झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 10
झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 10
दारोगा नियुक्त
सामान्य अध्ययन
प्रश्न 1. बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने वाले योजना का नाम क्या है?
(a) मिशन इंद्रधनुष
(b) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
(c) अटल पेंशन योजना
(d) उज्जवल डिस्काउंट एश्योरेंस योजना
प्रश्न 2. बाहरी त्वचा, बालों और पंखों में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है?
(a) मायोसिन
(b) केरोटिन
(c) ट्यूबिलिन
(d) एक्टिन
नोट्स- केराटिन मानव शरीर में पाए जानेवाले उस प्रोटीन समूह का नाम है जो बाल, त्वचा और नाखून का निर्माण करता है। मानव शरीर में जो ठोस संरचना है वो केराटिन प्रोटीन के कारण ही है।
प्रश्न 3. जलवायु परिवर्तन 2015 पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के 21वें सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ था?
(a) न्यूयॉर्क
(b) नई दिल्ली
(c) मास्को
(d) पेरिस
प्रश्न 4. भारत के किस राज्य में पचमढ़ी जीवमंडल रिजर्व स्थित है?
(a) झारखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) ओडिशा
प्रश्न 5. झारखंड राज्य में कितने जिलों का विभाजन है?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 8
प्रश्न 6. मौर्य राजवंश के संस्थापक कौन हैं?
(a) अशोक
(b) बिन्दुसार
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) हर्षवर्धन
नोट्स- मौर्य राजवंश की स्थापना चन्द्रगुप्त मौर्य ने 321 ई. में की थी। चन्द्रगुप्त ने नंद वंश के घनानंद को पराजित कर मगध की राजगद्दी पर अधिकार किया था।
प्रश्न 7. गणितज्ञ और ज्योतिषी' आर्यभट्ट' का जन्म किस युग के दौरान हुआ था?
(a) गुप्त युग
(b) विक्रम संवत
(c) हर्ष काल
(d) शालिवाहन युग
नोट्स- आर्यभट्ट (476-550 ई.) प्राचीन भारत के एक महान ज्योतिषविद् और गणितज्ञ थे। इन्होंने आर्य भट्टीयम ग्रंथ की रचना की थी इनका जन्म 476 में कुसुमपुर (आधुनिक पटना) में हुआ था।
प्रश्न 8. शाहजहाँ ने किस स्मारक का निर्माण नहीं किया था?
(a) जामा मस्जिद
(b) ताज महल
(c) लाल किला
(d) कुतुब मीनार
नोट्स- कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने दक्षिणी दिल्ली शहर के मेहरौली में शुरू कराया। जिसे बाद में इल्तुतमिश ने पूरा कराया। वर्ष 1368 में फिरोजशाह तुगलक द्वारा कुतुब मीनार की पांचवीं मंजिल बनवायी गयी।
प्रश्न 9. एसिड बारिश गैसों के उत्सर्जन के कारण होती है, उनमें से एक है :
(a) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(b) कार्बन डाइ आवसाइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) क्लोरीन
नोट्स- वायुमण्डल में गैसीय प्रदूषण के कारण अम्लीय वर्षा होती है। जिसके प्रमुख कारण सल्फर डाई ऑक्साइड तथा नाइट्रोजनडाई ऑक्साइड है। जो जल के साथ क्रिया करके नाइट्रिक अम्ल और गंधक के तेजाब के रूप में गिरते हैं।
प्रश्न 10. भारत से 2016 में 'रमन मैगसेसे पुरस्कार विजेताओं का पुरस्कार विजेता कौन है?
(a) थोडुर मदबुस कृष्ण
(b) संजीव चतुर्वेदी
(c) नीलेमा मिश्रा
(d) संदीप पांडे
प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन सा एक 'नोबल गैस' नहीं है?
(a) हीलियम
(b) आर्गन
(c) जेनॉन
(d) हाइड्रोजन
नोट्स- हाइड्रोजन रासायनिक तत्व है जो आवर्त सारणी का सबसे पहला तत्व है। यह सबसे हल्का भी होता है। ब्रह्माण्ड में यह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। तारों एवं सूर्य की ऊर्जा का द्रव्यमान हाइड्रोजन का बना है। नोबेल गैस या अक्रीय गैस ऐसे रासायनिक तत्व हैं जो साधारण परिस्थितियों में बिना किसी रंग, गंध या स्वाद के गैस रूप में रहते हैं। सामान्यतया ये किसी भी तत्व के साथ अभिक्रिया नहीं करते हैं। प्रकृति में 6 निष्क्रिय गैसे मिलती हैं। जैसे-He, Ne, Ar, Kr, Xe, Rn etc.
प्रश्न 12. कौन सा भूकंप और संबंधित घटनाओं के वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है?
(a) अंतरिक्ष विज्ञान
(b) पारिस्थितिकी
(c) भूकंप विज्ञान
(d) जीवविज्ञान
प्रश्न 13. ओजोन परत की कमी के लिए जिम्मेदार एक कार्बनिक यौगिक का नाम ।
(a) एसीटैल्डिहाइड
(b) बंजर
(c) क्लोरोमीथेन
(d) थिलबेंजीन
प्रश्न 14. कौन सा एक अक्षय संसाधन नहीं है?
(a) भू-ऊष्मीय ताप
(b) हवा
(c) भूजल
(d) बारिश
प्रश्न 15. झारखंड राज्य के सर्वोच्च पर्वत शिखर का नाम क्या है?
(a) राजमहल पहाड़ी
(b) सतपुड़ा रेंज
(c) पारसनाथ
(d) मैकल हिल्स
नोट्स- पारस नाथ पर्वत झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिले में छोटा नागपुर पठार पर अवस्थित एक पहाड़ी है। इस शिखर की ऊंचाई 1365 मीटर है। यहां पर विश्व प्रसिद्ध जैन स्थल भी है। इस शिखर को शम्मेद शिखर' भी कहते हैं।
प्रश्न 16. कुरुक्षेत्र कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा
प्रश्न 17. निम्न में से कौन 'पंजाब का शेर' नाम से लोकप्रिय है?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) बिपिन चंद्र पाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) अरबिंदो घोष
प्रश्न 18. मार्च 1930 को गांधी जी ने 'दांडी मार्च' कहां से शुरू किया था?
