JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 15

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 15

                       दारोगा नियुक्ति

                      सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. दिसम्बर 2017 निम्नलिखित में से कौन-सा कमोडिटी एक्सचेंज इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज के साथ विलय होगा?
(a) नेशनल मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड

(b) यूनिवर्सल कमोडिटी एक्सचेंज

(c) नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज

(d) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज

प्रश्न 2. 2017 में किस भारतीय NGO ने टिकाऊ खेती मॉडल के लिए UNDP Equator पुरस्कार जीता?
(a) चाइल्ड राइट्स एंड यू

(b) सेव लाइफ फाउंडेशन

(c) स्वयं शिक्षण प्रयोग

(d) आकांक्षा पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट

प्रश्न 3. किस शहर में भारत का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा?
(a) पटना

(b) मथुरा

(c) दिल्ली

(d) भोपाल

प्रश्न 4. भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FIR) जून 2017 के अनुसार, सकल मूल्यवर्धित (GVA) के संदर्भ में 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्या है?
(a) 8%

(b) 7.9%

(c) 9%

(d) 7.3%

प्रश्न 5. किस दिन वर्ल्ड स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट डे मनाया जाता है ?
(a) 2 जुलाई

(b) 23 जुलाई

(c) 4 जुलाई

(d) 5 जुलाई

प्रश्न 6. भारत ने यूनाइटेड नेशन टैक्स फण्ड में कितना अमाउंट दान में दिया है डेवलपिंग नेशंस के टैक्स मैटर्स के लिए?
(a) $1 लाख

(b) $5 लाख

(c) $6 लाख

(d) $3 लाख

प्रश्न 7. ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब का सबसे बड़ा सम्मान भारत गौरव निम्नलिखित में से किस भूतपूर्व हॉकी कप्तान को मिला?
(a) पुसर्ला वेंकटा सिंधु

(b) सचिन तेंदुलकर

(c) वीरेन्द्र सहवाग

(d) धनराज पिल्लै

प्रश्न 8. वर्ल्ड टायक्वोंडो फेडरेशन का हेडक्वार्टर किस देश में स्थित है?
(a) इंडिया

(b) चीन

(c) मलेशिया

(d) साउथ कोरिया

प्रश्न 9. निम्न में से कौन फॉर स्किल इंडिया के लिए नहीं है गुडविल एम्बैसडर ?
(a) महेन्द्र सिंह धोनी

(b) विराट कोहली

(c) सचिन तेंदुलकर

(d) सिद्धार्थ मल्होत्रा

प्रश्न 10. स्तन स्ट्रोक किस खेल के साथ जुड़े हुआ है?
(a) स्विमिंग

(b) बॉक्सिंग

(c) फुटबॉल

(d) कबड्डी

प्रश्न 11. कौन-सा शहर 'भारत का इलेक्ट्रॉनिक शहर' के नाम से जाना जाता है?
(a) मुंबई

(b) हैदराबाद

(c) गुरुग्राम

(d) बैंगलोर

प्रश्न 12. लोकसभा के सदस्य कितने वर्षों के लिए पद धारण करते हैं?
(a) 4 वर्ष

(b) 5 वर्ष

(c) 6 वर्ष

(d) 3 साल

नोट्स- संसद के निम्न सदन को लोकसभा कहा जाता है। लोक सभा के सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। लोक सभा की सदस्यता ग्रहण करने हेतु न्यूनतम 25 वर्ष की आयु होनी चाहिए। वर्तमान समय में लोकसभा के सदस्यों की संख्या 545 है।

प्रश्न 13. राज्यपाल किसको शपथ दिलाते हैं?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(b) अध्यक्ष

(c) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(d) विधानसभा के अध्यक्ष

नोट्स- अनुच्छेद-219 के अनुसार ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जो उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, अपना पद ग्रहण करने से पूर्व उस राज्य के राज्यपाल के समक्ष शपथ लेगा।

प्रश्न 14. राष्ट्रीय गान इनमें से किसके द्वारा लिखी गई थी?
(a) बंकिम चंद्र चटर्जी

(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(c) शरत चंद्र चटर्जी

(d) अरबिंदो घोष

नोट्स- भारतीय राष्ट्रगान जन-गण-मन' को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा मूलतः बंगाली में लिखा गया था। सर्वप्रथम 1911 के कांग्रेस अधिवेशन, कलकत्ता में इसे गाया गया। इसे गाने में 52 सेकेण्ड का समय लगता है। जबकि संक्षिप्त गायन की अवधि 20 सेकण्ड है।

