Jharkhand Board Class 8 English Notes | Champion Women
JAC Board Solution For Class 8TH English Chapter 11
(विजेता औरतें)
पाठ का हिन्दी अनुवाद
"The average Indian.........by their achievements." [Page 65]
हिन्दी अनुवाद―आम भारतीय महिलाओं की सोच में अब एक बड़ा
परिवर्तन दिख रहा है। अब वे सपने देख कर मन मसोस कर नहीं रह जाती
संघर्ष कर अब वह समाज में अपनी एक जगह बना रही है, अपनी पहचान
बना रही हैं।
अब वे पुराने दकियानूस सिद्धान्तों समझौतों और बलिदान देने और
अकेले दम घुटने के जीवन में यकीन नहीं रखतीं । बल्कि वे खुद नेतृत्व करना
चाहती हैं।
अब तो वे अपने हर आलोचक का मुँह बन्द कराने की क्षमता रखती
हैं। वे आज की नारी, आधुनिक नारी हैं। हर मामले में अपनी स्वतंत्रता को
बनाए रखना चाहती हैं।
प्रत्येक क्षेत्र में आज की नारी ने विजय पताका फहरा दी है। खेल के
क्षेत्र में भी अब वे पहले की तरह फिसड़ी नहीं मानी जाती । मेरी कॉम और
साइना नेहवाल जैसी विजेता खिलाड़ियों के प्रशंसक एम० एस० धौनी से कम
नहीं हैं। कैसे इन महिलाओं ने महान उपलब्धि हासिल की, आइए जानते हैं।
Sania Mirza-.............. Contributions to sports." (Pages 65-66)
अंतराष्ट्रीय टेनिस के क्षेत्र में भारत की श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी है-सानिया
f e A t 6 साल की उम्र में उसने खेलना शुरू किया टेनिस का खेल
जिसमें वह प्रोफेशनल यानी व्यावसायिक या पेशेवर खिलाड़ी बनी 2003 में।
सानिया को टेनिस खेलना उसके पिता ने सिखाया था । मात्र 16 वर्ष की
उम्र में वह 2003 का ग्रैन्ड स्लैम अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला
बनी थी। विम्बलडन के डबल्स के खेल में भी वह विजेता रही। 2007
में विश्व में रैंक में उसका नम्बर 27 था, जो किसी भारतीय टेनिस खिलाड़ी
के लिए सबसे बड़ा रैक था। 2015 में वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी
बनी जिसने डबल्स के खेल में भी नम्बर वन यानी प्रथम विजेता का खिताब
जीता।
सानिया मिर्जा ने कुल 14 मेडल जीते जिनमें 6 स्वर्ण पदक शामिल है।
ये खिताब उन्होंने तीन मुख्य खेल आयोजन में जीता-एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ
गेम्स और एफ्रो-एशियन गेम्स में शामिल होकर । सानिया के कुल 41
WTA (वीमेन्स टेनिस एसोसिएशन) और 4 ITF (इन्टरनेशनल टेनिस
फेडरेशन) वर्ष 2016 के अन्त तक इन टाइटल्स/पदवी को जीता।
उसकी सफलता की कहानी संघर्षों से भरी हैं जो पूर्ण समर्पण के साथ
और कड़ी मेहनत के साथ खेलते रहने का नतीजा है। उसे पद्मश्री, अर्जुन
पदक और पूर्व में WTA वर्ष की श्रेष्ठ नई खिलाड़ी का भी खिताब मिल
चुका है।
"Saina Nehwal..........Padma Bhushan Award" [Page 66-67]
भारत की साइना नेहवाल दुनिया की श्रेष्ठ बैडमिन्टन खिलाड़ियों में
शामिल नाम है। 2006 में अन्डर 19 चैम्पियनशिप जब उसने जीता था तो
तब वह टीनएजर थी, 20 वर्ष से कम उम्र की। दुनिया की नम्बर-1 खिलाड़ी
रह चुकी साइना नेहवाल 2009 तक विजेता का अपना पदक बचाती रही।
वह तीन बार भारत की तरफ से ओलम्पिक खेलों में भाग ली। दूसरी बार
के खेल में वह कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही।
साइना एकमात्र भारतीय महिला बैडमिन्टन खिलाड़ी है जिसने प्रत्येक
बैडमिन्टन के वर्ल्ड फेडरेशन (BWD) में कम से कम एक मेडल जरूर
जीता । साल BWF वलर्ड जूनियर चैम्यिनशिप में भी उसका यह रिकार्ड
बराकरार रहा। प्रत्येक आयोजन में कम से कम एक मेडल जीत लेने का।
ओलम्पिक मेडल बैडमिन्टन में जीतने वाली साइना नेहवाल भारत की प्रथम
महिला खिलाड़ी है। उसे अर्जुन अवार्ड, राजीव गाँधी खेल रतन अवार्ड और
यहाँ तक की पद्म भूषण अवार्ड भी मिल चुके हैं।
"Mary Kom......................... youngsters for free." [Page 67]
मांगटे चंगनेइजांग मेरी कॉम को मेरी कॉम नाम से प्रसिद्धि प्राप्त है।
यह भारतीय बॉक्सर/मुक्केबाज ओलम्पिक पदक/मेडल जीत चुकी है। मेरी
कॉम मणिपुर के कॉम-कुकी जाति से आती है। वह मणिपुर के देहाती
इलाके में एक गरीब परिवार में जन्मी थी। वह खेत में अपने पिता का हाथ
भी बँटाती, स्कूल भी जाती और खेल भी सीखती थी।
2012 के ग्रीष्म/समर ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत कर मुक्केबाजी
के खेल में वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी।
वह जानवरों के अधिकार की समर्थक भी है। यही नहीं वह कई जानवरों
के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन पेटा (PETA) भारत, से भी
जुड़ी है। वह गरीब युवाओं को मुफ्त मे मुक्केबाजी का खेल सिखाती है।
"P.V.Sindhu................ Khel Ratna award." [Page 67-68]
पी० वी० सिन्धु (पुसरला वेंकटा सिन्धु) आंध्र प्रदेश, भारत की
शानदार बैडमिन्टन खिलाड़ी हैं। 2001 में पुलेला गोपीचन्द ने ऑल इंगलैण्ड
ओपन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप जीता था। उसी से प्रेरित हुई सिन्धु जो तब
आठ वर्ष की थी।
2014 में सिन्धु वर्ल्ड बैडमिन्टन रैंकिंग में श्रेष्ठ (टॉप) 10 में गिनी
जाती थी। वह प्रथम भारतीय महिला बैडमिन्टन खिलाड़ी थी जो इस खेल
में ओलम्पिक पदक जीती-2016 के समर ओलम्पिक में उसने रजत पदक
जीता था, मार्च 2015 में भारत के चौथे श्रेष्ठ पदक (नागरिक), पद्म श्री
पाने वाली वह सबसे युवा खिलाड़ी बनीं। 2016 में उसे राजीव गांधी खेल
रतन अवार्ड से नवाजा गया।
"KarnamMalleshwari..........Padma Shriaward." [Page 68]
कर्णम मल्लेश्वरी भारत की विख्यात 'वेटलिफ्टर' (भारी वजन उठाने
वाली) है, जिसे 'आन्ध्र प्रदेश की लौह महिला' के नाम से जाना जाता है।
इस खेल में ओलम्पिक पदक जीतने वाली वह प्रथम भारतीय महिला है।
2000 में हुए सिडनी ओलम्पिक में 63 किग्रा० वर्ग के खेल में वह कांस्य
पदक जीती थी। 54 किग्रा० श्रेणी में 1994 और 1995 में उसने वर्ल्ड
टाइटल जीता था, यानी श्रेष्ठ खिलाड़ी बनी। 1993 और 1996 में इन खेलों
में वह तृतीय नम्बर पर रही। उसे 1994 में अर्जुन अवार्ड मिला और राजीव
गाँधी खेल रतन का अवार्ड मिला। 1995 में उसे पश्री अवार्ड से नवाजा
गया।
"Sakshi Mallik............... maward in 2016." [Page 68-69]
हरियाणा के रोहतक जिला की रहने वाली साक्षी मलिक भारतीय
फ्रीस्टाइल कुश्तीबाज है। उसके पिता बस कंडक्टर और माँ स्थानीय आँगनबाड़ी
में सुपरवाइजर थी। 12 वर्ष की उम्र में उसने ईश्वर दहिया नामक कोच से
कुरती की शिक्षा ली-रोहतक के छोटू राम स्टेडियम के अखाड़ा में ।
2016 के ग्रीष्म ओलम्पिक में साक्षी ने 58 किग्रा० श्रेणी की कुश्ती
