश्न 37. जब कोई ऑब्जेक्ट अवतल मिरर के फोकस और वक्रता केंद्र के बीच रखा जाता है, तो बनाई गई छवि-
(a) रियल और मैग्निफाइड
(b) असली और कमजोर
(c) वर्चुअल और मैग्निफाइड
(d) आभासी और मंद
प्रश्न 38. रक्षक कोशिकाएँ अपनी सूजन में खो देती है।
(a) रोशनी
(b) दिन का समय
(c) सनशाइन
(d) अंधेरा
नोट्स- रक्षक कोशिकाएं अंधेरे में कार्य नहीं करती है।
प्रश्न 39. बाह्य श्वसन एक प्रक्रिया है।
(a) भौतिक
(b) रासायनिक
(c) सरल
(d) जैविक
नोट्स- बाह्य श्वसन भौतिक प्रक्रिया के अंतर्गत: आता है। बाह्य श्वसन में सांस लेना तथा सांस छोड़ना शामिल है।
प्रश्न 40. पौधों में xylem निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य करता है?
(a) भोजन का परिवहन
(b) पानी का परिवहन
(c) एमिनो एसिड का परिवहन
(d) ऑक्सीजन का परिवहन
नोट्स- पौधों में जाइलम का कार्य जल का परिवहन करना होता है तथा फ्लोएम का कार्य पौधों में खाद्य पदार्थों का परिवहन करना होता है।
प्रश्न 41. गलत वक्तव्य का चयन करें।
(a) वन उत्पादों की विविधता प्रदान करते हैं
(b) वनों में अधिक से अधिक पौधे की विविधता है
(c) वन मिट्टी पर रोक नहीं लगाते है
(d) वन जल संरक्षण करता है
प्रश्न 42. जब कंडक्टर का प्रतिरोध बढ़ता है, तो बिजली-
(a) बढ़ जाती है
(b) घट जाती है
(c) एक ही रहता है
(d) बढ़ जाती है या घट जाती है
प्रश्न 43. फोकस लम्बाई 40 सेमी. के उत्तल लेंस की शक्ति है।
(a) 40D
(b) 04D
(c) 2.5D
(d) 0.25D
नोट्स- P = 1/F(m) = 100/40 = 2.5D
प्रश्न 44. निम्न से अपवर्तक सूचकांक है।
(a) फ्यूज क्वार्ट्ज
(b) हीरा
(c) ताज कांच
(d) रूबी
नोट्स- हीरा का अपवर्तनांक सर्वाधिक 2.42 होता है।
फ्यूज क्वार्ट्ज = 0.34
रूबी = 1.76
सिलिकन कार्बाइड = 2.65
प्रश्न 45. उच्चतम निरपेक्ष रोशनी एक गिलास प्रिज्म के साथ प्राप्त स्पेक्ट्रम में कम से कम विचलित होती है।
(a) लाल
(b) पीला
(c) जामुनी
(d) नीला
नोट्स- जिस रंग के प्रकाश का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है। उसका विचलन कम होता है। जिसका तरंगदैर्ध्य कम होता है। उसका विचलन अधिक होता है। इसलिए लाल रंग के प्रकाश का विचलन कम होगा।
प्रश्न 46. ऑक्सीजन में दो ऑक्सीजन परमाणुओं के बीच बॉन्ड है।
(a) एक डबल
(b) अकेला
(c) एक ट्रिपल
(d) एक आयनिक
प्रश्न 47. जब बिजली में संभावित अंतर में, मूल (0,0) के माध्यम से गुजरने वाली एक सीधी लकीर प्राप्त की जाती है। यह क्या प्रमाणित करता है?