(a) एसलाली
(b) साबरमती आश्रम
(c) नवागेम
(d) आनंद
नोट्स- महात्मा गांधी ने 12 मार्च, 1930 को नमक सत्याग्रह शुरू किया। उन्होंने साबरमती आश्रम से 78 सहयोगियों के साथ 24 दिनों की लम्बी यात्रा कर 6 अप्रैल, 1930 को दांडी में सांकेतिक रूप से नमक कानून को तोड़ा।
प्रश्न 19. निम्न में से कौन सा गैस प्रदूषक नहीं है?
(a) टाइटेनियम डाइ ऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन आक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों
प्रश्न 20. झारखंड के पहाड़ी क्षेत्र में 'सारंडा वन' कहां स्थित है?
(a) वेस्ट सिंहभूम
(b) पूर्व सिंह भूम
(c) सारायकेला
(d) सिमडेगा
प्रश्न 21. पर्यावरण संरक्षण अधिनिमय अस्तित्व में कब आया था?
(a) 1980
(b) 1986
(c) 1990
(d) 1992
प्रश्न 22. 'वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर' का मुख्यालय कहां है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) नीदरलैंड
प्रश्न 23. राजा बिंबिसार, अजातशत्रु और उदयभद्रा, किस वंश के हैं?
(a) हर्यक वंश
(b) बरहद्रता राजवंश
(c) शिशुनाग राजवंश
(d) मौर्य राजवंश
नोट्स- हर्यक वंश की स्थापना 544 ई. पूर्व में बिम्बिसार के द्वारा किया गया था। बिम्बिसार को मगध साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक माना जाता है। बिम्बिसार ने गिरीव्रज (राजगीर) को अपनी राजधानी बनाया। अजातशत्रु, बिम्बिसार का पुत्र तथा उदयिन का पौत्र था। उदयिन ने पाटलिपुत्र को बसाया था।
प्रश्न 24. हेमू और अकबर के बीच कौन-सी लड़ाई हुई?
(a) पानीपत की पहली लड़ाई
(b) पानीपत की दूसरी लड़ाई
(c) पानीपत की तीसरी लड़ाई
(d) प्लासी की लड़ाई
नोट्स- पानीपत का द्वितीय युद्ध उत्तर भारत के हिन्दू शासक हेमचन्द्र विक्रमादित्य (हेमू) और अकबर के बीच 5 नवम्बर, 1556 को पानीपत के मैदान में लड़ा गया। इस युद्ध के परिणाम स्वरूप दिल्ली मुगलों के अधीन हो गया।
प्रश्न 25. कौन-सी पर्वत पास है जो भारतीय राज्य सिक्किम और चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र को जोड़ता है?
(a) लिपुलेख
(b) दावकी तामबिल
(c) नाथु ला
(d) शिपकिला
प्रश्न 26. रजिया सुल्तान के पिता कौन थे?
(a) कुतुब उददीन ऐबक
(b) चंगेज खान
(c) इल्तुतमिश
(d) मोहम्मद गोरी
नोट्स- रजिया सुल्तान दिल्ली सल्तनत की एकमात्र महिला शासिका थी। रजिया सुल्तान इल्तुतमिश की पुत्री थी। रजिया ने 1336 से 1340 ई. तक दिल्ली पर शासन किया। किंतु उसे षड़यंत्र कर 1340 में गद्दी से हटाकर मार डाला गया।
प्रश्न 27. स्वतंत्रता सेनानी का नाम, जो 'हसरत' के नाम से कविता लिखता था?
(a) अश्फाकउल्ला खान
(b) रोशन सिंह
(c) राजेंद्र नाथ लाहिड़ी
(d) राम प्रसाद बिस्मिल
प्रश्न 28. जालियावाला बाग नरसंहार कब हुआ था?
(a) 13 मार्च, 1917
(b) 23 अप्रैल, 1917
(c) 13 मार्च, 1919
(d) 13 अप्रैल, 1919
नोट्स- जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड, पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के निकट जालियाँवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 में (वैशाखी के दिन) हुआ था। इस घटना को जनरल डायर के नेतृत्व में अंजाम दिया गया था। 1940 में उधम सिंह नामक एक भारतीय द्वारा लंदन में डायर की हत्या कर दी गयी थी।
प्रश्न 29. भारत में कितनी बार आपातकाल की घोषणा की गई थी?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
प्रश्न 30. आजादी के भारतीय संघर्ष के लिए किसने इस नारे में 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मुझे यह पाना होगा' कहा था?
