JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

 झारखंड सचिवालय सहायक (प्रारंभिक) परीक्षा हल प्रश्न पत्र














प्रश्न 1. ऊँची कूद का एक प्रतियोगी ध्रुवों के निकट की अपेक्षा भूमध्यरेखा पर अधिक ऊँची कूद सकता है क्योंकि-
(a) भूमध्यरेखा पर  बायुमंडलीय दबाव कम होता है 

(b) ध्रुवों पर प्रबल चुंबकीय प्रभाव होता है। 

(c) ध्रुवों पर न्यून तापमान और आर्द्रता होती है   

(d) भूमध्यरेखा पर गुरुत्व बल अपेक्षाकृत कम होता है

प्रश्न 2. किस वर्ष, एक अलग झारखण्ड राज्य की मांग के लिये एक ज्ञापन के साथ साइमन कमीशन प्रस्तुत किया गया था?
(a) 1928

(b) 1929

(c) 1927

(d) 1935

प्रश्न 3. सिलवासा निम्न में से भारत के कौन से केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी है?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीप

(b) लक्षद्वीप

(c) पांडिचेरी

(d) दादर और नागर हवेली

प्रश्न 4. किस वर्ष में संथाल परगना के 18 जिलों और छोटानागपुर को मिलाकर झारखण्ड क्षेत्र स्वायत परिषद् का गठन किया गया था?
(a) 2000

(b) 1995

(c) 2010

(d) 1990

प्रश्न 5. झारखण्ड के किस जनजातीय समूह द्वारा लिखने के लिये 'ओल चिकी' लिपि का प्रयोग किया जाता है?
(a) संथाल

(b) मुण्डा

(c) उरांव

(d) कुरमैल

प्रश्न 6. सन् 1855 में किन दो भाइयों के नेतृत्व में संथाल विद्रोह फूट पड़ा था?
(a) सिद्धू मुर्मू कान्हू मुर्मू

(b) बिरसा मुण्डा और कोमटा मुंडा

(c) लोकनाथ महतो और विनोद बिहारी महतो

(d) माकी मुण्डा और गया मुण्डा

प्रश्न 7. झारखण्ड का कुल कितने प्रतिशत क्षेत्र वन क्षेत्र के अधीन आता है?
(a) 24.16%

(b) 27.16%

(c) 29.61%

(d) 28.17%

प्रश्न 8. केन्द्रीय बजट 2012-13 यथा प्रस्तावित सेवा कर की मानक दर क्या है?
(a) 8%

(b) 10%

(c) 12%

(d) 12.3%

प्रश्न 9. जुलाई 2012 तिथि पर झारखण्ड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र (जे.एस.ए.सी) के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) उमेश मंडल

(b) A.T. जेयासीलन

(c) नज्मुल हुडा

(d) कस्तुरी रंगन

प्रश्न 10. किस संथाली नाटककार को उनके उपन्यास "राही रावण काना" के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया?
(a) विश्वनाथ टुडु

(b) ऊषा किरण खान

(c) भोगला सोरेन

(d) तिलका मांझी

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषाओं का समूह द्रविड़ परिवार से संबंधित है?
(a) कोर्कु और मुन्दरी

(b) संथाली और भूमिज

(c) उरांव और पहाड़िया

(d) अंगिका और खोरठा

प्रश्न 12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक झारखण्ड की उप-राजधानी है?
(a) जमशेदपुर

(b) दुमका

(c) धनबाद

(d) बोकारो

प्रश्न 13. चित्रकला की कला "जादो पटिया" किसकी विशेषता है?
(a) संथाल

(b) बिरहोर

(c) मुंडा

(d) असुर

प्रश्न 14. 11वीं पंचवर्षीय योजना किस वर्ष आरंभ हुई थी?
(a) 2006

(b) 2007

(c) 2009

(d) 2010

प्रश्न 15. 1771 में संथाल जनजातीय क्षेत्र में किसने जमींदारों और ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध प्रथम विद्रोह का नेतृत्व किया था?
(a) तिलका मांझी

(b) बिरसा मुंडा

(c) जय मंगल पांडे

(d) कुंवर सिंह

प्रश्न 16. भारत में कौन-सा राज्य मैंगनीज का अग्रणी उत्पादक राज्य है?
(a) उड़ीसा

(b) झारखण्ड

(c) तमिलनाडु

(d) राजस्थान

प्रश्न 17. झारखण्ड राज्य किस तिथि में एक अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया?
(a) 15 नवंबर, 2002

(b) 15 नवंबर, 2001

(c) 15 नवंबर, 2000

(d) 15 नवंबर, 2003

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला अधिकांशतः वन क्षेत्र से आवृत है?
(a) गुमला

(b) चतरा

(c) हजारीबाग

(d) कोडरमा

प्रश्न 19. झारखण्ड का बाएं हाथ का प्रमुख बल्लेबाज कौन था जिसने मलेशिया में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2008 जीता, साथ ही अब वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिये खेल रहा है?
(a) सौरभ तिवारी

(b) वरूण आरोन

(c) चेतेश्वर  पुजारा

(d) विराट कोहली

प्रश्न 20. किस वर्ष में एक रुपया को 100 पैसों में बांटकर भारतीय रुपया को दशमलव श्रेणी में लागू किया गया है?
(a) 1955

(b) 1956

(c) 1957

(d) 1958

प्रश्न 21. झारखण्ड से भारतीय हॉकी टीम से संबंधित निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेल 2010 में जीत हासिल की थी?
(a) किरणदीप कौर

(b) अशुंता लाकड़ा

(c) सुभद्रा प्रधान

(d) पुनम रानी

प्रश्न 22. 1979 में महाश्वेता देवी द्वारा रचित साहित्य अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत ऐतिहासिक उपन्यास "आरण्येर अधिकार" ( जंगल का अधिकार 1977) किसके जीवन पर आधारित है?
(a) वीर बुधु भगत

(b) बिरसा मुंडा

(c) तेलंगा खरिया

(d) तिलका मांझी

प्रश्न 23. झारखण्ड के किस जिले में बाघों के लिये संरक्षित वन स्थित है?
(a)हजारीबाग

(b) पलामू

(c) राँची

(d) गुमला

प्रश्न 24. ग्रामीण स्थानीय स्व-प्रशासन के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा उच्चतम स्थानीय निकाय है?
(a) ग्राम सभा

(b) ग्राम पंचायत

(c) जिला परिषद

(d) ब्लॉक पंचायत

प्रश्न 25. किस भारतीय क्रिकेटर को युनाइटेड किंगडम के डी मॉन्टफोर्ट विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया?
(a) सचिन तेन्दुलकर

(b) सुनिल गावस्कर

(c) एम.एस. धोनी

(d) सौरव गांगुली

प्रश्न 26. झारखण्ड में गांवों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 23620

(b) 32620

(c) 22620

(d) 43262

प्रश्न 27. झारखण्ड के किस जिले को भारत की अभ्रक राजधानी" के नाम से जाना जाता है?
(a) कोडरमा

(b) दुमका

(c) रामगढ़

(d) साहिबगंज

प्रश्न 28. केन्द्रीय ईंधन शोध संस्थान जो प्रमुख शोध संस्थानों में से एक है, की स्थापना वर्ष 1945 में किस स्थान पर हुई थी?
(a) धनबाद

(b) बोकारो

(c) रांची

(d) हजारीबाग

प्रश्न 29. झारखण्ड राज्य से कितने संसद के सदस्य हैं?
(a) 14

(b) 6

(c) 20

(d) 81

प्रश्न 30. किस फिल्म / फिल्मों को 59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के रूप में सम्मानित किया गया है?
(a) रॉक स्टार

(b) डिऊल और ब्यारी

(c) द डर्टी पिक्चर

(d) चिल्लर पार्टी

प्रश्न 31. कौन-सी रक्त वाहिनी हृदय की दीवारों को ऑक्सीजन से भरी रक्त की आपूर्ति करती है?
(a) हृदय धमनी

(b) फुफुस शिरा

(c) फुफुस धमनी

(d) उध्र्व महाशिरा

प्रश्न 32. जल में घुला एक लवण जो साबुन के साथ झाग बनने से रोकता है?
(a) पोटैशियम स्टीयरेट

(b) कैल्शियम सल्फेट

(c) सोडियम क्लोराइड

(d) मैग्नीशियम नाइट्रेट

प्रश्न 33. प्रकाश की एक किरण की तरंग दैर्ध्य 5000A° है। हर्ट्ज में इसकी आवृत्ति क्या है ?
(a) 5x10¹⁴

(b) 6x10¹⁴

(c) 8x10¹⁴

(d) 10x10¹⁴

प्रश्न 34. तारा प्रचण्ड मात्र में ऊर्जा छोड़ता है, इसके पीछे मुख्य कारण क्या है?
(a) रेडियोसक्रिय विघटन

(b) भारी नाभिक का विखंडन

(c) हल्के नाभिक का द्रवण

(d) जीवाश्म ईंधन का दहन

प्रश्न 35. मलेरिया किस रोगाणु से पैदा होता है:
(a) रैब्डो विरिडा

(b) प्लैज्मोडियम बाइबॉक्स

(c) येर्सिनिया पेस्टिस

(d) एन्टअमीबा हिस्टिलिका

प्रश्न 36. विद्युत मोटर किस सिद्धांत पर काम करती है?
(a) विद्युतचुंबकीय प्रेरण 

(b) विद्युत अपघटन

(c) अभिकेन्द्रीय त्वरण

(d) विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

प्रश्न 37. 100 ग्राम द्रव्यमान की एक गोली ऊपरी की दिशा में दागी जाती है तथा इसका वेग 100 मी/सी है। जब यह इसकी आधी शीर्ष ऊँचाई पर पहुंचेगी। इसके द्वारा तय की जा सकने वाली अधिकतम दूरी का आधार है। तब इसकी गतिज ऊर्जा क्या होगी?
(a) 500 J

(b) 250 J

(c) 100 J

(d) 1000 J

प्रश्न 38. किसी तत्व की परमाणु संख्या...... की संख्या है।
(a) प्रोटॉन्स

(b) न्यूट्रॉन्स

(c) प्रोटॉन्स और न्यूट्रॉन्स

(d) प्रोटॉन्स, इलेक्ट्रॉन्स और न्यूट्रॉन्स

प्रश्न 39. यदि एक बल्ब 3 सेकंड (sec ) में 1500w का उपयोग करता है, इसके द्वारा कितनी ऊर्जा की खपत की जाती है?
(a) 4500J/Sec

(b) 500J/Sec

(c) 1500J/Sec

(d) 10000J/Sec

प्रश्न 40. कुकुरमुत्ता किस प्रकार का रोगाणु है?
(a) एक्सट्रीमोफाइल

(b) कवक

(c) आद्यजीव

(d) ससीमकेंद्रकी

प्रश्न 41. वेग के परिवर्तन की दर क्या है?
(a) गति

(b) गतिवर्द्धन

(c) बल

(d) ऊर्जा

प्रश्न 42. निम्नलिखित में कौन-सा अंग हृदय पेशी से बना होता है ?
(a) हृदय

(b) फेफड़े

(c) वृक्क

(d) यकृत

प्रश्न 43. एक फिलामेंट लैम्प द्वारा किस प्रकार की स्पेक्ट्रम पैदा होती है?
(a) रेखा उत्सर्जन

(b) अवशोषण

(c) सतत उत्सर्जन

(d) असतत उत्सर्जन

प्रश्न 44. इस आवर्त सारणी में निम्न में से कौन-सा तत्व सबसे कम प्रतिक्रियाशील है?
(a) सोडियम

(b) जस्ता

(c) तांबा

(d) सीसा

प्रश्न 45. निम्नलिखित में कौन लाल लिटमस को नीले लिटमस में परिवर्तित कर देता है?
(a) अम्ल

(b) क्षार

(c) ऑक्साइट

(d) सल्फाइड

प्रश्न 46. A, B और C किसी कार्य को क्रमशः 20,30 और 60 दिन में करते हैं। यदि B और C हर तीसरे दिन A की सहायता करते हैं तो कितने दिनों में कार्य समाप्त कर लेगा?
(a) 12 दिन

(b) 15 दिन

(c) 16 दिन

(d) 18 दिन

प्रश्न 47. a*b=3ab/a+b गैर शून्य परिमेय संख्याओं पर निश्चित किया जाता है। * एक द्विआधारी संक्रिया नहीं होगी यदि
(a) a = b

(b) a = - b

(c) a = 3b

(d) a = 3b

प्रश्न 48. एक लड़का अपने जन्मदिन पर कुछ चॉकलेट खरीदता है। वह उसका 1/4 भाग अपने परिवार के सदस्यों में, 2/3 भाग अपने सहपाठियों में बांट देता है। और वह स्वयं 5 चॉकलेट खाता है। लड़के ने कितने चॉकलेट खरीदा?
(a) 100

(b) 80

(c) 60

(d) 50

प्रश्न 49. एक वृत्त की परिधि पर दिये गए किन्हीं 2 बिन्दुओं A तथा B के लिये यदि A तथा B द्वारा केन्द्र पर अंतरित कोण X है, A तथा B द्वारा चाप के किसी बिंदु पर अंतरित कोण का मान क्या होगा?
(a) 3X

(b) 2X

(c) X

(d) X/2

प्रश्न 50. 3a तथा 4ab का योग है-
(a) 7ab

(b) 7a²b

(c) 7a²+b

(d) a(3+4b)

प्रश्न 51. (3²)³ ,(3²)³ ,(3³)³ इसमें सबसे महत्तम संख्या है –
(a) (3³)²

(b) (3²)³

(c) (3²)³

(d) सभी तीन समान

प्रश्न 52. 99547 की सबसे निकटतम संख्या क्या है, जो 687 से ठीक-ठीक विभाज्य है?
(a) 98928

(b) 98929

(c) 98930

(d) 98927

प्रश्न 53. निम्नलिखित समीकरण को हल करें
15/2x(3/2-15/7)+10
(a) 145/28

(b) 140/13

(c) 139/18

(d) 131/13

प्रश्न 54. 12100 के वर्गमूल का मान क्या होगा?
(a) 110

(b) 120

(c) 90

(d) 100

प्रश्न 55. SetA = {3, 4, 6} SetB = {5,8,9} SetC = {2,9,7} तब A◡(B⌒C) = ?
(a) {3,4,6,9}

(b) {5,5,6,9}

(c) {3,4,3,3}

(d) {3,2,5,9}

प्रश्न 56. यदि 200 रु० का 2 वर्ष का साधारण ब्याज 40 है तो 400 रु० का उसी दर पर 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?
(a) 84 रुपया

(b) 80 रुपया

(c) 120 रुपया

(d) 124 रुपया

प्रश्न 57. (AB ) C =A (BC) किस नियम पर आधारित है?
(a) क्रमविनिमेय नियम

(b) बंटन नियम

(c) साहचर्य नियम

(d) असंयुक्त नियम

प्रश्न 58. माना कि f(x) =X²-4x-5,का क्या मान होगा?


f(A) का क्या मान होगा?