(a) फैराडे का कानून
(b) मैक्सवेल का कानून
(c) ओम का कानून
(d) जौल का कानून
प्रश्न 48. पानी में AI, (So), का समाधान स्पष्ट नहीं है। यह होने के कारण है-
(a) पानी में अशुद्धियाँ
(b) पानी में AI, (So), का हाइड्रोलिसिस
(c) AI, (So,), में मौजूद इम्पीरियट्स
(d) इनमें से कोई भी नहीं
प्रश्न 49. जल विद्युत संयंत्र की गतिविधियों का सही क्रम खोजें-
(a) गतिज ऊर्जा- यांत्रिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा
(b) गतिज ऊर्जा विद्युत ऊर्जा-यांत्रिक ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा ऊष्मा ऊर्जा विद्युत ऊर्जा
(d) विद्युत ऊर्जा-यांत्रिक ऊर्जा- गतिज ऊर्जा
प्रश्न 50. किसी पदार्थ की प्रतिरोधकता उसके और सुचालक के पर आधारित होती है।
(a) आकार; तापमान
(b) प्रकृति; आकार
(c) प्रकृति; तापमान
(d) रचना; आकार
झारखण्ड संबंधित ज्ञान
प्रश्न 51. झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास ने निम्नलिखित में से किस कंपनी में काम किया है?
(a) हिंदुस्तान मोटर्स
(b) आईटीसी
(c) हिंडाल्को
(d) टाटा स्टील
नोट्स- TISCO की स्थापना 1907 ई में साकची (जमशेदपुर) में जमशेद जी टाटा द्वारा की गई थी।
प्रश्न 52. पूर्वी सिंहभूम जिले में कितने ब्लॉक हैं?
(a) ग्यारह ब्लॉक
(b) बारह ब्लॉक
(c) सात ब्लॉक
(d) पांच ब्लॉक
नोट्स- पूर्वी सिंहभूम कोलहान प्रमण्डल का एक भाग है। जिसकी स्थापना 19 नवम्बर 1990 को हुई थी।
प्रश्न 53. झारखण्ड का राजकीय जानवर कौन-सा है?
(a) गाय
(b) हाथी
(c) शेर
(d) भालू
नोट्स- हाथी झारखण्ड का राजकीय पशु है जिसका वैज्ञानिक नाम एलिफस मैक्सिमस है।
प्रश्न 54. झारखंड में सिंचित कृषि भूमि का प्रतिशत लगभग है।
(a) 12.1%
(b) 10.2%
(c) 22.4%
(d) 38%
नोट्स- कुआं- 29.5% (सर्वाधिक गुमला में)
तालाब- 18.8% (सर्वाधिक-देवघर में)
नहर 17.13% (सर्वाधिक-सिंहभूम क्षेत्र)
नलकूप - 8.4% (सर्वाधिक-लोहरदगा)
प्रश्न 55. भारत में लोहे की खदानों में झारखण्ड कौन-से स्थान पर है?
(a) सातवें
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) पहले
नोट्स- झारखण्ड में सबसे अधिक लोहे के खदान पश्चिमी सिंहभूम में स्थित है।
प्रश्न 56. झारखण्ड के किस शहर का कुल भौगोलिक क्षेत्र सबसे अधिक है?
(a) धनबाद
(b) हजारीबाग
(c) रामगढ़
(d) राँची
नोट्स- सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला धनबाद व्यक्ति (1316 प्रति वर्ग किमी.) है।
प्रश्न 57. झारखण्ड राज्य में कितने प्रमंडल हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 8
(d) 9
नोट्स- प्रमंडलों की संख्या- 5 है।
उत्तरी छोटानागपुर (HQ-हजारीबाग)
दक्षिणी छोटानागपुर (HQ - राँची)
संथाल परगना (HQ-दुमका)
कोलहान (HQ - चाईबासा)
पलामू (HQ - मेदिनीनगर)
प्रश्न 58. देवघर से किस नदी का उद्गम होता है?
(a) अजय नदी
(b) अमानत नदी
(c) औरंगा नदी
(d) बैतरणी नदी
नोट्स- मयूराक्षी नदी का उद्गम स्थल देवघर की त्रिकूट पहाड़ी है।
प्रश्न 59. मैथन बाँध किस नदी पर बना है?
(a) स्वर्ण रेखा
(b) दामोदर
(c) बराकर
(d) गंगा
नोट्स- मैथन बाँध की स्थापना 1958 ई. में धनबाद में की गई थी।
प्रश्न 60. झारखण्ड के पहले समाज कल्याण मंत्री के रूप में कैबिनेट मंत्री थे।
(a) अर्जुन मुंडा
(b) मधु कोड़ा
(c) सुदेश महतो
(d) रामचंद्र केशरी
नोट्स- अर्जुन मुंडा 3 बार झारखण्ड के मुख्यमंत्री बन चुके है।
प्रश्न 61. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला संथाल परगना संभाग के अंतर्गत नहीं आता है?
