Jharkhand Board Class 8 Science Notes | धातु एवं अधातु
JAC Board Solution For Class 8TH Science Chapter 2
प्रश्न 1. सही विकल्प का चयन करें।
(i) एक मुलायम धातु जिस चाकू से काटा जा सकता है।
(क) चाँदी
(ख) पारा
(ग) सोडियम
(घ) सोना
(ii) एक उच्च अधातवर्ध्य धातु जिसका उपयोग खाद्य पदार्थ को
पैक करने के लिए किया जाता है।
(क) एल्युमीनियम
(ख) सोडियम
(ग) लीथीयम
(घ) सोना
(iii)एक अधातु जिसमें चमक हो।
(क) कोयला
(ख) आयोडीन
(ग) सल्फर
(घ) ब्रोमीन
उत्तर―(i)-(ग), (ii) - (क), (iii) - (ख)।
प्रश्न 2. खाली जगहों को भरिए-
(क) .................. का उपयोग पेन्सिल लीड बनाने में किया
जाता है।
(ख) ..................एक अधातु है जिसका उपयोग जल शुद्ध करने
में किया जाता है।
उत्तर―(क) ग्रेफाइट (ख) क्लोरिन
प्रश्न 3. पहचानिए और नाम लिखिए-
(क) एक धातु जो द्रव्य के रूप में होती है।
(ख) एक अधातु जो कठोर होती है।
उत्तर―(क) पारा (ख) हीरा
प्रश्न 4.विस्थापन प्रतिक्रिया क्या है ?
उत्तर―विस्थापन प्रतिक्रिया वह रसायनिक अभिक्रिया है जिसमें ज्यादा
अभिक्रियाशील तत्व अपने यौगिक से कम अभिक्रियाशील तत्त्व को
विस्थापित कर देता है।
प्रश्न 5. धातु एवं अधातु के तीन उपयोग लिखें।
उत्तर―धातु के उपयोग–(i) विद्युत तार का निर्माण। जैसे-ताँबा एवं
एल्युमीनियम।
(ii) मकान एवं पुल निर्माण। जैसे-लोहा।
(iii) गहने बनाने में। जैसे-सोना।
अधातु के उपयोग–(i) दहन के लिए आवश्यक।
(ii) सजीवों के श्वसन के लिए आवश्यक।
(iii) हाइड्रोजन का ईंधन के रूप में उपयोग।
प्रश्न 6. कारण बताइए-(क) ऐल्युमीनियम की पन्नी का
उपयोग खाध सामग्री को लपटने में किया जाता है।
उत्तर―क्योंकि एल्युमीनियम एक ऐसा धातु जो किसी भी प्रकार खाद्य
सामग्री के साथ मिलकर कोई अभिक्रिया नहीं करता है।
(ख) सोडियम एवं पोटैशियम को मिट्टी तेल में रखा जाता है।
उत्तर―क्योंकि सोडियम एवं पोटैशियम अत्यन्त ज्वलनशील पदार्थ
होता है, जो हवा के सम्पर्क में आते ही तुरन्त ही अभिक्रिया कर जल
उठता है तथा मिट्टी तेल अभिक्रिया करने से रोकता है।
प्रश्न 7. क्या होता है जब तनु सल्फ्यूरिक अम्ल कॉपर प्लेट पर
डाला जाता है।
उत्तर― जब तनु सल्फ्यूरिक अम्ल को कॉपर प्लेट पर डालते हैं तब
कॉपर की सतह पर बुलबुले उठने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि
तनु सल्फ्यूरिक अम्ल कॉपर के साथ मिलकर हाइड्रोजन गैस मुक्त
करता है।
तनु सल्फ्यूरिक अम्ल + कॉपर → कॉपर सल्फेट + हाइड्रोजन गैस
प्रश्न 8. क्या नींबू के अचार को एल्युमीनियम के बरतन में रख |
सकते है? नहीं तो क्यों ?
उत्तर―नींबू के अचार को एल्युमीनियम के पात्र में नहीं रख सकते
हैं क्योंकि नींबू का अचार एल्यूमीनियम के साथ अभिक्रिया करके
ऑक्साइड बनाता है और हाइड्रोजन गैस मुक्त करता है, जिससे एल्युमीनियम
की परत संक्षारित हो जाती है जिससे नींबू का अचार खराब हो जाता है।
■■