Jharkhand Board Class 8 Moral Education Notes | ऐ मालिक तेरे बंदे हम
JAC Board Solution For Class 8TH (Social Science) Moral Education Chapter 1
□ यदि कोई आपके साथ निम्नांकित व्यवहार करे, तो आपकी
प्रतिक्रिया क्या होगी?
(क) आपके पीठ पीछे कोई आपकी बुराई करे ।
(ख) कोई आपसे नफर करे ।
(ग) कोई आपकी मदद करे।
(घ) कोई आपको डराए ।
(ङ) कोई आपकी हर बात पर प्रशंसा करे ।
उत्तर : हमारी प्रतिक्रिया–
(क) अनसुनी कर दें।
(ख) प्यार से नफरत को खत्म करने की कोशिश करेंगे।
(ग) अभार प्रकट करेंगे। धन्यवाद देंगे।
(घ) साहसपूर्वक सामना करेंगे।
(ङ) सचेत रहते हुए धन्यवाद देंगे।
□ आइए जानें:
प्रश्न 1. इस प्रार्थना में 'मालिक' किसे कहा गया है? उनसे क्या
प्रार्थना की गई है?
उत्तर : इस प्रार्थना में 'मालिक' ईश्वर को कहा गया है। उनसे
प्रार्थना की गई है कि वह हमेशा अच्छाई के मार्ग पर चल सकें और
बुराइयों से बचा रह सकें, ऐसा आशीर्वाद उन्हें मिले ।
प्रश्न 2. आदमी को कमजोर क्यों कहा गया है? उसकी
कमजोरियों की एक सूची बनाइए।
उत्तर : आदमी अनेकों बुराईयों का पालक है । वह समस्याओं के
आने पर घबरा जाता है । वह डरा-सहमा रहता है, इसलिए आदमी को
कमजोर कहा गया है। आदमी में अनेकों कमजोरियाँ हैं- लोभ, क्रोध,
मोह, स्वार्थ, तृष्णा, घृणा इत्यादि ।
■■