(a) गढ़वा
(b) देवघर
(c) पाकुड़
(d) गोड्डा
नोट्स- संथाल परगना के अंतर्गत आनेवाले जिले- दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, देवघर, साहेबगंज, पाकुड़ (मुख्यालय- दुमका)
प्रश्न 62. झारखण्ड जगुआर को सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस शक्ति का नाम दिया गया है?
(a) विशेष विरोधी-नम बल
(b) विरोधी आतंकवादी बल
(c) विरोधी आपराधिक बल
(d) विरोधी सरकार बल
प्रश्न 63. झारखंड में कम से कम आबादी वाला जिला कौन-सा है?
(a) खूंटी
(b) लोहरदगा
(c) सिमडेगा
(d) गुमला
प्रश्न 64. निम्नलिखित बॉलीवुड हस्तियों में से कौन जमशेदपुर में पैदा नहीं हुआ था?
(a) इम्तियाज अली
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) इमरान जाहिद
(d) आर माधवन
प्रश्न 65. निम्नलिखित में सराईकेला रियासत का आखिरी शासक कौन था?
(a) एच.एच. महाराजा उदित नारायण सिंह देव
(b) एच.एच. राजा आदित्य प्रताप सिंह देव
(c) एच महाराजा सर राजेन्द्र
(d) नारायण सिंह देव
प्रश्न 66. झारखण्ड के साहिबगंज जिले में कितने प्रभाग हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
नोट्स- राजमहल तथा साहेबगंज अनुमंडल, साहिबगंज जिले के अंतर्गत आते है।
प्रश्न 67. किताब 'स्वराज लुट गया' किसने लिखी?
(a) बिरसा मुंडा
(b) जयपाल सिंह
(c) पंडित रघुनाथ मुर्मू
(d) बाबू राम नारायण सिंह
प्रश्न 68. राज्य द्वारा दिया गया सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है?
(a) पद्म श्री
(b) भारत रत्न पुरस्कार
(c) झारखण्ड सेवा रत्न पुरस्कार
(d) लाइफटाइम चीवमेंट पुरस्कार
प्रश्न 69. ईशान किशन निम्न में से किसके लिए जाना जाता है?
(a) एक फिल्म निर्माता
(b) हॉकी टीम कप्तान
(c) उद्योगपति
(d) 19 के तहत क्रिकेट टीम के कप्तान
प्रश्न 70. छोटानागपुर शैली की कला को किस प्रसिद्ध कलाकार द्वारा प्रोत्साहित किया गया था?
(a) हरेन ठाकुर
(b) मुकुंद नायक
(c) ललित मोहन राय
(d) सुधींद्र नारायण सिंह देव
प्रश्न 71. झारखण्ड 2017-18 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, किशोर लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए राजीव गांधी योजना 10 के अंतर्गत कितने जिलों को शामिल किया गया है?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 8
प्रश्न 72. निम्न में से कौन-सा स्वाधार गृह कार्यक्रम के बारे में सत्य नहीं है?
(a) संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल आश्रय, भोजन, कपड़े और देखरेख प्रदान करना
(b) उन्हें विशिष्ट नैदानिक, कानूनी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना जिससे वह परिवार और समाज में समायोजित होने के लिए कदम उठा सकें
(c) कार्यक्रम में नामांकन के 7 दिनों के भीतर रोजगार प्रदान करना
(d) संकटग्रस्त महिलाओं के पुनर्वास में समन्वयन करना
प्रश्न 73. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरल रेजिन एंड गम्स को पहले के नाम से जाना जाता था।
(a) केंद्रीय लैक अनुसंधान संस्थान
(b) बिरसा कृषि विश्वविद्यालय
(c) केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान
(d) केंद्रीय रबर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान
प्रश्न 74. XLRI को निम्नलिखित में से किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(a) 1975
(b) 1945
(c) 1955
(d) 1949
प्रश्न 75. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव 2014 में सीटें जीती थी।
(a) 2
(b) 12
(c) 14
(d) 4
प्रश्न 76. सी. एन.टी एक्ट में अध्यायों की कुल संख्या है।
(a) 271
(b) 19
(d) 6
(c) 24
प्रश्न 77. बिहार अनुसूचित क्षेत्र विनियन अधिनियम में बनाया गया था।
(a) 1969
(b) 1971
(c) 1974
(d) 1985
प्रश्न 78. भारतीय खनिज विद्यापीठ, धनवाद कब अस्तित्व में आया?