प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता और भारत की प्रथम महिला बनी जिसने
ओलम्पिक में कुश्ती के लिए कोई पदक जीता है । 2016 में उसे राजीव
गाँधी खेल रतन अवार्ड से सम्मनित किया गया।
"The Phogat sisters...........and child marriage." [Page69]
हरियाणा की फोगट बहनें आपस में कुल छह बहनें हैं। सभी कुश्तीवाज
हैं। बड़े से छोटे उम्र के क्रम में उनके नाम क्रमश: है-गीता, बबीता, प्रियंका,
रितु, विनेश और संगीता । जहाँ बाकी बहनें पूर्व कुश्तीवाज और कोच
(प्रशिक्षक) महावीर सिंह फोगट की अपनी बेटियाँ हैं- प्रियंका और विनेश
महावीर के भाई की बेटियाँ हैं, जिनकी एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी
थी, तब से महावीर ने ही उन्हें पाला । महावीर ने इन सभी बहनों को भिवानी
जिले के बलाली गाँव में कुश्ती की शिक्षा दी।
तीन फोगट बहनें- गीता, बबीता और विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स के
विभिन्न खेल श्रेणियों (कुश्ती की) में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। जबकि
प्रियंका एशिया चैम्पियनशिप में रजत पदक जीती । रीतु राष्ट्रीय स्तर की
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीती जबकि संगीता अंतरराष्ट्रीय चम्पियाँशिप में
विभिन्न पदक जीत चुकी है। हरियाणा की इन फोगाट बहनों का नाम मीडिया
की सुर्खियों में खूब चर्चित हुआ क्योंकि ये उस राज्य की बेटियाँ हैं जहाँ
लड़कियों का पता चलते ही गर्भ में ही उनकी हत्या (गर्भपात) करा दिया
जाना आम बात है. जहाँ बाल विवाह में लड़कियों को धकेल दिया जाता है
और उनके साथ समाज में हमेशा पक्षपात किया जाता है।
"Dipa Karmakar...................in August 2016." [Page 69-70]
दीपा करमाकर प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी है जिसने ओलम्पिक
खेलों में जिम्नास्टिक के रूप में कोई पदक जीता (2016 के ग्रीष्म ओलम्पिक
में) रियो ओलंपिक 2016 में वह वीमेन्स वॉल्ट जिम्नास्टिक में चौथे (4th)
नम्बर पर रही। उसका स्कोर रहा 15.066 वह 2014 के ग्लासगो में हुए
कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीती और जिमनास्ट के क्षेत्र में पदक जीतने
वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी । अगस्त 2016 में उसे खेल रल
अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
"Deepa Malik...............national competitions in India" [Pages 70-71]
दीपा मलिक शॉटपुट थ्रोअर' (फेंकने वाली) भारतीय एथलीट पहलवान
है जो हरियाणा के सोनीपत जिले की रहने वाली है। 8 साल की उम्र में वह
लकवाग्रस्त हुई पर हार न मानी । 26 वर्ष की उम्र में उसे स्पाइनल ट्यूमर
हुआ, सर्जरी कराना पड़ा। तब से कमर से उसका नीचे का हिस्सा
लकवाग्रस्त हो बेकाम हो चुका है।
दीपा ने 13 अंतर्राष्ट्रीय मेडल, 47 राष्ट्रीय स्वर्ण पदक (मेडल), 5
राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय रजत पदक और 2 कांस्य पदक जीत कर अपने
अदम्य साहस का परिचय दिया। उसने सिद्ध किया कि अपंगता भी सफलता
की राह में बाधक नहीं बन सकती। 2012 में उसे 42 वर्ष की उम्र में अर्जुन
अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
तानिया-सचदेव-शतरंज खिलाड़ी― तानिया का जन्म दिल्ली में हुआ
था। सिर्फ 6 साल में उसने शतरंज खेलना सीख लिया था। उसने अपना
पहला अंतराष्ट्रीय ट्राइल जीता तब वह सिर्फ 8 साल की थी। तानिया न सिर्फ
महिला ग्रैण्डमास्टर बनी बल्कि अंतराष्ट्रीय मास्टर ट्राइल भी शतरंज के खेल
में जीती। 2008 की एशिया शतरंज प्रतियोगिता की वह विजेता बनी। पिछले
एशियन गेम्स में वह चौथे स्थान पर रही। 2009 में उसे अर्जुन अवार्ड से
सम्मानित किया गया।
अंजलि भागवत-शूटर (निशानेबाज)― भारत की पेशेवर निशानेबाज
अंजलि भागवत 2002 ई० में 10 मी० एअर राइफल श्रेणी में मकाबला जीत
कर दुनिया की नम्बर एक निशानेबाज महिला खिलाड़ी बनने का गौरव
हासिल किया। साथ ही उसने वर्ष 2003 में अपना पहला वर्ल्ड कप जीता।
वह लगातार तीन ओलम्पिक खेलों में भाग ली और 2000 के सिडनी
ओलम्पिक में फाइनलिस्ट रही। उसने 12 स्वर्ण पदक, 4 रजत (सिल्वर)
पदक कॉमनवेल्थ खेलों में जीते । 2003 के एफ्रो-एशियन गेम्स में तो उसने
इतिहास रच दिया- वह पहली महिला निशानेबाज बनी जिसने स्वर्ण और रजत
दोनों पदक जीता क्रमशः स्पोर्ट्स 3P और एअर राइफल प्रतियोगिताओं में।
अब तक वह 31 स्वर्ण, 25 रजत और 7 कांस्य पदक जीत चुकी है।
उसने अंतराष्ट्रीय खेलों में 13 नये रिकार्ड बनाया और 55 स्वर्ण, 35 रजत,
16 कांस्य पदक और 8 नये रिकॉर्ड बने उसके भारत के राष्ट्रीय खेलों में ।
"Dipika Pallikal-Squash...........a lot of youngesters." [Pages 71-73]
दिपीका पल्लिकल-स्क्वैश खिलाड़ी– दिपीका पल्लिकल भारत की
प्रथम महिला स्क्वैश खिलाड़ी है जिसने दुनिया के श्रेष्ठ 10 (टॉप-10)
खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराया। 2012 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के
सेमीफाइनल में पहुँची वह और इसने कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक भी
जीता और अर्जुन अवार्ड के साथ-साथ पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया ।
जोशना चिनप्पा– जोशना चिनप्पा भी भारतीय महिला स्क्वैश खिलाड़ी
है। 2016 में वह भी दुनिया के श्रेष्ठ-10 खिलाड़ियों की सूची में शामिल
हुई। वह भारत की सबसे युवा राष्ट्रीय चैम्पियन है साथ ही 13 वर्ष की श्रेणी
में 2003 के ब्रिटिश स्क्वैश चैम्पियनशिप टाइल जीतने वाली भारत की प्रथम
महिला खिलाड़ी हैं। मार्च, 2014 के कॉमनवेल्थ खेल में दिपिका पल्लीकल
के साथ स्क्वैश वोमेन्स डबल में स्वर्ण पदक जीत भारत के लिए इस खेल
में उसने पहले बार स्वर्ण पदक जीता-कॉमनवेल्थ गेम्स में।
पी०टी० ऊषा-तेज मैराथन धावक– केरल की रहनेवाली भारतीय
महिला खिलाड़ी पी० टी० ऊषा तेज मैराथन धावक है जो भारत की ख्याति
प्राप्त खिलाड़ियों में से एक है। लगभग दो दशक तक वह तेज दौड़ के
मैदान की रानी बनी रही। उसे प्यार से 'पयाली एक्स्प्रेस' और 'भारत की
उड़न परी' के नाम से भी जाना जाता है। उसने कुल 33 अंतर्राष्ट्रीय पदक
जीता जिनमें 13 स्वर्ण पदक शामिल हैं। उसे अर्जुन अवार्ड और 1984 में
पदम श्री से सम्मानित किया।
हिना सिद्ध (निशानेबाज)–भारत की विख्यात महिला निशानेबाज
हिना सिद्धू ISSF के खेलों में दुनिया की नम्बर एक खिलाड़ी बनी और इस
प्रकार वह प्रथम भारतीय महिला शूटर बनी जो इस ऊँचाई तक पहुँची। साथ
ही वह प्रथम भारतीय महिला शूटर है जिसके 2013 के ISSF वर्ल्ड कप
फाइनल्स में 10 मीटर एअर पिस्टॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर देश
का नाम रोशन किया।
ललिता बव्यर– बब्बर तेज दूरी की मैराथन भारतीय महिला धावक है।
उसका जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले में हुआ था। वर्तमान के एशियन
चैम्पियनशिप में 3000 मीटर की दौड़ की वह रिकार्ड होल्डर है- विजेता
है। 2014 के एशियन गेम्स जो दक्षिण कोरिया में हुए थे, उसमें कांस्य पदक
जीता जबकि 2015 के एशियन चैम्पियनशिप में उसने स्वर्ण पदक जीता।
उसे 2016 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
भारत में इनके अलावे अन्य कई महिला खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट,
हॉकी, कबड्डी आदि खेलों की राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं
में शानदार खेल दिखाया है। उनमें मिताली राज (कप्तान, भारतीय क्रिकेट
टीम), सुशीला चानू (कप्तान, भारतीय हॉकी टीम), अदिति चौहान (गोलकीपर,
फुटबॉल), झारखण्ड की पूर्णिमा महतो और दीपिका कुमारी (पूर्व वर्ल्ड नं०
1 कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन)-तीरंदाज हैं जो भारत के लिए कई पदक जीत
चुकी हैं। प्रेमलता अग्रवाल भी, जो झारखण्ड की ही है पर्वतारोही है।
झारखण्ड की हॉकी खिलाड़ी-सुमराई टेटे, निक्कि प्रधान, कान्तिबा और
मसीरा सुरीन जो अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अपने जौहर का प्रदर्शन कर युवा
भारतीय खिलाड़ियों की प्रेरणास्रोत बनी हैं।
WORD MEANING
Niche (निच) = आरामदेह | Fundamentalists (फन्डामेन्टलिस्ट)
मूल सिद्धांतवादी । Conventions (कन्वेन्शन्स)= आयोजन | Oblivion
(ऑबलीविअन)विस्मृति, भूल जाना | Sparse (स्पार्स)= दूर-दूर पर का।
Passion (पैशन)= अदम्य इच्छा । Unstrained (अनस्ट्रेन्ड)= स्वतः,
अपनी इच्छा से | Commitment (कमिटमेन्ट)= वादा | Underpriviliged
(अन्डरप्रिविलिज्ड)= दबे-कुचले. हासिए पर। Contemporary
(कन्टेम्पररी) = समकालीन । Substantial (सब्स्टैन्शियल)= समान
महत्त्व का। Gender inequality (जेन्डर इन्इक्विलिटि)= लैंगिक
असमानता | Female foeticide (फीमेल फोइटिसाइड)= मादा भ्रूण ।
Produnova (प्रोड्नोवा)= एक जिमनास्टिक खेल। Immumerable
(इम्यूमरेबल)= असंख्य, अनगिनत । Excelled (एक्सेल्ड)= शानदार ।
Constantly (कॉन्स्टैन्टलि) = लगातार । Struggle (स्ट्रगल) = संघर्ष ।
Recognition (रिकगनिशन)= पहचान | Achievement (एचिवमेन्ट)
उपलब्धि। Champion (चैम्पियन)= विजेता। Wrestler (रेस्टलर)=
कुश्तीबाज । Wrestling (रेलिंग)= कुश्ती।
Explore the Text
□ Answer the following questions :
Q. 1. How have the Indian women silenced their critics?
Ans. By rising above the age-old convention, norms and
setting aside life of compromise and sacrifice that they were
expected to lead, the Indian females journey from oblivion to
recognition had been a story of determination and courage
where she has managed to silence every critic who has dared
to question her skills and capabilities.
Q.2.Which awards and how many titles has Sania Mirza
won?
Ans. Sania Mirza was awarded the WTA new comer of the
year, Arjuna Award and Padmashri and she has won a total of
41WTA and IITF titles to her name.
Q.3. What is unique about Saina Nchwal's achievement ?
Ans. Saina Nehwal has won over 22 international titles
which includes ten Super Series titles. She is the only female
player from India to achieve this feat. She is the only Indian to
have won at least a medal in every Bandminton World
Federation major individual event, namely the Olympics, BWF
world championship, and BWF world Junior Championship
She is the first Indian bandminton player to have won an
Olympic Medal.
Q.4.What is the highlight of Mary Kom's childhood ?
Ans. Mary Kom was born in a poor family of rural Manipur.
She grew up in a humble surroundings, helping her parents
with farm related chores, going to school and learning atheletic
intially and later boxing.
Q. 5. Who is the first Indian woman to win an olympic
medal?
Ans. Saina Nehwal is the first Indian women to win an
Olympic medal.
Q.6. What is the biggest achievement of P.V. Sindhu?
Ans. P.V. Sindhu is the first Indian women to win an
Olympic silver medal at the summer Olympic 2016. In March
2015. She became the youngest recepient of Indian's fourth
highest civilian honour, the Padma Shri and in 2016 she
received Rajiv Gandhi Khel Ratna Award.
Q. 7. List out the similarities between Sakshi Malik and
Phogat sisters.
Ans. The similarities between Sakshi Malik and Phogat
sisters are they all hailed from Haryana and all are wrestlers
and they all have brought fame and laurels to the country in
the field of wrestling.
Q. 8. What is Produnova ? Which sports is it associated
with ?
Ans. Produnova is regarded as the most difficult vault
currently performed in women's Gymnastics. It is associated
with sport Gymnastic.
Q. 9. Describe the hardships faced by Deepa Malik?
Ans. Deepa Malik who is an Indian athelete used to get a
paralytic shocks since she was only 8 years old. At the age of
26 she was diagnosed with spinal tumour and had gone through
a life threatening surgery. She was asked whether to choose
paralysis or death after the spinal tumour was detected and she
chose life. Since then, she is paralysed from waist to bottom.
Q. 10. Which titles do Tania Sachdev hold ?
Ans. Tania Sachdev has the distinction of holding the
woman Grandmaster and International master titles in Chess.
Q. 11. Name the sportswomen who won gold medals at
the CWG.
Ans. Sania Mirza won the gold medals at CWG.
Q. 12. What makes Anjali Bhagwat a celebrated
shooter ?
Ans. Anjali Bhagwat became the world number one in
10 m. Air Rifle in 2002. She has won her first world cup in
2003. She won the ISSF champion of champions and is the
only Indian to win the ISSF Champions trophy in Air Rifle
Men & Women mixed event at Munich in 2002. She was a
finalist in 2000 Sydney Olympics again a first of any Indian
women shooter.
Q. 13. Why is P.T. Usha known as the golden girl?
Ans. P.T. Usha is known a the golden girl because of her
awesome speed on the track.
Q. 14. Name the famous sportswomen of Jharkhand.
Ans. The sportswomen from Jharkhand are Poornima
Mahato and Depika Kumari. Premlata Agrawal, Sumrai Tete,
Nikki Pradhan, Kaaniti Baa and Masira Surin.
Q. 15. Make a list of all the sportsmen mentioned in this
chapter along with their achievements.
Ans. Sania Mirza (Tennis Player) She has won total 41
WTA (Women' Tennis Association) and 41 ITF (International
Tennis Federation Titles - Awarded the WTA New comer of
the Year, Arjuna Award and Padma Shri.
2. Saina Nehwal (Bandminton Player) She has won
over twenty international titles which includes ten super series
titles only female player to achieve this feat from India and
total of twenty two international titles, 3 titles as a junior.
Awarded the Arjuna Award, Rajiv Gandhi Khel Ratna & Padma
Bhushan. Won Bronze medal in Olympics.
3. Mary Kom (Boxer) She has won a bronze medal in
2012. Summer Olympics. Got a gold medal in the Asian Games
in 2014. Awarded with Padmashri and Padma Bhushan.
4.P.V.Sindhu (Bandminton Player) She has won a sliver
medal in Olympics. In march 2015, she became the youngest
recipient of India's fourth highest civil honour, the Padma
Shri and In 2016. Rajiv Gandhi Khel Ratna Award.
5. Karnam Malleshwari (Weight lifter) Who won
bronze medal in the 69 kg class. World title in 54 kg division
received the Arjuna Award and Rajiv Gandhi Khel Ratna,
civilian Padma Shree Award.
6. Sakshi Malik (Wrestler) Won the bronze medal in 58
kg in Summer Olympics 2016. The first wrestler to win a medal
at the olympics. Received the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award
in 2016.
7. The Phogat Sisters (Wrestlers) Won gold medals in
different weight categories at the commonwealth Games.
8. Dipa Karmakar (Gymnast) Attained 4th Position in
women's vault Gymnastics event of Rio Olympics 2016. Won
a bronze medal at the 2014 Commonwealth Games in Glasgow.
Received the Khel Ratna Award.
9. Deepa Malik (Shot put Thrower) : She has won 13
international medals, 47 national gold medals, 5 national and
state level silver medals and 2 bronze medals.
10. Tania Sachdeva (Chess Player) Holder of the woman
Grandmaster and International Master titles in Chess. Won
the Asian chess championship in 2008 and holds FIDE titles
of IM and WGM won bronze at world U-12 and many other.
She received the Arjuna Award.
11. Anjali Bhagwat (Shooter) She has won 31 gold, 23
silver medals and 7 bronze medals till date. She has set 13
records in International competition and won 55 gold, 35 silver
and 16 bronze medals with 8 new records in national
competition in India.
12. Dipika Pallikal (Squash Player) Won gold at the
commonwealth Games. Awarded with Arjuna Award and
Padma Shri Award.
13. Joshna Chinappa (Squash Player): Won the squash
women's doubles gold medal.
14. P. T. Usha (Track and Field Athelete) : Won 33
international medals including 13 gold Medals in the Asian
Game and championship received, the Arjuna Award.
15. Hana Sindhu (Shooter) Won gold medal in 2013 ISF
world cup Finals in 10 metre Air Pistol event.
16. Lalita Babar : Won bronze medal in 2014 Asian
Games and At 2015 Asian Championship won the gold medal
received the Arjuna Award for long distance runner.
Q. Write the real names against the popular names of
following sportswomen:
(a) Mary Kom
(b) P. V. Sindhu
(c) Iron girl of A.P.
(d) Golden Girl
(e) Phogat Sisters
Ans.(a) Mary Kom : Mangte Chungneijang Mary Kom.
(b) P. V. Sindhu: Pusarla Venkata Sindhu
(c) Iron girl of A.P.: Karnam Malleswari
(d) Golden Girl : PT. Ushat
(e) Phogat Sister: Geet and Babita.
Q. Write the name of sportswomen in given space by
reading the hints given :
(a) Holds record for scoring maximum runs in a text
innings.
(b) First woman footballer to play for an English club.
(c) Possesses 33 international medals including 13
golds.
(d) Possesses al gold 23 silver and 7 bronze medals till
date.
(e) Won first international tittle at the age of eight years.
(f) Won a silver medal at olympics.
(g) Trained by Mahavir.
(h) A supporter of Animal Rights.
(i) Won 41 WTA and 4 ITF tịtles.
(j) Inspired by Pullella Gopichand's victory.
Ans.(a) Lalita Babar (b) Aditi Chandhan (c) P.T. Usha
(d) Anjali Bhagwat (e) Tania Sachdev (f) P. V. Sindhu (g)
Phogat sisters (h) Mary Kom(i) Sania Mirza (j) P. V. Sindhu.
Word Power
Q. There are different types of abbreviations. Some are
followed by a period to show that the word has been
shortened. Acronyms, like DNA,SAT, or NATO, which are
abbreviations that are formed from the first letters of a series
of words, are written in all capitals. Read the chapter again
and note the abbreviations used to shorten the full names of
organisations, associations or name. Make a list of any 7
abbreviated forms and their corresponding full forms.
Ans. There are 7 Abbreviations :
(D) WTA ―Women's Tennis Association.
(2) ITF ― International Tennis Federation.
(3) BWF ― Badminton World Federation.
(4) IM―International Master.
(5) WGM―Woman Grandmaster.
(6) ISSF―International Shooting Sport Federation.
(7) PETA―People for the ethical treatment of Animal.
■■