JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

 झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा हल प्रश्न पत्र

प्रश्न 1. पोलैंड की राजधानी कौन-सी है?
(A) म्यूनिख

(B) वॉरसॉ

(C) लिस्बन

(D) पोर्ट मोरेस्थी

नोटस-
देश                  राजधानी
पोलैण्ड               वारसा
 
जर्मनी                 म्यूनिख

पुर्तगाल               लिस्बन

पापुआ न्यूगिनी-   पोर्ट मोरेस्वी

प्रश्न 2. निम्नलिखित में से किसे सितम्बर 2016 में रोमन कैथोलिक चर्च में संत की उपाधि से विभूषित किया जाएगा?
(A) डयोनाइसियस द अरियोपजाइट

(B) सिस्टर निर्मला

(C) फादर थियोफिला

(D) मदर टेरेसा

प्रश्न 3. बोस्निया और हर्जेगोविना की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) साराएवो

(B) पॉडगोरिका

(C) नोउअक्चोत्त 

(D) जगरेब

नोटस-
(A) देश                             राजधानी

बोस्निया और हर्जेगोविना          साराएवो

मॉण्टीनीग्रो                             पॉडगोरिका

मॉरिटानिया                           नोउअक्वोत

क्रोएशिया                              जगरेब

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन से भारतीय क्रिकेटर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है?
(A) दिनेश कार्तिक 

(B) सौरव गांगुली

(C) V.V.S लक्ष्मण 

(D) अजिंक्य रहाणे

प्रश्न 5. रॉबिन सिंह, 2015 इंडियन सुपर लीग में निम्नलिखित में से किस टीम के लिए खेले थे?
(A) दिल्ली डायनमोज FC

(B) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC

(C) पुणे सिटी FC

(D) चेन्नईयिन FC

प्रश्न 6. जनवरी 1,2016 की स्थिति के अनुसार, भारत में कितने उच्च न्यायालय है?
(A) 18

(B) 24

(C) 28

(D) 31

नोटस-
* भारत में वर्तमान में 24 उच्च न्यायालय है। 

* मार्च, 2013 में त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर में उच्च न्यायालय की स्थापना की गयी।

प्रश्न 7. प्रायद्वीप पठार, विश्व के सबसे पुराने भूभागों में से एक, निम्नलिखित में से किसका एक हिस्सा था?
(A) मिजो भूमि 

(B) गारो भूमि

(C) गोंडवाना भूमि 

(D) खासी भूमि

नोटस-
* प्रायद्वीपीय पठार, विश्व के सबसे पुराने भूभागों में से एक है जो गोंडवानालैण्ड का भाग है। 

* यह त्रिभुजाकार है। 

* इसका विस्तार राजस्थान से कुमारी अंतरीप तक (1700 km) तथा गुजरात से पश्चिम बंगाल (14 km) तक 16 लाख वर्ग किमी क्षेत्रफल में है।

प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन-से आयोग ने उस ज्ञापन को प्रस्तुत किया था, जिसमें अलग झारखण्ड राज्य के गठन की मांग की गयी थी? 
(A) सरकारिया आयोग

(B) ऐचीसन आयोग

(C) साइमन आयोग

(D) टॉटनहम आयोग

नोटस-
* साइमन आयोग ने 1928 ई० में झारखण्ड क्षेत्र से प्राप्त हुए एक ज्ञापन के आधार पर झारखण्ड को एक अलग राज्य बनाने की अनुशंसा की थी, जिसे ब्रिटिश शासकों ने नकार दिया।

प्रश्न 9. मैक्स स्टैंपन (Max verstappen), निम्नलिखित में से किस पेशेवर खेल में जो वह खेलते हैं, 2015 ओवरटेक्स सूची में टॉप किए?
(A) 20 किमी. वॉक 

(B) साइकिलिंग

(C) तैराकी

(D) फॉर्मूला।

प्रश्न 10. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा सिनो-तिब्बतियन भाषा समूह से संबंधित है?
(A) डोगरी

(B) उर्दू

(C) बोडो

(D) ओडिआ

नोटस-
* हमारे संविधान के आठवीं अनुसूचि के द्वारा 22 भाषाओं को मान्यता प्रदान की गयी है। 

* सिनो-तिब्बतियन या किरात भाषा को बोलने वाले लोग पूर्वांचल और हिमालय के क्षेत्र में रहते हैं।
 
* सिनो-तिब्बतियन परिवार की भाषाओं में बोडो और मणिपुरी को हमारे संविधान के आठवीं अनुसूचि में सम्मिलित किया गया है।

* उर्दू, ओडिशा और डोंगरी, भारतीय आर्य (यूरोपीय) परिवार की भाषाएँ है।

* असम की प्रमुख भाषा बोडो है।

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से किस भारतीय अमेरिकी शिक्षक को गणित विद्या और विज्ञान शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए बराक ओबामा द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित किया गया?
(A) दर्शन जैन 

(B) अमित सिन्हा

(C) राशि मेहरोत्रा 

(D) राजीव सिंघल

प्रश्न 12. खासी पूर्वोत्तर भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किसकी राजभाषा है?
(A) त्रिपुरा

(B) मेघालय

(C) असम

(D) मणिपुर

नोटस-
* भाषा             राज्य 

* बांग्ला                         त्रिपुरा

* अंग्रेजी, गारो, खासी    मेघालय

* असमिया, बोडो         असम

* मणिपुर                    मणिपुरी

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से किसका संबंध परमाणु की खोज से है?
(A) रॉबर्ट काच

(B) नील्स बोर

(C) क्रिस्टियान इकमन

(D) इवंगेलिस्टा टॅरिसेल्ली

नोटस-
* नौल्स हेनरिक डेविड बोर डेनमार्क के भौतिक विज्ञानी थे। 

* इन्होंने क्वांटम सिद्धांतों के आधार पर हाइड्रोजन परमाणु की संरचना की खोज की थी।

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से वह भाषा कौन-सी है, जो कभी-कभी अरबी लिपि के संशोधित संस्करण में लिखी जाती है?
(A) सिंधी

(B) गुजराती

(C) मराठी

(D) तमिल

नोटस-
* भाषा               लिपि

* सिन्धि                          अरबी लिपि

* संस्कृत, हिन्दी, मराठी   गुजराती तथा देवनागरी लिपि

* तमिल                            ब्राह्मी

प्रश्न 15. 'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on the Train)' एक मनोवैज्ञानिक डेब्यूटांट रोमांचक कथा, के लेखक निम्नलिखित में से कौन से उपन्यासकार हैं?
(A) क्रिस्टिन हन्ना 

(B) पाउला हॉकिन्स

(C) हार्पर ली

(D) जेनिफर निवेन

प्रश्न 16. सैन जोस (San Jose) निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?
(A) रोमानिया

(B) साइप्रस

(C) सेनेगल

(D) कोस्टारिका

नोटस-
* देश         राजधानी

* कोस्टारिका           सैन जोस

* रोमानिया              बुखारेस्ट

साइप्रस                निकोसिया

सेनेगल                 डकार

प्रश्न 17. भविष्य के खाद्य संकट के लिए वैकल्पिक समाधानों और ब्लू क्रांति के अग्रदूत हेतु निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को सनहक शांति पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया?
(A) डॉ. मोदडुगु विजय गुप्ता

(B) डॉ. अमलेंदु कृष्णा

(C) डॉ. जैकब सिमेर्मा

(D) डॉ. रागवेन्द्र गडगकर

प्रश्न 18. ग्रेगर जोहान मेंडेल ( Gregor Johan Mendal) निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक विकास से संबंधित है?
(A) प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार

(B) ब्रह्मांडीय विकास का सिद्धांत

(C) अनुवांशिक लक्षणों की विरासत के नियम

(D) आवर्त सारणी का वर्गीकरण

नोटस-
* ऑस्ट्रिया निवासी ग्रिगर जोहान मेंडल ने आनुवंशिकता के बारे में सबसे पहले बताया था। 

* इसी कारण इन्हें आनुवंशिकता का पिता (Father of genetics) कहा जाता है। 

* आनुवंशिकी संबंधी प्रयोग के लिए मेंडल ने मटर (sweet pea) के पौधे को लिया था।

19. महेन्द्र सिंह धानी IPL 2016 में निम्नलिखित में से कौन-सी टीम का प्रतिनिधित्व किया है? 
(A) चेन्नई सुपर किंग्स

(B) गुजरात लायंस

(C) राइजिंग पुणे सुपर जायंटस

(D) कोलकाता नाइट राइडर्स

प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौन-से वैज्ञानिक विकासवाद के सिद्धांत से संबंधित है?
(A) चार्ल्स डार्विन

