Jharkhand Board Class 8 Moral Education Notes | डरना मना है
JAC Board Solution For Class 8TH (Social Science) Moral Education Chapter 8
प्रश्न 1. कुछ ध्वनियाँ डरावनी होती है । वह कौन-सी ध्वनि है.
जिससे लेखक डर गया ? ऐसी कुछ और डरावनी ध्वनियों का
उल्लेख कीजिए।
उत्तर : बड़े-बड़े चट्टानों से टकराकर गुजरती हवाएँ सीटियों सी ध्वनि
उत्पन्न कर रही थीं । झुरमुटों से सरसराहट की आवाज आ रही थी, जिनसे
लेखक डर गया । ऐसी डरावनी कई ध्वनियाँ है, जो हवा के चीजों में
टकराने से उत्पन्न होती है। जैसे : साँय-साँय; फरफराहट; जंगली पशुओं
की अपरिचित ध्वनियाँ पक्षियों की ध्वनियाँ आदि ।
प्रश्न 2.आपको किन-किन चीजों से डर लगता है और क्यों?
उत्तर : मुझे जंगली पशु, साँप, छिपकली, तिलचट्टा और भूत-प्रेत,
जिन, चुडैल जैसे काल्पनिक पात्रों से डर लगता है । जंगली पशु, साँप
आदि तो डरावने होते ही हैं, जबकि काल्पनिक पात्रों की कहानियाँ बड़ों
और मित्रों से सुनकर दिल में बैठा डर अँधेरे या सुनसान जगह पर
हल्की-सी आहट पर बाहर निकल आता है और डर के मारे घिग्घी बँध
जाती है।
■■