झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 13
झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 13
दारोगा नियुक्ति
सामान्य अध्ययन
प्रश्न 1. वर्ष 2000 में निम्नलिखित में कौन-सा कार्यक्रम शुरू किया गया था?
(a) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(b) प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना
(c) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(d) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
प्रश्न 2. तिलहन उत्पादन में बढ़ोतरी का कारण क्या था?
(a) हरित क्रांति
(b) ब्राउन क्रांति
(c) श्वेत क्रांति
(d) पीती क्रांति
प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल खरीफ फसल नहीं है?
(a) गेहूँ
(b) मूँगफली
(c) मकई
(d) ज्वार
नोट्स-
खरीफ फसल इन फसलों को बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है। इन फसलों की बुवाई जून-जुलाई में तथा इन्हें अक्टूबर में काटा जाता है। खरीफ फसल उदाहरण- धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना आदि हैं।
रबी फसल इन फसलों की बुवाई करते समय कम तापमान तथा पकते हुए शुष्क एवं गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है। ये फसलें सामान्यत: अक्टूबर-नवम्बर में बोई जाती है। जैसे - गेहूँ, जौ, चना, मटर, सरसों आदि।
प्रश्न 4. भारत सरकार के लिए आय का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है?
(a) आयकर
(b) आबकारी शुल्क
(c) ब्याज
(d) लाइसेन्स शुल्क
प्रश्न 5. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
(a) जेनेवा
(b) मॉन्ट्रीयल
(c) वाशिंगटन
(d) न्यू जर्सी
नोट्स-
विश्व व्यापार संगठन की स्थापना 1995 में हुई। इससे पूर्व GATT विश्व पटल पर सर्वप्रमुख व्यापारिक संस्था थी इसका उद्देश्य सदस्य देशों के बीच अच्छे व्यापारिक रिश्तों की बहाली करना है।
प्रश्न 6. सब्जियों के उत्पादन में भारत का स्थान कौन-सा है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
प्रश्न 7. निम्नलिखित में से भारत का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है?
(a) कपड़ा
(b) फिल्म
(c) इस्पात
(d) पूंजीगत वस्तु
प्रश्न 8. भारत में सशस्त्र बलों का संवैधानिक प्रमुख किसे माना जाता है?
(a) रक्षा मंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) कमांडर-इन-चीफ
प्रश्न 9. भारत के संसद के उच्च सदन का नाम है।
(a) लोकसभा
(b) राज्य सभा
(c) विधान सभा
(d) विधान परिषद्
नोट्स- भारतीय संसद के अन्तर्गत लोकसभा, राज्य सभा एवं राष्ट्रपति आते हैं। संसद के उच्च सदन को राज्य सभा कहा जाता है। वर्तमान में इसके कुल सदस्यों की संख्या 250 है। इसे कभी भी भंग नहीं किया जा सकता, इसके 1/3 सदस्य प्रति 2 वर्ष पर पदच्युत होते रहते हैं। इस सभा के सदस्यों का निर्वाचन 6 वर्ष के लिए किया जाता है।
प्रश्न 10. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में चक्र को रंगने के लिए किस रंग का उपयोग किया गया है?
(a) सफेद
(b) हरा
(c) नीला
(d) गहरा नीला
प्रश्न 11. राज्य सभा में नामांकित होने वाले सदस्यों की कुल संख्या कितनी होती है?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
प्रश्न 12. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
नोट्स- भारतीय संविधान को 26 नवम्बर, 1949 को अपनाया गया तथा 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया। संविधान में मूल रूप से केवल 8 अनुसूचियाँ थी। जो वर्तमान में 12 हो चुकी हैं। जो निम्नलिखित हैं-
1. 9वीं अनुसूची-प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम, 1951 द्वारा जोड़ा गया।
2. 10वीं अनुसूची-दल-बदल से संबंधित, 52वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1985
3. 11वीं अनुसूची-पंचायत को शक्तियाँ एवं प्राधिकार, 73वें संविधान संशोधन, अधि. 1992
4. 12वीं अनुसूची-नगरपालिका की शक्तियां 74वें संवि. संशोधन अधि. 1992
प्रश्न 13. निम्नलिखित में से क्या मिट्टी के वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है?
(a) मिट्टी रसायन विज्ञान
(b) मृदा विज्ञान
(c) भूमि अध्ययन
(d) भूमि विज्ञान
प्रश्न 14. पहली पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई थी?
(a) विनिर्माण
(b) कृषि और सिंचाई
(c) सेवा
(d) विनिर्माण और सेवा
प्रश्न 15. निम्नलिखित में से कौन-से वर्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना शुरू की गई थी?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2007
(d) 2006
प्रश्न 16. 'ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं का प्रावधान (PURA)' ग्रामीण विकास के संदर्भ में एक उदात्त विचार है।
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) श्री लाल बहादुर शास्त्री
(c) श्रीमति इंदिरा गांधी
(d) डाक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
प्रश्न 17. भारत में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए ऋण आवश्यकताओं की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से कौन-सी वित्तीय संस्था पर है?
(a) ICAR
(b) NABARD
(c) ICICI
(d) HDFC
प्रश्न 18. समुदाय विकास कार्यक्रम (CDP) की शुरूआत कब हुई थी?
(a) 1951
(b) 1952
(c) 1953
(d) 1954
प्रश्न 19. भारत में पंचायती राज सबसे पहले किस राज्य ने अपनाया था?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) राजस्थान
(c) गुजरात
प्रश्न 20. 'ऑपरेशन फ्लड के जनक कौन थे?
