JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

    Jharkhand Board Class 8  English  Notes | IF 

   JAC Board Solution For Class 8TH English Chapter 20

                                      IF
                                    ( यदि )
                         कविता का हिन्दी अनुवाद

"If you can........................nor talk too wise." [Page 129]
प्रस्तुत कविता If (यदि) के रचयिता हैं, प्रसिद्ध अंग्रेजी भाषा के लेखक
और कवि रुडयार्ड किपलिंग।
    प्रस्तुत कविता के प्रथम पद में कवि कहता है-अगर तुम शान्त बने रहो,
जबकि सभी तुम्हें दोषी ठहरा रहे हों, अगर तुम खुद पर भरोसा रख सको,
जबकि सभी तुम पर से भरोसा खो रहे हों, लोगों को जो करना है करने दो,
टोको नहीं, पर स्वयं पर काबू रखो । लोग तुमसे नफरत करें तो करें तुम उनसे
नफरत मत करना और न ही ज्यादा अच्छे या बुद्धिमान बनने का दिखावा
करना (तब दुनिया तुम्हारी होगी)।

    "If you can dream............. worn-out tools." [Page 129]
         अगर तुम सपने देख सकते हो और उन सपनों को खुद पर हावी नहीं
हीने देते, अगर तुम विचार कर सकते हो और अपने विचारों को अपना लक्ष्य
नहीं बनने देते हो, अगर तुम जीत और हार दोनों से समान रूप से व्यवहार
करते हो, धूर्ता द्वारा तुम्हें फंसाने के लिए तुम्हारे सत्य को तोड़-मरोड़कर
प्रस्तुत करने पर भी यदि तुम अपने सत्य पर यकीन रखते हो, अपने जीवन
के बिगड़े काम को ठीक करने में जुट जाते हो (तब दुनिया तुम्हारी होगी)।

"If you can make................them: Hold on:'"  [Pages 129]
      यदि कोई तुम्हारी जीत का सारा श्रेय ले जाय और तुम्हें तुम्हारी जीत
से वंचित कर दें, फिर भी तुम शांत बने रहो और फिर से नयी पारी खेलने
में जुट जाओ; यदि हार भी जाते हो तो फिर से उत्साह से नये सिरे से शुरूआत
करने की क्षमता रखते हो, और कभी अपनी हार पर अफसोस नहीं करते,
अगर तुम विकट परिस्थितियों में भी अपनी शक्ति-साहस-उत्साह बनाये रख
पाते हो और अपनी इच्छा शक्ति को बनाये रख पाते हो (तब यह दुनिया
तुम्हारी होगी।

"Ifyou can...............a man, my son !"     (Pages 130)
    यदि तुम भीड़ से बातें कर सकते हो और अपने अच्छे गुणों को बनाये
रख सकते हो, अगर तुम राजाओं या बड़े लोगों के साथ कदम मिला कर
चल सकते हो-फिर भी गरीबों को भूलते नहीं, अगर न दोस्त न दुश्मन तुम्हें
नुकसान पहुँचा सके, अगर तुम समय के एक-एक मिनट का पूर्ण सदुपयोग
कर सकते हो,- तो यह दुनिया तुम्हारी होगी और सब तुम्हारा होगा, और
सबसे बड़ी बात मेरे बेटे-कि तुम इंसान बनोगे, समर्थ-पूर्ण मनुष्य बन
पाओगे।

                               WORD MEANING

Imposters (इम्पोस्टर्स)= ठग, पाखण्डी, छली मनुष्य । Knaves
(नेव्स्)= शठ, पाजी, दुष्ट । Pitch and toss (पिच एण्ड टॉस)= जुआ का
एक खेल । Sinew (साइन्यू)= साहस, शारीरिक शक्ति (यहाँ) । Triumph
and Disaster (ट्रिअम्फ एण्ड डिजाजटर)= जीत और विनाशकारी, घटना ।
Foes (फोज)= शत्रु । Virtues (वर्चुज) = अच्छे गुण, सद्गुण । Nerve
(नर्व)= नस, नाड़ी। Except (एक्सेप्ट)= सिवाय । Stoop (स्टूप)=
झुकना । Blaming (ब्लेमिंग)= इल्जाम लगाना । Hated (हेटेड)= नफरत
किया।

□ Write whether the following sentences are 'true'
or 'false' according to the poem :
(a) You should always be calm.
(b) You may sometimes lie nor hate.
(c) Always look your best and speak in a very wise
manner.
(d) It's all right to dream but act on reality.
(e) Realize that you will have both good and bad in
your life.
(f) Even if someone hurts you badly. get up and stan
Over.
(g) Adopt the ways of people in higher social positions.
Ans.(a) True (b) True (c) True (d) True (e) True (f) True
(g) False

□ Now complete the Conditional Sentences given
below:
(Conditional sentences type-I)
1. If you (go) ................... out with your friends tonight.
    I (watch) .......... the football match on TV.
2. l (earn)...............a lot of money if I (get)...................
that job.
Ans. 1. go. will watch
2. will earn, will get

              (Conditional sentences type-II)

1. If he (try) .................... harder, he (reach)..................
his goals.

2. 1(buy)................. these shoes if they.................(fit).
Ans. 1. will try. will reach.
2. will buy. get fit:

               (Conditional sentences type-III)

1. If we (listen) .....................to the radio, we (hear)
...................... the news.

2. If you (switch) ..................... on the lights, you (fall/
not)................. Over the chair.
Ans. 1. will listen, will hear.
2. switch, will not fall.

                               □ Think and Write :

Write a composition on 'An Ideal student' in not more
than 200 words :
Ans. The student play a very significant and vital role in
making a modern and progressive India. Though the prime
duty of students is to study, they have many other social and
political activities in our society. An Ideal student must listen
to what the teacher say in different subjects. He or she must be
an ideal symbol of honesty duty and scholarship. He should
take active part in different social activities. He should abide
by the rules and disciplines of the schools. He should love his
parents, brothers, sisters and friends of a school. He should
join in red cross to learn how to protect their society and nation.
Thus, an ideal student becomes the bright citizen of future
India.

                                           ★★★

  FLIPKART

और नया पुराने