(a) 19 दिसम्बर 1926
(b) 9 दिसम्बर 1907
(c) 9 दिसम्बर 1926
(d) 19 दिसम्बर 1907
प्रश्न 79. एन.ई. होरो MOR से संबंधित थे।
(a) झारखण्ड पार्टी
(b) बिरसा मुण्डा आंदोलन
(c) साइमन कमिशन
(d) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा
प्रश्न 80. झारखण्ड के राज्यपाल बनने से पहले द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के किस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रही हैं?
(a) भुवनेश्वर
(b) कालाहांडी
(c) राजगिरी
(d) रायरंगपुर
नोट्स- द्रौपदी मुर्मू झारखण्ड की प्रथम महिला राज्यपाल है।
मानसिक क्षमता जाँच
प्रश्न 81. प्रज्ञा 9 किमी. पश्चिम में यात्रा करती है, फिर वह दायें मुड़कर 7 किमी. यात्रा करती है, फिर बायें मुड़कर 8 किमी. यात्रा करती है, फिर वह वह वापस मुड़कर 11 किमी. यात्रा करती है, फिर वह दायें मुड़कर 7 किमी. यात्रा करती है। वह आरंभिक स्थान से कितनी दूरी (किमी. में) पर है?
(a) 9
(b) 6
(c) 8
(d) 5
प्रश्न 82. पीयूष, मोहित तथा मीत का भाई है। श्वेता, मीत की माता है। तारन, पीयूष के पिता है निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं हो सकता?
(a) तारन, मोहित के पिता है
(b) श्वेता, पीयूष की माता है
(c) तारन, श्वेता का पति है
(d) श्वेता, तारन की पुत्री है
प्रश्न 83. एक विशिष्ट कोड भाषा में, "HEAT" को 8 "LHGU" लिखा जाता है। उसी कोड भाषा में "PLAY" को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) TOCZ
(b) TUCZ
(c) TPCZ
(d) TPZC
प्रश्न 84. निम्नलिखित प्रश्न में, अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों में क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
Ab_y_abz_xa_xy_ab_yx
(b) xzybzz
(a) yxzbba
(c) aabxyy
(d) yzxbxx
प्रश्न 85. मोनिश अपनी कक्षा में आरंभ से 13वें स्थान पर है तथा अंत से 17वें स्थान पर है। वह उत्तीर्ण हुए छात्रों में आरंभ से 7वें तथा अंत से 14 वें स्थान पर है। कितने छात्र अनुत्तीर्ण हुए है?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता
प्रश्न 86. आठ व्यक्ति F, GH, I, J, K, L तथा M है। निम्नलिखित जानकारी उनकी ऊँचाई के संबंध में दो गई है। यह सभी जानकारी उपरोक्त आठों व्यक्तियों से संबंधित हैं F, G से छोटा नहीं है। G H से लम्बा नहीं है। H, I से छोटा नहीं है। I, J से छोटा है। J, K से छोटा नहीं है। K, L से लम्बा नहीं है। L, M से छोटा नहीं है। अधिक से अधिक कितने व्यक्तियों की ऊँचाई J के समान हो सकती है?
(a) 4
(b) 3
(c) 6
(d) 2
प्रश्न 87. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से तीन विकल्पों में कुछ समानता है तथा एक समूह बनाते हैं। उस अक्षर समूह को चुनिए जो उस समूह से संबंध नहीं रखता।
(a) DIH
(b) MoQ
(c) UwY
(d) InO
प्रश्न 88. '?' के चिन्ह की जगह पर क्या आएगा?
(a) 21
(b) 25
(c) 50
(d) 60
प्रश्न 89. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज है?
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
प्रश्न 90. एक घन की सभी सतहों को रंगा गया है तथा फिर इसे एक समान 125 छोटे घनों में काटा जाता है। केवल एक सतह रंगी हुई घनों की संख्या कितनी है?