प्रश्न 15. सकल घरेलू पूंजी निर्माण को परिभाषित किया गया है?
(a) पूंजी स्टॉक में वृद्धि या बनाए रखने के लिए समर्पित व्यय का प्रवाह

(b) केवल भौतिक संपत्ति पर किए गए व्यय

(c) उत्पादन अधिक मांग

(d) मूल्यहास के बाद शेयर में शुद्ध वृद्धि

प्रश्न 16. 'फ्रीडम बिहाइंड बार्स' किताब के लेखक कौन हैं?
(a) किरण बेदी

(b) जवाहर लाल नेहरू

(c) शेख अब्दुल्लाह

(d) नेल्सन मंडेला

प्रश्न 17. ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन थे? 
(a) मिल्खा सिंह

(b) पी.टी. उषा

(c) कर्णममल्लेश्वरी

(d) के डी. जाधव

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीनतम ऐप है जो 2017 में भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किया गया है?
(a) रेल सारथी

(b) सिंक्रोनिक एडवांस्ड एप्लीकेशन रेल ट्रैवल सहायता और सूचना

(c) तुल्यकालिक उन्नत आवेदन रेल यात्रा सहायता और सूचना

(d) उन्नत आवेदन रेल यात्रा सहायता और सूचना 

प्रश्न 19. युवा कौशल विकास में निवेश के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 15 जुलाई को क्या मनाया जाता है?
(a) विश्व युवा कौशल दिवस

(b) विश्व महिला युवा कौशल दिवस

(c) विश्व कौशल दिवस

(d) विश्व कौशल और विकास दिवस

प्रश्न 20. ग्रैंड स्लैम एकल फाइनल में विलियम्स बहनों को हराने के लिए पहली महिला टेनिस खिलाड़ी कौन हैं?
(a) गारबाइन मुगुरुजा ब्लैंको

(b) करोलिना प्लिस्कोवा

(c) सिमोना हेलप

(d) कॉन्किता मार्टिनेज

प्रश्न 21. सार्क का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) नई दिल्ली

(b) काठमांडू

(c) इस्लामाबाद

(d) ढाका

प्रश्न 22. भारत में विमुद्रीकरण की कार्यान्वयन की तारीख थी
(a) 9 नवंबर, 2016

(b) 8 नवंबर, 2016

(c) 30 दिसम्बर, 2016

(d) 31 मार्च, 2017

प्रश्न 23. झांसी की रानी किस स्वतंत्रता सेनानी को कहा जाता है?
(a) बेगम हज़रत महल

(b) लक्ष्मी बाई

(c) भीखजीजी कामा

(d) सरोजिनी नायडू

प्रश्न 24. 1 मई के हर साल के महत्व का क्या है?
(a) मातृ दिवस

(b) अंतर्राष्ट्रीय दिवस परिवार

(c) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

(d) अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

प्रश्न 25. निम्नलिखित में से कौन-सा सऊदी अरब की मुद्रा है?
(a) एनगलट्रम

(b) टका

(c) लेक

(d) रियाल

प्रश्न 26. "द इंडिया आई लव" के लेखक कौन हैं?
(a) झुंपा लाहिरी

(b) स्टीफन किंग

(c) स्किन बॉन्ड

(d) मार्क ट्वेन

प्रश्न 27. मुगल सम्राट अकबर के पिता कौन थे? 
(a) बाबर

(b) हुमायूँ

(c) जहांगीर

(d) औरंगजेब

प्रश्न 28. कलिंग राज्य के विरुद्ध कलिंग युद्ध लड़ने वाले मौर्य सम्राट का नाम क्या था?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य

(b) बिन्दुसार

(c) अशोक

(d) चाणक्य

प्रश्न 29. भारत में 'भारत छोड़ो आंदोलन' कब शुरू हुआ था?
(a) 8 अगस्त 1942

(b) 30 अगस्त 1942

(c) 2 सितम्बर 1945

(d) 30 सितम्बर 1942

नोट्स- 7 अगस्त, 1942 को बम्बई के ऐतिहासिक ग्वालिया टैंक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वार्षिक बैठक हुई जिसमें वर्धा प्रस्ताव की पुष्टि की गयी। 9 अगस्त, 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन का आरम्भ हुआ। आंदोलन आरम्भ होते ही सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। महात्मा गांधी को आगा खां पैलेस में रखा गया।

प्रश्न 30. भारत के आजादी के संघर्ष के लिए स्लोगन 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' किसने कहा था?
(a) भगत सिंह

(b) चन्द्रशेखर आज़ाद

(c) सुभाष चंद्र बोस

(d) महात्मा गाँधी

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. इन अंगों में से कौन-सा श्वसन तंत्र का हिस्सा नहीं है।
(a) श्वास नली

(b) पेट

(c) नाक

(d) फेफड़े

नोट्स- श्वास नली, नाक, फेफड़ा, श्वसन तंत्र के हिस्से है। जबकि पेट श्वसन तंत्र का हिस्सा नहीं होता है।

प्रश्न 32. प्रक्रिया जिसके द्वारा एक तरल एक गैस में बदल जाता है-
(a) कंडेनसेशन

(b) जमना

(c) गलन

(d) भाप

नोट्स- वाष्पीकरण के द्वारा एक तरल, गैस में बदल जाता है।


प्रश्न 33. सुबह में पत्तियों पर पाए जाने वाले ओस का गठन कैसे होता है?
(a) भाप

(b) गलन

(c) कंडेनसेशन

(d) अवसादन

प्रश्न 34. मानव शरीर प्रणाली में गुर्दे का कार्य यह है-
(a) पोषण

(b) श्वसन

(c) उत्सर्जन

(d) परिवहन

नोट्स- गुर्दे का कार्य रक्त से नाइट्रोजन के यौगिकों को बाहर उत्सर्जित करना है।

प्रश्न 35. अगर डॉक्टर ने किसी रोगी को अपने आहार में कम चीनी लेने की सलाह दी है तो वह कौन-सी बीमारी से पीड़ित है?
(a) रक्त की आपूर्ति

(b) कैंसर

(c) मधुमेह

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स- मधुमेह (Diabetes) रोग 'इंसुलिन' की कमी के कारण होता है। इंसुलिन का स्राव अग्न्याशय के बीटा कोशिका के द्वारा होता है।

प्रश्न 36. लौह कॉपर सल्फेट समाधान के साथ प्रतिक्रिया करता है यह______प्रतिक्रिया है।
(a) डबल विस्थापन

(b) विस्थापन

(c) मेल

(d) सड़न

प्रश्न 37. शरीर में रासायनिक संदेशवाहक है
(a) एंजाइमों

(b) हार्मोन

(c) पोषक तत्वों

(d) स्राव

नोट्स- शरीर में रासायनिक संदेशवाहक का कार्य हार्मोन तत्व करते हैं। हार्मोन मूल रूप से प्रोटीन होते हैं। हार्मोन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग स्टार्लिंग ने उत्तेजक के रूप में किया था। एनजाइम शरीर में उत्प्रेरक का कार्य करते हैं एनजाइम मूल रूप से प्रोटीन होते हैं।

प्रश्न 38. 40cm फोकल लंबाई के उत्तल लेंस की शक्ति__________है।
(a) 40D

(b) 0.4D

(c) 2.5D

(d) 0.25D

नोट्स- P = 1/F(m)  = 100/40 = 2.5D

प्रश्न 39. फेफड़ों को एक द्विस्तरीय परदे से जोड़ा जाता है उसे निम्नलिखित में से क्या कहते है?
(a) फुस्फुस का आवरण

(b) ब्रांकाई

(c) पेरीकार्डियम

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 40. निम्नलिखित में से कौन-सा इलेक्ट्रॉन हासिल करने की प्रवृत्ति का सही क्रम है?
(a) C<N <O<F

(b) F<O< N<C

(c) O<F<N<C

(d) O<C<N<F

नोट्स- Electronegativity series-F>O>Cl>N

प्रश्न 41. एल्युमिनीयम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास_______है।
(a) (2,8,7)

(b) (2,8,1)

(c) (2,8,3)

(d) (2,8,5)

नोट्स- Al का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 3 होता है।

प्रश्न 42. स्टॉमाटा के लिए स्लाइड तैयार करने में इस्तेमाल किया गया माध्यम_________है।
(a) पानी

(b) अम्ल

(c) लवण का घोल

(d) ग्लिसरीन

प्रश्न 43. प्रजातियों में जीवों के बीच अंतर भिन्नता के रूप में वर्णित है। निम्नलिखित में से कौन-सी निरंतर भिन्नता के रूप में वर्णित है?
(a) बालों का रंग

(b) आंखों का रंग

(c) वजन

(d) लिंग

प्रश्न 44. निम्नलिखित में से कौन-सी अक्षय संसाधन का एक उदाहरण है?
(a) कोयला

(b) पेट्रोलियम

(c) वन्य जीवन

(d) प्राकृतिक गैस

प्रश्न 45. पशु गोबर_______ कचरा है।
(a) विषाक्त

(b) खतरनाक

(c) बायोडिग्रेडेबल

(d) गैर-बायोडिग्रेडेबल

प्रश्न 46.  ________एक क्षारीय पदार्थ है जिसका उत्पादन यकृत में और संग्रह पित्ताशय में होता है।
(a) पित्त