(a) 0

(b)1

(c) 2I

(d) -I

प्रश्न 59. माना कि 

तब



(a) a=0,b=1,c=5

(b) a = 1, b = 0, c=5

(c) a=0, b=0, c= 5

(d) a = 5, b = 0, c=5

प्रश्न. 60. एक नए सामाजिक सेवा कार्यक्रम के लिये बजट है 10,00,000 परियोजना को परिवहन सेवाओं के लिये 49,500 और उदारतापूर्ण योगदानों के रूप में कार्यालय उपकरणों के लिए 50000 रु० प्राप्त हुआ। बजट का कितना प्रतिशत उदारतापूर्ण योगदानों से प्राप्त हुआ है?
(a) 0.5%

(b) 5%

(c) 0.25%

(d) 2.5%

प्रश्न 61. यदि बिंदु P(x,y) बिंदु A(a+b, b-a) एवं B (a-b, a+b) से समदूरस्थ हैं, तब :
(a) ax=by

(b) bx=by

(c) x²-y²=2(ax+by)

(d) P कोई भी बिंदु हो सकता है।

प्रश्न 62. यदि xSY का अर्थ यह है कि Y का भाई X है, X#Y का अर्थ है कि Y की मां X Y का अर्थ है कि Y की पुत्री X है, K#LSM * N में पिता कौन है?
(a) N

(b) L

(c) M

(d) जानकारी अपर्याप्त है।

प्रश्न 63. प्रश्नों का उत्तर देने के लिये नीचे दिये गये निर्देशों का पालन करें।
A. यदि प्रश्न में दी गई सभी तीनों आइटम एकसमान हैं।

B. यदि सिर्फ पहली और दूसरी आइटम एकसमान है।

C. यदि सिर्फ पहली और तीसरी आइटम एकसमान है।

D. यदि सिर्फ दूसरी और तीसरी आइटम एकसमान है।

KVKVKVKVVVVK
KVKVKVKVVVVK
KVKKVVVVVVVK
(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

प्रश्न 64. क्लासिक कलर के चार लोगों का एक दल मिस्टर फिल्ड का घर पेंट कर रहा है। माइकल घर के सामने वाले हिस्से को पेंट कर रहा है। रोस घर के पीछे एक गली में है और पीछे का हिस्सा पेंट कर रहा है। जेड उत्तर की दिशा में बनी खिड़की के फ्रेम में पेंट कर रहा है, शॉन दक्षिण दिशा में है। यदि माइकल जेड के साथ स्थान परिवर्तित करता है, और उसके बाद जेड शॉन के साथ स्थान परिवर्तित करता है, तो शॉन कहां पर है?
(a) घर की पीछे गली में

(b) घर की उत्तर दिशा में

(c) घर के सामने

(d) घर की दक्षिण दिशा में

प्रश्न 65. विसंगत की पहचान करें:




(d)

प्रश्न 66. दिये गये दो शब्दों के बीच एक खास संबंध है। दिये गये विकल्पों में से कौन-सी जोड़ी उस समान संबंध को दर्शाती है जो दिये गये जोड़ी में मौजूद है। सबसे बेहतर विकल्प चुनें :
कलाकार : पेट
(a) रासायन : खोज

(b) कारीगर : कार

(c) मूर्तिकार : चिकनी मिट्टी 

(d) डॉक्टर : मरीज

प्रश्न 67. प्रत्येक चित्र का एक बार उपयोग करते हुये दिये गये चित्रों को तीन वर्गों में समूहीकृत करें :







(a) 1,5,8;3,4,7;2,6,9

(b) 1,3,6;4,5,9;2,7,8

(c) 1,3,6;2,5,7;4,8,9

(d) 6,7,8,1,3,5;2,4,9

प्रश्न 68. निम्नलिखित प्रश्न में वर्ग कोष्ठक में दी गयी संख्या इसके दूसरी किसी भी : ओर दी गयी संख्या के साथ किसी रूप में संबंधित है। प्रत्येक समूह में संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित है। अंतिम समूह में लुप्त संख्या ज्ञात करें।
(21[7]31) (23[11]33) (24[ ]34)
(a) 16

(b) 13

(c) 10

(d) 12

प्रश्न 69. विसंगत की पहचान करें:





(a) (b) (c) (d)

प्रश्न 70. नीचे दिये गए प्रश्न में चार आकृतियाँ दी गयी हैं, जो एक निश्चित क्रम या पद्धति में है। नीचे दिये गए उत्तर विकल्पों में से अगले क्रम की आकृति क्या होगी?    

             

 




(a)

प्रश्न 71. किसी निश्चित कूटबद्ध भाषा में,अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि सभी स्वर अंत में आते हैं और बचे हुए अक्षरों को प्रथम अक्षर में रखा जाता है। पुनः व्यवस्थित किए हुए अक्षरों का उपयोग मूल वर्णमाला में अक्षरों द्वारा ग्रहण की हुई स्थिति को निरूपित करने के लिये किया जाता है META का कोड क्या होगा ?
(a) TEAM

(b) PWLV

(c) LWPV

(d) QGYB    
                                                                                                                            
प्रश्न 72. दिये गए श्रेणी को पूरा करें  : 3,3,6,18,72..........                                               
(a) 280

(b) 180

(c) 360

(d) 460  
                                                               
प्रश्न 73. किसी भाषा में WIRELESS को ERIWSSEL के रूप में लिखा जाता है, तब उस भाषा में NOTE BOOK को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) ETOMNOOB

(b) ETONKOBO

(c) ETONKOOB

(d) ETNOKOOB

प्रश्न 74. महिला के चित्र की ओर देखकर अशोक ने विजय से कहा कि वह तुम्हारे पिता के एकमात्र भाई की मां है। विजय का उस महिला के साथ क्या नाता है?
(a) मां

(b) चाची

(c) दादी 

(d) सास

प्रश्न 75. वर्ग कोष्ठकों में मौजूद दोनों ओर की संख्याओं से कुछ मायनों में संबंधित हैं। प्रत्येक समूह की संख्याएँ उसी तरह संबंध रखती हैं। अंतिम समूह में अनुपस्थित संख्या ज्ञात करें।
(6[4]8) (2[9]5)(4[ ]9)                                         
(a) 25

(b) 16

(c) 36

(d) 64

प्रश्न 76. दिये गए श्रेणी को पूरा करें :
2,9,28,-, 126,217,344
(a) 50

(b) 65

(c) 70

(d) 82      
                                                           
प्रश्न 77. निम्नलिखित प्रश्न में वैसे विकल्प का चयन करें जो प्रश्न के युग्म द्वारा दिखाए अनुसार समान संबंध प्रदर्शित करता है।
थका : नींद
(a) बेरोजगार : नौकरी

(b) निर्माण : घर

(c) पेंट: पेंटिग

(d) पढ़ना : सीखना

प्रश्न 78. बैंक में लिपिक के पद के लिए अभ्यर्थी को निम्नलिखित मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है :
(i) अभ्यर्थी, दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

(ii)  अभ्यर्थी को बारहवीं कक्षा में अर्थशास्त्र अनिवार्य विषय होना चाहिये।

(iii)  अभ्यर्थी की आयु 25 जुलाई, 2003 तक 25 वर्ष से कम होनी चाहिये।

(iv) अभ्यर्थी को शारीरिक योग्यता परीक्षण उत्तीर्ण करना चाहिये जैसा की नियमों में निर्धारित किया गया है।             
             
1.  यदि अभ्यर्थी (i) के अलावा अन्य सभी मापदंड को संतुष्ट करता है, तो उसे योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

 2.  यदि अभ्यर्थी (ii) के अलावा अन्य सभी मापदंड को संतुष्ट करता है, तो मानव संसाधन द्वारा उसका साक्षात्कार लिया जायेगा। कमला ने दसवीं और बारहवीं कक्षा दोनों प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हैं। उसने बैंक की शारीरिक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की है। दिसंबर 2003 को वह 26 वर्ष की हो
जाएगी। बारहवीं कक्षा में अर्थशास्त्र उसका एक अनिवार्य विषय था। उसे :
(a) पद पर नियुक्ति के लिये योग्यता परीक्षा उतीर्ण करना आवश्यक है।

(b) मानव संसाधन द्वारा उसका साक्षात्कार लिया जायेगा।

(c)प्रवेश के लिये इनकार कर दिया जायेगा

(d) (a) और (b) दोनों

प्रश्न 79. प्रत्येक चित्र का एक बार उपयोग करते हुए दिये गए चित्रों को तीन वर्गों में समूहीकृत करें -







(a) 1,2,3,4,5,6,7,8,9

(b) 1,3,5,2,4,6;7,8,9

(c) 1,5,9;3,6,2;4,7,8

(d) 1,9,7;2,8,5;3,4,6

प्रश्न 80. दिये गए श्रेणी को पूरा करें :
5,13,25,41,61,                                                 
(a) 95

(b) 81

(c) 90

(d) 85

प्रश्न 81. निम्नलिखित अक्षर श्रृंखलाओं में, कुछ अक्षर अनुपस्थित हैं उनका सही क्रम नीचे दिये गए विकल्पों में से कोई एक है। यही विकल्प का चयन करें
cc_eccd _cdeccd_cc_e
(a) decee

(b) dceed

(c) decdd

(d) dedcd

प्रश्न 82. एक विशेष कूट भाषा में, CARPET को DCUTJZ के रूप में लिखा गया है, तो उसी भाषा में DIARY को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) EJDVD

(b) EKDVD

(c) EKDWD    

(d) EKDVC    
                                                  
प्रश्न 83. मोहित का परिचय अपने मित्र से कराते हुए डेविड ने कहा वह उसकी मां की एकमात्र पुत्री का बेटा है। मोहित का उस डेविड के साथ क्या नाता है?
(a) भतीजा

(b) भांजी        

(c) बेटा 

(d) भाई

प्रश्न 84. अपने कार्यालय से 7 कि.मी. दक्षिण की ओर चलने के बाद, सेहर को लगा कि वह गलत दिशा में चल रही है। इसलिये वह दाएं मुडकर फिर 7 किमी चलती है तथा इसके बाद बाएं मुडती है और फिर 5 किमी चलकर घर पहुंच जाती है सेहर के कार्यालय से घर की दूरी (लगभग) कितनी है और किस दिशा में है?
(a) द. पूर्व दिशा में 12 किमी.

(b) द. पश्चिम  दिशा में 14 किमी.

(c) द. पश्चिम दिशा में 12 किमी.

(d) द.पूर्व दिशा में 14 किमी.

प्रश्न 85. एक संगठन ने चयन का मानदंड उसके द्वारा ली गयी लिखित जाँच में कम से कम 80 प्रतिशत अंक लेते हुए तय किया है। एक अभ्यर्थी को 70 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए तथा आयु 1 अगस्त, 2012 तक 24 वर्ष से अधिक और 20 वर्ष से कम से कम 85 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साथ ही यदि लिखित जांच में 80 प्रतिशत से कम और 75 प्रतिशत से अधिक अंक मिलते हैं तो इस मामले को CEO को भेज दिया जाएगा रीमा 72 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक है और उसका जन्म 4 अगस्त, 1987 को हुआ है। उसने बिना हिन्दी के 90 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन पूर्ण किया है और लिखित जांच में उसने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। दी गयी परिस्थिति में आप रीमा के साथ क्या करेंगे मामला 1 अगस्त 2012 को दिया गया है?
(a) रीमा का चयन करेगे  

(b) रीमा का चयन नहीं करेंगे

(c) रीमा को संगठन के निर्देशक के पास भेजेंगे

(d) रीमा को संगठन के CEO के पास भेजेंगे

 प्रश्न  86. विसंगत की पहचान करें-






(c)

प्रश्न 87. यदि 4 सितम्बर, 1987 को रविवार हो, तो 31 दिसम्बर, 1987 को कौन-सा दिन था ?
(a) शनिवार

(b) शुक्रवार

(c) सोमवार

(d) रविवार

प्रश्न 88. दिये गए दो शब्दों के बीच एक खास संबंध है। दिये गए विकल्पों में से कौन-सा जोड़ा उस समान संबंध को दर्शाता है जो दिये गए जोड़ा में मौजूद है। सबसे बेहतर विकल्प चुनें-
जिल्दसाजी : किताब
(a) अपराधी गिरोह

(b) प्रदर्शनी : संग्रहालय

(c) कलाकार : बढ़ई

(d) फ्रेम: चित्र

प्रश्न 89. देव, कुमार, निर्लेश, अंकुर और पिंटु खेल के मैदान में उत्तर दिशा की ओर मुंह कर खड़े हैं जैसा की नीचे दिया गया है।
1. अंकुर के दाईं ओर 40m की दूरी पर कुमार है।

2. अंकुर के दक्षिण ओर 60m की दूरी पर देव है।

3. अंकुर के पश्चिम में 25m की दूरी पर निलेश है।

4.देव के उत्तरी ओर 90m की दूरी पर पिंटु है।   
                                                             
यदि एक लड़का निलेश से शुरू करते हुए, अंकुर से मिलता है और उसके बाद कुमार से उसके बाद देव से और फिर पिंटु से और पूरे समय वह एक सीधी रेखा में चलता है, तो उसने कुल कितनी दुरी तय की है?
(a) 215 m

(b) 155 m

(c) 245 m                                                             

(d) 185 m
     
प्रश्न 90. 313,623,933, 1243, ?
(a) 1863

(b) 2173

(c) 1553

(d) 2483

प्रश्न 91. वर्ड रैप की क्या विशेषता है?
(a) आवश्यकता होने पर टेक्स्ट को अगली लाइन में स्वतः भेज देता है

(b) डॉक्यूमेंट के निचले हिस्से में प्रकट होता है।

(c) यह आपको टेक्स्ट पर टाइप करने की सुविधा देता है

(d) यह लघु क्षैतिज रेखा है जो डॉक्यूमेंट के अंत को दर्शाती है।

प्रश्न 92. निम्नलिखित में से किस मैमोरी यूनिट को प्रोसेसर द्वारा अधिक तेजी से अभिगम किया जा सकता है?
(a) आर.ए.एम

(b) आर.ओ. एम.

(c) वर्चुअल मैमोरी

(d) केश मैमोरी

प्रश्न 93. एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है?
(a) स्पेलिंग में त्रुटि

(b) ग्रामर त्रुटि

(c) ऐड्रेस ब्लाक

(d) प्रिंटिंग त्रुटि

प्रश्न 94. अपने फोटो का फैक्स भेजने के लिये आपको जरूरत है:
(a) टेलीफोन लाइन, प्रिंटर, कम्प्यूटर

(b) टेलीफोन लाइन, स्केनर, कंप्यूटर, मोडम

(c) मोडम, टेलीफोन लाइन, कम्प्यूटर

(d) इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर, मोडम

प्रश्न 95. स्लाइड शो के लिये निम्न में से कौन-सी शॉर्टकट कुंजी है?
(a) F5

(b) F3

(c) F9

(d) F8

प्रश्न 96. कौन-सा ई-लर्निंग का एक प्रकार है जहां वास्तविक समय में पाठ आयोजित और निर्देशक द्वारा पूरे किये जाते हैं जो ! लोगों को उनके समकक्षों और विशेषज्ञों से अन्योन्यक्रिया अनुमत करता है?
(a) असिकोनस ई-लर्निंग

(b) सिंक्रोनस ई-लर्निंग

(c) रैपिड ई-लर्निंग

(d) रीयल-टाईम ई-लर्निंग

प्रश्न 97. एमएस. ऐक्सेल में निम्नलिखित किसके प्रयोग द्वारा डेटा को आरोही अथवा अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जा सकता है?
(a). टेबल मेन्यू को सार्ट कमांड द्वारा

(b) टूल्स मेन्यू के सार्ट कमांड द्वारा

(c) डेटा मेन्यू के सार्ट कमांड द्वारा

(d) टाइटल मेन्यू के सॉर्ट कमांड द्वारा

प्रश्न 98. नेटवर्क का नाम क्या है जो केवल कॉलेज परिसर तक सीमित होता है?
(a) केम्पस एरिया नेटवर्क

(b) वाइड एरिया नेटवर्क

(c) इंटरानेट

(d) एक्सट्रानेट

प्रश्न 99. आप गत संध्या को इंटरनेट फाइल को ढूंढने में असमर्थ हैं। खोज विकल्प के साथ फाइल को खोजने के अपने प्रयास में आप किस एक्सेंटशन की फाइलों को खोजेंगे?
(a) POP

(b) COM

(c) BAT

(d) HTML

प्रश्न 100. जब किसी HTML पृष्ठ पर कतिपेय पाठ पर माउस को रखा जाता है, तो यह आकार में परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पाठ को क्या कहा जाता है?
(a) हाइपरलिंक

(b) मेलिंग लिंक

(c) प्रोटोकॉल लिंक

(d) रेसिपरोकल लिंक्स

प्रश्न 101. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द आक्रमण के लिये उपयोग किया जाता है जिसमें कोई व्यक्ति प्रणाली में अवांछित वस्तुएँ संसाधन या सेवाएं डालता है?
(a) इंटरसेप्शन

(b) इंटरप्शन

(c) मॉडिफिकेशन 

(d) फैब्रिकेशन

प्रश्न 102. निम्न में से कौन-सा वेब ब्राउजर के लिये एक उदाहरण है?
(a) ओपेरा

(b) स्टारवर्क्स

(c) गूगल एप्स  

(d) ओडिला

प्रश्न 103. इंटरनेट पर एक होस्ट दूसरे होस्ट को अपने........ के द्वारा खोजता है :
(a) पोस्टल पता

(b) इलेक्ट्रॉनिक पता

(c) डोमेन पता

(d) आईपी पता

प्रश्न 104. निम्न में से कौन-सा आउटपुट उपकरण है?
(a) स्केनर

(b) कीबोर्ड

(c) माउस

(d) प्रिंटर

प्रश्न 105. निम्न में से कौन-सा हाल ही में उपयोग उच्च घनत्व की ऑपटिकल स्टोरेज ड्राइव है?
(a) सीडी-रोम

(b) एचडी-डीवीडी

(c) ब्लू-रे

(d) सीडी-आरडब्ल्यू

प्रश्न 106. इन्टरनेट पर प्रेषित किए गए किसी संदेश के मूल, प्राप्ति और अवस्तु का साक्ष्य निम्नलिखित में से किस सुरक्षा सेवा का सुरक्षा उद्देश्य है?
(a) गोपनीयता

(b) अभिगम नियंत्रण

(c) गैर-अस्वीकरण

(d) संदेश की सत्य-निष्ठा

प्रश्न 107. बायनरी 10000 का ऑक्टल समतुल्य क्या है ?
(a) 10

(b) 16

(c) 20

(d) 18

प्रश्न. 108. इंटरनेट ऐक्सप्लोरर आपके कम्प्यूटर हार्ड डिस्क प्रदर्शित होने वाले वेब पेज को विंडो फोल्डर में...फील्डर में स्टोर करता है?
(a) URL केश

(b) टेम्परोरी इंटरनेट फाइल्स

(c) URL रिपोजिटरी

(d) इंटरनेट ऐक्सप्लोरर

प्रश्न 109. निम्न में से कौन-सा ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसका उपयोग इंटरनेट पर प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करने, उसे ट्रैक करने और उसके प्रबंधन के लिये किया जाता है और जो ऑनलाइन सहयोग की विशेषताएं प्रदान करता है?
(a) लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम

(b) ए.आई.सी.सी

(c) शेरबल कन्टेंट आबजेक्ट रेफ्रेन्स मॉडल

(d) डिस्टेन्स एजुकेशन कौन्सिल

प्रश्न 110. यदि आप किसी ब्राउजर का प्रयोग करते हुए मेल देख रहे हैं, तो आपका ब्राउजर है:
(a) सर्वर, क्योंकि यह सर्वर पर भंडारित किये डेटा को दिखाता है

(b) क्लाइंट, क्योंकि सर्वर से डेटा का अनुरोध करता है

(c) DBMS क्योंकि यह आपके डेटा के लिये बेक एंड जांच करता है

(d) RDBMS क्योंकि इसे सर्वर से डेटा की अपेक्षा होती है

प्रश्न 111. उस शब्द को क्या कहा जाता है, जिसके अनुसार कोई भी नेटवर्क तब तक सुरक्षित होता है, जब तक उसके प्रबंधन समूह से बाहर के किसी भी व्यक्ति को उसके संचालन विवरणों की कोई भी जानकारी प्राप्त करने की अनुमति नहीं होती और उपयोगकर्ताओं को जानने की आवश्यकता के आधार पर जानकारी प्रदान की जाती है?
(a) विश्वास आधारित सुरक्षा (ट्रस्ट बेस्ट सिक्युरिटी)

(b) अस्पष्टता द्वारा सुरक्षा (सिक्युरिटी थ्रू ऑब्सक्युरिटी)

(c) आवश्यकता आधारित सुरक्षा (नीड बेस्ट सिक्युरिटी)

(d) पासवर्ड द्वारा सुरक्षा (सक्युरिटी थ्रू पासवर्ड)

प्रश्न 112. एम एस एक्सेल में चार्ट बनाने के लिये कौन-सा विकल्प सही है?
(a) फॉर्मूलास >> चार्ट्स

(b) डेटा >> चार्ट्स

(c) इंसर्ट मेनू >> चार्ट्स

(d) व्यू >> चार्ट्स

प्रश्न 113 URL: www.abcd.com में".Com" क्या सूचित करता है?
(a) कमर्शियल

(b) कॉरपोरेट 

(c) को -ऑपरेटिव 

(d) कन्सील

प्रश्न 114. पिछले प्रयोक्ता द्वारा डेस्कटॉप ऑयकन को अनुकूल किया गया था आप डिफॉल्ट छवियों को कैसे सेंट करेंगे?
(a) प्रणाली को पुर्नआरंभ कर

(b) डिसप्ले प्रॉपर्टीज के इफेक्ट्स टेब का चयन करें और डेस्कटॉप ऑयकन विकल्प के डिफॉल्ट ऑयकन को चुनें।

(c) प्रत्येक ऑयकन पर दायां क्लिक करें और डिफॉल्ट ऑयकन विकल्प का चयन करें।

(d) ऑयकन को हटाएँ

प्रश्न 115. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर ENIAC को बनाया था?
(a) वेन न्युमेन

(b) जोसफे जेकार्ड

(c) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले

(d) डेनिस रिछि

प्रश्न 116. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है।
(a) प्राइमरी

(b) सेकेंडरी

(c) डिवाइस

(d) डायरेक्ट मेमोरी

प्रश्न 117. स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस क्या है?
(a) स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस एक अनियमित सिग्नल आईपी (IP) है

(b) स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस को स्टोटिक आईपी (IP) एड्रेस कहा जाता है।

(c) नामोद्दिष्ट किये गए स्थायी आईपी (IP) एड्रेस को स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस कहा जाता है

(d) स्टेटिक आईपी (IP) एड्रेस विनिर्माता द्वारा नामोद्दिष्ट किया गया स्थायी आईपी (IP) एड्रेस है।

प्रश्न 118. Windows के डेस्कटॉप पर, F5 को दबाने से क्या होता है?
(a) स्क्रीन को रिपेश करता है

(b) हेल्प मेनू खुलता है

(c) कुछ नहीं करता है

(d) खोज को खोल देता है

प्रश्न 119. HTTP सर्वर के लिये डिफॉल्ट पोर्ट नंबर क्या है?
(a) 67

(b) 80

(c) 23

(d) 22

प्रश्न 120. बाइनरी कोडेड डेसिमल में दशमलव अंक 7 का बीसीडी तुल्यांक होगा-
(a) 07

(b) 111

(c) 0111

(d) 1001

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

और नया पुराने