(a) भगत सिंह
(b) चंद्रशेखर आजाद
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) बाल गंगाधर तिलक
नोट्स- "स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार और इसे हम लेकर रहेंगे" नारा बाल गंगाधर तिलक द्वारा 1916 के कांग्रेस अधिवेशन, लखनऊ में बोला गया था। तिलक जी ने मराठा व केसरी नामक दो पत्रों का सम्पादन भी किया।
सामान्य विज्ञान
प्रश्न 31. आपकी आँखों तक पहुँचने से पहले वस्तु से प्रकाश किरणें क्रास होती हैं, इसलिए प्रकाश सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखी गई छवि होगी।
(a) समान
(b) परिवर्धित
(c) व्युत्क्रमित और हासित
(d) हासित
प्रश्न 32. अंतिम पंक्ति में बैठे हुए एक छात्र को ब्लैकबोर्ड पढ़ने में कठिनाई होती है। वह से पीड़ित है।
(a) भेंगापन
(b) जरा दूरदर्शिता
(c) निकट दृष्टि
(d) दूर दृष्टिता
नोट्स- अंतिम पंक्ति में बैठे हुए एक छात्र को ब्लैक बोर्ड पर लिखे हुए विषयवस्तु नहीं दिखता है तो वह छात्र निश्चित रूप से निकट दृष्टि दोष से पीड़ित है। निकट दृष्टि दोप (Myopia or short sightedness) आँखों का ऐसा दोष है जिसमें निकट की वस्तुएँ तो साफ-साफ दिखती हैं परन्तु दूर की चीजें नहीं। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति 2m या 6.6 फीट की दूरी के बाद चीजें साफ-साफ नहीं देखता है। तो वह निकट दृष्टि दोष से पीड़ित है। इसके निवारण के लिए व्यक्ति को अवतल लेंस के चश्में का प्रयोग करना चाहिए।
प्रश्न 33. एक अंतरिक्ष यात्री को आकाश नीले रंग की बजाए काला दिखाई देता है क्योंकि
(a) वहां कोई तारे नहीं हैं
(b) बाह्य अंतरिक्ष में कोई वातावरण नहीं है
(c) वहां कोई सूर्य नहीं है
(d) वहां कोई चांदनी नहीं है
नोट्स- एक अंतरिक्ष यात्री को आकाश नीले की बजाए काला दिखाई देता है। क्योंकि बाह्य अंतरिक्ष में कोई वातावरण नहीं है। अंतरिक्ष में जाने वाले पहले इंसान यूरी गागरिन थे।
प्रश्न 34. बैटरी, सेल, शक्ति आपूर्ति आदि संवाहक के चारों ओर........ को बनाए रखने में सहायता करती है।
(a) विभवांतर
(b) विभव आवेश
(c) प्रतिरोध
(d) तापमान
नोट्स- विभवांतर (Potential Difference) - इकाई धनावेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गए कार्य को उन दो बिन्दुओं के बीच का विभवान्तर कहते हैं। विभवान्तर को वोल्टमापी द्वारा मापा जाता है। इसका इकाई वोल्ट (v) होता है।
प्रश्न 35. शुद्ध धातु की तुलना में मिश्रधातु की......... अधिक है।
(a) चालकता
(b) प्रतिरोधकता
(c) संगतता
(d) वितरण
नोट्स- मिश्रधातु वह वस्तु है जिसमें धातु के सब गुण होते हैं। इसमें दो या दो से अधिक धातुएँ या धातु और अधातु होती है, जो पिघली हुई दशा में एक दूसरे से पूर्ण रूप से घुली रहती हैं और ठोस होने पर स्पष्ट परतों में अलग नहीं होती। शुद्ध धातु की तुलना में मिश्रधातु की प्रतिरोधकता अधिक होती है।
प्रश्न 36. आँख का आँख से वस्तु की वह न्यूनतम दूरी है जिसे बिना तनाव के स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
(a) निकट बिंदु
(b) दूर बिंदु
(c) शून्य बिंदु
(d) अनंत बिंदु
नोट्स- आँख का निकट बिंदु आँख से वस्तु की वह न्यूनतम दूरी है जिसे बिना तनाव के स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। आँख के निकट बिन्दु का मान 25 cm होता है। अर्थात् स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 cm होती है।
प्रश्न 37. सिरके का उपयोग अचार में होता है, क्योंकि :
(a) इससे अचार का स्वाद बढ़ता है
(b) इससे अचार की सुगंध बढ़ती है
(c) यह सूक्ष्म जीवों को बढ़ाने से रोकता है
(d) यह अचार को रंग प्रदान करता है
नोट्स- सिरके का उपयोग अचार में होता है, क्योंकि यह सूक्ष्म जीवों को बढ़ने से रोकता है। इससे फफूँदी को भी समाप्त किया जा सकता है। सिरके में 5-20% तक एसेटिक अम्ल होता है।
प्रश्न 38. एक निष्क्रिय गैस है।
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) हीलियम
(d) हाइड्रोजन
नोट्स- निष्क्रिय गैस (Inert gases)- आवत सारणी में शून्य वर्ग में 6 तत्व हैं- हीलियम (He), निऑन (Ne), आर्गन (Ar), क्रिप्टॉन (kr), जीनॉन (Xe) और रेडॉन (Rn) ये सभी तत्व रासायनिक दृष्टिकोण से निष्क्रिय हैं। अतः इन तत्वों को अक्रिय गैस या उत्कृष्ट गैस कहते हैं।
प्रश्न 39. आधुनिक आवर्त नियम कहता है कि "तत्वों के रासायनिक और भौतिक गुण उनके...........के आवर्ती फलन होते हैं "।
(a) परमाणु द्रव्यमान संख्या
(b) परमाणु संरचना
(c) परमाणु संख्या
(d) संयोजकता
नोट्स- आधुनिक आवर्त नियम कहता है कि तत्वों के रासायनिक और भौतिक गुण उनके परमाणु संख्या के आवर्ती फलन होते हैं।
प्रश्न 40. धातु खींचकर उससे पतली तार बनाने के गुणधर्म को.........।कहते हैं।
(a) आघातवर्धनीयता
(b) तन्यता
(c) इंडक्टिविटी
(d) संवाहकता
नोट्स- धातु के बहुत सारे भौतिक गुण होते हैं उनमें से एक है Ductility ( तन्यता ) । Ductility (लचीलापन या तन्यता) :- धातु लचीले होते हैं। धातु के इसी गुण को लचीलापन (Ductility) कहा जाता है| धातु के इस गुण के कारण धातु को खींचकर पतले तार में बदला जाता है। धातु के इसी गुण के कारण अल्युमिनियम, ताँबा आदि का उपयोग बिजली के तार बनाने में तथा लोहे का उपयोग क्रेन, पुल आदि के लिए मोटे तार बनाने के काम आता है।
प्रश्न 41. इनमें से कौन मनुष्य को पाचन प्रक्रिया में मदद नहीं करता है?
