झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र-2
झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र-2
दारोगा नियुक्ति
सामान्य अध्ययन
प्रश्न 1. किस दिन को इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे घोषित है?
(a) जुलाई 23
(b) जुलाई 25
(c) जुलाई 3
(d) जुलाई 4
प्रश्न 2. 2017 में USIBC का वैश्विक नेतृत्व अवार्ड किसको मिला? .
(a) अनिल अम्बानी
(b) मुकेश अम्बानी
(c) रतन टाटा
(d) आदि गोदरेज
प्रश्न 3. 22 वें एशियाई एथेलिटिक चैंपियनशिप 2017 का आयोजन भारत के किस राज्य में हुआ?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) ओडिशा
प्रश्न 4. किसने 2017 का गेरी वेबर ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता?
(a) एंडी मरे
(b) एलेग्जेंडर जवेरेव
(c) रॉजर फेडरर
(d) नोवाक जोकोविक
प्रश्न 5. EC और चीफ इलेक्शन कमिश्नर का कार्यकाल कितने साल का होता है?
(a) कार्यालय में 6 साल या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र तक पहुंचने तक, जो भी पहले हो
(b) कार्यालय में 7 साल या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र तक पहुंचने तक, जो भी पहले हो
(c) कार्यालय में 8 साल या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र तक पहुंचे तक, जो भी पहले हो
(d) कार्यालय में 9 साल या जब तक वह 65 वर्ष की उम्र तक पहुंचने तक, जो भी पहले हो
प्रश्न 6. किन दो तरफ से माउंट एवेरेस्ट को स्केल किया जा सकता है?
(a) इंडिया एंड नेपाल
(b) इंडिया एंड तिब्बत
(c) नेपाल एंड चीन
(d) चीन एंड इंडिया
नोट्स- विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एवरेस्ट है। इसकी कुल ऊँचाई 8848 मीटर है। नेपाल में इस पर्वत शिखर को सागरमाथा" के नाम से जाना जाता है। इस चोटी पर सर्वप्रथम 1963 में एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैण्ड) तथा तेंजिंग नार्गे (नेपाल) द्वारा सफलता पूर्व आरोहण किया गया था।
प्रश्न 7. स्किल इंडिया कैंपेन किसने लांच की?
(a) मनमोहन सिंह
(b) प्रणव मुखर्जी
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) सोनिया गाँधी
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन-सा देश क्रिसमस को गर्मियों में मनाता है?
(a) द फिलीपींस
(b) आइसलैंड
(c) जापान
(d) न्यूजीलैण्ड
प्रश्न 9. 1989 के जनरल इलेक्शन में पहली बार वोट डालने का अधिकार युथ को किस उम्र पर मिला?
(a) 18 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 21 वर्ष
नोट्स- 61वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 के द्वारा भारत के आम चुनावों एवं विध नसभा के चुनावों में मतदाताओं की उम्र को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया गया।
प्रश्न 10. HPV टीका का उपयोग कहां होता है?
(b) स्वाइन फ्लू
(a) एड्स
(c) सर्वाइकल कैंसर
(d) ट्यूबरक्लोसिस
प्रश्न 11. कोका-कोला के CEO कौन हैं?
(a) मुहतर केंट
(b) जेम्स कुइन्केय
(c) इंदिरा नूयी
(d) असा ग्रिग्गस कान्दलेर
प्रश्न 12. प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
नोट्स- दिलवाड़ा मंदिर, राजस्थान के सिरोही जिले के माउण्ट आबू नगर में स्थित है। यह मंदिर जैन धर्म के तीर्थकरों से संबंधित है। इसका निर्माण || वीं शताब्दी में हुआ था।
प्रश्न 13. भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FSR) जून 2017 के अनुसार, सकल मूल्यविर्धत (GVA) के संदर्भ में 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्या है?
(a) 8%
(b) 7.9%
(c) 9%
(d) 7.3%
प्रश्न 14. राज्य सरकारों के लिए एक नया ट्रेनिंग प्रोग्राम "COMMIT" किस यूनियन मिनिस्टर ने लांच किया?
(a) राजनाथ सिंह
(b) किरेन रिजिजू
(c) जीतेन्द्र सिंह
(d) सुषमा स्वराज
प्रश्न 15. निम्नलिखित में से कौन द इमरजेंसी इंडियन डेमोक्रसी डार्केस्ट ऑवर" लेखक है?
(a) उमा वासुदेव
(b) सूर्य प्रकाश
(c) जनार्दन ठाकुर
(d) रमा राव
प्रश्न 16. फीफा चैंपियनशिप के 10वें संस्करण 2017 में जर्मनी ने किस देश को हराया?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) ब्राजील
(d) चिली
प्रश्न 17. निम्न में से भारत का आर्गनिक राज्य कौन-सा है?
(a) मिजोरम
(b) नागालैंड
(c) सिक्किम
(d) त्रिपुरा
प्रश्न 18. किसने बैरोमीटर बनाया?
(a) नरिंदर कपानी
(b) डेनिस गैसोने
(c) एवंजलिस्टा टोर्रिकेल्ली
(d) एलेग्जेंडर बैन
नोट्स- बैरोमीटर या वायुदाबमापी एक यंत्र होता है। जिसके द्वारा वायुमंडल के दबाव को मापा जाता है। वायुदाब मापने के लिए बैरोमीटर में पानी, हवा या पारा का प्रयोग किया जाता है। बैरोमीटर का आविष्कार एवं जलिस्टा टोरिकेल्ली ने किया था।
प्रश्न 19. किस सम्राट ने स्थापना की थी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की "दीवान ए कोही" नाम से?
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
(b) औरंगजेब
(c) शाहजहां
(d) अकबर
नोट्स- दिल्ली सल्तनत में सुगलक वंश के शासक मोहम्मद बिन तुगलक ने एक कृषि विभाग की स्थापना की थी जिसे 'दीवान-ए-अमीर कोही' कहा जाता था। मध्यकालीन सभी सुल्तानों में मुहम्मद बिन तुगलक सर्वाधिक शिक्षित, विद्वान एवं योग्य व्यक्ति था।
प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौन-सै तीरंदाजी खिलाड़ी को 2016 में पद्म श्री पुरस्कार मिला था ?
(a) ज़फर इकबाल
(b) झुलन गोस्वामी
(c) दीपिका कुमारी
(d) डोला बनर्जी
प्रश्न 21. भारत में कपास की खेती के लिए सबसे आदर्श क्षेत्र कौन है?
(a) ब्रह्मपुत्र घाटी
(b) इंडो-गंगा घाटी
(c) डेक्कन पठार
(d) कच्छ के रण
नोट्स- कपास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त 'काली मिट्टी' होती है। भारत में काली मिट्टी दक्कन पठार (महाराष्ट्र), मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान आदि क्षेत्रों में पायी जाती है। काली मिट्टी को रेगुरमिट्टी या काली कपास मिट्टी भी कहते हैं।
प्रश्न 22. निम्न में से कौन-से प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव नहीं हुए थे?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) गोवा
(d) मणिपुर
प्रश्न 23. 2017 में प्रसार भारती के नए CEO का क्या नाम है?
(a) एस सी पांडा
(b) शशि शेखर वेम्पति
(c) सी के प्रसाद
(d) राजीव सिंह
प्रश्न 24. माइक्रोसॉफ्ट ने लिंक्ड को किस कीमत में खरीदा था?
(a) $20 बिलियन
(b) $26.2 बिलियन
(c) $15 बिलियन
(d) $30 बिलियन
प्रश्न 25. पृथ्वी सतह का कितना प्रतिशत जल से ढका हुआ है?
(a) 61
(b) 71
(c) 51
(d) 65
नोट्स- पृथ्वी के समस्त क्षेत्रफल (51 करोड़ वर्ग किमी.) का लगभग 71 प्रतिशत भाग (36 करोड़ वर्ग किमी.) जल का विस्तार है। पृथ्वी पर जल की अधिकता के कारण इसे 'नीला ग्रह भी कहते हैं।
प्रश्न 26. निम्नलिखित जी राष्ट्रों में से किस देश ने कतर के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों में कटौती नहीं की है?
(a) एजेप्ट
(b) सऊदी अरबिया
(c) पाकिस्तान
(d) मालदीव्स
प्रश्न 27. वर्ष 2017 में कौन-सी जगह यूपी को केंद्र सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के गठन के लिए मंजूरी मिली है?
(a) आगरा
(b) मथुरा
(c) मेरठ
(d) जेवर
प्रश्न 28. मॅडिमस एक रिट है जिसको किस संस्था ने अपने अनिवार्य कर्तव्य को पूरा करने के लिए एक अर्ध न्यायिक / सार्वजनिक प्राधिकरण को मजबूर किया है?
(a) सुप्रीम कोर्ट
(b) हाई कोर्ट
(c) ग्राम पंचायत
(d) स्टेट लेजिस्लेटिव बोर्ड
प्रश्न 29. भारतीय नियोजन आयोग की स्थापना किस साल में हुई थी?
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1942
(d) 1949
नोट्स- योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च, 1950 को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में की गयी। इस संस्था का प्रमुख कार्य पंचवर्षीय योजनाएं बनाना था। इस संस्था को अब समाप्त कर दिया गया है।
प्रश्न 30. भारत के प्रधानमंत्री निम्न में से किन का चयन करते है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
(c) उपराज्यपाल
(d) इनमे से कोई नहीं
नोट्स- भारत के प्रधानमंत्री दिये विकल्पों में से किसी का भी चयन नहीं करते हैं।
सामान्य विज्ञान
प्रश्न 31. दूध की घनत्व को मापने के लिए.......... उपकरण का उपयोग किया जाता है।
(a) लैक्टोमीटर
(b) हाइड्रोमीटर
(c) बैरोमीटर
(d) भूकम्पमान
नोट्स-
लैक्टोमीटर- दूध का घनत्व
हाइड्रोमीटर - आपेक्षिक घनत्व
बैरोमीटर– वायुदाब
सिस्मोमीटर– भूकम्प
प्रश्न 32. ............सबसे बड़ी धमनी है
(a) महाधमनी
(b) महाधमनी आक
(c) उल्मर धमनी
(d) धमनिकाओं
प्रश्न 33. डिप्थीरिया शरीर के किस हिस्से को प्रभावित करता है?
(a) थाइरोइड
(b) मूत्राशय
(c) हृदय
(d) गला
प्रश्न 34. जब दूध खट्टा हो जाता है तो उसका पीएच स्तर होता है।
(a) 6
(b) 6 से अधिक
(c) 6 से कम
(d) 7
प्रश्न 35. उच्चतम उबलते बिंदु वाला धातु.............है।
(a) टंगस्टन
(b) इथेनॉल
(c) निकल
(d) प्लैटिनम
नोट्स-
टंगस्टन का गलनांक बिंदू 3500° C होता है।
प्रश्न 36. ..............ज्वारीय शक्ति का उदारहण है।
(a) अनव्य संसाधन,
(b) भूतापीय ऊर्जा
(c) पुनः प्राप्य ऊर्जा स्रोत
(d) हाइड्रोइलेक्ट्रिक ऊर्जा
प्रश्न 37. स्नेहन........... का एक आम तरीका है।
(a) घर्षण बढ़ाना
(b) बल को कम करना
(c) घर्षण को कम करना
(d) फोर्स बढ़ाना
प्रश्न 38. शेर पूंछ मकाक............प्रजाति से है।
(a) अल्पाका - विंकुना पैकोस
(b) एनडेमीक
(c) फेलिस कैटस
(d) गैलस गैलस
प्रश्न 39. यूरिया में नाइट्रोजन की मात्रा............है।
(a) 0.5
(b) 0.48
(c) 0.46
(d) 0.55
नोट्स- यूरिया (CoNH₂ NH₂) में नाइट्रोजन की मात्रा 46% होता है। (46.6%)
प्रश्न 40. जर्मन रजत.............का मिश्रधातु है।
(a) कॉपर और जिंक
(b) कॉपर, जिंक और निकेल
(c) कॉपर और टिन
(d) कॉपर, जिंक और टिन
नोट्स- जर्मन सिल्वर में, Cu(60%) + zn (20% ) +Ni(20%) होता है।
प्रश्न 41. सभी खाद्य श्रृंखलाएँ............ से शुरू होती है।
(a) जीवाश्म ईंधन का जलना
(b) भोजन खाने
(c) सूर्य से ऊर्जा
(d) बैक्टीरिया का अपघटन
प्रश्न 42. जंगल बनाने के लिए बंजर भूमि में पेड़ लगाने के प्रयास को..............कहा जाता है।
(a) वन कटाई
(b) वृक्षारोपण
(c) वनरोपण
(d) वनीकरण
प्रश्न 43. शुद्ध पानी का pH स्तर..............है।
(a) 5
(b) 4
(c) 7
(d) 8
प्रश्न 44. बिग बैंग कितनी साल पहले हुआ था?
(a) 14.7 अरब साल पहले
(b) 13.5 अरब साल पहले
(c) 13.7 अरब साल पहले
(d) 11.7 अरब साल पहले
प्रश्न 45. ............एक आंत्र परजीवी है
(a) टैपवाम
(b) कंडू
(c) अमीबाआयसिस
(d) बोरेलिया
प्रश्न 46. .............. श्वेत रक्त कोशिकाओं के लिए एक और नाम है
(a) एरिथ्रोसाइट्स
(b) क्लरोंज्यायलेनोल
(c) ल्यूकोसाइट्स
(d) माइटोकॉन्ड्रिया
नोट्स- श्वेत रक्त कणिका ल्यूकोसाइड
लाल रक्त कणिका-एरिथ्रोसाइड
प्लेट्लेट्स थ्रम्बोसाइड
प्रश्न 47. भारत का पहला यूरेनियम खदान.......... है।
(a) टूमेंटल यूरेनियम खदान
(b) कोल्लूर खान
(c) जादुगोड़ा खान
(d) डिगबोई खान
प्रश्न 48. ...............एक तितली के आकार का ग्रंथि है।
(a) अंडाशय
(b) थायराइड ग्रंथियां
(c) पीनियल ग्रंथि
(d) हाइपोथेलेमस
प्रश्न 49. प्रकाश की........... की घटना के कारण इन्द्रधनुष का निर्माण होता है।
(a) परावर्तन, अपवर्तन, फैलाव
(b) प्रतिबंब
(c) अपवर्तन
(d) फैलाव
प्रश्न 50. परमाणु ऊर्जा पैदा करने के लिए एक उपकरण है।
(a) कुसीबल
(b) फ्लोरेंस फ्लास्क
(c) रिएक्टर
(d) बीकर
झारखण्ड संबंधित ज्ञान
प्रश्न 51. 2000 में राज्य बनने के बाद से झारखण्ड के 6 मुख्यमंत्री में से उनमें से कितने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के थे?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
नोट्स- बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा तथा रघुवर दास भाजपा से मुख्यमंत्री बने है।
प्रश्न 52. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी किस राजनीतिक दल के थे?
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) झारखंड मुक्ति मोर्चा
(c) कांग्रेस
(d) स्वतंत्र
नोट्स- वर्तमान समय में बाबूलाल मरांडी झारखण्ड विकास मोर्चा (झाविमो) के अध्यक्ष है।
प्रश्न 53. झारखंड में कितनी विधानसभा सीटें हैं?
(a) 70
(b) 60
(c) 72
(d) 81
नोट्स- झारखण्ड विधानसभा में कुल 81 निर्वाचित सीटें है तथा मनोनित होते हैं।
प्रश्न 54. निम्नलिखित राजनीतिक दलों में से कौन-सा दल जो कभी झारखण्ड राज्य में सत्ता में नहीं आया?
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) झारखंड मुक्ति मोर्चा
(c) कांग्रेस
(d) स्वतंत्र
नोट्स- वर्तमान समय तक राज्य में काँग्रेस पार्टी का कोई मुख्यमंत्री नहीं हुआ है परंतु काँग्रेस सत्त में भागीदार पार्टी रही है।
प्रश्न 55. झारखंड (2017) की वर्तमान मुख्य सचिव कौन है?
(a) श्रीमती राज बाला वर्मा
(b) श्रीमती वीना मालिक
(c) श्रीमती विनीता नांगिया
(d) श्रीमती मधुर नांगिया
नोट्स- झारखण्ड की वर्तमान मुख्य सचिव राज बाला वर्मा हैं। इन्होंने राजीव गौबा का स्थान लिया है।
प्रश्न 56. झारखंड के वर्तमान राज भवन का निर्माण किस वर्ष में हुआ था?
(a) मार्च 1935
(b) मार्च 1940
(c) मार्च 1947
(a) मार्च 1931
प्रश्न 57. झारखंड के गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने घोषणा की है की वह रांची के निम्नलिखित अस्पताल द्वारा आयोजित दृष्टि कार्यक्रम में अपनी आँखों को इनमें से किस अस्पताल में दान देंगी?
(a) द्रौपदी मेमोरियल नेत्र अस्पताल
(b) मुर्मू मेमोरियल नेत्र हॉस्पिटल (MMEH)
(c) शकुंतला मेमोरियल (SMEH)
(d) कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल (KMEH)
प्रश्न 58. झारखंड में पहली बार राष्ट्रपति शासन किस वर्ष में लागू हुआ था?
(a) जनवरी 2009
(b) जून 2010
(c) जनवरी 2013
(d) जून 2011
नोट्स- राज्यों में राष्ट्रपति शासन संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत लगाया जाता है। झारखण्ड में पहली बार राष्ट्रपति शासन जनवरी 2009 में लागू किया गया था।
प्रश्न 59. कोडरमा हजारीबाग औद्योगिक क्षेत्र किस खनन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) एल्युमीनियम
(b) तांबा
(c) अप्रक
(d) लोहा
नोट्स- झारखण्ड राज्य स्थित औद्योगिक क्षेत्र कोडरमा हजारीबाग सर्वाधिक अभ्रक भंडार के लिए प्रसिद्ध है।
प्रश्न 60. दामोदर घाटी निगम को.............वर्ष में स्थापित किया गया था?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1947
(d) 1948
नोट्स- सन् 1948 ई. में USA के टेंनेन्सी परियोजना के तर्ज पर दामोदर घाटी निगम की स्थापना की गई।
प्रश्न 61. झारखंड में कितने जिला उद्योग केन्द्र हैं?
(a) 8
(b) 14
(c) 13
(d) 12
प्रश्न 62. इनमें से कौन-सी झारखंड में एक गर्म फसल नहीं है?
(a) सरसों
(b) मक्का
(c) मूंगफली
(d) सब्जियां
नोट्स- सरसों रबी फसल है। यह गर्म या खरीफ फसल नहीं है।
प्रश्न 63. जमशेदपुर में पहली आयरन एंड स्टील उद्योग कब स्थापित हुआ था?
(a) 1907
(b) 1900
(c) 1920
(d) 1925
नोट्स- जमशेदपुर में TISCO (Tata Iron and Steel company) की स्थापना साकची में सन् 1907 ई० में की गयी।
प्रश्न 64. भारत का कौन-से राज्य भारत में कोयला संसाधनों (27%) में नंबर एक स्थान रखता है?
(a) बिहार
(b) उत्तराखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखण्ड
नोट्स- झारखण्ड में भारत का सर्वाधिक कोयला संसाधन पाया जाता है।
प्रश्न 65. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, जमशेदपुर (AIADA) का क्षेत्र निम्नलिखित में से किस क्षेत्र तक सीमित है?
(a) कोल्हान कमीशनर
(b) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर
(c) दक्षिण छोटानागपुर और पलामू कमीशनर
(d) संथालगढ़ कमीशनर
नोट्स- कोल्हान कमीशनरी झारखण्ड राज्य का नवीनतम कमीशनरी है।
प्रश्न 66. निम्न में से किस केंद्रीय मंत्री ने झारखण्ड में अलग डीडी न्यूज चैनल 24 × 7 की घोषणा की?
(a) वैंकेया नायडू
(b) राजनाथ सिंह
(c) उमा भारती
(d) पियूष मित्तल
नोट्स- वर्तमान उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने झारखण्ड के अलग 24 x 7 डिजीटल चैनल की घोषणा की।
प्रश्न 67. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) बिहार
नोट्स- बिहार में पहली बार जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की गई। ऐसा करने वाला झारखण्ड दूसरा राज्य है।
प्रश्न 68. झारखण्ड राज्य में किस स्थान पर सूर्य मन्दिर स्थित है?
(a) बार्किंग
(b) देवघर
(c) बुन्दू
(d) नेतरहाट
नोट्स- बुंदू रांची टाटा मार्ग NH 33 पर स्थित है जहाँ सूर्य मंदिर है। इसका निर्माण संस्कृति विहार नामक संस्था द्वारा कराया गया है।
प्रश्न 69. किन चट्टानों को धात्विक खनिज का भण्डार कहा जाता है?
(a) कुडप्पा युगीन
(b) विन्ध्यन युगीन
(c) धारवाड़ युगीन
(d) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- धारवाड़ चट्टानों में सर्वाधिक धात्विक खनिज पाया जाता है।
प्रश्न 70. बोकारो स्टील प्लांट कब स्थापित किया गया था?
(a) 1964
(b) 1972
(c) 1982
(d) 1945
नोट्स- तृतीय पंचवर्षीय योजना के दौरान 1964 में बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना की गई। जिसमें उत्पादन 1972 ई० से शुरू हुआ।
प्रश्न 71. दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य कितना क्षेत्र में फैल हुआ है?
(a) 187 किमी.
(b) 156 किमी.
(c) 200 किमी.
(d) 195 किमी.
नोट्स- दलमा वन्य जीव अभयारण्य, जिसका क्षेत्रफल 195 वर्ग किमी. है, एक गज आरक्षित क्षेत्र है। यह पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित है।
प्रश्न 72. हुन्डरु फाल्स से कौन-सी नदी गिरती है?
(a) गंगा नदी
(b) यमुना नदी
(c) स्वर्णरेखा नदी
(d) काली नदी
नोट्स- हुंडरू जलप्रपात स्वर्णरेखा नदी पर राँची जिले में स्थित है।
73. 1991 में बोकारो की स्थापना झारखंड के किन जिलों से की गई थी?
(a) गिरिडीह और रांची
(b) धनबाद और गिरिडीह जिला
(c) बोकारो और रांची
(d) सुमेरु और जमशेदपुर
नोट्स- बोकारो की स्थापना सन् 1991 ई० में धनबाद और गिरिडीह जिलों से अलग कर किया गया।
प्रश्न 74. संथाल के संस्थापक पिता कौन हैं?
(a) बिरसा मुंडा
(b) महेन्द्र सिंह धोनी
(c) करीया मुंडा
(d) लुगु बुरु
नोट्स- लुगु बुरु संथाल के संस्थापक पिता है
प्रश्न 75. झारखंड का कौन-सा जिला M.C.C. नामक प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा उग्रवादियों की हिंसा का एक बहुत गंभीर दौर से गुजर रहा है। (माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर) ?
(a) बोकारो
(b) चतरा
(c) लातेहार
(d) रांची
नोट्स- प्रतिबंधित नक्सली संगठन M.C.C. से सर्वाधिक प्रभावित जिला चतरा है।
प्रश्न 76. बैद्यनाथ मंदिर झारखंड के निम्नलिखित शहरों में से कहां स्थित है?
(a) बोकारो
(b) चतरा
(c) लातेहार
(d) देवघर
नोट्स- बैद्यनाथ मंदिर एक शिव मंदिर है जो झारखण्ड राज्य के देवघर में स्थित है।
प्रश्न 77. धनबाद एक अलग जिले के तौर पर कब बना था?
(a) 1967
(b) 1957
(c) 1956
(d) 1980
नोट्स- 1956 ई० में तत्कालीन बिहार राज्य में धनबाद एक अलग जिले के रूप में स्थापित हुआ।
प्रश्न 78. झारखण्ड राज्य के...........परगना में दुमका जिला स्थित है।
(a) संथाल
(b) लातेहार
(c) जमशेदपुर
(d) पलामू
नोट्स- संथाल परगना के अंतर्गत 6 जिले हैं- दुमका, पाकुड़, गोड्डा, देवघर, साहेबगंज तथा जामताड़ा।
प्रश्न 79. औद्योगिक विकास और खनन में उत्खनन की दृष्टि से झारखंड में किस जिले की प्रमुख स्थिति है?
(a) पूर्वीसिंहभूम
(b) रांची
(c) जमशेदपुर
(d) लातेहार
नोट्स- पूर्वी सिंहभूम औद्योगिक विकास और खनन की दृष्टि से प्रमुख क्षेत्र है। जिसमें जमशेदपुर शहर को झारखण्ड की औद्योगिक राजधानी भी कहा जाता है।
प्रश्न 80. स्वर्णरेखा नदी किस दिशा से और किस दिशा की ओर जाती है?
(a) दक्षिण दिशा से पश्चिम
(b) पूर्व से लेकर पश्चिम
(c) उत्तर से पश्चिम
(d) पश्चिम से दक्षिण-पूर्वी दिशा
नोट्स- स्वर्णरेखा नदी, नगड़ी (राँची) से निकलकर पश्चिम से दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर प्रवाहित होती है।
मानसिक क्षमता जाँच
प्रश्न 81. निम्नलिखित विकल्प को पूरा करने वाला सबसे अच्छा विकल्प खोजें?
L : 50 : : C : ?
(a) 3
(b) 500
(c) 10
(d) 100
नोट्स- 50 का रोमन Number - L
100 का रोमन Number - C
प्रश्न 82. जया एक बड़ा घन लेती है जिसके सभी पक्ष हरे रंग से रंगे हुए हैं, फिर वह बड़े घन को 27 समान छोटे आकार के घनों में काट देती है। तो ऐसे कितने छोटे घन होंगे जिनका कोई भी पक्ष रंगा हुआ न हो?
(a) 0
(b) 16
(c) 1
(d) 4
नोट्स- (n-2)³ = (3-2)³
= (1)³ = 1
प्रश्न 83. रोहन एक साधारण घन के साथ खेल रहा हैं और उस स्थान पर नंबर 5 पाता है जो ऊपर की तरफ से सामना कर रहे पक्ष के ठीक विपरीत है। वह संख्या क्या है जो रोहन को ऊपर की तरफ सामना करते हुए पक्ष पर है?
(a) 6
(b) 4
(c) 3
(d) 2
नोट्स- 5 + [2] =7
प्रश्न 84. लॉजिकल अनुक्रम में निम्नलिखित को व्यवस्थित करें।
a. प्यूपा
b. अंडा
c. तितली
d. लार्वा
(a) bacd
(b) dbac
(c) bacd
(d) bdac
प्रश्न 85. लॉजिकल अनुक्रम में निम्नलिखित को व्यवस्थित करें।
a. थीसिस
b. हाइपोथीसिस
c. विश्लेषण
d. प्रश्नावली
(a) bacd
(b) bcad
(c) dbca
(d) bdca
प्रश्न 86. यदि एक कोड भाषा में LBC2 के रूप में लिखा जाता है और XDF 1 के रूप में लिखा जाता है, तो TAD एक ही भाषा में कैसे लिखा जाए ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
प्रश्न 87. राजू 50 छात्रों की कक्षा में 18वें स्थान पर है, तो अंतिम स्थान से उसका रैंक क्या है?
(a) 33
(b) 19
(c) 32
(d) 18
प्रश्न 88. 32 छात्रों की कक्षा में, राजू और आकाश शीर्ष से क्रमशः 7 वें और 11 वें स्थान पर हैं। कक्षा में नीचे से उनके रैंक क्या होंगे?
(a) 26वें और 22वें
(b) 25वें और 22वें
(c) 25वें और 23वें
(d) 26वें और 23वें
प्रश्न 89. राम 40 लड़कों की एक पंक्ति में दाहिने छोर से 15वें स्थान पर है, तो बाएं छोर से उसका क्या स्थान है?
(a) 27 वां
(b) 25वां
(c) 26वां
(d) 23 वां
प्रश्न 90. 49 छात्रों के एक वर्ग में, नितीन का 20 वां रैंक है, तो अंतिम स्थान से उसका रैंक क्या है?
(a) 30
(b) 32
(c) 31
(d) 33
प्रश्न 91. यदि L का अर्थ है, Mका अर्थ है, P का अर्थ + है और Q का अर्थ है, तो 16 P 24 M 8 Q 6 M 2 L 3 = ?
(a) 28
(b) 18
(c) 10
(d) 15
प्रश्न 92. यदि + का अर्थ है, x का अर्थ है, का अर्थ है और - का अर्थ + है, तो 27 + 3 + 4 – 8 × 12 = ?
(a) 32
(b) 24
(c) –24
(d) –32
प्रश्न 93. इस सवाल में, = का अर्थ है, + का अर्थ – है, x का अर्थ है, का अर्थ + है और ÷ का अर्थ है। तो सही समीकरण बताएं।
(a) 8÷4+1–5=6×4
(b) 4×6 ÷ 4+4=7
(c) 96 ÷ 2 × 6 ÷ 105 +1
(d) 5 ÷3–25+ 20 = 20×39
प्रश्न 94. यदि L का अर्थ है, Mका अर्थ + है, N का अर्थ + है और P का अर्थ है, तो 14 N 2 L 7 P 25 M 1?
(a) 25
(b)–25
(c) 24
(d) 23
प्रश्न 95. कूट भाषा में यदि P को 7, X को 9, M को 5, Z को 8, L. को 2, और T को 1 लिखा जाता है तो Z L T P X M को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 812851
(b) 821591
(c) 812715
(d) 821795
प्रश्न 96. कूट भाषा में यदि 'green' को 'white', 'white' को 'yellow', 'yellow' को 'blue', 'blue' को 'pink' और 'pink' को 'black' लिखा जाता है तो दूध के रंग को कैसे लिखा जाएगा?
(a) green
(b) blue
(c) pink
(d) yellow
प्रश्न 97. यदि 30 जनवरी 2003 को गुरुवार था, तो 2 मार्च, 2003 को कौन-सा दिन था?
(a) मंगलवार
(b) वृहस्पतिवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
प्रश्न 98. अगर 5 से 85 की संख्या, जो 5 से पूर्णत विभाज्य होती है, को अवरोही क्रम में रखा जाता है, तो शीर्ष से ग्यारहवें स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
(a) 35
(b) 45
(c) 55
(d) 60
प्रश्न 99. दिए गए विकल्प में से कौन-सी अंक श्रृंखला उपयुक्त अनुक्रम को दर्शाती है?
1. जाति
2. परिवार
3. नव विवाहित जोड़ा
4. कबीले
5. प्रजातियां
(a) 3,2,1,4,5
(b) 2,3,1,4,5
(c) 3,4,5, 1,2
(d) 4,5,3,2,1
प्रश्न 100. निम्नलिखित श्रृंखला को तार्किक दृष्टि से व्यवस्थित करें।
1. पशु
2. बिल्ली के समान
3. तेदुआ
4. स्तनपायी
5. रीढ़दार प्राणी
6. बिल्ली
(a) 1,4,3,2,5, 6
(b) 1,5,4,2,3,6
(c) 1,3,5,4, 2, 6
(d) 1,2,3,4,5,6
सामान्य गणित
प्रश्न 101. यदि किसी कार का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य का 5/4 गुणा हो तो प्रतिशत लाभ या हानि बतायें?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 20%
(d) 12.5%
प्रश्न 102. 7 लड़कियों के आयु का औसत 14 वर्ष है एवं जब शिक्षक की आयु को शामिल कर लिया जाए तो औसत आयु 18 वर्ष हो जाती है। शिक्षक की आयु क्या है?
(a) 36 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 46 वर्ष
प्रश्न 103. यदि 3125K = 1/125 है तो k का मान क्या होगा?
(a) - 3/5
(b) 3/5
(c) –5/3
(d) 5/3
प्रश्न 104. 4, 8 तथा 12 का चतुर्थ समानुपाती क्या होगा?
(a) 72
(b) 96
(c) 24
(d) 28
प्रश्न 105. यदि x acy तथा x = 3 पर y = 6 हो तो x का मान बताये यदि y = 12 हो ?
(a) 6
(b) 12
(c) 3
(d) 18
प्रश्न 106. राज और आदित्य ने क्रमशः रु. 24,000 और रु.52,000 का निवेश किया। चार वर्ष के अंत में उन्हें 38,000 रु. का कुल लाभांश मिला। लाभांश में राज का हिस्सा कितना है?
(a) रु.12,000
(b) रु.6000
(c) रु.12500
(d) रु.13500
प्रश्न 107. साधारण ब्याज की वार्षिक दर 6% से 17/2 % हो जाने पर, किसी व्यक्ति की वार्षिक आय रु. 850 बढ़ जाती है। उनकी वार्षिक आय (रु. में)....... है।
(a) रु.5862
(b) रु.34,000
(c) रु.30,000
(d) रु.40,000
प्रश्न 108. 178×7+1.6 ×13 - 75 × 5 का मान ज्ञात करें।
(a) 891.8
(b) 871.8
(c) 1216.2
(d) 873.8
प्रश्न 109. अभिमन्यु किसी कार्य को अकेला 8 दिनों में समाप्त कर सकता है। रजनीश उसी कार्य को अकेला 12 दिनों में समाप्त कर सकता है। यदि दोनों ने एक साथ मिलकर कार्य को शुरु किया तो कार्य कितने दिनों में समाप्त हो जायेगा?
(a) 20/24
(b) 5/24
(c) 24/5
(d) 24/20
प्रश्न 110. सूरज किसी काम को अकेले 6 दिनों में समाप्त कर सकता है। उसने उस कार्य को 3 दिनों तक किया और शेष कार्य राजू ने 14 दिनों में समाप्त किया। राजू इसी कार्य को अकेले कितने दिनों में समाप्त कर सकता था?
(a) 28
(b) 14
(c) 11
(d) 7
प्रश्न 111. यदि कोई रेलगाड़ी जिसकी लंबाई 1 मीटर है, किसी खंभे को t₁ सेकेण्ड में तथा किसी p मीटर लम्बे प्लेटफार्म को t₂ सेकेंड में पार करती है तो प्लेटफार्म की लंबाई =................ x रेलगाड़ी की लंबाई होगी।
(a) (t₁ × t₂)/t₁ – t₂
(b) t₁ / (t₂ – t₁)
(c) t₁ /t₂
(d) (t₂ – t₁ )/t₁
प्रश्न 112. यदि धारा के अनुदिश एक नाव की चाल 18 किमी/घंटे तथा धारा के विपरीत नाव की चाल 12 किमी/घंटे हो तो धारा की चाल क्या होगी?
(a) 3 किमी/घंटे
(b) 6 किमी/घंटे
(c) 9 किमी/घंटे
(d) 15 किमी/घंटे
प्रश्न 113. 80 का 85% का 60% का 30% कितना है?
(a) 40.80
(b) 12.24
(c) 20.40
(d) 24.48
114. एक संख्या को 50 से गुणा करने की बजाय गलती से 50 से विभाजन कर दिया जाता है। इस गलती के कारण परिणाम में लगभग प्रतिशत परिवर्तन ज्ञात करें?
(a) 99.96%
(b) 50%
(c) 198%
(d) 100%
प्रश्न 115. एक फल विक्रेता के पास कुछ सेब थे। वह 60% सेब बेच देता है और अभी भी 2800 सेब बचे हुए हैं तो मूलत: उस फल वाले के पास सेब की कुल संख्या का पता लगाएं?
(a) 2800
(b) 3500
(c) 7000
(d) 1680
प्रश्न 116. एक बैग में 25 पैसे के 800 सिक्के और 50 पैसे के 1600 सिक्के हैं। यदि 25 पैसे के सिक्कों के A13% और 50 पैसे के 28 % सिक्कों को निकाल दिया जाता है तो बैग से निकाले गए पैसे के प्रतिशत की गणना करें?
(a) 25%
(b) 41%
(c) 15%
(d) 50%
प्रश्न 117. ताश के गड्डी से पाँच पत्ते खींचे गए। तीन लाल पत्ते दो काले पत्ते आने की क्या संभावना है?
(a) (²⁶C₃ × ²⁶C₂) /⁵²C₅
(b) ⁵²C₅ / (²⁶C₃ × ²⁶C₂)
(c) ²⁶C₅ / ⁵²C₅
(d) (²⁶C₃ × ²⁶C₂ ) / ⁵²C₆
प्रश्न 118. दो पासों को एक साथ फेंकने पर दूसरे पासे पर तीन से बड़ा अंक आने की संभावना क्या है?
(a) 1/4
(b) 1/3
(c) 1/6
(d) 1/2
प्रश्न 119. यदि tan x = 12/5, 0 < x < 90° तो sinx cosx का मान क्या है?
(a) 60/169
(b) 12/13
(c) 169/60
(d) 13/12
प्रश्न 120. एक घोड़ा एक खंभे से एक रस्सी के सहारे बंधा है। घोड़ा रस्सी को सीधे रखते हुए एक वृत्तिय कक्ष में घूमता है। जब यह 35 मीटर की दूरी तय करता है तो केंद्र पर 60° कोण बनता है। रस्सी की लंबाई क्या है?
(a) 33.4 मीटर
(b) 43.4 मीटर
(c) 22.8 मीटर
(d) 32.4 मीटर
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here