Jharkhand Board Class 8 English Notes | Young Voice of Change
JAC Board Solution For Class 8TH English Chapter 19
(परिवर्तन के युवा स्वर)
पाठ का हिन्दी अनुवाद
"Speech organisation is .............of her speech" [Page 121]
हिन्दी अनुवाद ―भाषण देना भी एक कला है। सबसे पहले आवश्यक
सूचनाओं को चुनें फिर असरदार तरीके से संक्षेप में उन्हें प्रस्तुत करें। यही
एक अच्छे भाषण देने का मूलमंत्र है। नीचे यहाँ दो युवा, होनहार युवतियों
द्वारा दिये गए भाषण को ध्यान से पढ़ें―
सेवर्न सुजुकी (1992 यूएन अर्थ समिट में दिया गया भाषण)-
1992 ई० में वेंकूवर की इस 12 वर्षीय लड़की ने यू एन अर्थ समीट
में आये (रियो डी० जेनेरियो में) अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में मानवता
और पर्यावरण पर जो भाषण दिया उसे सब चुपचाप सुनते रहे। उसका भाषण
दुनिया भर में प्रसिद्ध हुआ।
सेवर्न सुजुकी तब सिर्फ 9 वर्ष की थी जब उसने 'एनवायरनमेन्टल
चिल्ड्रेन्स ऑरगेनाइजेशन' नामक संस्था कुछ बच्चों के साथ बनायी थी।
उसने चंदा कर पैसे जमा किये और यू एन अर्थ समिट में अपना भाषण देने
जा पहुँची―
"Hello, I'm Severn..........present day actions."
[Pages 121-123]
"हेला, मैं सेवन सुजुकी हूँ जो इसी ओ-द एनवायरमेन्टल चिल्ड्रेन्स
आर्गेनाइजेशन की तरफ से अपनी बात रखने आयी हूँ।"
सेवर्न ने अपने भाषण मे आगे कहा कि वह कनाडा में बारह-तेरह
बच्चों के साथ अपनी संस्था बना कर पर्यावरण की रक्षा के लिए काम
कर रही है। वह यहाँ आने वाली पीढ़ियों के प्रति अपनी चिंता जताने
आयी है।
वह यहाँ उन तमाम भूख से मर रहे विश्व स्तर के बच्चों की तरफ से
बोलने आयी है।
सुजुकी ने अपनी बात/भाषण जारी रखी-मुझे धूप में जाने में डर लगता
है क्योंकि ओजोन की परत में छेद हो चुकी है। मुझे हवाओं में साँस लेने
से डर लगता है क्योंकि उसमें खतरनाक रसायन घुले हुए हैं। मुझे डर है
कि कई पशु-पक्षी, अन्य मृत हो चुके, गायब हो चुके पशु-पक्षियों की श्रेणी
में आ जायेंगे और आने वाले बच्चे उन्हें देख नहीं पायेंगे।
सुजुकी ने उपस्थित लोगों से सवाल किया-क्या आपको अपने बचपन
में ऐसा भय सताया था?
हम सब अपनी आँखों के सामने यह सब नष्ट होता पर्यावरण देख रहे
हैं, पर कुछ भी खास नहीं कर पा रहे है। क्या आप ओजोन की फटी परतों
को सी सकते हैं ? नदी जो सूखकर रेगिस्तान बन चुकी है, उसे वापस जिंदा
कर सकते हैं। मृत हो चुके जानवरों और पक्षियों की जाति को धरती पर
वापस ला सकते हैं?
नहीं ना, तो इन सब आयोजनों की क्या जरूरत है। आप गायब हो चुके
जंगलों को वापस नहीं ला सकते । यदि आप नुकसान की भरपाई नहीं कर
सकते तो इतना तो कर ही सकते हैं ना कि आगे धरती को, इसके पर्यावरण
को कोई और नुकसान ना पहुँचाएँ ताकि जो भी धरती पर जीवन बचा हुआ
है, वह तो सुख शान्ति से रह सके।
सुजुकी ने आगे कहा- यदि सारे राष्ट्र युद्धों की तैयारी में लगने वाले
पैसों को गरीबी मिटाने में लगा दें और पर्यावरण को बचाने में जुट जायें तो
हमारी धरती रहने योग्य एक शानदार स्थल बन सकती है।
सुजुकी का पर्यावरण और मानवता के विषय पर दिया गया यह भाषण
विषय की गंभीरता और उसके प्रभानवपूर्ण ढंग से बोलने की शैली के कारण
दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गया।
"Malala Yousafzai..............for years to come."