(a) पित्त
(b) बलगम
(c) लारमय प्रोटीन समूह
(d) पेप्सीन
नोट्स- मनुष्य द्वारा भोजन को पचाने के लिए निम्नलिखित पाँच क्रियाओं से गुजरना पड़ता है-
(i) अन्तर्ग्रहण (Ingestion)
(ii) पाचन (Digestive)
(iii) अवशोषण (Absorption)
(iv) स्वांगीकरण (Assimilation )
(v) मल परित्याग (Defacation)
इन क्रियाओं को पूर्ण करने में पित्त, पेप्सीन, लारमय प्रोटीन समूह आदि सहायता करते हैं।
प्रश्न 42. टमाटर में ऑक्जेलिक एसिड नामक अम्ल होता है :
(a) सही
(b) गलत
(c) टमाटर में अम्ल नहीं हो सकता
(d) टमाटर में केवल तब अम्ल होता है, जब वह विघटित होता है
नोट्स- टमाटर में ऑक्सलिक (Oxalic acid) एसिड नामक अम्ल होता है। टमाटर विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली सब्जी हैं इसकी उत्पत्ति दक्षिण अमेरिकी एन्डीज में हुई। मेक्सिको में इसका भोजन के रूप में प्रयोग आरंभ हुआ। लाइकोपेन (Lycopene) के कारण टमाटर का रंग लाल होता है।
43. धमनियाँ :-
(a) ऑक्सीजन युक्त रक्त को दिल से शरीर के अन्य भागों में ले जाती है।
(b) ऑक्सीजन रहित रक्त को दिल से शरीर के अन्य भागों में ले जाती है।
(c) ऑक्सीजन रहित रक्त शरीर के अन्य भागों से दिल तक ले जाती है।
(d) ऑक्सीजन युक्त रक्त शरीर के अन्य भागों से दिल तक ले जाती है।
प्रश्न 44. किसी इलेक्ट्रिक सर्किट में प्रत्यक्ष शक्ति के लिए प्रयुक्त होने वाली इकाई है :
(a) वॉट सेकंड
(b) वोल्ट-एम्पियर
(c) जूल सेकंड
(d) किलोवॉट घंटा
नोट्स- किसी इलेक्ट्रीक सर्किट में प्रत्यक्ष शक्ति के लिए प्रयुक्त होने वाली इकाई है- वोल्ट एम्पियर।
प्रश्न 45. आधुनिक आवर्त सारणी के अनुसार प्रत्येक आवर्त में बाईं से दाईं ओर :
(a) धात्विक प्रकृति बढ़ती है और आधात्विक प्रकृति घटती है
(b) धात्विक प्रकृति घटती है और आधात्विक प्रकृति घटती है
(c) धात्विक और आधात्विक प्रकृति बढ़ती है
(d) धात्विक और आधात्विक प्रकृति घटती है
प्रश्न 46. पेट से भोजन के निकास को...........द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जो इसे छोटी मात्रा में छोटी आंत में भेजता है।
(a) बड़ी आंत
(b) पेट की अंदरूनी परत
(c) बलगम
(d) स्फ्रिंकटर मांसपेशी
नोट्स- पेट से भोजन के निकास को स्फिंकटर मांसपेशी द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जो इसे छोटी मात्रा में छोटी आँत में भेजता है।
प्रश्न 47. एक ही प्रजाति के व्यक्तियों की शारीरिक दिखावट अलग अलग होती है, जिसका कारण है :
(a) जीनोटाइप
(b) फेनोटाइप
(c) रक्त समूह
(d) एक भी नहीं
नोट्स- फीनोटाइप (Phenotype)- जीवधारी के जो लक्षण प्रत्यक्ष रूप से दिखाई पड़ते है, उसे फीनोटाइप कहते हैं। एक ही प्रजाति के व्यक्तियों की शारीरिक दिखावट अलग-अलग होती है, इसका कारण फीनोटाइप ही है। जीनोटाइप- जीवधारी के आनुवंशिक संगठन को उसका जीनोटाइप कहते हैं, जो कि जीन का बना होता है।
प्रश्न 48. सदिश बलों द्वारा उत्पादित किसी वस्तु का त्वरण सदिश बलों के परिमाण से..........आनुपातिक होता है तथा सदिश बल की ही दिशा में होता है और वस्तु के द्रव्यमान से......... आनुपातिक होता है।
(a) व्युत्क्रम; सीधे
(b) सीधे; व्युत्क्रम
(c) सीधे; सीधे
(d) व्युत्क्रम; व्युत्क्रम
प्रश्न 49. आधुनिक आवर्त सारणी में समूह 1 से समूह 18 तक ............ ऊर्जा बढ़ती है।
(a) ऊष्मीय
(b) आयनीकरण
(c) यांत्रिक
(d) विद्युत चालन
प्रश्न 50. अग्नाशय क्रमश: प्रोटीन और वसा की प्रोसेसिंग के लिए ...........और........का श्रवन करता है।
(a) एलास्टेज, सिमोट्रिप्सिनोजेन
(b) सिमोट्रिप्सिनोजेन, एलास्टेज
(c) लाइपेज, ट्रिप्सिन
(d) ट्रिप्सिन लाइपेज
नोट्स- अग्न्याशय क्रमशः प्रोटीन और वसा की प्रोसेसिंग के लिए ट्रिप्सिन और लाइपेज का स्रवण करता है। अग्न्याशय मानव शरीर की दूसरी सबसे बंड़ी ग्रंथि है। यह अंत: स्रावी (Endocrine) और वहिःस्रावी (Exocrine) दोनों प्रकार की ग्रंथि (gland) है। इसे पूर्ण पाचक रस कहा जाता है।
झारखण्ड संबंधित ज्ञान
प्रश्न 51. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी राज्य के किस निर्वाचन क्षेत्र से आते थे?