(b) बलगम

(c) एचसीएल

(d) एमिलेज

प्रश्न 47. अलैंगिक प्रजनन में यह शामिल नहीं होता है
(a) पुनरुत्पादन

(b) बाइनरी विखंडन

(c) युग्मक संलयन

(d) खंडन

प्रश्न 48. पक्षी और कीड़े________तरीके से पुनरुत्पादन करते है।
(a) अंडे देकर

(b) युवाओं को जन्म देकर

(c) अलैंगिक

(d) ये सभी

प्रश्न 49. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग मनुष्य में जोड़ी में नहीं होता है?
(a) गुर्दे

(b) मूत्रवाहिनी

(c) आँखें

(d) मूत्राशय

प्रश्न 50. इनमें से कौन जल खाद्यान्न श्रृंखला का भाग नहीं है?
(a) शैवाल

(b) कीड़े

(c) मछली

(d) सांप

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. झारखंड के दूसरे मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा किस राजनीतिक दल से थे?
(a) भारतीय जनता पार्टी

(b) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा

(c) कांग्रेस

(d) स्वतंत्र

प्रश्न 52. हेमंत सोरेन ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में किस अवधि में काम किया है?
(a) 2 मार्च 2005– 12 मार्च 2006

(b) 2 मार्च 2005– 12 मार्च 2005

(c) 13 जुलाई 2013– 28 दिसंबर 2014

(d) 13 जुलाई 2013- 28 दिसंबर 2015

नोट्स- हेमंत सोरेन (जन्म 10 अगस्त 1975) झारखंड के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले, उन्होंने जुलाई 2013 से दिसंबर 2014 तक झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया था।

प्रश्न 53. झारखंड के मौजूदा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू किस राज्य से हैं?
(a) बिहार

(b) झारखण्ड

(c) पश्चिम बंगाल

(d) ओडिशा

नोट्स- इनका संबंध ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर क्षेत्र से है।

प्रश्न 54. 2 उपभागों के नाम बताएं जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला विभाजित किया गया है?
(a) चाकुलिया और गुरुबंध

(b) ढालभूम और घाटशीला

(c) पोटका, पतमदा

(d) घाटशीला, मुसाबनी

प्रश्न 55. भौगोलिक दृष्टि से, गिरिडीह जिले को मोटे तौर पर दो प्राकृतिक विभाजनों में विभाजित किया जाता है?
(a) केंद्रीय पठार और निचले पठार

(b) पश्चिम पठार और उत्तरी पठार

(c) दक्षिण पठार और पश्चिम पठार

(d) पूर्व पठार और पश्चिम पठार

प्रश्न 56. गोड्डा जिले का भौगोलिक क्षेत्र कितना है?
(a) 4231 km²

(b) 2342km²

(c) 1321 km²

(d) 2110.40km²

नोट्स- यह संथाल परगना के छः जिलों में से एक है।

प्रश्न 57. निम्नलिखित में से कौन गुमला जिले के उप-विभाजन नहीं है?
(a) घाघरा

(b) चैनपुर

(c) बसिया

(d) ये सभी

नोट्स- यह संथाल परगना के छः जिलों में से एक है।

प्रश्न 58. एमएस धोनी को निम्नलिखित पुरस्कारों में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) द्रोणाचार्य पुरस्कार

(b) अर्जुन पुरस्कार

(c) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स- महेंद्र सिंह धोनी झारखण्ड पर्यटन विभाग के ब्रांड अंबैसडर है।

प्रश्न 59. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सा मृतकों की याद रखने के लिए 'सासन-दरी' जगह है?
(a) संथाल

(b) मुंडा

(c) खरवार

(d) गोंड

नोट्स- मुंडा जनजाति को लोग स्वयं को होड़को कहते हैं।

प्रश्न 60. "कर्म" नाम किस चीज को दर्शाता है?
(a) एक पेड़

(b) एक पक्षी

(c) एक जानवर

(d) एक जनजातीय समुदाय

नोट्स- कर्मा पूजा में करम के डाली की पूजा की जाती है।

प्रश्न 61. वेंकैया नायडू ने हाल ही में निम्न में से किस का घोषणा की है?
(a) 24 × 7 दूरदर्शन चैनल