[Pages 123-125]
मलाला युसुफजाई (2015. नोबेल पुरस्कार लेते वक्त दिया गया
भाषण)-2015 ई० में मलाला युसुफजाई को जो पाकिस्तान की युवती है।
भारत के कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार दिया
गया । वह नोबेल पुरस्कार पाने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की पहली
युवती बनी । पुरस्कार पाते वक्त वह 17 वर्ष की थी।
मलाला को पाकिस्तान में तालिबानियों के सिर पर गोली मार दी थी।
उसका जुर्म यह था कि वह पाकिस्तान की लड़कियों की शिक्षा के लिए
आवाज उठा रही थी। उन्हें कैसी शिक्षा मिलती रहे इसके लिए लगातार
प्रयास कर रही थी। सौभाग्य से तालिबानी गोली न मलाला को मार पायी
न उसके हौसले को डिगा पाई।
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने के समय मलाला ने बड़ा ही मार्मिक
और प्रभावशाली भाषण दिया था। इस भाषण की चर्चा भी दुनिया भर में
हुई।
पहले तो मलाला ने अपने देश पाकिस्तान को, फिर अपने माता-पिता
को धन्यवाद दिया। फिर कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ उसे नहीं मिला है-
बल्कि उन सभी बच्चों को मिला है जो विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा
पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
मलाला ने बताया कि जब वह दस वर्ष की थी, स्वात में रह रही थी,
जो कभी अपनी सुन्दरता और पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता था अचानक
आतंकवाद की चपेट में आ गया। 400 से अधिक स्कूलों को बर्बाद कर
दिया गया। लड़कियों के स्कूल जाने पर रोक लगा दी गयी। अनेकों निर्दोष
लोग मार डाले गये । हम सभी पीड़ित थे। हमारे सुनहरे स्वप्न दुःस्वप्न में
बदल गये थे।
पर हम जो बचे रह गये, दिनों-दिन अपनी आवाज उठाते गये। अपनी
शिक्षा के हक की लड़ाई लड़ते गये । अंत में मलाला ने कहा-एक बच्चा, एक
शिक्षक, एक कलम और एक पुस्तक में दुनिया को बदलने की ताकत है।
उपरोक्त दोनों भाषण संक्षिप्त थे, विषय जुड़ी बातें ही बोली जाती
थीं, और प्रभावकारी आवाज में रुक-रुक कर बोली गयी थीं-यही एक
सफल भाषण का सूत्र है, मूलमंत्र है, जिसे लोग याद रखते हैं।
WORD MEANING
Demise (डिमाइज)= मृत्यु । Generation (जेनरेशन)= पीढ़ी।
Starve (स्टार्व)= भूखों मरना । Extinct (एक्सटिन्क्ट) = गायब हो गये,
मृत । Deprived (डिप्राइव्ड)= वंचित । Nightmares (नाइटमेअर्स)=
दुःस्वप्न | Humanity (यूमेनिटी)= मानवता । Speech (स्पीच)= भाषण ।
Blinking (ब्लिकिंग)= पलकें झपकाना | Salmon (सेलमौन)= नदी में
रहनेवाली एक मछली।
□ Fill in the blanks :
1. E.C.O. stands for....................... .
2. Severn Suzuki was only................ years old when she
gave this speech.
3. In her speech Suzuki spoke of holes in the..................layer.
4. The Golden rule of KISS stands for.................... .
5. Terrorists attacked Malala on........................... 2012.
6. Malala Yousafzai is a............….......…...girl.
Ans. 1. Environmental Children's Organisation
2. Twelve
3. Ozone
4. Keep it short and simple
5. 9th October
6. Pakistani
□ Answer the following questions :
Q. 1. Why is speech organisation important ?
Ans. Speech organisation is important as it is effectively
taking the information one wishes to present and arranging it
in a logical order.
Q. 2. List some of the issues raised by Suzuki in her
speech.
Ans. She raised issues about the demise of humanity and
the environment and what needs to be done to make things
better.
Q. 3. How did life in the Swat valley change?
Ans. Swat which was a place of beauty and tourism
suddenly changed into place of terrorism. More than 400
schools were destroyed. Girls were stopped from going to
school. Innocent people were killed. Beautiful dreams of the
people turned into nightmares. Education was a crime.
Q.4. Malala Yousafzai has raised voice for which issue?
Ans. She raised voice for youth education in her speech.
Q.5. With whom did Malala share her Nobel Prize?
Ans. Malala Yousafzai shared her Nobel Prize with Kailash
Satyarthi.
Q. 6. What did Malala mention about the Holy Quran
in lier speech?
Ans. Malala mention that she has learnt from the first two
chapter of the Holy Quran, the word Iqra which means read
and the word "nun-wal-qalam" which means by the pen ? and
therefore she said last year of the UN. One child, one teacher.
One pen and one book can change the world.
Q. 7. Why was Suzuki's speech effective ?
Ans. One reason that made her speech effective was her
way of addressing the adults directly as a child would.
■■