(a) डॉ.एम.एस स्वामीनाथन
(b) डॉ. वर्गीज़ कुरियन
(c) डॉ नॉर्मन बोरलॉग
(d) डॉ. विलियम गांडे
नोट्स- श्वेत क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन से है। श्वेत क्रांति के जनक डा. वर्गीज कुरियन थे। भारत में दुग्ध की कमी से निपटने के लिए 'आपरेशन फ्लड' योजना को शुरू किया गया। वर्तमान में भारत विश्व में दूध उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है।
प्रश्न 21. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य देश का सबसे बड़ा चाय उत्पादक है?
(a) सिक्किम
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 22. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का कालखंड क्या था?
(a) 1949-1954
(b) 1951-1956
(c) 1950-1955
(d) 1947-1952
नोट्स- प. जवाहर लाल नेहरू द्वारा रुस से प्रभावित होकर भारत के आर्थिक विकास को बल एवं गति देने हेतु पंचवर्षीय योजना का मॉडल अपनाया गया। प्रथम पंचवर्षीय योजना का काल 1951 से 1956 तक रहा। अब तक कुल 12 पंचवर्षीय योजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जा चुका है।
प्रश्न 23. भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना वर्ष था-
(a) 1 अप्रैल, 1935
(b) 1 अप्रैल 1937
(c) 1 अप्रैल, 1936
(d) 1 अप्रैल 1938
नोट्स- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की सथापना RBIAct, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को किया गया। यह भारत सरकार का केन्द्रीय बैंक है जो मौद्रिक नीति का संचालन करता है। इसका मुख्यालय मुम्बई में स्थित है।
प्रश्न 24. राज्य सरकार को निम्नलिखित में से सबसे अधिक राजस्व किस से मिलता है?
(a) कस्टम्स
(b) कर जुर्माना
(c) लाइसेंस शुल्क
(d) वाणिज्यिक कर
प्रश्न 25. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की चर्चा की गई है?
(a) पहली अनुसूची
(b) दूसरी अनुसूची
(c) तीसरी अनुसूची
(d) चौथी अनुसूची
नोट्स- भारतीय संविधान में वर्णित अनुसूची निम्नलिखित है-
पहली अनुसूची-राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र
दूसरी अनुसूची प्रमुख पदाधिकारियों के वेतन, भत्ते एवं पेंशन के बारे में
तीसरी अनुसूची-शपथ एवं प्रतिज्ञा का प्रारूप
चौथी अनुसूची-राज्य सभा की सीटों का आंवटन
पांचवी अनुसूची- अनुसूचित क्षेत्रों एवं जनजातियों का प्रशासन
छठवी अनुसूची-असम, मेघालय, त्रिपुरा और त्रिपुरा के जनजाती क्षेत्रों के प्रशासन ।
सातवीं अनुसूची-संघ एवं राज्यों के मध्य शक्तियों का विभाजन
आठवीं अनुसूची-भाषाओं का वर्णन
नौंवी-अधिनियम एवं विनिमय
दसवीं-दल-बदल से
ग्यारहवीं– पंचायतीराज
बारहवीं-नगरपालिका से संबंधित
प्रश्न 26. संविधान सभा की मसौदा समिति का प्रमुख निम्नलिखित में से कौन था?
(a) बाबू जगजीवन राम
(b) के.एम. मुंशी
(c) डॉ बी. आर. अम्बेडकर
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न 27. भारत में उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन-सा प्राधिकरण करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) राष्ट्रपति
(d) कानून मंत्री
प्रश्न 28. भारत में रबी और खरीफ के साथ-साथ फसल के तीसरे मौसम का नाम क्या है?
(a) बरसाती
(b) झूम
(c) शरद
(d) जायद
प्रश्न 29. चाय के निर्यात में भारत का सबसे नजदीकी प्रतियोगी देश कौन-सा है?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) भूटान
(d) श्रीलंका
प्रश्न 30. भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश के में किसकी नियुक्ति की गई थी?
