Jharkhand Board Class 6TH Moral Education Notes | उदारता
JAC Board Solution For Class 6TH Moral Education Chapter 11
■ आइए जानें―
1. गाँव वालों के मना करने पर भी दयाराम ने शेरसिंह की मदद
क्योंकी ? इसका शेरसिंह के ऊपर क्या प्रभाव पड़ा?
उत्तर― ताकि शेरसिंह के मन से अहंकार को मार सके। इसके बाद
शेरसिंह सबके साथ प्रेमभाव के साथ रहने लगा।
2. शेरसिंह ने दयाराम को हानि पहुँचाई परन्तु दयाराम ने शेरसिंह
को झगड़ने का अवसर नहीं दिया। यदि आप दयाराम की जगह
होते तो क्या करते?
उत्तर― यदि हम दयाराम की जगह होते तो हम भी उसकी हरकतों
पर ध्यान नहीं देते, उसे जो करना होता है, करने देते।
3. यह पाठ हमें क्या सीख देता है ?
उत्तर― यह पाठ हमें यह सीख देता है कि कोई कितना भी हमारे साथ
बुरा करे परन्तु हमें सबके साथ अच्छा व्यवहार ही रखना चाहिए इससे
वह व्यक्ति कभी न कभी बदल ही जाएगा।
4. आप जब किसी की मदद करते हैं तब आपको कैसा अनुभव
होता है ? ऐसी किसी एक घटना के अनुभव को वर्ग-कक्षा में
बताइए।
उत्तर― छात्र स्वयं लिखें।
■■