JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र-1










झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र-1


सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. केके वेणुगोपाल को सन् 2017 में किस पद पर नियुक्त किया गया?
(a) मुख्य न्यायधीश

(b) कुलाधिपति

(c) राज्यपाल

(d) भारत के अटोनों जनरल

प्रश्न 2. सन् 2017 में शांतनु नारायण और विवेक मूर्ति को निम्नलिखित में से किस पुरस्कार से नवाजा गया?
(a) ग्रेट इमिग्रेट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका

(b) राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्ड्स

(c) प्राइमटाइम एमी अवार्ड

(d) पीबॉडी अवार्ड

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से किस देश का रक्षामंत्री सिख धर्म से है?
(a) इंडिया

(b) कनाडा

(c) इंडोनेशिया

(d) भूटान

प्रश्न 4. GST का भारत में किसने पहली बार परिचय कराया?
(a) RBI गवर्नर्स आई जी पटेल बिमल जालान और सी रंगराजन इन 1999

(b) मनमोहन सिंह इकोनॉमिक एडवाइजरी पैनल इन 2004

(c) प्रणब मुखर्जी इन अप्रैल 2010

(d) अरुण जेटली इन 2015

प्रश्न 5. सबिता चौधरी कौन थी?
(a) म्यूजिशियन

(b) कंपोजर

(c) सिंगर

(d) एक्टर

प्रश्न 6. किस दिन 2017 में भारत ने नेशनल डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया?
(a) 1 जनवरी

(b) 1 मार्च

(c) 1 जून

(d) 1 जुलाई

प्रश्न 7. 62वाँ (2017) फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन में कौन-सी फिल्म बेस्ट फिल्म डिक्लेअर हुई-
(a) सुल्तान

(b) शिवाय

(c) दंगल

(d) निल बैटरी सन्नाटा

प्रश्न 8. पब्लिक प्लेस में wifi की सुविधा भारत की किस सिटी में सबसे पहले शुरू हुई?
(a) बैंगलोर

(b) कोलकाता

(c) मुंबई

(d) लखनऊ

प्रश्न 9. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के नए डायरेक्टर जनरल का क्या नाम है?
(a) राजीव जैन

(b) ललित गोगोई

(c) R.K. पचनंदा

(d) कृष्णा चौधरी

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से किस भारतीय इकोनॉमिस्ट को 2017 में अंतराष्ट्रीय इकोनॉमिक एसोसिएशन का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया?
(a) अलका मालवडे

(b) एच आर खान

(c) रघुराजन

(d) कौशिक बासु

प्रश्न 11. उलानबातार कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2017 में अंकुश दहिया ने किस कैटेगरी में गोल्ड जीता?
(a) 80 किग्रा. कैटेगरी

(b) 50 किग्रा. कैटेगरी

(c) 60 किग्रा. कैटेगरी

(d) 65 किग्रा. कैटेगरी

प्रश्न 12. सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) बैंगलोर

 (b) विशाखापत्तनम

(c) नई दिल्ली

(d) श्रीहरिकोटा

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से किस संस्था को भारत ने 5 लाख डॉलर का दान दिया?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मोनेटरी फण्ड

(b) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन

(c) यूनाइटेड नेशन पीस बिल्डिंग फण्ड

(d) यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रेन्स फण्ड

प्रश्न 14. मिनाकेतन दास जिनकी अभी मृत्यु हुई वो किस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे?
(a) हिंदी

(b) तमिल

(c) तेलुगु

(d) ओड़िसा

प्रश्न 15. स्किल इंडिया मिशन ऐड के लिए वर्ल्ड बैंक ने कितना लोन मंजूर किया है?
(a) 250 मिलियन डॉलर

(b) 350 मिलियन डॉलर

(c) 450 मिलियन डॉलर

(d) 750 मिलियन डॉलर

प्रश्न 16. थाईलैंड ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट मेंस 2017 को किस भारतीय प्लेयर ने जीता?
(a) बी साई प्रणीत

(b) अखिलेश दास गुप्ता

(c) किदाम्बी श्रीकांत

(d) अनिल सिंह

प्रश्न 17. किस देश ने माइका का सबसे ज्यादा डिपोजिट किया है?
(a) इंडिया

(b) साउथ अफ्रीका

(c) नाइजीरिया

(d) ब्राजील

प्रश्न 18. अलकनंदा नदी मिलती है भागीरथी नदी से देवप्रयाग मेनस्ट्रीम में?
(a) यमुना

(b) सरस्वती

(c) गंगा

(d) मन्दाकिनी

नोट्स- 
* गंगा उदगम् 'गोमुख' के निकट गंगोत्री हिमनद से होता है। 

* इस क्षेत्र में गंगा को भागीरथी नदी के नाम से जाना जाता है।

* जबकि अलकनंदा नदी का उद्गम 'संतोपंध हिमनद' से होता है। 

* जब अलकनंदा नदी एवं भगीरथी नदी की धाराएँ 'देवप्रयाग' में मिलती है तो उनके सम्मिलित रूप को गंगा नदी कहा जाता है।

प्रश्न 19. बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पर मौजूदा सीमा क्या है?
(a) 26 प्रतिशत

(b) 49 प्रतिशत

(c) 51 प्रतिशत

(d) 74 प्रतिशत

प्रश्न 20. भारत का अंतिम वायसराय कौन था?
(a) वॉरेन हेस्टिंग्स

(b) लॉर्ड कर्जन

(c) माउंटबेटन

(d) लार्ड इरविन

नोट्स-
* लार्ड माउण्टबेटेन को इंग्लैण्ड की लेबर पार्टी की सरकार द्वारा 22 मार्च 1947 को भारत का वायसराय नियुक्त किया गया।

*लार्ड माउण्टबेटेन की नियुक्ति लार्ड बेवेल के स्थान पर हुई थी। 

*माउण्टबेटेन योजना जून, 1947 के आधार पर ही 'भारत और पाकिस्तान' नामक दो डोमिनियनों के लिए 15 अगस्त 1947 की तारीख तय की गयी थी।

प्रश्न 21. निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा भारतीय फुटबॉल के मक्का के नाम से जाना जाता
है?
(a) कोलकाता

(b) बंबई

(c) हरयाणा

(d) दिल्ली

प्रश्न 22. स्विस नेशनल बैंक के अनुसार 2016 में जमा रुपयों के संदर्भ में भारत की क्या रैंक थी?
(a) 125वीं

(b) 12वीं

(c) 22वीं

(d) 88वीं

प्रश्न 23. कब और कहाँ पर विश्व का पहला लिंग साहित्य उत्सव आयोजित किया गया?
(a) अप्रैल 2017, पटना

(b) मई 2017, हैदराबाद

(c) मई 2017, मुंबई

(d) जून 2017, नई दिल्ली

प्रश्न 24. प्रमाणीकरण के लिए वॉयसप्रिंट आवाज बॉयोमीट्रिक्स प्रमाणीकरण के द्वारा किस बैंक ने सन 2017 में अपने ग्राहकों के लिए आरम्भ किया है?
(a) ICICI

(b) Axis

(c) HSBC

(d) Citibank

प्रश्न 25. नीति आयोग (नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉमिंग इंडिया) एक भारत सरकार नीति थिंक टैंक है की स्थापना किस सन में हुई थी?
(a) 1 जनवरी 2016

(b) 1 जनवरी 2014

(c) 1 दिसम्बर 2015

(d) 1 जनवरी 2015

नोट्स-
*नीति आयोग की स्थापना 1 जनवरी, 2015 को मंत्रिमंडल द्वारा पारित प्रस्ताव के आधार पर की गयी।

*आयोग की स्थापना योजना आयोग (15 मार्च, 1950 को गठित) के स्थान पर की गयी है।

* यह संस्थान सरकार के थिंक टैंक के रूप में सेवाएं: प्रदान करेगा और उसे निर्देशात्मक एवं
नीतिगत गतिशीलता प्रदान करेगा। 

*इस संस्था के पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं।

प्रश्न 26. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) के अध्यक्ष कौन हैं, जो कि फील्ड हॉकी और इनडोर हॉकी का अंतर्राष्ट्रीय शासी निकाय है?
(a) राजेश बाटता

(b) सरइश पटेल

(c) नरिंदर बत्रा

(d) विजय पाल

प्रश्न 27. एस. अब्दुल रहमान फेमस कवी (79) पहचाने जाते थे काविक्को के नाम उनकी मृत्यु अभी हुई है वो किस भाषा के जानकर थे?
(a) तमिल

(b) कन्नड़

(c) ओड़िया

(d) तेलुगु

प्रश्न 28. माइक्रोसॉफ्ट ने निम्न में से कौन सी प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट को खरीदा है?
(a) लिंकेडीन

(b) ट्विटर

(c) माइक्रोसॉफ्ट

(d) अलीबाबा

प्रश्न 29. किस व्यक्ति को 44वें मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) R.M Lodha

(b) Jagdish Singh Khehar

(c) H.L. Dattu

(d) T.S Thakur

प्रश्न 30. परिमार्जन नेगी को निम्नलिखित खेलों में से भारत के सबसे कम उम्र के खेल स्टार से सम्मानित किया गया है?
(a) निशानेबाजी

(b) आर्चरी

(c) बिलियडर्स

(d) चैस ग्रैंड मास्टर

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31.  ................एक बेरंग, बेस्वाद, और गंधहीन पदार्थ है जो सभी प्रकार के जीवन के लिए आवश्यक है।
(a) ऑक्सीजन

(b) पानी

(c) वायु

(d) कार्बन

प्रश्न 32. ...............के लिए VHP पूर्ण रूप।
(a) बहुत भारी आवृत्ति

(b) बहुत उच्च आवृति

(c) चर उच्च आवृत्ति

(d) बहुत ही उच्च आवृत्त

नोट्स-
* Very High Frequency होता है।

प्रश्न 33. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि........... हैं 
(a) थाइराइड

(b) जिगर

(c) अग्नयाशय

(d) पिट्यूटरी

नोट्स- 
* मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत (Liver) ग्रंथि है।

* सबसे छोटी ग्रंथि पियूष ग्रंथि है। 

* सबसे बड़ी अंतः ग्रंथि थायरॉयड ग्रंथि है।

प्रश्न 34. लेंस की ऑप्टिकल शक्ति के माप की एक इकाई को कहा जाता है।
(a) मिलीमीटर

(b) सेंटीमीटर

(c) डीप्टर

(d) डायोप्टर

नोट्स- 
* लेंस की ऑप्टिकल शक्ति की माप डाइऑप्टर में की जाती है।

प्रश्न 35. परमाणु नाभिक की खोज किसने की?
(a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(b) रॉबर्ट ब्राउन

(c) थियोडोर श्वाइन

(d) मैथियास जेकब

नोट्स- 
* परमाणु के नाभिक की खांज रदरफोर्ड ने किया। 

* रार्बट हुक ने कोशिका के केन्द्रक की खोज की।

* श्वान ने कोशिका सिद्धांत दिया।

प्रश्न 36. जंग को रोकने के लिए स्टील या लोहे के लिए एक सुरक्षात्मक कोटिंग लगाने की प्रक्रिया को कहा जाता है।
(a) गैल्वनीकरण

(b) घनीभवन

(c) काला करना

(d) पेसीवेशन

प्रश्न 37.  ...............एक रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें एक पदार्थ ऑक्सीजन के साथ तेजी से प्रतिक्रिया करता है और ऊष्मा उत्पन्न करता है।
(a) ज्वलन

(b) ऑक्सीकरण

(c) उत्प्रेरक

(d) दहन

प्रश्न 38. स्थिति और धरती की संरचना का अध्ययन कहा जाता है
(a) भूगर्भशास्त्र

(b) नेफ्रोलॉजी

(c) मिट्टी-संबंधी विद्या

(d) वाइरोलॉजी

प्रश्न 39. .........तापमान पर सभी पदार्थों में शून्य थर्मल ऊर्जा होती है 
(a) 273 डिग्री सेल्सियस

(b) 273 डिग्री फारेनहाइट

(c) 273 डिग्री फारेनहाइट

(d) 273.16 डिग्री सेल्सियस

नोट्स- 
* −273.16°C ताप जिसे परमशून्य ताप कहते हैं। 

* इस ताप पर सभी पदार्थों में शून्य थर्मल ऊर्जा होती है।

प्रश्न 40. बौना रूप में बढ़ते पेड़ों की प्राचीन प्राच्य कला को..........कहा जाता है
(a) बोन्साई

(b) पेड़ आकार देने

(c) लघुरूप

(d) पूकट्री

प्रश्न 41. ............ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता।
(a) हीलियम

(b) बेरियम

(c) क्रोमियम

(d) ईण्डीयम

नोट्स- 
हिलियम अक्रिय गैस है। 

* तथा यह हाइड्रोजन के बाद दूसरी सबसे हल्की गैस है।

प्रश्न 42. चेचक के वैक्सीन की अग्रणी कौन है?
(a) एडवर्ड जेनर

(b) लुई पाश्चर

(c) लोर्न बेबीक

(d) अल्बर्ट कोन्स

प्रश्न 43. बेरी बेरी.............की कमी के कारण होता है।
(a) पायरिडॉक्सिन

(b) कैल्सिफेरॉल

(c) थायमिन

(d) राइबोफ्लोविन

नोट्स- 
* थायमीन की कमी से बेरी बेरी रोग होता है।

* कैल्सिफेरॉल की कमी से सूखा रोग होता है।

प्रश्न 44. इनमें से सबसे अधिक लचीला धातु कौन-सा है?
(a) लोहा

(b) सोना

(c) पारा

(d) पैलेडियम

नोट्स-
* इनमें सबसे लचीला तथा सबसे भारी सोना (19.33glc) होता है।

प्रश्न 45. जब 3-डी छवियों का प्रक्षेपण 2-डी सतह पर किया जाता है उसे..............कहते है।
(a) होलोग्राम

(b) होलोग्राफ

(c) होलोमार्क

(d) होलो इमेज

प्रश्न 46. UHF बैंड की रेंज है?
(a) 300MHz-3 GHZ

(b) 49-108MHz

(c) 900-952 MHz

(d) 30 MHz to 300MHz

नोट्स- 
* Ultra High Frequency (UHF) 300MHz-3GHZ

प्रश्न 47. सबसे चमकीला ग्रह...........हैं।
(a) शुक्र

(b) मंगल

(c) वृहस्पति

(d) पृथ्वी

प्रश्न 48. कीड़े के अध्ययन को..........कहा जाता है।
(a) पक्षीविज्ञान

(b) जल विज्ञान

(c) कीट विज्ञान

(d) जीव विज्ञान

प्रश्न 49. किसी अन्य जीवित जीव पर जीवित रहने वाला एक जीव...........कहा जता है।
(a) सूक्ष्मजीव

(b) परजीवी

(c) सहभोजित्व

(d) होस्ट

प्रश्न 50. फिल्टर का उपयोग करके तरल से निलंबित सामग्री हटाने की प्रक्रिया को.............कहा जता है।
(a) उबलना

(b) ऊर्ध्वपातक

(c) बुवाई

(d) निस्पंदन

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. सन् 2000 में निर्माण के बाद से कितने लोगों ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की है?
(a) 6

(b) 5

(c) 4

(d) 3

नोट्स-
* बाबू लाल मरांडी - भाजपा

* अर्जुन मुंडा - भाजपा

* शिबू सोरेन - झामुमो

* मधु कोड़ा - निर्दलीय

* हेमंत सोरेन - झामुमो

* रघुवर दास - भाजपा

प्रश्न 52. वर्ष 2000 में झारखण्ड राज्य के गठन के बाद से, राज्य में कितने समय राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?
(a) 3

(b) 2

(c) 1

(d) 4

नोट्स-
* पहली बार - 19 Jan 2009

* दूसरी बार - 1 June 2010

* तीसरी बार - 18 Jan 2013

प्रश्न 53. झारखण्ड राज्य में पहली बार राष्ट्रपति शासन कौन-से साल में लागू हुआ था? 
(a) 2006

(b) 2009

(c) 2007

(d) 2008

नोट्स-
* 19 जनवरी 2009 ई. को झारखण्ड में पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था।

प्रश्न 54. वर्ष 2000 में झारखण्ड राज्य बनने के बाद कितने लोगों ने झारखण्ड के राज्यपाल के रूप में सेवा की है?
(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 9

नोट्स-
* द्रौपदी मूर्मू झारखण्ड की 9 वीं राज्यपाल है।

प्रश्न 55. भारत में झारखण्ड का कौन-से राज्य के रूप में जाना जाता है?
(a) 28 वें राज्य

(b) 27 वें राज्य

(c) 26 वें राज्य

(d) 29 वें राज्य

नोट्स-
* झारखण्ड का गठन 15 नवम्बर 2000 ई. को संघ के 28वें राज्य के रूप में हुआ।

प्रश्न 56. 15 नवंबर, 2000 को झारखण्ड राज्य का गठन हुआ था और इस दिन झारखण्ड से निम्नलिखित व्यक्तित्वों का जन्मदिन भी  है?
(a) सईद अहमद

(b) द्रौपदी मुर्मू

(c) सईद सिब्ते रज़ी

(d) बिरसा मुंडा

प्रश्न 57. झारखण्ड के राज भवन के आर्किटेक्ट कौन थे?
(a) सदालो ब्लेयरड

(b) रिचर्ड ब्रॉडमन

(c) एंड्रयू बर्नर्ड

(d) जॉर्ज मैथ्यू

प्रश्न 58. झारक्राफ्ट द्वारा स्थापित होने वाली चार रेशम पार्कों में से एक, झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से एक है-
(a) सिमडेगा

(b) चाईबासा

(c) दुमका

(d) गिरिडीह

नोट्स-
* चार प्रस्तावित रेशम पार्कों वाले स्थल रांची, जसीडीह, खरसावां तथा गिरिडीह है।

प्रश्न 59. घाटशिला औद्योगिक क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) एल्यूमिनियम उद्योग

(b) कॉपर उद्योग

(c) सीमेंट उद्योग

(d) लोहा उद्योग

नोट्स-
* यह पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित है।

प्रश्न 60. झारखंड में निम्नलिखित जिलों में से बॉक्साइट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(a) सिंहभूम

(b) घाटशिला

(c) कोडरमा

(d) लोहरदगा

प्रश्न 61. इनमें से कौन-सा झारखण्ड में फसल का मौसम नहीं है?
(a) गर्म

(b) रबी

(c) खरीफ

(d) जायेद

प्रश्न 62. क्रोमाइट और मैंगनीज अयस्क झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से पाए जाते हैं?
(a) लातेहार

(b) गिरिडीह

(c) रामगढ़

(d) पश्चिमी सिंहभूम

प्रश्न 63. झारखंड में लाख टन में कुल कोयला भंडार क्या है (विकल्प में सबसे निकट)
(a) 80356

(b) 70000

(c) 50000

(d) 45000

प्रश्न 64. भारत का कौन-सा राज्य गैर कोकिंग कोल का एकमात्र उत्पादक है?
(a) झारखंड

(b) उत्तराखंड

(c) छत्तीसगढ़

(d) बिहार

नोट्स-
* प्राइम कोकिंग कोल का एकमात्र उत्पादक राज्य झारखण्ड है।

प्रश्न 65. बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, बोकारो (BIADA) का क्षेत्रफल क्या है?
(a) कोल्हा कमीशनर

(b) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर

(c) दक्षिण छोटानागपुर और पलामू कमीशनर

(d) संथालगढ़ कमीशनर

प्रश्न 66. झारखंड की उप-राजधानी क्या है?
(a) सितारगंज

(b) पलामू

(c) गढ़वा

(d) दुमका

नोट्स-
* झारखण्ड की उपराजधानी दुमका है जो संथाल परगना प्रमंडल का मुख्यालय भी है।

प्रश्न 67. 24 फरवरी 2015 को झारखंड के पुलिस महानिदेशक के रूप में सीएम रघुबर दास द्वारा कौन नियुक्ति किया गया है?
(a) DK Pandey

(b) RK पाण्डेय

(c) SK Pandey

(d) Raj Singh

प्रश्न 68. झारखंड राज्य जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने वाला भारत का कौन-से नंबर का राज्य है?
(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

नोट्स-
* इससे पूर्व बिहार में यह पेंशन व्यवस्था लागू है।

प्रश्न 69. झारखण्ड धाम किस जिले में हैं?
(a) बोकारो

(b) गिरिडीह

(c) हजारीबाग

(d) दुमका

प्रश्न 70. झारखण्ड में HEC का कारखाना किस देश के सहयोग से लगाया गया हैं?
(a) चेकोस्लोवाकिया

(b) जापान

(c) अमेरिका

(d) ब्राजील

नोट्स-
* HEC का पूर्ण रूप Heavy Engineering Corporation है जो राँची में स्थित है।

प्रश्न 71. झारखण्ड उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a) विनोद कुमार गुप्ता

(b) राजाराम सिंह

(c) राममोहन

(d) राजेंद्र

नोट्स-
* झारखण्ड उच्च न्यायालय देश का 21वां उच्च न्यायालय है।

प्रश्न 72. किस देश के सहयोग से रांची में "फाउण्ड्री फोर्ज संयन्त्र कारखाना" स्थापित किया हैं?
(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) पूर्व चेकोस्लोवाकिया

(c) रूस

(d) ब्रिटेन

प्रश्न 73. झारखंड राज्य चाण्डिल जल विद्युत योजना किस नदी पर है?
(a) दामोदर

(b) कारो

(c) भेड़ा

(d) स्वर्ण रेखा

प्रश्न 74. झारखण्ड में कौन-सी जगह है, जिसे 'छोटा नागपुर की रानी' भी कहा जाता है?
(a) बोकारो

(b) नेतरहाट

(c) रांची

(d) जमशेदपुर

नोट्स-
* नेतरहाट झारखण्ड का सबसे ठंडा स्थान है जो लातेहार जिले में स्थित है।

* इसे छोटानागपुर की रानी तथा पहाड़ियों की मल्लिका भी कहा जाता है।

प्रश्न 75. दल्मा वन्यजीव अभयारण्य किस वर्ष उद्घाटन हुआ था?
(a) 1985

(b) 1987

(c) 1975

(d) 2000

नोट्स-
* 1976 पूर्वी सिंहभूम

प्रश्न 76. बेतला राष्ट्रीय उद्यान झारखण्ड के निम्नलिखित कौन-से जिले में स्थित है?
(a) बोकारो

(b) लातेहार

(c) जमशेदपुर

(d) पलामू

नोट्स-
* बेतला नेशनल पार्क झारखण्ड का एकमात्र राष्ट्रीय पार्क है जो लातेहार में स्थित है।

प्रश्न 77. हुंडरू रांची से कितनी दूर है सड़क रास्ते से?
(a) 45 किलोमीटर

(b) 50 किलोमीटर

(c) 34 किलोमीटर

(d) 52 किलोमीटर

प्रश्न 78. किस साल बोकारो को जिले का दर्जा दिया गया था?
(a) 1980

(b) 1987

(c) 1890

(d) 1991

प्रश्न 79. बोकारो से प्रसिद्ध व्यक्ति कौन है?
(a) बिरसा मुंडा

(b) महेन्द्र सिंह धोनी

(c) लुगु बुरु

(d) करीया मुंडा

प्रश्न 80. निम्नलिखित वर्षों में चतरा एक अलग जिला बना दिया गया था?
(a) 1991

(b) 1989

(c) 1995

(d) 2000

नोट्स-
* यह हजारीबाग जिले से 1991 में अलग हुआ।

    मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करने वाला सबसे अच्छा विकल्प ढूंढे?
फुटबॉल सॉकर :: टेबल टेनिस : ?

(a) पिंग पॉंग

(b) डिंग डांग

(c) चप्पू

(d) रैकेट

नोट्स-
* जैसे फुटबॉल को सॉकर कहा जाता है, वैसे ही टेबल टेनिस को पिंग पौंग कहा जाता है।

प्रश्न 82. दी गई श्रृंखला से असंबंधित विषय चुनें.
11,21,31,41
(a) 41

(b) 31

(c) 21

(d) 11

नोट्स-
* 11, 31, 41 अभाज्य संख्या है।

प्रश्न 83. यदि निम्नलिखित शब्दों का केवल पहला और अंतिम अक्षर बदलते हैं, तो बदलने के बाद जब आरोही क्रम में रखा जाता है, तो इनमें से कौन-सा शब्द दूसरे स्थान पर होगा?
(a) Symbiotic

(b) Systematic

(c) Seismic

(d) Symbiosis

नोट्स-
* symbiotic  →  cymbiotis-2

* systematic  →  cystematis - 3

* seismic → ceismis - 1

* symbiosis → symbiosis - 4

* आरोही क्रम : ceismis, cymbiotis, cystematis, symbiosis 

=> symbiotic

प्रश्न 84. दो कथन I और II के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। अपना जवाब इस रूप में चिह्नित करें:
A. यदि केवल निष्कर्ष । सही है।
B. यदि केवल निष्कर्ष II सही है।
C. यदि I और II दोनों सही हैं और
D. यदि न तो I और न ही II सही है।
कथन I: डेंगू मच्छरों से फैल गया है।
कथन II : प्लेग फ्लास द्वारा फैल गया है।
निष्कर्ष I: कीट नियंत्रण महत्वपूर्ण है।
निष्कर्ष II: एक जीवित जीव की हत्या एक पाप है।
(a) A

(b) ब

(c) C

(d) D

नोट्स-
* कथन में दो बीमारी के फैलने का कारण बताया गया है। 

* जो कि निष्कर्ष से असंगत है।

प्रश्न 85. दी गई श्रृंखला में असंबंधित विषय चुनें ध्रुवीय, पांडा, शहद, आलस
(a) ध्रुवीय

(b) आलस

(c) शहद

(d) पांडा

नोट्स-
* ध्रुवीय क्षेत्रों में ठंड पाई जाती है। 

* पांडा ठंडे क्षेत्रों में पाया जाता है। 

* आलस, ठंडी समय में अधिक होती है। 

* इसलिए शहद, का ठंड से कोई संबंध नहीं है।

प्रश्न 86. दी गई श्रृंखला में असंबंधित विषय चुनें सिगरेट, चिमनी, सिगार, बीड़ी
(a) बीड़ी

(b) सिगार

(c) सिगरेट

(d) चिमनी

नोट्स-
* बीड़ी, सिगार, सिगरेट सारे धुम्रपान के प्रकार है। 

* परन्तु चिमनी में ईंट पकाया जाता है।

प्रश्न 87. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें।
मीटर : इंच :: जूल :?
(a) किलोग्राम

(b) रेडियन

(c) सेकंड

(d) कैलोरी

नोट्स-
* मीटर, इंच दोनों मापने की ईकाई हैं उसी तरह जूल और कैलोरी, कार्य की इकाई है।

प्रश्न 88. रीटा को निम्नलिखित वर्ण श्रृंखला को उत्क्रम में लिखने के लिए कहा जाता है और इसके बाद एकांतर वर्ण को हटा दिया जाता है। आप यह बताएं कि कौन-सा वर्ण नई वर्ण श्रृंखला को दो समान भागों में विभाजित कर पाएगा?
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z.
(a) N

(b) Q

(c) M

(d) H

नोट्स-
* [ Z X V T R P] N [ L J H F D B ]
                          ↓
N, दो समान भागों में विभाजित कर रहा है।

प्रश्न 89. 'CADMP' को वर्णानुक्रम में रखने पर कितने वर्णों का स्थान परिवर्तित नहीं होगा?
(a) 4

(b) 1

(c) 3

(d) 2

नोट्स-
C A D M P

A C D M P
       -   -  ↓

* अपरिवर्तित D, M, P रहेगे।

⇒3

प्रश्न 90. नीचे दी गई वर्ण श्रृंखला का अगला वर्ण कौन-सा होगा?
A  A B A B C A B C D A B C D  E A B C D
(a) F

(b) E

(c) A

(d) B

नोट्स-
* A  A B A B C A B C D A B C D E

* अर्थात् अगला वर्ण E है।

प्रश्न 91. E, S.R, O की सहायता से कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं? प्रत्येक वर्ण मात्र एक बार ही प्रयोग करना है।
(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 1

नोट्स-
* E, S, R, O से चार सार्थक शब्द बनेंगे।

* ROSE, ESRO, EROS और SORE

प्रश्न 92. दिए गए शब्दों को वर्णानुक्रमानुसार व्यवस्थित करें। इस क्रम में अंतिम शब्द कौन-सा होगा?
Abandon, Actuate, Accumulate, Acquit, Achieve
(a) Accumulate

(b) Achieve

(c) Actuate

(d) Abandon

नोट्स-
* Abandon < Accumulate < Achieve < Acquit < Actuate

⇒ Actuate

प्रश्न 93. दी गई वर्णमाला का अध्ययन करें उपर्युक्त वर्णमाला के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें
N O P Q Y B Z A R S H I J K
L M T U V G F E W X D C
NDP, QWB, ZFR, ?
(a) BSL

(b) SVI

(c) RGS

(d) MZX

नोट्स-







प्रश्न 94. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण करें:
JE, LH, OL, SQ, ?
(a) BN

(b) XW

(c) RW

(d) WZ

नोट्स-





प्रश्न  95. नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें।
6:252::9:?
(a) 720

(b) 788

(c) 810

(d) 854

प्रश्न 96. यदि + का अर्थ विभाजन है, का अर्थ योग है, का अर्थ घटाव है और / का अर्थ गुणा है, तो इसका वैल्यू बताएं
[{17×12)-(4/2))+(23-6)]/0
(a) 10

(b) 0

(c) 118

(d) 219

प्रश्न 97. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित करें और फिर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त अनुक्रम चुनें :
1. आंध्र प्रदेश
2. ब्रह्मांड
3. तिरुपति
4. विश्व
5. भारत
(a) 3, 1,5,4,2

(b) 5,4,2,1,3

(c) 2,1,3,4,5

(d) 1,5,3,2,4

प्रश्न 98. यदि + का अर्थ – है, – अर्थ × है, × का अर्थ है और ÷ का अर्थ + है, तो
[{(217×310)+(190+114)} x 190]–100÷50=?
(a) 40

(b) 97/9

(c) 80

(d) 100

प्रश्न 99. P और Q, S के बच्चे है। पता करें कि P का पिता कौन है? इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन (1) और (2) में से चुनें, जो आवश्यक है।
(1) R, P का भाई और T के बेटा है।
(2) U, Q की माँ है।
(a) मात्र 1

(b) मात्र 2

(c) 1 अथवा 2

(d) 1 और 2 दोनों

प्रश्न 100. 'रोहित' आदित्य का पिता है, लेकिन 'आदित्य' उसका बेटा नहीं है। 'मोहिनी' आदित्य की बेटी है। 'शालिनी' 'रोहित' की पत्नी है। 'गौतम' आदित्य का भाई है। हिमांशु 'गौतम' का पुत्र है 'मीरा' गौतम की पत्नी है। गोविन्द 'मीरा' का पिता है 'रोहित' की पोती कौन है?
(a) हिमांशु

(b) मोहिनी

(c) मीरा

(d) शालिनी

सामान्य गणित

प्रश्न 101. 8232158 में 2 के स्थानीय मानों में कितना अंतर है?
(a) 198000

(b) 0

(c) 199998

(d) 99000

प्रश्न 102. किसी संख्या में 9 से भाग देने पर शेषफल 8 बचता है तो उससे दुगुनी संख्या में 4 से भाग देने पर शेषफल क्या बचेगा?
(a) 1

(b) 0

(c) 12

(d) 13

प्रश्न 103. 1 से 100 के बीच की कितनी अभाज्य संख्याओं के इकाई अंक 3 है?
(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 1

प्रश्न 104. किसी संख्या में 125 से भाग देने पर भागफल 85 तथा शेष 22 प्राप्त होता है, वह संख्या क्या है?
(a) 2665

(b) 10603

(c) 2835

(d) 10647

प्रश्न 105. 3+7+11+15+19.........का 80 पदों तक योग क्या होगा?
(a) 12880

(b) 12400

(c) 25760

(d) 24800

प्रश्न 106. वह सबसे छोटी संख्या, जिसे 2145 में जोड़ने पर एक पूर्ण घन संख्या प्राप्त होती है?
(a) 48

(b) 54

(c) 58

(d) 52

प्रश्न 107. (x) 2 × (6) 2 + (36) 2 = 49 में x का मान ज्ञात करें?
(a) 49

(b) 36

(c) 42

(d) 1764

प्रश्न 108. सुमित ने रु. 25000 में एक लैपटॉप खरीदकर उसे रु.26500 में बेच दिया, सुमित द्वारा अर्जित लाभ ज्ञात करें?
(a) 12%

(b) 6%

(c) 5.66%

(d) 3%

प्रश्न 109. यदि किसी पेन को रु.56 में बेचने पर 30% की हानि होती है तो 20% लाभ के लिए उसे कितने मूल्य पर बेचना होगा?
(a) रु.96

(b) रु.84

(c) रु.72

(d) रु.48

प्रश्न 110. 6 रुपया, 3 रुपया, 10 पैसा एवं 30 पैसा का औसत क्या होगा?
(a) रु.2.15

(b) रु.2.35

(c) रु.5.7

(d) रु. 4.7

प्रश्न 111. (729/1331)⁻⅔ का मान क्या होगा?
(a) 9/11

(b) 81/121

(c) 121/81

(d) 11/9

प्रश्न 112. निम्नलिखित में कौन-सा 2640 का गुणनखण्ड नहीं है?
(a) 55

(b) 1320

(c) 330

(d) 1420

प्रश्न  113. 280 को कैनौनिकल रूप में लिखें।
(a) 2³ × 5 × 7

(b) 2³ × 3 × 5 × 7

(c) 2³ × 3 × 5

(d) 2³ × 5² × 3

प्रश्न 114. 5/7, 10/9 एवं 15/11 का लघुत्तम समापवर्त्य............. होगा।
(a) 30/27

(b) 15

(c) 30

(d) 1/30

प्रश्न 115. दो संख्याओं का अनुपात 9:7 है। यदि उनका महत्तम समावर्तक 8 हो, तो संख्याएँ क्या है?
(a) 80,64

(b) 144,56

(c) 72,112

(d) 72,56

प्रश्न 116. एक त्रिभुज के सबसे बड़े और सबसे छोटे कोण का अनुपात क्रमश: अनुपात 2:1 हैं। त्रिभुज का दूसरा सबसे बड़ा कोण 33° का है। त्रिभुज के सबसे बड़े कोण का 50 प्रतिशत मान कितना होगा?
(a) 98

(b) 69

(c) 59

(d) 49

प्रश्न 117. रु.8000 पर 6% वार्षिक दर से 3 वर्षों का साधारण ब्याज क्या होगा?
(a) रु.1440

(b) रु.1120

(c) रु.1800

(d) रु.2400

प्रश्न 118. पंकज ने एक मोटरसाइकिल की कीमत का रु.12000 अग्रिम भुगतान किया तथा शेष राशि 3 वर्षों के बाद 5% वार्षिक साधारण ब्याज के दर से ब्याज सहित रु. 23000 भुगतान करके चुकाया तो मोटरसाइकिल की कीमत क्या थी?
(a) रु.30,000

(b) रु.32,000

(c) रु.34,000

(d) रु.35,000

प्रश्न 119. 2/3 + 7/4 + 5/6 – 3/8 का मान ज्ञात करें।
(a) 24/69

(b) 69/24

(c) 24/23

(d)23/24

प्रश्न 120. किसी पहिए की या 0.42 मीटर है। यदि यह एक मिनट में 750 चक्कर लगाता है तो उसकी गति किसके बराबर होगी?
(a) 110.8 किमी./घंटे

(b) 118.08 किमी./घंटे

(c) 118.8 किमी / घंटे

(d) 110.08 किमी/घंटे

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

और नया पुराने