(a) हरीलाल कनिया
(b) बी.के.मुखर्जी
(c) बी.एस. खेहर
(d) आर.एम. लोढ़ा
सामान्य विज्ञान
प्रश्न 31. बच्चे की पुरुषता इससे निर्धारित होती है:
(a) पिता के x गुणसूत्र से
(b) पिता के Y के गुणसूत्र से
(c) माता के Xx गुणसूत्र से
(d) ये सभी
नोट्स- प्रत्येक प्रजाति में गुणसूत्रों (Chromosome) की संख्या निश्चित होती है। मानव में गुणसूत्रों की संख्या 46 होती है जो 23 के जोड़े में होते हैं। इनमें से 22 जोड़े गुणसूत्र समजात (Autosome) होते हैं। 23 वे जोड़े के गुणसूत्र स्त्री और पुरुष में समान होते हैं जिन्हें विषमजात गुणसूत्र (heterosome) कहते हैं। निषेचन के समय यदि अण्डाणु Y गुणसूत्र वाला शुक्राणु से निषेचित होगा, तो XY गुणसूत्र वाला युग्मनज बनेगा तथा संतान लड़का होगा।
प्रश्न 32. आवर्त सारणी का विभाजन इसप्रकार किया है –
A. धातुएँ
B. अधातुएँ
C. उपधातु
(a) केवल A और B
(b) केवल B और C
(c) ये सभी
(d) केवल A और C
नोट्स- आवर्त सारणी का विभाजन धातुओं, अधातुओं और उपधातुओं के आधार पर किया गया है।
प्रश्न 33. किसी दर्पण की फोकल लंबाई यानि
(a) किसी लेन्स या घुमावदार दर्पण के केंद्र और उसके फोकस के बीच की दूरी
(b) लेन्स की लंबाई
(c) दूरबीन की लंबाई
(d) दर्शक और लेन्स से देखी गई वस्तु की लंबाई
नोट्स- किसी दर्पण की फोकस दूरी (Focallength) किसी लेंस या घुमावदार दर्पण के केन्द्र और उसके फोकस के बीच की दूरी है। इसे f से सूचित किया जाता है। f = R/2 होता है।
प्रश्न 34. सामान्य सिस्टोलिक दबाव________ एमएमएचजी और डायस्टोलिक दबाव ______एमएमएचजी होता है।
(a) 120; 80
(b) 80; 120
(c) 110; 90
(d) 90; 110
नोट्स- सामान्य सिस्टोलिक दबाव 120mm hg और डायस्टोलिक दबाव 80mmhg होता है। हृदय के संकुचन (Systole) और शिथिलन (Diastole) का सम्मिलित रूप को हृदय की धड़कन कहते हैं।
प्रश्न 35. बायोमास को ऊर्जा के अन्य इस्तेमाल योग्य रूप में परिवर्तित किया जा सकता है, जिसे मिथेन गैस या परिवहन ईंधन जैसे_______और__________।
(a) पेट्रोल और बायोडीजल
(b) कोयला और पेट्रोल
(c) इथेनॉल और बायोडीजल
(d) इथेनॉल और कोयला
नोट्स- बायोमास को ऊर्जा के अन्य इस्तेमाल योग्यरूप में परिवर्तित किया जा सकता है, जैसे मिथेन गैस या परिवहन ईंधन जैसे इथेनॉल और बायोडीजल बायोमास विभिन्न रूपों में पाया जाता है। इसे आसानी से ठोस, द्रव या गैस ईंधन के रूप में बदला जा सकता है।
प्रश्न 36. सौर कुकर अंदर से________ से लेपित होता है।
(a) सफेद
(b) चाँदी
(c) भूरा
(d) काला
नोट्स- सौर कुकर या सौर चूल्हा सूरज के प्रकाश को ग्रहण कर भोजन पकाता है। सौर कूकर अंदर से काला रंग से लेपित होता है, क्योंकि काला रंग ऊष्मा का सबसे अच्छा अवशोषक होता है।
प्रश्न 37. यदि किसी उपकरण में त्रुटि के कारण बहुत ज्यादा प्रवाह बहने लगे, तो ______सर्किट को तोड़ता है।
(a) फ्यूज
(b) अर्थिंग
(c) न्यूट्रल
(d) ये सभी
नोट्स- फ्यूज तांबा, जिंक आदि के उपयोग से बनता है। इसका कार्य परिपथ में लगे हुए यंत्रों की सुरक्षा प्रदान करना है। जब परिपथ में बहुत ज्यादा विद्युत प्रवाह होने लगता है, तो फ्यूज परिपथ को तोड़ देता है।
प्रश्न 38. सौर ऊर्जा का सीधा इस्तेमाल या तो इसे___________ ऊर्जा के रूप में इकट्ठा करके या इसे________में रूपांतरित करके किया जा सकता है।
(a) गर्मी, बिजली
(b) नाभिकीय, बायो मास
(c) बायो मास, नाभिकीय
(d) बायो गैस, गर्मी
नोट्स- सौर ऊर्जा का सीधा इस्तेमाल या तो इसे गर्मी (heat) ऊर्जा के रूप में इकट्ठा करके या इसे बिजली (electricity) में रूपांतरित करके किया जा सकता है। यह ऊर्जा का नवीकरणीय या गैर परंपरागत स्रोत है।
प्रश्न 39. धाराओं में बहते पानी को मानव-निर्मित चैनलों में मोड़ा गया और इन चैनलों के जरिए पहाड़ी की ढलानों के नीचे स्थित कई गावों में पानी पहुंचाया गया। इसे कहते है,
(a) कुहल
(b) बाँध
(c) सरोवर
(d) कुंड
नोट्स- धाराओं में बहते पानी को मानव निर्मित चैनलों में मोड़ा गया और इन चैनलों के जरिए पहाड़ी ढलानों के नीचे स्थित कई गाँवों में पानी पहुँचाया गया। इसे खुलहस (कुल्हस या कुहल) कहते हैं।
प्रश्न 40. किसी पारिस्थितिकी तंत्र के जैविक घटक यानि
(a) जीवित
(b) निर्जीव
(c) मृत
(d) पैदा होने वाले
नोट्स- किसी परिस्थितिक तंत्र के दो घटक होते हैं-(i) जैविक अर्थात जीवित तथा (ii) अजैविक अर्थात् मृत घटक।
