JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 14

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 14

                    दारोगा नियुक्ति

                   सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. निम्नलिखित में से किसने भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त नहीं किया है?
(a) इन्दिरा गाँधी

(b) ज़ाकिर हुसैन

(c) ज्ञानी जैल सिंह

(d) लाल बहादुर शास्त्री

प्रश्न 2. इनमें से कौन-सा भारतीय साहित्य पुरस्कार नहीं है?
(a) ज्ञानपीठ पुरस्कार

(b) युवा पुरस्कार

(c) बिग स्टार एन्टरटेनमेंट पुरस्कार

(d) मूर्तिदेवी पुरस्कार

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से किस भारतीय को नोबेल पुरस्कार नहीं मिला है?
(a) हर गोविन्द खुराना

(b) अमर्त्य सेन

(c) कैलाश सत्यार्थी

(d) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

प्रश्न 4. केरल राज्य की अधिकारिक भाषा क्या है?
(a) तेलुगू

(b) तमिल

(c) कन्नड़

(d) मलयालम

प्रश्न 5. दमन और दीव तथा दादरा नगर हवेली की आधिकारिक भाषा क्या है?
(a) पंजाबी

(b) गुजराती

(c) मैथिली

(d) मराठी

प्रश्न 6. किसने संयोगवश पेनिसिलिन की खोज की थी ?
(a) अकीरा एंडो

(b) अलेक्ज़ेंडर फ्लेमिंग

(c) जेम्स ब्लैक

(d) गर्टूड एलिएन

नोट्स- पेनिसिलिन की खोज अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने पेनिसिलियम फंगी से 1928 में किया था। अलेक्जेंडर फ्लेमिंग एक स्कॉटिश वैज्ञानिक थे जिन्हें नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया था।

प्रश्न 7. रेडियम का आविष्कार किसने किया था?
(a) मेरी क्यूरी और पियरे क्यूरी

(b) डैनियल गेब्रियल फैरेनहाइट

(c) बेंजामिन फ्रैंकलिन

(d) हेनरिक हर्ट्ज

प्रश्न 8. फेसबुक का संस्थापक कौन है
(a) लैरी पेज

(b) वींट सर्फ

(c) मार्क जुकरबर्ग

(d) बिल गेट्स

प्रश्न 9. 'गति का नियम' की संकल्पना किसने दी?
(a) ओम

(b) जॉन वेन

(c) जॉन बेयर्ड

(d) न्यूटन

प्रश्न 10. किस इंडियन प्रिमियर लीग टीम के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान हैं?
(a) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

(b) दिल्ल डेयरडेविल्स

(c) मुंबई इंडियन्स

(d) कोलकाता नाइट राइडर्स

प्रश्न 11. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष वर्तमान कौन हैं?
(a) पहलाज निहलानी

(b) लीला सैमसन

(c) शर्मिला टैगोर

(d) अनुपम खेर

प्रश्न 12. माउंट एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने वाली सबसे युवा भारतीय कौन थी?
(a) बछेंद्री पाल

(b) प्रेमलता अग्रवाल

(c) संतोष यादव

(d) मालावाथ पूर्णां

प्रश्न 13. केन्द्रीय मनोचिकित्सा संस्थान झारखंड में कहाँ है?
(a) बोकारो

(b) हजारीबाग

(c) जमशेदपुर

(d) रांची

प्रश्न 14. 62वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2017 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता था?
(a) शाहरुख खान

(b) आमिर खान

(c) अमिताभ बच्चन

(d) सुशांत सिंह राजपूत

प्रश्न 15. तैराकी के क्षेत्र में द्रोणाचार्य पुरस्कार 2016 किसने जीता था?
(a) निहार अमीन

(b) एस प्रदीप कुमार

(c) महावीर प्रसाद

(d) राज सिंह

प्रश्न 16. खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कौन-सी राज्य सरकार 'एकलव्य पुरस्कार' देती है?
(a) महाराष्ट्र

(b) कर्नाटक

(c) झारखंड

(d) मध्य प्रदेश

प्रश्न 17. भारत के किस राज्य में कुई भाषा बोली और लिखी जाती है?
(a) केरल

(b) ओडिशा

(c) गुजरात

(d) सिक्किम

प्रश्न 18. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
(a) हैदराबाद

(b) बेंगलुरु

(c) मैसूर

(d) चेन्नई

प्रश्न 19. एपल कम्प्युटर की संकल्पना का पता किसने लगाया?
(a) स्टीव जॉब्स

(b) रॉबर्ट ई कहान

(c) फैडरिको फैगिन

(d) इवान विलियम्स

प्रश्न 20. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की?
(a) जोहानस केप्लर

(b) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(c) गैलिलिये गैलिली

(d) जे जे थॉमसन

प्रश्न 21. IPL 2017 में ऑरेंज कैप का खिताब किसने जीता था?
(a) डेविड वॉर्नर

(b) गौतम गंभीर

(c) शिखर धवन

(d) स्टीव स्मिथ

प्रश्न 22. 'स्वच्छ सर्वेक्षण- 2017' में 41 वें स्थान पर स्थित झारखण्ड का कौन-सा शहर है?
(a) फुसरो

(b) गिरिडीह

(c) देवघर

(d) चास

प्रश्न 23. ओलम्पिक प्रतीक में कितनी रिंग्स हैं?
(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

प्रश्न 24. किस व्यक्ति को "लोकमान्य" के नाम से जाना जाता है?
(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) लाला लाजपत राय

(c) अरविंद घोष

(d) उधम सिंह

प्रश्न 25. राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत में कब मनाया जाता है?
(a) 25 दिसम्बर

(b) 25 फ़स्बरी

(c) 25 फरवरी

(d) 5 मार्च

प्रश्न 26. 1 मई को हर साल क्या मनाया जाता है?
(a) मातृ दिवस

(b) अंतर्राष्ट्रीय दिवस परिवार

(c) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

(d) अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

प्रश्न 27. 21 जुलाई 2017 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना के तहत कितना प्रतिशत रिटर्न आश्वासित है?
(a) 7

(b) 7.5

(c) 8

(d) 8.5

प्रश्न 28. विश्व में फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत का स्थान कौन-सा है?
(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

प्रश्न 29. बॉक्साइट का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला भारत का राज्य कौन-सा है?
(a) उड़ीसा

(b) छत्तीसगढ़

(c) महाराष्ट्र

(d) झारखंड

प्रश्न 30. क्रमिक विकास का सिद्धांत किसने दिया था?
(a) मार्टिन कूपर

(b) एडिसन

(c) अल्फ्रेड नोबेल

(d) चार्ल्स डार्विन

नोट्स- चार्ल्स डार्विन ने क्रमिक विकास के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था। उन्होंने अपना शोध 1831 से 1836 तक HMS बीगल नामक जहाज से समुद्री यात्राओं के  आधार पर किया। उनकी पुस्तक का नाम ‘ओरिजन ऑफ स्पीसीज' था।

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. इनमें से कौन-से एंटीना की मदद से सूंघता है ?
(a) तितली

(b) तोता

(c) बाघ

(d) गुलाब संयंत्र

नोट्स- तितली का एंटिना, तितली के पैर के सेंसर के साथ कार्य करता है। तितली के पास नाक नहीं होते हैं इसलिए सूँघने का कार्य ऐंटिना की सहायता से होता है।

प्रश्न 32. प्रक्रिया जिसके द्वारा शीतलन पर एक तरल में गैस बदलती है उसे क्या कहा जाता है?
(a) भाप

(b) कंडेनसेशन

(c) गलन

(d) जमाना

प्रश्न 33. हमारे आसपास के पदार्थ के_______रूप मौजूद हैं
(a) 10

(b) 2

(c) 3

(d) 8

नोट्स- हमारे आसपास के पदार्थ ठोस, द्रव तथा गैस रूप में मौजूद होते हैं।

प्रश्न 34. इनमें से कौन-सा जानवर चलने के लिए अपने पंख का उपयोग करता है?
(a) केंचुआ

(b) मछली

(c) तोता

(d) बिल्ली

नोट्स- मछली अपने पंख का उपयोग आगे बढ़ने, मुड़ने, तैरने इत्यादि में प्रयोग करती है। मछली अमीनोटेलिक जन्तु है।

प्रश्न 35. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 सितम्बर

(b) 1 अक्टूबर

(c) 1 नवम्बर

(d) दिसम्बर

नोट्स- 1998 ई० से प्रत्येक वर्ष 'विश्व एड्स दिवस' 1 दिसंबर को मनाया जाता है। यह वायरस से होने वाला रोग है। AIDS -Aquired Immune Deficiency Syndrome 
1 दिसंबर को 'अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस' भी मनाया जाता है।

प्रश्न 36. निम्न में पर्यावरण के अनुकूल गतिविधि का चयन करें
(a) परिवहन के लिए कार का उपयोग करना

(b) शॉपिंग के लिए प्लास्टिक की थैली का उपयोग करना

(c) डाई का उपयोग करना कपड़ों को रंगने के लिए

(d) बिजली उत्पन्न करने के लिए पवनचक्की का उपयोग करना।

नोट्स- बिजली उत्पन्न करने के लिए पवनचक्की का उपयोग करना पर्यावरण के अनुकूल गतिविधि है।

प्रश्न 37. तटस्थ समाधान में एक सार्वभौमिक सूचक पेपर का रंग :-
(a) लाल

(b) नीला

(c) हरा

(d) हरा सा पीला

प्रश्न 38. साइड वाटर में वायु बलबुला एक______ की तरह व्यवहार करता है।
(a) अवतल लेंस

(b) उत्तल लेंस

(c) उत्तल दर्पण

(d) अवतल दर्पण

नोट्स- साइडवाटर में वायु का बुलबुला अवतल लेन्स की तरह व्यवहार करता है क्योंकि पानी का अपवर्तनांक, वायु के अपवर्तनांक से अधिक होता है।

प्रश्न 39. कोंसी गैस ग्लोबल वार्मिंग में प्रमुख भूमिका निभाती है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड

(b) हाइड्रोजन सल्फाइड

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) सल्फर डाइऑक्साइड

नोट्स- ग्लोबल वार्मिंग में CO₂ गैस 76%, मिथेन 16%, N₂O 6% तथा अन्य गैसें 2 % भूमिका निभाती है।

प्रश्न 40. निम्नलिखित नहरों में से कौन-सा नहर राजस्थान में हरियाली लाया? 
(a) जवाहर लाल नहर

(b) राजीव गाँधी नहर

(c) महात्मा गाँधी

(a) इंदिरा गाँधी नहर

नोट्स- इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में हरियाली लाता है। इस नहर का पहले राजस्थान नहर नाम था। यह राजस्थान के उत्तर-पश्चिम भाग में बहती है। यह सतलज और व्यास नदी के संगम पर निर्मित हरिके बांध से निकाली गई है। राजस्थान में इसे रोजकैनाल भी कहते हैं।

प्रश्न 41. एक तत्व जिसकी परमाणु संख्या 17 है वह किस समूह और कितनी अवधि के लिए तत्व है? यह धातु या गैर-धातु है?
(a) 7 वें समूह, दूसरी अवधी, गैर धातु

(b) 17 वीं समूह, तीसरी अवधि, गैर धातु

(c) 7 वीं समूह, तीसरी अवधि, धातु

(d) 17वीं समूह, तीसरी अवधि, धातु

नोट्स- 17 परमाणु संख्या वाला तत्व क्लोरीन है। जो आवर्त सारणी के 17वें समूह, 3 आवर्त तथा गैरधातु (अधातु) तत्व है। समूह 17 के तत्वों को हैलोजन कहा जाता है।

प्रश्न 42. __________में pH 7 है।
(a) शुद्ध जल

(b) H₂ SO₄ पानी में

(c) पानी में N₂CO₃ समाधान

(d) पानी में HCL

नोट्स- शुद्ध जल का pH मान 7 होता है। H₂SO₄ का पानी में pH मान 2.75, Na₂CO₃ का 10.52, HCI का पानी में 3.01 होता है।

प्रश्न 43. उच्छेदन के दौरान, डायफ्राम __________
(a) सिकुड़ता है

(b) रिलैक्स

(c) विस्तार

(d) लूसेंस

नोट्स- उच्छेदन (Exhalation) के दौरान डायफ्राम सिकुड़ता है।

प्रश्न 44. लेंस की शक्ति के एसआई इकाईयाँ क्या है?
(a) सेमी

(b) मीटर

(c) डायोप्टर

(d) सेमी

नोट्स- लेंस की शक्ति का S.I मात्रक डायऑप्टर (D) होता है।

प्रश्न 45. निम्न में से किस भाग पर कलम बांधने का काम किया गया है और यह जड़ों को प्रदान करता है?
(a) स्टॉक

(b) वंशज

(c) बड

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स- कलम बांधना एक बाग़वानी तकनीक है। जिसमें दो या दो से अधिक पौधों के कुछ हिस्सों को जोड़ा जाता है। जिससे वे एक ही पौधों के रूप में विकसित होते हैं। कलम बांधने की प्रक्रिया में उपरी भाग में इस्तेमाल होने वाला भाग वंशज कलम के रूप में तथा निचला हिस्सा जो कि जड़ प्रणाली को बनाता है। Root Stak (पालटी) कहलाता है।

प्रश्न 46. वनों की कटाई का निम्नलिखित में से क्या कारण हैं?
(a) वृक्षों की अविवेक से कटाई

(b) अधिक मात्र में चराई

(c) कृषि के लिए जमीन उपयोग में लाना

(d) ये सभी

प्रश्न 47. हीमोग्लोबिन एक प्रोटीन है, निम्नलिखित में से इसका उदाहरण क्या है?
(a) प्रोटीन की प्राथमिक संरचना

(b) प्रोटीन की माध्यमिक संरचना

(c) प्रोटीन की तृतीयक संरचना

(d) प्रोटीन का चतुर्भुज संरचना

नोट्स- हीमोग्लोबिन (Hb) प्रोटीन का चतुर्भुज संरचना वाला प्रोटीन होता है। इसे संयुग्मी प्रोटीन भी कहते हैं। इसमें हीम के रूप में लोहा (Fe) तथा ग्लोबीन के रूप में प्रोटीन रहता है। एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में 100 ml के खून में 15 grm हीमोग्लोबिन होता है।

प्रश्न 48. फोटोट्रोफिज़म में कार्बन_________में रूपांतरित होता है।
(a) ग्लूकोज़

(b) स्टार्च

(c) प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट

(d) खनिज और वसा

नोट्स- फोटोट्रोफिज़म में कार्बन ग्लूकोज के रूप में रूपांतरित होता है।

प्रश्न 49. छोटी आंत_______के सम्पूर्ण पाचन का स्थान है।
(a) स्टार्च, वसा और प्रोटीन

(b) कार्बोहाइड्रेट, स्टार्च और प्रोटीन

(c) कार्बोहाइड्रेट, वसा और प्रोटीन

(d) कार्बोहाइड्रेट, वसा और स्टार्च

नोट्स- छोटी आंत में कार्बोहाइड्रेट्स, वसा और प्रोटीन का संपूर्ण पाचन होता है। इसके बाद Villi द्वारा ग्लूकोज़, एमिनो अम्ल तथा वसीय अम्ल का अवशोषण होता है।

प्रश्न 50. मछली का होता है-
(a) 2 कक्षों का हृदय

(b) 4 कक्षों का हृदय

(c) 3 कक्षों का हृदय

(d) 5 कक्षों का हृदय

नोट्स- मछली के हृदय में दो कोष्ठक (कक्ष) होते हैं। उभयचरों के हृदयों में तीन कक्ष होते हैं। रेप्टाइल (रेंगने वाले) में तीन कक्ष होते है। अपवाद में मगरमच्छ के हृदय में चार कक्ष होते हैं। स्तनधारियों के हृदय में 4 कक्ष होते हैं। पक्षियों में भी चार होते है।

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. झारखण्ड का दूसरा मुख्यमंत्री, किस राजनीतिक दल का था?
(a) भारतीय जनता पार्टी

(b) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा

(c) कांग्रेस

(d) स्वतंत्र

नोट्स- झारखण्ड के दूसरे मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

प्रश्न 52. निम्न में से किसने एक बार में सबसे कम अवधि के लिए झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की है?
(a) मधु कोड़ां

(b) अर्जुन मुंडा

(c) शिबू सोरेन

(d) हेमंत सोरेन

प्रश्न 53. सैय्यद अहंमद, जो झारखण्ड के 8वें राज्यपाल थे, को 2014 में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य के लिए राज्यपाल बनाया गया था?
(a) असम

(b) नागालैंड

(c) सिक्किम

(d) मणिपुर

नोट्स- 4 सितंबर 2011 से 16 मई 2015 सैय्यद अहमद झारखण्ड के राज्यपाल रह चुके हैं। 16 मई 2015 को इन्होंने मणिपुर के सोलहवें राज्यपाल के रूप में शपथ लिया था।

प्रश्न 54. प्रशासनिक दृष्टि से पूर्वी सिंहभूम जिले को कितने उप-विभाजनों में विभाजित किया गया है?
(a) बारह

(b) चार

(c) तीन

(d) दो

प्रश्न 55. झारखण्ड के गिरिडीह जिले में कौन-सी प्रसिद्ध पहाड़ी स्थित है?
(a) प्रसिद्ध हिमालय पर्वत

(b) प्रसिद्ध कोनेर पहाड़ी

(c) प्रसिद्ध लिन्नार पहाड़ी

(d) प्रसिद्ध पारसनाथ पहाड़ी

प्रश्न 56. गिरिडीह जिले में पाए जाने वाले पेड़ों की सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख प्रजाति कौन-सी है?
(a) सागौन पेड़

(b) साल वृक्ष

(c) आम के पेड़

(d) नीम का पेड़

नोट्स- साल का वृक्ष झारखण्ड का राजकीय वृक्ष है जो जनजातियों में पूजनीय है।

प्रश्न 57. गोड्डा जिले के किन भागों को राजमहल पहाड़ियों ने ढक दिया है?
(a) बरीजोर और सुंदरपहाड़ी

(b) बरीजोर और चिपली

(c) चिपली और संथाल

(d) राजगढ़ और बोरियोर

प्रश्न 58. गुमला के जिले का कुल क्षेत्रफल क्या है?
(a) 2314 वर्ग किमी.

(b) 4567 वर्ग किमी.

(c) 5327 वर्ग किमी.

(d) 1902 वर्ग किमी.

नोट्स- रांची से अलग होकर वर्ष 1983 ई. में गुमला तथा लोहरदगा जिलों की स्थापना की गयी।

प्रश्न 59. झारखण्ड राज्य के बारे में निम्नलिखित से किसने खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए कहा था?
(a) ICCL

(b) टाटा इस्पात

(c) CCL

(d) ONGC

नोट्स- झारखण्ड सरकार CCL की सहायता से रांची में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना कर रही है।

प्रश्न 60. मुंडारी भाषा किस परिवार से संबंधित है?
(a) जनजातीय

(b) द्रविड़

(c) इंडो-आर्यन

(d) ऑस्ट्रो-एशियाई

प्रश्न 61. प्रवासी झारखण्ड मजदूर किस प्रकार के संगीत खेलते हैं?
(a) भोजपुरी

(b) मगही

(c) नागपुर संगीत

(d) झूमर

प्रश्न 62. झारखण्ड के गेतलसूद इलाके में निम्न में से क्या स्थित है?
(a) पहला मेगा फूड पार्क

(b) मेगा वेजिटेल पार्क

(c) फर्स्ट डियर पार्क

(d) पहला मेगा फूड मार्ट

नोट्स- 23 फरवरी 2009 को 56 एकड़ जमीन में 114 करोड़ की लागत से राँची के गेतलसूद में पहला मेगा फूड पार्क स्थापित किया गया है।

प्रश्न 63. 2014 में हुए झारखण्ड विधानसभा चुनावों में, किस राजनीतिक दल को सबसे अधिक सीटें मिली?
(a) RJD

(b) INC

(c) BJP

(d) JDU

नोट्स- बीजेपी को इस चुनाव में कुल 37 सीटें प्राप्त हुई

प्रश्न 64. झारखण्ड का कुल भौगोलिक क्षेत्र कितना है?
(a) 79.70 लाख हेक्टेयर

(b) 85.10 लाख हेक्टेयर

(c) 90.70 लाख हेक्टेयर

(d) 75.10 लाख हेक्टेयर

नोट्स- झारखण्ड का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 79714 वर्ग किमी. है।

प्रश्न 65. भारत राज्य वन रिपोर्ट 2015 के अनुसार, झारखण्ड का कितना प्रतिशत भू-भाग वन क्षेत्र में है?
(a) 12.7 प्रतिशत

(b) 9.45 प्रतिशत

(c) (c) 3.49 प्रतिशत

(d) 17.89 प्रतिशत

प्रश्न 66. स्वर्णरेखा नदी की कुल लंबाई कितनी है?
(a) 395 किमी.

(b) 495 किमी.

(c) 295 किमी.

(d) 550 किमी.

प्रश्न 67. 2011 के जनगणना के अनुसार झारखण्ड के किस जिले में साक्षरता दर सबसे अधिक हैं?
(a) राँची

(b) धनबाद

(c) बोकारो

(d) जमशेदपुर

नोट्स- झारखण्ड में सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला रांची तथा न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला पाकुड़ है।

प्रश्न 68. 2011 के जनगणना के अनुसार झारखण्ड के किस जिले में सबसे कम जनसंख्या घनत्व हैं?
(a) धनबाद

(b) सिमडेगा

(c) राँची

(d) बोकारो

नोट्स- राज्य में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला सिमडेगा (159) तथा सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला धनबाद (1316) है।

प्रश्न 69. झारखण्ड का पहला हवाई अड्डा कहाँ बनाया गया था?
(a) धनबाद

(b) जमशेदपुर

(c) बोकारो

(d) राँची

नोट्स- राँची स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डा राज्य का पहला हवाई अड्डा हैं

प्रश्न 70. झारखण्ड के कौन-सी जनजाति की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(a) संथाल

(b) लोहरा

(c) कुरमाली

(d) कोरवा

नोट्स- संथाल, उरांव, मुंडा तथा हो क्रमश: राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजातियाँ है।

प्रश्न 71. बैद्यनाथ का विशाल मंदिर झारखंड में कहाँ स्थित है?
(a) खूंटी

(b) देवघर

(c) जमशेदपुर

(d) बराकर

प्रश्न 72. 'मॉमेट्म झारखण्ड' भू-मंडलीय निवेशक शिखर सम्मेलन 2017 के मुख्य राजदूत कौन थे?
(a) महेन्द्र सिंह धोनी

(b) दीपीका कुमारी

(c) अशोक भगत

(d) राम दयाल मुंडा

नोट्स- महेन्द्र सिंह धोनी को मोमेंटम झारखण्ड का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया था।

प्रश्न 73. प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर एक ब्रिज की नींव रखी हैं जो झारखण्ड में________को बिहार में कटिहार से जोड़ेगी।
(a) सिंहभूम

(b) सिमडेगा

(c) राँची

(d) साहिबगंज

नोट्स- गंगा नदी झारखण्ड के एकमात्र साहेबगंज जिले में प्रवाहित होती है।

प्रश्न 74. झारखण्ड भारत का कौन-से नंबर का राज्य बन गया है जिसने अपना वित्तिय वर्ष जनवरी से दिसंबर तक घोषित कर दिया है?
(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

नोट्स- ऐसा करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है।

प्रश्न 75. झारखण्ड में आयोजित 2017 के शिकार महोत्सव का क्या नाम है?
(a) बिशुपर्व

(b) सरहुल

(c) मंडा

(d) कर्मा

प्रश्न 76. झारखण्ड सरकार तथा औरेक्ल ने ________आधारित नागरिक सेवाओं के लिए एक MOU पर हस्ताक्षर किए है।
(a) गूगल

(b) एंड्रॉयड

(c) क्लाउड

(d) सिम्बियन

नोट्स- ऑरेकल कैलिफोर्निया आधारित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित बहुराष्ट्रीय कंपनी है।

प्रश्न 77. झारखण्ड में किस स्थान पर वेदान्ता समूह तथा झारखण्ड खनिज विकास निगम संयुक्त रूप से एक इस्पात संयंत्र का गठन करेंगे?
(a) लोहरदगा

(b) गुमला

(c) मनोहरपुर

(d) सिंहभूम

नोट्स- यह पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित है।

प्रश्न 78. किस मंत्री ने झारखण्ड के लिए 24 × 7 दूरदर्शन चैनल की घोषणा की है?
(a) घुबर दास

(b) वेंकैया नायडू

(c) राजनाथ सिंह

(d) रामविलास पासवान

नोट्स- वर्तमान उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने कैबिनेट मंत्री रहते हुए झारखण्ड के लिए 24 × 7 दूरदर्शन चैनल की घोषणा की है।

प्रश्न 79. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा प्रस्तावित झारखण्ड निजी नियोजन अभिकरण तथा घरेलु कामगार (विनियम) नामक विधेयक का क्या लक्ष्य है?
(a) मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए

(b) बाल शिक्षा को बढ़ावा देना

(c) विधवा पुनः विवाह को बढ़ावा देने के लिए

(d) बाल श्रम समाप्त करने के लिए

प्रश्न 80. झारखण्ड लोक निधि प्रबंधन प्रणाली को लागू करने वाला राज्य बना?
(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

नोट्स- PFMS को लागू करने वाला झारखण्ड देश का पहला राज्य है।

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. दो वक्तव्य I और II के दो निष्कर्ष I और II हैं। आपके जवाब को इस रूप में चिह्नित करें।
A. यदि केवल निष्कर्ष I की पालन की जाती है।
B. यदि केवल निष्कर्ष II की पालन की जाती है।
C. यदि I और II दोनों की पालन की जाती है।
D. ना I और ना II की पालन की जाती है।

वक्तव्य I : वसा मानव हृदय के लिए खराब है
वक्तव्य II : मनुष्य के विकास के लिए वसा आवश्यक है।
निष्कर्ष I: अगर कुछ भी अधिक किया जाता है तो बुरा है।
निष्कर्ष II: कुछ भी अगर संयम में किया जाए तो अच्छा है।
(a) A

(b) B

(c) C

(d) D 

प्रश्न 82. दो वक्तव्य I और II के दो निष्कर्षI और II हैं। आपके जवाब को इस रूप में चिह्नित करें।
A. यदि केवल निष्कर्ष । की पालन की जाती है।
B. यदि केवल निष्कर्ष II की पालन की जाती है।
C. यदि I और II दोनों की पालन की जाती है।
D. ना I और ना II की पालन की जाती है।

वक्तव्य I एक दिन में 24 घंटे होते हैं
वक्तव्य II : कुछ यूरोपीय देशों में, गर्मी के मौसम में मध्यरात्रि के दौरान सूर्य को देखा जा सकता है।
निष्कर्ष I: नॉर्वे को आधी रात के सूर्य की भूमि कहा जाता है।
निष्कर्ष II: अन्धेरी राते बहुत डरावनी हैं।
(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

प्रश्न 83. निम्नलिखित श्रृंखला पूरी करें -
÷×+
(a) =

(b) +

(c) –

(d) ≠

प्रश्न 84. अगर कोडित भाषा में SOFA 41 हो जाता है, तो BRIGHT 64 हो जाता है और STAR 58 हो जाता है, उसी भाषा में STELLAR कैसे लिखा जाए?
(a) 85

(b) 87

(c) 89

(d) 88

प्रश्न 85. सूर्य की स्थापना का सामना करने वाले व्यक्ति की छाया शाम के दौरान किस दिशा की ओर आती है?
(a) उत्तर

(b) पूर्व

(c) पश्चिम

(d) दक्षिण

प्रश्न 86. एक आदमी की आयु उसके बेटे की आयु से दोगुनी है। 20 साल बाद, उनके बेटे की उम्र पिता की वर्तमान उम्र से दो कम होगी। आदमी की वर्तमान आयु का पता लगाएं अगर 20 साल बाद, उसकी उम्र एक ऐसी संख्या होगी जो एक आदर्श वर्ग है?
(a) 44

(b) 50

(c) 32

(d) 30

प्रश्न 87. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2028 के दौरान कितने महीनों में दिनों की विषम संख्या शामिल होगी ?
(a) 9

(b) 8

(c) 7

(d) 6

प्रश्न 88. डावर एक साधारण पासा के साथ खेल रहा है वह पासा के चेहरे पर 3 हो जाता है। निम्न में से कौन-सी संख्या निश्चित रूप से किसी भी पक्ष पर नहीं हो सकती है जो तुरंत पासा के चेहरे से आसन्न हो जाती हैं?
(a) 1

(b) 2

(c) 4

(d) 5

प्रश्न 89. अगर योंगेद्र यशपाल की तुलना में तेजी से दौड़ता है और योगी यनी से अधिक तेजी से दौड़ता है कौन है जो यशपाल से तेजी से नहीं दौड़ता है, कौन उन सभी में सबसे धीमी है?
(a) योगी

(b) योगेंद्र

(c) यशपाल

(d) यनी

प्रश्न 90. अगर अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों में से पांच के गुणकों के स्थान वाले अक्षरों (A को 1, B को 2 इसी तरह आगे) को हटा दिया जाता है तो कितने स्वर बाकी बचेंगे?
(a) 5

(b) 3

(c) 4

(d) 2

प्रश्न 91. हर 150 मिनट में एक स्टेशन से एक ट्रेन निकलती है यदि कोई घोषणा की गई है कि पिछली ट्रेन 40 मिनट पहले गई और अगली ट्रेन 6 बजे होगी, तो घोषणा कब की गई ?
(a) 4.10pm

(b) 5.00pm

(c) 4.30pm

(d) 4.20pm

प्रश्न 92. कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यह कहा गया कि सभी गाजर सस्ते हैं, कुछ गाजर खराब हैं, खराब गाजर छोटे हैं और अच्छे गाजर लाल हैं। निम्न में से कौन-सा निश्चित रूप से सच है?
(a) लाल गाजर खराब है

(b) लाल गाजर छोटे हैं

(c) छोटे गाजर सस्ते है

(d) लाल गाजर महंगे है

प्रश्न 93. निम्नलिखित श्रृंखला पूरी करें- कोण :: त्रिकोण :: समकोण :: ?
(a) षट्कोण

(b) दसभुज

(c) विषमकोण

(d) पंचकोण

प्रश्न 94. रती का चेहरा पश्चिम की तरफ है, वे बाई ओर मुड़ी और घड़ी की उल्टी दिशा में 90° मुड़ गई। अब उसका चेहरा किस तरफ है?
(a) पश्चिम

(b) उत्तर

(c) पूर्व

(d) दक्षिण

प्रश्न 95. स्वाती के पति की सास की बहन को एकमात्र भतीजे का स्वाति से क्या संबंध होगा?
(a) पिता

(b) चाचा

(c) भाई

(d) पति

प्रश्न 96. अगर बीत गया परसों शनिवार था तो आने वाला परसों कौन-सा दिन होगा?
(a) सोमवार

(b) मंगलवार

(c) रविवार

(d) बुधवार

प्रश्न 97. अगर हिमेश हिमात के मुकाबले लम्बे हैं, लेकिन हितेन की तुलना में अधिक लंबा नहीं है, जो हिमानी से लम्बे है। अगर हिमात से कम से कम दो व्यक्ति लम्बे हैं, लेकिन हिमेश के मुकाबले सिर्फ एक ही लंबा है, जो निम्नलिखित में सबसे ऊंचा है?
(a) हिमानी

(b) हिमेश

(c) हिमात

(d) हितेन

प्रश्न 98. यदि 8 फरवरी 2016 सोमवार था, तो 15 मार्च, 2016 को कौन-सा दिन होगा?
(a) सोमवार

(b) मंगलवार

(c) रविवार

(d) गुरुवार

प्रश्न 99. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें-
A, CD, GHI, ?, UVWXY
(a) LMNO

(b) MNO

(c) MNOP

(d) NOPQ

प्रश्न 100. नीचे दी गई वर्ण श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर किस वर्ण समूह को क्रमिक रूप से रखने पर श्रृंखला पूर्ण होगी?
c_bc_b_abc bca_
(a) aacac

(b) aacbe

(c) aacab

(d) abcab

सामान्य गणित

प्रश्न 101. त्रिभुज XYZ में, यदि OQ || YZ जहाँ O तथा Q क्रमश: XY तथा XZ पर स्थित बिंदु है, और OQ: YZ - 5:7 है। त्रिभुज XYZ के क्षेत्रफल का, त्रिभुज OXQ के क्षेत्रफल से अनुपात क्या है?
(a) 49:25

(b) 25:49

(c) 7:5

(d) 5:7

प्रश्न 102. sin 45° cos45° – sin 230° का मान निकालें।
(a) 1/2

(b) 1/3

(c) 1/4

(d) 1/5

प्रश्न 103. नंबर ढूंढें, जो अनुपात 19:29 की शर्तों से घटाया जाता है, इसे 3:5 के बराबर बना देता है।
(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

प्रश्न 104.  ∆ABC इस तरह AB = AC = 5 सेमी. है। यदि इस त्रिभुज का क्षेत्रफल 12 वर्ग सेमी. हैं तो BC भुजा का माप निकालें।
(a) 6 सेमी.

(b) 8 सेमी.

(c) या तो (a) या (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 105. एक नियमित लम्ब वाले त्रिकोणाकार प्रिज्म के आधार के पक्ष का माप क्या हैं जिसका परिमाण 1728 सीसी और ऊंचाई 16√3 सेमी. हैं।
(a) 10cm

(b) 11cm

(c) 9cm

(d) 12 cm

प्रश्न 106. धातु G, S और P के दो मिश्र धातु हैं। पहले मिश्र धातु को P का 40 प्रतिशत और दूसरे मिश्र धातु का 26 प्रतिशत होना है। G का प्रतिशत दोनों मिश्र धातुओं में समान है। पहले मिश्र धातु के 1500 kg और दूसरे 2500 kg मिश्रित होने पर, हमें एक नया मिश्र धातु मिलता है जिसमें 30%G होता है। नए मिश्र धातु में कितने kg P होते हैं?
(a) 1700 किलो

(b) 1750 किलो

(c) 1600 किलो

(d) 1650 किलो

प्रश्न 107. 10 लीटर शराब और पानी का एक मिश्रण इसमें 90% अल्कोहल होता है। परिणामस्वरूप मिश्रण का 25% पानी बनाने के लिए पानी में कितना पानी जोड़ा जाना चाहिए?
(a) 1 लीटर

(b) 2 लीटर

(c) 3 लीटर

(d) 4 लीटर

प्रश्न 108. आदित्य अपनी 20,00,000 रु. की संपत्ति को अपनी तीन बेटियों आप्ति, ब्राह्मी और सुंदरी में बाँट देता है। आप्ति का हिस्सा ब्राह्मी के हिस्से से तीन गुना है और ब्राह्मी का हिस्सा सुंदरी के हिस्से से दुगना है। आप्ति, ब्राह्मी और सुंदरी के बीच संपत्ति के बँटवारे का अनुपात खोजें।
(a) 6:2:1

(b) 1:3:4

(c) 3:4:6

(d) 6:1:2

प्रश्न 109. दो-अंकीय संख्या के अंकों का योग 8 है। यदि इस संख्या को 18 घटाया जाए, तो प्राप्त होने वाली संख्या के अंकों के स्थान मूल संख्या से विपरीत हो जाते हैं। यदि वह संख्या X हो तो X-18 का मूल्य खोजें ।
(a) 35

(b) 53

(c) 71

(d) 17

प्रश्न 110. यदि किसी संख्या X का चौथा हिस्सा उसके छठे हिस्से से 4 अधिक है। तो इस संख्या X के अंकों का योग क्या होगा?
(a) 12

(b) 8

(c) 13

(d) 9

प्रश्न 111. सलमान सूरज से 7 साल बड़ा है। 15 साल पहले सलमान की उम्र सूरज की वर्तमान उम्र के 75% थी। सलमान की वर्तमान उम्र क्या है?
(a) 39

(b) 43

(c) 50

(d) 47

प्रश्न 112. दस साल पहले श्री राम की उम्र उनके बेटे लव से चार गुना थी। दस साल के बाद श्री राम की उम्र लव से दुगनी हो जाएगी। श्री राम और लव की वर्तमान उम्र में कितना अंतर है?
(a) 20

(b) 30

(c) 10

(d) 25 

प्रश्न 113. एक व्यक्ति ने निम्नलिखित योजना के तहत एक रोबोट खरीदा डाउन पेमेंट 150,000 रु. और शेष राशि 8% वार्षि दर से 2 सालों में इस प्रकार उसने कुल 289, 200रु. चुकाए। रोबोट की मूल कीमत खोजें।
(a) 270000

(b) 300000

(c) 280000

(d) 275000

प्रश्न 114. निम्न में से कौन-सा अंक X-एक्सिस के नीचे एक बिंदु के x- एक्सिस से 7 इकाईयों की दूरी पर है, लेकिन y - एक्सिस पर निर्देशांक को दर्शाता है?
(a) (7,-7)

(b) (-7,0)

(c) (0,-7)

(d) (7, 0)

प्रश्न 115. मोहल्ले के बाहर स्थित एक समलम्बाकार पार्क जिसे समानांतर पक्षों का माप 20 मी और 32मी हैं और उसके समानांतर पक्षों के बीच की दूरी 30 मी है। पार्क का क्षेत्रफल क्या हैं?
(a) 870 वर्ग मीटर

(b) 700 वर्ग मीटर

(c) 780 वर्ग मीटर

(d) 800 वर्ग मीटर

प्रश्न 116. रेखा 4x + 7y = 12,x - एक्सिस को निम्न बिंदुओं में से कौन-सी बिंदु पर मिलता है?
(a) (3,0)

(b) (3, 1)

(c) (0,3)

(d) (4,0)

प्रश्न 117. अमित, अजय और अभिषेक की उम्र 150 साल है। 20 साल पहले उनकी उम्र अनुपात 5:6:7 में थी। उनकी वर्तमान उम्र क्या है?
(a) 40,60,50

(b) 50, 45, 55

(c) 55, 35, 60

(d) 45, 50, 55

प्रश्न 118. A - B = 3 और A² + B² = 89 (A> B)।A+ B का मूल्य क्या है?
(a) 8

(b) 5

(c) 13

(d) 21

प्रश्न 119. रेखा L और M के बीच में बने कोण का माप 35° हैं। यदि रेखा M45° पर वामावर्त में बिंदु P से रेखा M1 तक घूमती हैं, तो रेखा L और MI के बीच कितनी डिग्री का कोण बनता हैं?
(a) 80

(b) 70

(c) 75

(d) 90

प्रश्न 120. निम्नलिखित बिंदुओं में से कौन-सा सीधा रेखा y = 2x + 3 पर नहीं है?
(a) (5,13)

(b) (3,9)

(c) (2,7)

(d) (4, 10)

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने