JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

    Jharkhand Board Class 8 civics Notes | न्यायपालिका   

     JAC Board Solution For Class 8TH (Social Science) civics Chapter 4


□ आइए जानें :
प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए―
(i) उच्च न्यायालय का गठन संविधान के अनुच्छेद ............में है।

(ii) सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना........... ई० में हुई थी।
(iii) झारखंड उच्च न्यायालय की स्थापना .............ई० में हुई थी।
(iv) एफ० आई० आर० का विस्तार ............है।
(v) जनहित याचिका की व्यवस्था ............. ई० में शुरू हुई थी।
उत्तर: (i) 124
(ii) 28 जनवरी, 1950
(iii) 15 नवम्बर, 2000
(iv) First Information Report
(v) 1980

2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
(i) न्यायपालिका का मुख्य कार्य क्या है ?
उत्तर : न्यायपालिका के मुख्य कार्य निम्न प्रकार हैं
(क) नागरिकों के अधिकार एवं संविधान का संरक्षण

(ख) नागरिक व सरकार, दो राज्य सरकारों, केन्द्र व राज्य सरकारों,
दो नागरिकों के बीच होने वाले विवादों को सुलझाना ।

(ग) न्यायिक समीक्षा अर्थात् संसद द्वारा पारित कानून यदि संविधान
का उल्लंघन करता है तो उसको रद्द करना ।

(घ) फौजदारी व दीवानी मुकदमों की सुनवाई ।

(ङ) जनहित के मामले की सुनवाई ।

(ii) जनहित याचिका क्या है ?
उत्तर : किसी कानून या व्यवस्था से जनता के अधिकारों का
उल्लंघन हो रहा हो तो जनता के हित में सर्वोच्च या उच्च न्यायालय में
दायर की जानेवाली याचिका को जनहित याचिका (पी० आई० एल०)
कहते हैं । यह याचिका कोई भी व्यक्ति या संस्था दायर कर सकती है।
सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के नाम भेजे गए पत्र या तार को
भी जनहित याचिका माना जाता है। कभी-कभी न्यायालय स्वत: संज्ञान
भी लेता है।

(iii) दीवानी व फौजदारी मामले से आप क्या समझते है ?
उत्तर : दीवानी मामले का संबंध व्यक्ति के अधिकारों की अवहेलना
या उल्लंघन से है। जमीन संबंधित विवाद, वस्तुओं की खरीद, किराया,
तलाक आदि दीवानी मामले हैं।
फौजदारी मामले ऐसे व्यवहार या क्रियाओं से संबंधित हैं, जिसे कानून
में अपराध माना गया है। चोरी, डकैती. अपहरण, लूट, हत्या आदि
फौजदारी मामले हैं।

(iv) सर्वोच्च न्यायालय के कौन-कौन से कार्य हैं ?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के निम्नलिखित कार्य हैं
(क) संविधान की समीक्षा और संरक्षण
(ख) अपने पूर्व के आदेश या फैसले की समीक्षा करना
(ग) विवादों का एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट में हस्तांतरण
(घ) राज्य व सरकार, राज्य सरकारों आदि के विवादों को निपटाना
(ङ) अधीनस्थ या उच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध अपील की सुनवाई
(च) जनहित याचिका की सुनवाई

(v) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।

□ आइए चर्चा करें:
प्रश्न 3. किसी व्यक्ति को लगता है कि अधीनस्थ एवं उच्च
न्यायालय का फैसला सही नहीं है, तो वह क्या करेगा?
उत्तर : यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि अधीनस्थ एवं उच्च
न्यायालय का फैसला सही नहीं है तो फैसले के 90 दिनों के अन्दर सर्वोच्च
न्यायालय में अपील करेगा।

प्रश्न 4. ऐसे किन्हीं तीन मुद्दों की व्याख्या कीजिए जिन्हें जनहित
के अंतर्गत रखा गया है।
उत्तर : जनहित के कई मुद्दे हैं, जिनमें तीन प्रमुख निम्न हैं―
(क) न्यूनतम मजदूरी : श्रमिकों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम
मजदूरी का भुगतान नहीं करने, दैनिक कामगारों का शोषण, श्रम कानून
का उल्लंघन आदि के मुद्दे ।

(ख) महिला अत्याचार : दहेज-प्रताड़ना, शोषण आदि के मुद्दे ।

(ग) बंधुआ श्रम, बाल-श्रम एवं संबंधित मुद्दे ।

प्रश्न 5. सर्वोच्च न्यायालय अभिलेखीय न्यायालय है, कैसे?
उत्तर :सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय, कार्यवाही एवं अन्य काम-काज
के चिरस्थायी बनाने के लिए अभिलेख के रूप में संरक्षित रखा जाता है।
इस प्रकार के अभिलेख को उच्च न्यायालय या अधीनस्थ न्यायालय में
किसी कार्यवाही के दौरान प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।
इस प्रकार स्पष्ट है कि सर्वोच्च न्यायालय एक अभिलेखीय न्यायालय है।

                                               ■■

  FLIPKART

और नया पुराने