प्रश्न 41. निम्नलिखित में से असंगत को पहचानें
(a) खेत पशुओं का अपशिष्ट
(b) मानव अपशिष्ट
(c) शहरी कचरा
(d) प्लास्टिक कचरा
नोट्स- प्लास्टिक कचरा Nonbiodegradable Substance है जबकि अन्य तीन खेत पशुओं का अपशिष्ट मानव अपशिष्ट, शहरी कचरा, Biodegradable (जैवनिम्नानीय) पदार्थ हैं।
प्रश्न 42. फोटोवोल्टिक सेल का दूसरा नाम है
(a) सौर सेल
(b) सौर कूकर
(c) सौर रोशनी
(d) सौर पैनल
प्रश्न 43. जो पदार्थ जैविक प्रक्रियाओं से जोड़े जा सकते हैं, उनको ________कहते है।
(a) बायोडिग्रेडेबल
(b) नॉन-बायोडिग्रेडेबल
(c) परंपरागत
(d) गैर परंपरागत
नोट्स- जीवों के द्वारा जिन पदार्थों का रासायनिक विघटन संभव है, उन्हें जैवनिम्ननीय (बायोडिग्रेडेबल) कहते हैं। जैसे- शहरी कचरा मल-मूत्र आदि ।
प्रश्न 44. ___________जैव विज्ञान की शाखा है जो जीवित जीवों के अंतर्गत होने वाली रासायनिक और भौतिक रासायनिक प्रक्रियाओं से संबंधित है
(a) रसायन शास्त्र
(b) जीव रसायन
(c) जैव प्रौद्योगिकी
(d) आनुवंशिकी
प्रश्न 45. धारा के प्रवाह वाले लंबी सीधी परिनालिका के अन्दर चुम्बकीय क्षेत्र की रेखायें हैं_________
(a) लघु
(b) एकसमान
(c) लम्बी
(d) नगण्य
नोट्स- धारा के प्रवाह लंबी सीधी परिनालिका के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र की रेखाएँ एकसामन (Uniform) होती है।
प्रश्न 46. SRR एक संकेन्द्रीय धातु वलय का युग्म समाहित करता है जो द्विविदुयत अधस्तर पर उत्कीर्ण है जिसके साथ रेखाछिद्र विपरीत दिशाओं में उत्कीर्ण हैं। SRR प्रतीक है
(a) स्प्लिट रेशन रेसोनेटर
(b) स्प्लिट रोटेशन रेसोनेटर
(c) स्प्लिट रिंग रेसोनेटर
(d) स्पेशल रिंग रेसोनेटर
नोट्स- SSR का पूर्ण रूप है-Split Ring Resonator.
प्रश्न 47. निम्नलिखित में से चुम्बकीय क्षेत्रों के गैर स्रोतों को पहचानें
(a) विद्युत चुम्बक
(b) विद्युत लेपन
(c) धारा प्रवाह करने वाले संवाहक
(d) दंड चुम्बक
नोट्स- विद्युत धारा धातुओं पर लेपन करने की विधि को विद्युत लेपन (Electroplating) कहते हैं। बहुधा लोहे की वस्तुओं को संक्षरण से बचाने तथा चमक के लिए उन पर तांबे, निकेल अथवा क्रोमियम का लेपन किया जाता है। इस प्रकार हम देखते हैं विद्युत लेपन एक विधि है जबकि विकल्प में दिए गए अन्य तीन Object (वस्तु) है।
प्रश्न 48. अधिकांश देशों में घरेलू उपयोगिता धारा__________हटर्ज की आवृत्ति के साथ एसी है।
(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 100
नोट्स- अधिकांश देशों में घरेलू उपयोगिता धारा 50 Hz आवृति के साथ AC है। यद्यपि अमेरिका और एशिया के कुछ हिस्सों में 60 Hz उपयोग किया जाता है।
प्रश्न 49. एक विद्युत मोटर में स्प्लिट वलय की क्या भूमिका है?
(a) भाजक
(b) संवाहक
(c) प्रतिरोधक
(d) संचारक
नोट्स- विद्युत मोटर द्वारा विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदला जाता है। इसमें स्प्लिट वलय संचारक (commutator) की भूमिका निभाता है। Commutator (संचारक या दिक परिवर्तन) कठोर कर्षित ताँबे का बना होता है। यह दिष्टधारा मशीनों एवं कुछ अन्य उपकरणों में प्रयुक्त एक युक्ति है जो विद्युत धारा की दिशा बदलने के काम आती है।
प्रश्न 50. जल का अपवर्तनांक है
(a) 1.333
(b) 1.222
(c) 1.111
(d) 1.233
नोट्स- किसी माध्यम (जैसे जल, हवा, काँच आदि) का अपवर्तनांक (refractive index) वह संख्या है जो बताती है कि उस माध्यम में विद्युत चुम्बकीय तरंग (जैसे प्रकाश) की चाल अन्य माध्यम की अपेक्षा कितने गुना कम या ज्यादा है। जल का अपवर्तनांक 1.333 होता है। इसका अर्थ है प्रकाश का वेग 1.333 गुना कम हो जाता है। जब वह निर्वात से पानी में जाता है।
झारखण्ड संबंधित ज्ञान
प्रश्न 51. झारखंड के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
(a) हेमंत शोरेन
(b) बाबूलाल मरांडी
(c) रघुवर दास
(d) अर्जुन मुंडा
नोट्स- भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधी के रूप में झारखण्ड के दूसरे मुख्यमंत्री नियुक्त हुए थे।
प्रश्न 52. कितनी बार शिबू सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की है?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 4
नोट्स- शिबू सोरेन को दिशोम गुरु नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 53. द्रौपदी मुर्मू झारखंड के 9वें राज्यपाल के रूप में निम्नलिखित में से किसके रूप में सफलता पाई है?
(a) सईद अहमद
(b) द्रौपदी मुर्मू
(c) सईद सिब्ते राज़ी
(d) बिरसा मुंडा
नोट्स- द्रौपदी मुर्मू से पूर्व सैय्यद अहमद झारखण्ड के राज्यपाल थे।
प्रश्न 54. पूर्वी सिंहभूम जिले में निम्न में से कौन-सी नदी बहती है?
(a) गंगा नदी दक्षिण दिशा से पश्चिम की ओर बहती है
(b) सुवर्णरेखा नदी पश्चिम से दक्षिण-पूर्वी दिशा में बहती है
(c) यमुना नदी पूर्व से लेकर पश्चिम की दिशा में बहती है
(d) काली नदी पूरब से पश्चिम की दिशा में बहती है
प्रश्न 55. गिरिडीह जिला कितने क्षेत्र में फैला हुआ है?
(a) 2145.56 वर्ग किमी.
(b) 4853.56 वर्ग किमी.
(c) 8792.56 वर्ग किमी.
(d) 6547.56 वर्ग किमी.
प्रश्न 56. गिरिडीह जिले में विभाजित होने वाले दो मुख्य जलपोतों का नाम क्या है?
(a) सतलुज और यमुना नदियां
(b) गंगा और यमुना नदियां
(c) बरकर और सकरी नदियां
(d) व्यास और झेलम नदियां
नोट्स- बराकर तथा सकरी नदी गिरिडीह जिले को विभाजित करती है।
प्रश्न 57. गोड्डा जिले में कितने समुदाय विकास ब्लाक हैं?
(a) 2
(b) 8
(c) 3
(d) 4
नोट्स- गोड्डा, संथाल परगना प्रमंडल का एक जिला है जिसमें कुल 8 प्रखंड है।
प्रश्न 58. बिरसा मुंडा के जन्म का वर्ष क्या है?
(a) 1875
(b) 1890
(c) 1874
(d) 1881
नोट्स- बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवम्बर 1875 ई. को खूंटी के उलिहातू ग्राम में हुआ था।
प्रश्न 59. सी. एन.टी अधिनियम, 1908 हेतु ब्लू प्रिंट किसने तैयार किया था?
(a) जॉन एच. हॉफमैन
(b) ले. गवर्नर एडवर्ड गेट
(c) रामेश्वर लाल
(d) एस. जे. बोस
नोट्स- राज्य के 18 जिलों में सी.एन.टी तथा 6 जिलों में एस.पी.टी. एक्ट लागू है।
प्रश्न 60. राजमहल पहाड़ियों में और उसके आसपास केंद्रित जनजाति क्या है?
(a) करमाल
(b) असूर
(c) बिरहोर
(d) सौरिया पहाड़िया
प्रश्न 61. सांहिथी समुदाय का अभ्यास निम्नलिखित चित्रों में से कौन-सा है?
(a) पतिकार
(b) बोहरी
(c) झूमर
(d) जादोपटिया
नोट्स- जादो-पटिया में जादो का अभिप्राय जादूगर से है। इसमें चित्रकार को जादूगर कहा जाता है।
प्रश्न 62. झारखंड राज्य में सबसे कम साक्षरता दर वाले जिले का नाम क्या है?
(a) साहिबगंज
(b) गोड्डा
(c) पाकुड़
(d) लातेहार
नोट्स- पुरुष, महिला तथा समुचित साक्षरता दर के अनुसार पाकुड़ राज्य का न्यूनतम साक्षर जिला है।
प्रश्न 63. 2014 के विधानसभा चुनावों में, अर्जुन मुंडा ने किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था?
(a) राँची
(b) मांडू
(c) डुमरी
(d) खरसावां
प्रश्न 64. झारखण्ड के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(a) शिबू सोरेन
(b) प्रभात कुमार
(c) बाबूलाल मरांडी
(d) मधु कोड़ा
प्रश्न 65. जमशेदपुर किस नदी के तट पर बसा है?
(a) दामोदर
(b) स्वर्णरेखा
(c) अजय
(d) बीटारानी
नोट्स- जमशेदपुर शहर, स्वर्णरेखा तथा खरकई नदी के तट पर बसा हुआ है।
प्रश्न 66. झारखण्ड की सबसे ऊँची जगह कौन-सी है?
(a) नेतरहाट
(b) राँची
(c) लोहरदगा
(d) गढ़वा
प्रश्न 67. जब झारखण्ड बना था, तब उसमें कितने जिले थे?
(a) 12
(b) 24
(c) 18
(d) 10
नोट्स- वर्तमान समय में राज्य में कुल 24 जिले हैं। रामगढ़ 24वां जिला है।
प्रश्न 68. झारखण्ड में सरहुल त्योहार किस ऋतु में मनाया जाता है?
(a) पतझड़
(b) गर्मी
(c) सर्दी
(d) वसंत
नोट्स- सरहुल को बा - परब भी कहा जाता है।
प्रश्न 69. झारखण्ड के विधान सभा में वर्तमान में विपक्ष के नेता कौन हैं?
(a) अभय सिंह चौटाला
(b) प्रेम कुमार धूमल
(c) हेमन्त सोरेन
(d) दिनेश उरांव
नोट्स- ये झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष शिबू सोरेन के पुत्र है।
प्रश्न 70. झारखंड के किस स्थान को प्राचीनकाल में 'हरितकीवाना' नाम से जाना जाता था?
(a) डल्टनगंज
(b) बुंडू
(c) राँची
(d) देवघर
प्रश्न 71. सोन नदी जो झारखण्ड के गढ़वा तथा पलामू जिलों के मध्य सीमा बनाती है कहाँ से शुरु होती है?
(a) लोहरदगा
(b) पलामू
(c) अमरकंटक
(d) पिस्का नगरी
नोट्स- सोन नदी का उद्गम स्थल मध्यप्रदेश में अमरकंटक की पहाड़ियाँ है।
प्रश्न 72. राँची में स्थित चिड़ियाघर का क्या नाम हैं?
(a) बिरसा मुंडा प्राणी उद्यान
(b) भगवान बिरसा प्राणी उद्यान
(c) वीर मुंडा प्राणी उद्यान
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- यह रांची जिले के ओरमांझी में स्थित है जिसका स्थापना वर्ष 1954 है।
प्रश्न 73. 2001 में प्रोजेक्ट एलीफैंट के अंतर्गत भारत का प्रथम हाथी रिजर्व कहाँ बनाया गया?
(a) राँची
(b) देवघर
(c) सिंहभूम
(d) सिमडेगा
नोट्स- पूर्वी सिंहभूम में स्थित दलमा अभ्यारण्य को गज आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है।
प्रश्न 74. झारखण्ड में किस फल का उत्पाद सबसे अधिक है?
(a) अमरुद
(b) केला
(c) आम
(d) करौंदा
प्रश्न 75. झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई " पंख योजना" किसके लिए है?
(a) गंदी बस्तीयों के बच्चों के लिए
(b) गंदी बस्तीयों के महिलाओं के लिए
(c) आदिवासी बस्तीयों के लड़कियों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले बच्चों को सर्वशिक्षा अभियान में जोड़ने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है।
प्रश्न 76. झारखण्ड मिट्टी तेल में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को लागू करने वाला भारत का_______राज्य है।
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
नोट्स- DBT का पूर्ण रूप Direct Benifit Transfer है जिसके तहत लाभुक की सबसिडी सीधे उसके बैक खाते में सरकार द्वारा पहुँचायी जाती है।
प्रश्न 77. निकेल का उत्पादन करने वाला भारत का प्रथम संयंत्र झारखण्ड में किस जगह पर आरंभ किया गया?
(a) राँची
(b) बोकारो
(c) सिंहभूम
(d) घाटशिला
नोट्स- घाटशिला ताँबा अयस्कों के लिए भी प्रसिद्ध है। यह पूर्वी सिंहभूम जिले का एक भाग है।
प्रश्न 78. दो दिवसीय 'मोमेंटम झारखण्ड' भू-मंडलीय निवेशक शिखर सम्मेलन 2017 कहाँ आयोजित हुआ था?
(a) बोकारो
(b) गिरडीह
(c) राँची
(d) जमशेदपुर
नोट्स- इसका शुभंकर लाल रंग का उड़ता हुआ हाथी था।
प्रश्न 79. किस हवाईअड्डे के विकास के लिए झारखण्ड सरकार ने AAI और DRDO के साथ त्रिपक्षीय MOU पर हस्ताक्षर किया है?
(a) राँची
(b) देवघर
(c) बोकारो
(d) जमशेदपुर
प्रश्न 80. प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर एक बहुपद्धति टर्मिनल की नींव झारखण्ड में किस स्थान पर रखी हैं?
(a) सिंहभूम
(b) सिमडेगा
(c) राँची
(d) साहिबगंज
नोट्स- झारखण्ड के साहेबगंज में गंगा नदी पर नमामि गंगे परियोजना भी चलाई जा रही है।
मानसिक क्षमता जाँच
प्रश्न 81. दो वक्तव्य I और II के दो निष्कर्ष और II हैं। आपके जवाब को इस रूप में चिह्नित करें।
A. यदि केवल निष्कर्ष I की पालन की जाती है।
B. यदि केवल निष्कर्ष II की पालन की जाती है।
C. यदि I और II दोनों की पालन की जाती है।
D. ना I और ना II की पालन की जाती है।
वक्तव्य I : भारत लोकतंत्र के संसदीय रूप का अनुसरण करता है।
वक्तव्य II : अमेरिका लोकतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में अनुसरण करता है।
निष्कर्ष I: लोकतंत्र शासन का एक रूप है
निष्कर्ष II: वर्ष 2030 तक भारत में एक वैश्विक ताकत बनने की क्षमता है
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
नोट्स- निष्कर्ष I पालन करता है।
प्रश्न 82. यदि TO = 4, TOO = 9, TOOL= 16, तो TOOLSMITH होगा-
(a) 9
(b) 25
(c) 81
(d) 5
प्रश्न 83. अलग को पहचाने।
A. कोण
B. चक्र
C. त्रिभुज
D. विषमकोण
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
प्रश्न 84. अलग को पहचाने।
A. Q
B. W
C. G
D. R
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
प्रश्न 85. एक परिवार में पांच सदस्य हैं, जैमेत, जसमीत, जपनीत, जनमीत और जसप्रीत, अगर जैमेत जनमीत का भाई है और जसप्रीत के बेटे और जसमीत जपनीत का अंकल है जो जनमीत के बहनोई हैं। परिवार में कम से कम कितनी महिलाएं हैं?
(a) 2
(b) 1
(c) 4
(d) 3
प्रश्न 86. विषम एक बाहर खोंजे।
A. 343
B. 125
C. 729
D. 1000
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
प्रश्न 87. यदि इला का सफेद धूप पर एक समुद्र तट पर चल रहा है और उसकी छाया उसके दाहिनी ओर गिर रही है, तो उसकी पीठ को निम्न दिशाओं में से कौन-सा सामना करना पड़ रहा है?