(a) 45
(b) 72
(c) 54
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 92. एक बस X शहर से छूटती है। बस में बैठी महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या भी आधी है। Y शहर में 10 पुरुष बस से उतरते हैं और 5 महिलाएं बस में चढ़ती हैं। अब महिलाओं और पुरुषों की संख्या समान हो जाती है। शुरुआत में बस में कितने यात्री चढ़े थे?
(a) 15
(b) 30
(c) 36
(d) 45
प्रश्न 93. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित करें और फिर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त अनुक्रम चुनें-
1. प्रस्तुति
2. सिफारिश
3. आगमन
4. चर्चा
5. पश्चिम
(a) 3,5,4,2,1
(b) 5,3,1,2,4
(c) 5, 3, 4, 1,2
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 94. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित करें और फिर नीचे दिए गए विकल्पों के बीच से सबसे उपयुक्त अनुक्रम चुनें-
1. हेक्टो
2. सेंटि
3. डका
4. किलो
5. डेसी
(a) 4,1,3,5,2
(b) 2,5,3,1,4
(c) 1,5,3,4,2
(d) 1,3,4,5,2
प्रश्न 95. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित करें और नीचे दिए विकल्पों के बीच से सबसे उपयुक्त अनुक्रम चुनें-
1. आय
2. स्थिति
3. शिक्षा
4.कल्याण
5. नौकरी
(a) 1,2,3,5,4
(b) 1,3,2,5,4
(c) 3,1,5,2,4
(d) 3,5, 1,2,4
प्रश्न 96. यदि का अर्थ घटाव, का अर्थ योग, का अर्थ विभाजन, और + का अर्थ गुणा है तो 20 × 8 + 8-4+2=?
(a) 35
(b) 24
(c) 80
(d) 85
प्रश्न 97. किन चिह्नों और अंकों के विनिमय से दिए गए समीकरण को सही किया जा सकता है?
6 × 4+ 2 =16
(a) "+ तथाx, 2 तथा 5"
(b) "+ तथाx, 2 तथा 6"
(c) " + तथा x 4 तथा 6"
(d) "+ तथा x 8 तथा 10"
प्रश्न 98. यदि y0 के बराबर नहीं है, और xy =y/5, तो x का मान क्या है?
(a) 1/8
(b) 1/10
(c) 1/15
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 99. भैंसों और मुर्गों के समूह में, पैरों की संख्या 14 है जो सिर की संख्या की दोगुनी है। भैंस की संख्या बताइए।
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 10
प्रश्न 100. सात संख्याओं का योग 210 से कम और 140 से अधिक है। सात अंकों का औसत (अंकगणित माध्य) है-
(a) 20
(b) 26
(c) 35
(d) 39
सामान्य गणित
प्रश्न 101. त्रिभुज ABC का केन्द्रक शीर्षक A से 6 सेमी. दूर है। A से होकर त्रिभुज की माध्यिका की लम्बाई क्या है?
(a) 9 सेमी.
(b) 12 सेमी.
(c) 16 सेमी.
(d) 6 सेमी.
प्रश्न 102. 12x² और 27y² के बीच का अनुपात क्या है?
(a) 81xy
(b) 68xy
(c) 18xy
(d) 52xy
प्रश्न 103. एक आयत ABCD के कर्ण की लंबाई 5 सेमी. है और एक भुजा AB 4 सेमी है। उस आयत ABCD का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 12 वर्ग सेमी.
(b) 25 वर्ग सेमी.
(c) 16 वर्ग सेमी.
(d) 9 वर्ग सेमी.
प्रश्न 104. X एक ऐसे संख्या है, जिसका आधा उसके 20% से 15 अधिक है। X का 60% कितना होगा?
(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 60
प्रश्न 105. साधारण व्याज से 20 वर्षों में 205000 रु. के 410000 रु. बनने के लिए ब्याज की दर क्या होनी चाहिए?
(a) 5%
(b) 6.67%
(c) 5.50%
(d) 7.14%
प्रश्न 106. निम्नलिखित में से कौन-सी परिपूर्ण संख्यायें है?
