JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

  Jharkhand Board Class 8  English  Notes | Baby Ate a Microchip   

  JAC Board Solution For Class 8TH English Chapter 16

                          (बच्चे ने माइक्रोचिप खा लिया)

                              कविता का हिन्दी अनुवाद

"Baby ate a .................got erased."
भावार्थ―प्रस्तुत कविता अमेरिकन लेखक और कौटूनिस्ट नील लेविन
द्वारा रचित है, जो बच्चों के लिए हास्यजनक कविताएँ लिखते हैं कार्टून
वर्कशॉप में बच्चों को कार्टून बनाना सिखाते हैं।
       उनकी प्रस्तुत कविता भी कम्प्यूटर शब्दावलियों के प्रयोग से भरी
हास्यपूर्ण है।
     एक बच्चे ने माइक्रोचिप निगल लिया। फिर एक बोतल उठाकर एक
चुस्की ली। निगल गया सब और मुँह से उसके कम्प्यूटर की आवाज-बीप
निकली। अब वह खुद को बड़ा विद्वान समझने लगा। ABC डाउनलोड
करने लगा। 1-2-3 की गणना करने लगा। अपने पिता के इनकम टैक्स
के आँकड़ों को भी फालतू ढंग से जोड़-घटाव करने लगा। उसकी यह
गणना बढ़ती गयी और अब उसे लगा कि वह सफल हो रहा है। अब वह
कम्प्यूटर के पार्ट-पुों से लड़ने लगा। क्रूरता से बिट्स और बाइट्स से ।
उसे अपनी उपलब्धि पर नाज हो रहा था । पर यह क्या बच्चे को कम्प्यूटर
में आयी खराबी बगल में पकड़ लिया । वह जल्दी से कम्प्यूटर को बन्द
का फिर से चालू करने लगा। वह यह क्या तो अकस्मात, अचानक मिट गया,
गायब हो गया।

                                WORD MEANING

Microchip = एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक चिप जिसमें सूचनाएँ संग्रहित,
जमा होती हैं और प्रोसेस (कार्यवाही) होता है। Beep = कम्प्यूटर से
निकली एक तेज आवाज । Thrives = मजबूत और सफल होना, लगातार
जारी रहना । Drives = कम्प्यूटर का एक भाग/ अंग जो पढ़ता है और
स्टोर/संग्रहित/जमा कर लेता है। Ruthless = बड़ा और क्रूर । Bytes =
कम्प्यूटर की याददास्त के माप की इकाई । Smug = उपलब्धि पर खुश
होना । Bug = कम्प्यूटर में आने वाली अप्रत्याशित खराबी । Reboot =
स्विच ऑफ करके फिर से चालू करना/ होना/ I Ate = खाया, खा लिया ।
Swallowed = निगल गया। Attempting = प्रयास करते हुए । Erased
मिटना, गायब होना।

                    □ Answer the following questions :

Q. 1. What did the baby eat?
Ans. The baby ate a microchip.

Q. 2. What sound did the baby make when he swallowed
the microchip?
Ans. The baby started made a beep sound and started
downloading his ABC's and calculating 1-2-3s.

Q. 3. How is the baby fighting?
Ans. The baby is fighting with the ruthless bits and
toothless bytes.

Q.4. What did the baby catch all of a sudden ?
Ans. The baby caught a bug suddenly.

Q. 5. How did the baby get erased?
Ans. In an attempt to reboot in haste he accidentally got
erased.

                                              ★★★

  FLIPKART

और नया पुराने