(a) रामगढ़
(b) रांची
(c) जमशेदपुर
(d) धनबाद
नोट्स- बाबूलाल मरांडी BJP के नेता थे जब वह झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बने थें लेकिन इन्होंने 2006 में बीजेपी को छोड़कर नयी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा की स्थापना की।
प्रश्न 52. झारखंड को तीसरे मुख्यमंत्री किस राजनीतिक दल से थे?
(a) बीजेपी-भारतीय जनता पार्टी
(b) झारखंड मुक्ति मोर्चा
(c) कांग्रेस
(d) स्वतंत्र
नोट्स- झारखंड के तीसरे मुख्य मंत्री शिबू सोरेन थे। जो झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के हैं।
प्रश्न 53. निम्नलिखित में से झारखंड के केवल गैर आदिवासी मुख्यमंत्री कौन है?
(a) शिबू शोरेन
(C) रघुवर दास
(b) हेमंत शोरेन
(d) मधु कोड़ा
नोट्स- रघुवर दास झारखंड के 10वें मुख्यमंत्री हैं। यह झारखंड के प्रथम गैर आदिवासी मुख्यमंत्री हैं।
प्रश्न 54. निकेल झारखंड के निम्नलिखित जिलों में से कौन सा जिला में पाया जाता है?
(a) लातेहार
(b) गिरिडीह
(c) रामगढ़
(d) ईस्ट सिंघभूम
प्रश्न 55. पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल क्षेत्रफल का प्रतिशत कितने शेष पहाड़ों और पहाड़ियों में शामिल है, जिसमें ग्रेनाइट
(a) 53%
(b) 45%
(c) 52%
(d) 41%
प्रश्न 56. गिरिडीह जिला झारखंड से किस जिले से बना है?
(a) लातेहार
(b) हजारीबाग
(c) बोकारो
(d) रांची
नोट्स- गिरिडीह जिला झारखंड के हजारीबाग जिले से अलग 4 दिसम्बर 1972 को अलग हुआ तथा एक स्वतंत्र जिला बना। इसका मुख्यालय गिरिडीह में ही है। इसका क्षेत्रफल 4853.56 किमी है।
प्रश्न 57. झारखंड के गिरिडीह जिले में प्रचुर मात्रा में कौन सा खनिज पाए जाता है?
(a) अभ्रक
(b) तांबा
(c) चांदी
(d) सोना
प्रश्न 58. योगिनी शक्ति पीठ किस देवी से जुड़ी हुई है?
(a) दुर्गा
(b) लक्ष्मी
(c) काली
(d) सती
प्रश्न 59. लगभग कितने गाँव झारखंड राज्य में मौजूद हैं?
(a) 23410
(b) 32615
(c) 12341
(d) 54321
प्रश्न 60. झारखंड में आदिवासी समूह के लिए हंटर समूह का प्रकार है?
(a) एच ओ
(b) लोहरा
(c) हिल खरिया
(d) संथाल
प्रश्न 61. अनुसूचित क्षेत्र के आदेश के तहत, 2003 झारखंड में कितने जिलों को अनुसूचित क्षेत्र के रूप में पहचाना गया है?
(a) 10 जिले
(b) 15 जिले
(c) 20 जिले
(d) 25 जिले
प्रश्न 62. सावन के महीने में किस तरह का त्योहार मनाया जाता है?
(a) हरियार्ड
(b) अरोक
(c) सोहराई
(d) नवाखाई
प्रश्न 63. झारखंड के पलामू जिले में निम्नलिखित जनजातियों में से कौन सा पाया गया है?
(a) कोरबा
(b) सौरिया
(c) पहाड़ी खरिआ
(d) खरबार
नोट्स- कोरबा जनजाति बहुत की पिछड़ी जनजाति है। पहाड़ों में रहनेवाले कोरबा पहाड़ी कोरबा' तथा मैदानी क्षेत्रों के कोरबा "डीह कोरबा" कहलाते हैं। यह जनजाति पलामू, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, मध्यप्रदेश के जशपुर, सरगुजा आदि जगहों पर निवास करते हैं।
प्रश्न 64. झारखंड के पश्चिम में कौन सा राज्य स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
प्रश्न 65. हजारीबाग किस राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित है?
(a) NH7
(b) NH42
(c) NH33
(d) NH10
नोट्स- हजारीबाग NH-33 पर अवस्थित है। NH-33 की कुल लंबाई 443 km है। यह अरवल से फरक्का तक विस्तृत है।
प्रश्न 66. झारखंड में सबसे ऊँचा जल प्रपात कौन सा है?
(a) जोन्हा जल प्रपात
(b) दसम जल प्रपात
(c) लोध बुढ़ाघाघ जल प्रपात
(d) राजरप्पा जल प्रपात
नोट्स- झारखंड में सबसे ऊंचा जलप्रपात लोध जलप्रपात है। यह लातेहार जिले में स्थित है|
प्रश्न 67. बोकारो शहर किस नदी के तट पर बसा है?
(a) दामोदर
(b) अजय
(c) औरंगा
(d) बीटारानी
नोट्स- बोकारो शहर दामोदर नदी के तट पर बसा है। यह 'स्टील सिटी' के नाम से जाना जाता है। एक झरना है। यह 468 फीट ऊंचाई से गिरता है।
प्रश्न 68. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में प्रदेशीय राजमार्गों की कुल लंबाई कितनी है?
(a) 3002 किमी
(b) 6880 किमी
(c) 8038 किमी
(d) 2139 किमी
प्रश्न 69. पश्चिमीय या उच्चतर राँची की पठार को स्थानीय स्तर पर के नाम से जाना जाता है।
(a) पाट क्षेत्र
(b) पलामू क्षेत्र
(c) नेतरहाट क्षेत्र
(d) हजारीबाग क्षेत्र
प्रश्न 70. कर्क रेखा झारखंड के किस शहर को बीच में से काटती हुई गुजरती है?