(b) टीवी नेटवर्क

(c) केबल नेटवर्क

(d) रेडियो चैनल

नोट्स- इन्होंने दूरदर्शन झारखण्ड के 24×7 चैनल की घोषणा की है।

प्रश्न 62. स्वर्णरेखा नदी का उद्गम स्थान क्या है?
(a) पिस्का

(b) चाँदवा

(c) अमरकंटक

(d) पद्मा

प्रश्न 63. झाखण्ड में किस शहर की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(a) राँची

(b) जमशेदपुर

(c) धनबाद

(d) बोकारो

नोट्स- सबसे ज्यादा जनसंख्या घनत्व भी धनबाद में ही है।

प्रश्न 64. झारखण्ड में कितनी लोक सभा सीटें है?
(a) 10

(b) 12

(c) 14

(d) 16

प्रश्न 65. झारखण्ड की सबसे पुरानी जनजाति कौन-सी है?
(a) कवर

(b) कोल

(c) असुर

(d) मुंडा

नोट्स- असुर जनजाति झारखण्ड की सबसे पुरानी जनजाति है।

प्रश्न 66. 2011 के जनगणना के अनुसार झारखण्ड के कौन-से जिले की जनसंख्या की विकास दर सबसे अधिक हैं?
(a) राँची

(b) धनबाद

(c) कोडरमा

(d) बोकारो

नोट्स- कोडरमा, राज्य के अभ्रक भंडार के रूप में प्रसिद्ध है।

प्रश्न 67. 34वें राष्ट्रीय खेल की शुरूआत झारखण्ड के किस शहर में हुई थी?
(a) राँची

(b) धनबाद

(c) बोकारो

(d) जमशेदपुर

नोट्स- 34वें राष्ट्रीय खेल का शुभंकर छउवा था जो हिरण का बच्चा था।

प्रश्न 68. 'मोमेंटम झारखण्ड' भू-मंडलीय निवेशक शिखर सम्मेलन 2017 का मैस्कॉट कौन था?
(a) एक उड़ान लाल हाथी

(b) एक सफेद बाघ

(c) एक पेंगुइन

(d) एक गेंडा

नोट्स- उड़ते हुए लाल हाथी को मोमेंटम झारखण्ड का लोगो बनाया गया था।

प्रश्न 69. केन्द्रीय सरकार ने झारखण्ड में अपने किस 45 वर्ष पुराने सिंचाई योजना को पुनर्जिवित करने का निर्णय लिया है?
(a) उत्तर कोयल नदी सिंचाई परियोजना

(b) स्वर्णरेखा नदी सिंचाई परियोजना

(c) दामोदर नदी सिंचाई परियोजना

(d) बराकर नदी सिंचाई परियोजना

नोट्स- मेदिनीनगर, उत्तरी कोयल के तट पर बसा शहर है।

प्रश्न 70. हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की भारत में कौन-सी एकमात्र इकाई है जो मेहल एक्सचेंज (एल.एम.ई) ग्रेड की नीकेल का उत्पादन करेगी?
(a) झुंझुनू

(b) घाटशिला

(c) मलंजखंड

(d) रायगढ़

नोट्स- घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम में स्थित है।

प्रश्न 71. BHEL (भेल) ने जुलाई 2016 में बोकारो के थर्मल पावर इकाई के लिए कितने मेगावाट की थर्मल पॉवर इकाई की शुरुआत की थी?
(a) 100

(b) 200

(c) 300

(d) 500

प्रश्न 72. जून 2016 में विश्व बैंक ने झारखण्ड में तेजस्विनी परियोजना के लिए कितनी धनराशि स्वीकृति दी थी?
(a) 50 मिलियन

(b) 63 मिलियन

(c) 75 मिलियन

(d) 100 मिलियन

प्रश्न 73. झारखण्ड के विशेष माओवादी विरोधी बल 'झारखण्ड जैगुआर' का मुख्यालय कहाँ है?
(a) कांके में टेंडरग्राम

(b) पलामू में मेदिनीनगर

(c) राँची में करम टोली

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स- यह रांची जिले में स्थित है।

प्रश्न 74. झारखण्ड सरकार ने भीमराव अम्बेडकर आवास योजना किसके लिए शुरू की है?
(a) लड़कियाँ

(b) सेवानिवृत्त अधिकारी

(c) विधवाओं

(d) बीपीएल परिवार

नोट्स- इसके तहत विधवा महिलाओं को आवास निर्माण के लिए मैदानी क्षेत्रों में रु. 70000 तथा पहाड़ी क्षेत्रों में रु.75000 उपलब्ध कराया जाएगा।