(a) दक्षिण
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) उत्तर
प्रश्न 88. यदि अंग्रेजी वर्णों के प्रत्येक वर्णमाला ब = 2, D= 4, F = 6, Y = 25 और इसी तरह की श्रृंखला में उनकी स्थिति के अनुसार एक संख्या दी जानी थी, तो सभी कुल राशि क्या होगी स्वरों की श्रृंखला में मौजूद हैं?
(a) 50
(b) 25
(c) 51
(d) 49
प्रश्न 89. यदि भारत का स्वतंत्रता दिवस वर्ष 2018 के दौरान बुधवार को आता है, तो उसी वर्ष गांधी जयंती किस दिन मनाई जाएगी?
(a) मंगलवार
(b) सोमबार
(c) बुधवार
(d) रविवार
प्रश्न 90. 6 सेंटीमीटर भुजा वाले एक घन को 1 सेंटीमीटर वाले समान छोटे घनों में काटा गया है। ऐसे कितने छोटे घन प्राप्त किए जा सकते हैं?
(a) 64
(b) 132
(c) 256
(d) 216
प्रश्न 91. A, B, C, D, E और F एक कतार में बैठे हैं। E और F केंद्र में हैं। A और B चरम कोनों पर हैं। CA के बाईं तरफ है। B के तत्काल दाहिनी ओर कौन है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
प्रश्न 92. फली उत्तर की तरफ चल रहा है, फिर वो कुछ दूर चलकर दाएँ ओर मुड़ जाता है। फिर आगे चलने के बाद दाएँ मुड़ जाता है। अंत में अब वे किस दिशा में चल रहा है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण
(c) उत्तर
(d) पश्चिम
प्रश्न 93. निम्न में से कौन से काम करने के संबंध में गलत हैं
(a) 5625 × 75
(b) 3 × 46875 × 3
(c) 75 × 75 × 75
(d) 25 × 25 × 25 × 25
प्रश्न 94. जिमी के पास उन्नीस गुब्बारे थे। लेकिन सभी में से छह फट गए। जिमी के पास अब कितने गुब्बारे बचे हैं?
(a) 19
(b) 0
(c) 6
(d) 13
प्रश्न 95. निम्न श्रृंखला को पूरा करें-
7 14 49 21 343 28 ?
(a) 2107
(b) 2401
(c) 35
(d) 3403
प्रश्न 96. अगर फरवरी 56 के बराबर है, मार्च 62 के बराबर है, तो नवम्बर की कीमत क्या होगी?
(a) 60
(b) 61
(c) 30
(d) 62
प्रश्न 97. एक परिवार में छह सदस्य होते हैं प्रीतमा, कुलान, रितेश, जिती योगी और कूलान रितेश का पुत्र है, लेकिन रितेश कुलान की मां नहीं है। प्रीतमा और रितेश एक विवाहित जोड़ा हैं। योगी रितेश का भाई है जिवी प्रितमा की बेटी है। जीउस प्रीतमा का भाई है, प्रीतमा के कितने बच्चे हैं?
(a) 2
(b) 0
(c) 1
(d) 3
प्रश्न 98. अगर कंप्यूटर को किताबें कहा जाता है, तो मुद्रा को चीख कहा जाता है, पोशाक को उंगली कहा जाता है, परीक्षा को प्रणाली कहा जाता है और रेत को परीक्षा कहा जाता है, यात्रा के लिए किसी एक द्वारा भुगतान कैसे किया जाता है?
(a) ऊँगली
(b) चीखना
(c) परीक्षा
(d) किताब
प्रश्न 99. सभी तरफ से हरे रंग के एक घण को एक समान 27 छोटे घणों में काटा गया है, एक तरफ से हरे रंग वाले कुल कितने घण होंगे?
(a) 1
(b) 6
(c) 8
(d) 12
प्रश्न 100. निम्न श्रृंखला को पूरा करें-
C: 6::F:12: : I : ?
(a) 18
(b) 16
(c) 21
(d) 15
सामान्य गणित
प्रश्न 101. यदि दो समरूप त्रिभुजों की दो संगत भुजाओं में अनुपात 7:3 है, तो उनके क्षेत्रफलों में अनुपात क्या है?
(a) 49:9
(b) 9:49
(c) 14:6
(d) 6:14
प्रश्न 102. यदि tanA = 7/24 हैं, तो cosA-sinA (0° <A < 90°) का मान निकालें।
(a) 19/25
(b) 16/25
(c) 17/25
(d) 21/25
प्रश्न 103. 25 लीटर दूध और पानी में, दूध और पानी का अनुपात 3: 2. अनुपात को 2:3 को बनाने के लिए मिश्रण में पानी की मात्रा का पता लगाएं।
(a) 12 लीटर
(b) 12.5 लीटर
(c) 11 लीटर
(d) 11.5 लीटर
प्रश्न 104. रेखा x का आलेख = 15 निम्नलिखित में से किस अक्ष के समानान्तर हैं-
(a) x अक्ष
(b) y-अक्ष
(c) y- अक्ष और x अक्ष दोनों
(d) किसी अक्ष के समानान्तर नहीं है।
प्रश्न 105. निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा मूल (0, 0) से होकर गुजरती हैं?
(a) 3x + 4y = 15
(b) 3x +4y = 7
(c) 3y+4x = 7
(d) 3y +4x = 0
प्रश्न 106. एक त्रिभुज की परिधि 450 सेमी. हैं उसकी भुजाओं का अनुपात 5:12:13 में हैं। त्रिभुज का क्षेत्रफल निकालें।
(a) 7560 वर्ग सेमी.
(b) 5670 वर्ग सेमी.
(c) 6750 वर्ग सेमी.
(d) 5760 वर्ग सेमी.
प्रश्न 107. एक लम्ब पिरामिड 24 सेमी. ऊँचा हैं और उसके आधार का क्षेत्रफल 300 वर्ग सेमी होता है। पिरामिड के आयतन की गणना करें।
(a) 2000 सेमी.
(b) 2200 सेमी.
(c) 2400 सेमी.
(d) 2600 सेमी.
प्रश्न 108. लीज़ी कैश डाऊन और EMI योजना पर 200 CC MO- Bike खरीदती है। उसने 40560 रुपये की नकद डाउन की और अगले दो वर्षों में बराबर राशि के दो और वार्षिक किश्तों का भुगतान करने का वादा किया है। लागू ब्याज दर 4% प्रतिवर्ष है, और वार्षिक चक्रवृद्धि है। MO-Bike का नकद मूल्य क्या है?
(a) रु. 134120
(b) रु.143220
(c) रु.117060
(d) रु.130100
प्रश्न 109. A और B, A के मिश्रण 60% है मिश्रण के 40 किग्रा. तक B की मात्रा जोड़ दी जाती है और फिर A53.33% है। कितने किलो B को जोड़ दिया जाता है?
(a) 5
(b) 15
(c) 8
(d) 10
प्रश्न 110. एक बर्तन में 2:3 के अनुपात में पानी और दूध है। उसमें पानी मिलाकर द्रव पदार्थ के आयतन को 50% बढ़ाया जाता है। प्राप्त विलयन से 30 सीटर विलयन को निकाला जाता है और उतना ही पानी उसमें मिलाया जाता है। इस प्रकार प्राप्त होने वाले अंतिम विलयन में पानी और दूध का अनुपात 7:3 है। तो, विलयन का मूल आयतन खोजें।
(a) 55 लीटर
(b) 80 लीटर
(c) 53.33 लीटर
(d) 72.25 लीटर
प्रश्न 111. दो संख्याएँ x और (x + 1) ऐसी हैं, कि 1x/ (x + 1) = 1/240। x का मूल्य खोजें।
(a) 15
(b) 16
(c) 14
(d) 17
प्रश्न 112. एक राशि 14 वर्षों में 8.33% साधारण ब्याज की दर से 44700 रु. बन जाती है। इसी दर से उसे दुगुना होने में कितना समय लगेगा?
(a) 16
(b) 12
(c) 11
(d) 17
प्रश्न 113. y-axis से 8 यूनिट की दूरी पर x-axis पर स्थित एक बिन्दु x के निर्देशांक को बिंदु से दर्शाया गया है?
(a) (0, 8)
(b) (0, -8)
(c) (8, 0)
(d) (-8, 0)
प्रश्न 114. एक चक्रीय चतुष्कोणीय मैदान के किनारे की लम्बाई 36 मी, 77 मी, 40 मी और 75 मी हैं। 25 रुपये प्रति 50 वर्ग मीटर के दर से मैदान को सिंचाई करने की लागत क्या होगी?
(a) 1300 रुपये
(b) 1443 रुपये
(c) 1344 रुपये
(d) 1400 रुपये
प्रश्न 115. A, B और C की मासिक आय 2:5:11 के अनुपात में है। B की मासिक आय A की तुलना में 29100 रुपये अधिक। तो C की मासिक आय क्या होगी?
(a) रु.100000
(b) रु.116700
(c) रु.96760
(d) रु.106700
प्रश्न 116. यदि A : B=2 : 3, ब : C=4 : 5 और C : D = 3 : 7, A : B : C : D खोजें-
(a) 4:6:15:35
(b) 4:12:15:35
(c) 8:12:15:35
(d) 8:16:25:35
प्रश्न 117. देवराज अपने कालीघाट के दफ्तर से 20 : 17 के अनुपात में कर्मचारियों की संख्या को कम करता है और उनका मासिक वेतन 5:6 के अनुपात में बढ़ाता है। देवराज के शुरुआती और अब के वेतन बिल का अनुपात क्या होगा?
(a) 25:26
(b) 50:51
(c) 47:49
(d) 60:61
प्रश्न 118. DEF और ABC दो त्रिभुज हैं जिसका DE = AB, DF = AC और <D = <A हैं। यदि BC = 12 सेमी हैं तो EF का माप निकालें।
(a) 10 सेमी.
(b) 11 सेमी.
(c) 13 सेमी.
(d) 12 सेमी.
प्रश्न 119. एक समानांतर चतुर्भुज की परिधि 22 सेमी हैं। यदि लम्बी भुजा का माप 6.5 सेमी हैं तो छोटी भुजा का माप क्या हैं?
(a) 4.5 सेमी.
(b) 5 सेमी.
(c) 5.5 सेमी.
(d) 6 सेमी.
प्रश्न 120. एक चतुर्भुज के कोनों के माप का अनुपात 1:2: 3:4 हैं। चारों कोनों में सबसे बड़े कोने का माप क्या हैं?
(a) 134
(b) 150
(c) 144
(d) 120
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here