(a) पलामू
(b) रांची
(c) गुमला
(d) गोड्डा
नोट्स- कर्क रेखा झारखंड के रांची शहर को बीच में से काटती हुई गुजरती है। कर्क रेखा भारत के निम्न राज्यों से होकर गुजरती है- मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, : राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल एवं झारखंड |
प्रश्न 71. झारखंड की वार्षिक औसत वर्षा क्या है?
(a) 1400 mm
(b) 1800 mm
(c) 2200 mm
(d) 800 mm
प्रश्न 72. कोडरमा, झुमरी तिलैया तथा मंधार पहाड़ी के आस पास के इलाके में किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?
(a) चिकनी मिट्टी
(b) रेतीली मिट्टी
(c) माइका युक्त मिट्टी
(d) काली मिट्टी
प्रश्न 73. झारखंड राज्य को कितने कृषि मौसम क्षेत्रों में बाँटा गया है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
प्रश्न 74. झारखंड का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) सांपों की भूमि
(b) जंगल की भूमि
(c) नदियों की भूमि
(d) पहाड़ों की भूमि
नोट्स- झारखंड का शाब्दिक अर्थ जंगल की भूमि है। इसका गठन 15 नवम्बर 2000 को भारत के 28वें राज्य के रूप में हुआ है।
प्रश्न 75. झारखंड के किस शहर को 'मेनचेस्टर ऑफ ईस्ट' भी कहा जाता है?
(a) बोकारो
(b) रांची
(c) धनबाद
(d) हजारीबाग
प्रश्न 76. एल्यूमीनियम का कारखाना झारखंड में किस वर्ष स्थापित हुआ?
(a) 1918
(b) 1938
(c) 1913
(d) 1947
प्रश्न 77. रांची का फाउंड्री फोर्ज कारखाना किस देश के मदद से स्थापित हुआ है?
(a) चेकोस्लोवाकिया
(b) ब्रिटेन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जर्मनी
प्रश्न 78. झारखंड के किस जिले में दालमा अभ्यारण है?
(a) पश्चिमी सिंहभूम
(b) पूर्वी सिंहभूम
(c) रांची
(d) धनबाद
नोट्स- ढालमा अभयारण्य पूर्वी सिंहभूम जिले में अवस्थित है। इसकी स्थापना 1976 में की गयी थी। यह 195 km2 क्षेत्र में फैला हुआ है।
प्रश्न 79. झारखंड बनने के उपरान्त उसमें कितने नए जिले जोड़े जा चुके हैं?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
नोट्स- झारखंड के गठन क समय 2000 ई. में 18 जिले थे जो वर्तमान में 24 हैं।
प्रश्न 80. बिरसा मुंडा का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) उलीहातू
(b) बगोदर
(c) जरी गाँव
(d) कसमर
नोट्स- बिरसा मुण्डा का जन्म 15 नवम्बर, 1875 को झारखंड के उलिहातू गाँव में हुआ था। इनकी मृत्यु 9 जून 1900 को हुई।
मानसिक क्षमता जाँच
प्रश्न 81. निम्न में से कौन सा शब्द अंतिम से दूसरा होगा एक सामान्य अंग्रेजी शब्दकोश में?
(a) अव्यवस्था
(b) अस्तव्यस्त
(c) गायक मंडली
(d) खाई
प्रश्न 82. अगर कोडित भाषा में BOY को 21525 के रूप में लिखा गया है RAT को 18120 के रूप में लिखा गया है और WIG को 2397 के रूप में लिखा गया है; MEN को एक ही भाषा में कैसे लिखा जाना चाहिए।
(a) 13514
(b) 14513
(c) 13512
(d) 13515
प्रश्न 83. एक मानक पासा पर उल्लिखित सभी अंकों की कुल संख्या क्या है?
(a) 16
(b) 24
(c) 21
(d) 18
प्रश्न 84. रवि का रोल नंबर विजय से पहले है, लेकिन संगीता के बाद विनया का रोल नंबर संगीता के बाद है, लेकिन रवी से पहले किसका रोल नंबर अंतिम है?
(a) विजय
(b) विनया
(c) रवि
(d) संगीता
प्रश्न 85. निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करें 7 4 9 1 4 1 9 6 2 1 4 4 1
(a) 25625
(b) 26676
(c) 27729
(d) 28784
प्रश्न 86. बृन्दा के पिता अपने माता-पिता का एकमात्र बच्चा था। उनकी मां का एकमात्र पोता बृन्दा से किस तरह संबंधित होगा?
(a) चाचा
(b) भाई
(c) भतीजा
(d) साला
प्रश्न 87. Xixi खुले आकाश के तहत हिन्दी फिल्म गाने पर उसके बाएं पैर का उपयोग नृत्य करना पसंद करती है निम्नलिखित तथ्यों में से कौन सा कथन गलत साबित होगा।
(a) Xixi एक भारतीय नहीं है
(b) खुली आकाश के नीचे हिंदी फिल्म गानों का आनंद लिया जा सकता है
(c) खुले आसमान के नीचे गाने बजाना शोर प्रदूषण की ओर जाता है
(d) Xixi का केवल एक सही पैर है
प्रश्न 88. अरुणा शिवम मीडिया के घरों द्वारा विज्ञापन देने के लिए महिला क्रिकेटर के बाद सबसे ज्यादा मांग में से एक है। निम्नलिखित बयानों में से कौन सा प्रस्तुत प्रतिनिधित्व सबसे अधिक सफलतापूर्वक करेगा?