प्रश्न 75. झारखण्ड सरकार ने मेधावी खिलाड़ियों के लिए कितना प्रतिशत रोजगार रिजर्व करने की घोषणा की है?
(a) 2%

(b) 4%

(c) 6%

(d) 8%

प्रश्न 76. झारखण्ड का प्रथम मेगा खाद्य उद्यान कहाँ स्थित है?
(a) बालूमाथ

(b) गेतलसूद

(c) जयनगर

(d) बेतला

नोट्स- यह रांची जिले में स्थित है।

प्रश्न 77. झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवनगर में नवजीवन कुष्ट आश्रम की नींव रखने बाद किस वस्तु पर रोक लगाने का ऐलान किया?
(a) शराब

(b) एंटीबायोटिक दवाओं

(c) पॉलिथीन बैग

(d) तंबाकू

नोट्स- झारखण्ड में पॉलिथीन बैग पर पूर्णत: प्रतिबंध की घोषणा की गयी है।

प्रश्न 78. झारखण्ड राज्य मुख्य तौर पर पर स्थित है।
(a) पश्चिमी हिमालय

(b) छोटा नागपुर पठार

(c) अरावली पर्वतमाला

(d) पश्चिमी घाट

नोट्स- इस क्षेत्र को भारत का रूर प्रदेश कहा जाता है।

प्रश्न 79. दुमका जिले की मिट्टी की उर्वरता क्यों खराब है?
(a) व्यापक कटाव के कारण

(b) आम्लीय प्रवृत्ती के कारण

(c) कम पानी रोक के रखने की क्षमता के कारण

(d) ये सभी

प्रश्न 80. झारखण्ड का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कौन-सा है?
(a) पारसनाथ शिखर

(b) बोराह शिखर

(c) अनाएमुदी शिखर

(d) सलतारो शिखर

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. मेघना 20 मीटर पूर्व की और चलती है, फिर वह बायें 15 मीटर चलती है, फिर दायें 25 मीटर चलती है तथा पुनः दायें मुड़कर 15 मीटर चलती है। मेघना आरंभिक स्थान से कितनी दूरी (मीटर में) पर है?
(a) 45

(b) 40

(c) 55

(d) 35

प्रश्न 82. आरती, कुनाल की बहन है। दिव्याशी, कुनाल की माता है। ईश्वर, दिव्यांशी के पिता है। गौतमी, ईश्वर की माता है। आरती, ईश्वर से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दादी

(b) दादा

(c) पुत्री

(d) पोती

प्रश्न 83. एक विशिष्ट कोड भाषा में, "FLOWER" को "OLFREW" लिखा जाता है। उसी कोड भाषा में "ALPHABET" को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) HLAPEBTA

(b) हप्लेट्सबा

(c) HPLATBEA

(d) HPALTEAB

प्रश्न 84. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से उन अक्षरों को चुनिए जो दी गई श्रृंखला को पूरा करें।
ADS, EG12, J19, MM?
(a) 24

(b) 25

(c) 29

(d) 26

प्रश्न 85. लड़कों की एक कक्षा में, अंकित का अंग्रेजी में ऊपर से 19वाँ स्थान है, जबकि गणित में उसका नीचे से 43वाँ स्थान है। कक्षा में कितने लड़के हैं?
(a) 62

(b) 61

(c) 60

(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता

प्रश्न 86. दीक्षा, मोनिका से लम्बी है लेकिन सोहन के समान लम्बी नहीं है। दोमेश, दीक्षा से छोटा है लेकिन अख्तर से लम्बा है। उनमें से सबसे छोटा कौन है?
(a) दीक्षा

(b) मोनिका

(c) अख्तर

(d) ज्ञात किया जा सकता

प्रश्न 87. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से तीन विकल्पों में कुछ समानता है तथा एक समूह बनाते हैं। उस अक्षर समूह को चुनिए जो उस समूह से संबंध नहीं रखता।
(a) TSR

(b) LKJ

(c) PQO

(d) HGF

प्रश्न 88. "?' के चिन्ह की जगह पर क्या आयेगा?

(a) 18

(b) 27

(c) 24

(d) 9

प्रश्न 89. दी गई आकृति में कितने आयत हैं?

(a) 10

(b) 12

(c) 13

(d) 20

प्रश्न 90. एक घन की सभी सतहों को सफेद रंग से रंगा गाया है, इसे बराबर माप के 125 छोटे घनों में काटा जाता है। केवल दो सतह रंगी हुई घनों की संख्या कितनी हैं?
(a) 64

(b) 12

(c) 36

(d) 48

प्रश्न 91. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूपप को पूरा करेगी?

उत्तर–( a)

प्रश्न 92. दिए गए विकल्प से अलग शब्द चुने-
(a) मगरमच

(b) बल्ला

(c) बन्दर

(d) व्हेल

प्रश्न 93. यदि अमृत विश्वास का भाई है, तो कावस अमृत का पिता है, दिलबार इमरती का भाई है और इमरती बिस्वास के बेटी हैं, फिर निम्नलिखित में से अमृत दिलबार से कैसे संबंधित हैं?
(a) चाची

(b) चाचा

(c) भतीजा

(d) भतीजी

प्रश्न 94. दिए गए विकल्प से अनुपस्थित संख्या का चयन करें-

(a) 4

(b) 5

(c) 3

(d) 6

प्रश्न 95. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित करें और फिर नीचे दिए गए विकल्पों के बीच सबसे उपयुक्त अनुक्रम चुनें।
1. महादेश
2. जिला
3. राज्य
4. देश
5. मोल्ला
6. गाँव
(a) 5,6,3,2,4, 1

(b) 5, 6, 2, 3, 4, 1

(c) 6,5,4,2,3,1

(d) 5, 6, 4, 2, 3, 1

प्रश्न 96. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें।
कोर्ट: वकील : जहाज : ?
(a) शिल्प

(b) जलयान

(c) नाविक

(d) सुपुर्द करना

प्रश्न 97. यदि B का अर्थ 'योग', C का अर्थ 'गुणा', D का अर्थ 'घटाव' और E का अर्थ 'विभाजन' है तो 30 E2B3C6D5 = ?
(a) 20

(b) 28

(c) 35

(d) 40

प्रश्न 98. यदि P+Q=2R और R+S=2P, तो–
(a) P+R=Q+S

(b) P+R=2S

(c) P+S = Q

(d) P+R = 2Q

प्रश्न 99. निम्न में से कौन सा 4' के बराबर है, जब 9=4⁶?
(a) 8 q

(b) 16q

(c) 32q

(d) 64q

प्रश्न 100. वह नंबर ढूंढे, जिसे जब उसी में 14 बार जोड़ा जाता है, तो 150 का योग आता है।
(a) 8

(b) 9

(c) 10

(d) 12

सामान्य गणित

प्रश्न 101. त्रिभुज XYZ के आधार YZ के समानांतर एक सरल रेखा उस त्रिभुज की XY तथा XZ भुजाओं को क्रमश: O तथा M बिन्दुओं पर काटती है।तद्नुसार यदि त्रिभुज XYM का क्षेत्रफल 25 वर्ग सेमी. हो, तो त्रिभुज XZO का क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 25 वर्ग सेमी.

(b) 18 वर्ग सेमी.

(c) 9 वर्ग सेमी.

(d) 50 वर्ग सेमी.

प्रश्न 102. कोई व्यक्ति एक खंभे की छाया के अंतिम छोर पर खड़ा है और नापने पर पाता है कि छाया की लंबाई, खंबे की लंबाई का √3 गुणा है। व्यक्ति किस उन्नयन कोण पर सूर्य को देखता है?
(a) 60°

(b) 45°

(c) 30°

(d) 90°

प्रश्न 103. sec²30° + cot²45°–cosec²60° cos²30° का मान निकालें।
(a) 1/3

(b) 4/3

(c) 3/4

(d) 3/5

प्रश्न 104. दो वर्गों के विकर्णों का अनुपात 2 (2) 0.5:3 (2) 0.5 है। अपने क्षेत्रों के अनुपात का पता लगाएं।
(a) 9:4

(b) 4:9

(c) 3:2

(d) 2:3

प्रश्न 105. त्रिभुज का क्षेत्रफल निकालें जिसकी भुजाएं 8 सेमी, 19 सेमी और 15 सेमी. हैं?
(a) 2√91 वर्ग सेमी.

(b) 4√91 वर्ग सेमी.

(c) 5/91 वर्ग सेमी.

(d) 6/91 वर्ग सेमी.

प्रश्न 106. 42 सेमी व्यास वाले वृत्त में से काटे 60° के एक सेक्टर का क्षेत्रफल क्या हैं?
(a) 221 वर्ग मी.

(b) 200 वर्ग मी.

(c) 245 वर्ग मी.

(d) 231 वर्ग मी.

