Jharkhand Board Class 8 Moral Education Notes | पारसमणि
JAC Board Solution For Class 8TH (Social Science) Moral Education Chapter 6
प्रश्न 1. पारसमणि के बारे में क्या मान्यता प्रचलित है ?
उत्तर : पारसमणि के बारे में यह मान्यता प्रचलित है कि पारसमणि
के स्पर्श मात्र से लोहा भी सोना हो जाता है।
प्रश्न 2. सोने का होना और न होना दोनों ही समस्या के कारण
क्यों है ? लिखिए।
उत्तर : सोना समस्याओं की जन्मदात्री है। सोना होने पर लोग घमंड
करते हैं । अहंकार के कारण सोना रखने वाले खुद को तो नष्ट करते ही
हैं, बल्कि समाज के बड़े भाग को नष्ट कर देते हैं।
जिसके पास सोना नहीं है, वह भी समस्याओं से घिरा रहता है । वह
लोभवश सोना प्राप्त करना चाहता है और खुद व समाज को नुकसान
पहुँचाता है।
प्रश्न 3. इस पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती है ?
उत्तर : इस पाठ से हमें शिक्षा मिलती है कि शिक्षा हुनर से हम किसी
भी चीज को कीमती बना सकते हैं और धन प्राप्त कर सकते हैं।
■■