(a) अरुणा शिव ने हाल ही में संपन्न हुई सीरीज श्रृंखला में छः कैच छोड़े हैं
(b) अरुणा शिवम महिला क्रिकेट टीम का कप्तान है, जिसने हाल ही में संपन्न श्रृंखला जीती थी
(c) अरुणा शिवम 41 वर्ष का है
(d) पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी आमतौर पर महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की तुलना में अधिक विज्ञापन प्राप्त करते हैं
प्रश्न 89. अगर कोडित संख्यात्मक श्रृंखला में, एक संख्या ओर उसके वर्ग को लगातार एक साथ लिखा जाता है, तो निम्न संख्याओं में से कौन सी निश्चित रूप से उस श्रृंखला का हिस्सा नहीं हो सकता है?
(a) 331089
(b) 431839
(c) 532809
(d) 633969
प्रश्न 90. एक तस्वीर की तरफ इशारा करते दिलीवर ने कहा, "यह व्यक्ति मेरी बहन की पोती का पिता है''। दिलीवर तस्वीर में व्यक्ति से कैसे संबंधित है?
(a) भतीजा
(b) भाई
(c) दादा
(d) चाचा
प्रश्न 91. आखरी से सतराह वर्णमाला क्या होगा यदि सभी स्वरों की गणना नहीं की जाती है, जबकि आखिरी वर्णमाला को पहली बार गिना जाता है, दूसरे के रूप में दूसरे अंतिम वर्णमाला और सामान्य अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार?
(a) J
(b) Q
(c) G
(d) F
प्रश्न 92. एक साधारण अंग्रेजी कैलेंडर का कौन सा महीना एक नियमित अंग्रेजी शब्दकोश में शुरुआत से आठ दिखाई देगा?
(a) अक्टूबर
(b) जून
(c) मार्च
(d) मई
प्रश्न 93. दी गई श्रृंखला में ? के स्थान पर क्या होगा?
E I M N R V W A E ?
(a) FJK
(b) FJN
(c) EIM
(d) FIN
प्रश्न 94. दी गई श्रृंखला में, कितने स्ववर्ती या तो और $ * के बाद दिखाई देते हैं लेकिन 5 और C से पहले P T % I M * U F J D Q & S P U S V E H*A W & & E C Y L A S O 6 Q 1
(a) 2
(b) 5
(c) 4
(d) 3
प्रश्न 95. एक कीट जिसका पंख घायल है, वह एक कूड़े के नीचे स्थित है जो 10 मीटर गहरी है। अच्छी तरह से बाहर आने के अपने प्रयासों में, यह एक ऊंचाई पर कूदता है जो उसके पिछले प्रयास की दूरी के दोगुनी है। अगर इसकी दूसरी छलांग 6 मीटर थी, तो घायल कीट को कम से कम कितने बार कूदना होगा?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 10
प्रश्न 96. यदि छह सदस्यों के परिवार में, अर्थात्, अल्बर्ट, बॉब, क्रिस, डार्विन, एलिसा और फेनी; कम से कम तीन सदस्य हैं जिनके पास एक से अधिक बच्चे नहीं हैं, कम से कम दो सदस्य हैं जो पिता हैं, कम से कम एक पोतों है और एक से अधिक दो भाई-बहन हैं फिर निम्न में से कौन सा निश्चित रूप से गलत है?
(a) अल्बर्ट परिवार का वरिष्ठतम सदस्य है
(b) फेन्नी डार्विन की मां है
(c) अल्बर्ट और डार्विन के कम से कम दो बच्चे हैं
(d) एलिसा परिवार का सबसे छोटा सदस्य नहीं है
प्रश्न 97. विलास अपनी युवा बेटी विमला को एक बड़े पीले रंग का घन देता है, जो वह गलती से फर्श पर गिर जाती है और बड़े घन को 64 छोटे आकार के क्यूब्स में तोड़ दिया जाता है। इस तरह के छोटे समान क्यूब्स में से कितने उनके चेहरे में से एक पीले रंग के होते हैं?
(a) 4
(b) 24
(c) 1
(d) 0
प्रश्न 98. वसीम का जन्म 3 फरवरी, 1991 को हुआ था जो एक रविवार था। कौन सा सबसे पहले वर्ष है जब वह एक रविवार को उसके जन्मदिन का जश्न मनाएगा?
(a) 1998
(b) 2002
(c) 1999
(d) 2008
प्रश्न 99. सुश्री गुड लिमिटेड अगले साल तक उनकी भर्ती स्थगित करना चाहता है। आदर्श रूप से वे अपने फैसले को सही ठहराने के लिए कहें।
(a) इस साल उनके द्वारा किए गए सभी फैसले खराब रहे हैं।
(b) अपने संगठन के चयन परीक्षणों में पूछे गए सवालों की गुणवत्ता अच्छी गुणवत्ता के नहीं थी
(c) श्री गुड लिमिटेड पहले से ही संगठन के सभी कार्यों को पूरी तरह से संचालित करने के लिए पर्याप्त अनुभवी, योग्य कर्मियों के पास है
(d) इस साल एक और डेमोलाइटिसेशन ड्राइव की घोषणा की उम्मीद है
प्रश्न 100. अगर रानी - 62, राजा 41, राजकुमार 65, तो राजकुमारी निम्नलिखित के बराबर होगी?
(a) 100
(b) 127
(c) 103
(d) 98
सामान्य गणित
प्रश्न 101. यदि दो घनों के आयतनों में 8 : 1 का अनुपात है तो इनकी भुजाओं में अनुपात क्या है?
(a) 2:1
(b) 8:1
(c) 1:8
(d) 1:2
प्रश्न 102. यदि किसी समबहुभुज का एक अन्त: कोण किसी समषट्भुज के अन्तःकोण के 5/4 गुना है, तो समबहुभुज की भुजाओं की संख्या क्या है?
(a) 12
(b) 15
(c) 18
(d) 24
प्रश्न 103. 15,00,000 रु. से बने एक अवसीय फ्लैट का मूल्य 9% वार्षिक दर से घटता है। निर्माण के 2 वर्षों के बाद उसका मूल्य खोजें।
(a) 1242150
(b) 1250000
(c) 1275850
(d) 1295540
प्रश्न 104. किसी विशिष्ट राशि X रु. पर 2 वर्ष के लिए R% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज 357 रु. है और उसी राशि X रु. पर उसी ब्याज दर से साधारण ब्याज 350 रु. है। R का मूल्य क्या है?