प्रश्न 107. आशीष गाँव के ग्रामीण को-ऑपरेटिव बैंक से साधारण ब्याज पर 70,000 रुपये लेता हैं। 3 साल के अंत में, वह फिर से 30,000 रुपये ऋण लेता है और पहले ऋण के समय से 8 साल बाद 46,150 रुपये ब्याज के रूप में चुकाने के बाद खाता बंद कर लेता है, तो ग्रामीण सहकारी बैंक का ब्याज दर क्या है?
(a) 6.50%

(b) 6%

(c) 5%

(d) 7%

प्रश्न 108. चार दोस्त, अल्का, भाधुर, कैंडी और डोरोधी उनके पास 8, 21, 13 और 31 पत्थर हैं। इसलिए उन्हें कितने समान पत्थर खरीदना चाहिए जिसे अलका और भाधुर के पास पत्थर की संख्या का अनुपात कैंडी और डोरोधी के पत्थर की संख्या के अनुपात के समान हो जाये?
(a) 4

(b) 6

(c) 5

(d) 2

प्रश्न 109. साहिल 24 दिनों में काम का एक टुकड़ा कर सकती है। यदि काजल, साहिल से दो गुना जल्दी काम करती है, तो काम करने के लिए वे कितनी देर लगाएगी?
(a) 9

(b) 11

(c) 10

(d) 8

प्रश्न 110. M के किस मूल्य के लिए समीकरण 3x + My + 18 = 0 और x + 2y + 6 = 0 संकीर्ण लाइनों का प्रतिनिधित्व करेंगे?
(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 8

प्रश्न 111. 450 ग्राम नमक समाधान में 50% नमक होता है। 60% बनाने के लिए कितना नमक जोड़ा जाना चाहिए?
(a) 150 ग्राम

(b) 120.50 ग्राम

(c) 112.50 ग्राम

(d) 75 ग्राम

प्रश्न 112. तीन बरावर गिलास पानी और दूध के मिश्रण को भरते हैं प्रत्येक गिलास में दूध का पानी 3:24:3 और 5:4 है। तीन गिलास की सामग्री को एक ही पतीला में खाली किया जाता है। इसमें पानी और दूध का अनुपात क्या है?
(a) 5:4

(b) 533:429

(c) 544:401

(d) 401:544

प्रश्न 113. किसी स्मारक की परछाई 65 मीटर लंबी है। उसी समय एक 5.5 मीटर ऊंचे वृक्ष की परछाई 8.25 मीटर लंबी है। उस स्मारक की ऊंचाई क्या होगी?
(a) 43.33

(b) 47.77

(c) 49.99

(d) 51.11

प्रश्न 114. तेनाली और राम की मासिक आय का अनुपात 3:2 है और उनके मासिक खर्च का अनुपात 7:9 है। प्रत्येक की मासिक बचत 5000 रु. है। तेनाली की वार्षिक आय क्या होगी?
(a) 600000

(b) 150000

(c) 300000

(d) 72000002

प्रश्न 115. निम्न में से कौन-से विन्दु पंक्तियों 4x + 5y = 11 और 2x + 7y = 1 के इंटरसेक्शन बिन्दु को दर्शाते हैं?
(a) (2,3)

(b) (4,-2)

(c) (4,-1)

(d) (-1,4)

प्रश्न 116. एक समलाम्बाकार मैदान को समतल करने की लागत 10 रुपए प्रति सेमी दर पर 3500 रुपए है। मैदान की समानान्तर भुजाओं की लम्बाई 44 सेमी और 26 सेमी हैं। मैदान के समानान्तर भुजाओं के बीच की दुरी क्या होगी?
(a) 10cm

(b) 11cm

(c) 9cm

(d) 8cm

प्रश्न 117. रेखा 2x - 3y = 6 एक्सिस को निम्न बिन्दुओं मे से कौन-सी बिन्दु पर मिलता है?
(a) (0,3)

(b) (3,0)

(c) (0,-2)

(d) (-2,0)

प्रश्न 118. एम के मूल्य के लिए, 9x +3y = 17 और Mx +y = 7 के समीकरण का एक अनूठा समाधान है?
(a) 4

(b) 1

(c) 8

(d) ये सभी

प्रश्न 119. यदि 2x2 - 5x = 3, x का मूल्य खोजें।
(a) 3

(b) 2

(c) 1

(d) 2.5

प्रश्न 120. समचतुर्भुज के एक भुजा की लंबाई 13 सेमी. हैं और उसका एक विकर्ण 24 सेमी. हैं। उसके अन्य विकर्ण की लम्बाई क्या है?
(a) 10 सेमी.

(b) 11 सेमी.

(c) 13 सेमी.

(d) 15 सेमी.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने