JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

   Jharkhand Board Class 8  English  Notes | King John and the Abbot of Canterbury  

JAC Board Solution For Class 8TH English Chapter 7

                                (राजा जॉन और कैन्टरबरी का पादरी)

                               पाठ का हिन्दी अनुवाद

"There was once..........see him,"    [Page 41]
हिन्दी अनुवाद―एक समय इंग्लैण्ड में जॉन नामक एक राजा रहता
था। वह एक बुरा, कर्कश, कठोर और अपनी प्रजा के लिए निर्दयी राजा
था। वह अपने घमण्ड में चूर रहता था। उसे अपनी प्रजा की कोई चिन्ता
नहीं थी।
     कन्टरबरी नाम के एक शहर में एक अमीर पादरी रहता था। वह 'द
एबे' नामक एक शानदार हवेली में रहता था। रोजाना उसके बड़े घर में
दावत पर एक सौ कुलीन लोग उस महन्त (पादरी) के साथ भोजन करने
बैठते थे जबकि पचास ऊंचे ओहदों के वीर सैनिक जो कीमती कपड़े पहने
रहते थे, गले में सोने की चेन रहती थी, टेबल पर उस महत के आने का
इंतजार करते थे।
राजा जॉन ने जब उस महंत के बारे में सुना जो उससे भी बढ़िया जिन्दगी
जी रहा है, तो उसने इस पर रोक लगाने की सोची। इसलिए उसने उस बूढे
आदमी यानी महत को अपने पास आने का संदेश भेजा।

"SCENE:1.......................than a week to live  [Pages 41-42]

    दृश्य : I (राजा जॉन का दरबार)
राजा जॉन : तो फादर एबॉट (महंत)। मैंने सुना है कि तुम्हारे पास
मुझसे भी सुंदर महल है। ऐसा करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ? तुम्हें पता
नहीं कि यहाँ पर राजा से बेहतर घर में कोई नहीं रह सकता?
   पादरी: ओ राजन ! मैं विनम्रता के साथ कहना चाहता हूँ कि मैं तो सिर्फ
अपनी ही चीज खर्च करता हूँ। मुझे गलत न समझें और मुझे अपने दोस्तों
और बहादुर योद्धाओं. जो मेरे साथ हैं. इनके साथ चैन से रहने दें।
     राजा जॉनः तुम्हें समझने में मुझे कोई गलती नहीं हुई है। इस राज्य में
जो भी है. मेरा है। तुमने साहस कैसे किया मुझसे भी शानदार जीवन जीने
का कोई भी सोचेगा। तुम मेरे बदले खुद राजा बनना चाहते हो।
     पादरीः ओह कृपा कर ऐसा न कहें। क्योंकि मैं–
राजा जॉनः एक भी शब्द और नहीं (चीखकर राजा बोला) ! तुम्हारा
दोष स्पष्ट है और यदि तुम मेरे तीन प्रश्नों का उत्तर नहीं देते हो. तो तुम्हारा
सिर काट लिया जायगा और तुम्हारी सारी संपत्ति मेरी हो जायगी।
     पादरी: मैं आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करूँगा, राजन !
     राजा जॉनः अच्छा, तो मैं जो यहाँ सोने का मुकुट पहन कर बैठा हुआ
हूँ, तुम्हें मुझे एक दिन के अंदर बताना होगा कि-मैं कब तक जिऊँगा, दूसरा
सवाल, मैं कब, कितनी जल्दी पूरी दुनिया का चक्कर लगा पाऊँगा, और
आखिरी सवाल, तुम्हें बताना होगा कि मैं क्या सोच रहा हूँ।
        पादरी : ओ राजन ! आपके सवाल (प्रश्न) बड़े गहरे हैं, कठिन प्रश्न
हैं और मैं इनका उत्तर तुरंत नहीं दे सकता । पर, यदि आप मुझे इन पर सोचने
के लिए दो सप्ताह का समय देते हैं. तो मैं अपनी पूरी शक्ति से इन प्रश्नों
का उत्तर देने की कोशिश करूँगा।
  राजा जॉनः दो सप्ताह का समय है तुम्हारे पास, लेकिन अगर तुम
असफल हुए तो तुम अपना सिर भी खोओगे और सारी संपत्ति भी।
        पादरी उदास और गहरे भय के साथ दरबार से निकला । वह इंगलैण्ड
के ऑक्सफोर्ड व कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयों में गया, विद्वानों से वे प्रश्न पूछे-पर
उसे वहाँ भी उन प्रश्नों का जवाब न मिला।
         अन्त में निराश होकर, दुःखी मन से वह पादरी अपने घोड़े पर सवार
वापस लौटा, अपने दोस्त और वीर योद्धाओं को अलविदा कहने, चूँकि अब
उसके पास एक सप्ताह से भी कम समय बचा था।'

"SCENE-II (In the country side) ................outdoor
London)"                                                    [Page-43]
दृश्य : II (आक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयों से पादरी द्वारा
लंदन लोटते हुए) रास्ते में वापस लौटते हुए पादरी को एक गड़ेरिया मिला
जो अपने खेत में जा रहा था।
       गड़ेरियाः स्वागत है मालिक । राजा जॉन के पास से आप हमारे लिए
क्या समाचार लाये हैं?
    पादरी : बुरी खबर!
(पादरी ने गड़ेरियों को सारा किस्सा सुनाया ।)
गड़ेरिया : खुश हो जाएँ अबु अच्छे मालिक! क्या आपने नहीं सुना कभी
कि एक मूर्ख भी एक विद्वान को चालाकी सिखा सकता है ? मैं आपको
इस संकट से निकाल सकता हूँ।
पादरी : तुम मेरी मदद, कैसे कर सकते हो ?
गड़ेरिया : अच्छा. आपको तो पता है. सभी कहते हैं. मैं आपके जैसा
दिखता हूँ। सो, आप अपने नौकर-चाकर, घोड़ा, अपना कपड़ा, लबादा 
मुझे दे दीजिए । मैं लंदन जाऊंगा और राजा से मिलूँगा। अगर कुछ न कर
सका तो कम से कम में आपके लिए अपनी जान तो दे ही सकता हूँ।
पादरी : अच्छे आदमी, तुम बहुत दयालु हो । तुम अपनी योजनानुसार 
काम करो। अगर बहुत बुरा होगा भी तो तुम नहीं अपनी जगह पर मैं ही
मरूँगा।
      इस प्रकार, गड़ेरिया ने उस पादरी का भेष बनाया. पादरी का लबादा
पहना, उसको टोपी ली. सुनहरी छड़ी ली. सहारा लेकर चलने के स्वाग ले
लिए, फिर पादरी के घोड़े पर बैठ. कई नौकर-चाकरों के साथ लंदन के
लिए रवाना हो गया ।

SCENE III (At king............because of you.) [Pages 43-44]
                          दृश्य III (राजा जॉन का दरबार)

राजा जॉन : स्वागत है पादरी महोदय ! अच्छी बात है तुम वापस आ
गये। लेकिन मेरे तीनों प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया तो तुम्हारा सिर काट लिया
जाएगा।
गड़ेरिया :मैं उन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए तैयार हूँ राजन !
राजा जॉन :वाकई, सचमुच । (और वह मुस्कुराता है) तो. मेरे पहले
प्रश्न का उत्तर दो। मैं कब तक जिऊंगा? तुम्हें मुझे आज ही बताना होगा।
गड़ेरिया : आप उसी दिन तक जीओगे जिस दिन आपको मरना है
और एक दिन भी अधिक नहीं। और आप तब मरोगे जब आप अपनी
आखिरी साँस लोगे, एक भी क्षण पहले नहीं।
             (राजा हँसता है)
राजा जॉन : तुम चालाक हो । चले जाने से, माना तुम्हारा यह उत्तर सही
है। अब तुम मुझे बताओं कि मैं दुनिया के चारों ओर चक्कर लगा पाऊँगा?
गड़ेरिया : आपको सूरज के साथ उठना होगा. सूरज के साथ अपने घोड़े
पर सूरज की चाल के साथ-साथ सवारी करना होगा, जब तक कि वह
अगली सुबह न उगे। जैसे ही आप इसे करेंगे आप पायेंगे कि चौबीस घण्टों
में ही आपने दुनिया की सैर कर ली होगी।
           राजा जॉन : (राजा फिर हँसता है) वाकई मैंने सोचा न था कि यह
काम इतना शीघ्र हो सकता है। तुम चालाक ही नहीं विद्वान भी हो। चलो
इस सवाल को भी छोड़ों। तीसरे और अन्तिम प्रश्न का उत्तर―मैं क्या सोचता
हूँ ?
गड़ेरिया : यह तो आसान सवाल है। आप सोचते हैं कि मैं कैन्टरबेरी
का पादरी हूँ। लेकिन सत्य तो यह है कि मैं एक गरीब गड़ेरिया हूँ, और
आपसे अपने लिए और उन पादरी के लिए माफी माँगने आया हूँ।
(और ऐसा कहते हुए गड़ेरिये ने पादरी का लबादा उतार दिया जिसके
नीचे उसके अपने कपड़े थे)।
        (राजा जोरों से, और देर तक हँसता रहा)
राजा जॉन : चालाक आदमी अब तुम कैन्टरबेरी के पादरी बनोगे, उस
पादरी की जगह पर।
गड़ेरिया : ओ राजन ! यह संभव नहीं है। न तो मैं पढ़ सकता हूँ, न
लिख सकता हूँ।
राजा जॉन : बहुत अच्छे, तब मैं तुम्हारे इस शानदार मजाक के लिए
तुम्हें आज से रोज चाँदी की चार अशर्फी दिया करूंगा, जब तक तुम जिन्दा
रहोंगे और जब तुम घर पहुँचोगे तो उस पादरी से कहना कि मैंने उसे तुम्हारे
कारण माफ कर दिया है।

                             WORD MEANING

Abbot (एबॉट) = पादरी महाधीश. किसी धार्मिक स्थान या समूह का
महन्त, प्रमुख गुरु । Knights (नाइट्स)= शूरवीर, योद्धा, (अतीत के वे
सैनिक जिन्हें ऊँची पदवी दी जाती थी)। Waited upon (वेटेड अपॉन)-
सेवा को तत्पर तैयार | Riches (रिचेज)= धन-सम्पदा, दौलत, खजाना।
Shepherd (शेपहर्ड)= गड़ेरिया । Wit (विट)= चतुराई । Staff (स्टैफ)
छड़ी (सोंटा), आधार (सहारा) | Pieces of silver (पीसेज ऑफ सिल्वर),
(यहाँ) चाँदी के सिक्के । Harsh (हार्श)= कठोर । Cruel (एल)
निर्दयी। Subject (सब्जेक्ट)= प्रजा । Noble men (नॉबल मेन)=
कुलीन/खानदानी लोग | Dine (डाइन)= भोजन करना।

                               Explore the Text

                        □  Who said to whom ?

Q.1. "How can you help me?"
Ans.The Abbot said to the Shepherd.

Q.2. You shall live until the day that you die, and not
one day longer."
Ans. The shepherd said to king John.

Q.3. "There is no question of misunderstanding you."
Ans. King John said to the Abbot.

Q.4. "I will give you four pieces of silver every week as
long as you live !"
Ans. King John said to the shepherd.

                        □ Answer the following questions:

Q. 1. What had King John heard about the Abbot of
Canterbury?
Ans. King John had heard that the Abbot was living a
better life than a king so he made up his mind to put a stop to
it.

Q.2. What were the three questions that King John asked
the Abbot to answer?
Ans. The three questions that the king asked to the Abbot
was how long he (Kings) will live, secondly how soon he shall
ride round the whole world and thirdly what he thinks.

Q.3. Why did the King ask such foolish questions?
Ans.The king asked such foolish questions so that he
might, put an end to better life, which that abbot was living
better than him and wanted all the land of the Abbot to be his
as he knew that the Abbot would not be able to find answers to
such foolish questions and he was jealous of the Abbot.

Q.4. Was the Abbot able to answer the questions? Which
places did he visit?
Ans. No, the Abbot was not able to answer the questions.
He visited the famous universities of England, the Oxford and
Cambridge.

Q.5. Who answered the King's questions? What were
the three answers ?
Ans. The shepherd answered the king's questions. The
first answer was that shall live until the day that he lives
and not one day longer and he shall die when he takes his last
breath, and not one moment before. The second answer was
that he must rise with the sun and he must ride with the sun
until it rises again the next morning. As soon as he does that
he will find that he has ridden round the world in 24 hours.
The third answer was he tells that it is an easy question.
You think that I am the Abbot of Canterbury but to tell you
the truth, I am only his poor shepherd, and I have come to beg
your pardon for him and for me.

                                    Word Power

In the phrase "brave knights' the word 'brave' describes
the noun 'knight'.
Find suitable adjectives from the text used with these
nouns:
1. ...........................staff.
2. ...........................gown.
3. ...........................master.
4. ...........................chains.
5. ...........................coats.
6. ...........................men.

Ans. 1. Honest 2. Beautiful 3. Strict 4. Golden 5. Long
6. Brave.

Q. Read the text thrroughly and Match the phrases in
Column-A with those in Column-B to complete the sentence :
Column-A                                                     Column-B
You shall live until the day.                        a wise man wit?
But if you fail to answer my three            as long as you live.
questions.                                                    
Have you never yet heard that a               die in your place.
fool may teach.
If nothing else can be done I can             I shall cut your head.
at least.
I will give you four pieces of                      that you die.
silver every week.

Ans. Column-A                                         Column-B
You shall live until the day.                     that you die.
But if you fail to answer my three          I shall cut your head.
questions.
Have you never yet heard that a            a wise man wit?
fool may teach
If nothing else can be done I can          die in your place.
at least.
I will give you four pieces of                   as long as you live.
silver every week.

Q. Now try to write the correct form of the Possessive
nouns in the blanks :
(a) This is my .......................... (sister) book.
(b) The .................... (children)room is upstairs.
(c) We went to our English ................. (teacher) house
yesterday.
(d) Someone stole the..............(bird) eggs.
(e) All the...............(girls) dresses were wet.
(f) The................... (men) room was locked.
(g) Which way is the ............. (nurses) room?
Ans.(a) sister's (b) children's (c) teacher's (d) bird's (e)
girl's (f) men's (g) nurses's

                                                    ■■

  FLIPKART

और नया पुराने