(a) 4
(b) 5
(c) 4.5
(d) 5.5
प्रश्न 105. निम्नलिखित में से किस सरल रेखाओं में निर्देशांक (k, k) हमेशा बिन्दुओं पर स्थित रहता है?
(a) X +Y = 0
(b) X - Y = k
(c) X - Y = 0
(d) X = k
प्रश्न 106. एक टेप रिकॉर्डर को 20% के लाभ पर 19,200 रुपये में बेचा जाता है। यदि थोकभाव में उस तरह के 105 टेप रिकॉर्डर को 16,500 रुपये प्रति टेप रिकॉर्डर के दर पर बेचा जाता है तो उसे प्रतिशत में कितनी लाभ/हानि ?
(a) 2.255
(b) 3.125
(c) 4.875
(d) 1.875
प्रश्न 107. एक गाँव की जनसंख्या 120000 है। अगर पहले साल के दौरान इसमें 5% की वृद्धि होती है। दुसरे साल के दौरान इसमें 5% की कमी आती है और तीसरे साल में 10% की वृद्धि होती है। तो 3 साल के बाद गाँव की जनसंख्या क्या है?
(a) 145300
(b) 175000
(c) 131310
(d) 131670
प्रश्न 108. दो भागीदारों ने एक व्यवसाय में 125000 रु. और 85000रु. का निवेश किया। उन्होंने लाभ का 60% समान रूप से वितरित करने का निर्णय लिया, और शेष अपनी मूलधन पर ब्याज के रूप में। अगर किसी को दूसरे की तुलना में 32000 रु. में अधिक मिलते हैं, तो कुल मुनाफा बताये।
(a) 300000
(b) 420000
(c) 120000
(d) 552000
प्रश्न 109. एक राशि का अनुपात 14 : 11 में दो व्यक्तियों के बीच विभाजित है। अगर उनमें से एक का हिस्सा अन्य की तुलना में 60 रु. कम है, तो राशि क्या है।
(a) 250
(b) 350
(c) 450
(d) 500
प्रश्न 110. कितने सेकंड एक ट्रेन 200 मीटर लंबे 45 किमी / घंटा की दर से चल रहे एक निश्चित टेलीग्राफ पोस्ट करने के लिए ले जाएगा?
(a) 18 सेकंड
(b) 16 सेकंड
(c) 20 सेकंड
(d) 17 सेकंड
प्रश्न 111. त्रिभुज ABC में ZB = 90° है। यदि AB 40 सेमी और BC = 30 सेमी है, cos C निकालें।
(a) 0.5
(b) 0.6
(c) 0.3
(d) 0.4
प्रश्न 112. आदित्य बिशाल से बहुत छोटा है उसी प्रकार से वह कैरोल से बहुत बड़ा है। यदि कैरोल और विशाल के उम्र का योग 54 साल है तो आदित्य की उम्र क्या है?
(a) 36 साल
(b) 24 साल
(c) 27 साल
(d) 54 साल
प्रश्न 113. मैकेनिक की औसत आय, जेम्स बॉन्ड, सप्ताह के पहले चार दिनों के लिए 280 रु. और पिछले चार दिनों के लिए 420 रु. कमाता है और 300 रु. चौथे दिन तो 7 दिनों के पूरे सप्ताह में उसकी औसत कमाई क्या होगी?
(a) 350.28 रु.
(b) 357.14 रु.
(c) 300.14 रु.
(d) 350.96 रु.
प्रश्न 114. यदि x + √x = 6/25 तो x का मूल्य खोजें।
(a) 1/16
(b) 1/25
(c) 1/625
(d) 1/225
प्रश्न 115. x = 2 ( cos² 45°+ tan² 60°) – 6 (sin² 45° tan² 30° ) है तो x - 6 का मान निकालें-
(a) –1
(b) 0
(c) 1
(d) –2
प्रश्न 116. एक समचतुर्भुज का विकर्ण क्रमश: 14 सेमी और 10 सेमी है। समचतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें।
(a) 60 वर्ग सेमी
(b) 65 वर्ग सेमी
(c) 70 वर्ग सेमी
(d) 140 वर्ग सेमी
प्रश्न 117. परीक्षा में, 1600 लड़के और 2000 लड़कियां सम्मिलित होती है। 40% लड़के और 60% लड़कियां सफल होती हैं। परीक्षा में असफल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत क्या है?
(a) 33.33%
(b) 48.88%
(c) 11.11%
(d) 55.88%
प्रश्न 118. श्री राजन ने रुपये की राशि का निवेश किया प्रतिवर्ष 10% की साधारण ब्याज दर पर 12000 और अन्य राशि प्रति वर्ष 2002 की साधारण ब्याज दर पर निवेश किए गए कुल राशि पर एक साल के अंत में अर्जित कुल ब्याज 14% प्रति वर्ष हो गया। श्री राजन द्वारा निवेश की गई कुल राशि का पता लगाएं।
(a) 15000रु.
(b) 25000 रु.
(c) 17000रु.
(d) 20000 रु.
प्रश्न 119. अजय और विजय की आय अनुपात 40 : 70 में होती है और उनका खर्च अनुपात 60 : 110 में होता है। अगर अजय अपनी 1/3 आय की बचत करता है, तो अजय और विजय की बचत का अनुपात क्या है?
(a) 12:19
(b) 19:12
(c) 11:19
(d) 11:18
प्रश्न 120. X सीधे Y के वर्ग के रूप में और विपरीत रूप से Z और X = 2 के बराबर होता है, जब Y = 4, Z = 2 होता है। Y का मूल्य क्या है जब X = 3 और Z = 3।
(a) 6
(b) 9
(c) 36
(d) 1/36
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here