(a) 6
(b) 28
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
प्रश्न 107. श्री सोहन ने 2750 रुपये के मूल्य की वस्तु पर जीएसटी के रूप में 192.50 रुपये का भुगतान किया। जीएसटी की दर ज्ञात करें।
(a) 6%
(b) 7%
(c) 7.35%
(d) 7.50%
प्रश्न 108. एक सभागार में सीटों की संख्या में 12% की वृद्धि हुई है। टिकट की कीमत में भी 25% की वृद्धि हुई है। एकत्रित राजस्व पर क्या प्रभाव है?
(a) 40% कमी हुई है।
(b) 37% कमी हुई है।
(c) 40% वृद्धि हुई है।
(d) 42% वृद्धि हुई है।
प्रश्न 109. गलत वजन का उपयोग करते हुए एक दाल विक्रेता खरीददारी के दौरान 10% तक की और बेचने के दौरान 20% तक की बैईमानी करता है। उसका कुल लाभ क्या है?
(a) 30%
(b) 31%
(c) 32%
(d) 28%
प्रश्न 110. एक कक्षा में 30 छात्रों का औसत वजन 60 किग्रा है जब 20 नए छात्र प्रवेश लेते हैं तो औसत वजन 2 किग्रा कम हो जाता है। नए छात्रों का औसत वजन ज्ञात कीजिए।
(a) 55 किलो
(b) 50 किलो
(c) 60 किलो
(d) 50.5 किलो
प्रश्न 111. गार्गी ने अपने पैसों में से 12.5% पैसे खर्च किए। शेष राशि में से 75% खर्च करने के बाद उसके पास 17,500 रु. बचे।
(a) 100000
(b) 90000
(c) 80000
(d) 75000
प्रश्न 112. यदि A = {1, 2, 3} और B = {4, 5} हैं तो Ax B निकालें।
(a) {(1,4), (1,5), (2, 4), (2, 5), (3, 4), (3,5)
(b) {(1,5), (2,4), (2, 5), (3, 4), (3,5)}
(c) {(5, 1), (4, 1), (2, 4), (2, 5), (3, 4),(3,5)}
(d) {(1,4), (1,5), (4,2), (5,2), (3, 4),(3,5)}
प्रश्न 113. आज मोहित का जन्मदिन हैं। आज से 1 साल बाद मोहित की उम्र 12 साल पहले वाली उम्र से दोगुनी हो जाएगी। मोहित की वर्तमान उम्र क्या है?
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 27 वर्ष
(d) 28 वर्ष
प्रश्न 114. 7 निरंतर युग्म संख्याओं का औसत 36 हैं। तो छठे और दुसरे संख्या का योग क्या है?
(a) 68
(b) 70
(c) 72
(d) 74
प्रश्न 115. 8 साल में X रुपए की राशि 3X रुपए हो जाती है। तो कितने सालों में 5X हो जाएगा?(साधारण ब्याज दर का उपयोग करें)
(a) 12
(b) 16
(c) 20
(d) 18
प्रश्न 116. एक ठोस के किनारों की संख्या निकालें जिसके 10 समतल और 16 शीर्ष है।
(a) 12
(b) 1
(c) 24
(d) 18
प्रश्न 117. संख्या X, Y और Z इस प्रकार हैं, X का 2nd/3 = B का 75/100 = C का 150% । X :Y: Z का मान निकालें।
(a) 8:9:4
(b) 9:8:4
(c) 4:8:9
(d) 4:9:8
प्रश्न 118. एक कोण का माप निकाले जो स्वयं का पूरक हैं।
(a) 45
(b) 60
(c) 30
(d) 90
प्रश्न 119. अनिवार्य रूप से किसी चक्रीय समानांतर चतुर्भुज के असमान आसन्न भुजाएं होते हैं –
(a) वर्ग
(b) आयत
(c) समलम्ब
(d) समचतुर्भुज
प्रश्न 120. मोहन, जैनब और मनमोहन एक सिनेमा हॉल में बाहुबली 2 देख रहे थे। वे उनके लिए एक ही साइज की और प्रकाश की पॉपकॉर्न बकेट लेना चाहते थे। मोहन ने पॉपकॉर्न की 5 बकेट ली, जैनब ने 4 बकेट ली। मनमोहन ने एक भी बकेट नहीं खरीदी इसलिए उसने मोहन और जैनब को 900 रु. दिये। मोहन को कितने रुपये मिले चाहिए?
(a) 500
(b) 600
(c) 400
(d) 900
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here