(B) जेम्स वैट

(C) विल्हेलम बुन्दत्

(D) फ्रेडरिक सेंगर

नोटस-
* जैव विकास के संबंध में अनेक सिद्धांत प्रतिपादित किए गए, जिनमें सर्वाधिक प्रसिद्ध
डारविनवाद सिद्धांत है। 

* इस सिद्धांत के जनक चार्ल्स डार्विन थे। 

* इस सिद्धांत के अनुसार सभी जीवों में प्रचुर संतानोत्पत्ति की क्षमता होती है। 

* इसकी चर्चा उन्होंने अपनी किताब The Origin of Species में की है।

प्रश्न 21. पुस्तक 'द एसेंशियल गांधी (The Essential Gandhi) के लेखक निम्न में से कौन है?
(A) रामचंद्र गुहा

(B) महात्मा गांधी

(C) पॉडत जवाहरलाल नेहरू

(D) महादेव देसाई

प्रश्न 22. 'ऑल द प्राइम मिनिस्टरस मेन All the Prime Ministers Men' पुस्तक भारत के निम्नलिखित लेखकों में से किसके द्वारा लिखी गयी है?
(A) निकिता सिंह

(B) जनार्दन ठाकुर

(C) नौरद C चौधरी

(D) सुष्मिता दास गुप्ता

प्रश्न 23. नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में अर्जीदार निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) कपिल सिब्बल

(B) अभिषेक मनु सिंघवी

(C) सुब्रमण्यन स्वामी

(D) राहुल गांधी

प्रश्न 24. NITI आयोग के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) प्रधानमंत्री

(B) वित्त मंत्री

(C) गृह मंत्री

(D) भारत के उपराष्ट्रपति

नोटस-
* NITI आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को योजना आयोग के स्थान पर किया गया
है।

*  प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले इस आयोग का प्रावधान किया गया है। 

* इसके प्रथम उपाध्यक्ष श्री अरविन्द पंगढ़िया हैं तथा प्रथम CEO सिंधु श्री सुल्लहर थी। 

* वर्तमान में CEO अमिताभ कांत है। यह संस्थान (National Institution for Transforming सरकार के थिंक टैंक के रूप में सेवाएं प्रदान करेगा।

प्रश्न 25. पंचायती राज व्यवस्था के त्रिस्तरीय संरचना में सबसे ऊंची स्थान पर निम्न में से क्या है?
(A) जिला परिषद् 

(B) ग्राम सभा

(C) राज्य सरकार 

(D) केन्द्र सरकार

नोटस- 
* संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के अनुसार भारत में पंचायती राज के त्रिस्तरीय ढांचे का निर्माण किया गया। 

* ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति तथा जिला स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया गया जिसमें जिला परिषद को शीर्ष स्थान पर रखा गया है।

प्रश्न 26. ऊपरी सदन जिसे राज्य सभा कहा जाता है, की अध्यक्षता निम्नलिखित में से किसके द्वारा निभाया जाता है?
(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) उपराष्ट्रपति 

(D) मुख्यमंत्री

नोटस-
 * राज्य सभा की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है, क्योंकि वह इस सदन का पदेन सभापति होता है। 

* राज्य सभा एक स्थायी सदन होता है।

*  इसको उच्च सदन भी कहा जाता है।

प्रश्न 27. चिलिका झील निम्नलिखित में किस राज्य में है?
(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) ओडिशा

(D) कर्नाटक

नोटस-
* भारत के ओडिशा राज्य में स्थित चिल्का झील एक लैगून झील का उदाहरण है। 

* यह झील भारत का सबसे बड़ा खारा झील है।

* लैगून झील का निर्माण तटीय भागों में समुद्री लहरों द्वारा लाए गए रेत, पत्थर आदि के जमाव के कारण होता है।

प्रश्न 28. भारत का संविधान मूल रूप से कितने भागों में विभाजित था?
(A) 15

(B) 18

(C) 22

(D) 24

नोटस-
* भारतीय संविधान जब 26 Nov 1949 को पारित हुआ तो उस समय 22 भाग, 395 अनुच्छेद तथा 8 अनुसूचियाँ थी। 

* वर्तमान में 25 भाग, 448 अनुच्छेद तथा 12 अनुसूचियाँ हैं।

प्रश्न 29. झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला विश्व में अभ्रक के मुख्य स्रोतों में से एक है?
(A) धनबाद

(B) बोकारो

(C) गढ़वा

(D) हजारीबाग

नोटस-
* झारखण्ड के हजारीबाग, गिरिडीह तथा कोडरमा में अभ्रक के विश्वविख्यात व्यापारिक केन्द्र हैं। 

* यहाँ सर्वोच्च कोटि का अघ्रक (Mica) पाया जाता है।

प्रश्न 30. भारत में संवैधानिक सुधारों पर चर्चा करने के लिए पहला गोलमेज सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) लंदन

(B) नई दिल्ली

(C) जम्मू

(D) बॉम्बे

नोटस-
* भारत में संवैधानिक सुधारों पर चर्चा करने के लिए प्रथम गोलमेज सम्मेलन का आयोजन 12 Nov, 1930 से 13 Jan, 1931 तक लंदन में हुआ था। 

* इस सम्मेलन में 89 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 'वायसराय ऑफ इंडिया' नामक जहाज से सम्मेलन में भाग लेने लंदन पहुंचे थे।

प्रश्न 31. 'चौरी-चौरा' तहसील कौन से जिले में है, जहां नाराज भीड़ ने स्थानीय पुलिस थाने को आग लगाया था?
(A) कानपुर

(B) आजमगढ़

(C) जौनपुर

(D) गोरखपुर

नोटस-
* 5 फरवरी, 1922 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा नामक स्थान पर उग्र असहयोग आंदोलन कटियों ने पुलिस के 22 जवानों को थाने के अंदर जिन्दा जला दिया। 

* इस बर्बर घटना से आहत होकर बापू ने 12 फरवरी, 1922 को बारदोली काँग्रेस की बैठक में असहयोग आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया और आंदोलन समाप्त हो गया।

प्रश्न 32. भारतीय संविधान के अनुसार, विधानसभा में निर्वाचित होने वाले सदस्यों की अधिकतम संख्या की सीमा क्या है?
(A) 250

(B) 320

(C) 450

(D) 500

नोटस-
* राज्य विधान मंडल के नीचले सदन को विधान सभा कहा जाता है। 

* इस सदन के प्रतिनिधि जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं। 

* इस सदन की अधिकतम सदस्य संख्या 500 और न्यूनतम सदस्य संख्या 60 हो सकती है। 

* (अपवाद : पुडुचेरी : 30, सिक्किम : 32, गोवा 40, मिजोरम : 40

प्रश्न 33. 1945 में 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की घोषणा करने वाले नेता निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) इंदिरा गांधी

(D) मोरारजी देसाई

नोटस-
* 1975 ई० में 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की शुरूआत गरीबी उन्मूलन हेतु श्रीमती इंदिरा गाँधी द्वारा हुआ था। 

* इसके बाद 1982, 1986 और 2006 में इसका पुनर्गठन किया गया।

प्रश्न 34. जनवरी, 2016 के स्थिति के अनुसार राज्य के वित्त मंत्री का नाम बताइए।
(A) अरूण जेटली 

(B) राजनाथ सिंह

(C) बलदेव सिंह 

(D) मनोहर पर्रिकर

प्रश्न 35. झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन-से त्यौहार में लड़कियां रंगीन कागज से लकड़ी/बांस के एक फ्रेम को सजाती हैं और आस-पास की पहाड़ी नदी को भेंट कर देती है?
(A) हैल पुन्हा

(B) टुसु परब

(C) भगती परव

(D) रोहिणी

नोटस-
* टुसू पर्व झारखंड के आदिवासियों द्वारा मनाया जाने वाला काफी प्रसिद्ध पर्व है।

* इस पर्व की शुरूआत पूस महीना के प्रथम दिन से होती है। 

* यह पर्व की टुसू नामक एक कन्या की स्मृति में मनाया जाता है।

* इस त्यौहार में लड़कियाँ रंगीन कागज से लकड़ी/बांस के एक फ्रेम (मंदिरनुमा) को सजाती है और उसमें दुसू की प्रतिमा को रखा जाता है। 

* पर्व की समाप्ति के बाद इसे नदी, तालाब आदि में विसर्जित कर दिया जाता है।

प्रश्न 36. पांचवी पंचवर्षीय योजना के निम्नलिखि में से कौन से केन्द्रित दो उद्देश्य थे?
(A) खाद्य सुरक्षा और औद्योगिक विकास

(B) गरीबी उन्मूलन और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति

(C) स्वनियोजन और बेहतर पोषण

(D) औद्योगिक विकास और संसाधन संरक्षण

नोटस-
* पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1974-79 था परन्तु जनता पार्टी की सरकार द्वारा इसे एक वर्ष पूर्व अर्थात् 1978 में ही समाप्त करने की घोषणा की गई। 

* इस प्रकार उस योजना की अवधि 4 वर्ष हो रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य "निर्धनता उन्मूलन एवं आत्मनिर्भरता था। 

* इस योजना के प्रारूपकर्ता डी.पी. घर थे। 

* पाँचवीं योजना में गरीबी हटाओ" का नारा इंदिरा गाँधी द्वारा दिया गया था।

प्रश्न 37. झारखंड, निम्नलिखित में से कौन से खनिज का एक मात्र उत्पादक है?
(A) सौह अयस्क

(B) बॉक्साइट

(C) तांबा अयस्क

(D) प्राइम कोकिंग कोल

नोटस-
* जो कोयला हवा रहित स्थान में 925°C तापमान पर पूर्ण कार्बोनाइजेशन होने पर
पिघलकर एक केक जैसा रूप ले लेता है, उसे कोकिंग कोल कहा जाता है।

* भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) कोल इण्डिया लिमिटेड की सहायक इकाई है।

* इसका मुख्यालय धनबाद में है।

*  इसकी स्थापना कोकिंग कोल की खानों (संख्या- 214 है) को चलाने के लिए की गई थी।

* झारखंड के झरिया में कोक बनाने योग्य कोयले के 215 करोड़ मीट्रिक टन भंडार है।

प्रश्न 38. निम्नलिखित में से कौन-सा आंदोलन अपने शुरुआती चरण में कुरुख धरम के नाम से जाना गया था (यथाशब्द कुरुख या उरांव का मूल धर्म) ?
(A) खेरवार आंदोलन

(B) उलगुलान

(C) तामर विद्रोह

(D) ताना भगत आंदोलन

नोटस-
* ताना भगत आंदोलन की शुरूआत 1914 ई० में ताना भगतो (धर्माचार्यों) ने किया। 

* उरांव लोग इस आंदोलन को कुडुख धर्म या उरांवों का वास्तविक एवं मूल धर्म मानते थे। 

* प्रारंभ में यह आंदोलन धार्मिक था परन्तु कालांकर में यह राजनैतिक आंदालेन का रूप धारण कर लिया।

प्रश्न 39. झारखण्ड का 'धोका' निम्नलिखित में से किस शिल्प कला से संबंधित है?
(A) कागज

(B) लकड़ी

(C) धातु

(D) पुष्प

नोटस-
* झारखंड का धोक्रा क्रॉफ्ट एक अलौह धातु कास्टिंग क्रॉफ्ट है, इसमें कलाकर सामग्री के रूप में मोम, घुमन, सरसों का तेल, गोबर युक्त मिट्टी का उपयोग करते है। 

* इस तकनीक का प्रयोग भारत में 4000 वर्षों से होता आ रहा है। 

* इस पद्धति द्वारा विभिन्न प्रकार के मूर्ति, आभूषण आदि का निर्माण किया जाता है।

* मोहनजोदड़ों की खुदाई से धोक्रा क्रॉफ्ट की वस्तुएं मिली है।

* झारखंड में यह क्रॉफ्ट दुमका जिले के शिकरीपाड़ा और खूंटी जिले के बाजारतलई नामक स्थानों पर
काफी प्रसिद्ध है।

प्रश्न 40. झारखण्ड पंचायत राज अधिनियम 2001 को, पंचायत राज में महिलाओं के लिए आरक्षण की कितनी प्रतिशत प्रदान करने के लिए संशोधन किया गया था?
(A) 12%

(B) 22.50%

(C) 30%

(D) 50%

प्रश्न 41. नीचे दी गयी प्रकार की अभिक्रिया को क्या कहा जाता है?
प्रदत्त CH₄+CI₂ (सूर्य प्रकाश में)→ CH₃ CI+HCL
(A) संकुलन अभिक्रिया

(B) प्रतिस्थापन अभिक्रिया

(C) पुनर्व्यवस्थापन अभिक्रिया

(D) निराकरण अभिक्रिया

प्रश्न 42. ब्लू वीसिंड्रोम (Blue Baby Syndrome) का कारण क्या है?
(A) हार्मोन एल्डोस्टेरोन का साय में वृद्धि

(B) पेयजल में नाइट्रेट का उच्च स्तर

(C) गुणसूत्र 21 को अतिरिक्त जिसका परिणामस्वरूप औसत बौद्धिक स्तर
होता है

(D) फ्लू और बुखार के साथ विषाणुजनित

नोट्स-
*  ब्लू बेबी सिंड्रोम में बच्चों का चमड़ा नीला हो जाता है। यह बीमारी बच्चों के दिल को दो प्रकार से प्रभावित करती है।

* पहली स्थिति को Cyanotic heart defect कहते हैं, जबकि दूसरी को methemoglobinemia defect कहते हैं।

* पेयजल में नाइट्रेट की मात्रा अधिक होने से दूसरे प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती है।

प्रश्न 43. भारी पानी में साधारण साबुन काम नहीं कर सकता क्योंकि

(A) Ca² और Mg² आयनों के साथ अवक्षेप की रचना होती है

(B) साबुन का अपघटन होता है

(C) विघटित लवणों का अवसादन होता है

(D) कार्बोनेटेड Na²⁺ और Mg²⁺ आयनों की रचना होती है

नोट्स-
* भारी पानी (कठोर पानी) में कैल्सियम आयन Cah तथा मैग्निशियम आयन Mgh साबुन के साथ प्रतिक्रिया करके अवक्षेप प्रदान करती है।

* परिणामस्वरूप घुलनशील पदार्थ कपड़े की अच्छी तरह से सफाई नहीं कर पाती है।

प्रश्न 44. द्रव्यमान m₁ के एक पिंड A और द्रव्यमान m₂ के एक पिंड B जिनके वेग क्रमश: v₁ और v₂ हैं, की बराबर गतिक ऊर्जा है। उनके मोमेन्टम P₁ और P₂ के बीच क्या संबंध होगा?
(A) P /P (m × m₂)½

(B) P/P = (m/m)²

(C) P/P (m/m)

(D) P/P (m/m₂)½

नोट्स-

45. कैक्टस की कुछ किस्मों में तने का कौन-सा भाग, पानी की उपलब्धता के आधार पर तने के बढ़ने और सिकुड़ने में मदद करता है?
(A) रिब्स

(B) बड्स

(C) ट्रंक

(D) स्टोलन

प्रश्न 46. सोडियम क्लोराइड विलयन की pH की स्वभाव क्या होगी?
(A) अम्लीय

(B) क्षारीय

(C) न्यूट्रल

(D) पूर्वानुमान कठिन है

नोट्स-
* सोडियम क्लोराइड (Nacl) को अन्य कई नामों से जाना जाता है। 

* जैसे- साधारण नमक, रॉक साल्ट, टेबल साल्ट, हेलाइट आदि। 

* यह एक उदासिन लवण है जिसका PH मान 7 होता है।

प्रश्न 47. अधिकतर लाउड स्पीकर के कुछ केबिनेट के अंदर ड्राइब्स क्यों लगे होते हैं?
(A) स्पीकर को नुकसान से बचाने के लिए

(B) अनावश्यक बाहरी ध्वनि के हस्तक्षेप को रोकने के लिए,

(C) रचनात्मक हस्तक्षेप को अनुमति देने के लिए

(D) हानिकारक हस्तक्षेप को रोकने के लिए

प्रश्न 48. उन विशिष्ट लक्षणों की पहचान कीजिए जो मनुष्य के चार कक्षीय दिल से जुड़ी हुई है?
(A) इसमें एक वेंट्रिकल और दो एट्रिया शामिल हैं

(B) इसमें एक बेट्रिकल और एक एट्रियम शामिल हैं

(C) यह रक्त सप्लाई में ऑक्सीजन भरने के लिए गिल्स का प्रयोग करता है

(D) यह ऑक्सीजन समृद्ध रक्त से ऑक्सीजन हीन रक्त को अलग करती है

नोट्स-
मनुष्य का हृदय चार कोष्ठकीय होता है। 

* इसमें दो अलिंद तथा दो निलय होता है।

* दाएँ आलिंद में दो अग्र महाशिराएं तथा पश्च महाशिरा खुलती है जो शरीर के सभी अशुद्ध रक्त को इसमें लाती है। 

* बाएं आलिंद में फुफ्फुस शिराएं खुलती है, जो फेफड़ों से शुद्ध रक्त बाएँ अलिंद में आती है।

प्रश्न 49. चॉकलेट्स बनाने में प्रयुक्त ठोस कोको में कौन-सा रसायन दिखाई नहीं पड़ता है?
(A) थियोब्रोमीन

(B) फेनेथैलेमीन

(C) कैफीन

(D) ट्राइक्लोरो ईथेन

प्रश्न 50. दो विलयन एक जिसका pH =1 और मात्रा 100 मिली लीटर है उसे एक अन्य विलयन के साथ जिसका pH = 2 और मात्रा 200 मिली लीटर है, मिलाया जाता है। मिश्रण के परिणामी pH को ज्ञात
कीजिए।
(A) 139

(B) 149

(C) 3

(D) 1

प्रश्न 51. क्रासुलेशन अम्ल उपापचय की कौन-सी प्रक्रिया से संबंधित है?
(A) नाइट्रोजन स्थिरीकरण प्रक्रिया

(B) सल्फर स्थिरीकरण प्रक्रिया

(C) कार्बन स्थिरीकरण प्रक्रिया

(D) फॉस्फोरस स्थिरीकरण प्रक्रिया

प्रश्न 52. पॉवर के लिए इनमें से कौन-सा संबंध सही नहीं है ?
(A) P = 1 × V

(B) P = R × 1²

(C) P = V²/R

(D) P= V/R²

प्रश्न 53. यदि पृथ्वी के द्रव्यमान में 20% की बढ़ोत्तरी हो जाती है तो किसी वस्तु का भार परिवर्तन प्रतिशत कितना होगा?
(A) 20% कम

(B) 30% बढ़ोत्तरी

(C) 20% बढ़ोत्तरी

(D) कोई परिवर्तन नहीं

नोट्स-
* पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार गुरुत्वीय त्वरण 8 पर निर्भर करता है। 

* अर्थात् g का मान बढ़ने पर भार भी बढ़ेगा और घटने पर भार भी घटेगा।

* यदि किसी वस्तु की मात्रा m तथा पृथ्वी की मात्रा M हो, तो वस्तु का भार
* अतः पृथ्वी के द्रव्यमान में 20% की बढ़ोत्तरी होती है तो 'g' का मान भी 20% से बढ़ जाएगा।

* परिणामस्वरूप वस्तु का भार भी 20% बढ़ जाएगा।

प्रश्न 54. मानव शरीर में खाद्य वसा का पाचन अधिकतर कहां होता है?
(A) मुंह में

(B) भोजन-नलिका में

(C) आन्त्र में

(D) तिल्ली में

नोट्स-
* वसा के अणु ग्लिसरॉल तथा वसा अम्ल के संयोग करने से बनता है। 

* वसा ऑक्सीजन, हाइड्रोजन तथा कार्बन के यौगिक हैं। 

* आंत्र में पाचन क्रिया के दौरान वसा ग्लिसरॉल एवं वसा अम्ल में पुनः टूट जाता है तथा ऊर्जा प्रदान करता है। 

* वसा को शक्तिदायक ईंधन भी कहा जाता है।

प्रश्न 55. विश्व की सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप ALMA कहां स्थापित की गयी है?
(A) शेषन माउंट शंघाई, चीन

(B) लॉस वेगास, यूनाइटेड स्टेट्स

(C) चिली का अटाकामा रेगिस्तान

(D) माउंट ग्राहम, दक्षिण पूर्वी एरिजोना

प्रश्न 56. सिरका अम्ल में सोडियम बाइकार्बोनेट मिलाए जाने पर निम्न में से कौन-सी गैस विमुक्त होती है?
(A) H₂O

(B) CO

(C) CO

(D) O

नोट्स-
* सिरका अम्ल में सोडियम बाइकार्बोनेट मिलाए जाने पर सोडियम एसिटेट, पानी तथा कार्बनडाइ ऑक्साइड गैस निकलती है-

* CH₃ COOH + NaH CO → CHCOONa+H₂O+CO

प्रश्न 57. जींस का नीला रंग किस डाई के कारण से होता है?
(A) सेफ्रानाइन

(B) इंडुलाइन

(C) इंडिगो

(D) रोडमीन

प्रश्न 58. एक उत्प्रेरक प्रतिक्रिया की दर में किस प्रकार वृद्धि करता है?
(A) सक्रियण ऊर्जा अवरोध को कम करके

(B) सक्रियण ऊर्जा अवरोध में वृद्धि करके

(C) उत्पाद और अभिकारक के बीच ऊर्जा अंतराल को कम करके

(D) टकराने वाले अणुकणिका की गतिज ऊर्जा में वृद्धि करके

प्रश्न 59. 2𝛺, 2𝛺 और 3𝛺 को किस प्रकार व्यवस्थित किया जा सकता है
(A) 2𝛺 और 2𝛺 समानान्तर और 3𝛺 सीरिज में

(B) 2𝛺, 2𝛺 और 3𝛺 सीरिज में

(C) 3𝛺 और 2𝛺 समानान्तर और 2𝛺 सीरिज में

(D) 2𝛺, 2𝛺 और 3𝛺 समानान्तर में

नोट्स-
* 2𝛑, 2𝛑 और 3𝛑 को यदि 2𝛑, 2𝛑 को 3𝛑 को सीरिज क्रम में जोड़ने समांतर तथा पर परिणामी प्रतिरोध 4𝛑 हो जाएगा।

* प्रभावी प्रतिरोध (1/2+1/2)𝛑 + 3𝛑 = 1𝛑 + 3𝛑 = 4𝛑 Ans.

प्रश्न 60. उपकर्ण ग्रंथि का क्या कार्य है?
(A) मांसपेशियों और तंत्रिका तंत्र को सक्रिय करती है

(B) सलाइवा स्रावित करती है

(C) हड्डियों को मजबूत बनाती है

(D) पसीना स्रावित करती है

प्रश्न 61. यदि √(676) + √(324) = √(x) × 4 है तो, x का मान कितना होगा?
(A) 100

(B) 121

(C) 144

(D) 169

नोट्स-
√676 + √324 = x×4

 26+18 - √x×4

x = 44/4 = 11

x = (11)² =121

प्रश्न 62. एक कक्षा में कुछ निश्चित संख्या के छात्र थे। हर एक छात्र उतने ही रुपयों की योगदान देता है जितने की उस कक्षा में छात्र थे। यदि कुल योगदान 5,476 था तो कक्षा में कुल कितने छात्र थे?
(A) 64

(B) 66

(C) 74

(D) 6

नोट्स-
* छात्रों की संख्या √5476 = 74.

प्रश्न 63. श्रृंखला 3, 9,21.45,93,189,.....के अंत में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या आएगी?
(A) 377

(B) 379

(C) 381

(D) 383

नोट्स-
3+6 = 9

9+12 = 21

21+24 = 45

45+48 = 93

93+96 = 189

189+192 = 381

प्रश्न 64. (b²+c²) a+(c²+a²) b + (a² + b²)c + 2abe का सरलीकृत मान क्या होगा?
(A) (a+b) (b+c) (c+a)

(B) (a-b) (b-c) (c-a)

(C) ab + be + ca

(D) (a+b+c) (ab + bc+ca)

नोट्स-
* (b²+c²)a + (c²+a²)b+(a²+b) c +2abc

= b²a+c²a+c²b+a²b+ a²c+b²c + 2abc

* इस तरह के प्रश्न में option को लेकर हल करना होता है।

(a+b) (b+c) (c+a)

(ab + b² + ac + bc ) (c+a)

= abc + b²c + ac² + be² + a²b+ab² + a²c + abc 

b²a+c²a+c²b + a²b+a²c + b²c + 2abc

प्रश्न 65. यदि x = (7-4√3) है तो, (x²+1/x²का मान कितना होगा?
(A) 96

(B) 112

(C) 194

(D) 224

नोट्स-

प्रश्न 66. यदि एक वृत्ताकार मैदान का अर्धव्यास 80 मीटर है, एक वृत्त-चाप केन्द्र पर 126° का कोण सब्टेंड करता है। इस भाग पर Rs. 5 प्रति वर्ग मीटर की दर से टाइल लगवाने में कितनी लागत आएगी?
(A) Rs.12,600 

(B) Rs.16,000

(C) Rs.32,200 

(D) Rs.35,200

नोट्स-

प्रश्न 67. एक कम्पनी अपने सेल्समैनों के लिए सेल्स कमीशन बढ़ाकर 4 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर देती है किन्तु व्यक्ति की आमदनी में कोई परिवर्तन नहीं होता। सेल्स की मात्रा का स्तर कितना कम हो गया है?
(A) एक प्रतिशत 

(B) चार प्रतिशत

(C) पांच प्रतिशत 

(D) बीस प्रतिशत

नोट्स-

प्रश्न 68. यदि m और n पूर्णांक हैं ताकि mⁿ =121 है तो, (m – 1)ⁿ⁺¹ का मान क्या होग?
(A) 1

(B) 10

(C) 100

(D) 1000

नोट्स-

प्रश्न 69. दो संकेंद्रित वृत्ताकार चक्र की आंतरिक और बाह्य परिधियां क्रमश: 264 मीटर और 352 मीटर हैं। चक्र की चौड़ाई क्या होगी?
(A) 14 मीटर

(B) 12 मीटर

(C) 16 मीटर

(D) 18 मीटर

नोट्स-

प्रश्न 70. एक वृत्ताकार मैदान में, 180 मीटर लम्बाई और 120 मीटर चौड़ाई का आयताकार टैंक है। यदि आयताकार टैंक के चारों ओर के वृत्ताकार मैदान का क्षेत्रफल 40,000 मीटर है, तो मैदान की परिधि कितनी है?
(A) 440 मीटर

(B) 616 मीटर

(C) 660 मीटर

(D) 880 मीटर

नोट्स-

प्रश्न 71. श्रृंखला 4, 10, ४, 105, 420, 1890, 9450 में के मान को प्रतिस्थापित करने के लिए आप निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या का प्रयोग करेंगे?
(A) 20

(B) 25

(C) 30

(D) 35

नोट्स-

प्रश्न 72. एक वृत्त से 150° के कोण का एक भाग काटकर निकाला जाता है और काट कर निकाले गए भाग का क्षेत्रफल 25/2 वर्ग सेंटिमीटर है। वृत्त का क्षेत्रफल कितना होगा?
(A) 30 वर्ग सेंटिमीटर

(B) 25 वर्ग सेंटिमीटर

(C) 20 वर्ग सेंटिमीटर

(D) 35 वर्ग सेंटिमीटर

नोट्स-

प्रश्न 73. एक क्यूब का बॉडी डायगोनल 3√3 सेंटिमीटर है, तो उसका आयतन (वाल्यूम) और तल क्षेत्रफल कितना है?
(A) 27 घन सेंटिमीटर और 54 वर्ग सेंटिमीटर

(B) 36 घन सेंटिमीटर और 64 वर्ग सेंटिमीटर

(C) 54 घन सेंटिमीटर और 72 वर्ग सेंटिमीटर

(D) 81 घन सेंटिमीटर और 96 वर्ग सेंटिमीटर

नोट्स-

प्रश्न 74. एक शंकु, एक गोलार्ध और एक सिलेण्डर एक समकक्ष आधार पर खड़े हैं और उनकी ऊंचाइयां समान है। उनके आयतनों (वाल्यूम) का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(प्रदत्त: त्रिज्या ऊंचाई के बराबर है)
(A) अपेक्षित अनुपात 1:2:3 होगा

(B) अपेक्षित अनुपात 2: 1 : 3 होगा

(C) अपेक्षित अनुपात 3: 2: 1 होगा

(D) अपेक्षित अनुपात 3: 1 2 होगा

नोट्स-

प्रश्न 75. दी गयी आकृति में, चार छवियां दी गयी हैं जिनमें एक के अलावा शेष एक
पैटर्न का अनुसरण करती हैं। उस छवि को ज्ञात कीजिए जो विषम है।
(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

प्रश्न 76. हरीश, यास्मीन का भाई है। यास्मीन के दो पुत्र हैं, शिवा और नकुल कैलाश, शिवा के भाई का पिता है। कैलाश का हरीश के साथ क्या संबंध है?
(A) भाई

(B) पिता

(C) चाचा

(D) बहनोई जीजा

प्रश्न 77. दिए गए पैटर्न में 5.4 के तुरंत बाद कितनी बार आता है?
2  1  4  5  6  8  9  3  4  1  2  7  8  6  3  4  5
(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

प्रश्न 78. कुछ मित्र एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से एक महेश है। महेश के दाईं ओर 9 लोग बैठे हैं। कुल कितने लोग बैठे हैं?
(A) 9

(B) 0

(C) 10

(D) 16

प्रश्न 79. समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल 98 वर्ग सेंटीमीटर है और समान्तर चतुर्भुज का आधार इसकी ऊंचाई से दोगुना है। समान्तर चतुर्भुज की ऊंचाई कितनी है?
(A) 7 सेंटिमीटर

(B) 14 सेंटिमीटर

(C) 49 सेंटिमीटर

(D) 98 सेंटिमीटर

नोट्स-

प्रश्न 80. एक समलम्बाकार नहर की ऊपरी भाग 10 मीटर चौड़ी और निचला भाग 6 मीटर चौड़ा है। यदि नहर के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 480 वर्ग मीटर है, तो नहर की गहराई कितनी होगी?
(A) 16 मीटर

(B) 32 मीटर

(C) 60 मीटर

(D) आंकड़े अपर्याप्त है

नोट्स-

प्रश्न 81. दी गई छवि में, चार आकृतियां दी गयी हैं। किस मामले में आकृति को दो समान भागों में विभाजित किया जा सकता है?
(A) 3

(B) 2

(C) 3

(D) 4

प्रश्न 82. सुधाकर के पास 13 फूल हैं। वह प्रतिदिन सुबह मंदिर में तीन फूल चढ़ाता है और इसके बाद बाग में दो फूल तोड़ता है। मंदिर में चढ़ाने के लिए उसके पास तीन फूल किस दिन नहीं होंगे ?
(A) 9 थीं

(B) 10 वीं

(C) 11 वीं

(D) 12 वीं

नोट्स-

प्रश्न 83. एक अभाज्य संख्या को 2 से गुणा किया जाता है। इसका गुणनफल इनमें से क्या हो सकता है?
(A) 83

(B) 96

(C) 12

(D) 26

प्रश्न 84. एक निश्चित भाषा में FEAD को 6514 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। इस भाषा में DEAF को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) 5146

(B) 4516

(C) 2346

(D) 6145

नोट्स-

प्रश्न 85. एक निश्चित भाषा में MATERIAL को NBUFSJBM के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। इस भाषा में DEMOLISH को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) EFNPJMIT 

(B) NPJMITEF

(C) EFNPMITI 

(D) EFPNMJTI

नोट्स-

प्रश्न 86. दिनेश, सुमेश की पत्नी का भाई है। सुमेश का दिनेश के साथ क्या संबंध है?
(A) पिता

(B) ससुर

(C) बहनोई/जीजा 

(D) भाई

नोट्स-

प्रश्न 87. यदि किसी संख्या को दोगुना करने के बाद उसमें 20 जोड़ा जाता है तो, वह मूल संख्या के 8 गुने से 4 कम वाला संख्या प्रदान करता है। संख्या क्या है?
(A) 4

(B) 6

(C) 8

(D) 9

नोट्स-

प्रश्न 88. यदि x ≠ y ≠ z है, और यदि x²-yz/a = y²-zx/b = z²-xy/c है तो, (a+b+c) (x +y+z) का सरलीकृत मान क्या होगा?
(A) ay + bz + cr

(B) az + br+cx

(C) ax + by + cz

(D) इसके अतिरिक्त सरलीकरण असम्भव है

नोट्स-

प्रश्न 89. दो अंकीय एक संख्या, अंकों के योग से 7 गुनी है और दहाई स्थान का अंक, इकाई स्थान के अंक से 4 अधिक है। अपेक्षित संख्या मान है?
(A) 42

(B) 51

(C) 73

(D) 84

नोट्स-

प्रश्न 90. 5¼ × (125)⁰𑁦²⁵ का मान क्या होगा?
(A) 5

(B) 25

(C) √5

(D) 55

नोट्स-

प्रश्न 91. दी गयो आकृति में कितनी बार, एक स्टार के ठीक बांई ओर एक त्रिकोण आता है?

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

प्रश्न 92. यदि हम दी गयी तीनों आकृतियों में से कोई भी दो आकृतियां लेते हैं तो, इनमें कितने प्रतीक उभयनिष्ठ होंगे?

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

नोट्स-

प्रश्न 93. राहुल एक मॉडल पत्र हल कर रहा है। मॉडल पत्र में 11 प्रश्न हैं, जिसमें से उसे ठीक-ठाक 10 हल करने हैं। ऐसावह कितनी अलग-अलग विधियों से कर सकता है?
(A) 11

(B) 21

(C) 30

(D) 35

नोट्स-

प्रश्न 94. दी गयी आकृति में चार छवियां दी गयी हैं. जिनमें से एक के अलावा शेष एक पैटर्न का अनुसरण करती हैं। उस छवि को ज्ञात कीजिए जो विषम हैं।

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

प्रश्न 95. अदिति एक वृत्ताकार ट्रैक पर दौड़ रही है। जब उसका मुंह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर है तब वह दौड़ना शुरू करती है। साढ़े तीन राउण्ड दौड़ने के बाद उसका मुंह किस दिशा में होगा?
(A) उत्तर-पूर्व

(B) उत्तर

(C) दक्षिण-पश्चिम 

(D) दक्षिण-पूर्व

नोट्स-

* साढ़े 3- राउण्ड दौड़ने के बाद उसके मुँह की दिशा दक्षिण-पूर्व में होगा।

प्रश्न 96. दी गयी छवि में, चार आकृतियां दी गयी हैं। इनमें से छह कोने किसके हैं?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

नोट्स-
* आकृति (B) में छह कोने हैं।

प्रश्न 97. श्रृंखला 21,7,111,37,303,101, 4275, ........ में आगामी संख्या क्या होगी?
(A) 12825

(B) 4475

(C) 1425

(D) 725

प्रश्न 98. कुछ मित्र एक नियमित बहुभुज के शीर्षों पर खड़े हैं। इनमें से किन परिस्थितियों में प्रत्येक हर किसी के सन्निकट होगा?
(A) तीन मित्र समभुज त्रिकोण के शीषों पर खड़े हैं।

(B) चार मित्र चतुर्भुज के शीघ्रों पर खड़े

(C) पांच मित्र पंचभुज के शीर्षों पर खड़े

(D) छ: मित्र षट्भुज के शीर्षों पर खड़े हैं।

प्रश्न 99. मान लीजिए कि आप 55 की वर्गाकार ग्रिड के मध्य के बॉक्स में खड़े हैं। आप केवल एक रो या एक कॉलम के साथ एक समय में एक कदम स्थानांतरित कर सकते हैं, लेकिन तिरछे नहीं चल सकते। दो कदम चल कर इनमें से कहां नहीं पहुंच सकते?
(A) चौथे कॉलम, दूसरी रो बॉक्स में

(B) कोने के बॉक्स में

(C) बीच के कॉलम, शीर्ष रो बॉक्स में

(D) सबसे अंतिम बाएं कॉलम, बीच के रो बॉक्स में

प्रश्न 100. दी गयी चार विकल्प में, कौन-सा अक्षर दाई आकृति में देखा जा सकता है किन्तु बाई आकृति में नहीं देखा जा सकता है?

(A) Q

(B) Z

(C) B

(D) M

प्रश्न 101. निम्नलिखित में से कौन-सा एक निवेश युक्ति है?
(A) प्रिंटर

(B) स्पीकर

(C) मानीटर

(D) स्कैनर

नोट्स-
* स्कैनर एक निवेश युक्ति है अर्थात् Input Device है। 

* अन्य विकल्प के सभी युक्तियाँ Output Device हैं। 

* अर्थात् प्रिंटर, मॉनीटर एवं स्पीकर ये सभी आउटपुट युक्ति हैं। 

प्रश्न 102. एक ई-मेल में, प्रेषक का अड्रेस अर्थात जिसने ई-मेल भेजा है, उसके पते को कौन-सी फील्ड दर्शाती है?
(A) TO

(B) FROM

(C) CC

(D) BCC

प्रश्न 103. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएं उपलब्ध हैं?
1. वर्तनी व व्याकरण की त्रुटियों के लिए डाक्यूमेंट की जांच
II. हैडर, फूटर और पृष्ठ संख्या को जोड़ना
III. वर्ड डाक्यूमेंट को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित करना
(A) केवल I और II

(B) केवल II और III

(C) केवल I और III

(D) I, II और III

प्रश्न 104. एक पृष्ठ पर प्रिंट किए जाने हेतु संप्रतीकों की रचना के लिए आवश्यक डॉट्स बनाने के लिए कौन से प्रकार के प्रिंटर लेजर लाइट को उपयोग में लेते हैं?
(A) लेजर प्रिंटर 

(B) चैन प्रिंटर

(C) लाइन प्रिंटर 

(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 

नोट्स-
* लेजर प्रिंटर:- यह तीव्र गति का पेज प्रिंटर है। 

* इसमें लेजर बीम की सहायता से इम पर आकृति बनता है। 

* यह थर्मल तकनीक पर काम करता है। 

* इसकी गुणवत्ता और स्पीड बाकी प्रिन्टरों की तुलना में काफी बेहतर होता है।

लाइन प्रिंटर- यह एक बार में एक लाइन प्रिंट करता है।

* डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर यह एक कैरेक्टर प्रिन्टर है।

* यह स्याही लगे रिबन पर चोट कर प्रिन्ट करता है। 

* इसकी क्षमता को DPI (Dots Per Inch) में मापा जाता है।

प्रश्न 105. निम्नलिखित में से क्या संचालन प्रणाली के कार्य हैं?
I संचिका प्रबंधन
II युक्ति प्रबंधन
III कार्य अनुसूचन 
(A) केवल I और II

(B) केवल II और III

(C) केवल I और III

(D) I, II और III

प्रश्न 106. संचालन प्रणाली के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) एक संचालन प्रणाली, उपयोगकर्त्ताओं और कंप्यूटर यंत्र सामग्री के बीच एक मध्यस्थ होता है

(B) एक संचालन प्रणली, उपयोकर्त्ताओं को ऐसा माहौल प्रदान करता है। जिसमें उपयोकर्ता आसानी से और कुशलता से प्रोग्रामों को निष्पादित कर सकते हैं।

(C) एक संचालन प्रणाली, स्मृति, प्रोसेसर, युक्ति और सूचना और सूचना जैसे संसाधनों और सेवाओं के आवंटन को नियंत्रित करता है।

(D) एक संचालन प्रणाली हार्डवेयर को प्रबंध नहीं करता है

प्रश्न 107. विंडोज 8 में, एक विंडो में या डेस्कटॉप पर स्क्रीन तत्वों के माध्यम से साइकिल करने के लिए निम्न में से कौन-सी लघु रीति कुंजी प्रयुक्त की जाती है?
(A) F4

(B) F5

(C) F6

(D) F10

प्रश्न 108. कौन-सा निर्गम युक्ति एक पैन का उपयोग कर कंप्यूटर से प्राप्त समादेशों के आधार पर एक कागज पर चित्र बनाता है?
(A) ड्रम प्लॉटर 

(B) इंकजेट प्रिंटर

(C) स्कैनर

(D) मानीटर

नोट्स-
* ड्रम प्लॉटर- यह एक ऐसा उपकरण है जो किसी कम्प्यूटर के आदेशों के आधार पर कागज पर चित्र बनाता है।

(B) इंकजेट प्रिंटर- यह नन इम्पैक्ट कैरेक्टर फ्रिटर है। 

* इसमें स्याही को जेट की सहायता से छिड़कर कैरेक्टर तथा चित्र प्राप्त किया जाता है।

(C) * स्कैनर- यह एक इनपुट डिवाइस है। 

* इसे कम्प्यूटर की आँख कहते हैं।

(D) * मॉनीटर यह एक आउटपुट डिवाइस है, जो कि कम्प्यूटर की स्क्रीन या डिस्प्ले है।

प्रश्न 109. विंडोज 10 में, खुले अनुप्रयोग के बीच स्विच करने के लिए निम्न में से कौन-सा लघु रीति प्रयुक्त किया जाता है
(A) Alt + Tab 

(B) Alt+F4

(C) विंडोज प्रतीक चिन्ह कुंजी + L

(D) विंडोज प्रतीक चिन्ह कुंजी + D

नोट्स-
* शार्टकट बटन कार्य
(a) Alt + Tab- विंडोज 10 में यह डेस्कटॉप एवं खुले हुए प्रोग्राम के बीच आ जा सकता है।

(b) Alt + F₄ सक्रिय प्रोग्राम एप्लिकेशन को बंद करना।

(c) विंडोज प्रतीक

* चिन्ह कुंजी + L → कम्प्यूटर लॉक करना

(d) विंडोज प्रतीक चिन्ह कुंजी +D→ सीधे डेस्कटॉप पर जाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

प्रश्न 110. आपके भौतिक कंप्यूटर के अंदर एक आभासी कंप्यूटर चलाने की अनुमति आपको निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोग्राम देता है?
(A) VM वेयर

(B) फोटोशॉप

(C) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

(D) SQL सर्वर

नोट्स-
(A) VM ware→ यह भौतिक कम्प्यूटर के अंदर आभासी कम्प्यूटर चलाने की अनुमति देता है।

(B) फोटोशॉप → यह फोटो, ग्राफिक्श और अन्य चित्रों को edit करने की अनुमति प्रदान करती है।

(C) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड- यह एक वर्ड डॉक्यूमेन्ट है।

(D) SQL सर्वर यह माइक्रोसॉफ्ट का RDBMS है।

प्रश्न 111. कौन-सा संचालन प्रणाली, बहु रियल टाइम अनुप्रयोग और बहु उपयोगकर्ताओं की सेवा करने के लिए बहु केन्द्रीय संसाधक का उपयोग करता है?
(A) बैच ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम

(C) डिस्ट्रिब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम

(D) नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम

नोट्स-
(A) बैच ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें उपयोगकर्ता अपना कार्य ऑफलाइन करता है।

(B) टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम यह एक बहुद्देशीय ऑपरेटिंग सिस्टम है।

*  इसे रियल: टाइम एप्लिकेशन के लिए बनाया गया है।

(C) डिस्ट्रिब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम बहु रियल टाइम अनुप्रयोग और बहु उपयोकर्ताओं की सेवा करने के लिए बहु केन्द्रीय संसाधन का उपयोग करता है।

प्रश्न 112. निर्गम युक्ति के संदर्भ में LED का क्या अर्थ है?
(A) लाइट एक्जोटिक डायग्राम

(B) लैम्प एमिटिंग डिसप्ले

(C) लाइट एमिटिंग डयोड

(D) सलाइट एक्जोटिक डिसप्ले

प्रश्न 113. विन्यास योग्य संगणन संसाधनों के सहभाजित पूल को सुविधाजनक, मांग पर नेटवर्क अभिगम योग्य बनाने वाले एक मॉडल को क्या कहते हैं, जिसको शीघ्रता से प्रबंधित किया जा सकता है। और न्यूनतम प्रबंधन प्रयास या सेवा प्रदाता अंतःक्रिया के साथ निर्मुक्त किया जा सका है?
(A) क्लाउड कंप्यूटिंग

(B) बिग डेटा

(C) LoT

(D) मोबाइल कंप्यूटिंग

प्रश्न 114. विंडोज 8 में, संक्रिय विंडो को रिफ्रेश करने के लिए निम्न में से कौन-सी लघु कुंजी प्रयुक्त की जाती है?
(A) F4

(B) F5

(C) F6

(D) F10

नोट्स-
* शॉर्टकट बटन कार्य 

F₄ → सक्रिय लिस्ट की सूचि प्रदर्शित करना

F₅ → सक्रिय विंडो को रिफ्रेश करना

F₆ → कर्सर को इंटरनेट एक्सप्लोरर के एड्रेस बार में ले जाती है।

F₁₀ → सक्रिय प्रोग्राम में मेन्यू बार प्रदर्शित करता है।

प्रश्न 115. लॉलीपॉप के बाद ऐन्ड्रॉड संचालन प्रणाली का नवीनतम वर्शन निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) किटकैट

(B) मार्शमेल्लो

(C) आइस क्रीम सैंडविच

(D) जेल्ली बीन

प्रश्न 116. विंडोज 8 में स्क्रीन के सबसे ऊपरी भाग या सबसे निचले भाग तक डेक्सटॉप विंडो को विस्तृत करने के लिए निम्न में से कौन-सा लघु रीति प्रयुक्त किया जाता है?
(A) विंडोज प्रतीक चिन्ह कुंजी + Shift + अप एरो

(B) विंडोज प्रतीक चिन्ह कुंजी + Shift + डाउन एरो

(C) विंडोज प्रतीक चिन्ह कुंजी अप एरो

(D) विंडोज प्रतीक चिन्ह कुंजी + डाउन एरो

नोट्स-
* विंडोज प्रतीक चिन्ह Shift अप ऐरो → इसका उपयोग विंडोज 8 में स्क्रीन के सबसे ऊपरी भाग या सबसे निचली भाग तक डेस्कटॉप को विस्तृत करने के लिए किया जाता है।

प्रश्न 117. ISP का क्या अर्थ है?
(A) इंटरनेशनल सबस्क्राइवर पार्टी

(B) इंटरनेशनल सबस्क्राइवर प्रोवाइडर

(C) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर

(D) इंटरनेट सबस्क्राइबर पार्टी

प्रश्न 118. इंटरनेट नेटवर्क में प्रत्येक कंप्यूटर एक विश्व स्तर पर अद्वितीय संख्यात्मक कोड के रूप में जाना जाता है, जिसे इनमें से क्या कहते हैं?
(A) FTP अड्रेस 

(B) पोर्ट अड्रेस

(C) IP अड्रेस

(D) क्लाइंट अड्रेस

नोट्स-
* IP Address IP Adress चार संख्याओं का एक समूह है जो डॉट (.) से अलग किया जाता है। 

* जिसका एक भाग नेटवर्क का पता तथा दूसरा भाग नोड पता है। 

* नेटवर्क में जुड़े प्रत्येक नोड का IP Address खास तथा अलग-अलग होता है। 

* उदाहरण- 202.54.15.178 में 202.54 नेटवर्क ऐड्रेस तथा 15.178 नोड ऐड्रेस है।

प्रश्न 119. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइल 2016 के लिए निम्न में से कौन-सा एक्सटेंशन प्रयोग किया जाता है?
(A) .docx

(B) .xlsx

(C) .xml

(D) .pptx

नोट्स-
* .docx→ यह 'वर्ड डॉक्यूमेंट' का एक्सटेंशन है।

* xisx यह 'माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइल 2016' का एक्सटेंशन है।

प्रश्न 120. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संचालन प्रणाली के लिए अभिकल्पित लोकप्रिय संबंधपरक आंकड़ा संचय प्रबंधन प्रणाली निम्न में से कौन-सी है?
(A) MS पॉवरपॉइंट 

(B) MS वर्ड

(C) MS एक्सेल 

(D) MS ऐक्सेस

प्रश्न 121. टाय आयरन एंड स्टील कंपनी के संस्थापक कौन हैं?
(A) दोराबजी टाटा 

(B) जमशेदजी टाटा

(C) रतन टाटा

(D) R.D टाटा

नोट्स-
* टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी के संस्थापक जमशेदजी टाटा हैं। 

* इन्होंने इसकी स्थापना 1907 ई० में साकची नामक स्थान पर किया था।

प्रश्न 122. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बिरसा मुंडा के संबंध में गलत है?
(A) बिरसा मुंडा ने सोनट संथाल समाज की स्थापना की

(B) उन्होंने वन और भूमि पर आदिवासी प्राकृतिक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी

(C) वे ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा पकड़े गए और जेल में उनकी मृत्यु हो गयी

(D) उन्होंने जमींदारी और साहूकारों द्वारा मूल निवासियों के शोषण के खिलाफ प्रारंभिक बगावत में से सबसे महत्वपूर्ण बगावत का नेतृत्व किया

प्रश्न 123. झारखण्ड में CSR लागू करना मुश्किल है। निम्न में से कौन-सी उन समस्याओं में से एक नहीं है?
(A) औद्योगिक कानूनों और नियमों के प्रवर्तन का अभाव

(B) उपभोक्ता अधिकार समूहों की अनुपस्थिति

(C) कृषि भूमि की प्रचुर मात्रा की अनुपस्थिति

(D) नियामक निकायों में भ्रष्टाचार के उच्च स्तर

प्रश्न 124. हमारी धरोहर योजना का उद्देश्य क्या है?
(A) हर गांव में पुस्तकालय शुरू करना

(B) भारतीय संस्कृति की समग्र अवधारणा के तहत भारत के अल्पसंख्यक समुदाय की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना

(C) स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करना

(D) कानून और व्यवस्था बनाए रखना

प्रश्न 125. निम्नलिखित में से किस जिले में तांबा अयस्क का समृद्ध भंडार है?
(A) पूर्वी सिंहभूम 

(B) पलामू

(C) हजारीबाग

(D) रांची

नोट्स-
* ताँबे के उत्पादन एवं भंडारण के दृष्टिकोण से झारखंड अपने देश भारत का अग्रणी राज्य है। 

* यहाँ के पूर्वी सिंहभूम जिले में मुसाबनी, घाटशिला आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तांबा अयस्क का भंडार है।

प्रश्न 126. फुलडुंगरी निम्नलिखित में से किस शहर के निकट स्थित है?
(A) मलखेरा

(B) हेस्ला

(C) घाटशिला

(D) बसारिया

प्रश्न 127. मयूराक्षी नदी का उद्धव स्थल कहां स्थित है?
(A) त्रिकुट पहाड़ी 

(B) मुंगेर

(C) अमरकंटक

(D) पारसनाथ पहाड़ी

नोट्स-
* मयूराक्षी नदी का उद्गम स्थल देवघर जिला स्थित त्रिकुट पहाड़ी है। 

* यह मोर या मयूरी नदी के नाम से भी जाना जाता है।

* यह नदी पश्चिम बंगाल में गंगा नदी में जाकर मिल जाती है।

प्रश्न 128. श्री शामेद शिखरजी को और कौन-से रूप में भी जाना जाता है?
(A) पारसनाथ पहाड़ी

(B) कैनरी पहाड़ी

(C) टैगोर पहाड़ी

(D) फुलडुंगरी

नोट्स-
* गिरिडीह के पठार पर बराकर नदी की घाटी के पास पारसनाथ की पहाड़ी अवस्थित है जो 1366m ऊंचा है। 

* इसकी सबसे ऊँची चोटी सम्मेद शिखर (शामेद शिखर) के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न 129. बसंत पंचमी का त्योहार किस मौसम के आगमन का अग्रदूत है?
(A) गर्मी

(B) सर्दी

(C) बरसात

(D) वसंत

प्रश्न 130. जादुगुड़ा यूरेनियम खदान झारखण्ड की निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(A) सिमडेगा

(B) खुंटी

(C) पूर्वी सिंहभूम 

(D) रांची

प्रश्न 131. झारखण्ड की प्रसिद्ध छठ पूजा किस देवता की आराधना करने के लिए की जाती है?
(A) सूर्य

(B) चंद्रमा

(C) नदी देवता

(D) वन देवता

प्रश्न 132. झारखण्ड की पहली राजभाषा कौन-सी है?
(A) संथाली

(B) हिन्दी

(C) उड़िया

(D) बंगाली

प्रश्न 133. निम्न में से कौन-सा एक धनुर्धर झारखण्ड से नहीं है?
(A) दीपिका कुमारी

(B) रीना कुमारी

(C) आशा रानी होरो

(D) सीमा वर्मा

प्रश्न 134. 'मुंडारी लोक कथाएं' पुस्तक किसने लिखी है?
(A) भगवती प्रसाद सिन्हा

(B) नलिन वर्मा

(C) जगदीश त्रिगुणायत

(D) विनोद कुमार

प्रश्न 135. वो एकलौते भारतीय खिलाड़ी कौन हैं जिनका नाम 2015 में जारी की गयी फोर्ब्स पत्रिका के विश्व में 100 सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं?
(A) विराट कोहली

(B) महेंद्र सिंह धोनी

(C) सचिन तेंदुलकर

(D) वीरेंद्र सहवाग

प्रश्न 136. बिरसा मुंडा और किस नाम से जाने जाते थे?
(A) झारखण्ड जनक (झारखंड अव्या)

(B) भू पिता (धरती अब्बा)

(C) राष्ट्र पिता (राष्ट्र अब्बा)

(D) विद्रोह जनक (विद्रोह अव्या)

प्रश्न 137. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना (MLLY) के संदर्भ में गलत है?
(A) लाभार्थी परिवार के केवल दो बच्चे होने चाहिए

(B) लड़की को 18 वर्ष की होने से पहले विवाह नहीं करना चाहिए

(C) स्कूल के पास होकर निकलने तक उसे पढ़ाई में विराम नहीं लेना चाहिए।

(D) योजना की सम्पूर्णता पर, लड़की के 22 वर्ष उम्र में वह Rs.2.05 लाख प्राप्त करने की हकदार है

प्रश्न 138. राज्य में पत्तों की प्लेटों को बढ़ावा देने के लिए निम्न में से किस सामग्री से बनी प्लेटों की बिक्री को झारखण्ड सरकार ने प्रतिबंधित किया है?
(A) प्लास्टिक

(B) कागज

(C) थर्मोकॉल

(D) स्टायरोफोम

प्रश्न 139. बिरसा के नेतृत्व में शुरू 'उलगुलन' काक्या मतलब है?
(A) काश्तकारी अधिनियम

(B) अनुयायी

(C) वन

(D) विद्रोह

प्रश्न 140. झारखंण्ड में इंडियन स्कूल ऑफ माइन कहां स्थित है?
(A) धनबाद

(B) रांची

(C) सिंदरी

(D) जमशेदपुर

141. कौन-सा शहर भारत के माइका राजधानी के रूप में जाना जाता है?
(A) कोडरमा

(B) रांची

(C) जमशेदपुर 

(D) धनबाद

प्रश्न 142. निम्न में से कौन-सा एक तिलका मांझी के संदर्भ में गलत है?
(A) तिलका मांझी ने 1780-85 में आदिवासी विदोह का नेतृत्व किया और ब्रिटिश सेना प्रमुख को पायल करने में कामयाब हुए

(B) तिलका मांझी को भागलपुर में मृत्यु के लिए फांसी पर लटका दिया गया था

(C) तिलका मांझी ने रामगढ़ की पहाड़ियों में गुरिल्ला युद्ध का नेतृत्व किया था

(D) 1991 में भागलपुर विश्वविद्यालय को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रूप में पुनः नामकरण किया गया था

नोट्स-
* वर्ष 1784 ई० में अंग्रेजों के विरूद्ध "तिलका मांझी" के नेतृत्व में 'तिलका मांझी आंदोलन शुरू किया गया। 

* तिलका मांझी का अन्य नाम जबरा पहाड़िया था।

* इसने 1784 ई० में ही क्लिवलैण्ड को मार डाला। 

* इसके बाद आयरकूट ने तिलका माँझी को परास्त कर भागलपुर के चौराहे पर स्थित एक विशाल वटवृक्ष पर सरेआम लटका कर उनकी जान ले ली। 

* 1875 ई० में इस आंदोलन का संबंध 'राजमहल' क्षेत्र से है।

प्रश्न 143. रांची म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (RMC) ने किस बैंक की मदद से कर आयोजित करने के लिए ऑनलाइन कर भुगतान प्रणाली उद्घाटित किया है?
(A) HDFC बैंक 

(B) AXIS बैंक

(C) ICICI बैंक 

(D) भारतीय स्टेट बैंक

प्रश्न 144. भारत में राज्यों के गठन के संबंध में झारखण्ड का स्थान क्या है?
(A) 27 वां

(B) 28 वां

(C) 29 वां

(D) 26 वां

प्रश्न 145. संगीत के इन प्रकार में से कौन-सा फाल्गुन के महीने में गाया जाता है?
(A) प्रातकली

(B) अधरातिया

(C) झुमर

(D) फगुआ

प्रश्न 146. निम्न में से कौन खेरवार विद्रोह के नेताओं में से एक है?
(A) विष्णु मानाकि

(B) भागिरत

(C) दुक्कन मानाकि

(D) भुक्कन सिंह

नोट्स-
* खरवार/खेरवाड़ आंदोलन के नेतृत्वकर्ता भगीरथ मांझी स्वयं खरवार जनजाति के थे।

* इसी कारण इस आंदोलन को 'भगीरथ मांझी का आंदोलन' भी कहा जाता है। 

* प्रारंभ में यह आंदोलन एक समाज सुधार आंदोलन था। 

* परन्तु बाद में इसने राजस्व बंदोबस्ती की गतिविधियां के विरूद्ध एक अभियान का रूप धारण कर लिया।

प्रश्न 147. पुस्तक 'मरंग घोड़ा नीलकंठ हुआ' के लेखक कौन है?
(A) महुआ मांझी

(B) विनोद कुमार

(C) जगदीश त्रिगुणायत

(D) नलिन वर्मा

प्रश्न 148. निम्न में से किस सेवा को AWC's में प्रदत्त नहीं किया जाता है?
(A) सेप्लिमेंट्री न्युट्रिशन (SN)

(B) अनौपचारिक स्कूल पूर्व शिक्षा

(C) जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता

(D) प्रतिरक्षा

प्रश्न 149. फरवरी 1, 2016 की स्थिति के अनुसार झारखण्ड के खेल एवं युवा मामले के मंत्री कौन हैं?
(A) श्रीमती नीरा यादव

(B) श्री. राज पालीवार

(C) श्री. रामचंद्र चंद्रवंशी

(D) श्री. अमर कुमार बौरी

प्रश्न 150. निम्न में से कौन-सा झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री के संदर्भ में गलत है?
(A) उन्हें बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में पहली बार एक कैबिनेट मंत्री पद पोर्टफोलिया मिला था

(B) उन्हें 1975 के आपातकाल के दौरान गिरफ्तार किया गया था

(C) वे झारखण्ड के दसवें मुख्यमंत्री हैं।

(D) वे सिर्फ तीन बार विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

और नया पुराने